Tuesday 1 September 2015

पूरी दुनिया के आईमैक्स थिएटरों में स्टार वार्स ७

जेडाई की ज़बरदस्त वापसी होने जा रही है।  स्टार वार्स सीरीज की छठी फिल्म 'स्टार वार्स एपिसोड ६: रिटर्न ऑफ़ जेडाई' २५ मई १९८३ को रिलीज़ हुई थी।  ४२ मिलियन डॉलर में बनी फिल्म ने ५७२ मिलियन डॉलर से अधिक कमाए थे।  इतनी बड़ी सफलता के बावजूद स्टार वार्स सीरीज की आगे की किसी फिल्म के निर्माण में ३२ साल लग जाना बहुत बड़ी बात है।  लेकिन, अब ३२ साल बाद निर्माता कंपनी वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स पूरी कसर निकाल लेना चाहती है।  इस फिल्म को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ करने वाली वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स ने फिल्म की सफलता सुनिश्चित कराने के लिए अनोखा तरीका आजमाया है।  स्टार वार्स: द फ़ोर्स अवकेंस १८ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  फिल्म को विश्व के दर्शकों के बीच दर्शनीय बनाने और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा से ज़्यादा कलेक्शन दिलवाने के लिए उत्तरी अमेरिका के अलावा विश्व के सभी आईमैक्स थिएटरों को फिल्म के प्रदर्शन के लिए लगातार चार हफ़्तों के लिए बुक करा लिया गया है।  इस फिल्म के तमाम सीन और घटनाक्रम विशाल आकार के आईमैक्स पर्दों के अनुकूल हैं।  कलेक्शन के लिहाज़ आईमैक्स के परदे प्रोडूसर के लिए फायदेमंद रहे हैं।  अभी जून में जुरैसिक वर्ल्ड ने आईमैक्स थिएटरों में ४४.२ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था।  इसमे से २१ मिलियन घरेलु बाजार की ३६३ स्क्रीन्स से मिले थे तथा शेष २३.२ मिलियन डॉलर ४४३ विदेशी स्क्रीन्स से मिले थे।  जुरैसिक वर्ल्ड से पहले आयरन मैन ३ ने २८.८ मिलियन डॉलर का कलेक्शन आईमैक्स स्क्रीन्स से किये थे।  डिज्नी की फिल्म स्टार वार्स, जुरैसिक वर्ल्ड के कलेक्शन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकती है।  डिज्नी का इरादा फिल्म को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ४०० स्क्रीन की सीमा तक रिलीज़ करने का है।  विदेशों में तो चार सौ से ज़्यादा आईमैक्स स्क्रीन्स पर कब्ज़ा करने का इरादा है।  वैसे यह आंकड़े अभी अंतिम नहीं हैं, क्योंकि अभी कुछ नए आईमैक्स थिएटर खुलने भी हैं।  स्टार वार्स : द फ़ोर्स अवकेंस के निर्देशक जे जे अब्राम्स हैं।  उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग आईमैक्स कैमरों से की है, ताकि  बड़ी स्क्रीन का पूरा पूरा फायदा उठाया जा सके।



