Thursday 20 June 2024

#SampathNandi शिव शक्ति #TamannaahBhatia

 


लेखक #SampathNandi ने २०२२ में प्रदर्शित #OdelaRailwayStation की काल्पनिक कथा लिखी थी. इस कथानक को सेलुलोइड पर #AshokTeja उतारा था. फिल्म सफल हुई थी. अब इस फिल्म का दूसरा भाग दर्शकों के सामने आने वाला है.




#Telugu फिल्म #Odela2 का कथानक भी ओडेला नाम के काल्पनिक गाँव का है. फिल्म में दिखाया जायेगा कि ओडेला मल्लान्ना स्वामी अपने गाँव को बुरी शक्तियों से किस प्रकार बचाएगा! संपत नंदी की कल्पना को इस बार भी अशोक तेजा ने सेलुलोइड पर उतारा है.




फिल्म ओडेला २ के बारे में संपत नंदी कहते हैं, भगवान शिव सबसे उग्र भक्त और उद्धारकर्ता. फिल्म में #TamannaahBhatia शक्तिशाली शिव-शक्ति की भूमिका कर रही है. फिल्म की झलकियों से इसका बहुत कुछ परिचय मिल जाता है.





फिल्म की अन्य प्रमुख भूमिकाएं #HebahPatel, #VasishtaNSimha अभिनेता #Yuva, #NagaMahesh, #Vamshi, #GaganVihari, #SurenderReddy, #Bhupal और #Pooja Reddy के साथ कर रहे है. फिल्म का निर्माण #DMadhu #MadhuCreations #SampathNandiTeamworks ने किया है.




आज संपत नंदी का ४४वाँ जन्मदिन है. उन्हें बधाई.

#BobbyDeol के बाद #SunnyDeol दक्षिण की फिल्मों में !

 

#DeolBrothers के सितारे शिखर पर है. पहले, #GaramDharam उर्फ़ #Dharmendra के नरमगरम बेटे #BobbyDeol  ने दक्षिण की बड़ी फिल्मों में अपनी खलनायिकी की धाक जमाई. अब उनके सदैव गरम बेटे #SunnyDeol अपने ढाई किलो के घूँसे से दक्षिण के दर्शकों को आकर्षित करने के लिए #MythriMovieMakers और #PeopleMediaFactory की अनाम फिल्म में मुख्य भूमिका करने जा रहे है.



बैनर #Mythri ने #PushpaSeries की फिल्मों #PushpaTheRise और #PushpaTheRule का निर्माण किया है.




सनी देओल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म का निर्देशन #GopichandMalineni करेंगे. गोपीचंद ने #RaviTeja के साथ #DonSeenu और #Krack जैसी हिट एक्शन फ़िल्में निर्देशित की है.




सनी देओल के साथ गोपीचंद की सनी देओल के चरित्र पर केन्द्रित फिल्म में दो सुन्दर हसीनाएं बॉलीवुड से #SaiyamiKher और दक्षिण से #ReginaCassandra अपने हुस्न का जलवा बिखेरेंगी.




सूत्र बताते हैं कि आज २० जून २०२४ को हैदराबाद में फिल्म के प्रारंभ होने की घोषणा की जायेगी तथा फिल्म की नियमित शूटिंग २२ जून २०२४ से प्रारंभ हो जायेगी.




निर्माता #NaveenYerneni, #YRaviShankar and #TGVishwaPrasad  और संगीत #ThamanS

Monday 17 June 2024

#SalmanKhan के निर्देशक #VishnuVardhan #ARMurugadoss #Atlee

 


दक्षिण के फिल्म उद्योग से समाचार ही समाचार है. पहला समाचार यह है कि #AlluArjun ने निर्देशक #Atlee की फिल्म छोड़ दी है. दूसरा समाचार यह है कि एटली ने अल्लू अर्जुन की फिल्म के लिए #GeethaArts से अस्सी करोड़ रुपयों की मांग कर दी थी. कहते हैं कि एटली को ऐसा लगता है कि #ShahrukhKhan को हजार करोडिया अभिनेता बनने में #Jawan महत्वपूर्ण है. किन्तु, निर्माताओं को एटली की क्षमता की दृष्टि से इतने अधिक पारिश्रमिक की मांग उचित नहीं लगी.




