Sunday, 17 July 2022

एक्टर से उद्यमी बने बॉलीवुड के सितारे



बॉलीवुड अब काफी बदल चुका है । इसके अभिनेता अभिनेत्रियों की सोच में क्रांतिकारी बदलाव आया है। अब वह फिल्मों से इतर दूसरे व्यसाय पर भी ध्यान देने लगे है. प्राचीन फिल्मों के सितारे अपनी फिल्मों की कमाई पर ही निर्भर करते थे. बेहिसाब खर्च किया करते थे. यही कारण था कि भगवान् दादा और भारत भूषण से लेकर अभिनेत्री परवीन बाबी को तक मुफलिसी की मौत मरनी पड़ी. शायद इसी से सबक लेते हुए आज के सितारों ने दूसरे व्यवसाय पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. विशेष बात यह है कि उन्हें अपने इस प्रयास में सफलता भी मिल रही है. आइये बात करते हैं दूसरे उद्यमों में सफल प्रमुख नौ अभिनेता अभिनेत्रियों की.

सोनू सूद

इस साल, फिल्म उद्योग के सुपरमैन के रूप में उभरे सोनू सूद ने सभी की जरूरत के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए एक और पहल शुरू की है। 'इलाज इंडिया' नाम की यह पहल मूल रूप से केटो द्वारा विकसित एक हेल्पलाइन नंबर है, जो एशिया के सबसे अधिक देखा जाने वाला भरोसेमंद क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म है. इस का उद्देश्य बाल रोगियों को चिकित्सा देखभाल और उपचार के साथ सहायता करना है।

ऋचा चड्ढा और अली फज़ल

बॉलीवुड के प्रसिद्ध जोड़ों में से एक अली फज़ल और ऋचा चड्ढा ने पिछले साल अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस पुश बटन्स शुरू किया है । निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' होगी। यह अंतरराष्ट्रीय फिल्म मार्केट में सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है। रिचा, अली फज़ल और निर्देशक शुचि तलाती के साथ फिल्म उन महिलाओं के लिए अपनी तरह का पहला ऊष्मायन कार्यक्रम स्थापित कर रही हैं, जो फिल्म उद्योग में गैफर और सिनेमेटोग्राफर के रूप में काम करने की उम्मीद करती हैं। अंडरकरंट लैब नाम का यह कार्यक्रम वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन एसोसिएशन इंडिया और लाइट एन लाइट के बीच एक संयुक्त साझेदारी है।

शेफाली शाह

सोशल मीडिया पर शेफाली शाह को फॉलो करने वाले जानते हैं कि उन्हें खाना बनाना और अपने रिश्तेदारों और सोशल सर्कल को खाना खिलाना बहुत पसंद है।  इसलिए जब उन्होंने २०२१ में एक हॉस्पिटैलिटी ट्रेड शुरू करने पर विचार किया.। इससे अहमदाबाद में जलसा का जन्म हुआ। यह उपक्रम शेफाली के लिए बेहद सफल साबित हो रहा है और अब उनके लिए एक साइड बिजनेस से ज़्यादा है।

सनी लियोनी

इंटरनेट की सबसे अधिक खोजी जाने वाली हस्ती, सनी लियोनी ने भी २०२१ में नॉन-फंजेबल टोकन मार्केटप्लेस के साथ उद्यमिता में हाथ आज़माया। उनका नया साइड बिज़नेस बहुत अच्छा कर रहा है। इससे यह साबित होता है कि सनी लीओन वास्तव में एक बहु-प्रतिभाशाली महिला है!

रकुल प्रीत सिंह

दक्षिण की फिल्मों में अपार लोकप्रियता हासिल करने के बाद,  रकुल प्रीत सिंह हिंदी फिल्म उद्योग में भी अच्छी तरह से स्थापित हो चुकी हैं। लेकिन शायद बहुत कम को पता होगा कि पिछले साल रकुल ने भी बिज़नेस में हाथ आज़माया है। उन्होंने अपने भाई अमन प्रीत सिंह के साथ 'स्टाररिंग यू' नाम से एक ऐप की शुरुआत की है, जो संघर्षरत अभिनेताओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है और उनकी प्रतिभा के अनुरूप काम देने का प्रयास करता है ।

मलाइका अरोरा

मलाइला अरोरा ने २०२१ में न्यूड बॉल्स नाम से अपनी खुद की डिलीवरी-ओनली फूड सर्विस शुरू की। उन्हें यह विचार महामारी के दौरान मिला था। उन्होंने जल्दी से इस पर काम शुरू भी कर दिया । उनके इस स्टार्ट-अप को अच्छी सफलता मिलती चली गई।

अभिषेक बनर्जी

अभिषेक बनर्जी ने ओटीटी शो और फिल्मों में छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिकाओं से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते हुए खुद की अपनी एक पहचान बना ली है।  इससे पहले कि उन्हें मुख्य भूमिकाओं का उचित हिस्सा मिलना शुरू हो गया। हाल ही में, उन्होंने श्वेताब सिंह के साथ संघर्षरत कलाकारों को अभिनय करने का बेहतर मौका देने के उद्देश्य से अपने प्रोडक्शन हाउस फ्रीक्स का प्रारंभ किया है।

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की क्वीन, दीपिका पादुकोण २०२२ में अपना खुद का लाइफस्टाइल ब्रांड लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बालों और त्वचा देखभाल उत्पादों से शुरू होकर, उनकी कंपनी रसायनों के उपयोग के बजाय प्राकृतिक उपचार पर ध्यान केंद्रित करेगी। यह वास्तव में समय के अनुरूप विचार वाले व्यवसाय में निवेश करने जा रही है।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट को भी बिज़नेस में महारत हासिल लगती है। उन्होंने हाल ही में आइटीआइ कानपुर स्थित कंपनी फूल १ डॉट को में अपने निवेश की घोषणा की है। यह सर्कुलर इकोनॉमी पर केंद्रित है जो फूलों के कचरे को चारकोल मुक्त लक्जरी अगरबत्ती उत्पादों और अन्य वेलनेस उत्पादों में परिवर्तित करता है। निश्चित रूप से दिलचस्प इन्वेस्टमेंट है ।

