Sunday, 31 January 2021

अप्रैल में रिलीज़ होंगी Karthi, Dhanushऔर Sivakarthikeyan की फ़िल्में

अप्रैल में तमिल फिल्म उद्योग के तीन बड़े सितारों की फ़िल्में रिलीज़ होंगी.

कार्ति की सुल्तान, धनुष की करणन और शिवकार्तिकेयन की डॉक्टर रिलीज़ होने वाली फिल्मने हैं.

इस तीनों में फिल्मों में तमिल फिल्मों के हास्य अभिनेता योगी बाबू को देखा जा सकेगा.  

यह फ़िल्में एक्शन, ड्रामा, रोमांस और हास्य से भरपूर होंगी.


तमिल फिल्म उद्योग, अप्रैल २०२१ से सक्रिय होने जा रहा है. लगभग तीन बड़ी फ़िल्में अप्रैल में भिन्न तारीखों में रिलीज़ हो सकती है. यह फ़िल्में तमिल फिल्मों के नामचीन अभिनेताओं कार्ति, धनुष राजा और शिव कार्तिकेयन की हैं.



कार्ति की एक्शन ड्रामा रोमांस फिल्म सुल्तान है. यह फिल्म सबसे पहले रिलीज़ हो सकती है. इस फिल्म में कार्ति का रोमांस रश्मिका मन्दाना हैं. योगी बाबू सह भूमिका में हैं. बक्कियाराज कन्नन निर्देशित फिल्म सुल्तान को पहले फरवरी में रिलीज़ किये जाने की खबर थी.



अप्रैल में रिलीज़ होने वाली दूसरी तमिल फिल्म धनुष की करणन होगी. यह ग्रामीण पृष्ठभूमि वाली फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन मारी सेल्वाराज कर रहे है. फिल्म में धनुष की नायिका रजिशा विजयन हैं. योगी बाबू की भूमिका दिलचस्प है.



तीसरी तमिल फिल्म शिवा कार्तिकेयन की डॉक्टर होगी. यह एक्शन थ्रिलर कॉमेडी फिल्म है. लेखक निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार हैं. शिवा कार्तिकेयन की नायिका प्रियंका अरुलमोहन हैं. इस फिल्म में योगी बाबू भी हैं.



इस विवरण से साफ़ है कि योगी बाबू अप्रैल में रिलीज़ होने जा रही तीनों फिल्मों में तीन भिन्न अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. 

होली का आनंद लेगी Akshay Kumar की सूर्यवंशी !

सिनेमाघरों को १०० प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ खोले जाने की अनुमति मिली। 

सूर्यवंशी २०२१ की पहली बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्म हो सकती है। 

सूर्यवंशी २६ मार्च को रिलीज़ होगी। 


भारत सरकार ने जैसे ही सिनेमाघरों को १०० प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी, बॉलीवुड के बड़े सितारों ने करवटें लेनी शुरू कर दी। हालाँकि दक्षिण के सितारों ने अपनी फिल्मों को पचास प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ ही प्रदर्शित करना शुरू कर दिया था।



अब बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की झाड पोंछ भी शुरू हो चुकी है। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की विश्वकप १९८३ जीतने की दास्ताँ पर फिल्म ८३ के मार्च और अप्रैल में रिलीज़ किये जाने की अफवाहें गर्म है।



अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज़ सबसे आगे है। अगर कुछ अनहोनी न हुई तो रोहित शेट्टी के निर्देशन में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अभिनीत कॉप एक्शन फिल्म सूर्यवंशी २६ मार्च को प्रदर्शित हो जायेगी। हालाँकि, अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।



बताते चलें कि सूर्यवंशी को मूल रूप में २४ मार्च २०२० को प्रदर्शित किया जाना था। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघरों में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया। अब अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी होली के त्यौहार के बाद प्रदर्शित की जा सकती है। क्या यह फिल्म अक्षय कुमार को २०२१ की पहली सफलता देगी ?  

टूटे दिल की दास्ताँ है नोरा फतेही का नया सिंगल छोड़ देंगे !

नोरा फतेही का नया सिंगल छोड़ देंगे आया

इस एल्बम में नोरा फतेही बंजारन की पोशाक में हैं 

नोरा फतेही के पहले के तमाम गीतों से अलग यह गीत टूटे दिल और बदले की आग का चित्रण है 

टी-सीरीज ने जारी किया छोड़ देंगे 


नोरा फतेही का नया सिंगल छोड़ देंगे बाज़ार में आ गया है । यह एल्बम, नोरा फतेही के प्रशंसकों के लिए नए साल का शानदार तोहफा है । इस गीत के विडियो में नोरा फतेही को राजस्थान की बंजारन के भेष में देखा जा सकेगा । हालाँकि, वह कई रूपों में नज़र आएँगी. यह एल्बम, नोरा फतेही के पहले के गीतों की तरह सेक्सी नंबर नहीं है. यह टूटे दिल और बदले का चित्रण है. परन्तु, ऐसे कथानक में भी वह काफी ग्लैमरस और अलौकिक नज़र आयेंगी. इस गीत को योगेश दुबे ने लिखा है. परंपरा ने गया है. इस गीत के विडियो का निर्देशन अरविन्द खैरा ने किया है. इस एल्बम की शूटिंग राजस्थान में हुई है. नोरा फतेही के कुछ सफल गीतों में सत्यमेव जयते का दिलबर, बाटला हाउस का साकी साकी रे और स्ट्रीट डांसर का गर्मी गीत उल्लेखनीय हैं.  

