भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 14 February 2014
'अदालत' में 'डर एट द मॉल'
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
शानदार रहा 'गुंडे' का दुबई वर्ल्ड प्रीमियर
यशराज फिल्म्स की बहु प्रतीक्षित फ़िल्म गुंडे का दुबई में वर्ल्ड प्रीमियर १२ फरवरी को हुआ. दुबई में किसी फ़िल्म का प्रीमियर होना उस फ़िल्म को दक्षिण एशिया के देशों में चर्चित कर देता है. अगर दुबई का भारत पाकिस्तान की मिली जुली आबादी द्वारा उस फ़िल्म को पसंद किया जाता है तो यह तय माना जाता है कि वह फ़िल्म भारतीय दर्शकों द्वारा भी पसंद की जायेगी। इसीलिए अब दुबई में हिंदी फिल्मों का प्रीमियर किये जाने का चलन हो गया है. अली अब्बास ज़फर निर्देशित फ़िल्म गुंडे का प्रीमियर इसी का एक अंग था. १९७१ के दशक के कलकत्ता में बंगला देश से भाग कर आये दो लड़कों बिक्रम और बाला की इस एक्शन और रोमांस से भरी फ़िल्म में सत्तर के दशक के गुंडों का रोल अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह ने किया है. प्रियंका चोपड़ा ने इन दोस्तों के बीच प्रेम की दीवार खडी करने वाली एक कैबरे डांसर नंदिनी की भूमिका की है. इस फ़िल्म के दुबई के मैदान थिएटर में वर्ल्ड प्रीमियर में दुबई की पूरी आबादी जैसे उमड़ पड़ी थी. जितने लोग सिनेमा हॉल के अंदर थे, उससेकहीं ज़यादा लोग बाहर खड़े थे. सिनेमा हॉल के अंदर जैसे ही रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर ने इरफ़ान खान के साथ प्रवेश किया, मयदान थिएटर में मेले जैसा दृश्य बन गया. दुबई के दर्शकों का उत्साह देख कर फ़िल्म के कलाकारों ने उनके साथ खूब बात चीत की, डांस किया और संवाद बोले।
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
करीना कपूर ने दी अपने हेयर स्टाइलिस्ट को सरप्राइज पार्टी
कल करीना कपूर एक ख़ास ब्रांड के विज्ञापन के लिए बांद्रा स्थित मेहबूब स्टूडियो में शूट कर रही थीं. उन्हें शॉट देने के बाद एक ब्रेक मिला ही था कि उन्होंने आनन् फानन में एक पार्टी आयोजित कर डाली। यह आयोजित पार्टी करीना कपूर के हेयर स्टाइलिस्ट पोम्पी के लिए थी. आश्चर्य में डूबे पोम्पी कुछ बोल नहीं पा रहे थे. दिलदार हो तो करीना कपूर खान जैसा। उन्हें जैसे ही मालूम हुआ कि आज उनके हेयर् स्टाइलिस्ट का जन्मदिन है तो उन्होंने तत्काल सरप्राइज़ बर्थडे पार्टी का दे डाली। याद रहे कि पोम्पी पिछले कई सालों से उनके हेयर स्टाइलिस्ट हैं. करीना कपूर ने सेट पर पोम्पी के दोस्तों को भी बुला कर इस पार्टी का मज़ा कई गुना कर दिया। ज़ाहिर है कि पूरी पार्टी के दौरान पोम्पी काफी भावुक नज़र आये.
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जब बार्बी डॉल बनी बेबी डॉल
निर्माता एकता कपूर की फ़िल्म रागिनी एमएमएस का एक गीत बेबी डॉल बड़े धमाकेदार तरीके से मुम्बई के इनफिनिटी मॉल में जारी किया गया. मॉल पर एक पिंजड़े का सेट बनाया गया था. इस पिंजरे में अभिनेत्री सनी लियॉन क़ैद थी. गीत की धुन बजते ही थिरकती हुई सनी लियॉन पिंजरे बाहर निकल कर नाचने लगी. उत्तेजक हाव भावों के साथ नाच कर रही सनी पर तमाम निगाहें टिकी हुई थीं. वह गीत के बोल की तरह सचमुच बेबी डॉल लग रही थीं. बेबी डॉल के बेबी डॉल बनने की दिलचस्प कहानी है. पहले इस गीत के बोल बार्बी डॉल थे. इन्हीं बोलों के साथ फ़िल्म के गीत को लन्दन में रिकॉर्ड भी कर लिया गया था. लेकिन, बाद में बालाजी की लीगल टीम को ध्यान आया कि इस बोल के साथ अंतर्राष्ट्रीय डॉल मेकर्स के साथ पंगा हो जायेगा। वैसे भी बार्बी डॉल एक ब्रांड नाम है. इसका उपयोग करने के लिए मूल धारक से स्वीकृति लेना अनिवार्य होता है.इसलिए यह निर्णय लिया गया कि किसी झमेले में फंसने से भला गीत के बोल ही बदल देने में है. इसलिए बार्बी डॉल गीत को बेबी डॉल में बदल कर, फिर से डब किया गया. यही कारण था कि इंफिनिटी मॉल में मौज़ूद तमाम तमाशाई बार्बी डॉल बनी सनी लियॉन को बेबी डॉल गाते और इन बोलों पर थिरकते देक्ख रहे थे.
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
वेब पर रागिनी एमएमएस का ट्रेलर इतना हॉट कि.……!