कुछ बॉलीवुड की १७ जुलाई २०२२


अनीस बज्मी की नो एंट्री में एंट्री - 
भूल भुलैया २ को मिली बड़ी सफलता के बाद, फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी स्टार डायरेक्टर बन गए है। वह कुछ युवा सितारों के साथ, कुछ नई कहानियों पर फ़िल्में बनाने की तैयारी भी कर रहे है।  पर वह पुराने सितारों को भी नहीं भूले है। इसी का परिणाम है कि उन्होंने २००५ में प्रदर्शित अपनी कॉमेडी फिल्म नो एंट्री के सीक्वल को भी जीवित कर दिया है। सत्तरह साल बाद शुरू किये जाने वाली इस सीक्वल फिल्म का टाइटल नो एंट्री में एंट्री ही होगा। इस फिल्म में प्रेम, किशन और शेखर की धमाल तिकड़ी ही एक बार फिर धमाल मचाएगी। रुचिकर तथ्य यह है कि इन तीनों चरित्रों को ५६, ६५ और ४८ के सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान ही करेंगे। पर इनकी काजल, संजना और पूजा क्रमशः लारा दत्ता, सेलिना जेटली और एषा देओल नहीं होंगी। नो एंट्री की सेक्सी बॉबी यानि बिपाशा बासु की भी एंट्नरी हीं होंगी। लेकिन, इनके बदले दर्शकों को ९-९ युवा अभिनेत्रियों के ग्लैमर की अपील देखने को मिलेगी। क्योंकि, फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान तीन तीन भूमिकाओं में होंगे। इन्ही की संख्या के अनुसार फिल्म में अभिनेत्रियों को भी शामिल किया जायेगा। कौन होंगी यह हसीनाये ? इतना तो इंतजार करना ही होगा।



टॉप ५ ओपनिंग वाली हॉलीवुड फिल्म - भारतीय दर्शकों को क्रिस हेम्सवोर्थ की थॉर सीरीज की चौथी फिल्म थॉर लव एंड थंडर की उत्सुकता से प्रतीक्षा थी। उनकी यह प्रतीक्षा ७ जुलाई को फिल्म के प्रदर्शन के साथ पूरी भी हो गई। इसी का परिणाम था कि थॉर ने बॉक्स ऑफिस पर कीर्तिमान कारोबार किया। भारत में यह फिल्म हॉलीवुड की सबसे अच्छा व्यवसाय करने वाली पांचवी फिल्म बन गई है। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की इस फिल्म ने पहले दिन २४ करोड़ का पांचवा सबसे अच्छा ग्रॉस किया था. विशेष बात यह है कि थॉर से अधिक व्यवसाय करने वाली पहली चार फ़िल्में सुपर हीरो फ़िल्में ही है। बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक पहला दिन निकालने वाली पहली चार फिल्मों में २०१९ में प्रदर्शित मार्वेल की ही एवेंजरस एन्डगेम ५३.१० करोड़, २०२१ में प्रदर्शित फिल्म स्पाइडर मैन ३२.६७ करोड़, २०१८ में रिलीज़ एवेंजरस इनफिनिटी वॉर ३१.३० करोड़ और इसी साल प्रदर्शित डॉक्टर स्ट्रेंज २७.५० करोड़ थी।




रॉकेट्री: नांबी इफेक्ट को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता - अभिनेता से निर्देशक बने आर माधवन की पहली फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट को भारतीय दर्शकों के प्यार के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसा और मान्यता भी मिल रही है। इसे भिन्न रेटिंग वेबसाइट पर श्रेष्ठ फिल्म के रूप में स्वीकार किया जा रहा है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर रॉक सॉलिड 9.3 रेटिंग, रॉटेन टोमाटोज़ पर 75% और बीएमएस पर 96% के साथ आम जन की अभूतपूर्व प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। फिल्म ने जुग जुग जीयो और थॉर की रेटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। राकेट्री को रिलीज हुए एक सप्ताह बीत गए है, पर दर्शको के दिलोदिमाग पर फिल्म का नियंत्रण अभी भी बना हुआ है। सूत्र बताते हैं कि द कश्मीर फाइल्स की तरह सच्ची घटना पर राकेट्री की प्रसिद्धि और दर्शको पर पकड़ भी बढती जा रही है।




टाइगर के साथ एक्शन करेगी श्रीवल्ली रश्मिका - स्टूडेंट ऑफ़ इयर २ के बाद टाइगर श्रॉफ, दूसरी बार धर्मा प्रोडक्शन्स की दूसरी फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी है। ऐसा लगता है कि दक्षिण के सितारों को बॉलीवुड फिल्मों में लेने का सिलसिला चल निकला है।  शशांक खेतान के निर्देशन में बनाई जाने वाली इस एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म में पुष्पा द राइज की श्रीवल्ली रश्मिका मन्दाना को करण जोहर ने अपनी अनाम फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ जोड़ीदार बना लिया है। वास्तव में शशांक खेतान चाहते थे कि उनकी फिल्म में टाइगर के साथ कोई नई अभिनेत्री ली जाये ताकि जोड़ी में ताजगी लगे। टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म बागी की नायिका भी दक्षिण से कृति सेनन थी। बताते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग भारत के अतिरिक्त दुनिया के कई देशो में की जायेगी। हो सकता है फिल्म की एक यूनिट भारत में शूटिंग करे तथा साथ साथ दूसरी यूनिट अंतर्राष्ट्रीय लोकेशन पर दृश्य फिल्माए। रश्मिका मन्दाना इस समय पुष्पा द रूल की शूटिंग कर रही है। जबकि टाइगर श्रॉफ ने अभी ही गनपत पार्ट १ से फुर्सत पाई है।




