Monday, 29 July 2024

@DhruvaSarja की फिल्म #KDTheDevil के #𝐃𝐡𝐚𝐤𝐃𝐞𝐯𝐚 @duttsanjay



आज बॉलीवुड फिल्म अभिनेता @duttsanjay ६५ साल के हो गए। फिल्म #KDTheDevil के निर्माता @KvnProductions ने उन्हें बधाई देते हुए फिल्म में संजय दत्त के चरित्र का परिचय देने वाला मोशन पोस्टर का भी अनावरण किया।




निर्माता ने इस चरित्र का परिचय कुछ यों दिया - शैतान के लोकतंत्र के भगवान #𝐃𝐡𝐚𝐤𝐃𝐞𝐯𝐚 आ रहे है #KD के विंटेज युद्धक्षेत्र में कदम रखते हुए, तीव्रता का तूफान लेकर।





धक् देवा फिल्म के डी द डेविल में संजय दत्त द्वारा निभाया गया खलनायक है। परिचय से ऐसा प्रत्तीत होता है कि यह लोकतंत्र के पीछे एक शैतानी शक्ति है। स्पष्ट रूप से यह चरित्र अपने आप में चुनौतीपूर्ण है।




 

फिल्म के विषय में स्पष्ट कर दें कि केडी द डेविल, निर्देशक @directorprems की कन्नड़ फिल्म अभिनेता @DhruvaSarja की कन्नड़ भाषा की एक्शन फिल्म है। किन्तु, यह फिल्म अखिल भारतीय स्तर पर हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल भाषा में भी प्रदर्शित की जाएगी।





इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका अर्थात के डी ध्रुव सरजा बने है। संजय दत्त, उनके शत्रु है। किन्तु, इन दोनों के बीच के तनाव को कम करने का काम @TheShilpaShetty #NoraFatehi  @Reeshmananaiah करती दिखाई देंगी। अन्य भूमिकाओं में @Ramesh_aravind  @VRavichandran के नाम उल्लेखनीय है।





इस फिल्म के चरित्रों का परिचय पर्याप्त रूप से सेक्युलर प्रतीत होता है। उदाहऱण के लिए ध्रुव सरजा चरित्र  का नाम केडी अर्थात कालिदास आलम है। उसकी पत्नी मच्छलक्ष्मी क़ाज़ी आलम है। कालिदास का बड़ा भाई धर्मा आलम है। विशुद्ध हिन्दू धक् देवा है और विशुद्ध मुस्लिम पुलिस अधिकारी मोहम्मद इक़बाल शैख़ और उसकी पत्नी साइमा इक़बाल शैख़ है। ऐसे नामों वाली फिल्म में लेखक प्रेम और निर्माता सुप्रीत क्या देना चाहते है, यह तो फिल्म देख कर ही साफ़ हो सकेगा।

 

#SanjayDuttInKD @ArjunJanyaMusic @williamdaviddop @KvnProductions @SUPRITH_87

 

 

 

Sunday, 28 July 2024

#Oppam के हिंदी रीमेक में #SaifAliKhan और #BobbyDeol



प्रियदर्शन ने, २०१६ में एक #CrimeThriller मलयालम फिल्म ओप्पम (Oppam) का निर्माण किया था। इस फिल्म में मुख्य भूमिका मोहनलाल (Mohanlal) ने की थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफल माना गया था और फिल्म ने ६५ करोड़ का ग्रॉस किया था।





उस समय, प्रियदर्शन ने फिल्म के प्रचार के समय, पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि वह इस फिल्म को शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और आमिर खान (Amir Khan) को दिखाना चाहते है।  उनकी इच्छा इस फिल्म को हिंदी में बनाने की थी। 





नवंबर २०१६ में, प्रियदर्शन ने बताया कि वह ओप्पम का हिंदी रीमेक अजय देवगन (Ajay Devgan), सैफ अली खान (Saif Ali Khan ) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ बनाने जा रहे है।  फरवरी २०२७ में अजय देवगन ने इसकी पुष्टि भी की। किन्तु, उसके पश्चात् इस रीमेक फिल्म के विषय में कोई समाचार नहीं प्राप्त हुआ।





अब इस  वर्ष  जुलाई में, फिल्मकार प्रियदर्शन ने ओप्पम बनाये जाने की घोषणा की है। किन्तु, फिल्म की स्टारकास्ट में परिवर्तन किया गया है। इस फिल्म में सैफ अली खान तो बने हुए है। पर अब, रीमेक फिल्म में सैफ अली खान के साथ अजय देवगन और जॉन अब्राहम के स्थान पर बॉबी देओल (BobbyDeol) और समुथिरकानि (Samuthirakani)  आ गए है।