इसका परिणाम यह हुआ कि अब एटली इसी फिल्म को बॉलीवुड के एक अन्य खान अभिनेता #SalmanKhan और #SunPictures के साथ निर्मित करने में जुट गए है. इस फिल्म के लिए सन पिक्चरस, सलमान खान और एटली को काफी मोटी रकम देने को तैयार है.





एटली के साथ फिल्म सलमान खान की तीसरी ऎसी फिल्म है, जिसमे सलमान दक्षिण के किसी निर्देशक में काम करेंगे. इस से पहले, सलमान खान ने #Gajini वाले #ARMurugadoss के साथ फिल्म #Sikandar अनुबंधित की है. यह फिल्म मार्च २०२५ में प्रदर्शित हो सकती है. सिकंदर से पहले, सलमान खान के #VishnuVardhan के साथ फिल्म #TheBull करने का समाचार था.





ऐसा लगता है कि निर्देशक #FarhadSamji की फिल्म #KisiKaBhaiKisiKiJaan की बड़ी असफलता और निर्देशक #ManeeshSharma की टाइगर सीरीज की फिल्म Tiger3 औसत सफलता के बाद, बॉलीवुड के निर्देशकों पर से भरोसा उठ गया है. जबकि, एटली, एआर मुरुगाडॉस और विष्णुवर्द्धन अपनी निर्देशकीय प्रतिभा को दक्षिण की फिल्मों से निरंतर स्थापित करते आ रहे है.

Sunday 16 June 2024

#IndependenceDay पर #Stree2 #KhelKhelMein #Vedaa #DoubleiSmart


 


निर्माता #ZeeStudios #EmmayEntertainment #JAEntertainment की #Nikkhil Advani निर्देशित #JohnAbraham अभिनीत #ActionDrama फिल्म #Vedaa निर्माता #MythriMovieMakers और #SukumarWritings की #Sukumar निर्देशित #ActionDrama फिल्म #Pushpa2The Rule का स्वतंत्रता दिवस पर अकेले ही मुकाबला कर रही थी.




तभी सोशल मीडिया पर यह समाचार फ़ैल गया कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा २ अब स्वतंत्रता दिवस सप्ताह में प्रदर्शित नहीं होगी. इसके साथ ही बॉलीवुड में, उचित समय की तक में बैठे निर्माताओं में अपनी अपनी फिल्मों को स्वतंत्रता दिवस पर प्रदर्शित करने की होड़ लग गई.




एक के बाद एक दो फिल्मों के १५ अगस्त को प्रदर्शित करने की घोषणा हुई. सर्वप्रथम, निर्माता #T-Series और #WakaooFilms की #MudassarAziz निर्देशित #ComedyDrama फिल्म #KhelKhelMein के १५ अगस्त को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की गई. इस फिल्म से एक बार फिर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम का टकराव सुनिश्चित हो गया था.





दूसरे दिन घोषणा की #MaddockFilms और #JioStudios ने #AmarKaushik निर्देशित #HorrorComedy फिल्म #Stree2 के १५ अगस्त को प्रदर्शित किये जाने की. #DineshVijan की #RajkummarRao और #ShraddhaKapoo फिल्म ने संघर्ष को त्रिकोणीय बना दिया था.




इस त्रिकोणीय संघर्ष का चौथा कोण आज बना है. आज निर्माता #PuriJagannadh और #CharmmeKaur ने अपनी लम्बे समय से बनी हुई दक्षिण के सितारे #RamPothineni के विरुद्ध बॉलीवुड के #SanjayDutt के खलनायक वाली फिल्म #DoubleiSmart के १५ अगस्त को प्रदर्शित किये जाने की. इस फिल्म के निर्देशक #PuriJagannadh ही हैं.



यहाँ बताते चले कि दक्षिण की सभी फ़िल्में #Telugu, #Hindi, #Tamil, #Malayalam और #Kannada भाषाओँ में भी प्रदर्शित हो रही है. एक बात और कि अभी पुष्पा २ के आगे बढ़ जाने की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

3 सीक्वल फिल्मों #BhoolBhulaiyaa3 और #SinghamAgain का टकराव !

 


#AneesBazmee निराश है. उन्होंने कहा – हमने अपनी फिल्म के प्रदर्शन की तिथि एक साल पूर्व ही घोषित कर दी थी.