नहीं रहे हॉरर फिल्मों के ट्रेंड सेटर वेस क्रेवन

उन्होंने पहली 'नाईटमेयर ऑन एल्म स्ट्रीट' फिल्म को लिखा ही नहीं था, बल्कि डायरेक्ट भी किया था।  उन्होंने पहली चार 'स्क्रीम' मूवीज को  निर्देशित किया।  उन्होंने हॉरर शैली की फिल्मों से हट कर ड्रामा फिल्म 'म्यूजिक ऑफ़ द हार्ट' का निर्देशन किया।  इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए मेरील स्ट्रीप को ऑस्कर नॉमिनेशन मिला।  हॉरर फिल्मों की लोकप्रिय युवा सीरीज बनाने वाले और मेरील स्ट्रीप को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट कराने वाले निर्देशक थे वेस क्रेवन।  रविवार की  रात ब्रेन कैंसर से उनकी मृत्यु हो गई।  वह ७६ साल के थे।  वेस को सराहना और पहचान मिली 'नाईटमेयर ऑन एल्म स्ट्रीट' के फ्रेडी क्रुएगर किरदार के कारण। इस फिल्म की कहानी ऑहियो के स्प्रिंगवुड में मिडवेस्टर्न कसबे की पृष्ठभूमि की थी।  इस कसबे के हाई स्कूल के छात्र पहले अपने सपने में फ्रेडी क्रुएगर द्वारा पीछा करके मार डाले जाते हैं।  फिर वह हकीकत में ठीक उसी प्रकार मारे जाते हैं।  टीनएज छात्रों की इस भयावनी कहानी को पूरे विश्व में बड़ी सफलता मिली।  १९८४ में रिलीज़ इस फिल्म के निर्माण में  १.८ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  लेकिन, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर २५.५ मिलियन डॉलर का ज़बरदस्त कलेक्शन किया था। इसी प्रकार से स्क्रीम भी टीनएज हॉरर फिल्म साबित हुई।  वेस टीनएज हॉरर के फिल्मकार के बतौर मशहूर हो गए।  वेस्ली अर्ल क्रेवन का जन्म २ अगस्त १९३९ को अमेरिका में ऑहियो में क्लेवेरलैंड में हुआ था।  क्रेवन की पहली फिल्म 'द लास्ट हाउस ऑन द लेफ्ट' १९७२ में रिलीज़ हुई थी।  वेस इस फिल्म के लेखक और एडिटर भी थे।  इस फिल्म की नायिका खुद के साथ और उसकी मित्र के साथ जंगल में किये गए बलात्कार का बदला लेती।  यह खून खराबे से भारी हॉरर फिल्म थी।  फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता मिली। उनकी अगली फिल्म 'द हिल्स हैव आईज' (१९७७) को भी बड़ी सफलता मिली।  वेस को श्रेय जाता है कि उन्होंने टीनएज हॉरर को रीइंवेंट किया।  एल्म स्ट्रीट सीरीज की तीसरी फिल्म के बाद वेस ने इस फ्रैंचाइज़ी को समाप्त कर दिया।  इसके एक दशक बाद, जब वेस ने फिर टीनएज हॉरर फिल्म 'न्यू नाईटमेयर' से वापसी की तो इसे १९९५ का स्पिरिट अवार्ड्स मिला। १९९६ में रिलीज़ फिल्म स्क्रीम से वेस नई ऊंचाइयों तक पहुंचे।  फिल्म घरेलु बॉक्स ऑफिस पर १०० मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया।  कुछ यही सफलता स्क्रीम २ ने भी हासिल की।  वेस में हॉरर फिल्मों के अलावा अन्य श्रेणी की फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया और वैसी ही सफलता हासिल की।  म्यूजिक ऑफ़ द हार्ट ऎसी ही फिल्म थी, जिसके लिए मेरील स्ट्रीप को ऑस्कर नॉमिनेशन मिला।  हालाँकि, इस फिल्म के लिए मेरील स्ट्रीप को ऑस्कर नॉमिनेशन मिला, लेकिन फिल्म के लिए दर्शक जुटाना एक दुरूह काम था। वेस क्रेवन ने हॉरर फिल्मों में साइकोलॉजिकल प्रभाव डालते हुए साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'रेड ऑय' का निर्माण किया।  अगले साल उन्होंने 'द हिल्स हैव आईज' और 'द लास्ट हाउस ऑन द लेफ्ट की रीमेक फिल्में बनाई।  क्रेवन की दूसरी हॉरर और थ्रिलर फिल्मों में स्वाम्प थिंग, डेडली फ्रेंड और द पीपल अंडर द स्टेर्स जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया।  हाल ही में क्रेवन द गर्ल ऑन द फोटोग्राफ्स बनाने जा रहे थे।  वेस क्रेवन्स प्रतिभा के पारखी थे।  'अ नाईटमेयर ऑन एल्म स्ट्रीट' में उन्होंने जोहनी डेप को पहला मौका दिया।  डेडली ब्लेसिंग से उन्होंने शेरोन स्टोन को स्टार बना दिया।  द ट्वाईलाईट जोन सीरीज के १९८० के संस्करण में उन्होंने ब्रूस विलिस को पहली बार प्रमुख भूमिका करने का मौका दिया।  उन्होंने २००४ में फिल्म निर्मात्री ल्या लाबुनका से विवाह कर लिया।  यह वेस का तीसरा विवाह था। वेस ने दो पुस्तकें फाउंटेन सोसाइटी और कमिंग ऑफ़ रेज भी लिखी।  आज प्रकृति और पक्षी प्रेमी थे।  वह अपने अंतिम समय तक विनयार्ड मैगज़ीन के लिए मासिक कॉलम 'वेस क्रेवन्स द बर्ड्स' लिख रहे थे।     




