Sunday, 21 July 2024

#ManojJoshi बने #TheUPFiles में #YogiAdityanath !

 


भारतीय टेलीविजन और  फ़िल्म जगत में पिछले 3 दशक से अधिक समय से अभिनय करते आ रहे दिग्गज अभिनेता मनोज जोशी पहली बार अपकमिंग फ़िल्म "द यूपी फाइल्स" में लीड रोल प्ले कर रहे हैं। नीरज सहाय द्वारा निर्देशित और कुलदीप उमराव सिंह ओस्टवाल द्वारा निर्मित 'द यूपी फाइल्स' 26 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।





 

मुम्बई में इस फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और मनोज जोशी उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री ने फ़िल्म देखी और उन्हें पसन्द आई। उन्होंने कहा कि मैंने यह फ़िल्म देखी, बहुत अच्छी फिल्म है। इसमे उत्तरप्रदेश के सच को दर्शाया गया है। फ़िल्म मे प्रमुख अभिनेता मनोज जोशी हैं जिन्होंने बहुत बढ़िया अदाकारी की है। यूपी में गुंडाराज बहुत बढ़ गया था, लेकिन जब वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने तो उन्होंने बुलडोजर चलाकर वहां के गुंडाराज को खत्म किया। डॉ भीमराव अंबेडकर ने जो भारत का संविधान बनाया है उसके अनुसार सभी देशवासियों को चलना ही पड़ेगा, यह फ़िल्म इन्ही बातों को दर्शाती है। जो कानून को नहीं मानेंगे उनके लिए यह अच्छा नहीं होगा। मैं द यूपी फाइल्स के लिए फ़िल्म के प्रमुख अभिनेता मनोज जोशी, निर्माता, निर्देशक और फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों व टेक्नीशियन को बधाई देता हूँ।"






 

मनोज जोशी ने कहा कि इस फ़िल्म में एक संवाद है बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की कद्र, न एक इंच इधर न एक इंच उधर। यह बहुत ही अद्भुत डायलॉग है। संविधान के अनुसार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश को किस प्रकार बेहतर बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, और उनकी कोशिश से उत्तरप्रदेश अच्छाई की ओर चल पड़ता है। यह इस फ़िल्म में बताया गया है।"





 

1991 से मनोरंजन जगत में काम कर रहे मनोज जोशी को इतने लंबे कैरियर में पहली बार मुख्य भूमिका मिली है। इस संदर्भ में उन्होंने उत्साहित स्वर में कहा कि एक अभिनेता को जब मुख्य किरदार निभाने का अवसर मिलता है तो उससे ज्यादा आनंद की बात और क्या हो सकती है। मुझे इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका मिली है इस बारे में मैं शब्दो मे वर्णन नहीं कर सकता। निर्माता निर्देशक का बहुत आभारी हूँ कि यह रोल मुझे दिया क्योंकि मेरे कंधों पर पूरी फिल्म है। मैं चाहता हूं कि यूपी फाइल्स को हर प्रदेश के लोग देखे, आज यूपी की विकास की गति बहुत तेज है। इस फ़िल्म के लेखक हमारे बीच नहीं रहे उन्होंने बहुत अच्छी पटकथा और संवाद लिखे हैं। 26 जुलाई को आप सब सिनेमाघरों में जाकर यूपी फाइल्स देखें।"





 

श्री ओस्टवाल फिल्म्स की फिल्म 'द यूपी फाइल्स' में मनोज जोशी के अलावा मंजरी फडनिस, अवतार गिल, अली असगर, शाहबाज खान, मिलिंद गुणाजी, अमन वर्मा, अशोक समर्थ, अनिल जार्ज जैसे कलाकार हैं। फिल्म के संगीतकार दिलीप सेन और डांस मास्टर गणेश आचार्य हैं।  यूपी ,जम्मू ,मुंबई और राजस्थान में फिल्माई गई फ़िल्म के प्रोडक्शन हेड गौतम राय और भावेश जैन प्रोड्यूसर कंट्रोलर हैं। विष्णु निषाद आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिज़ाइनर हैंऔर सुहेल लोने लाइन प्रोडूसर हैं। इस फ़िल्म को ufo मूवीज़ पुरे भारत में रिलीज़ कर रही है।

Saturday, 20 July 2024

#NoraFatehi के साथ #VarunTej की #Matka

 


मटका, मेगा प्रिंस विशेषण से प्रख्यात तेलुगु फिल्म अभिनेता वरुण तेज (Varun Tej) की पहली अखिल भारतीय फिल्म है, जिसका निर्देशन करुणा कुमार (Karuna Kumar) ने किया है। इस बड़े बजट की फिल्म में मीनाक्षी चौधरी (Meenakshi Chaudhary) और नोरा फतेही (Nora Fatehi)  मुख्य भूमिका में हैं।

पिछले महीने, वरुण तेज हैदराबाद के RFC में बनाए गए भव्य सेट पर सेट पर शामिल हुए. यह शूटिंग सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किए गए विंटेज सेट पर हुई, जो अतीत के विशाखापत्तनम को  दिखाने वाला हैं ।

इस कार्यक्रम में, कई महत्वपूर्ण दृश्य शूट हुए, जिनमे शरीर में झुरझुरी पैदा कर देने वाले एक्शन दृश्य और पुराने जमाने के एक गीत का फिल्मांकन हुआ. यह गीत अपनी लुभावनी नृत्य क्षमता के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री नोरा फतेही पर फिल्माया गया. नोरा ने इसका उल्लेख अपने सोशल मीडिया पर भी किया.

