Thursday, 2 June 2022

कान्स के बाद, आर माधवन की रॉकेट्री :द नांबी इफेक्ट का अगला पड़ाव यूएस

 


कान्स फिल्म फेस्टिवल का फीवर भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन आर माधवन की रॉकेट्री: द नांबी इफ़ेक्ट के वर्ल्ड प्रीमियर का हर कोई गवाह है! प्रतिष्ठित पालिस डेस फेस्टिवल में विश्व प्रीमियर के साथ, रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट सिनेमा के विश्व मंच पर चर्चा का विषय रहा। और अब,आर माधवन ने अपनी पहली निर्देशित फिल्म के लिए फिल्म प्रचार शुरू कर दिया है!




अमेरिका से शुरू होकर, रॉकेट्री टीम के लिए पहला प्रचार पड़ाव वाशिंगटन डीसी में है। अमेरिका के 12 दिवसीय दौरे में आर माधवन इसरो अंतरिक्ष वैज्ञानिक और प्रतिभाशाली नंबी नारायणन के साथ न्यूयॉर्क, शिकागो, ह्यूस्टन, डलास, एरिजोना, लॉस एंजिल्स, सैन फ्रांसिस्को और सिएटल जैसे स्थानों की यात्रा करेंगे।



1 जुलाई को दुनिया भर में स्क्रीन पर हिट करने के लिए तैयार, रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट जासूसी कांड के इर्दगिर्द है जिसने नंबी नारायणन के जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया और अब इसके पीछे की सच्चाई उजागर होगी। आर माधवन अभिनीत फिल्म में एक शक्तिशाली कलाकारों की टुकड़ी है, जिसमें फीलिस लोगन, विंसेंट रियोटा और रॉन डोनाची जैसे प्रशंसित अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शामिल हैं और सुपरस्टार शाहरुख खान और सूर्या स्पेशल गेस्ट अपीरियंस में है । विशाल पैमाने पर मंचित, फिल्म की शूटिंग भारत, फ्रांस, कनाडा, जॉर्जिया और सर्बिया में की गई है। यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित दुनिया भर में छह भाषाओं में रिलीज होगी।

 



रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट ट्राय कलर फिल्म्स वर्गीज मूलन पिक्चर्स और 27 इन्वेस्टमेंट द्वारा निर्मित है। फिल्म भारत में यूएफओ मूवीज़ और रेड जाइंट मूवीज द्वारा वितरित की जा रही है और यशराज फिल्म्स और फार्स फिल्म कंपनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वितरित की जाएगी।

PLANET MARATHI OTT FOUNDER, AKSHAY BARDAPURKAR DISCUSSES THE FUTURE OF GOAN CINEMA WITH CHIEF MINISTER OF GOA DR PRAMOD SAWANT




Akshay Bardapurkar, Producer and Founder of the World’s only Marathi OTT, Planet Marathi recently met up with the Chief Minister of Goa, Dr Pramod Sawant and Chairman-GTDC & MLA, Dr Ganesh Gaonkar. The main objective of this meeting was to discuss the future of Goan entertainment and how OTT  can play a role to take it to the next level.                                    

 

 

 

Planet Marathi OTT has raised the bar for Marathi Entertainment, having introduced it to a larger audience base and given it a global stage. With proven mettle to scale up and catapult an industry, this meeting with Goa’s dignitaries was to discuss the potential of stories, talent and technicians from Goan entertainment and its significant future prospects in the OTT space.

 

 

 

Chief Minister of Goa, Dr Pramod Sawant tweeted on Twitter:

 

 

 

Glad to meet @askayent the founder of Planet Marathi in presence of GDTC chairman Shri @DrGaneshGaonkar.  We discussed the future of Goan cinema and how OTT can help the talent of Goa  to excel in their careers”

 

 

 

Link to the tweet: https://twitter.com/DrGaneshGaonkar/status/1531308756801585152?s=20&t=MYBvYjeoi85A30xknJ1w0w

 

 

 

Commenting on the meeting, Akshay Bardapurkar said “It was an immense honour to meet Dr Pramod Sawant and Dr Ganesh Gaonkar.  We got the opportunity to discuss the capabilities of both the Marathi and Goan film industries. It was heartwarming to see the keen interest they had in exploring the power of  Goan content in the OTT space. Goan and Marathi languages have a rich history of connection and neighbourhood. With the prospect of OTT coming into the picture for Goa, it can help expand the industry’s horizons and audience and take it to great heights. My heartfelt thank you to both Dr Sawant and Dr Gaonkar for having an insightful discussion with me”

 

 

 

The meeting took place on Bardapurkar’s recent visit to Goa. A Vistas Media Capital Company, Planet Marathi OTT is the only one-stop OTT destination for Marathi content and houses a rich library of the best OTT and cinema, be it movies, music, web films and series and more.