वेब साइट्स पर सनी लियॉन की फ़िल्म रागिनीं एमएमएस का ट्रेलर अल्ट्रा हॉट साबित हुआ है. इस होरेक्स फ़िल्म का ट्रेलर सिनेमाघरों में दिखाए जा रहे है फ़िल्म के ट्रेलर से अलग अनसेंसर्ड और अनकट है. इसमें चीख निकल देने वाले सीन हैं ही, सनी लियॉन के अर्ध नग्न और उत्तेजक हाव भाव वाले दृश्य भी हैं. यही कारन था कि जब यह ट्रेलर फ़िल्म की निर्माता कंपनी बालाजी मोशन पिक्टोरेस के यु ट्यूब पर रिलीज़ हुआ तो इसे दो दिन में डेढ़ लाख से ज़यादा लोगों द्वारा देखा गया। इसमे कोई शक़ नहीं कि नेट पर कोई सेंसर नहीं। लेकिन,जब कोई फ़िल्मय या क्लिपिंग ज़यादा हॉट हो जाती है तो नेट पर भी सेंसर ज़रूरी हो जाता है. अलबत्ता, यह सेंसर बालिग़ और नाबालिग के बीच ही होता है. यु ट्यूब ने ट्रेलर को नाबालिगों को देखने से रोकने के लिए इसकी मॉनिटरिंग करते हुआ, दर्शकों के लिए लॉगइन करना और १८+ के होने का सर्टिफिकेट देना अनिवार्य कर दिया। इसमे कोई शक़ नहीं कि इस मॉनिटरिंग से रागिनी एमएमएस के ट्रेलर के दर्शकों की संख्या घट जायेगी, लेकिन इससे ट्रेलर की लोकप्रियता का पता तो चलता ही है. अब देखने वाली बात यह होगी कि नेट पर दर्शकों की कितनी संख्या सिनेमाघरों के दर्शकों में बदल पाती हैं.
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday 13 February 2014
बिना पोर्टफोलियो के छह फिल्मों की नुसरत भरूचा
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday 12 February 2014
पूजा भट्ट नाराज़ है हॉलिडे के प्रोडूसर से !
आज दोपहर अक्षय कुमार की फ़िल्म हॉलिडे अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया। विपुल शाह की इस फ़िल्म में अक्षय कुमार सेना के कैप्टैन की भूमिका कर रहे हैं. यह पहला मौका है, जब अक्षय कुमार ने सेना की वर्दी पहनी है। विपुल शाह और अक्षय कुमार की जोड़ी की आँखें, वक़्त - द रेस अगेंस्ट टाइम, नमस्ते लंदन और सिंह इज किंग जैसी हिट फ़िल्में दे चुकी है. इस एक्शन फ़िल्म का निर्देशन ए आर मुरुगोदास कर रहे हैं. मुरुगोदास की फ़िल्म गजिनी ने बॉलीवुड में १०० करोड़ की फ़िल्म का किया ट्रैंड शुरू किया। हॉलिडे मुरुगोदास की दूसरी और अक्षय कुमार के साथ पहली फ़िल्म है. हॉलिडे के ट्रेलर के रिलीज़ होते ही विवाद भी शुरू हो गया है. अभिनेत्री और निर्देशक पूजा भट्ट ने ट्विटर पर लिखा, ''अक्षय की फिल्मों के निर्माताओं को मेरी फिल्मों के टाइटल्स से ख़ास लगाव है। पहले थैंक यू और अब हॉलिडे।'' उल्लेखनीय है कि पूजा भट्ट ने कुछ साल पहले सालसा डांस पर फ़िल्म हॉलिडे का निर्माण किया था. यह फ़िल्म बुरी तरह से असफल हुई थी. जब विपुल शाह को मालूम हुआ कि हॉलिडे टाइटल पूजा भट्ट के पास है तो वह उनसे इसे माँगने गए. लेकिन, पूजा ने साफ़ मना कर दिया। इसके बाद विपुल फ़िल्म प्रोदूसर्स गिल्ड के पास गए. गिल्ड ने विपुल की कोई मदद करने से मना कर दिया। हार कर विपुल शाह ने अपनी फ़िल्म का टाइटल हॉलिडे अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी टैग लाइन के साथ इम्पा में रजिस्टर करवा लिया। इससे पूजा भट्ट का नाराज़ होना स्वाभाविक था। यह दूसरा मौका था जब पूजा भट्ट को टाइटल की लड़ाई में हार मिली थी. २०११ में युटीवी ने पूजा के पास टाइटल थैंक यू पर बिना उनसे अनुमति लिए फ़िल्म बनानी शुरू कर दी. पूजा भट्ट इम्पा और एएमटीपीपी के पास गयी. लेकिन किसी ने नहीं सुनी। आज भी वह कोर्ट में इस लड़ाई को लड़ रही हैं. उस पर यह हॉलिडे के टाइटल हड़पने का मामला भी आ गया. यही कारण था कि पूजा भट्ट उनके टाइटल हड़पने वाले अक्षय कुमार के फ़िल्म निर्माताओं से नाराज़ थी और उन्होंने उपरोक्त ट्वीट की.उन्होंने लिखा, ''इस इंडस्ट्री में इंडस्ट्री में कभी शब्दों का मोल था. अब लिखे हुए कोई कुछ नहीं समझता।'' पूजा भट्ट यहीं पर नहीं रुकी . उन्होंने ट्वीट करते हुए फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस 'डड' होने की बददुआ भी क़ुबूल कर डाली। यहाँ बताते चलें कि अक्षय कुमार की फ़िल्म थैंक यू बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी थी. इस फ़िल्म को सिर्फ पांच करोड़ की ओपेनिंग मिली थी। देखिये क्या होता है पूजा भट्ट की 'दुआओं' का असर !!!!
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)