'जवान' विलेन विजय सेतुपति - हृथिक रोशन ने, विक्रम वेधा के रीमेक में जिस विलेन वेधा की भूमिका स्वीकार की, तमिल विक्रम वेधा में इस भूमिका को करने वाले अभिनेता विजय सेतुपति इस समय भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अधिक मांग वाले खलनायक बन गए हैं। हालाँकि, वह आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्डा को नहीं कर सके थे।  परन्तु, अब वह शाहरुख़ खान की फिल्म जवान के खलनायक बनने जा रहे हैं।  एटली निर्देशित जवान में शाहरुख़ खान के साथ विजय के अतिरिक्त दक्षिण से नयनताराप्रियमणि और योगी बाबू भी है।  विजय सेतुपति को  विजय के साथ मास्टर और कमल हासन के साथ फिल्म विक्रम के खल चरित्रों से ऎसी प्रसिद्धि मिली कि वह अब भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे अधिक मांग वाले खलनायक बन गए हैं। बताते हैं कि विजय सेतुपति, शाहरुख़ खान की फिल्म के अतिरिक्त अल्लू अर्जुन की अखिल भारतीय फिल्म पुष्पा द रूल में फहद फासिल के साथ दूसरे खलनायक गुरुनाथ की भूमिका में होंगे।  विजय सेतुपति, निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म मेरी क्रिसमस में कैटरीना कैफ और संजय कपूर के साथ होंगे। इस फिल्म को फेस्टिव थ्रिलर फिल्म बताया जा रहा है। यानि यह फिल्म क्रिसमस के  त्यौहार में हुए अपराध पर केंद्रित होगी।  यह फिल्म २३ दिसंबर २०२२ को प्रदर्शित हो रही है।




राशि खन्ना चाहे नाग चैतन्य से थैंक्यू ! - तेलुगु और तमिल फिल्म अभिनेत्री राशि खन्ना कादर्शकों से पहला परिचय जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे से हुआ था।  फिल्म में. राशि खन्ना ने मेजर विक्रम सिंह की पत्नी रूबी सिंह की भूमिका की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ विशेष न कर सकी।  राशि ने दक्षिण को पलायन किया। वहां उन्हें सफलता मिली।  उन्होंने कई सफल फिल्में की।  इसी साल वह, अजय देवगन के शो रूद्र द एज ऑफ़ डार्कनेस में डॉक्टर आलिया चौकसी की ग्रे शेड वाली भूमिका कर रही थी।  उनका एक दूसरा शो फर्जी पोस्ट प्रोडक्शन में है।  इधर  राशि खन्ना का दक्षिण में कामधाम अच्छा नहीं चल रहा। उनकी दो तेलुगु फ़िल्मो को बॉक्स ऑफिस पर असफलता  का मुँह देखना पड़ा है। वर्ल्ड फेमस लवर की असफलता के बाद, अभी १ जुलाई को प्रदर्शित फिल्म  पक्का कमर्शियल को बॉक्स ऑफिस पर  बुरी मार पड़ी थी।  इसीलिए उन्हें नाग चैतन्य  के साथ २२ जुलाई को प्रदर्शित  होने जा रही रोमकॉम फिल्म थैंक्यू से काफी अपेक्षाएं हैं।  इस फिल्म के बाद, राशि की दो तमिल फ़िल्में और एक हिंदी फिल्म एक्शन थ्रिलर योद्धा ११ नवंबर २०२२ को प्रदर्शित होगी।   लेकिन, राशि खन्ना  इससे पहले ही दर्शकों से थैंक्यू  चाहेंगी। 




श्रद्धा- रणबीर जोडी की फिल्म पूरी ! - बॉलीवुड फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर  ने,श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन की अनाम फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।  यह रणबीर और श्रद्धा कपूर की एक साथ पहली फिल्म है।  निर्देशक लव रंजन की यह फिल्म रोमकॉम यानि रोमांटिक कॉमेडी  है।  इस फिल्म की शूटिंग कोरोना के कारण  लम्बे समय से रुकी हुई थी। जनवरी २०२१ में, नॉएडा में जब फिल्म की शूटिग शुरू हुई तो कोरोना ने एक बार फिर बाधा डाली। फिल्म की शूटिंग रोक देनी पड़ी। अब कुछ भी हो, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। रणबीर कपूर, लव  रंजन की फिल्म पूरी हो जाने के बाद, यशराज फिल्म्स की करण मल्होत्रा निर्देशित फिल्म शमशेरा के  प्रमोशन में जुट गए हैं।  यह फिल्म २२ जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म में संजय दत्त के अतिरिक्त अभिनेत्री वाणी कपूर नायिका है। फिल्म के  प्रमोशन के लिए उनका वाणी कपूर के साथ फोटोशूट आजकल  बहुत चर्चित हो रहा है।  रणबीर कपूर की इस साल, शमशेरा के अतिरिक्त दूसरी फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा  भी प्रदर्शित होनी है। यह फिल्म ९ सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित हो जायेगी। इस फिल्म में वास्तविक  जीवन की पत्नी आलिया भट्ट उनका रोमांस है। इसके अलावा, रणबीर कपूर एक दूसरी फिल्म एनिमल में भी अभिनय कर रहे है।  इस फिल्म की शूटिगं अभी शुरू होनी है। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वंगा कर रहे हैं। संदीप ने, अपनी पहली फिल्म तेलुगु की अर्जुन रेड्डी का, बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के साथ सुपरहिट रीमेक कबीर सिंह  बनाया था। यहाँ बताना उपयुक्त होगा कि रणबीर कपूर की  लव रंजन निर्देशित अनाम फिल्म होली के त्यौहारी उत्सव पर  ८ मार्च २०२३ को  प्रदर्शित की जाएगी। 

Tuesday, 12 July 2022

मन्दाकिनी ने ऐसे लिया कुमार गौरव से बदला !