चिंग के लिए रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर जोड़ी


 

भारत के एक्शन फिल्म किंग रोहित शेट्टी ने अपनी तरह की पहली एक्शन से भरपूर कॉमर्शियल थ्रिलर ‘मेड इन इंडिया’ टाइटल से पेश की है। इस फैमिली ड्रामा में रोहित शेट्टी की फिल्मों के- लेन, कारें, कॉमेडी, फाइट्स, ढेर सारा मसाला और लार्जर दैन लाइफ हीरो (देसी चाइनीज सुपरस्टार रणवीर चिंग के अलावा भला और कौन हो सकता है!) वाली सभी खासियत मौजूद हैं। इस डाइनैमिक जोड़ी द्वारा गुरुवार को शेयर की गई पहली झलक ने ही भारी चर्चा छेड़ दी और ऑडियंस इस भव्य एसोसिएशन को देखने के लिए गहरी उम्मीद के साथ इंतजार कर रही हैं।




 

इस धमाकेदार कॉमर्शियल के लिए एक दिलचस्प बॉलीवुड स्टोरीटेलिंग का रास्ता अपनाते हुए प्लॉट को ट्विस्ट और टर्न से भरा गया है। फिल्म में मौजूद विलेन एक गुप्त हक्का नूडल्स फॉर्मूले के पीछे पड़े हुए हैं, जो सिर्फ रणवीर चिंग को ही मालूम है। जबकि ये बुरे लोग फॉर्मूला खोजने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, हमारा देसी चाइनीज हीरो इसे सुरक्षित रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

 




रोहित शेट्टी के पैसा वसूल विजन और अपनी स्क्रीन पर आम रुतबे और सुपर एनर्जी वाली रणवीर चिंग की क्रैशलैंडिंग देखें - और उस देसी चाइनीज रहस्य की खोज करें, जिसके पीछे हर कोई पड़ा हुआ है!

#KamalHaasan की फिल्म #Vikram Hit list के चित्र




 

बड़े बेवफा हैं बॉलीवुड वाले !



जो लोग हिंदी फिल्मों में रूचि रखते हैं, उन्होंने विशाखापत्तनम में अयान मुख़र्जी द्वारा रणबीर कपूर के साथ अपनी फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा के प्रचार के बारे में सुना, पढ़ा और देखा होगा.




इस फिल्म के प्रचार के चित्रों से स्पष्ट है कि ब्रह्मास्त्र पार्ट १ के निर्देशक अयान मुख़र्जी के  बाहुबली सीरीज और आर आर आर जैसी कीतिमान हिट फ़िल्में बनाने वाले एस एस राजामौली उनके साथ साथ  थे.




परन्तु, बॉलीवुड की बेवफाई यहाँ दिखाई देती है. राजामौली जैसे श्रेष्ठतम निर्देशक को दुःख है कि वह कई बार आर आर आर के प्रचार में मुंबई गए है, लेकिन उन्हें अयान मुख़र्जी ने कभी भी अपनी विशेष प्रभाव से भरपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र नहीं दिखाई.




अपनी फिल्मों में वीएफएक्स विशिष्ट तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग कर चुके एस एस राजामौली का दर्द समझा जा सकता है. पर अयान मुख़र्जी है भी तो घमंडी बॉलीवुड के निर्देशक !

क्या बनेगा हिन्दू ह्रदय ‘सम्राट’ पृथ्वीराज’ ?



बच्चन पाण्डेय के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद, अभिनेता अक्षय कुमार अपनी लक्ष्मी से बनी हिन्दू विरोधी छवि को निखारना चाहते है. इसके लिए अब वह हिन्दुओं को लुभाना चाहते हैं. वह हर जतन कर रहे हैं कि उनकी आगामी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सुपरहिट हो जाए.



करणी सेना के कहने पर उन्होने पृथ्वीराज को सम्राट पृथ्वीराज बना दिया. फिल्म के प्रचार में वह मंदिर मंदिर जा रहे है. पृथ्वीराज चौहान के स्मारकों पर सर नवा रहे है.



