Thursday, 11 July 2024

हिंदी पेटी में क्यों सुपरहिट होगी #Suriya की #Kanguva ?

किसी फिल्म की सफलता और विफलता का प्रभाव, आगामी फिल्मों पर कैसा और कितना पड़ता है, उसका उदाहरण फिल्म #Kalki2898AD और #Kanguva  से समझा जा सकता है।





हिंदी दर्शक भलीभांति अवगत हैं कि तमिल फिल्म सितारे #Suriya की तमिल #fantasy #action #thriller फिल्म #Kanguva तमिल के अतिरिक्त हिंदी सहित बहुत सी अन्य भाषाओँ में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के निर्माता #StudioGreen के #KEGnanavelRaja अपनी फिल्म को १० अक्टूबर २०२४ को प्रदर्शित करने जा रहे थे। इस फिल्म का बजट ३०० करोड़ से अधिक का है।ऐसी फिल्म के लिए बड़ी सफलता आवश्यक होती है।




 

इसीलिए ज्ञानवेल की दृष्टि कल्कि २८९८ एड़ी के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन पर टिकी हुई थी। विशेष रूप से फिल्म के उत्तर भारत के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन पर। एक वेब पत्रिका को साक्षात्कार में ज्ञानवेल ने बताया कि वह कल्कि के प्रदर्शन से तीन पूर्व तक ठीक से सो नहीं सके थे। क्योंकि, कल्कि भी एक बड़े बजट की फिल्म थी। इसकी सफलता अधिकांश सीमा तक हिंदी पेटी में अच्छे प्रदर्शन पर थी। ज्ञानवेल जानते थे कि कल्कि की असफलता दक्षिण की आगामी सभी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को प्रभावित करेगी।





कल्कि २८९८ एडी २७ जून २०२४ को प्रदर्शित हुई। इस फिल्म ने पहले दिन ही, तेलुगु के अतिरिक्त हिंदी पेटी में बड़ी ओपनिंग ली। विशेष रूप से हिंदी दर्शकों का फिल्म के प्रति आकर्षण निरंतर बना हुआ है। आज यह फिल्म वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ९०० करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। हिंदी पेटी में कल्कि ने २२५ करोड़ का नेट कर लिया है। इसका स्पष्ट अर्थ था कि हिंदी दर्शकों ने तेलुगु के डब संस्करण को अपना प्रेम दे दिया है।





एक समय टीजी ज्ञानवेल राजा, फिल्म कँगुआ को अक्टूबर के स्थान पर २०२५ में किसी उपयुक्त तिथि को प्रदर्शित करने की सोचने लगे थे। वह चाहते थे कि पहले #AlluArjun की फिल्म ६ दिसंबर २०२४  #Pushpa2TheRule के प्रदर्शन तथा उसके बॉक्स ऑफिस पर परिणाम को देख ले, तब कँगुआ की २०२५ मे प्रदर्शन की तिथि सुनिश्चित करें ।





किन्तु, कल्कि २८९८ एडी की उत्तर भारत में सफलता के पश्चात् ज्ञानवेल ने अपना निर्णय बदल लिया। अब वह अपने फिल्म कँगुआ को दशहरा १० अक्टूबर २०२४ को ही हिंदी के अतिरिक्त तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम आदि भाषाओँ में विश्व स्तर पर प्रदर्शित करेंगे। क्योंकि, हिंदी  पेटी के दर्शक उत्कृष्ट कोटि की दक्षिण की हिंदी में डब फिल्मो को समर्थन देने के लिए तत्पर है।



 

निःसंदेह, #Suriya की फिल्म #Kangua भी हिंदी पेटी के बॉक्स ऑफिस पर सफल होने जा रही है। कँगुआ के ट्रेलर से स्पष्ट है कि इस फिल्म में मनोरंजन के सभी मसाले है। फिल्म में सूर्या की नायिका #DishaPatani हैं। फिल्म के प्रमुख खलनायक #BobbyDeol है। #Animal में बॉबी देओल की सफलता ने उन्हें दक्षिण की फिल्मों का पसंदीदा खलनायक बना दिया है। उनकी अपील हिंदी पेटी के दर्शको को बॉक्स ऑफिस पर खींच ला सकती है।

Wednesday, 10 July 2024

कई देशों में हिट होना - एक दुर्लभ उपलब्धि है - #SiddharthPMalhotra

 

निर्देशक सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा 'महाराज' की

 वैश्विक सफलता से बेहद खुश हैं! नेटफ्लिक्स और YRF एंटरटेनमेंट के पहले फिल्म सहयोग

'महाराज' ने कई देशों में लगातार दो हफ्तों तक

 ग्लोबल नॉन-इंग्लिश टॉप टेन लिस्ट में जगह

 बनाकर बड़ी सफलता हासिल की है। वास्तव में,

 'महाराज' इस प्रतिष्ठित सूची में तीसरा सबसे

 अधिक देखा जाने वाला कंटेंट है!