१९८० का दशक। हिंदी फिल्मों के जुबली कुमार राजेंद्र कुमार का बेटा कुमार गौरव, विजयेता पंडित के साथ फिल्म  लव स्टोरी ( १९८१) के बड़ी हिट हो जाने के बादयुवा सुपरस्टार की तरह चमक रहा था। उसी समय, निर्माता दिनेश बंसल उनके पास फिल्म तेरी कसम का प्रस्ताव ले कर आये।



वह इस फिल्म से  मेरठ की यास्मीन जोसफ का डेब्यू कराना  चाहते थे। लेकिन, तब तक कुमार गौरव ने यह फैसला कर ले लिया था कि अब वह किसी नवोदित अभिनेत्री के साथ नहीं, बल्कि स्थापित अभिनेत्री के साथ ही फिल्म करेंगे।




यास्मीन के लिए यह बड़ा मौक़ा था। यास्मीन और निर्माता दिनेश बंसल ने कुमार गौरव को समझाने की लाख कोशिश की। पर कुमार टस से मस नहीं हुए। दिनेश बंसल ने, यास्मीन को निकाल कर किसी स्थापित अभिनेत्री को ले कर कुमार गौरव के साथ तेरी कसम बनाने के बजाय फिल्म को बंद कर देना उपयुक्त समझा ।




टूटी हुई यास्मीन मेरठ वापस लौट गई। अब यह बात दूसरी है कि यास्मीन को बॉलीवुड में चमकना था । राजकपूर, अपने सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर के साथ फिल्म राम तेरी गंगा मैली बना रहे थे । उन्हें इस फिल्म के लिए नए चेहरे की ज़रूरत थी । यास्मीन का किस्सा उनके सामने से गुजरा था । उन्होंने यास्मीन को मेरठ से बुला कर, मन्दाकिनी नाम दिया और फिल्म राम तेरी गंगा मैली की गंगा बना दिया । फिल्म जबरदस्त हिट हुई । मन्दाकिनी सुपरस्टार बन गई ।




लेकिन, तब तक कुमार गौरव का सितारा अस्त हो चुका था । उनकी फ़िल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी । इसी समय निर्माता रोमू एन सिप्पी फिल्म जीवा का प्रस्ताव लेकर मन्दाकिनी के पास आये । इस फिल्म के नायक कुमार गौरव थे ।




इस बार कुमार गौरव को  मन्दाकिनी के नाम पर कोई ऐतराज़ नहीं था । पर बदला लिया मन्दाकिनी ने । उन्होंने कुमार गौरव के साथ फिल्म जीवा करने से इनकार कर दिया । उन्होंने कुमार गौरव को हटाने की शर्त रख दी । इसके लिए वह अपना पारिश्रमिक कम करने के लिए भी तैयार हो गई.



निर्माता ने कुमार गौरव को हटा दिया । उनकी जगह संजय दत्त आ गए, जो उस समय विधाता फिल्म से चमके ही थे । मन्दाकिनी ने इस प्रकार, कुमार गौरव से अपना बदला ले लिया था । 

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हरियाणा का ट्रेलर लॉन्च


 


आगामी हिंदी फिल्म "हरियाणा" का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया गया है। लॉन्च के मौके पर अभिनेता से निर्देशक बने संदीप बसवाना व फ़िल्म के मुख्य कलाकार यश टोंक, अश्लेषा सावंत, रोबी मेढ़, मोनिका शर्मा और आकर्षण सिंह मौजूद थे।





हिंदी फिल्म "हरियाणा"  3 भाइयों की कहानी है। महेंद्र सबसे बड़ा भाई है, दूसरा भाई जयबीर हिसार में पढ़ता है। जुगनू सबसे छोटा है जो एक सामान्य 20 साल के बच्चे की तरह प्यार और आराम में बड़ा हुआ  है। तीनों भाइयों को  एक ही समय प्यार हो जाता है और यही वह नींव है जिसके माध्यम से कहानी सामने आती है। जुगनू एक फिल्म शौकीन है। यही उसका जुनून और केवल प्यार है। वह अपने 3 सबसे अच्छे दोस्तों के साथ गाँव में खुश रहता है और जब तक उसे हिंदी फिल्में देखने को मिलती है, वह जीवन भर मस्ती करता रहता है। ऐसे ही एक दिन जब वह पहली बार आलिया भट्ट की फिल्म देखता है, तो उसका मासूम दिल आलिया भट्ट के प्यार में पड़ जाता है। उसके बाद से, कहानी में ट्विस्ट और टर्न आते हैं और कैसे महेंद्र अपने भाई की भावनाओं की रक्षा करने और उन्हें अत्यधिक महत्व देने के लिए सब कुछ करता है।





ट्रेलर लॉन्च पर निर्देशक संदीप बसवाना ने कहा कि  "हरियाणा एक रोमांटिक कॉमेडी है, साथ ही  यह भाइयों के बीच भाईचारे की बॉन्डिंग और प्यार को भी दर्शाती है। यह एक प्यारी, रोमांटिक कॉमेडी है। कलाकारों और क्रू को उम्मीद है कि दर्शक भी फिल्म को प्यार  देंगे।




'हरियाणा' राजा बसवाना फिल्म्स के बैनर तले बी राजा और संदीप बसवाना द्वारा निर्मित एक रोमांटिक कॉमेडी है। संदीप बसवाना लेखक, निर्देशक और गीतकार हैं। संयुक्ता काजा और जितेंद्र डोंगरे ने फिल्म का संपादन किया है। बैकग्राउंड स्कोर गुरु धनोआ और मोहित पाठक ने दिया है। मोहित पाठक फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं। और म्यूजिक प्रोडक्शन गुरु धनोआ ने किया है। स्वप्नील जयकर क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं। संतोष झा कार्यकारी निर्माता हैं। भानु प्रकाश झा एसोसिएट डायरेक्टर हैं। रेणुका कादियां कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं। दिवंगत जॉनी लाल छायाकार हैं। विजुअल प्रमोशन सत्य शर्मा, थर्ड आई स्टूडियो मुंबई द्वारा किया जाता है। संगीत के लिए डिजिटल मार्केटिंग Eyp_digital द्वारा की जाती है। फिल्म की शूटिंग हरियाणा और मुंबई में की गई है और यह 5 अगस्त, 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Trailer launch of romantic Comedy Film Haryana launched

 


The upcoming Hindi film Haryana’s trailer has been launched in Mumbai. Actor turned Director  Sandeep Baswana ,  Yash Tonk, Ashlesha Savant, Robbie Marih, Monica Sharma and Aakarshan Singh were present at the launch.