राष्ट्रीय सहारा ३१ जनवरी २०२१

 



ओटीटी पर फिर बड़ी फिल्मों का सिलसिला



पहले यह खबर थी कि अक्षय कुमार की पीरियड जासूसी फिल्म बेल बॉटम ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए बेच दी गई है। यह खबर फिल्म प्रदर्शकों के लिए सदमे की तरह थी। कोरोना की मार से जूझ रहे, हिंदी फिल्मों के प्रदर्शकों को यह उम्मीद थी कि बॉलीवुड के बड़े सितारों की फ़िल्में हिंदी बेल्ट के सिनेमाघरों को उसी तरह से उबारेंगी, जैसे दक्षिण में विजय की तमिल फिल्म मास्टर ने उबारा था। अक्षय कुमार की बेल बॉटम का स्ट्रीम होना, एक मौका खोने के समान था। इसलिए अक्षय कुमार और फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी से गुज़ारिश की जाने लगी कि बेल बॉटम ओटीटी के बजाय सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाए।

अब ओटीटी पर नहीं बेल बॉटम! - हालाँकि, अब यह कहा जा रहा है कि बेल बॉटम सिनेमाघरों में ही प्रदर्शित की जायेगी। ओटीटी प्लेटफार्म के साथ डील निरस्त कर दी गई है। लेकिन शक की पर्याप्त गुंजाईश है। बेशक तमिल प्रदेश में दर्शकों ने विजय की मास्टर के लिए सिनेमाघरों को भर दिया था। परन्तु, हिंदी बेल्ट अभी भी सहमा हुआ है। हॉलीवुड की डब फिल्मों के शो भी निरस्त किये जा रहे हैं। उधर अक्षय कुमार एक के बाद एक फ़िल्में साईन करते जा रहे है और शूटिंग भी पूरी कर रहे हैं। उनकी सूर्यवंशी, बेल बॉटम और अतरंगी रे जैसी फिल्मों को सिनेमाघर की दरकार है। अक्षय की आधा दर्जन के करीब फ़िल्में निर्माण के भिन्न चरणों में है। ऐसे में सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्मों का हमला जैसा हो जाएगा। सलमान खान, अजय देवगन, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आमिर खान और शाहरुख़ खान जैसे सितारों की फ़िल्में भी इसी साल रिलीज़ होनी है। क्या दर्शक इन सब अभिनेताओं के बजाय सिर्फ अक्षय कुमार की फिल्म देखना चाहेगा ? इसलिए पूरी गुंजाईश है कि बेल बॉटम या अक्षय कुमार की कोई दूसरी या तीसरी फिल्म ओटीटी से प्रसारित हो।

अक्षय कुमार ने बनाया था सिलसिला - दरअसल, ओटीटी प्लेटफार्म पर बड़ी फिल्मों का पहला सिलसिला अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी के डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर प्रसारित होने की खबर के साथ ही बना था। हालाँकि, उनसे भी पहले अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज़ हो चुकी थी। तबसे अब तक नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम विडियो, डिज्नी प्लस हॉट स्टार और जी ५ पर दसियों छोटी बड़ी हिंदी फ़िल्में सीधे प्रदर्शित की जा चुकी हैं। उपरोक्त प्लेटफार्म से अब तक गुलाबो सिताबो के बाद दिल बेचारा, लक्ष्मी, चोक्ड, चिंटू की बर्थडे, घूमकेतु, मिसेज सीरियल किलर, मस्का, बमफाड़, व्हाट आर द ऑड्स, अतीत, शकुंतला देवी, सड़क २, लूडो, खाली पीली, खुदा हाफिज, लूटकेस, दुर्गामती, लक्ष्मी बम, गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल और कुली नंबर १, आदि फ़िल्में प्रदर्शित हो चुकी है।

२०२१ में भी - बॉलीवुड के पहचाने सितारों की फ़िल्में ओटीटी से स्ट्रीम होने का सिलसिला २०२१ में भी बना हुआ है।  अब तक भिन्न प्लेटफार्म से अर्जुन रामपाल की नेल पोलिश, पंकज त्रिपाठी की सच्ची घटना पर फिल्म कागज़, काजोल की फिल्म त्रिभंग टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी स्ट्रीम होने लगी है। प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव की फिल्म द वाइट टाइगर २२ जनवरी से नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम होने लगी है। कम बजट और अचर्चित चेहरों वाली दर्जन भर फ़िल्मे भी ओटीटी पर दर्शक जुटा रही है। परन्तु, ओटीटी प्लेटफार्म को भी बॉलीवुड के बड़े सितारों की फिल्मों का इंतज़ार है। वह इन सितारों की फिल्मों के लिए मोटी रकम देने को भी तैयार है।

मुंबई सागा भी प्लेटफार्म पर - जिस समय, मीडिया में अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम के सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफार्म पर जाने की खबर सुर्ख हो रही थी, उससे कुछ दिन पहले अक्षय के परम मित्र जॉन अब्राहम की फिल्म मुंबई सागा के भी ओटीटी प्लेटफार्म से प्रसारित होने की खबरें आ चुकी थी। मुंबई सागा में सितारों की भरमार हैं। जॉन अब्राहम के अलावा गैंगस्टर फिल्मों के बड़े आकर्षण अभिनेता सुनील शेट्टी, इमरान हाश्मी, शर्मन जोशी, प्रतीक बब्बर, रोहित रॉय, अमोल गुप्ते, समीर सोनी, गुलशन ग्रोवर और महेश मांजरेकर के अलावा काजल अगरवाल फिल्म में भिन्न भूमिकाये कर रहे हैं। अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया भी संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, आदि महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन की हर्षद मेहता पर फिल्म द बिग बुल का भी ओटीटी दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। 