यहाँ दो तथ्य सामने रखने आवश्यक है।ओप्पल में मोहनलाल एक अंधे लिफ्टर चलाने वाले की भूमिका कर रहे थे। हिंदी रीमेक फिल्म में यह भूमिका सैफ अली खान को दी गई, बताया जा रहा है।  मलयालम फिल्म में समुथिरकणि ने मुख्य खलनायक की भूमिका की थी।  हिंदी रीमेक में वह शामिल किये गए है। किन्तु, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि  वही हिंदी रीमेक के खलनायक होंगे।

Saturday, 27 July 2024

#AmazonStudios की सीरीज #RingsOfPower २९ अगस्त से #AmazonPrime पर



#RingsOfPower के दूसरे सीजन में दर्शकों के लिए क्या है ? निर्माताओं की माने तो सीज़न 2 अपने सबसे प्रिय पात्रों को अंधेरे की बढ़ती लहर में डुबो देता है, प्रत्येक को आपदा के कगार पर खड़ी दुनिया में अपना स्थान खोजने की चुनौती देता है।अर्थात दूसरे सीजन का कथानक अधिक रोमांचक होने जा रहा है। 





इस सीरीज की कहानी के अनुसार सौरोन वापस आ गया है। गैलाड्रियल द्वारा निष्कासित, डार्क लॉर्ड को अब अपनी ताकत को फिर से बनाने और पौराणिक रिंग्स ऑफ पावर को गढ़ने के लिए अपनी चालाकी पर भरोसा करना होगा, जिससे मध्य-पृथ्वी के सभी लोगों को उसकी भयावह इच्छा से बांधने की धमकी दी जा रही है।





तीन निर्देशकों शार्लोट ब्रैंडस्ट्रॉम, लुईस हूपर, सना हमरी द्वारा निर्देशित इस सीरीज में चार्ली विकर्स, मॉर्फिड क्लार्क, चार्ल्स एडवर्ड्स की साहसिक और चुनौती से भरपूर भूमिकाएं है।





इस सीरीज में दर्शकों को अधिक डरावने चरित्र, रोमांचक चुनौतियों को पार करते चरित्र और कथानक को घुमाव और उतार चढ़ाव से भरती कहानी दर्शकों को अंत तक देखने को विवश कर देगी।





अमेज़ॅन स्टूडियो की Action·Adventure·Drama·Fantasy २९ अगस्त २०२४ से दर्शकों की प्रतीक्षा करेगी।

#AdityaDhar और #JioStudios की फिल्म में सितारों की भीड़ !



फ्लॉप फिल्मों के  बॉलीवुड में सहकार फिल्मों का क्रम प्रारम्भ हो चुका है। सितारों की भीड़ जुटा कर हिट फ़िल्में बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे सहकारों में कभी कुछ ऐसे विषयों पर भी फ़िल्में बनाई जाती है, जो सकारात्मक और समकालीन विषयों पर केंद्रित हो।





#UriTheSurgicalStrike के निर्देशक #AdityaDhar के स्टूडियो #B62Studios के #JioStudios साथ पहले सहकार में #Article370 जैसी उद्देश्यपूर्ण फिल्म बनाई गई थी। अभिनेत्री यामी गौतम की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म आर्टिकल ३७० का निर्माण २० करोड़ के बजट से हुआ था। यह फिल्म २३ फरवरी २०२४ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ११० करोड़ से अधिक का ग्रॉस किया था।




 

अब जिओ स्टूडियो और बी ६२ स्टूडियोज दूसरी बार एक सितारा बहुल परियोजना पर काम कर रहे है। यह अनाम फिल्म एक सितारा बहुल फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ही करेंगे।  यह अनाम फिल्म आदित्य की उडी द सर्जिकल स्ट्राइक के पश्चात् उनके निर्देशन में बनाई जाने वाली दूसरी फिल्म होगी।




अब इस फिल्म की स्टारकास्ट पर भी दृष्टिपात कीजिये।  फिल्म में #RanveerSingh #SanjayDutt, #RMadhavan, #AkshayeKhanna और #ArjunRampal जैसे अपनी अभिनय शैली के विशेषज्ञ अभिनेता काम कर रहे है। वर्तमान में इस शीर्षकविहीन फिल्म की शूटिंग चल रही है।





स्पष्ट रूप से, यह फिल्म अपने सितारों के कारण दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने में सफल हुई है। क्योंकि, रणवीर सिंह की हल्केफुल्के अभिनेता की छवि है। किन्तु, अक्षय खन्ना और आर माधवन की अभिनय क्षमता का तो कोई जोड़ नहीं। उस पर संजय दत्त और अर्जुन रामपाल फिल्म को दक्षिण के दर्शकों की और आकर्षित कर सकते है। क्योंकि, यह दोनों अभियता अपनी खाल भूमिकाओं के कारण दक्षिण के दर्शकों में पर्याप्त लोकप्रिय है। 

Friday, 26 July 2024

#Telugu और #Hindi बोलेंगी #HeroHeroine !