अनीस बज्मी ने अपनी भूल भुलैया फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म #BhoolBhulaiyaa3 दिवाली सप्ताह में प्रदर्शित करने की घोषणा एक साल पूर्व ही कर दी थी. उस समय पूरा बॉक्स ऑफिस खाली था. #KartikAaryan के साथ #BhoolBhulaiyaa२ की सफलता से उत्साहित अनीस बज्मी को आशा था कि उनकी तीसरी भूलभुलैया बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की जबरदस्त हाजिरी लगवायेगी. 




किन्तु, सिंघम ने उनका सारा गुड गोबर कर दिया. निर्देशक #RohitShetty ने #AjayDevgn के साथ अपनी तीसरी कॉप एक्शन फिल्म सिंघम की तीसरी कड़ी #SinghamAgain को दिवाली पर ला खड़ा किया.




दिवाली अजय देवगन के लिए सदैव से शुभ रही है. कदाचित इसीलिए अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन को दिवाली पर प्रदर्शित करने का निर्णय लिया था. किन्तु, अनीस बज्मी को भी निराश होने की आवश्यकता नहीं.




उनकी फ़िल्में भी दिवाली पर बढ़िया व्यवसाय करती रही है. अनीस भाई, स्मरण करिए २००७ की दिवाली जो जब आपकी फिल्म एक्शन कॉमेडी फिल्म  #Welcome #AamirKhan की ड्रामा फिल्म #TaareZameenPar से टकराई थी और बॉक्स ऑफिस को जीत पाने में सफल हुई थी. शुभकामनाये.



#AneesBazmee #BhoolBhulaiyaa3 #SinghamAgain #KartikAaryan #AjayDevgn @BazmeeAnees  @TheAaryanKartik @ajaydevgn


Saturday 15 June 2024

#Alien:Romulus चुनौती होगे #Vedaa, #KhelKhelMein और #Stree2 के !




आगामी, #sciencefictionhorror फिल्म #Alien:Romulus # Alienfranchise की सातवी फिल्म है. इस फिल्म का घटनाक्रम #Alien (1979) और #Aliens (1986) के मध्य घटी घटनाओं का है.

 

 

 

 

 

 

 

फिल्म की कहानी अंतरिक्ष निवासी युवाओं के एक समूह से संबंधित है, जो एक परित्यक्त अंतरिक्ष स्टेशन की सफाई करते समय, अंतरिक्ष में सबसे डरावने जीव के आमने-सामने आ जाते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

#FedeÁlvarez निर्देशित इस फिल्म को फेड ने # RodoSayagues के साथ लिखा है. फिल्म की भयानक भूमिकाओं में #CaileeSpaeny, #DavidJonsson, #ArchieRenaux, #IsabelaMerced, #SpikeFearn और #Aileen Wu के नाम उल्लेखनीय है. फिल्म के निर्माता #ScottFreeProductions और #BrandywineProductions हैं.

 

 

 

 

 

फिल्म एलियन को #20thCenturyStudio १६ अगस्त २०२४ को प्रदर्शित कर रहा है. इस प्रकार से, एलियन बॉलीवुड की फिल्म #Vedaa, #KhelKhelMein aur #Stree2 को #BoxOffice पर कड़ी चुनौती देगी. 

 

 

 

 

 

           

यहाँ बताते चलें कि पहले निर्माताओं का इरादा #Alien:Romulus को #Hulu  पर प्रदर्शित करने का था.       

#London में होगी #Yash की फिल्म #Toxic की शूटिंग

 


पिछले कई महीनों से #RockingStar #Yash के प्रशंसक फिल्म निर्माता #KVNProductions से उनके द्वारा 8 दिसम्बर 2023 को घोषित फिल्म #Toxic की स्थिति पर आधिकारिक रूप से अपडेट देने का अनुरोध कर रहे थे।




किन्तु अब यश के प्रशंसक दर्शकों के लिए अच्छा समाचार है। निर्देशक #GeetuMohandas भारत में फिल्म की शूटिंग निरंतर कर रही हैं। यह शूट यश और #Nayanthara के मध्य की जा रही हैं। इसके पश्चात Toxic की पूरी टीम #London चली जाएगी।




वहाँ 150 दिन का शूटिंग कार्यक्रम है। निर्माताओं का लक्ष्य फिल्म को 10 अप्रैल 2025 को प्रदर्शित किए जाने का है। कुछ फिल्म पत्रकार इस पर संदेह व्यक्त करते हैं। वैसे फिल्म के प्रदर्शन की तिथियाँ परिवर्तित करते रहना दक्षिण के निर्माताओं की आदत है. 