कुछ बॉलीवुड की ३१ जनवरी २०२१



अक्षय कुमार और परेश रावल की ओह माय गॉड २ !- क्या अक्षय कुमार और परेश रावल एक बार फिर धार्मिक कठमुल्लापन का पर्दाफाश करने जा रहे हैं? लगता ऐसा ही है। निर्माता आश्विन यार्दी ने अपनी २०१२ की हिट फिल्म ओएमजी ओह माय गॉड की सीक्वल फिल्म ओएमजी २ बनाए जाने की तैयारी कर ली है। वह लगातार अक्षय कुमार और परेश रावल के संपर्क में है। २०१२ की फिल्म में अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण और परेश रावल ने एक नास्तिक की भूमिका की थी। सीक्वल फिल्म की कहानी क्या होगी, अभी पता नहीं चला है। लेकिन, यह फिल्म भी कॉमेडी होगी और धार्मिक बुराइयों पर चोट करेगी। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ल ही करेंगे। अक्षय कुमार और परेश रावल की दिल की बाज़ी, कायदा कानून, मोहरा, इन्साफ, मिस्टर एंड मिसेज खिलाडी, अंगारे, बारूद, आरजू, हेरा फेरी, आँखें, आवारा पागल दीवाना, आन मेन एट वर्क, ऐतराज़, गरम मसाला, दीवाने हुए पागल, फिर हेरा फेरी, भागम भाग, भूल भुलैया, वेलकम, दे दना दन, ओह माय गॉड और खिलाड़ी ७८६ के ८ साल बाद फिर जोडी बन रही है।

फरार यमी गौतम - चौंकने की ज़रुरत नहीं ! बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री यमी गौतम कहीं फरार नहीं हुई हैं। आजकल, वह भूत पुलिस की शूटिंग में व्यस्त हैं। अ थर्सडे और दसवी की शूटिंग भी उन्हें करनी है। ऐसे में उनके फरार होने का कोई सवाल नहीं है। अलबत्ता, फरार उनकी अगली फिल्म का नाम ज़रूर है। फरार, निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी की सोशल ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म आजकल की पत्रकारिता और एक अपराध पत्रकार के इर्दगिर्द घूमती है। अपराध पत्रकार की भूमिका यमी गौतम कर रही है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य में शुरू होगी। फरार, यमी गौतम की इस साल की चौथी फिल्म है, जिसकी वह शूटिंग कर रही है। अनिरुद्ध रॉय चौधरी को अपनी पहली फिल्म पिंक से काफी प्रशंसा मिली है। उनकी एक सीरीज फॉरबिडेन लव रूल्स ऑफ़ द गेम जी५ से स्ट्रीम हो रही है।

रणदीप हूडा का भी डिजिटल डेब्यू - रणदीप हूडा का डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है। वह अपनी पहली वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में इंस्पेक्टर अविनाश की भूमिका करेंगे। यह फिल्म रियल लाइफ पुलिस अधिकारी उत्तर प्रदेश के अविनाश मिश्र के साथ घटी घटनाओं पर केन्द्रित है। इस सीरीज का निर्देशन नीरज पाठक कर रहे हैं। नीरज पाठक ने सनी देओल के साथ राईट या रॉंग और भैयाजी सुपरहिट जैसी फिल्मे की है। अब इंस्पेक्टर अविनाश में प्रमुख बदलाव की खबर है। खबर है कि सीरीज में, जो भूमिका दक्षिण की स्टार अभिनेत्री नयनतारा करने वाली थी, उसे अब उर्वशी रौतेला को सौंप दिया गया है। वह फिल्म में अविनाश मिश्र की पत्नी पूनम मिश्र की भूमिका कर रही है। इस सीरीज की दूसरी भूमिकाओं में महेश मांजरेकर, रजनीश दुग्गल, फ्रेडी दारूवाला, अमित सियाल, गोविन्द नामदेव, अध्ययन सुमन, प्रियंका बोस और अभिमन्यु सिंह भी है।

ज़ुनैद मेमन की तीन सुपरनॅचुरल फ़िल्में- फिल्म उद्योग से कुछ वर्षों तक दूर रहने के बाद, फिल्म निर्माता ज़ुनैद मेमन अपने नॉमद फिल्म्स लिमिटेड बैनर के तहत तीन फीचर फिल्मों के निर्माण के लिए तैयार हैं. चार सौ से अधिक टीवी विज्ञापनों और लगभग ११ फीचर फिल्मों का निर्माण कर चुके ज़ुनैद चीजों को अपरंपरागत रूप से करते है । जुनैद सुपरनॅचुरल जेनर का पर्याय बनना चाहते  हैं । वह रामसे ब्रदर्स की ट्रेंड सेटर डरावनी फिल्मों की तरह सुपरनेचुरल शैली की फिल्मे बनाना चाहते हैं। वह इन तीन फिल्मों के अलावा भी कुछ और फिल्मों की घोषणा २०२१ के मध्य तक करेंगे।

Friday, 29 January 2021

१३ मई को रिलीज़ होगी वेंकटेश की Narappa



 एक्टर वेंकटेश की तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म नारप्पा एक दलित परिवार की कहानी. वह किस प्रकार से एक अमीर जमीदार के अत्याचारों के खिलाफ किस तरह खडा होता है. इस फिल्म में नारप्पा की प्रमुख भूमिका वेंकटेश ने की है. श्रीकांत अडाला निर्देशित इस फिल्म में नारप्पा की पत्नी सुन्दराम्मा की भूमिका में प्रियमणि हैं. अन्य भूमिकाओं में कार्तिक रत्नम और प्रकाश राज हैं.