उन्होने अपनी फिल्म को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिखा कर उनकी प्रशंसा बटोर ली है. इसका वह प्रचार भी कर रहे है.



इसकी अगली कड़ी है उनका यह वक्तव्य कि पृथ्वीराज और हिन्दू राजाओं पर चार लाइन और मुगलों पर पूरी किताब लिखी गई. यह कथन स्पष्ट रूप से हिन्दुओं को प्रसन्न करने का प्रयास भर ही था.




क्योंकि, अक्षय कुमार ने हिन्दू राजाओं का इतिहास कब पढ़ा! अगर पढ़ा तो इसे अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को क्यों नहीं पढ़ाया, जो बात बे बात हिन्दुओ और मोदी सरकार पर हमला करती रहती है.




चलिए मान लेते हैं कि आपको अक्ल आ गई. अब फिल्म ३ जून को प्रदर्शित भी होने जा रही है. देखते हैं कि अक्षय कुमार का पृथ्वीराज हिन्दू ह्रदय सम्राट बन पाता है या नहीं?

Tuesday, 31 May 2022

Akshay Kumar and Manushi Chhillar pay tribute to Samrat Prithviraj at Somnath Temple!




Akshay Kumar, Manushi Chhillar and filmmaker Dr Chandraprakash Dwivedi paid their respects at the historic Somnath temple today as a sign of salute to Samrat Prithviraj Chauhan’s spirit, bravery and sacrifice to protect India’s freedom. Carrying Samrat Prithviraj Chauhan’s flag, they honoured the brave warrior who happens to be the last Hindu samrat of India.

 

Samrat Prithviraj, is based on the glorious life of the brave king Prithviraj Chauhan and features Akshay Kumar in the titular role. He plays the legendary warrior who fought valiantly to protect India from the merciless invader Muhammad of Ghor in this visual spectacle. As a part of a run up to the film’s release, director Dr Chandraprakash Dwivedi is honouring his life and self-less contribution by carrying his flag to historic spots of India.

 

Dr Chandraprakash Dwivedi said, “Somnath Temple is embedded in the microcosm of Hinduism in India and is of remarkable significance as it was plundered for generations by merciless invaders of our country. We brought Samrat Prithviraj’s flag to the temple and sought blessings at this holy and pure place. Samrat Prithviraj Chauhan was the last Hindu Samrat who stood up to protect Bharatmata’s freedom and dignity from invaders and plunderers. We have made this film to salute his glorious spirit. After doing the Ganga puja with the flag at Varanasi, we are now paying a tribute to the brave warrior at Somnath Temple. It is an incredible moment for us as a team that wanted to bring the samrat’s life come alive on the big screen.”

 

The Somnath temple is one of the most sacred pilgrimage sites for Hindus and is believed to be first among the twelve Jyotirlinga shrines of Lord Shiva. The temple was reconstructed several times in the past after repeated destruction by multiple Muslim invaders and rulers, including Mahmud of Ghazni, who reportedly attacked the temple 17 times. Incidentally, Prithviraj’s arch enemy Mohammad of Ghor also ruled over Ghazni. He laid the foundation of Muslim rule in the Indian subcontinent which lasted for several centuries.

 

The ethereally gorgeous Manushi Chhillar plays the role of King Prithviraj’s beloved princess Sanyogita in Samrat Prithviraj and her launch is definitely one of the most awaited debuts of 2022. The film is set to release on June 3 in Hindi, Tamil and Telugu.

#BrahmasraPart1 Shiva की भयावनी खलनायिका मौनी रॉय (@MouniRoy)



यह पहला अवसर था, जब किसी बॉलीवुड फिल्म का प्रचार इतने बड़े पैमाने पर दक्षिण के किसी शहर में किया गया.




यह सेहरा बंधा, निर्माता करण जोहर की, अयान मुख़र्जी निर्देशित फंतासी एक्शन फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा के सर.




इस फिल्म का प्रमोशन करने फिल्म के नायक शिव यानि रणबीर कपूर फिल्म के प्रस्तुतकर्ता एस एस राजामौली और निर्देशक अयान मुख़र्जी के साथ विशाखापत्तनम पहुंचे.




उनका एअरपोर्ट से ही तेलुगु जनता ने जम कर स्वागत किया. यह प्रमाण था कि रणबीर कपूर आंध्र प्रदेश की जनता के भी प्रिय. यही कारण है कि ब्रम्हास्त्र पार्ट १ को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी प्रदर्शित किया जाएगा.




फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्माताओं ने आंध्र की जनता को चौंकाने वाला तोहफा दिया फिल्म का तेलुगु टीज़र जारी कर. इस टीज़र में मौनी रॉय के चरित्र का फर्स्ट लुक देखते ही देखते वायरल हो गया.




ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा ठीक १०० दिन बाद ९/९ यानि ९ सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.

चौंकाने वाला BRAHMĀSTRA Part One: Shiva का टीज़र

Monday, 30 May 2022

"This is the first time, I am playing a fictitious role,” reveals Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan’s Kirti Nagpure

 

Zee TV’s latest fiction offering, Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan, has started off with a bang. The mature romance based in modern-day Vrindavan captures the story of Mohan (Shabir Ahluwalia), who was once an effortless and easygoing charmer with women swooning around him. However, he has somehow lost that smile along the way and is, today, an intense, brooding man. On the other side, Radha (Neeharika Roy) is a spiritual and optimistic girl, who is on a mission to help Mohan smile once again.  

 

 

 

While the intriguing plot of the show has kept the audience hooked, it is the new and interesting track of the show which has been winning the hearts of the viewers where Mohan’s late wife Tulsi's spirit (Kirti Nagpure) is still present in the house to help her daughter and trying to bring out the reality of her death.

 

 

 

Talking about her character, Kirti mentions, “I am excited to play the role of Tulsi in Pyaar ka Pehla Naam Radha Mohan. This role is very different from other roles which I have signed up for earlier in my career. This is the first time that I am playing a fictitious role. Also, I believe that every role has a different journey, and their motives are also different. After listening to my character in the show, I immediately accepted the role as this was a unique character. I hope my character of Tulsi would be loved and accepted by the people.”  

 

 

 

While the audience will be thrilled to see this different track and role played by Kirti Nagpure in the show, it will be even more interesting to see how Radha helps Mohan rediscover himself and whether she will be able to bring a smile to his face once again or not!  

 

 

 

To witness this intriguing story of Radha and Mohan, tune in to Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan every Monday to Saturday at 8:00 PM, only on Zee TV! 

पृथ्वीराज : बड़ा टकराव परीक्षा की घड़ी !

छविग्रहों में प्रदर्शित होने जा रही कुछ फ़िल्में बजट की दृष्टि से बहुत महँगी है. इनमे से कुछ
  फिल्मों का बजट २०० करोड़ से अधिक ही है. इनमे से कुछ फिल्में प्रदर्शित हो चुकी है. यह फिल्में फ्लॉप भी हुई और बड़ी हिट भी. ऐसी ही दो फिल्में इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित होने जा रही है. इन फिल्मों के कारण बॉक्स ऑफिस पर ३ जून को बड़ा टकराव होना सुनिश्चित है. यह टकराव अक्षय कुमार के स्टारडम की कड़ी परीक्षा लेगा. बाकी को हिंदी बेल्ट में अपनी पहचान बना पाने का अवसर मिलेगा.




बड़ा बजट बड़ी फ़िल्में - इस साल प्रदर्शित बड़े बजट की फिल्म राधे श्याम अभिनेता प्रभास और पूजा हेगड़े की पहली अखिल भारतीय अपील वाली फिल्म थी. इस फिल्म का बजट ३५० करोड़ के लगभग था. पर परदे पर प्रभास और पूजा हेगड़े का रोमांस तथा आकर्षक विदेशी लोकेशन दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित नहीं कर सकी. फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई. इसके विपरीत, एस एस राजामौली निर्देशित तथा रामचरण, जूनियर एनटीआर, अलिया भट्ट और अजय देवगन की पीरियड फिल्म आर आर आर बड़ी हिट साबित हुई. इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने ही ४०० करोड़ से ऊपर का कारोबार किया. जबकि इस फिल्म का बजट ४०० करोड़ से कम था. परन्तु, बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ के आसपास के बजट में बनी प्रशांत नील निर्देशित और यश अभिनीत फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ ने आर आर आर को भी बॉक्स ऑफिस पर परास्त कर दिया. इससे स्पष्ट है कि दक्षिण की फिल्में डब हो कर हिंदी बेल्ट में भी धमाल मचा रही है. यह फिल्में अपनी इंडस्ट्री का कीर्तिमान तोड़ ही रही है, बॉलीवुड की फिल्मों को भी बड़ी चुनौती साबित हो रही है.