 




21 जून को रिलीज हुई इस फिल्म में जूनैद खान ने अपनी पहली भूमिका निभाई है और उनके साथ जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शर्वरी (विशेष भूमिका में) नजर आ रहे हैं। 

 






सिद्धार्थ की पिछली फिल्म 'हिचकी', जिसमें रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी, वह फिल्म भी वैश्विक ब्लॉकबस्टर रही थी और इसने दुनिया भर में 235 करोड़ की कमाई की थी!

 





निर्देशक का कहना है, “एक फिल्म निर्माता के रूप में, मैंने अपनी पिछली दो फिल्मों 'महाराज' और 'हिचकी' के साथ मानवीय कहानियाँ बताने की कोशिश की है। यह अविश्वसनीय है कि ये दोनों फिल्में, जो मानव संघर्ष की कहानियाँ हैं, भारत से वैश्विक हिट बनी हैं!”






वह आगे कहते हैं, “मैं हमेशा ऐसे मजबूत नायकों की तलाश में रहा हूँ जो समाज पर एक अविस्मरणीय छाप छोड़ते हैं और हमारे समुदाय को बेहतर बनाने के लिए बहुत कुछ त्यागते हैं। कर्सनदास (जिनका किरदार जूनैद ने निभाया) और नैना माथुर (जिनका किरदार रानी ने निभाया) में यह समानता है और मैं इन दोनों पात्रों का बहुत सम्मान करता हूँ। वे लोग जो सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ते हैं, वे ही समाज में आवश्यक हैं।”






सिद्धार्थ आगे कहते हैं, “मैं वैश्विक दर्शकों का 'महाराज' पर इतना प्यार बरसाने के लिए दिल की गहराई से आभारी हूँ, एक फिल्म जिसके माध्यम से हमने भारत के एक महान सामाजिक सुधारक, कर्सनदास मुलजी को सम्मानित करने की कोशिश की है। उनकी कहानी को बताया जाना चाहिए था और ऐसा लगता है कि दुनिया उन्हें सलाम कर रही है।”






फिल्म निर्माता इस मील के पत्थर पर पूरी टीम को बधाई देते हैं। वह कहते हैं, “विश्व स्तर पर कई देशों में हिट होना एक दुर्लभ उपलब्धि है और मैं इस पल को अपने पूरे कास्ट और क्रू के साथ साझा करता हूँ। हम सभी ने इस फिल्म को कर्सनदास, वैष्णव समुदाय और उस समय की महिलाओं के प्रति सम्मान के साथ बनाया और मुझे गर्व है कि हमारी फिल्म ने कई लोगों के दिलों को छुआ है।”





सिद्धार्थ आगे कहते हैं, “यह अविश्वसनीय है कि YRF के साथ मेरी दोनों फिल्में 'हिचकी' और 'महाराज' वैश्विक हिट रही हैं। YRF के साथ मेरी रचनात्मक साझेदारी बेहद संतोषजनक रही है और परिणाम सभी के सामने है। मुझे आशा है कि 'महाराज' दुनिया भर में दर्शकों का मनोरंजन करता रहेगा। जिस समय विश्व भर की परियोजनाएँ दिल जीत रही हैं, मुझे गर्व है कि 'महाराज' जैसी फिल्में वैश्विक कंटेंट मानचित्र पर भारत को चमकाने का काम कर रही हैं।”

'महाराज' नेटफ्लिक्स पर विशेष रूप से स्ट्रीम हो रही है!

नौ साल पहले लिखा गया था #Bahubali इतिहास !




नौ साल पहले, आज ही के दिन, १० जुलाई २०१५ को दक्षिण से एक फिल्म प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म ने, न केवल क्षेत्रीय फिल्मों को राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय कर दिया, बल्कि भारतीय फिल्मों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि और पुरस्कार दिला दिए। प्राचीन भारत के इतिहास पर यह फिल्म आधुनिक भारतीय सिनेमा का इतिहास गढ़ने वाले फिल्म बन गई।

 




यह घटनाप्रद फिल्म तेलुगु फिल्म अभिनेता #Prabhas , फिल्म निर्देशक #SSRajamouli  और संगीतकार #MMKeeravani  के पांच साल के अथक परिश्रम और समर्पण का परिणाम थी। यह फिल्म थी राजामौली के पिता  #VVijayendraPrasad द्वारा लिखी गई कहानी पर #BahubaliTheBegining .