इस फिल्म में दो पोस्टर जारी करने के साथ साथ फिल्म को १४ मई २०२१ को प्रदर्शित किये जाने की भी घोषणा की गई.

क्यों चिंतित हैं सैफ की माँ शर्मीला टैगोर ?


आजकल, सैफ अली खान की माँ शर्मीला टैगोर पटौदी अपने बेटे को लेकर चिंतित है.


कारण यह है कि सैफ अली खान जीवन में चौथी बार और करीना कपूर से दूसरी बार बाप बनने जा रहे हैं. उम्मीद है कि फरवरी में सैफ- करीना के घर में तैमूर २ या तैमूरी का आगमन हो सकता है. यह समय काफी नाज़ुक है.


पर उधर सैफ के जीवन में तांडव मचा हुआ है. माननीय सर्वोच्च न्यायलय ने तांडव की पूरी टीम को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. हालाँकि, प्राइम विडियो ने भारत के बड़े बड़े वकीलों की फौज सर्वोच्च न्यायलय में खडी कर दी थी.


इस मामले में शो में शिवा की भूमिका करने वाले मोहम्मद जीशान अयूब के वकील ने यह दलील दी थी कि जीशान एक एक्टर है. उसके लिए जो भूमिका लिख कर दी गई थी, वह उसने कर दी.


इस पर सुको ने कहा, “आप फिल्म या शो की स्क्रिप्ट पढ़ कर भूमिका स्वीकार करते है. आप धार्मिक भावनाये आहत करने वाली भूमिकाये कैसे कर सकते हैं!”


सैफ की ७६ वर्षीय माँ और पूर्व अभिनेत्री शर्मीला पटौदी की चिंता यही है. उन्होंने सैफ को विवादत बयान देने से बचने के लिए कहा है. अब सैफ भी अपनी भूमिका को लेकर चिंतित हो गए हैं. उन्होंने यह फैसला लिया है कि आगे से उनके सभी प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट माँ के निर्णय के बाद स्वीकार की जायेंगी.

अब इंदिरा गाँधी की भूमिका करेंगी Kangana Ranaut

@आगामी फिल्म में भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी की भूमिका करेंगी कंगना रनौत।

@यह फिल्म इंदिरा गाँधी की बायोपिक फिल्म नहीं होगी।  पर एक पीरियड पोलिटिकल फिल्म होगी।

@इस फिल्म को एक पुस्तक के आधार पर लिखा  जा रहा है।  




बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने, आज फिर एक नई फिल्म का ऐलान किया।  इस फिल्म में वह इंदिरा गाँधी की  भूमिका करेंगी। कंगना ने इस फिल्म का ऐलान अपने एक पुराने फोटो शूट के चित्र के साथ किया, जिसमे वह इंदिरा गाँधी के गेटप में नज़र आ रही है। उनका यह फोटो शूट उनके शुरूआती वक़्त का है, जब वह फिल्मों में आने की कोशिश कर रही थी ।



कंगना की इंदिरा गाँधी की भूमिका वाली अनाम फिल्म बायोपिक नहीं होगी । बल्कि यह पीरियड पोलिटिकल ड्रामा फिल्म होगी । इस फिल्म में राजीव गाँधी, संजय गाँधी, लालबहादुर शास्त्री और मोरारजी देसाई को भी रील लाइफ में देखा जा सकेगा, जिन्हें भिन्न एक्टर करेंगे।



इस फिल्म का लेखन, निर्देशन और पटकथा सई कबीर करेंगे । सई कबीर ने कंगना रानौत की फिल्म रिवाल्वर रानी का निर्देशन किया था ।



कंगना रानौत की इंदिरा गाँधी की भूमिका वाली अनाम फिल्म उनका ऐसा तीसरा प्रोजेक्ट होगा, जिसमे वह रियल लाइफ पीरियड चरित्र कर रही होंगी। इससे पहले वह, मणिकर्णिका में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की भूमिका कर चुकी है तथा जयललिता की भूमिका वाली फिल्म थालैवी रिलीज़ होने वाली है ।


SHABINA KHAN PRESENTS ‘REALITY IN REALITY’



Ace Bollywood choreographer Shabina Khan proudly brings to you, a first-of-its-kind event named, Reality in Reality, an initiative that she explored during the lockdown phase. She started off with the initiative with only a handful of people and now, has hundreds helping her for her cause. One among them happens to be her dear friend Tejal Pimpley, Founder of B You Dance Studio, who stepped forward to support Shabina and, was seen associating with her in this event. Shabina Khan believes in bringing talent to the forefront in the most unique way.

 

The grand event hosted at a well-known venue saw the presence of names like Daisy Shah, Upasana Singh and Sunil Pal who were rooting for Shabina and her thoughtful initiative. Even stars like Arshad Warsi, Raveena Tandon, Aayush Sharma, Zareen Khan, Manish Paul, Pulkit Samrat spoke to the event and Shabina through video messages sending their love and blessings for this initiative.