 

Haryana is a story of 3 brothers. Mahender is the eldest  brother,Jaibeer, the second brother, studies in Hisar. Jugnu is the youngest one who is spoiled with the love and comforts of a normal 20 year old. All 3 brothers fall in love and that’s the foundation through which the story unfolds. Jugnu is a movie buff. That’s his passion and only love. He’s happy living in the village with his 3 best friends lazing and frolicking through life as long as he gets to watch Hindi movies. On one such day for the first time when he watches an Alia Bhatt movie, his innocent heart falls in love with Alia Bhatt. From then onwards, the story takes twist and turns and how Mahender does everything to protect and give utmost importance to his brother’s feelings.

 

At the trailer launch the director Sandeep Baswana quoted that for authenticity it was extremely crucial to justify true love of an innocent boy.  The team had to wait and follow all the protocols required for the same . Haryana is a romantic comedy, yet it also shows the brotherly bonding and love between the brothers . It’s a sweet , romantic comedy . The cast and crew hope the audience will also give love and support to the film.

 

Haryana’ is a romantic comedy produced by B. Raja & Sandeep Baswana under the banner Raja Baswana Films. Sandeep Baswana is  the writer, director and Lyricist. Sanyukta Kaza and Jitendra Dongare have edited the film. The Background Score is given by Guru Dhanoa & Mohit Pathak. Mohit Pathak is also the music director of the film. and music production is done by Guru Dhanoa. Swapnaneel Jayakar is the Creative Producer. Santosh Jha is the executive producer . Bhanu Prakash Jha is the associate Director. Renuka Kadiyan is the costume designer .Late Johnny Lal is the cinematographer. Visual Promotion is done by Satya Sharma, third Eye studios Mumbai . Digital marketing for music is done by Eyp_digital .  The film has been shot in Haryana and Mumbai and is all set to release on 5th August,2022.

महिला क्रिकेटर मिताली राज पर बायोपिक फिल्म शाबास मुत्थु के सेट्स से


                                             लॉर्ड्स के पवेलियन में तपसी 


मैदान पर 




सोच में डूबी हुई 


                                                 फील्डिंग के लिए जाते हुए 

 
                                                         और यह चौका !


रियल लाइफ के साथ रील 

                                              
                                               रियल लाइफ के साथ रील २ 


                                                 
                                              कोच के साथ विमर्श करती 


                                                 

                                                किसी गंभीर चिंता में डूबे हुए 

Monday, 11 July 2022

‘Mi Punha Yein’ Teaser Out

 


The Marathi web world is on a roll and Planet Marathi OTT seems to be leading this wave. An exciting, witty political satire web series titled ‘Mi Punha Yein’ is all set to release on the only Marathi Over The Top platform.

 

 

 

The storyline of the series is based on the insane world of constantly changing politics through the lens of irony and satire. It is set to be a rollercoaster ride following the crazy scramble for power and political frenzy.

 

 

 

Mi Punha Yein’ will see an exceptional star cast, with renowned actors like Sayaji Shinde, Upendra Limaye, Siddharth Jadhav, Ruchita Jadhav and Bharat Ganeshpure to name a few from the long line-up of outstanding talent. The series is directed-written by well-known lyricist-writer Arvind Jagtap known for his works ‘Kon Aahe Re Tikade’, ‘Dambis’ and ‘Ubuntu’. Yash Jadhav has co-directed the series alongside Arvind Jagtap.

 

 

 

Commenting on the launch of the series, Akshay Bardapurkar, Head and Founder, Planet Marathi OTT said “Mi Punha Yein is a contemporary political satirical take on the constantly evolving world of politics. Audiences will get a chance to enjoy this kind of political genre, which is less explored, especially on Marathi OTT. It is an addition to our phenomenal slate of originals, unconventional content and we are excited for our audiences to catch the series soon”

 

 

 

Director Arvind Jagtap shared “We hope the series rises to be an audience favourite. The story is sure to keep the viewers glued with its believable, unbelievable and absurd situations. Mi Punha Yein is a mirror to the world of politics, in an all-new avatar and we are excited to see the response we get on this.”

 

 

 

Mi Punha Yein has been produced by Gautam Koli. Gem Kreations is the series’ production company and Ashish Narkhedkar is its executive producer. The release date will be announced soon by the makers.

Sunday, 10 July 2022

राष्ट्रीय सहारा 10 जुलाई 2022

 



दूसरी छमाही ख़ास होगी बॉलीवुड की स्टार पॉवर के लिए !

२०२२ का पहली छमाही बीत चुकी है. फिल्म प्रदर्शकों के चेहरों पर मुस्कान है. उनके चेहरे पर मुस्कान आने का प्रारंभ २५ दिसम्बर २०२२ से हो चुका था, जब अल्लू अर्जुन की तमिल फिल्म पुष्पा द राइज को बड़ी सफलता मिली थी. हालाँकि, इस सफलता के समय बॉलीवुड की फिल्म रणवीर सिंह की ’८३ असफल हो गई थी. यही कारण है कि बॉलीवुड की फिल्मों और सितारों की सफलता का अनुमान नहीं लगाया जा सकता था. क्योंकि, हिंदी बेल्ट को बॉलीवुड के सितारों की फिल्मों की प्रतीक्षा रहती है.




