Wednesday 22 April 2015

'बॉम्बैरिया' के सुपर स्टार रवि किशन

रवि किशन का भोजपुरी फिल्मों में डंका बज ही रहा है।  अब वह हिंदी फिल्मों में भी अपनी मज़बूत मौजूदगी दर्ज कराने जा रहे हैं।  इंडो-ब्रिटिश फिल्म निर्माता माइकल वार्ड की फिल्म 'बॉम्बैरिया' में रवि किशन एक सुपर स्टार करन  कपूर के किरदार में नज़र आएंगे।  इस सुपर स्टार का करियर अब उतार की ओर है।  यह एक काम्प्लेक्स करैक्टर हैं। मगर,  फिल्म के लिहाज़ से इम्पोर्टेन्ट भी है ।  लेकिन, रवि किशन के जोड़ का अभिनेता ऐसे किरदार करने में माहिर है।  कहते हैं फिल्म के प्रोडूसर माइकल वार्ड, "यह छोटा मगर मज़बूत किरदार है।  रवि  किशन अवार्ड विनिंग एक्टर हैं। वह अपनी इंडस्ट्री के सुपर स्टार हैं। वह गज़ब के पेशेवर नज़रिये वाले इंसान हैं।  उन्हें फिल्म के लिए साइन करने के लिए इतना ही काफी था।" इंडो-ब्रिटिश प्रोडक्शन की फिल्म 'बॉम्बैरिया' का निर्देशन पिया सुकन्या करेंगी।  रवि किशन ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट केवल पांच मिनट ही सुनी थी और तय कर लिया था कि वह इस फिल्म को करेंगे।  बताते हैं रवि किशन, "फिल्म में मेरा रोल यूनिक है। पांच मिनट की स्क्रिप्ट सुनाने के बाद मैंने फिल्म को हां कर दी।  मुझे ख़ुशी है कि  मैं 'बॉम्बैरिया' जैसी फिल्म की स्क्रिप्ट का हिस्सा बन रहा हूँ।" 'बॉम्बैरिया' की शूटिंग २५ अप्रैल से शुरू हो जाएगी।



Monday 20 April 2015

कांन्स फिल्म फैस्टिवल में कैटरीना कैफ

इस बार के कांन्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के ६८वे एडिशन में  बॉलीवुड से एक नयी फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ मशहूर कॉस्मेटिक ब्रांड लॉरियल पेरिस को रिप्रेजेंट करेंगी।  १३ से २४ मई तक आयोजित हो रहे इस महंगे लेकिन प्रतिष्ठित तमाशे में बॉलीवुड लॉरियल पेरिस के द्वारा प्रायोजित होता रहा है।  भारत में इसकी ब्रांड एम्बेसडर कांन्स के रेड कारपेट में चलती हैं।  ऐश्वर्या राय कोई डेढ़ दशक से इस ब्रांड की तरफ से कांन्स में प्रायोजित हो रही हैं।  २०११ में  ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अभिनेत्री सोनम कपूर और फ्रीडा पिंटो भी आ जुड़ी थी ।  उस समय ऎसी चर्चा थी कि सोनम कपूर अब कांन्स में  ऐश्वर्या की जगह ब्रांड को रिप्रेजेंट करेंगी।  लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ।  २०११ से सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ही कांन्स में लोरियल की  ब्रांड एम्बेसडर बनी हुई हैं।  अब लॉरियल पेरिस से कैटरीना कैफ का नाम भी जुड़ने जा रहा है।  इस साल से कांन्स फिल्म फेस्टिवल में लॉरियल पेरिस को कैटरीना कैफ भी रिप्रेजेंट करेंगी।  वह इस फेस्टिवल में ख़ास तौर पर तैयार करे गए अपने लुक को पेश कर रही हैं। लॉरियल के लिए कांन्स में फ्रेंच रिवेरा में उतरने से उत्साहित कैटरीना कैफ ने कहा, "मैं लॉरियल पेरिस और इंडिया को कांन्स फिल्म फेस्टिवल में पेश करने की खबर से ही रोमांचित हूँ। एक्टर होने के नाते मेरे लिए इस इवेंट को अटेंड करना प्रेरणादायक है, जो सिनेमा के भिन्न प्रकारों को पेश करता है।  मैं उत्सुक हूँ अन्य सेलिब्रिटी से मिलने और इस साल सौंदर्य के नए ट्रेंड्स  स्थापित करने के लिए।" देखते हैं  कांन्स में कैटरीना कैफ क्या जलवा बिखेरती हैं।