Talking in detail about her initiative Shabina Khan says “Reality in Reality is a safe haven for dancers who cannot afford classes, dancers who had to pick an academic route rather than pursuing a career in it and basically each and every dancer who is extremely passionate about dancing. My only thought was to provide doorstep opportunity to the ones who really deserve it! I’ve built this project on three pillars where I repeatedly say, ‘AGAR TALENT APKE PAS HAI TOH HUM APKE SATH HAI’, ‘AAP APKE GHAR MEI RAHEIN, HUM KHUD AA RAHEIN HEIN APKE PAS’ and ‘APKE DARWAZE PAR AGLI DASTAK HOGI HUMARI’. This project started as a survey and now, I’m immensely proud to announce that #teamshabinakhan has gathered 300+ talented dancers all over Mumbai. Dharavi, Colaba, Jogeshwari, Juhu slums are just to name a few. I aim to provide the best talents with a dignified platform and I’m super happy and thankful to Tejal for making me the face of B You”.

 

Tejal Pimpley, the founder of B You Dance Studio who is all excited to collaborate with Shabina says, “Shabina Khan is not only an exceptional talent but also an extraordinary human being. Despite working with the biggest stars from the film industry, she is extremely humble and that's what sets her apart. We are thrilled and excited that she is the official face of B You! Her initiative 'Reality in Reality' is commendable and she truly has done an outstanding job. We are confident that this synergy will surely provide a great platform for various talents across our country.”


Shabina Khan’s values consist of a passion for making a difference in this world, the desire to share the gift and blessings of dance, the deep belief that dance can free everyone from prejudices regardless of gender, race, sexual orientation, or religion, and more importantly the longing for a more compassionate world. Shabina Khan has been in the business of entertainment for more than two decades and is highly appreciated for her work. She started off as an assistant in 1996 for Khamoshi – The Musical. She bagged her first independent project with Main Madhuri Dixit Banana Chahti Hoon. With more than 60 movies choreographed independently and having worked with most of the A-listers of Bollywood, she was acclaimed and awarded for Salman Khan’s Prem Ratan Dhan Payo the most.


Boman Irani joins the cast of Ajay Devgn's Mayday



The highly anticipated thrilling drama Mayday which has already begun its shooting will see multi-talented actor Boman Irani join the stellar star cast. He will be seen essaying the role of a top Airline's owner in this edge of the seat drama.

 

Mayday stars Amitabh Bachchan, Ajay Devgn, Rakul Preet Singh, Angira Dhar, and Aakanksha Singh. The film directed by Ajay Devgn is set to release on 29th April 2022.

Thursday, 28 January 2021

Allu Arjun-starrer Pushpa on this Independence Day Weekend


Stylish star Allu Arjun delivered one of the most monstrous hits of 2020 with Ala  Vaikunthapurramuloo reigning at the box office, on TV and over Netflix for a long spell. The star is now all set to inject confidence into the experience of watching movies in the theatres with the announcement of the release date of his much-awaited next Pushpa. The upcoming pan-India multilingual action thriller film written and directed by Sukumar shall release in theatres on the 13th August 2021.  It will be released in Telugu along with Tamil, Hindi, Kannada, Malayalam languages.

 

Apart from the Ala Vaikunthapurramuloo actor, Pushpa stars Rashmika Mandanna, Dhananjay and Sunil. The forthcoming film is being produced under Mythri Movie Makers in association with Muttamsetty Media with Devi Sri Prasad scoring its music. The Allu Arjun-starrer chronicles the red sanders heist in the hills of Andhra and it depicts the convoluted nexus that unfurls in the course of the narrative of a man who is taken by avarice.

 

Producers Naveen Yerneni and Ravi Shankar shares, "It makes us very happy to announce the release date of Pushpa. We're shaping the action thriller as a pan-India film that can be enjoyed by viewers of all languages. With the massive star power of Allu Arjun on our side, we are confident that the storyline will get more than its due. It is a gripping story and we've furthered our cause to bring the audiences fresh and impactful content with Pushpa."

 


कुछ घंटों में Prime Video पर Vijay द Master


अब कुछ घंटे ही बचे हैं तमिल सुपरस्टार विजय (Vijay) की इसी महीने सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई फिल्म मास्टर (Master) के डिजिटल प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon  Prime Video) पर स्ट्रीम होने में।


इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा १७८ मिनट की लम्बाई के साथ यूए प्रमाणपत्र के साथ पारित किया था। मगर सिनेमाघरों से इतर, किसी डिजिटल प्लेटफार्म पर किसी सामग्री के सेंसर होने की शर्त नहीं होती। 


इसलिए यह सवाल पैदा हो रहा था कि क्या विजय की मास्टर का बिना सेंसर किया गया संस्करण स्ट्रीम होगा ?


हालाँकि, जवाब तो कुछ घंटों में ही मिल जाएगा. लेकिन, खबर यह है कि अमेज़न प्राइम विडियो पर मास्टर का सेंसर संस्करण ही रिलीज़ किया जायेगा । इस फिल्म की लम्बाई सिनेमाघरों की तरह १७८ मिनट की ही होगी ।


तो क्या आप तैयार है तमिल फिल्मों के दो कद्दावर अभिनेताओं विजय और विजय सेतुपति की ऑनस्क्रीन टकराव को देखने के लिए?