बड़ी फ्लॉप - परन्तु, यह प्रतीक्षा २०२२ की पहली छमाही में भी समाप्त नहीं हुई थी. क्योंकि, इस छमाही में प्रदर्शित अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पाण्डेय और सम्राट पृथ्वीराज औंधे मुंह गिरी थी. जॉन अब्राहम की अटैक पार्ट १, शाहिद कपूर की जर्सी, अजय देवगन की रनवे ३४, रणवीर सिंह की जयेश भाई जोरदार और टाइगर श्रॉफ की हीरो पंथी २ की हीरोगिरी भी नहीं चल सकी थी. हालाँकि, इस छमाही में, द कश्मीर फाइल्स, अलिया भट्ट की गंगुबाई काठियावाड़ी, अनिल कपूर, वरुण धवन और किअरा अडवाणी की जुग जुग जियों और कार्तिक आर्यन और किअरा अडवाणी की भूल भुलैया २ को सफलता मिली थी. फिर भी बॉक्स ऑफिस को बाकी के बड़े सितारो की फिल्मो की प्रतीक्षा थी. विशेष रूप से जब अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ असफल हो रहे थे. क्या यह प्रतीक्षा दूसरी छमाही मे पूरी हो सकेगी.




डकैत फिल्म की सफलता ! - दूसरी छमाही में, बॉलीवुड के बड़े सितारों अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अतिरिक्त आमिर खान, रणबीर कपूर और सलमान खान की फिल्में भी प्रदर्शित होंगी. यों तो बड़े सितारों, बजट और प्रोडक्शन के विचार से एक ऎसी ही फिल्म २२ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित हो जायेगी. यह फिल्म रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की डकैत एक्शन फिल्म शमशेरा है. इस फिल्म से रणबीर कपूर पहली बार एक डकैत की भूमिका में तो होंगे ही, वह धुआंधार एक्शन भी कर रहे होंगे. फिल्म में उनकी दोहरी भूमिका है. अगर यह फिल्म, जैसी आशा की जा रही है, बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी. इसके बाद, प्रदर्शित होने जा रही जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स इस ट्रेंड पर मोहर लगा देती है तो समझिये कि बॉलीवुड की वल्ले वल्ले है.




अगस्त विशेष- इस लिहाज से, अगस्त का महीना बहुत विशेष होगा. इस महीने एक बड़ा टकराव होगा तथा कुछ बड़े सितारों और बजट वाली फ़िल्में प्रदर्शित होंगी. बॉक्स ऑफिस पर इस साल का बड़ा टकराव बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों के मध्य होगा. इन फिल्मों से बॉलीवुड के दो बड़े सितारे अपनी फिल्मों के माध्यम से लोहा ले रहे होंगे. यह दो सितारे आमिर खान और अक्षय कुमार हैं. आमिर खान की कोई फिल्म लगभग चार साल बाद प्रदर्शित हो रही है. उनकी विगत फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान २०१८ में प्रदर्शित हुई थी. पर यह फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. इसलिए आमिर खान को स्थापित करना है कि वह अभी भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ रखते हैं. इसलिए, ११ अगस्त को, स्वतंत्रता दिवस साप्ताहांत पर प्रदर्शित होने जा रही हॉलीवुड की फिल्म फारेस्ट गंप की रीमेक फिल्म लाल सिंह चड्डा की सफलता, आमिर खान के लिए अति आवश्यक हो जाती है.




अक्षय कुमार की कड़ी परीक्षा - कुछ ऐसी ही परीक्षा अक्षय कुमार की भी है. इस साल, बच्चन पाण्डेय और सम्राट पृथ्वीराज की भारी भरकम असफलता के बाद, अक्षय कुमार के लिए फिल्म रक्षा बंधन की सफलता अनिवार्य लगती है. क्योंकि, अगर रक्षाबंधन भी बच्चन पाण्डेय और सम्राट पृथ्वीराज की राह चलीं तो अक्षय कुमार के लिए सिनेमाघरों में अपनी फ़िल्में लगाना कठिन हो जायेगा. लाल सिंह चड्डा से फिल्म का टकराव रक्षा बंधन की सफलता पर थोडा संदेह प्रकट करने वाला है. पर ऎसी ही दशा लाल सिंह चड्डा की भी है. लाल सिंह चड्डा को तो दर्शकों की उत्सुकता रक्षा बंधन से कम मिल रही है. जो शुभ संकेत नहीं है.




तेलुगु स्टार पॉवर - अगस्त में प्रदर्शित होने जा रही एक अन्य फिल्म विशेष महत्त्व वाली है. यह फिल्म दक्षिण के तेलुगु सितारे विजय देवेराकोंडा की है. विजय की तेलुगु फिल्मों के रीमेक अर्जुन रेड्डी की कबीर सिंह और एमएक्स १०० की फिल्म तड़प दर्शक देख चुके हैं. कबीर सिंह को तो हिंदी फिल्म दर्शकों ने भी काफी बड़ी सफलता दी थी. अब ऐसे ही सफ़ल विजय देवेराकोंडा पहली बार हिंदी दर्शकों के सामने अपनी स्टार पॉवर की आजमाइश करने आ रहे है. उनकी फिल्म लाइगर एक एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में वह एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका कर रहे हैं, जिसमे टाइगर और लायन की मिली जुली शक्ति है. पिछले दिनों लाइगर का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ था. इस पोस्टर में विजय आवक्ष नग्न थे. इस पोस्टर को सबसे सेक्सी पोस्टर माना गया है. इस विचार से, विजय देवेराकोंडा की पुरी जगनाथ निर्देशित फिल्म लाइगर की सफलता सुनिश्चित जैसी लगती है. ऎसी दशा में एक बार फिर दक्षिण के सितारे हिंदी बेल्ट पर अपनी पकड़ का प्रदर्शन करेंगे. लेकिन, बॉलीवुड के स्टारडम का क्या ? 

