Saturday, 27 June 2015

फिर 'कॉप' बन रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस !

बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के बीच खाकी पहनने की होड़ लग गई है  इस समय, कम से कम चार ऎसी फ़िल्में हैं, जिनमे नायिका ने खाकी वर्दी पहनी है .निर्देशक प्रकाश झा, १२ साल बाद, अपनी २००३ में रिलीज़ हिट फिल्म 'गंगाजल' का सीक्वल 'गंगाजल २' बना रहे हैं।  परन्तु, इस फिल्म में उन्होंने गंगाजल को हिट बनाने वाले और अपने अब तक के पसंदीदा एक्टर अजय देवगन को नहीं लिया है . अब यह एक महिला कॉप की फिल्म बन गई है . फिल्म में, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एक एसपी की भूमिका कर रही हैं, जो भ्रष्ट राजनेताओं से टकरा जाती है . निर्देशक एआर मुरुगदोस सोनाक्षी सिन्हा को मुख्य भूमिका में लेकर एक खालिस एक्शन फिल्म 'अकीरा' बनाने जा रहे हैं . लेकिन, इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा अकीरा के रोल में खाकी पहने नज़र नहीं आयेंगी . फिल्म में पुलिस अधिकारी का किरदार सोनाक्षी सिन्हा नहीं, बल्कि एक थी डायन की डायना कोंकना सेनशर्मा कर रही हैं . पहले, मुरुगदोस इस भूमिका के लिए तब्बू को लेना चाहते थे . लेकिन, तब्बू ने
'अकीरा' की कॉप बनने से इनकार कर दिया, क्योंकि, अकीरा का उनका किरदार निशिकांत कामथ की फिल्म 'दृश्यम' के किरदार जैसा था . कभी, अजय देवगन के साथ फिल्म विजयपथ में रोमांस लड़ाने वाली तब्बू 'दृश्यम' में एक ऐसी ईमानदार पुलिस अधिकारी का किरदार कर रही हैं, जो अजय देवगन पर लगे बच्चे के अपहरण के आरोप की गहराई से जांच करती . सिल्वर स्क्रीन पर चौथी कॉप बन रही है संदीपा धर . संदीपा धर ने इसी लाइफ में जैसी सुपर फ्लॉप फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी . अब वह फिल्म '७ आवरस टू गो' में एक पुलिस अधिकारी का किरदार कर रही हैं . इस रोल में संदीपा को जैकी चैन जैसे एक्शन करती नज़र आयेंगी .
लेकिन, प्रियंका चोपड़ा से संदीपा धर तक, बॉलीवुड एक्ट्रेस कोई कीर्तिमान स्थापित करने नहीं जा रही हैं . वर्दी पहनने का चस्का तो बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को लगता ही रहता है . जब जब हिंदी फिल्म की नायिका पर एक्शन का बुखार चढ़ा है, उसने वर्दी पहनी है . अब हेमा मालिनीं को ही लीजिये . वह बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के रूप में आज भी मशहूर हैं . परन्तु, अस्सी के दशक में उन्हें अपनी इमेज बदलने का शौक चर्राया . उन दिनों निर्देशक टी रामाराव, अमिताभ बच्चन की एक्सटेंडेड कैमिया वाली रजनीकांत की हिंदी डेब्यू फिल्म 'अंधा कानून' का निर्माण कर रहे थे।  इस फिल्म में रजनीकांत की पुलिस बहन का किरदार था।  हेमा मालिनी ने इमेज बदलने के लिए फिल्म में रजनीकांत की बहन बनाना मंज़ूर कर लिया।  इसके बाद, बॉलीवुड की सभी अभिनेत्रियों में खाकी पहनने का बुखार चढ़ गया।  रेखा, श्रीदेवी, और डिंपल कपाड़िया ने वर्दी पहन डाली। 
 यह वह समय था, जब अमिताभ बच्चन और एंग्री यंगमैन का बुखार हिंदी फिल्म दर्शकों पर चढा हुआ था।  ऐसे समय में अमिताभ बच्चन की तर्ज़ पर क्रोधित होने और वर्दी पहनने का चस्का बॉलीवुड एक्ट्रेस को लगना स्वाभाविक था। यही कारण था कि हिंदी फिल्म अभिनेत्रियों के लिए जितनी भी कॉप फ़िल्में लिखी गईं, वह सबकी सब बदले की भावना से भरी हुई है।  इसका अपवाद के सी बोकाडिया की फिल्म जवाब हम देंगे थी, जिसमें श्रीदेवी ने एक पुलिस इंस्पेक्टर ज्योति का किरदार किया था, जो अपने पति के विरुद्ध एक निर्दोष को फांसी पर जाने से बचाती है। अँधा कानून में हेमा मालिनी का इंस्पेक्टर दुर्गा देवी सिंह का किरदार अपने परिवार को ख़त्म कर देने वाले दो लोगों से बदला लेने के लिए वर्दी पहनती है।  ज़ख़्मी औरत (१९८८) में तो डिंपल कपाड़िया अपने बलात्कारियों को सज़ा देने के लिए अपनी पुलिस वर्दी उतार फेंकती है। फिल्म फूल बने अंगारे (१९९१) में रेखा अपने पुलिस अफसर पति की हत्या का बदला लेने के लिए पुलिस की नौकरी करती है।

यह कहना बहुत मुश्किल है कि किस अभिनेत्री ने सिल्वर स्क्रीन पर कॉप किरदार नहीं किया।  बिपाशा बासु जैसी सेक्स बम तक दो फिल्मों गुनाह और धूम २ में वर्दी पहन कर पिस्तौल तान चुकी है।  दृश्यम में कॉप किरदार कर रही फिल्म अभिनेत्री तब्बू ने १९९९ में एक पुलिस अधिकारी का किरदार किया था, जो एक सैन्य अधिकारी से प्रेम करती है।  माधुरी दीक्षित ने सुभाष घई की फिल्म खलनायक में कॉप की भूमिका में भी चोली के पीछे क्या है जैसा सेक्सी गीत नृत्य किया।  प्रियंका चोपड़ा डॉन २ और गुंडे में कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी का किरदार कर रही थी।  प्रियंका डॉन २ के पुलिस किरदार में ख़ास ज़मी। कॅश और दस में शिल्पा शेट्टी ने कॉप किरदार किये थे।  फिल्म संघर्ष में प्रीटी जिंटा सीबीआई ट्रेनी बनी थी।  हुमा कुरैशी ने 'डी-डे' में रॉ एजेंट का किरदार किया था। फिल्म समय में सुष्मिता सेन एक कठिन हत्या के मामले को सुलझा सकने वाली पुलिस अधिकारी बनी थी ।
हिंदी फिल्मों की अभिनेत्रियों की चाहत होती है सशक्त किरदार, जिससे उन्हें मज़बूत किरदार मिले, उनकी चर्चा हो।  यही कारण है कि अमिताभ बच्चन के ज़ंजीर के पुलिस किरदार के बाद अभिनेत्रियों में वर्दी पहनने का उतना ज़ज़्बा पैदा नहीं हुआ था, जो हेमा मालिनी के 'अँधा कानून' में वर्दी पहनने के बाद पैदा हुआ।  इस रोल ने हेमा मालिनी की अलग तरह से चर्चा हुई।  कुछ इसी प्रकार से, जब रानी मुख़र्जी ने अपनी वापसी फिल्म मर्दानी में वर्दी पहनी तो उनकी रफ़ टफ भूमिका को काफी पसंद किया गया।  यही कारण है दो बार पहले भी वर्दी पहन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने गंगाजल २ में वर्दी पहनने से गुरेज़ नहीं किया।   लेकिन, इसमे भी कोई शक नहीं कि गंगाजल २ में प्रियंका चोपड़ा, दृश्यम में तब्बू और अकीरा में कोंकणा सेनशर्मा के पुलिस किरदार काफी सशक्त हैं।