टॉक्सिक की घोषणा के बाद फिल्म के लिए सितारों के नाम सामने आने लगे थे। चूँकि,#KGF SERIES की अखिल भारतीय सफलता के पश्चात यश अखिल भारतीय अभिनेता बन गए हैं। इसलिए स्वभाविक था कि टॉक्सिक मे बॉलीवुड के सितारे भी सम्मिलित किए जाते। तत्पश्चात, फिल्म से #KareenaKapoorKhan का नाम जुड़ा। समाचार था कि वह फिल्म में यश की नायिका नहीं, बहन की भूमिका कर रही हैं।




कुछ दिनों बाद करीना कपूर के फिल्म से बाहर हो जाने का समाचार आया। अब गीतू मोहनदास #Nayanthara के साथ शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में यश की प्रेमिका #KiaraAdvani बनी है।




हिन्दी टीवी शो #Maharani अभिनेत्री #HumaKhan अपने भारी शरीर के कारण दक्षिण की पसंदीदा है। वह टॉक्सिक मे नकारात्मक चरित्र कर रही हैं ।




टॉक्सिक महिला परिप्रेक्ष्य से बताई गई गैंगस्टर कहानी है। अटकलें हैं कि यह 60 और 70 के दशक में गोवा के ड्रग माफिया के बारे में है। पर इसके कथानक में चौंकाने वाला घुमाव है। यह इस फिल्म को अन्य गैंगस्टर फ़िल्मों से भिन्न बनाता है।




टॉक्सिक के प्रदर्शन मे अभी 300 दिन से भी कम दिन शेष है। यदि फिल्म अपनी निर्धारित तिथि पर ही प्रदर्शित होती है तो भी यह फिल्म यश की विगत प्रदर्शित फिल्म #KGFChapter1 के प्रदर्शन के तीन साल पश्चात प्रदर्शित होगी। यह, भारतीय दर्शकों की दृष्टि से लंबा अंतराल है।

Monday 3 June 2024

#TomHardy की #TheLastDance



टॉम हार्डी की  द लास्ट डांस' 25 अक्टूबर को आ रहीं है। जी हाँ! #VenomTheLastDance से अभिनेता #TomHardy की 25 अक्टूबर 2024 को भारत में वापसी हो रही है। #SonyPictures प्रस्तुत ट्रेलर से स्पष्ट है कि #Spider-Man के खल चरित्र पर आधारित त्रयी मे फिल्म वास्तव में टॉम का लास्ट डांस है। 



#Venom (2018) और VenomLetThereBeCarnage (2021) की भांति वेनम: द लास्ट डांस" मे भी टॉम हार्डी एडी ब्रॉक की भूमिका में ही हैं। वेनम, स्पाइडर-मैन कॉमिक्स के दिमाग खाने वाले खलनायक के रूप में जाने जाते है।



एडी उर्फ वेनम भाग रहे हैं। वह अपनी दुनिया से परेशान हैं । नेट बंद होने के कारण, उन्हें विनाशकारी निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यह वेनम और एडी के आखिरी नृत्य पर पर्दा डाल देगा।



सोनी की #Venomseries की दो पूर्ववर्ती फ़िल्मों वेनम ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 856 मिलियन डॉलर की कमाई की थी । यहाँ तक कि लेट देयर बी कार्नेज ने तो महामारी के बीच दुनिया भर में 506 मिलियन डॉलर की कमाई की।



 "वेनम" और "लेट देयर बी कैरेंज" की लेखिका #KellyMarcel फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त के साथ अपने निर्देशन जीवन का प्रारम्भ कर रही हैं। उन्होंने टॉम हार्डी के साथ फिल्म की पटकथा भी लिखी है। मार्सेल और हार्डी #AviArad, #HutchParker, #AmyPascal और #MattTolmach के साथ फिल्म के निर्माता भी हैं।