कुछ बॉलीवुड की १० जुलाई २०२२



मुदस्सर 
अज़ीज़ की मेरी पत्नी का रीमेक - सुष्मिता सेन के साथ फिल्म दूल्हा मिल गया से अपने निर्देशक जीवन का प्रारंभ करने वाले निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ को सफलता मिली फिल्म हैप्पी भाग जायेगी से. हालाँकि, बाद की दो फिल्में हैप्पी फिर भाग जाएगी और पति पत्नी और वह को विशेष सफलता नहीं मिली. इसके बाद भी उनके पास कुछ रोचक फ़िल्में है. उनकी फिल्म डबल एक्सएल बॉलीवुड की दो भारी भरकम अभिनेत्रियों सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी के साथ है. यह फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में है. इधर उनकी दो फिल्में चर्चा में आ गई है. वह अक्षय कुमार के साथ हास्य फिल्म खेल खेल में निर्देशित कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडणेकर है. दूसरी फिल्म मेरी पत्नी का रीमेक है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर की दो नायिकाएं भूमि पेडणेकर और राकुल प्रीत सिंह है. यह फिल्म सितम्बर में कैमरा बंद होना शुरू हो जायेगी. अक्षय कुमार वाली फिल्म २०२३ में प्रारंभ होगी. 




शंकर की मेगा बजट फिल्म - इस समयकमल हासन के साथ इंडियन २ तथा रामचरण के साथ उनके करियर की १५ वी अनाम फिल्म आर सी १५ का निर्माण और निर्देशन कर रहे तमिल निर्देशक शंकर की अगली फिल्म मेगा बजट और भारतीय फिल्म उद्योग के दो मेगा सितारों के साथ होगी. उनका यह प्रोजेक्ट इस समय के दोनों प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद शुरू होगा. शंकर की यह फिल्म अंडरवाटर विज्ञान फंतासी फिल्म है. ऎसी फिल्म को परदे पर लाना उनका सपना था. इस सपने को वह तेलुगु फिल्म स्टार रामचरण और बॉलीवुड स्टार हृथिक रोशन के साथ पूरा करना चाहते हैं. इस फिल्म के बजट के बारे में बताया जा रहा है कि यह १००० करोड़ में बनाई जायेगी. शायद इतना बजट भारत की किसी भी फिल्म के बजट का कई गुना है. 




दुबई में क्यों हुई विक्रम वेधा की शूटिंग - पिछले दिनों, मीडिया में यह समाचार दौड़ रहा था कि फिल्म विक्रम वेधा में विक्रम सैफ अली खान के वेधा यानि हृथिक रोशन ने उत्तर प्रदेश (लखनऊ) में शूटिंग करने से मना करते हुए फिल्म की शूटिंग दुबई में करने का दबाव बनाया था. परिणामस्वरूप फिल्म का बजट काफी बढ़ गया. माधवन और विजय सेतुपति अभिनीत अपराध थ्रिलर तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक की शूटिंग अक्टूबर २०२१ में शुरू हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ, अबू धाबी और मुंबई में पूरी की गई थी. ऐसी दशा में हृतिक रोशन के लखनऊ में शूटिंग करने से मना करने पर फिल्म की निर्देशक जोड़ी गायत्री और पुष्कर ने स्थिति साफ़ की है. उन्होंने हृथिक की ऐसी किसी मांग से साफ़ इनकार करते हुए बयान दिया है कि विक्रम वेधा की शूटिंग अक्टूबर -नवम्बर में इस लिए की गई कि यह इकलौती ऐसी लोकेशन थी, जहाँ बायो बबल प्रचुरता से सुलभ थी तथा यहाँ भारी भरकम सेट भी बनाया जा सकता था. बायो बबल, कोरोना महामारी के दौरान फिल्म के भारी क्रू के कारण आवश्यक था. यह फिल्म ३० सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.




करण जोहर के शो में ऊ ऊ गर्ल - जब तक यह खबर प्रकाशित होगी, तब तक करण जोहर का लोकप्रिय शो कॉफ़ी विथ करण का सातवाँ सीजन शुरू हो चुका होगा. ७ जुलाई से शुरू इस सीजन में दर्शकों को बॉलीवुड से अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अलिया भट्ट, रणवीर सिंह, कृति सेनन, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर, सारा अली खान करण जोहर के काउच पर बैठ कर कॉफ़ी पीते और अपने जीवन के रहस्य खोलते दिखाई देंगे. इस शो में दक्षिण के दो सितारे विजय देवेराकोंडा और सामंता रुथ प्रभु भी कॉफ़ी पी रहे होंगे. तेलुगु फिल्म एक्टर विजय देवेराकोंडा की पहली हिंदी फिल्म लाइगर इसी साल प्रदर्शित होनी है. आजकल उनका इस फिल्म का पोस्टर काफी चर्चित हो रहा है. जहाँ तक सामंता की बात है, कोई हिंदी प्रदर्शित न होने के बाद भी, वह इसी साल प्रदर्शित अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म पुष्पा के आइटम नंबर ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा में अपने उत्तेजक हाव भाव से परिचित करा चुकी है. करण जोहर के साथ वह नाग चैतन्य के साथ अपनी शादी टूटने के कारण को साझा करेंगी.




राजामौली, सेलुलोइड पर उतारेंगे महाभारत...पर ! - आर आर आर को पूरी दुनिया में मिली सफलता और प्रशंसा के बाद, निर्देशक एस एस राजामौली अपने नए प्रोजेक्ट पर ध्यान देने लगे हैं. एक अख़बार से बात करते हुए राजामौली ने बताया कि वह हिन्दुओं के महाकाव्य महाभारत को परदे पर उतारना चाहते हैं. वह इस फिल्म को बड़े पैमाने पर और भारी भरकम सितारों के साथ बनायेंगे. वास्तव में वह पूरी दुनिया को महाभारत के कथानक से परिचित कराना चाहते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि महाभारत से पूरी दुनिया का परिचय कराने के विचार से राजामौली सबसे अच्छा फिल्मकार स्थापित होते हैं. परन्तु, बाहुबली निर्देशक के इस प्रोजेक्ट को प्रारंभ होने में विलम्ब है. क्योंकि, फिल्म को स्क्रिप्ट पर उतरने और पोस्ट प्रोडक्शन में ले जाने से पहले एस एस राजामौली तीन चार फिल्मों पर काम पूरा कर चुके होंगे.