Wednesday, 27 January 2021

ओह माय घोस्ट, का ट्रेलर लॉन्च


आगामी मराठी फिल्म ओह माय घोस्ट का ट्रेलर मुंबई में  लॉन्च किया गया सना वसीम खान और रोहनदीप सिंह द्वारा निर्मित फ़िलमोशन पिक्चर्स और जंपिंग टोमेटो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले, हॉरर कॉमेडी 12 फरवरी, 2021 को थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस अवसर पर निर्माता रोहनदीप सिंह , साना वसीम खान , निर्देशक वसीम खान , प्रमुख स्टार कास्ट, काजल शर्मा, पंकज विष्णु, करूष  देबू, प्रेम गढ़वी, दिपाली पाटिल, अपूर्व देशपांडे और लेखक मोहसिन चावड़ा  उपस्थित थे।

वसीम खान फिल्म के निर्देशक और छायाकार हैं। मोहसिन चावड़ा लेखक और अतिरिक्त संवाद लेखक निखिल लोहे हैं। फिल्म में एक्शन हनीफ शेख निर्देशक , कला निर्देशक ख़ुशबू  कुमारी ने किया हैं फिल्म के संगीत निर्देशक रोहित राउत हैं  सत्या, मानिक और अफसर ने फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया हैं । फिल्म में प्रथमेश परब, काजल शर्मा, पंकज विष्णु, कुरुष देबू , प्रेम गढ़वी, दिपाली पाटिल और अपूर्व देशपांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं। । फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के औरंगाबाद में की  गयी हैं ।

ओह माई घोस्ट एक कॉमेडी जॉनर की मराठी फिल्म है जिसमें एक अनाथ युवक जग्गू, जो खुद को हारा हुआ और असफल मानता है, अचानक से मरे हुए लोगो ( भूतों )  को देखना शुरू कर देता है। वह खुद को दुर्भाग्यशाली मानता है और इन सब के बाद, उसका जीवन और अधिक अव्यवस्थित हो जाता है। जग्गू जिसके लिए जीवन एक बोझ है, उसे अब भूतों से निपटने के लिए एक नई चुनौती का सामना करना पड़ता है। वह इन भूतों से छुटकारा पाने के लिए कई तरकीबें लगाता है और ऐसा करते समय वह जीवन जीने के दूसरे दृष्टिकोण को समझ लेता है जो जीवन के प्रति उसके दृष्टिकोण को बदल देता है।

फिल्म के निर्देशक वसीम खान ने कहा, ओह मेरा भूत एक हॉरर फिल्म है जिसमें कॉमेडी का फ़्लेवर  है। लेखक मोहसिन चावड़ा ने एक मनोरंजक कहानी लिखी है और स्टार कास्ट ने इसे पर्दे पर खूबसूरती से चित्रित किया है। टीजर को लेकर प्रतिक्रिया काफी अच्छी थी और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी। लॉकडाउन के दौरान हम फिल्म की तैयारी कर रहे थे ताकि जैसे ही सब कुछ ठीक  हो जाए हम इसे दर्शकों के सामने पेश करेंगे और अब फिल्म १२ फरवरी को सिनेमागृहों में प्रदर्शन के लिए तैयार हैं ।

Sunday, 24 January 2021

राष्ट्रीय सहारा २४ जनवरी २०२१

 


क्यों नहीं थम रहा गुस्से का ‘तांडव’?


सलमान खान की सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले अली अब्बास ज़फर तांडव की आग में घिर चुके हैं।  उनकी प्राइम वीडियो से स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज ने भयंकर विवादों को जन्म दे दिया है। बहुसंख्यक हिन्दुओं का गुस्सा आसमान पर  है।  हालाँकि, अली ने बिना शर्त लिखित माफ़ी ज़ारी कर दी है। लेकिन, लोग उनकी माफ़ी मंजूर करने को तैयार नहीं।  ऐसा क्या हो गया कि  तांडव शांत नहीं हो रहा?

विवादित सामग्री का तांडव- सच बात तो यह है कि तांडव सिर्फ हिन्दू धर्म का मज़ाक ही नहीं उड़ाती, बल्कि यह अलगाववाद को भी बढ़ावा देती है। सेना, पुलिस और सरकार को 'मासूम' मुसलमानों को एनकाउंटर में मार देने वाला भी  बताती है।  यह शो सन्देश देता लगता है कि भारत में मुसलमानों को मारना आसान है।  यह सीरीज दिल्ली के जेएनयू में आज़ादी आज़ादी के  लगाने वाले अलगाववादी  कन्हैया कुमार और उमर खालिद का महिमा मंडन करती है। इस सबके बावजूद तांडव पर आम जान का गुस्सा इंतहा की हद लगता है।  इसके साफ़ कारण भी है।

निशाने पर हिन्दू !- तांडव, वेब सीरीज पर रिलीज़ हुई उन तमाम सीरीज की परंपरा में हैं, जो हिन्दू धर्म पर प्रहार करती है। यानि इससे ऐसा  लगता है कि ओटीटी प्लेटफार्म और कुछ फिल्मकारों का सॉफ्ट टारगेट हिन्दू और हिन्दू धर्म बन गया है।  ऎसी तमाम सीरीज रिलीज़ हुई है और इस  समय भी  स्ट्रीम हो रही है, जिनके निशाने पर हिन्दू धर्म, हिन्दू परम्पराएं, भगवान, देवी-देवता और चिन्ह है।