राजेंद्र कांडपाल 

Friday, 26 June 2015

लीजेंड क्यों ! लीजेंड्स क्यों नहीं !!

एल ए कॉन्फिडेंशियल के को-स्क्रीनराइटर के बतौर ऑस्कर जीतने वाले राइटर ब्रायन हेल्गेलैंड ने लंदन के कुख्यात गैंगस्टर जुड़वां क्रे बंधुओं पर लिखी किताब 'द प्रोफेशन ऑफ़ वायलेंस: द राइज एंड फॉल ऑफ़ द क्रे ट्विन्स' पर फिल्म बनाने के लिए पटकथा लिखनी शुरू की तो उनके दिमाग में जुड़वां भाइयों रोनाल्ड क्रे और रेगीनाल्ड की भूमिका के लिए अलग अलग दो एक्टर थे।  फिर वह मिले टॉम हार्डी से। भारतीय दर्शकों ने टॉम हार्डी को अभी 'मैड मैक्स : फ्यूरी रोड' फिल्म में मैक्स की भूमिका में देखा था।  हेल्गेलैंड गैंगस्टर जोड़ी के भाई रेगीनाल्ड की भूमिका टॉम हार्डी से करवाना चाहते थे।  डिनर करते करते हेल्गेलैंड  टॉम को स्क्रिप्ट सुनाते जा रहे थे।  टॉम ने डिनर के बाद नेपकिन से हाथ पोंछते हुए ऐलान किया कि वह दोनों भूमिकाये करेंगे।  उन्होंने ब्रायन से साफ़ किया कि वह रेग्गी तभी करेंगे, जब वह रॉन  यानि रोनाल्ड का किरदार भी कर रहे होंगे।  इस प्रकार से दो अलग एक्टरों वाली फिल्म 'लीजेंड' टॉम हार्डी की दोहरी भूमिका वाली फिल्म बन गई।  यह फिल्म जुडवा क्रे बंधुओं की हैं, जो खून-खराबे, लूट पाट और अपहरण के लिए कुख्यात थे। इनमे रेग्गी ज़्यादा मुखर था।  सिक्सटीज में क्रे बंधू फ्रैंक सिनात्रा और जुडी गारलैंड की टक्कर के मशहूर थे। लेकिन, फिल्म का नाम इन दोनों भाइयों को देखते हुए, लीजेंड्स के बजाय लीजेंड क्यों रखा गया ? एक इंटरव्यू में हेल्गेलैंड ने बताया, "यह फिल्म रॉन से ज़्यादा रेग्गी की फिल्म है।  यह लीजेंड के हिस्से हैं।  ठीक वैसे ही जैसे द लीजेंड ऑफ़ रॉबिनहुड और लीजेंड ऑफ़ किंग आर्थर। इस तरह से क्रे बंधुओ पर द लीजेंड फिट बैठता है।  फिर यह मेरा बखान है, लीजेंड का।" 

Wheels On The Bus | Plus Lots More Nursery Rhymes | 54 Minutes Compilati...

Thursday, 25 June 2015

क्या हरभजन हैं गीता बसरा के सेकंड हैंड हस्बैंड !

फिल्म अभिनेत्री गीता बसरा और क्रिकेटर हरभजन सिंह की प्रेम कहानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली से कहीं ज़्यादा पुरानी है। पिछले दिनों तो गीता बसरा और हरभजन सिंह के शादी करने की खबरें भी थी। फिलहाल, यह जोड़ी लव रिलेशनशिप में ही है। अब खबर है कि गीता बसरा की एक फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बैंड' ३ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। हालांकि, यह फिल्म गोविंदा के बिटिया की डेब्यू फिल्म है, लेकिन हरभजन सिंह के कारण इस फिल्म को गीता बसरा की फिल्म के बतौर रिलीज़ किया जा रहा है। सेकंड हैंड हस्बैंड ३ जुलाई को रिलीज़ होगी। इसी दिन हरभजन सिंह का जन्म दिन भी है। इसलिए फिल्म को हरभजन के लिए गीता का तोहफा बताया जा रहा है। क्या अपनी फिल्म के टाइटल से गीता हरभजन को सेकंड हैंड हस्बैंड बताना चाहती हैं! 
Displaying Geeta Basra (4).jpg

मानसिक रूप से बीमार करीना करेंगी 'अपराध' !

अभिनेत्री करीना कपूर निर्देशक राजकुमार गुप्ता की आगामी अनाम फिल्म में शिज़ोफ्रेनिक वेश्या के किरदार में नज़र आएंगी।  इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में वह इस बीमारी के कारण अपराध करती हैं। यह एक बड़ा इंटेंस किरदार है।  करीना कपूर बजरंगी भाईजान के रिलीज़ होने के बाद राजकुमार गुप्ता की फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी।  राजकुमार गुप्ता की पिछली फ़िल्में नो वन किल्ड जेसिका और घनचक्कर थी।  करीना कपूर दूसरी बार सिल्वर स्क्रीन पर वेश्या के किरदार में होंगी।  इस फिल्म से पहले वह सुधीर मिश्रा की चर्चित फिल्म चमेली में वेश्या चमेली का मुख्य किरदार कर चुकी है।  रीमा कागती की फिल्म तलाश में भी वह इसी किरदार में थी।  तलाश भी एक थ्रिलर फिल्म थी।  इस लिहाज़ करीना दूसरी थ्रिलर फ़िल्म कर रही हैं।  अभी फिल्म की कहानी बहुत साफ़ नहीं है, लेकिन इसके कानून की धरा ८४ पर आधारित होने की बात कही जा रही है, जिसके अंतर्गत यदि कोई मानसिक रोगी कोई अपराध करता है तो इसे अपराध नहीं माना जाता है। निर्देशक राजकुमार  गुप्ता की फिल्म के निर्माता एरोस इंटरनेशनल हैं। 


Wednesday, 24 June 2015

क्या शाहरुख़ और आमिर को चुनौती दे रहे हैं सलमान खान !