 



यह फिल्म १८० करोड़ के बजट से बनाई गई थी। इसके VFX पर ही दो साल का समय लगा था। बड़े परदे पर अनोखा अनुभव देने वाली फिल्म बाहुबली द बिगिनिंग ने बॉक्स ऑफिस पर ६५० करोड़ का ग्रॉस किया था। इस फिल्म से दक्षिण के प्राचीन महिष्मति राज्य की काल्पनिक कथा, पूरे भारत के इतिहास का गर्व गान करने वाली फिल्म बन गई।





फिल्म के निर्देशक #SSRajamouli ने #RRR फिल्म बना कर अंतर्राष्ट्रीय शिखर छू लिया है। किन्तु, भारतीय सिनेमा विशेष रूप से तेलुगु सिनेमा उनका आभारी है कि उन्होंने देश के तमाम युवा फिल्मकारों को कुछ नया और बड़ा करने की प्रेरणा दी।





आज तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार #Prabhas अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पहचान वाले अभिनेता बन गए है। उनकी फ़िल्में हिंदी पेटी में बॉलीवुड के किसी खान या कुमार अभिनेता से अधिक व्यवसाय कर ले जाती है।





हिंदी पेटी का दर्शक उनके अतिरिक्त #RanaDaggubati #NTRJr #Ramcharan #PawanKalyan #MaheshBabu #AlluArjun  जैसे अभिनेताओं की फिल्में देखने को उत्सुक रहता है तो केवल बाहुबली के कारण।  आज बाहुबली की TamannaahBhatia  और #AnushkaShett हिंदी फिल्मों में दिखाई नहीं देती। किन्तु, उनकी बदौलत हिंदी दर्शक #Nayanthara #RashmikaMandanna आदि को देखना चाहता है।





बाहुबली१ का प्रारम्भ तेलुगु के अतिरिक्त हिंदी तमिल और मलयालम में प्रदर्शित कर हुआ था ।  किन्तु, इस फिल्म ने, दक्षिण की तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में बनी अन्य  फिल्मों को अखिल भारतीय स्तर पर अन्य भारतीय भाषाओं में प्रदर्शित होने का साहस दिया और उत्साह पैदा किया । इस समय दक्षिण में निर्मित हो रही अधिकांश फ़िल्में कई भाषाओँ में प्रदर्शित होने जा रही  है। 

#BadNews : एक्ट्रेस #TriptiDimri बनी सेडक्ट्रेस्स

@DharmaMovies की १९ जुलाई २०२४ को प्रदर्शित होने वाली फिल्म #BadNewz के #Jaanam गीत के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, अभिनेत्री #TriptiiDimri को #Bold #Sexy #Seductress जैसे विशेषणों से सुशोभित किया जा रहा है। इन विशेषणों से तृप्ति सातवें आसमान पर हो सकती है। क्योंकि, #RanbirKapor के साथ फिल्म #Animal में रणबीर के साथ कामुकता की सीमा तक उत्तेजक दृश्य करने के पश्चात उन्हें इसी प्रकार के विशेषण दिए जा रहे थे।






किन्तु, इस बार, #VickyKaushal  के साथ जानम जैसा कामुकता से भरा गीत करने के बाद उनकी तुलना कुछ पूर्ववर्ती अभिनेत्रियों से की जा रही है। निटिज़ेन उन्हें #MallikaSherawat की राह पर बता रहे है। मल्लिका ने अपनी प्रारंभिक फिल्मों ख्वाहिश और मर्डर में कामुकता की सीमाएं पार कर दी थी। इससे उन्हें प्रसिद्धि मिली और फ़िल्में भी। ऐसा लगा कि मल्लिका ने सेक्सी टैग के साथ स्वयं को बॉलीवुड में स्थापित कर लिया है कि उनका उतनी ही तीव्रता से पतन प्रारम्भ हो गया, जितनी तीव्रता से वह शिखर की और चढ़ रही थी। आज मल्लिका शेरावत कहाँ है ? उनकी विगत फिल्म कौन सी थी ? किसी को स्मरण नहीं। यही कारण है कि बोल्ड एंड ब्यूटीफुल मल्लिका शेरावत आज भुला दी गई है।





किन्तु, जानम गीत देखने के बाद, तृप्ति डिमरी की तुलना बॉलीवुड के भट्ट बंधुओं की फिल्म हेट स्टोरी २ की सुरवीन चावला याद आ जाती है। सुरवीन चावला और जय भानुशाली पर फिल्माया गया गीत आज फिर तुमसे प्यार आया है भी इसी कामुक शैली पर था। इस गीत ने सुरवीन चावला को रातोंरात एक्ट्रेस से सेडक्ट्रेस्स बना दिया। किन्तु, आज यह सेडक्ट्रेस्स कहाँ है? केवल आधा दर्जन फिल्मों के बाद सुरवीन चावला को इटली के अक्षय ठक्कर की बीवी बना दिया।





तृप्ति डिमरी भी दूसरी सुरवीन चावला लगती है। सुरवीन ने भी कामुकता की सीमा लांघी थी। तृप्ति ने भी इसे पार कर लिया है। निःसंदेह वह अपनी कामुकता एक बड़े बैनर करण जोहर के धर्मा मूवीज की फिल्म में लांघ रही है। पर वह एनिमल के बाद अब बैड न्यूज़ ऎसी भी भूमिकाओं के उपयुक्त बनती जा रही है। उन्हें बड़े बैनर की सॉफ्ट पोर्न हीरोइन बना दिया है। तृप्ति कब तक चलेगी इस लंगड़ी बैसाखी के सहारे ?