निरंकुश डिजिटल माध्यम- वेब सीरीज के ज़रिये हिन्दुओं और हिन्दू धर्म  को निशाना बनाना ओटीटी प्लेटफार्म की लोकप्रियता के साथ ही शुरू हो गया था।  डिजिटल प्लेटफार्म पर किसी प्रकार का अंकुश नहीं है।  फिल्मों की तरह डिजिटल सामग्री सेंसर नहीं होती।  इसलिए, डिजिटल सीरीज में गन्दी गालियों, अश्लील  हरकतों और सेक्स प्रदर्शन की स्वतंत्रता होती है। इस प्रकार की  सामग्री वाली सीरीज या फिल्म लोकप्रिय  हो  जाती है।  इसीलिए कोई हिन्दू ब्राह्मण प्रकाश झा और मुस्लिम अली अब्बास ज़फर हिन्दू धर्म को निशाना बनाती विषय वस्तु परोसने में नहीं हिचकता।  सिर्फ पिछले साल ही में कई ऐसी फ़िल्में या सीरीज बनाई गई  थी, जिनमे हिन्दू विरोधी सामग्री थी।  प्रकाश झा की सीरीज आश्रम, मीरा नायर की फिल्म/सीरीज अ सूटेबल बॉय, पाताल लोक, बुलबुल, गॉडमैन, लीला, आदि ऎसी ही फ़िल्में और सीरीज थी।

सेना का अपमान भी- डिजिटल माध्यम से, हिन्दू धर्म के अलावा सेना का अपमान करने की भी कोशिश की गई। ऐसी सीरीज में एकता कपूर की सीरीज ट्रिपल एक्स २, मनोज बाजपेई की  द फॅमिली मैन, आदि सीरीज में सेना की वर्दी फाड़ने और उन्हें आतंकवादियों की आड़ में मासूम मुसलमानों का क़त्ल  करने वाली बताया जाता था। यही कारण था कि भारत  को ओटीटी प्लेटफार्म से किसी सामग्री के प्रसारण से पहले भारत सरकार के रक्षा  विभाग से एनओसी लेने के लिए कहा गया था।

बात क्यों नहीं बनी ?- अली अब्बास ज़फर की सीरीज तांडव में सेना, पुलिस और हिन्दू धर्म, सभी को निशाना बनाया गया है।  यही कारण है कि विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। दरअसल, इसका साफ़ कारण भी है।  अभी तक जितने भी विवाद खड़े हुए है, वह या तो वक़्त के साथ दब गए या  माफीनामे के बाद ख़त्म मान लिए गए।  इसके बाद, डिजिटल प्लेटफार्म से नए सिरे से आपत्तिजनक सामग्री परोसे जाने का  सिलसिला शुरू हो गया।  ऐसा मान लिया गया कि माफ़ी मांग लो, सब ठीक हो जाएगा।

क्यों बंद की जाए तांडव ? -यही कारण है कि तांडव को बंद किये जाने  की मांग उठ रही है।  हिन्दुओ को लगता है कि बिना आक्रामक हिन्दू धर्म और हिन्दुओं को  निशाना बनाना रुकेगा नहीं।  कंगना रनौत ने तो टीम तांडव के खिलाफ हिंसा करने की बात भी ट्वीट कर दी थी।  हिन्दुओं ने देखा है कि हिंसक घटनाओं के बाद या हिंसा की धमाके दे कर किसी शो या फिल्म को रोका जा  सकता है।  सीरीज बाइबिल की कहानिया का प्रसारण मुसलमानों की हिंसा करने की धमकी के बाद रोक दिया गया था।  कमल हासन को अपनी फिल्म विश्वरूपम  को विरोध के बाद, रोकना पड़ा था तथा मुसलमानों की मांग के अनुसार दृश्यों  और संवादों  में बदलाव् करने पड़े थे।  बाइबिल की  कहानियां और विश्वरूप के बीच दसियों ऐसा उदाहरण है, जिनमे मुस्लिम तुष्टिकरण के सामने झुकना पड़ा।  तांडव के विरोधियों के सामने यह नज़ीर हैं।  

 


कुछ बॉलीवुड की २४ जनवरी २०२१



आनंद एल राय और जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म- फिल्म निर्माता और निर्देशक आनंद एल राय ने, अपनी नई फिल्म का ऐलान, फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाने की सूचना के साथ किया। इस फिल्म का टाइटल गुड लक जेरी रखा गया है। फिल्म में मुख्य  भूमिका में जाह्नवी कपूर हैं। अतरंगी रे के बाद, जाह्नवी कपूर और आनंद एल राय की यह लगातार दूसरी फिल्म है। अलबत्ता, जहाँ अतरंगी रे के निर्देशक आनंद एल राय ही थे, वही गुड लक जेरी के निर्देशक आनंद एल राय नहीं बल्कि सिद्धार्थ सेनगुप्ता हैं। पंजाब में शुरू पंकज मत्ता की लिखी इस फिल्म के पहले शिड्यूल की शूटिंग मार्च तक चलेगी। इस फिल्म में अन्य भूमिकाओं में दीपक डोबरियाल, सुशांत सिंह, मीता वशिष्ट, सोनम शर्मा और नीरज सूद भी है।