क्या सलमान खान बाकी दो खानों को चुनौती देना चाहते हैं ? लगता तो ऐसा ही है।  दिलचस्प तथ्य यह है कि सलमान खान केवल एक ऐलान से शाहरुख़ और आमिर को चुनौती बन गए  हैं।  कल यशराज बैनर ने ऐलान किया कि निर्माता आदित्य चोपड़ा की अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म 'सुलतान' के हीरो सलमान खान ही होंगे।  इस फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी। लेकिन, इस फिल्म ने सलमान खान को अभी अभी दोस्त बने शाहरुख़ खान और हमेशा के परम मित्र आमिर खान का मुकाबलेदार बना दिया। सलमान खान 'सुल्तान' में एक पहलवान का किरदार कर रहे हैं।  सभी जानते हैं कि आमिर खान निर्देशक नितेश तिवारी की बायोपिक फिल्म 'दंगल' में एक रियल लाइफ पहलवान महावीर सिंह फोगाट का किरदार कर रहे हैं।  यह पहलवान अपनी बेटियों को ओलंपिक्स में पहुंचाता है।  यह किरदार हरियाणा का है, जिसके लिए आमिर ने हरियाणवी सीखी है।  अब इसे इत्तेफ़ाक़ ही कहना होगा कि सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का किरदार भी पहलवान है और हरियाणा का है। इस ऐलान के टीज़र में हरियाणवी बोलती आवाज़ सुनाई देती है।  इस प्रकार से सलमान खान अपने फिल्म सुल्तान के हरियाणवी पहलवान के किरदार से आमिर खान के 'दंगल' के हरियाणवी पहलवान को चुनौती बनते नज़र आ रहे हैं।  क्योंकि, हर निगाह इसी बात पर लगी होगी कि पहलवानों के किरदार को कौन अभिनेता अच्छी तरह से कर पाता है।  आमिर ने तो किरदार के लिए अपना वजन २२ किलो बढ़ा लिया है।  अब सलमान खान की शाहरुख़ खान को चुनौती की बात करते हैं।  इस साल मार्च में यह साफ़ हो गया था कि शाहरुख़ खान की फिल्म 'रईस' अगले साल यानि २०१६ की ईद को रिलीज़ होगी।  रईस का ऐलान दो साल पहले किया गया था।  लेकिन, तारीखों की समस्या के कारण यह प्रोजेक्ट परवान नहीं चढ़ सका।  अब जबकि ऐसा लग रहा था कि  २०१६ की ईद शाहरुख़ खान ही मनाएंगे,  यशराज फिल्म्स द्वारा 'सुलतान' की रिलीज़ डेट ईद २०१६ का ऐलान कर टकराव पैदा कर दिया है।  एक प्रकार से, यह यशराज बैनर का यश चोपड़ा के प्रिय हीरो की फिल्म के साथ टकराव भी है।  बहरहाल,  यह देखना दिलचस्प होगा कि इकलौती फिल्म से दो खानों के लिए चुनौती बने टाइगर सलमान खान कितना खरे उतरते हैं ? लेकिन, जहां तक सलमान खान और शाहरुख़ खान की फिल्मों के टकराव का सवाल है, ऐसा एक टकराव २००६ में दिवाली/ईद वीकेंड में २० अक्टूबर को हुआ था, जब सलमान खान की मल्टी स्टारर फिल्म 'जान-ए -मन' और शाहरुख़ खान की दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'डॉन : द  चेस बिगिंस अगेन' आमने सामने थी।  इस मुकाबले में सलमान खान को मात खानी पड़ी थी।  यहाँ ध्यान दिला दें कि  डॉन (२००६) की तरह रईस (२०१५) में भी शाहरुख़ खान गुजराती डॉन बने हैं।

Tuesday, 23 June 2015

मोहित सूरी के लिए एकता कपूर की 'हाफ गर्ल फ्रेंड'

मोहित सूरी निर्देशित फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की असफलता का कोई प्रभाव एकता कपूर की 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर नहीं पड़ा है।  मोहित सूरी ने इस फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है।  चेतन भगत के इसी नाम के नॉवेल पर आधारित हाफ गर्लफ्रेंड का निर्माण एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स के अंतर्गत किया जा रहा है।   एकता कपूर, मोहित सूरी और चेतन भगत सफलता का कॉम्बिनेशन हैं।  एकता कपूर और मोहित सूरी की जोड़ी ने १०० करोड़ कमाने वाली फिल्म 'एक विलेन' का निर्माण क्या था।  चेतन भगत के नॉवेल पर '२ स्टेट्स' जैसी हिट फिल्म बनाई जा चुकी है।  अब जबकि यह तीनों एक ही फिल्म  से जुड़े हैं तो 'हाफ गर्लफ्रेंड' की पूरी सफलता का अनुमान तो लगाया ही जा सकता है। फिल्म की कहानी बड़ी दिलचस्प है।  फिल्म का नायक बिहारी है, जो इंग्लिश नहीं बल पाता।  उसकी गर्लफ्रेंड हिंदी नहीं बोल पाती सिर्फ इंग्लिश बोलती है।  युवा प्रेम कहानी पर 'हाफ गर्लफ्रेंड' की कास्ट फाइनल नहीं की गई है।  लेकिन, इन तीनों के साथ आ जाने से २०१६ की हिट फिल्म की उम्मीद तो की ही जा सकती है।

पोस्टर रिलीज़ कर दी गई आरती अग्रवाल को श्रद्धांजलि

इकलौती हिंदी फिल्म 'पागलपन' की नायिका आरती अग्रवाल का ६ जून को देहांत हो गया था। टाइम मीडिया के राहुल शाह और खान प्रोडक्शंस के नूर अब्दुल रहमान खान ने आरती अग्रवाल को श्रद्धाजंलि देने के लिए आरती की आखिरी फिल्म ऑपरेशन ग्रीन हंट का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दी।  इस मौके पर पहले आरती को श्रद्धांजलि दी गई और उसके बाद उनकी फिल्म का पोस्टर जारी किया गया।  फन रिपब्लिक में हुए इस इवेंट में शामिल होने के लिए फिल्म के सभी कलाकार और अन्य मेहमान आये।  फिल्म के निर्देशक भारत परेपली ने आरती अग्रवाल को याद किया।  मुकुल देव ने आरती के फोटो पर फूल चढ़ाये।  इस मौके पर उपस्थित मेहमानों में सागरिका, मोनिका पटेल, सौरभ, राजेश जॉली, माधुरी पण्डे और विकास मोहन, आदि के नाम उल्लेखनीय रहे।  फिल्म को चार भाषाओँ में रिलीज़ किया जायेगा।


'मिया कल आना' स्प्रिंग सिटी में !