#Telugu और #Hindi में साथ साथ शूट होने वाली फिल्म #HeroHeroine के विषय में पहली बार, इसी साल जनवरी में सूचना दी गई थी।  उस समय हीरोइन के गेटअप में अभिनेत्री #DivyaKhoslaKumar का #Poster जारी किया गया था। इससे पता चलता था कि  फिल्म में दिव्या फिल्म अभिनेत्री प्रियदर्शिनी की भूमिका कर रही थी। उस समय फिल्म की शूटिंग जून २०२४ में प्रारम्भ होने की सूचना दी गई थी।





अब छह महीने से अधिक का समय व्यतीत हो गया है। फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ होना तो दूर फिल्म से सम्बंधित कोई दूसरा समाचार भी दर्शकों को पढ़ने को नहीं मिला। यद्यपि फिल्म का शीर्षक हीरो हीरोइन है, किन्तु फिल्म के किसी भी हीरो का नाम सामने नहीं आया है। इससे ऐसा प्रतीत हो सकता है कि फिल्म में हीरो अर्थात नायक का विशेष महत्त्व नहीं है।





अब जबकि, हीरो हीरोइन की घोषणा होने को छह महीने व्यतीत हो चुके है, निर्देशक #SureshKrissna  की फिल्म के विषय में कुछ विशेष सुनने को नहीं मिला। अब, आज इस फिल्म के विषय में पढ़ने को मिला है।





फिल्म हीरो हीरोइन में दिव्या खोसला का साथ एशा देओल, इशिता चौहान और प्रियंका चाहर चौधरी सह भूमिका में है। नायक के स्थान पर परेश रावल और तुषार कपूर चरित्र भूमिका करते लगते  हैं।





ज्ञात हुआ है कि फिल्म की शूटिंग ५ अक्टूबर से हैदराबाद में प्रारम्भ हो जाएगी।  इस फिल्म के लिए नायक अभिनेताओं के नामों की घोषणा १२ अगस्त को की जाएगी।


#DivyaKhossla #EshaDeol #SoniRazdan #PareshRawal #IshitaChauhan #TussharKapoor #KomalNahta #PriyankaChaharChoudhary  

 

#Kanguva के बाद #Devara में विलेन #BobbyDeol ?

 

@

संदीप रेड्डी वन्गा की फिल्म #Animal मे अपने गूंगे चरित्र की सफलता के पश्चात #BobbyDeol दक्षिण के फ़िल्मकारो के प्रिय अभिनेता बन गए हैं। एनिमल के गूंगे बॉबी देओल #Suriya की एक्शन फंतासी फिल्म #Kanguva मे दहाड़े मार रहे हैं।





दक्षिण की हवाओ पर भरोसा किया जाए तो वह #NTRJr के साथ #JahnviKapoor की पहली तेलुगु फिल्म #Devara मे भी #SaifAliKhan के साथ मुख्य खलनायक बन कर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन #KortalaSiva ने किया है। यह फिल्म 10 October 2024 को प्रदर्शित होनी है।

क्या २० करोड़ पार करेगी #DeadpoolAndWolverine ?



हॉलीवुड फिल्म #DeadpoolAndWolverine भारत के छविगृहों में अंग्रेजी के अतिरिक्त हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओँ में भी आज प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म के अग्रिम बुकिंग के आंकडे फिल्म के बड़ी हिट फिल्म होने की ओर संकेत कर रहे है.





इस फिल्म ने अग्रिम बुकिंग में टिकट खिड़की पर सभी भाषाओँ में रु० १२.०६ करोड़ के टिकट बेच लिए है.(SacnilkEntt.)