वरुण तेज फिल्म मटका में अपनी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें उन्हें अलग-अलग मेकओवर से गुजरना पड़ रहा है, क्योंकि फिल्म का कथानक १९५८ से १९८२ तक चौबीस साल का विस्तार लिए हुए है। यह भारत के कुख्यात सट्टा मटका से जुड़े चरित्रों के चारों ओर बुनी गई है.

वरुण तेज और नोरा फतेही के अतिरिक्त फिल्म में मिनाक्षी चौधरी, नवीन चंद्रा, अजय घोष, कन्नड़ किशोर, रवींद्र विजय, पी रविशंकर और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

शनिवार को देखिये #SaripodhaaSanivaaram के #Nani को



तेलुगु फिल्म सरिपोधा शनिवाराम (Saripodhaa Sanivaaram) के एक विशेष टीज़र का आज अनावरण हुआ। विशेष इसलिए कि यह टीज़र फिल्म के एक चरित्र के अभिनेता एसजे सूर्या का जन्मदिन है। इस अवसर पर, फिल्म के निर्माता बैनर डीवीवी एंटरटेनमेंट के डीवीवी धन्या और कल्याण दसारी ने एक विशेष वीडियो के माध्यम से उन्हें बधाई दी।






इस झलक से अभिनेता एसजे सूर्या के फिल्म में एक कुख्यात पुलिस अधिकारी और खलनायक की भूमिका किये जाने का पता चलता है ।





झलक का प्रारम्भ नानी की आवाज़ से होता है, जिसमें वह बताते है कि एक बार एक राक्षस नरकासुर रहता था, जो लोगों को प्रताड़ित करता था।





फिर सड़क पर आती एक पुलिस गाड़ी की झलक दिखाई देती है, जिसे देखकर लोग डर रहे हैं। फिर दर्शकों को एसजे सूर्या से एक पुलिस अधिकारी के रूप में मिलवाया जाता है जो क्रूर है और लोगों की पिटाई करता है।





फिर वॉयसओवर हमें श्री कृष्ण के रूप में नानी से मिलवाता है, जो सत्यभामा (प्रियंका अरुल मोहन) की मदद से उसका सामना करने के लिए निकल पड़े है। वीडियो नानी द्वारा एसजे सूर्या को जन्मदिन की शुभकामना देने के साथ समाप्त होता है।





कुछ ऐसे ही एक उद्देश्य से एक वीडियो नानी के जन्मदिन २४ फरवरी २०२४ को अनावृत हुआ था। इस वीडियो में एसजे सूर्या, नानी के चरित्र का वर्णन करते थे। इस झलक से यह भी पता चलता था कि नानी का चरित्र अपने नियम से चलता है। वह सप्ताह के छह दिन एक शांत नागरिक होता है। किन्तु, बहुत सावधानी से बनाई गई योजना के अनुसार शनिवार को हमला करता है।





डीवीवी एंटरटेनमेंट की इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका अरुल मोहनन ने नानी की नायिका की भूमिका की है। फिल्म का निर्देशन विवेक अत्रेय कर रहे है। विवेक ने इससे पहले नानी के साथ फिल्म अन्ते सुंदरनिकी का निर्माण किया था। इस प्रकार से सरिपोड़ा शनिवारम इस जोड़ी की दूसरी फिल्म है। यह फिल्म तेलुगु के अतिरिक्त हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी २९ जुलाई २०२४ को अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित होगी ।

Friday, 19 July 2024

पहली बार शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की देवा जोडी !

 


पहली बार सहकार् कर फिल्म बना रहे जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्मस की पहली सहकार फिल्म देवा के प्रदर्शन की नई तिथि की घोषणा की गई है.




शाहिद कपूर के साथ पहली बार अभिनय कर रही पूजा हेगड़े की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को दशहरा २०२४ में प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की गई थी. किन्तु अब यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइन्स डे के अवसर पर १४ फरवरी २०२५ को प्रदर्शित की जायेगी.




इस फिल्म का निर्देशन मलयालम भाषा में #Salute #KayamkulamKochunni #SaturdayNight और #Notebook जैसी प्रशंसित और बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्में बनाने वाले निर्देशक रोशन एंड्रूज ने किया है. यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है.