किसमें कितना है दम ! - जून २०२२ के पहला शुक्रवार प्रमाण होगा कि किसमे कितना है दम ! यह फिल्में करोडो के बजट की है. इनके विषय दर्शकों को आकर्षित करने वाले है, उन्हें फिल्म देखने के लिए प्रेरित करने वाले है. बजट की दृष्टि से भी यह महँगी फिल्में है. सबसे बड़ी बात, इन फिल्मों से बॉलीवुड के एक सुपरस्टार की परीक्षा भी होगी. इसे समझने के लिए कि बॉक्स ऑफिस का यह टकराव कितना कांटेदार है, इन तीन फिल्मों के बारे में जानना आवश्यक है.




क्या हैं फ़िल्में  ! - शुक्रवार ३ जून २०२२ को, तीन फिल्में पूरे देश के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित होने जा रही है. इन फिल्मों में सैन्य पृष्ठभूमि की मेजर, एक्शन फंतासी रहस्य फिल्म विक्रांत रोणा और ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज के नाम शामिल है. आइये इन फिल्मों के बारे में एक एक कर जानकारी लेते है.




मेजर- कभी हिंदी फिल्मों में काम न करने की कसम खाने वाले तेलुगु फिल्म अभिनेता महेश बाबु की निर्माता के रूप में पहली हिंदी फिल्म है. यह फिल्म २००८ में पाकिस्तानी आतंकवादियों के मुंबई में आक्रमण के समय अपनी जान की बाजी लगाने वाले मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर एक्शन फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है. फिल्म में मेजर उन्निक्र्ष्णन की भूमिका तेलुगु फिल्म अभिनेता अदिवी शेष ने की है. यह उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी. फिल्म में महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर और शोभिता धुलिपला के महत्वपूर्ण भूमिका की है. प्रकाश राज और रेवती की भूमिका मेजर के माता पिता की है. इस फिल्म को ५० करोड़ से कुछ अधिक के बजट में बनाया गया है. बजट के हिसाब से ५० करोड़ कुछ ख़ास नहीं लगता. परन्तु, किसी फिल्म का बजट उसके अभिनेता के बाजार में पकड़ का पैमाना है. अभी अदिवी शेष का ऐसा बाजार नहीं कि उन्हें लेकर बहुत महंगी फिल्म बनाई जाए. हिंदी, मलयालम और तेलुगु में प्रदर्शित होने वाली फिल्म मेजर बजट के हिसाब से ३ जून को प्रदर्शित होने जा रही फिल्मों में सबसे कम कीमत वाली फिल्म है.




विक्रांत रोणा - ३ जून को प्रदर्शित होने जा रही दूसरी फिल्म भी दक्षिण से है. यह फिल्म कन्नड़ भाषा में बनाई जाने वाली रहस्य फंतासी और एक्शन से भरपूर है. इस फिल्म का बजट १५० करोड़ बताया जा रहा है. हिंदी फिल्में सामान्य रूप से इतने बजट में बनती रहती है. पर ध्यान रखना होगा कि कन्नड़ फिल्मों का बाजार सीमित है. यह फिल्म कन्नड़ फिल्म उद्योग की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. फिल्म में विक्रांत रोणा की भूमिका कन्नड़ सितारे किच्चा सुदीप कर रहे हैं. अनूप भंडारी निर्देशित विक्रांत रोणा में जेक्वेलिन फर्नांडेज़ हिंदी दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण साबित हो सकती है. इस फिल्म के हिंदी संस्करण को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान प्रस्तुत कर रहे है. इस लिहाज से यह फिल्म हिंदी दर्शकों को आकर्षित कर रही है.




पृथ्वीराज- बजट और स्टारकास्ट के विचार से सबसे बड़ी फिल्म यशराज फिल्म्स की डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर है. इस फिल्म में अक्षय कुमार शीर्षक भूमिका कर रहे है. पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर की संयोगिता की भूमिका वाली फिल्म पृथ्वीराज का बजट ३०० करोड़ के आसपास है. फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद और मानव विज की भूमिकाये क्रमशः काका  कान्हा, चंदबरदाई और मुहम्मद गजनवी की है. पृथ्वीराज, यशराज फिल्म्स की महँगी फिल्मों में से है.