सफलता किस्मत बदल देती है।  अगर यह सफलता बॉलीवुड में मिले तो आदमी नवाज़ुद्दीन सिद्द्की हो जाता है।  आमिर खान की फिल्म 'सरफ़रोश' में छोटी भूमिका करने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' सुर्ख़ियों में लाई।  सलमान खान के साथ फिल्म 'किक' ने उनके करियर ज़बरदस्त किक दी ही, उनकी दूसरी फिल्मों की किस्मत के ताले भी खोल दिए।  उनकी छोटी भूमिका वाली फिल्म 'लतीफ़' को नवाज़ुद्दीन की किक का फायदा उठाने के लिए रिलीज़ कर दिया गया।  अब उनकी बतौर फिल्म निर्माता की भूमिका वाली फिल्म 'मिया कल आना' को भी अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में जगह मिलने लगी है। मिया कल आना को नाज़ुद्दीन के भाई शम्स ने निर्देशित किया है।  यह ३५ मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म है।  इस फिल्म की शूटिंग नवाज़ुद्दीन के गाँव बुधाना में हुई है।  महिला प्रधान 'मिया कल आना' औरतों की उस दशा का चित्रण करती है, जब वह किसी अनिर्णय की स्थिति में होती हैं।  इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मनीषा मरज़ारा के साथ मुख्य भूमिका की थी। नवाज़ की फिल्म करने से पहले मनीषा फिल्म 'एक टिकट बम्बई का' में अभिनय कर चुकी हैं।  इस फिल्म को कांन्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा  चूका है।  अब यह फिल्म स्प्रिंग अंतर्राष्ट्रीय  फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।  फिल्मों की शूटिंग में बिजी होने के कारण नवाज़ुद्दीन 'मिया कल आना' की स्क्रीनिंग पर कांन्स नहीं पहुँच पाये थे।  लेकिन, इस बार स्प्रिंग फेस्टिवल में जाने का उनका इरादा बिलकुल पक्का है।  इस फेस्टिवल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म सहित केवल दस फ़िल्में ही दिखाई जा रही हैं।


क्रैश डाइटिंग पर करीना कपूर !

बताते तो हैं कि करीना कपूर खान मालदीव में सैफ अली खान और उनके  बच्चों के साथ बढ़िया समय बिताने के बाद तरोताज़ा वापस लौटी हैं।  लेकिन, इसके बावजूद उनके डाइटिंग पर रहने की खबर है।  सूत्र बताते हैं कि करीना कपूर मालदीव से लौटने के बाद ईद में रिलीज़ होने जा रही सलमान खान के साथ कबीर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के प्रमोशन में बिजी होने जा रही हैं।  इसके बाद वह आर बाल्की की अर्जुन कपूर के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी।  सूत्र बताते हैं कि करीना को बाल्की के साथ एक कमर्शियल शूट करना है।  यह उत्पाद शरीर के लिए हानिकारक तत्वों को बाहर निकाल फेंकता है।  इस विज्ञापन को शूट करने के लिए करीना कपूर को डाइटिंग के ज़रिये अपने शरीर के ज़हरीले पदार्थों को निकाल फेंकने के लिए कहा गया है।  ताकि वह कमर्शियल के अनुकूल लगें।  इसके लिए करीना कपूर ने क्रैश डाइटिंग का सहारा लिया है।  एक हफ्ते बाद वह इस कमर्शियल की शूटिंग करेंगी।  यहाँ एक बात समझ में नहीं आई।  जब वह उस उत्पाद का विज्ञापन कर रही हैं, जो किसी के शरीर के ज़हरीले पदार्थों को बाहर निकाल कर उसे स्वस्थ बना देता है, तो करीना ने क्रैश डाइटिंग करने के बजाय इस उत्पाद का उपयोग क्यों नहीं किया?

टाइटैनिक के कंपोजर जेम्स हॉर्नर नहीं रहे

फिल्म 'टाइटैनिक' के लिए दो ऑस्कर जीतने वाले जेम्स हॉर्नर खुद के लिए खतरनाक साबित हुए।  २२ जून को वह अपने वन-सीटर एयरक्राफ्ट के साथ उड़े थे।  लेकिन, उसे वापस ज़मीन पर सुरक्षित नहीं  उतार सके।  सांता बारबरा से ६० किलोमीटर उत्तर में एक घने जंगल में उनका एयरक्राफ्ट ध्वस्त हो गया। पियानो बजाने में माहिर जेम्स हॉर्नर को १९७९ में रिलीज़ फिल्म 'द लेडी इन रेड' में पहला बड़ा मौका मिला।  परन्तु, इसके बावजूद वह खुद को मुख्य धारा के सिनेमा में तब तक स्थापित नहीं कर सके, जब तक स्टार ट्रेक सीरीज की फकिल्म 'स्टार ट्रेक २ : द  रैथ को खान' नहीं मिली । इस फिल्म से वह ए ग्रेड की हॉलीवुड फिल्मों के कंपोजर बन गए।  टाइटैनिक और अवतार के लिए  उनकी  धुनें सबसे ज़्यादा बिकाऊ  साबित हुई।  इन दोनों ही फिल्मों के डायरेक्टर जेम्स कैमरून थे। हॉर्नर ने जेम्स कैमरून के अलावा जीन-जैक्वेस अन्नौड, मेल गिब्सन, वॉटर हिल, रॉन होवार्ड और जो जोंस्टन की फिल्मों का संगीत दिया। उनके खाते में जेम्स कैमरून की तीन फिल्मों के अलावा दो स्टार ट्रेक फ़िल्में, 'अ ब्यूटीफुल माइंड', 'फील्ड ऑफ़ ड्रीम्स' और 'अपोलो बी' जैसी क्लासिक फ़िल्में दर्ज़ हैं।   हॉर्नर ने अपने करियर में सौ से ज़्यादा फिल्मों का संगीत तैयार किया।  उन्होंने टाइटैनिक के लिए दो ऑस्कर (बेस्ट ओरिजिनल ड्रामेटिक स्कोर और बेस्ट ओरिजिनल सांग 'माय हार्ट विल गो ऑन') के अलावा ऑस्कर के आठ  नॉमिनेशन भी मिले।  उन्हें दो गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स, तीन सॅटॅलाइट अवार्ड्स और तीन सैटर्न अवार्ड्स भी मिले।  उन तीन ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवार्ड्स में नामित किया गया।  अक्टूबर २०१३ में उन्हें हॉलीवुड में विएना गाला में फिल्म म्यूजिक के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए मैक्स स्टेनर अवार्ड्स दिया गया। 