भारत में  डेडपूल एंड वॉल्वरिन.की सफलता को ध्यान में रखे तो #HughJackman (वॉल्वरिन) और #ReyonReynolds (डेडपूल) आज बड़ी संख्या में भारतीय दर्शकों को खींच लाने में सफल होते लग रहे है।

 




इस प्रकार से फिल्म डेडपूल एंड वॉल्वरिन का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर प्रारंभ १५ करोड़ से अधिक का होने जा रहा है। कोई संदेह नहीं यदि यह फिल्म २० करोड़ का आंकड़ा पार कर ले जाए।




#WaltDisneyStudiosMotionPictures द्वारा वितरित #MarvelCinematicUniverse (#MCU) की ३४वी फिल्म है डेडपूल एंड वॉल्वरिन.

Thursday, 25 July 2024

#Transformers की उत्पति का कथानक #TransformersOne

 


ऑप्टिमस प्राइम और मेगाट्रॉन की अनकही उत्पति की कहानी है #TransformersOne, जिसे कहानीकार पटकथाकार और संवाद लेखक #AndrewBarrer #GabrielFerrari #EricPearson #Bobby Rubio ने लिखा है.




ऑप्टिमस प्राइम और मेगाट्रॉन को कट्टर दुश्मन के रूप में जाना जाता है, लेकिन कभी वे भाई की तरह दोस्त थे जिन्होंने साइबरट्रॉन की किस्मत हमेशा के लिए बदल दी। इस फिल्म का निर्देशन #JoshCooley ने किया है.





इस एनीमेशन एडवेंचर एक्शन फिल्म में #ChrisHemsworth ने Orion Pax / Optimus Prime को, Brian Tyree Henry ने D-16 / Megatron को, Scarlett Johansson ने Elita -1 #KeeganMichaelKey ने B-127 / Bumblebee #JonHamm ने Sentinel Prime को और #LaurenceFishburne ने Alpha Trion के एनीमेशन चरित्रों को आवाज दी है.





@ParamountPictures की यह फिल्म २० सितम्बर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में प्रदर्शित की जाएगी, आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाने वाला है.

#Nayanthara की @VigneshShivN के साथ #LoveInsuranceKompany

 


विचित्र शीर्षक वाली तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म #LoveInsuranceKompany #LIK के दो ;पोस्टर आज दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किये गए. फिल्म का कथानक कितना रोमांटिक और हास्य से भरपूर होगा, फिल्म के प्रदर्शन के पश्चात ही पता चलेगा.





किन्तु, फिल्म का निर्माण अपने आप में रोचक लगता है. इस फिल्म के निर्माता के रूप में, फिल्म के निर्देशक @VigneshShivN  के साथ अभिनेत्री #Nayanthara और #SSLalitKumar का नाम भी जुड़ा हुआ है.





बैनर @RowdyPictures और @7ScreenStudio तले  इस फिल्म के सितारे #PradeepRanganathan, #SJSuryah और #KrithiShetty हैं. उनका साथ #YogiBabu, #MuhammedRasool, #GouriGKishan, #ShaRa  और #Seeman दे रहे है.




फिल्म #lik का निर्माण @Sivakarthikeyan के साथ २०१९ में प्रारंभ हुआ था.किन्तु कोरोना के कारण फिल्म की शूटिंग बंद हो गई. फिर इसे प्रदीप रंगनाथन के साथ पूनः प्रारंभ किया गया. फिल्म का बजट ६० करोड़ का है. 

#BellamkondaSaiSreenivas की #BSS12 से वापसी !



#BellamkondaSaiSreenivas (BSS) एक अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म में अभिनय करेंगे। प्रतिष्ठित निर्देशक#KodiRamaKrishna के जन्मदिन पर इस फिल्म की घोषणा की गई।




कार्यकारी शीर्षक #BSS12 से बनाई जाने वाले इस फिल्म का निर्देशन #LudheerByreddy करेंगे।#Telugu के अतिरिक्त #Tamil, #Hindi, #Kannada और #Malayalam भाषा में प्रदर्शित होने वाले इस फिल्म के निर्माता #MaheshChandu और प्रस्तुतकर्ता #ShivenRamakrishna है। 




यहाँ बताते चलें कि BSS की पहली हिंदी फिल्म #Chhatrapathi थी। यह फिल्म #Prabhas  की इसी शीर्षक वाली #SSRajamouli निर्देशित फिल्म का हिंदी रीमेक थी। २००५ में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। किन्तु, २०२३ की फिल्म बुरी तरह से असफल रही थी।





हिंदी रीमेक की असफलता का कारण कदाचित विषय का पुरानापन था। २००५ में हिट कथानक १९ साल बाद, हूबहू सफल नहीं हो सकता। इसलिए आशा की जा सकती है कि इस बार बेल्लमकोंडा किसी समकालीन विषय वाले फिल्म के साथ हिंदी दर्शकों के समक्ष होंगे।