अजय देवगन की चौथी फिल्म - फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने अपनी चौथी फिल्म की घोषणा कर दी है. उनकी यह फिल्म उनके निर्देशक जीवन की चौथी फिल्म होगी. अजय देवगन निर्देशित पहली फिल्म तुम मैं और हम थी. यह फिल्म २००८ में प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म के बाद, अजय देवगन ने एक्शन फिल्म शिवाय (२०१६) का निर्देशन किया था. अजय देवगन निर्देशित तीसरी फिल्म थ्रिल रनवे ३४ पिछले २९ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित हुई थी. रनवे ३४ को बॉक्स ऑफिस पर अधिक सफलता नहीं मिली. पर इस फिल्म ने अजय देवगन की निर्देशकीय प्रतिभा को प्रशंसा दिलाई. इस विचार से अजय देवगन के प्रशंसकों को, उनकी चौथी फिल्म भोला की प्रतीक्षा होगी. भोला एक रीमेक फिल्म है. यह लोकेश कनकराज निर्देशित थ्रिलर एक्शन तमिल फिल्म कैथी (कैदी) की रीमेक है. कैथी को २५ करोड़ के बजट से बनाया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०५ करोड़ का कारोबार किया. अब देखने वाली बात होगी कि खुद को भोला बना कर अजय देवगन कितनी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इस फिल्म में तब्बू उनकी जोड़ीदार है. अजय देवगन और तब्बू ने एक साथ विजयपथ, हकीकत, तक्षक, दृश्यम गोलमाल अगेन और दे दे प्यार दे में अभिनय किया था. यह दोनों इस समय फिल्म दृश्यम एक साथ कर रहे हैं.

Friday, 8 July 2022

PS-1 का हिंदी टीज़र

Thursday, 7 July 2022

फिल्म शमशेरा गीत फितूर गायक अरिजीत सिंह और नीति मोहन

Wednesday, 6 July 2022

क्या भारत में कीर्तिमान कारोबार करेगी #ThorLoveandThunder




मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के चरित्र थॉर पर सीरीज की चौथी फिल्म थॉर लव एंड थंडर यो तो दुनिया के देशों में ८ जुलाई से प्रदर्शित होने जा रही है. पर यह फिल्म भारत के सिनेमाघरों में कल यानि गुरुवार ६ जुलाई से ही देखी जा सकेगी.



इस फिल्म की अग्रिम बुकिंग को दर्शकों का जैसा उत्साह मिल रहा है, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि थॉर लव एंड थंडर का पहला दिन ३० करोड़ के आसपास का होगा. पहले दिन ही, इतना अधिक कारोबार बॉलीवुड के किसी बड़े सितारे के बस की बात तो नहीं लगता. इस हॉलीवुड फिल्म को तमाम मल्टीप्लेक्स में अधिकतर परदे आवंटित किये जा चुके है. फिल्म में थॉर की भूमिका में क्रिस हेम्सवर्थ हैं.



थॉर का परदे पर आगमन, केंनेथ ब्रना निर्देशित फिल्म थॉर से २०११ में हुआ था. उसके बाद से इस फिल्म के दो सीक्वल थॉर द डार्क वर्ल्ड (२०१३) और थॉर रेग्नरोक (२०१७) रिलीज़ हो चुके है.




डार्क वर्ल्ड का निर्देशन एलन टेलर और रेग्नरोक का निर्देशक ताईका वैतिती ने किया था. चौथी फिल्म का निर्देशन भी ताईका ही कर रहे है.

@HotstarSpecials पर ७ जुलाई से #KoffeewithKaran season 7

 


फिल्मकार करण जोहर के शो कॉफ़ी विथ करण के सातवे सीजन की ७ जुलाई को शाम ७ बजे से शुरुआत होने जा रही है. हिंदी फिल्मों की विभिन्न हस्तियों से साक्षात्कार पर यह अंग्रेजी शो हॉट स्टार स्पेशलस में स्ट्रीम होगा.



इस शो में करण जोहर के काउच पर ७ दिनों में ७ जोड़ियाँ करण के साथ काउच-बाजी करेंगी.



पहले एपिसोड में अलिया भट्ट और रणवीर सिंह साथ होंगे. जोया अख्तर की फिल्म गली बॉयज के यह जोड़ीदार करण जोहर निर्देशित फिल्म रोकी और रानी की प्रेम कहानी में भी जोड़ी बना रहे है.



बाकी के छः कड़ियों में अनिल कपूर और वरुण धवन की मरदाना जोड़ी साथ होगी. यह दोनों करण जोहर की पिछले दिनों प्रदर्शित हुई फिल्म जुग जुग जियों में भी थे.




फिल्म कबीर सिंह की किअरा अडवाणी और शाहिद कपूर की जोड़ी भी काउच में पसरी देखी जा सकेगी.



करण जोहर की दो चेलियाँ जान्हवी कपूर और सारा अली खान भी हल्का फुल्का एपिसोड पेश कर रही होंगी.



फिल्म लाइगर से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे तेलुगु सितारे विजय देवेराकोंडा भी इस शो में फिल्म में अपनी नायिका अनन्या पाण्डेय के साथ होंगे.



एक एपिसोड में अक्षय कुमार और ऊ ऊ गर्ल सामंथा प्रभु भी दर्शकों के रुबरू होंगे.



इस शो का अंत होगा टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी वाले एपिसोड के साथ. इन दोनों की जोड़ी तीसरी बार फिल्म गनपत पार्ट १ में दिखाई देने जा रही है.