सबसे बड़ी पृथ्वीराज - उपरोक्त तीन फिल्मों की स्टारकास्ट, बजट और सितारा चमक को देखते हुए, पाठकों को कौन सी फिल्म बड़ी और विशेष लगती है. निःसंदेह, यशराज फिल्म्स की अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म पृथ्वीराज सबसे बड़ी फिल्म है. परन्तु, इसके बावजूद सबसे ज्यादा खतरे में यही फिल्म लगती है. मेजर के अदिवी शेष और विक्रांत रोणा के किच्चा सुदीप. हिंदी दर्शकों में कोई प्रभाव नहीं रखते. अदिवी को तो जानने वाले दर्शक भी बहुत कम होंगे. किच्चा सुदीप ने कुछ हिंदी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाये की है. परन्तु, वह कन्नड़ दर्शकों के बीच ही अधिक पकड़ रखते है. इस लिहाज़ से अक्षय कुमार की बॉलीवुड में पकड़ सबसे ज्यादा और उतना ही अधिक खतरा भी है. उनकी पिछली कुछ फ़िल्में, सूर्यवंशी के अतिरिक्त या तो ओटीटी पर प्रदर्शित हुई है या बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई हैं. पिछली फिल्म लल्लन पाण्डेय की तो बॉक्स ऑफिस पर दुर्दशा हो गई थी. लल्लन पाण्डेय की असफलता के बाद, अगर पृथ्वीराज भी असफल हो जाती है, तो अक्षय कुमार के सितारे अस्त होते समझिये. इसलिए अक्षय कुमार को पृथ्वीराज की सफलता की बहुत जरूरत है.

कुछ बॉलीवुड की २९ मई २०२२

क्या माधुरी दीक्षित बन सकेगी पलोमा ! राजश्री प्रोडक्शन्स की अगली फिल्म से, एक नए निर्देशक के साथ पलोमा बॉलीवुड में प्रवेश कर रही है. पलोमा और नए निर्देशक का परिचय यह है कि यह नया निर्देशक सूरज बद्जताया का बेटा अविनीश बडजात्या है तथा पलोमा, गुजरे जमाने की फिल्मों की नायिका पूनम ढिल्लों और फिल्म निर्माता अशोक ठाकरिया की बेटी है. इस अवसर पर, पलोमा को मिली बधाइयों में ख़ास थी, माधुरी दीक्षित की बधाई. यह बधाई इस लिए ख़ास थी कि माधुरी दीक्षित के फिल्म करियर का प्रारंभ भी राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म अबोध से हुआ था. हालाँकि, फिल्म फ्लॉप हुई थी. दूसरी विशेषता यह है कि माधुरी दीक्षित ने पलोमा के पिता कई हिट फिल्मों में नायिका की भूमिका कर के दर्शकों के दिलों में धकधकाती जगह बनाई थी. माधुरी ने पलोमा को बधाई देते हुए लिखा कि मेरी फिल्म यात्रा भी राजश्री प्रोडक्शन्स के साथी. तुम इतनी भाग्यशाली हो कि तुम्हारी शुरुआत भी इन्ही के साथ हो रही है. इस फिल्म में पलोमा के नायक सनी देओल के बेटे राजवीर दो है. राजवीर ने फ्लॉप पल पल दिल के पास से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी.




एनटीआर जूनियर के साथ प्रशांत नील ! - पिछले हफ्ते २० मई को, तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का जन्मदिन था. वह उस दिन ४० के हो गए. पिछले महीने ही, उनकी पहली अखिल भारतीय फिल्म आर आर आर का प्रदर्शन हुआ था. इस फिल्म के हिंदी संस्करण को बड़ी सफलता मिली थी. हिंदी दर्शकों ने, रामचरण के साथ जूनियर को भी काफी पसंद किया था. इसलिए, जूनियर एनटीआर को, उनके जन्मदिवस पर हिंदी दर्शकों से भी बहुत बहुत शुभकामनाये मिली. उनके जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए मित्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स ने फिल्म एनटीआर ३१ का पहला पोस्टर जारी किया. इस पूरे श्वेत श्याम पोस्टर में एनटीआर जूनियर का चेहरा छाया हुआ. जूनियर एनटीआर की इस ३१वी फिल्म का निर्देशन हिंदी बेल्ट में ही हिट केजीएफ़ फ्रैंचाइज़ी के निर्देशक प्रशांत नील है. चूंकि, फिल्म में केजीएफ़ के निर्देशक प्रशांत नील के साथ आर आर आर जूनियर एनटीआर है, इसलिए यह फिल्म सही मायनों में पूरे देश का ध्यान खींच लेने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म की कहानी का विचार प्रशांत नील के दिमाग में २० साल पहले आया था. अब इस फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी.




