Wednesday 17 January 2018

ख़ास होगा कि करणी सेना से कैसे निबटते हैं पद्मावत के लोग !

जैसे जैसे पद्मावत की रिलीज़ की तारिख नज़दीक आती जा रही है, पद्मावत का विरोध भी बढ़ता जा रहा है। अभी भी करणी सेना जैसे तमाम विरोधी हैं, जो कुछ सुनना नहीं चाहते। ऐसे में पद्मावत को चाहिए पॉजिटिव रिस्पांस।  यह पॉजिटिव रिस्पांस तभी मिल सकता है, जब फिल्म आम दर्शक द्वारा देखी जाये।  पत्रकारों के लिए प्रीव्यू  कराने से कुछ होने नहीं जा रहा।  पत्रकारों को फिल्म दिखाने की एवज़ में हुए नुकसान से वायकॉम १८ अच्छी तरह से परिचित है। इसलिए, फिल्म के पेड प्रीव्यू ही अच्छा जरिया बन सकते हैं। इससे कमाई भी होगी और फिल्म एक कदम आगे भी साबित होगी। जैसा कि दर्शक पाठक जानते हैं कि पैडमैन के साथ पद्मावत २५ जनवरी को रिलीज़ हो रही है । वायकॉम १८, फिल्म पद्मावत के पेड प्रीव्यू २४ जनवरी की रात को रखना चाहते हैं। इसके सिर्फ एक शो होंगे । इस शो को करने के लिए सिनेमाघरों को, पहले से प्रदर्शित हो रही जिन फिल्मों के शो कैंसिल करने पड़ेंगे, उनके नुकसान की भरपाई प्रोडूसर करेंगे । निर्माताओं का मानना है कि इस पेड प्रीव्यू से फिल्म को पब्लिक ओपिनियन भी मिलेगी और समीक्षकों की राय भी । इसके अलावा पद्मावत पैडमैन से एक कदम आगे भी बढ़ जायेगी । यह पेड प्रीव्यू हर उन राज्यों के सिनेमाघरों में हो सकेंगे, जहाँ पद्मावत २५ जनवरी को रिलीज़ हो रही है । यानि पेड प्रीव्यू राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा सहित उन सभी राज्यों में नहीं हो पाएंगे, जहां फिल्म पर रोक लगा दी गई है । फिल्म निर्माताओं की यह सोच माउथ पब्लिसिटी के लिहाज़ से बढ़िया लगती है, लेकिन सवाल उस सेना और सोच का है, जो समझाना नहीं चाहती । अभी तक, करणी सेना से बेहद बचकाने ढंग से निबटने वाले पद्मावत के निर्माता, वितरक और प्रदर्शकों सहित अन्य जुड़े लोग, अब उनसे कैसे निबटते हैं, यह ज्यादा महत्वपूर्ण होगा ।


Tuesday 16 January 2018

रामगोपाल वर्मा की फिल्म गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ का ट्रेलर

तापसी पन्नू की दिल जंगली

दिल जंगली से फालतू अभिनेता जैकी भगनानी फिल्म प्रोडूसर बन गए हैं।  यह एक हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाली कॉमेडी फिल्म है।  फिल्म की निर्देशक आलिया सेन शर्मा हैं।  उन्होंने इससे पहले  करोली लव्स सुमित का निर्देशन किया था।  इस फिल्म में तापसी पन्नू और साक़ीब सलीम पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं।  आज इस फिल्म का पोस्टर और एक कास्टिंग वीडियो जारी हुआ।  इस वीडियो में जैकी भगनानी फिल्म  निर्माता के रूप में नज़र आ रहे हैं।  यह वीडियो फिल्म के तीन प्रमुख  किरदारों प्रशांत, सुमीत और निशा का इंटरव्यू लिया जा रहा है।  यह एक दूसरे की मज़ेदार नोकझोंक वाले तरीके से टाँगे खींच रहे हैं।  यह तीनों ही अपने निर्देशक को मुतमईन करना चाहते हैं कि वह उन्हें ज़रूर ले।  इन तीन भूमिकाओं को आर जे अभिलाष थपलियाल, साकिब सलीम और निधि सिंह ने किया है। उनके साथ सृष्टि श्रीवास्तव भी हैं। इस वीडियो में तापसी पन्नू के किरदार की झलक नहीं मिलती।  इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि तापसी के किरदार के साथ कोई सस्पेंस है तथा वह केंद्रीय हैं।   पूजा एंटरटेनमेंट की इस फिल्म के निर्माताओं में  वाशु भगनानी के अलावा दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, मुदित जैन और मयंक जैन का नाम भी जुड़ा हुआ है। दर्शकों को  दिल जंगली देखने का मौक़ा  १६ फरवरी को मिलेगा।  