अब माँ के रोल में पूनम दासगुप्ता

कभी पूनम दासगुप्ता का जलवा हुआ करता था। १९८७ में रिलीज़ बी-ग्रेड फिल्म 'हिरासत' की नायिका के बतौर उनका बॉलीवुड डेब्यू हुआ था।  उन्होंने महा-ग्लैमरस या यो कहा जाए सेक्सी भूमिकाओं में अपना परचम लहराया। इन्ही फिल्मों से उन्हें फिल्म 'मिस्टर बांड' में अक्षय कुमार के बांड की बांड गर्ल बनने का मौका मिला। फिर वह भयावनी फिल्मों का एक आइटम बन गई।  उन्हें ख़ास प्रकार के भूमिकाओं में बदन उघड़ने, डरने का चेहरा बनाने और डराने का काम मिलने लगा।   इन प्रकार से उन्होंने १५० के लगभग फ़िल्में की। उन्होंने बेताल पचीसी, ब्लैक कैट, बस स्टॉप की रात, कमांडर, कभी हाँ कभी ना, किस्मत और क्या बात है, आदि टीवी सीरियलों में भी अभिनय किया।  अभी उन्होंने अपने बेटे नवम की पहली वर्षगांठ मनाई।  इस मौके पर टीवी और फिल्मों की तमाम हस्तियां महेश ठाकुर, दीपक पराशर, सारा खान, सुरेन्द्र पाल, तनुज गर्ग, वंदना सजनानी, आदि अलावा एमएलए असलम शेख मौजूद थे।  जब पूनम दासगुप्ता से उनकी फ्यूचर प्रोजेक्ट में बारे में पूछा तो उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड की बातें करने से साफ इंकार कर दिया।

अपोकलीप्स के हवोक लुकास टिल

डायरेक्टर ब्रयान सिंगर की एक्स-मेन सीरीज की अगली फिल्म 'अपोकलीप्स' करैक्टर की संख्या के लिहाज़ से 'डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट' को पछाड़ने जा रही है।  'एक्स-मेन : अपोकलीप्स' में साईक्लोप्स के छोटे भाई 'हवोक' के रोल में लुकास टिल की वापसी हो रही है।  लुकास ने एक्स-मेन :फर्स्ट क्लास और डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट में भी हवोक का रोल किया था।  हवोक एक ऐसा सुपरहीरो करैक्टर जिसमे ऊर्जा पैदा करने की ताक़त है।
 अपोकलीप्स में हवोक की भूमिका अभी धुंध के घेरे में हैं। लेकिन, इसमे कोई शक नहीं कि उसकी क्षमता का उपयोग शक्तिशाली म्युटेंटस का मुक़ाबला करने के लिए किया जायेगा।  यह भी पता चला है कि हवोक से साईक्लोप्स को किसी भाईचारे की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।  अपोकलीप्स में 'एक्स-मेन :फर्स्ट क्लास' और 'एक्स-मेन :डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट' की तमाम स्टारकास्ट शामिल कर ली गई है।  जेम्स मकवॉय, जेनिफर लॉरेंस, निकोलस हॉल्ट और माइकल फससबेंडर के अलावा रोज बयरन, सोफी टर्नर, एवं पीटर्स, ओलिविया मुंन, बेन हार्डी, कोडी स्मिट-मक्फ़ी, अलेक्सांद्र शिप, लाना कंडर, आदि अपनी अपनी  सुपर पावर के जौहर दिखा रहे होंगे।  खबर तो यहाँ तक है कि (शायद) आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता ह्यू जैकमैन फिल्म में अपनी चिरपरिचित भूमिका में होंगे।  यह भी संभव हो सकता है कि चैनिंग तातुम को भी सुपरपावर दिखाने का मौका मिले।  उम्मीद की जा रही है कि निर्देशक ब्रयान सिंगर 'अपोकलीप्स' की शूटिंग मोंट्रियल में शीघ्र शुरू करें, ताकि फिल्म १९ मई २०१६ को रिलीज़ हो सके।

रिलीज़ हुआ 'कागज़ के फूल्स' का संगीत

ग्लोब फ़िल्मी एंटरटेनमेंट बैनर की फिल्म 'कागज़ के फूल्स' का ऑडियो कल रिलीज़ हुआ।  फैसल कापड़ी की इस फिल्म में विनय पाठक और मुग्धा गोडसे मुख्य भूमिका में हैं।  फिल्म के निर्देशक अनिल कुमार चौधरी ने फिल्म के बारे में  मीडिया के लोगों को बताया।  पीवीआर द्वारा २४ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही 'कागज़ के फूल्स' के संगीत रिलीज़ पर विनय पाठक और मुग्धा गोडसे के अलावा कई फिल्म हस्तियां मौजूद थी।

Sunday 19 April 2015

अब तीसरी 'बच्चनों' की 'सरकार' !