यशराज की फ़िल्में - आदित्य चोपड़ा के पिता यश चोपड़ा द्वारा स्थापित बैनर यशराज फिल्म्स ५० साल का हो गया है. इस बैनर के अंतर्गत जयेशभाई जोरदार इस साल प्रदर्शित हो चुकी है. जून में अक्षय कुमार के साथ ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म के अतिरिक्त यशराज बैनर से रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की फिल्म शमशेरा,  शाहरुख़ खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान और सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाश्मी की फिल्म टाइगर ३ प्रदर्शित होगी. इस बैनर से सबसे विशेष है यह समाचार कि हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी की सुपरडुपर हिट फिल्म वॉर की सीक्वल फिल्म वॉर २ की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है. परन्तु, इस फिल्म की शूटिंग तभी प्रारंभ होगी, जब पठान और टाइगर ३ की शूटिंग पूरी हो जायेगी. वॉर २, टाइगर और पठान की क्रॉस ओवर फिल्म हो सकती है. उपरोक्त फिल्मों के अलावा यशराज फिल्म्स अजय देवगन के साथ एक विज्ञान फंतासी फिल्म, धूम ४, अक्षय कुमार के साथ एक्शन फिल्म तथा स्पाई यूनिवर्स क्रॉसओवर का निर्माण भी करेगा.




जेम्स बांड के ६० साल - पिछली जेम्स बांड फिल्म नो टाइम टू डाई २०२१ में प्रदर्शित हो चुकी है. यह बांड सीरीज की २७बी फिल्म थी. इस सीरीज की पहली फिल्म डॉक्टर नो ६० साल पहले ५ अक्टूबर १९६२ को प्रदर्शित हुई थी. पहले जेम्स बांड सीन कॉनरी थे. इस प्रकार से जेम्स बांड इस साल ५ अक्टूबर को ६० साल का हो जायेगा. इस साठ साल के बांड का जन्मदिवस धूमधाम से मानाने की तैयारियां उत्साहपूर्वक हो रही है. इस सीरीज की सभी फ़िल्में यूनाइटेड किंगडम में समय समय पर प्रदर्शित होंगी. यह फिल्म हर सप्ताह ५ अक्टूबर तक प्रदर्शित होंगी. इस दिन जेम्स बांड सीरीज की अंतिम फिल्म का प्रदर्शन जेम्स बांड डे ५ अक्टूबर को किया जाएगा. इस सीरीज में अब तक सीन कॉनरी, जॉर्ज लेज़ेन्बी, रॉजर मूर, टिमोथी डाल्टन, पियर्स ब्रोसनन और डेनियल क्रैग कर चुके है.अब जेम्स बांड की अगली फिल्म के लिए ७वे अभिनेता की तलाश की जा रही है. 




क्रिसमस वीकेंड पर टकराव - क्रिसमस २०२२ में, भारत के सिनेमाघरों में उत्तेजनात्मक वातावरण होगा. क्योंकि, बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड और बॉलीवुड की चार फिल्मों का टकराव होगा. यह टकराव इस विचार से उत्तेजनात्मक तो होगा ही कि टाइगर श्रॉफ की गनपत पार्ट १, विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की फिल्म मेरी क्रिसमस तथा रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जक्वेलिन फर्नांडेज़ की कॉमेडी फिल्म सर्कस प्रदर्शित हो रही है. पर, बॉलीवुड के बड़े और युवा अभिनेताओं का टकराव उस समय बहुत दिलचस्प हो जाता है, जब इसी वीकेंड में हॉलीवुड की फिल्म अवतार २ प्रदर्शित होगी. माना यह जा रहा है कि अवतार२ के आ जाने से यह टकराव एकतरफा हो जाएगा. स्पष्ट रूप से यह बॉलीवुड के सितारों की बड़ी कड़ी परीक्षा है.