अब पाकिस्तान में 'बाहुबली'

पाकिस्तान के अलावा पूरे विश्व में, १० जुलाई को रिलीज़ हो कर निर्देशक एस एस राजामौली की ऐतिहासिक फंतासी फिल्म 'बाहुबली' अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ६०० करोड़ का बिज़नेस कर चुकी है ।  अपने पारम्परिक विदेशी बाजार अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, आदि देशों में 'बाहुबली' का बिज़नेस काफी शानदार रहा।  इसकी उत्कृष्ट तकनीक की देश विदेश में प्रशंसा और सराहना हुई है। ज़ाहिर है कि पाकिस्तान के दर्शक भी अपने पडोसी देश की फिल्म के हिंदी संस्करण को देखना चाहते होंगे ।  पिछले वीकेंड यह फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज़ हो गई और जैसी की उम्मीद की जा रही थी, फिल्म का वीकेंड बिज़नेस उत्साहजनक रहा है।  पडोसी देश पाकिस्तान भारतीय फिल्मों के लिए, ख़ास तौर पर साउथ की फिल्मों के लिहाज़ से अतिरिक्त बाजार ही तैयार करता है।  क्योंकि, सामान्य तौर पर, पाकिस्तान में सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान जैसे खान अभिनेताओं की फिल्मे ही रिलीज़ हुआ करती हैं।  इस लिहाज़ से 'बाहुबली' ऎसी पहली तेलुगु फिल्म बन जाती है, जिसे हिंदी में डब कर पाकिस्तान में रिलीज़ किया गया है।  अब केवल देखने की बात यही है कि हिन्दुस्तानी दर्शकों की तरह 'बाहुबली' पाकिस्तान के दर्शकों को किस हद तक प्रभावित और आकर्षित कर पाता है और अपने ओवरसीज कलेक्शन में इज़ाफ़ा कर पाता है ।

Monday 31 August 2015

सच में दिमाग का दही हो जायेगा २५ सितम्बर को !

तेलुगु ऐतिहासिक फिल्म 'रुद्रमादेवी' के निर्माता निर्देशक गुणशेखर भी एस एस राजामौली की राह पर हैं। वह दक्षिण के राजवंश चालुक्य पर केंद्रित ऐतिहासिक फिल्म 'रुद्रमादेवी' को तमिल और मलयालम के अलावा हिंदी में भी डब कर एक ही तारिख यानि २४ सितम्बर को रिलीज़ करेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि २५ सितम्बर को कई कोणीय मुकाबला  होने जा रहा है।  क्योंकि, इस दिन स्टैंडअप आर्टिस्ट कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किस को प्यार करू' और कुनाल खेमू की फिल्म 'भाग जोनी' के अलावा मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स', अस्सी के दशक के संवाद लेखक और कॉमेडियन विलन कादर खान की फिल्म 'हो गया दिमाग का दही', ड्रामा थ्रिलर फिल्म 'ओके में धोके' और सुभाष सहगल की फिल्म 'यारा सिली सिली' और 'टाइमआउट' रिलीज़ होगी। भाग जॉनी में फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट एक जिन का का किरदार कर रहे हैं। कैलेंडर गर्ल्स मॉडल्स के  ग्लैमर भरे जीवन के अँधेरे पर रोशनी डालने वाली फिल्म है।  नई स्टार कास्ट होने के बावजूद दर्शकों को कैलेंडर गर्ल्स का बेसब्री से इंतज़ार है। हो गया दिमाग का दही से कादर खान की वापसी पर सबकी निगाहें  लगी हुई हैं। इसका मतलब यह हुआ कि २५ सितम्बर को बड़ा टफ कम्पटीशन होने जा रहा है।  वैसे मुख्य मुकाबला डब 'रुद्रमादेवी', 'किस किस को प्यार करू', 'भाग जोनी', 'कैलेंडर गर्ल्स' और 'हो गया दिमाग का दही' के बीच ही होगा।