इंडिपेंडेंस डे के २० साल बाद रिलीज़ होगी सीक्वल फिल्म

रोलाण्ड एमरिच ने कोई एक महीना पहले इंडिपेंडेंस डे की सीक्वल फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे रिसर्जेंस' की शूटिंग शुरू कर दी।  २२ जून को वह अपनी पूरी स्टार कास्ट के साथ वर्ल्ड मीडिया के सामने आये।  इस फिल्म में एमरिच का साथ जेफ़ गोल्ड्ब्लूम, जूड्ड हरश्च, विविका ए फॉक्स, ब्रेंट स्पाइनर, अंगेलाबबी, माइका मोनरो, सेल वार्ड, जेसी अशर और लियम हेम्सवर्थ दे रहे हैं।  'इंडिपेंडेंस डे रिसर्जेंस' की कहानी एक सामान्य दिन में असामान्य घटने की है।  गर्मियों का दिन।  पूरी धरती के ऊपर विशाल परछाइयाँ गहराने लगती हैं।  वातावरण में अनोखी वस्तुएं फ़ैलने लगती हैं। यह अशुभ और सम्मोहित करने वाली हैं।  सभी आँखे ऊपर की ओर उठ जाती हैं। सभी के मन में यह विचार उठ रहा है कि क्या हम ब्रह्माण्ड में सचमुच अकेले हैं! कुछ ही मिनटों में पूरी दुनिया में लोगों की ज़िंदगी बदलने वाली थी।  हमारे ब्रह्माण्ड का अस्तित्व खतरे में हैं।  ऐसे समय में मानवता उठ खडी होती है।  यह दिन ४ जुलाई का है।  अमेरिका की स्वतंत्रता का दिन नहीं, पूरी दुनिया के इंडिपेंडेंस का दिन।  मनुष्य लड़ कर जीतता है।  निर्माता डीन डेवलिन की रोलाण्ड एमरिच के साथ लिखी फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे' अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पहले २ जुलाई १९९६ को रिलीज़ हुई थी।  ७५ मिलियन डॉलर से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।   यह १९९६ की सबसे बढ़िया वीकेंड और बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा ग्रॉस करने वाली फिल्म बन गई थी।  यह हॉलीवुड फिल्म इतिहास की पहली फिल्म थी जिसने पूरी दुनिया ५०० मिलियन डॉलर का ग्रॉस कलेक्शन किया।  अब जबकि २० साल बाद इंडिपेंडेंस डे की सीक्वल फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे रिसर्जेंस' २४ जुलाई २०१६ को रिलीज़ होने वाली है, रोलाण्ड एमरिच और डीन डेवलिन और जेम्स वंडरबिल्ट को पूरा भरोसा है कि वह लोग वापस आ रहे हैं।
फिल्म की स्टार कास्ट के साथ रोलाण्ड एमरिच 



जैकी चैन के साथ 'योग' करेगी कैटरीना कैफ

मई में, जब आमिर खान अपनी फिल्म 'पीके' को लेकर चीन गए थे, उसी समय इंटरनेशनल अख़बारों में यह खबर थी कि आमिर खान फिल्म 'कुंग फु योग' में चीनी सुपरस्टार जैकी चैन के को-स्टार होंगे।  इस फिल्म में जैकी चैन और आमिर खान के साथ कैटरीना कैफ के मुख्य भूमिका में होने की भी खबर थी। लेकिन, एक दो दिन बाद ही यह साफ़ हो गया कि आमिर खान निर्देशक स्टैनली टोंग की फिल्म नहीं कर रहे । यह डेट प्रॉब्लम थी।  आमिर खान 'दंगल' की तैयारी  कर रहे थे।  उन्हें अपना वज़न बढ़ाना था।  वैसे भी आमिर एक बार में एक ही फिल्म करते हैं ।  लेकिन अगर आमिर खान रम्बल इन द ब्रोंक्स के डायरेक्टर टोंग की फिल्म कर रहे होते तो वह और कटरीना कैफ धूम २  के बाद दूसरी बार साथ नज़र आते।  फिलहाल, कटरीना कैफ  चीनी यूनिवर्सिटी की भारतीय प्रोफेसर की भूमिका कर रही हैं, जो एक चीनी पुरातत्ववेत्ता जैकी चैन की, जो मगध काल में राजा बिंबसार के ख़ज़ाने की खोज करना चाहता है, मददगार की भूमिका में होंगी। जैकी चैन की फिल्मों की परंपरा में 'कुंग फु योग' में ढेरों स्टंट होंगे।  मार्शल आर्ट्स की  भरमार होंगी।  कैटरीना कैफ के हिस्से में भी खूब एक्शन आये हैं। भारतीय दर्शकों में कुंग फु योग के प्रति उत्सुकता इस लिए भी होगी कि वह देखना चाहेंगे कि फिल्म में
कैटरीना की भूमिका, जैकी चैन की ही फिल्म 'द मिथ' में मल्लिका शेरावत की भूमिका से कितनी लम्बी होगी, जो 'द  मिथ' के परदे से पलक झपकते ही गायब हो गई थी।  संयोग की बात है कि स्टैनली टोंग हांगकांग  से हैं और कैटरीना कैफ का जन्म भी हांगकांग में ही हुआ है। कुंग फु योग इंडो-चीन कोप्रोडक्शन के अंतर्गत बनाई जा रही तीन फिल्मों में से एक फिल्म होगी।  फिल्म के भारतीय निर्माता वायकॉम १८ होंगे। इस फिल्म में रिया सेन की भी ख़ास भूमिका है।  'कुंग फु योग' २२ दिसंबर २०१७ को रिलीज़ होगी। इंडो-चीन कोप्रोडक्शन के अंतर्गत बनाई जा रही दूसरी फिल्म एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर वांग कार वाइ की तांग वंश (६१८-९०७) के बौद्ध भिक्षु गुआन झांग के जीवन पर होगी, जो बौद्ध धर्म का अध्ययन करने भारत यात्रा पर आता है।  कोप्रोडक्शन की तीसरी फिल्म डा नाओ तिअन झू (काजिंग हवोक इन इंडिया) होगी।  इस फिल्म का निर्देशन चीन के फिल्म स्टार वांग बाओकीअंग करेंगे। फिल्मों के लिहाज़ से चीन एक बड़ा बाज़ार है।  'पीके' के चाइना कलेक्शन से यह साबित भी हुआ है।  चीन में २०१४ से अब तक ४ हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं।  कोई १४ फ़िल्में चाइना सेंट्रल चैनल पर दिखाई जा चुकी है।  चीन ने लगभग एक दर्जन से ज़्यादा भारतीय टीवी सीरियल भी आयात किये हैं। जैकी चैन की फिल्म भारत के लिहाज़ से महत्वपूर्ण हैं।  