सूरज बडजात्या के निर्देशन में पहली बार अमिताभ बच्चन- सूरज बडजात्या के निर्देशन में पहली बार अमिताभ बच्चन के अभिनय करने की खबर है। सूरज बडजात्या की अगली फिल्म अमिताभ बच्चन के चरित्र के इर्दगिर्द घूमेगी। यानि काफी कुछ कभी ख़ुशी कभी गम, एक रिश्ता, बागबान, बाबुल और पिकू जैसा होगा। कुछ समय पहले, सूरज बडजात्या ने सलमान खान के साथ फिल्म का ऐलान किया था। क्या सूरज बडजात्या की अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म भी वही है ? अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। लेकिन, सलमान खान सूरज बडजात्या के प्रिय अभिनेता है। सूरज के करियर की शुरुआत ही सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया से हुई थी। सूरज ने प्रेम रतन धन पायो तक सलमान खान के साथ आधा दर्जन के करीब फ़िल्में बनाई है। हो सकता है कि सलमान खान को इस प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया जाए। लेकिन, सूरज की फिल्म की शूटिंग फरवरी २०२१ से शुरू होनी है। जबकि, सलमान खान आज भी ३-४ फ़िल्मों से अनुबंधित हैं। कुछ भी हो अगर ऐसा हुआ तो सलमान खान और अमिताभ बच्चन बागबान के बाद, फिर एक साथ नज़र आने जा रहे हैं।

क्या पहली नारी प्रधान एक्शन थ्रिलर है कंगना रानौत की धाकड़?- अभिनेत्री कंगना रानौत ने अपनी फिल्म धाकड़ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए दावा किया कि धाकड़ भारत की पहली नारी केन्द्रित एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में कंगना रानौत एक भारतीय एजेंट अग्नि की भूमिका कर रही है। लेकिन, फिल्म के पोस्टर में वह बन्दूक नहीं, बल्कि जापानी हथियार समुराई चलाती नज़र आ रही है। कंगना का धाकड़ को नारी प्रधान एक्शन थ्रिलर फिल्म बताने का दावा पूरी तरह से सही नहीं है। क्योंकि, शुरूआती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने नाडिया जैसी एक्शन की फीयरलेस क्वीन दी थी। दक्षिण की विजयशांति और वाणी विश्वनाथ जैसी अभिनेत्रियाँ अपनी एक्शन फिल्मों के कारण ही पहचानी गई। बॉलीवुड से सोनाक्षी सिन्हा की अकिरा और रानी मुख़र्जी की मर्दानी भी नारी प्रधान एक्शन थ्रिलर फ़िल्में थी। हाँ, धाकड़ को लेकर यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर हैरतंगेज़ समुराई एक्शन के लिए याद की जायेगी। इस फिल्म का निर्देशन रेज़ी घई कर रहे हैं। फिल्म में दूसरी भूमिकाओं में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता के नाम उल्लेखनीय हैं।

डिज्नी की सीरीज में मिस मार्वल के पिता बनेंगे मोहन कपूर- डिज्नी प्लस पर आने वाली, मार्वेल की सीरीज मिस मार्वेल में पाकिस्तानी और हिन्दुस्तानी मूल के अभिनेता अभिनेत्रियों का जमावड़ा है। इस फिल्म में नवोदित अभिनेत्री इमान वेल्लानी मिस मार्वल उर्फ़ कमला खान की भूमिका कर रही हैं। इसी सीरीज में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता मोहन कपूर को भी लिया गया है। वह सीरीज में कमला खान यानि मिस मार्वल के पिता युसूफ खान की भूमिका करेंगे। मिस मार्वल का चरित्र एक अमेरिकी पाकिस्तानी है। चूंकि, सीरीज का सम्बन्ध पाकिस्तान से है, इसलिए फिल्म में एशियाई मूल के कलाकारों को भी शामिल किया गया है। इस सीरीज में मोहन कपूर के अलावा अरामिस नाइट, सागर शैख़, रिश शाह, जेनोबिया श्रॉफ, मैट लिंट्ज़, यस्मिन फ्लेचर, लेत नाकि, अजहर उस्मान, ट्रविना स्प्रिंगर और निमरा बुचा को भिन्न भूमिकाओं में देखा जा सकेगा। मोहन कपूर हिंदी फिल्मों और सीरियलों के जाने पहचाने नाम है। उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में डबिंग आर्टिस्ट के रूप में काम किया है।

गाँधी जयंती में सिद्धार्थ आनंद और हृथिक रोशन की फ़िल्में - निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को हृथिक रोशन के साथ अपनी फ़िल्में गाँधी जयन्ती साप्ताहांत में प्रदर्शित करना फलदायक रहता है। इस जोड़ी की पहली फिल्म बैंग बैंग गाँधी जयंती वीकेंड पर २ अक्टूबर २०१४ को प्रदर्शित हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड ३६५ करोड़ का ग्रॉस कर चुकी है। इन दोनों की दूसरी फिल्म वॉर भी एक्शन फिल्म थी। यह फिल्म २ अक्टूबर २०१९ को प्रदर्शित हुई  थी। इस फिल्म ने अब तक ४७५.५ करोड़ का कारोबार कर लिया है। अब सिद्धार्थ आनंद निर्माता भी बन गए हैं। उनकी बतौर निर्माता- निर्देशक पहली फिल्म फाइटर ३० सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी। बैंग बैंग में हृथिक रोशन की नायिका जैक्वेलिन फर्नांडेज़ और वॉर में वाणी कपूर थी। जबकि फाइटर के लिए दीपिका पादुकोण को लिया गया है। हृथिक और सिद्धार्थ की दो फिल्मों के कारोबार को देखते हुए, यह कहा जा सकता है कि फाइटर भी बॉक्स ऑफिस पर गज़ब का कारोबार करने जा रही है।