विनोद खन्ना की वापसी फिल्म इन्साफ के सिनेमेटोग्राफर डब्ल्यू बी राव का निधन

डायरेक्टर विक्रम भट्ट के सिनेमेटोग्राफर पिता प्रवीण भट्ट के सहयोगी के बतौर, १९६५ में फिल्म हिमालय की गोद में से शुरुआत करने वाले सिनेमेटोग्राफर डब्ल्यू बी राव का निधन हो गया।  उन्हें रंगों और प्रकाश का संयोजन करने की अनोखी क्षमता थी, इसलिए उन्होंने बॉलीवुड में बड़ी ज़ल्दी अपना मुकाम हासिल कर लिया। बदलते रिश्ते, कालिया, लहू के दो रंग, सल्तनत और आर या पार जैसी फिल्मों में सहायक की भूमिका निभाने के बाद राव को स्वतंत्र छायांकन करने का पहला मौका मिला विनोद खन्ना और डिंपल कपाडिया की मुकुल एस आनंद निर्देशित फिल्म इन्साफ से।  इसके बाद, उन्होंने मुकुल आनंद की तमाम फिल्मों के अलावा डेविड धवन, धर्मेश दर्शन, आदि की फिल्मों की लगातार सिनेमेटोग्राफी की।  उन्होंने डेविड धवन की फिल्म जुड़वा धर्मेश दर्शन की राजा हिन्दुस्तानी और धड़कन जैसी  सफल फिल्मों की फोटोग्राफी की।  उनके छायांकन वाली फिल्मों में शादी करके फस गया यार, आपकी खातिर, मेरे जीवन साथी, दोस्ती फ्रेंड्स फॉरएवर, बेवफा, तलाश, हां मैंने भी प्यार किया, हर दिल जो प्यार करेगा, जैसी हिट फ़िल्में लगातार दी। रामगोपाल वर्मा की क्लासिक फिल्म रंगीला की सफलता में डब्ल्यू बी राव की सिनेमेटोग्राफी का बड़ा हाथ था। द अनफॉरगेटबल और आई एम् सिंह उनकी आखिरी फ़िल्में थी। वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। 