खबर चौंकाने वाली है।  रामगोपाल वर्मा की बॉलीवुड में वापसी किसी रियल लाइफ करैक्टर को रील लाइफ में उतार कर नहीं होगी।  बल्कि, वह अपनी एक हिट फ्रैंचाइज़ी फिल्म 'सरकार' की तीसरी कड़ी बनाने जा रहे हैं।  बॉलीवुड सूत्रों की खबर यह है कि  रामगोपाल वर्मा ने 'सरकार ३' की स्क्रिप्टिंग तो नहीं पूरी की है, लेकिन बेसिक आईडिया तय कर लिया है।  इस फिल्म का नाम 'सरकार रिटर्न्स' होगा।  फिल्म के लीड एक्टर्स भी तय कर लिए गए हैं।  'सरकार' और 'सरकार राज' की तरह 'सरकार रिटर्न्स' में भी बाप-बेटा बच्चन यानि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन होंगे।  इन दोनों से रामगोपाल वर्मा ने काफी कुछ फाइनल भी कर लिया है।  फिल्म की कहानी का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह तो तय है कि कहानी वही बाल ठाकरे वाली नहीं होगी।  क्योंकि, रील लाइफ में अमिताभ बच्चन के रियल ठाकरे का किरदार 'सरकार राज' में मारा जा चुका था।  वर्मा उसे आईसीयू में ले जाकर ज़िंदा करने से तो रहे। कहानी गैंगस्टर हो सकती है या पोलिटिकल भी। वैसे पाठकों के मन में यह सवाल पैदा हो रहा होगा कि 'सरकार रिटर्न्स' में तीसरी बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन होंगी या नहीं ! ऐश्वर्या राय ने 'सरकार राज' में अभिषेक के अपोजिट ख़ास भूमिका की थी।  फिलहाल, तीसरे बच्चन के होने की कोई खबर नहीं है।



Saturday 18 April 2015

'फ्यूरियस ७' के फ़ास्ट वन बिलियन !

एक्सीडेंट में मौत के बाद रिलीज़ हॉलीवुड अभिनेता पॉल वॉकर के साथ विन डीजल, ड्वेन जॉनसन, मिशेल रोड्रिगुएज़, जोर्डाना ब्रूस्टर, टायर्स गिब्सन,  जैसन स्टेथम और लुडक्रिस  की फिल्म 'फ्यूरियस ७' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर   कलेक्शन के पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।  इस फिल्म ने सबसे तेज़ वन बिलियन डॉलर का  कलेक्शन करने का नया रिकॉर्ड बना दिया है।  'फ्यूरियस ७' ने केवल १७ दिनों में एक बिलियन डॉलर की कमाई कर ली।  अब तक सबसे तेज़ वन बिलियन डॉलर कमाने का कीर्तिमान 'द अवेंजर्स', 'अवतार' और हैरी पॉटर एंड द  डेथली हालौज पार्ट २ के नाम था।  इन फिल्मों ने १९ दिनों में सबसे तेज़ एक बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। यूनिवर्सल स्टूडियोज की यह पहली फिल्म  हैं, जिसने फर्स्ट रन में ही एक बिलियन का आंकड़ा छूआ।  इससे पहले यूनिवर्सल की १९९३ में रिलीज़ फिल्म जुरैसिक पार्क ने १ बिलियन डॉलर का कलेक्शन फिल्म के ३डी संस्करण के २०१३ में री-रिलीज़ होने पर किया था । अब फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फ़िल्में वर्ल्डवाइड ३ बिलियन से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है। अब तक सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों में 'फ्यूरियस ७' का ओपनिंग कलेक्शन हैरी पॉटर एंड द डेथली हालोज पार्ट २ के बाद दूसरे  नंबर का है।  इस फिल्म का घरेलु बाजार में १४७.२ मिलियन डॉलर तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में २५० मिलियन की ओपनिंग कलेक्शन यूनिवर्सल के इतिहास का सबसे ज़्यादा  ओपनिंग कलेक्शन है।





अल्पना कांडपाल