Saturday, 20 June 2015

'टर्मिनेटर' : १९८४ से 'जेनेसस' २०१५ तक

काइल रीस खुद को नई टाइम-लाइन में पाटा है।  वह जॉन कोनोर की माँ साराह और बूढ़े टर्मिनेटर के साथ मिल कर भविष्य के लिए भय के कारण 'जजमेंट डे' को रोकने की कोशिश करता है।  यह कहानी है टर्मिनेटर सीरीज की जुलाई में रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'टर्मिनेटर जेनिसीस' की।  एलन टेलर निर्देशित इस फिल्म से अर्नाल्ड श्वार्जेनेज़र टर्मिनेटर के रूप में अपनी वापसी कर रहे हैं।  जैसन क्लार्क जॉन कोनोर, जे कॉर्टनी काइल रीस, एमीलिया क्लार्क साराह कोन्नोर के किरदार में हैं। जेनिसीस फ्रैंचाइज़ी है ३० साल पुरानी टर्मिनेटर सीरीज की फिल्मों की।  इस सीरीज की फिल्मों ने अर्नाल्ड श्वार्जेनेजर को सुपर हीरो बना दिया था।  आइये जानते है टर्मिनेटर सीरीज की फिल्मों के बारे में -
'द टर्मिनेटर (१९८४)- यह टर्मिनेटर सीरीज की पहली फिल्म थी।  जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित 'द टर्मिनेटर' २६ अक्टूबर १९८४ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में अर्नाल्ड ने पहली बार एक मानव निर्देशित और मानव की तरह दिखने वाले साईबोर्ग बने थे, जो भविष्य का रोबोट है।  यह फिल्म २०२९ की दुनिया पर केंद्रित थी।  २०२९ के इस साईबोर्ग को १९८४ में भेजा जाता है, एक वेट्रेस की हत्या  करने के लिए जिसके पेट में पल रहा बच्चा मशीन के विरुद्ध युद्ध छेड़ेगा।  उस समय ६.४ मिलियन डॉलर में बनी इस फिल्म ने अर्नाल्ड श्वार्जेनेजर को सुपर स्टार बनाया ही, निर्माता को ७८.४ मिलियन डॉलर भी कमा दिए।
टर्मिनेटर २: जजमेंट डे (१९९१)- इस फिल्म के लिए स्क्रिप्ट में बड़े बदलाव किये गए।  अब अर्नाल्ड का करैक्टर हत्यारे का नहीं, बल्कि हीरो हो गया था।  इस फिल्म में साराह कोनोर बनी लिंडा हैमिलटन को खूब एक्शन करने का मौका दिया था।  इस फिल्म में साराह के बेटे जॉन कोनोर का प्रवेश होता था।  जॉन का किरदार एडवर्ड फर्लांग कर रहे थे।  बुरे टर्मिनेटर का किरदार अब रॉबर्ट पैट्रिक कर रहे थे।  इस फिल्म का निर्देशन भी जेम्स कैमरून ने ही किया था।  फिल्म ३ जुलाई १९९१ को रिलीज़ हुई थी।  फिल्म का बजट ९४ मिलियन डॉलर से ज़्यादा का था।  लेकिन, फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ५१९.८ मिलियन डॉलर की कमाई की।
टर्मिनेटर ३: राइज ऑफ़ द मशीनस (२००३)- जजमेंट डे के १२ साल बाद रिलीज़ फिल्म 'टर्मिनेटर ३: राइज ऑफ़ द मशीनस में पूरी तरह से फ्रैंचाइज़ी के विज्ञानं फंतासी पहलू को दर्शाया गया था।  मतलब फिल्म में रोबोट्स की भरमार थी।  एक फीमेल टर्मिनेटर की भी एंट्री हुई थी।  इस रोल को क्रिस्तांना लोकेन कर रही थी।  यह पहली टर्मिनेटर फिल्म थी, जिसके डायरेक्टर की कुर्सी पर जेम्स कैमरून नहीं बैठे थे।  अलबत्ता, अर्नाल्ड श्वार्जेनेजर एक बार फिर टर्मिनेटर के किरदार में थे।  यह फिल्म अर्नाल्ड के कैलिफ़ोर्निया का गवर्नर बनने से पहले की थी । फिल्म में साराह कोनोर की कैंसर से मृत्यु हो जाना बताया गया था।  उसके बेटे जॉन का किरदार निक स्तहल कर रहे थे।  राइज ऑफ़ द मशीनस का निर्देशन जोनाथन मोस्टव कर रहे थे।  २ जुलाई २००३ को रिलीज़ इस फिल्म का बजट १६७ मिलियन डॉलर के आसपास का था।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ४३३.३ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया।
 टर्मिनेटर : साल्वेशन (२००९)- मैकजी द्वारा निर्देशित 'साल्वेशन' २१ मई २००९ को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में अर्नाल्ड श्वार्जेनेजर नहीं थे।  उनके शामिल दृश्यों को सीजी मॉडल से तैयार कर एक बॉडीबिल्डर रोलां किकिन्जर के शरीर पर जड़ दिया गया था।  इस फिल्म में क्रिस्चियन बेल, सैम वर्थिंगटन, आंतों एल्चीन, मून ब्लडगुड और हेलेना बोनहम कार्ट ने मुख्य भूमिकाएं की थी।  फिल्म में क्रिस्चियन बेल ने बूढ़े और थके हुए जॉन कोनोर की भूमिका की थी।  सैम वर्थिंगटन साईबोर्ग टर्मिनेटर बने थे।  लेकिन, यह टर्मिनेटर निर्दयी नहीं था।  वह खुद को मनुष्यों के निकट पाता था।  लेकिन, २०० मिलियन डॉलर में बानी टर्मिनेटर  सीरीज की चौथी फिल्म 'साल्वेशन' केवल ३७१.३ मिलियन डॉलर ही जुटा पाई।   
हॉलीवुड की सबसे पुरानी फ्रैंचाइज़ी में से एक 'टर्मिनेटर' के तीसरी सीक्वल की असफलता के बाद अर्नाल्ड श्वार्जेनेजर  फिर वापस कर रहे हैं।  वह फिल्म में अपनी उम्र के अनुरूप भूमिका कर रहे हैं।  श्वार्जेनेजर ने जब पहली टर्मिनेटर की थी, तब वह ४६ साल के थे।  अर्नाल्ड ३० जुलाई को ६९ साल के हो जायेंगे।  जेनिसीस टर्मिनेटर सीरीज की फिल्मों की रिबूट फिल्म है।  फिल्म का निर्देशन थॉर के निर्देशक एलन टेलर कर रहे हैं।  इस फिल्म की कहानी पहली फिल्म की तरह २०२९ की दुनिया की होगी।  जवान साराह होंगी, जिन्हे १९८४ में जाकर टी- ८०० मार डालना चाहता है।  फिल्म में अर्नाल्ड के साथ जैसन क्लार्के, एमिलिआ क्लार्क, जे कोर्ट्नी, ली ब्यूंग-हुनम मैट स्मिथ और जेके सिमंस भी होंगे। १ जुलाई २०१५ को रिलीज़ होने जा रही १२६ मिनट की इस फिल्म का बजट १७० मिलियन डॉलर है।