बॉबी और संजय द्वारा लिखित कथानक का नायक देवा, एक प्रतिभाशाली किन्तु विद्रोही स्वभाव का पुलिस अधिकारी है, जो एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच कर धोखे और विश्वासघात के जाल का पर्दाफाश करता है. परिणामस्वरूप वह एक खतरनाक रास्ते पर चल निकलता है।





देवा के कथाकारों की भी यह पहली फिल्म है. इस प्रकार से देवा, फिल्म निर्माता जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स का सहकार, एक्टर शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की जोड़ी, निर्देशक और लेखक रोशन एंड्रूज, बॉबी और संजय की पहली हिंदी फिल्म बन जाती है.

Thursday, 18 July 2024

#ShraddhaKapoor की फिल्म #Stree2 का दिलचस्प ट्रेलर

 


#Stree2Trailer का ट्रेलर दिलचस्प है. #Stree की कहानी से फिल्म को जोड़ा गया है. ट्रेलर पूरा मसालेदार और डराने वाला है.




स्त्री के सभी अभिनेता और अभिनेत्रियाँ #ShraddhaKapoor #RajKumarRao #PankajTripathi, #AparshaktiKhurana और #AbhishekBanerjee फिल्म स्त्री २ में भी उपस्थित है. #TamannaahBhatia को फिल्म में झमाझम ग्लैमर बरसाने के लिए लिया गया है.





निर्माता  #DineshVijan और #JyotiDeshpand की #AmarKaushik निर्देशित फिल्म #Stree2  #IndependenceDay पर १५ अगस्त २०२४ को प्रदर्शित हो रही है.

#Netflix पर #PrithvirajSukumaran की #Aadujeevitham /#TheGoatLife

 


निर्देशक #Blessy की २८ मार्च २०२४ को प्रदर्शित मलयालम फिल्म #Aadujeevitham या #TheGoatLife अब #Netflix पर प्रदर्शित होने जा रही है.





यह फिल्म सऊदी अरब में रोजगार के लिए जाने वाले हजारों युवाओं में से एक नजीब की कहानी है, जिसे सऊदी अरब में नौकरी के बजाय बकरियों को चराने का काम मिलता है. उसे गुलामों की जिंदगी बितानी पड़ती है. ब्लेसी की यह फिल्म बेनियामिन के बेस्ट सेलिंग उपन्यास अदुजीवितम पर आधारित है.




विशेष बात यह है कि ब्लेसी ने इस उपन्यास पर फिल्म बनाने के अधिकार २००८ में खरीदे थे. फिल्म बनाने के लिए फिल्म फिनान्सर न मिल पाने के कारण ब्लेसी को इस फिल्म को बनने में १६ साल लग गए. अंततः यह फिल्म २०२४ में ही प्रदर्शित हो सकी.





इस फिल्म को यूनाइटेड अरब अमीरात के अतिरिक्त सभी खाड़ी देशों ने प्रतिबंधित कर दिया था. बाद में, कुवैत और सऊदी अरब के अतिरिक्त अन्य देशो ने फिल्म पर प्रतिबन्ध हटा लिया था.





इस सर्वाइवल ड्रामा फिल्म में नजीब की भूमिका #PrithvirajSukumaran कर रहे है. अन्य सहयोगी भूमिकाओं में #AmalaPaul और #ShobhaMohan के नाम उल्लेखनीय है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मलयालम के अतिरिक्त हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ में देखी जा सकेगी.



#PrithvirajSukumaran #Aadujeevitham #TheGoatLife #Netflix

@Netflix_INSouth #AadujeevithamOnNetflix

दिवाली पर #Sivakarthikeyan की फिल्म #Amaran

 


राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल (#RKFI) और #SonyPicturesInternationalProductions की बहुप्रतीक्षित फिल्म #Amaran इस दिवाली, 31 अक्टूबर 2024 को स्क्रीन पर आएगी।




#RajkumarPeriasamy द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म अमरन कश्मीर के लुभावने परिदृश्यों के मध्य एक एक्शन-इमोशनल ड्रामा फिल्म है।




इस फिल्म में अभिनेता #Sivakarthikeyan ने #MajorMukundVaradarajan की केन्द्रीय भूमिका की है. इससे पहले उन्हें इस प्रकार की भूमिका में नहीं देखा गया। फिल्म में उनके साथ #SaiPallav की सशक्त भावुक भूमिका कर रही हैं।





फिल्म निर्माता #Ulaganayagan #KamalHassan, #RMahendran और #SonyPicturesInternationalProductions की फिल्म के सह निर्माता  #GodBlessEntertainment हैं.





यह फिल्म लेखक जोड़ी #ShivAroor और #RahulSingh की पुस्तक #IndiasMostFearless के अध्याय #MajorVaradharajan पर आधारित है.





#BhuvanArora, #RahulBose, #Lallu, #HanunBawra, #AjaeyNagaRaaman, #MirSalman, #GauravVenkatesh और #Shreekumar की सशक्त सह भूमिकाओं वाली फिल्म अमरन इस साल दिवाली पर ३१ अक्टूबर को प्रदर्शित होगी. इस युद्ध फिल्म का बजट २०० करोड़ बताया जा रहा है.