सुयश की ऑनस्क्रीन बहन किश्वर मर्चेंट

हम सभी ने असल जिंदगी के कपल्स को ऑनस्क्रीन पर भी वही संबंध निभाते हुए देखा है। टेलीविजन के सबसे प्रिय कपल्स में से एक सुयश और किश्वर 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' में ऑनस्क्रीन भाई और बहन का संबंध निभाते हुए दिखाई देंगे। शो में किश्वर की इन्ट्री शादी के समय में काफी सारा ड्रामा पैदा करेगी। क्या शादी की औपचारिकताएं किसी भी बाधा के बिना संपन्न हो जाएंगी या फिर दर्शकों को इस समारोह के दौरान विभिन्न प्रकार की नई घटनाएं देखने को मिलेंगी? किश्वर ने इस चुनौती को स्वीकार किया और इस किरदार की भूमिका के लिए हां कह दिया। दर्शकों के लिए यह वाकई आनंद की बात है! संपर्क किए जाने पर किश्वर ने कहा, "जब मुझे अहसास हुआ कि यह ऑफर वाकई में आया है, तो मैं उत्साहित होने के साथ ही घबराई हुई थी। मैंने फिर भी इसे स्वीकार करने का फैसला किया। शो में मेरी इन्ट्री के साथ, दर्शकों को इस कहानी में ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जो शादी में समस्या पैदा करेंगी। भले ही सुयश थोड़ा चिंतित था, लेकिन मैंने उसे विश्वास दिलााया कि यह मात्र एक भूमिका है। अच्छी बात यह है कि हम एक साथ शूटिंग करेंगे और एक साथ समय बिताएंगे। मैंने अब तक जो कुछ भी किया है, यह उससे अलग होगा क्योंकि मैंने कभी भी मेरे पति की बहन की भूमिका नहीं निभाई है लेकिन मैंने इसे स्वीकार किया क्योंकि मैं यह देखना चाहती थी कि हम यह करते हुए कितने सहज रहेंगे। असल में, जिस पल से यह बात तय हुई हैं, तब से मैं उन्हें ब्रो कह रही हैं!” 
'रिश्ता लिखेंगे हम नया' की नवीनतम कहानी में, दीया केसर महल छोड़ देगी और काफी सारे भावनात्मक ड्रामा के बीच 12 साल के बाद अपने परिवार से फिर मिलेगी। दूसरी तरफ, हमें दीया की बहुप्रतीक्षित शादी भी देखने को मिलेगी। रतन उसके लिए जो कुछ भी कर सकता है, वह करने की कोशिश कर रहा है और उसने अभय के साथ उसकी शादी का पूरा कार्यभार ले​ लिया है।

अमेज़न प्राइम पर सांस (ब्रीथ) लेना मना है - पढ़ने के लिए क्लिक करें  

अमेज़न प्राइम पर सांस (ब्रीथ) लेना मना है

अमेज़न प्राइम के साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो ब्रीथ का ट्रेलर १५ जनवरी को रिलीज़ कर दिया गया।  इस ट्रेलर में अपने परिवार के साथ समय बिताते माधवन पर उस समय मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है, जब  उसे पता चलता है कि उसका बेटा जोश टर्मिनल डिजीज का शिकार हो गया है। इस  शो में आर माधवन, अमित साध, नीना कुलकर्णी और सपना पब्बी मुख्य भूमिका में हैं। यह माधवन की पहली डिजिटल एंट्री है। मयंक शर्मा की लिखी और निर्देशित इस सीरीज की कहानी अंग दान करने वालों की एक के बाद एक हत्या पर केन्द्रित है। यह सभी अंग दान करने वाले कहीं न कहीं डैनी मस्कारेन्हास यानि माधवन के करैक्टर से जुड़े हुए हैं। अमित साध ने क्राइम ब्रांच के अधिकारी कबीर का किरदार किया है, जो इन हत्याओं की गुत्थी सुलझाने तक रुकने और डिगने वाला नहीं है।इस सीरीज के दर्शकों को इन दोनों किरदारों की बीच चूहे-बिल्ली की भागदौड़ होती नज़र आएगी। यह सीरीज अमेज़न प्राइम पर तीन भाषाओँ हिंदी, तमिल और तेलुगु में चलाई जायेगी और २६ जनवरी से देखी जा सकेगी। 