Thursday, 18 June 2015

फीमेल 'घोस्टबस्टरस' में मेल क्रिस हेम्सवर्थ

सोनी और पॉल फ़िग द्वारा १९८४ की घोस्ट कॉमेडी फिल्म ‘घोस्टबस्टरस’ की फीमेल रिबूट फिल्म ‘घोस्टबस्टरस’ में क्रिस हेम्सवर्थ को रिसेप्शनिस्ट की भूमिका में लिए जाने की खबर है। १९८४ की घोस्टबस्टरस के न्यू यौर्क सिटी में भूत पकड़ने वाले तीनो पैरासाइकोलोजिस्ट पुरुष थे। इस रिबूट फिल्म में यह भूमिकाएं मेलिसा मैककार्थी, क्रिस्टन वीग, केट मैककिनन और लेस्ली जोंस कर रही हैं। क्रिस हेम्सवर्थ इन घोस्टबस्टरस के रिसेप्शनिस्ट बने हैं। बताया जाता है कि हेम्सवर्थ को पहले भी यह भूमिका ऑफर की गई थी । लेकिन, उस समय क्रिस को अपनी भूमिका काफी छोटी लगी। इस पर सोनी ने स्क्रिप्ट पर क्रिस हेम्स्वोर्थ के अनुरूप फिर काम करने के लिए केटी को वापस भेज दिया। वैसे क्रिस स्वयं भी अपनी हरफनमौला प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहते हैं। पॉल फ़िग को कॉमेडी फिल्म बनाने में महारत हासिल है। उनके द्वारा निर्देशित जेम्स बांड की स्पूफ फिल्म ‘स्पाई’ को यूस बॉक्स ऑफिस पर नंबर १ की ओपनिंग मिली थी। फीमेल घोस्टबस्टरस को केटी डिपोल्ड ने लिखा है। इस फिल्म के निर्माता इवान रिटमैन ही हैं। थॉर, स्नो वाइट, द हंट्समैन और हार्ट ऑफ़ द सी के बाद ‘घोस्टबस्टरस’  क्रिस हेम्सवर्थ की बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली फिल्म हो सकती है। घोस्टबस्टरस २२ जुलाई २०१६ को रिलीज़ होगी। 

स्टार वर्ल्ड पर ‘मॉडर्न फॅमिली’

भारत का पसंदीदा इंग्लिश मनोरंजन चैनल स्टार वर्ल्ड कई पुरस्कार प्राप्त करने वाले सिटकॉम ‘मॉडर्न फॅमिली’ को भारतीय दर्शकों के लिए ला रहा है। इस शो को अब तक प्राइम टाइम एमी अवार्ड्स में ४६ नॉमिनेशन मिले हैं, जिनमें से २१ इस शो ने जीते हैं। यह शो ‘माक्युमेंट्री’ स्टाइल में है। यह एक परिवार के मुखिया जय प्रित्चेट और उसके अनुशासनहीन और बर्बाद बड़े परिवार की है।  इस शो को समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया है। ख़ास तौर पर इसके लेखन और अभिनय प्रतिभा के कारण। शो में मुख्य भूमिका में एड ओनील, सोफ़िया वेरगरा, टी बुर्रेल और जूली बोवेन जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार काम कर रहे हैं।मॉडर्न फॅमिली ने लगातार पांच साल असाधारण हास्य के लिए प्राइमटाइम एमी अवार्ड जीते हैं। इसे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट टेलीविज़न सीरीज का अवार्ड भी मिला है। भारतीय दर्शक ‘मॉडर्न फॅमिली’ को अपने ड्राइंग रूम में बैठ कर २२ जून से रात आठ बजे देख सकते हैं। 


क्वेंटिन टारनटिनो की 'द हेटफुल एट' क्रिसमस पर

क्वेंटिन टारनटिनो की नवी फिल्म ‘द हेटफुल एट’ क्रिसमस फेस्टिवल के दौरान रिलीज़ होगी। इसका ऐलान द वेंस्टाइन कंपनी द्वारा पिछले दिनों किया गया। क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म के चबा चबा कर संवाद बोलते पात्र और तेज़ रफ़्तार एक्शन करते पात्रों को देखना अनोखा अनुभव होता है। यही क्वेंटिन की पहचान भी है। क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म का रिलीज़ होना अमेरिकी दर्शकों के लिये २५ दिसम्बर से ‘टू-वीक रोड शो’ का शुरू होना बताया जा रहा है। इस दौरान पूरे अमेरिका के कई शहरों के दर्शकों को क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म ‘द हेटफुल एट’ ७० एमएम के परदे पर दिखाई जायेगी। इस फॉर्मेट में फिल्म को दिखाया जाना टारनटिनो की व्यक्तिगत पसंदगी है। क्योंकि, आजकल डिजिटल का ज़माना है। इसके फलस्वरूप इस दो हफ्ते के समय में दर्शकों को ‘द हेटफुल एट’ टारनटिनो की पसंद के अनुरूप ७० एमएम के पुराने फॉर्मेट में दिखाई देगी। इन दो हफ़्तों के बाद फिल्म को डिजिटल फॉर्मेट में ८ जनवरी २०१६ से पूरे विश्व में दिखाया जायेगा। तरंतिनों की फिल्म और ख़ास फॉर्मेट का तकाजा है कि अमेरिका के फिल्म 'द हेटफूल एट' प्रदर्शित करने जा रहे थिएटर अपने इक्विपमेंट यानि प्रोजेक्टर इत्यादि पुराने फॉर्मेट में ला रहे हैं। अब यह तो क्रिसमस वीकेंड ही बताएगा कि टारनटिनो का फॉर्मेट फिल्म को कितना सफल बना पाता है। 