Tuesday, 9 July 2024

क्या #BoxOffice पर हिट होगा #AkshayKumar का #Sarfira





क्या #AkshayKumar की #drama फिल्म #Sarfira १२ जुलाई को छविगृहों में दर्शकों को ला पाने में सफल होगी क्योंकि१२ जुलाई को ही, #KamalHaasan की एक्शन थ्रिलर फिल्म #Indian२/#Hindustani २ भी प्रदर्शित हो रही है। #Kalki298AD को हिंदी पेटी में सफलता के पश्चात् इस प्रकार के प्रश्न किये जाने स्वभाविक है। अर्थातअक्षय कुमार की फिल्म कमल हासन की फिल्म की चुनौती पार कर पाएगी या नहीं ?





#IMDB की माने तो अक्षय कुमार की फिल्म की राह आसान है। इस वेबसाइट की वास्तविक लोकप्रियता के आंकड़े बताते हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा के ट्रेलर और गीत के अनावृत होने के पश्चात् सरफिरा का टेम्पो बना है। इस फिल्म को लोकप्रियता की पायदान पर २७ प्रतिशत दर्शक मिले है। कमल हसन की फिल्म इंडियन २ को इसके आधे से भी कम अर्थात १३ प्रतिशत दर्शक मिले है।  सरफिरा और इंडियन २ के मध्य निर्माता #KaranJohar की फिल्म #BadNews है, जिसे १४ प्रतिशत तक दर्शक मिलते दिखाई दे रहे है। चूँकि, १२ जुलाई को कमल हासन और अक्षय कुमार की फ़िल्में ही प्रदर्शित हो रही है, इसलिए इंडियन २ से सरफिरा काफी आगे है।

 





स्मरण रहे कि इंडियन २ सीक्वल फिल्म है, जबकि सरफिरा रीमेक फिल्म है। ऊपर लिखा जा चुका है कि इंडियन २ १९९६ में प्रदर्शित कमल हासन की तमिल फिल्म इंडियन की आगे की कड़ी है। जबकि, अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा एक तमिल फिल्म #SooraraiPottru की रीमेक है। तमिल फिल्म में #Suriya नायक थे, निर्देशन #SudhaKongara ने किया था। रीमेक फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा ही कर रही है। मूल फिल्म की स्टाकिस्ट के #PareshRawal हिंदी रीमेक में भी है।

 




तमिल फिल्म सुरराई पोत्तरु को प्रशंसा मिली थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धनवर्षा इस लिए नहीं मिली कि फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के कारण निर्धारित तिथि १ मई २०२० को प्रदर्शित नहीं हो पाई थी। बाद में कोरोना के कारण फिल्म का प्रदर्शन अनिश्चित काल तक के लिए टल गया। बाद में इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म #AmazonPrimeVideo पर २० अक्टूबर २०२० को प्रदर्शित कर दिया गया।

 





फिल्म को सराहना के साथ साथ प्राइम वीडियो पर बढ़िया दर्शक भी मिले। फिल्म को #NationalFilmAwards में श्रेष्ठ फिल्म, श्रेष्ठ अभिनेता, श्रेष्ठ अभिनेत्री, श्रेष्ठ पटकथा और श्रेष्ठ पार्श्व संगीत की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया।






निस्संदेह, सरफिरा का निर्देशन सुरराई पोत्तरु की निर्देशक सुधा कोंगरा ही कर रही है। क्या वह अक्षय कुमार से, तमिल फिल्म में सूर्या के राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार दिलाने वाले अभिनय के टक्कर का अभिनय करा सकेंगी। क्योंकि, सरफिरा की सफलता में अक्षय कुमार का अभिनय प्रमुख कारक होगा। इसके लिए अक्षय कुमार की असाधारण अभिनय प्रतिभा उभर कर आनी होगी। क्या ऐसा हो पायेगा?






सरफिरा में, अक्षय कुमार का साथ #PareshRawal #RadhikaMadan और #SeemaBiswas के साथ, निस्संदेह सुरराई पोत्तरु के निर्माता और  सुरराई #Suriya की मेहमान भूमिका है।