सबसे अधिक देखे गए ट्रेलर - किसी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और ट्रेलर- टीज़र जारी करना, फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता का पैमाना बन सकता है. जितनी अधिक पसंदगी या व्यूज, फिल्म में दर्शकों की रूचि की ओर इशारा करते हैं. इस लिहाज से यू ट्यूब पर किसी फिल्म के ट्रेलर या टीज़र की पसंदगी के आंकड़े दिलचस्प तथ्य प्रस्तुत करते हैं. यू ट्यूब पर, २४ घंटो में पसंदगी के आंकड़ों के अनुसार पहले १० ट्रेलर में खानों की फिल्मों के ट्रेलर अधिक है. टॉप १० के पहले  पांच ट्रेलर में दो फिल्में सलमान की और एक एक फिल्म शाहरुख़ खान, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की हैं. इस प्रकार से टॉप १० में सलमान खान की फिल्म दबंग ३, राधे योर मोस्ट वांटेड भाई और भारत, शाहरुख़ खान की फ्लॉप फिल्म जीरो, टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ३, रणवीर सिंह की ८३ तथा उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक है. इस लिस्ट में आश्चर्यजनक रूप से अक्षय कुमार की तीन फिल्मों सूर्यवंशी, पृथ्वीराज और गुड न्यूज़ शामिल है. इन फिल्मों में दबंग ३ को १२.६० लाख, राधे को १२ लाख, जीरो को भी १२ लाख, बागी ३ और सूर्यवंशी को ११.१०-११.१० लाख, ८३ को ८९.५० हजार, छपाक ८६.८० हजार, भारत को ८१.२० हजार, गुड न्यूज़ ८०.७० हजार और पृथ्वीराज को ७८.४० हजार दर्शकों द्वारा पहले २४ घंटों में देखा गया.

Thursday, 26 May 2022

Jio Studios Apharan season 2 is streaming on voot Select

 



 

 

 

Globally acclaimed web series Apharan- Sabka Katega! which was praised for its quirkiness, its action, its hilarious dialogues and its memorable characters is back with a second season! This time the action in this thriller drama, moves from the ghats of Haridwar to the icy locales of Serbia as Rudra Srivastava is forced to pursue and hunt Bikram Bahadur Shah, an enemy like no other that he has ever faced before. This will be the test of Rudra’s life and there are no guarantees that he may get out alive! A Voot select original. Apharan 2 season 2, presented by Jio Studios, which released on Voot select and got a phenomenal response is now being released on ALTBalaji platform as well.

 

Apharan 2 is a complete adrenaline ride, where viewers will get to meet Arunoday Singh as Rudra Srivastava, Nidhi Singh as Ranjana Srivastava, Saanand Verma as Satyanarayan Dubey. There’s another very interesting character in the form of Gillauri essayed by the talented actor Snehil Dixit Mehra who poses as Rudra’s wife and translator to our desi, macho man who expands his horizons and kicks some ass in the freezing Serbian locales.

The tone of the show is quite retro, with the music featuring some of the best tunes from the 70s to keep things interesting. Be it the dialogues, the action, the performances or the plot twists, the racy and pacy entertainment never seems to stop. In a quest to save his wife from a serious drug problem, Rudra Srivastav will cross continents and leave no stone unturned until he meets a formidable nemesis, Bikram Bahadur Shah.

 

Adding to the humour and the irreverent nature of the series is Saanand Verma as Satyanarayan Dubey who goes to Serbia to cure a health problem and bumps into Rudra. Rudra’s make-believe, fake wife Gillauri, who is also his translator in the show but she doesn’t have any great language skills either!

 

So get ready to watch an absolute dhamaka of entertainment starting from May 24th on ALTBalaji. Watch all the excitement and entertainment unfold with Apharan 2 on ALTBalaji

#Kamal Haasan की #Vikram को U/A सर्टिफिकेट




कमल हासन की नई फिल्म #vikram को सेंसर बोर्ड द्वारा U/A प्रमाण पत्र देते हुए पारित किया गया है.




कमल हासन की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म विक्रम, १९८६ में प्रदर्शित कमल हासन की राजशेखर निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम की रीमेक है. विक्रम, सुजाता द्वारा लिखे गए इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है.



फिल्म में कमल हासन का कमांडर एजेंट अरुण कुमार विक्रम नाभकीय हथियार से सज्जित भारतीय मिसाइल की चोरी का पर्दाफाश करने में लगाया जाता है. इसी फिल्म का रीमेक लोकेश कनकराज ने निर्देशित किया है.



फिल्म में विजय सेतुपति और फहद फासिल को भी देखा जा सकता है. यह फहद की पहली तमिल फिल्म है. फिल्म ३ जून २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.