मुनव्वर भगत की फिल्म में साठ के दशक के गीत

शोर शराबे वाले आज के संगीत के बीच कुछ निर्माता कर्णप्रिय संगीत की तलाश में रहते हैं। अब चाहे वह पचास और साठ के दशक की फिल्मों के गीतों को रीक्रिएट करना ही क्यों न हो। अनुराग कश्यप और विकास बहल जैसे फिल्मकार इन गीतों को रीमिक्स करके अपनी फिल्मों में शामिल करते हैं। ऐसे ही फिल्मकारों में मुनव्वर भगत भी है, लेकिन कुछ हट कर।  उनकी आने वाली फिल्म 'लाखों हैं यहाँ दिल वाले' में एक नहीं बल्कि पूरे ग्यारह गीत साठ के दशक की फिल्मों के हैं।  इस फिल्म का गायक नायक भी साठ के दशक के गीतों को गाना पसंद करता है। मुनव्वर भगत ने सारेगामा के अधिकारीयों के साथ मीटिंग कर उनसे इन गीतों के अधिकार ले लिए।  यह सभी गीत सारेगामा के सर्वाधिकार में हैं।  इन गीतों में फिल्म काली टोपी लाल रुमाल का चित्रगुप्त का संगीतबद्ध गीत लागी  छूटे न, मिस मैरी का हेमंत कुमार द्वारा संगीतबद्ध ओ रात के मुसाफिर गीत, फिल्म उजाला का शंकर जयकिशन का संगीतबद्ध याला याला दिल ले गई गीत, फिल्म किस्मत का ओपी नय्यर द्वारा संगीतबद्ध लाखों हैं यहाँ दिलवाले गीत, आदि उल्लेखनीय हैं। किस्मत के गीत पर तो फिल्म का टाइटल ही रखा गया है। इन गीतों को रितेश नलिनी द्वारा रीक्रिएट कर फिल्म में शामिल किया जायेगा।  फिल्म में इन गीतों के बारे में मुनव्वर भगत दावा करते हैं, "ये ग्यारह गीत फिल्म में अलग अलग सिचुएशन में आते हैं।" लाखों हैं यहाँ दिलवाले में मुख्य किरदार वीजे भाटिया और कृतिका गायकवाड़ ने निभाए हैं।  अन्य भूमिकाओं में आदित्य पंचोली, किशोरी शहाणे, अंजू महेंद्रू, अरुण बख्शी, आदि के नाम भी उल्लेखनीय हैं।  इस फिल्म का संगीत सारेगामा द्वारा ही रिलीज़ किया जायेगा।




Tuesday, 16 June 2015

क्या टीना देसाई बना है लॉस एंजेल्स में आशियाना !

खबर है कि अभिनेत्री टीना देसाई ने निर्णय ले लिया है कि वह  छः महीने बॉलीवुड और छः महीने हॉलीवुड में रहेंगी।  इसलिए वह आजकल लॉस एंजेल्स के अपार्टमेंट्स में एक घर की तलाश कर रही हैं । इंग्लिश कॉमेडी ड्रामा द सेकंड बेस्ट  एक्सोटिक मेरीगोल्ड होटल में अपने ज़बरदस्त अभिनय क्षमता से हॉलीवुड में अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराने के बाद अब टीना यहाँ अपने पैर ज़माने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनका यह प्लान लॉन्ग टर्म है या शार्ट टर्म यह तो आने वाला समय ही बताएगा।  पर इतना ज़रूर है कि वह बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी अपनी किस्मत और मेहनत आज़माना चाहती हैं । लॉस एंजेल्स में रहकर उन्हें हॉलीवुड के नए प्रोजेक्ट्स में काम करने और उन्हें समझने के ज़्यादा अवसर मिलेंगे । बॉलीवुड में फ़िल्म 'यह फासले' से अपने फ़िल्मी कैरियर का आगाज़ करने वाली इस अभिनेत्री ने  विभिन्न सफलताओं के साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड के फासले को पूरी परिपक्वता के साथ तय किया है। अपने कैरियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में करने वाली टीना ने लगभग 100 विज्ञापन देश  और विदेश में किये हैं। हाल ही में उनका एक और कमर्शियल रोमानिया की खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट हुआ है।सात समुन्दर पार का यह कनेक्शन हमेशा ही उनको फायदा पहुँचता रहा है। अब जबकि उन्होंने पूरे साल एक लंबा समय लॉस एंजेल्स में बिताने के लिए ठान लिया है तो निश्चय ही हम सब यह चाहेंगे कि उनके कैरियर को चार चाँद लगें लेकिन कहीं वह बॉलीवुड के लिए चौहदवीं का चाँद न हो जाएँ। 

शिराज़ हेनरी की 'फ़िल्मी रासलीला'

पिछले दिनों,  मुंबई में मानसून की पहली बारिश के बाद नए बैनर एमएफसी' के अंतर्गत फिल्म 'फ़िल्मी रासलीला' की शूटिंग शुरू हो गई। विनोद के गर्ग द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी शिराज़ हेनरी ने लिखी है।  इस फिल्म से बॉलीवुड को एक नया खान अभिनेता मिल जायेगा।  यह नया चेहरा फहीम खान का है, जो उत्तर भारत से हैं।  वह स्टंट और डांस के माहिर हैं।  वेंकटेश रमेश इस फिल्म के विलेन हैं, जो साउथ की फिल्मों में रजनीकांत के अपोजिट विलेन का किरदार कर चुके हैं।  एक अन्य नया चेहरा ब्यूटीफुल देवी का है, जो अरुणाचल प्रदेश से हैं।  शिराज़ हेनरी की फिल्म का टाइटल ही फिल्म के कंटेंट को साफ़ करने वाला है।  इस फिल्म की पृष्ठभूमि में फिल्म उद्योग है।  फिल्म उद्योग की कास्टिंग काउच, अंग प्रदर्शन, सेक्स अपील, आदि सभी कुछ है।  यानि दर्शकों की आँखों को ठंडक पहुंचाने वाला पूरा मसाला।  इस फिल्म का संगीत कुमार डी ने तैयार किया है, बोल वीपी बिजनौरी ने लिखे हैं।