एरोस के साथ एक्सेल और धर्मा

एरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड (एरोस इंटरनेशनल), एक्सेल एंटरटेनमेंट और धर्मा प्रोडक्शंस अब मिलकर काम करेंगे।  एरोस एक्सेल की फिल्म रॉक ऑन २ को वर्ल्डवाइड रिलीज़ करेगा।  २००८ की म्यूजिकल  फिल्म रॉक ऑन की सीक्वल फिल्म 'रॉक ऑन २' को डेब्यू डायरेक्टर सुजाता सौदागर ने डायरेक्ट किया है।
सुजाता की लिखी इस फिल्म में फिल्म में फरहान अख्तर,  अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और प्राची देसाई २००८ की फिल्म से हैं।  इसमे श्रद्धा कपूर की  नई एंट्री है।  धर्मा प्रोडक्शन की आगामी फिल्म 'बार बार देखो' की वर्ल्ड वाइड रिलीज़ के अधिकार भी एरोस के पास हैं।  इस फिल्म में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा का रोमांटिक पेअर है।  नवोदित नर्देशक नित्या मेहरा की यह पहली फिल्म हैं। बॉलीवुड की तीन दिग्गज कंपनियों के गठजोड़ पर एरोस की सीइओ ज्योति देशपांडे कहती हैं, "हम इस पार्टनरशिप के ज़रिये विश्व पटल पर अपनी फिल्मों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने,  मार्केटिंग और वितरण के लिए मिले जुले प्रयास कर सकेंगे।"

सेट ब्यूटीफुल फ्री

Displaying PTPL7901.JPGDisplaying PTPL7906.JPGDisplaying PTPL7934.JPGDisplaying PTP_5335.JPGDisplaying PTP_5354.JPGDisplaying PTP_5459.JPGDisplaying PTP_5478.JPG

Sunday 30 August 2015

पाकिस्तान पर छाया 'फैंटम' !

कबीर खान की फिल्म 'फैंटम' पाकिस्तान में बेशक न रिलीज़ हो पाई हो।  लेकिन, फिल्म ने पाकिस्तान में तूफ़ान ज़रूर खडा कर दिया है।  पाकिस्तानी फिल्म उद्योग के दो एक्टर्स की भिडंत ने इसे ग्लैमरस रंग दे दिया है।  हुआ यह कि पाकिस्तान की एक्टर मावरा हक्कानी ने 'फैंटम' को लेकर कुछ ट्वीट किये।  मावरा का प्रो फैंटम ट्वीट सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पब्लिक को नागवार गुजरा।  उनका पहला ट्वीट था, "फैंटम आतंकवाद के विरुद्ध है।  एक आतंकी किसी देश को बिलोंग नहीं करता ।  टेररिस्ट, टेररिस्ट है ।"  उनका अगला ट्वीट कुछ इस प्रकार था, "अगर यह आतंक के विरोध में है....तो मैं आतंक के विरोध में हूँ।  फर्क नहीं पड़ता कि यह किस देश से है।  मैं मानवता और प्रेम समर्थक हूँ और फैंटम यही है।" मावारा ने आगे लिखा, "यह (फैंटम) एक घटना है, जिसमे मानवता को कष्ट हुआ.…यह किसी पाकिस्तानी या हिन्दुस्तानी का दुःख नहीं है।"  मावारा ने अपनी ट्वीट कुछ इस तरह से ख़त्म की, "मैं फैंटम देखना चाहूंगी और तब तय करूंगी कि यह अच्छी फिल्म है या बुरी फिल्म।  और ऐसा ही सभी को करना चाहिए।" उन्होंने लिखा #से नो टू हेट। मावारा की इस ट्वीट पर पाकिस्तान के लोगों में गुस्सा फ़ैल गया।  मावारा विरोधी ट्वीट की भरमार हो गई। उन्हें लात मार कर हिंदुस्तान भेज देने की बात लिखी गई। उन पर घूस लेकर फिल्म के पक्ष में लिखने की बात तक कही गई। मावरा के विरोध में एक बड़े पाकिस्तानी एक्टर शान (शाहिद) भी शामिल हो गए।   उन्होंने ट्वीट किया, "क्या हमें पाकिस्तान विरोधी फिल्म का समर्थन करने वाली मावारा जैसी एक्ट्रेस को बैन नहीं कर देना चाहिए?" पब्लिक के गुस्से पर सहमी मावरा ने इसके बाद अपनी सभी ट्वीट डिलीट कर दी।