अब जैक्विलिन फर्नांडेज़ ने दी अल्लाह दुहाई है - देखने के लिए क्लिक करें 

अब जैक्विलिन फर्नांडेज़ ने दी अल्लाह दुहाई है

रेस ३ - अल्लाह दुहाई है 
टिप्स की २००८  में शुरू हुई, मशहूर रेस फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म रेस का नीरज श्रीधर और सुनिधि चौहान द्वारा गाया गया, प्रीतम का संगीतबद्ध गीत रेस साँसों की फिल्म रेस का थीम सांग बन गया।  इस पाश्चात्य धुनों वाले भारी ऑर्केस्ट्रा के साथ गीत को रीमिक्स और इंस्ट्रुमेंटल में भी पेश किया गया। दो भाइयों की दुश्मनी की इस पाश्चात्य कहानी (हॉलीवुड की १९९९ की थ्रिलर फिल्म गुडबाय लवर की रीमेक) वाली फिल्म  रेस (२००८) के एन्ड क्रेडिट में इस गीत की  धुन पर अनिल कपूर, सैफ अली खान और  अक्षय खन्ना के साथ फिल्म की नायिकाएं कैटरीना कैफ, बिपाशा बासु और समीरा रेड्डी अति सूक्षम और भड़कीली पोशाकों में बेतहाशा कामुक अंग सञ्चालन करती डांस कर रही थी।  फिल्म  रेस की सफलता में इस गीत का बड़ा योगदान था।  शीराज़ अहमद की पटकथा पर रेस का निर्देशन अब्बास मुस्तान की जोड़ी ने किया था। ३५ करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने तौरानी बंधुओं रमेश  और कुमार को १०० करोड़ से ज़्यादा कमा के दिए। सुनिए गीत - 
दूसरी रेस २०१३ में रिलीज़ हुई।  शीराज़ अहमद की पटकथा पर अब्बास मुस्तान  जोड़ी की थ्रिलर फिल्म रेस २ में अक्षय खन्ना, समीरा रेड्डी और कैटरीना कैफ के चरित्र ख़त्म हो गए थे ।  उनकी जगह जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की नई  एंट्री हुई थी।  जॉन अब्राहम, सैफ के चरित्र के प्रतिद्वंद्वी बने थे।  दीपिका पादुकोण उनकी सौतेली बहन बनी थी। इस फिल्म के तमाम किरदार ग्रे शेड लिए हुए थे।  अनिल कपूर की  सहयोगिनी के तौर पर अमीषा पटेल कॉमेडी  करने  और सेक्सी नज़र आने की कोशिश कर रही थी।  इस फिल्म की तमाम अभिनेत्रियां कामुकता की हद तक जा पहुंची थी।  रेस का थीम सांग अल्लाह दुहाई है इस फिल्म में भी  काफी रिमिक्सिंग और गायक-गायिकाओं की भीड़ के साथ शामिल था।  इस गीत को आतिफ असलम, प्रीतम, विशाल डडलानी, अनुष्का मनचंदा,  ऋतू पाठक और मिची वन गा रहे थे और परदे पर सैफ अली खान और जॉन अब्राहम के साथ जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और दीपिका पादुकोण सेक्सी अंदाज़ में नाच रहे थे। देखिये नए अंदाज़ का यह गीत -
अब रेस २ की रिलीज़ (२५ जनवरी २०१३) के पांच  साल बाद रेस ३ का निर्माण शुरू हो गया है।  कल ही, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ने अल्लाह दुहाई गीत की शूटिंग की है।  यानि, रेस फ्रैंचाइज़ी के दर्शक इस थीम सांग को  तीसरी दफा भी देखेंगे।   अब फिल्म में काफी कुछ बदल  भी गया है। फिल्म के निर्माता तौरानी बंधू ही है और टिप्स निर्माता कंपनी।  लेकिन, बाकी सब कुछ काफी बदल गया है।  फिल्म की कहानी अब्बास मुस्तान की जोड़ी ने लिखी ज़रूर है।  लेकिन,   निर्देशन का दायित्व इस जोड़ी से लेकर रेमो डिसूज़ा को सौंप दिया गया है।  फिल्म की स्टार कास्ट में भी भारी बदलाव  हुआ है।  सलमान खान ने सैफ अली खान की जगह ले ली है।  अब उनकी नायिका और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ हैं।  अनिल कपूर बने हुए  हैं,  अपने पुराने डिटेक्टिव किरदार में।  लेकिन, उनकी असिस्टेंट है या नहीं साफ़ नहीं है।  फिल्म में बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, सलमान  खान की प्रिय  अभिनेत्री डेज़ी शाह, सकीब सलीम और आदित्य पंचोली भी फिल्म में शामिल हैं। कुछ दूसरी स्टार कास्ट को भी अभी शामिल होना है। फिल्म के सह-निर्माता सलमान खान है। यह फिल्म ईद वीकेंड पर १५ जून २०१८ को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म की टक्कर ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान से होगी।  

अब शिक्षा माफिया की पड़ताल करेंगे इमरान हाश्मी - पढ़ने के लिए क्लिक करें