Friday 2 March 2018

है कोई बॉलीवुड में जो टक्कर देगा इस 'काला' को !

पा रंजित निर्देशित गैंगस्टर फिल्म 'काला' का हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा मे ट्रेलर आज  रिलीज़ हुआ। इस फिल्म मे बॉलीवुड से नाना पाटेकर जैसे दमदार अभिनेता भी हैं, लेकिन ज़बरदस्त टक्कर दे रहे हैं काला की केंद्रीय भूमिका में रजनीकांत। इस  ट्रेलर में, ६७ साल के रजनीकांत की एनर्जी देखने लायक है । अपनी डायलाग डिलीवरी और एक्शन बॉलीवुड के तमाम एक्शन सितारों को बगले झांकने के लिए मज़बूर कर देगा । इस फिल्म में रजनीकांत और नाना पाटेकर का टकराव इन दोनों की संवाद अदायगी के कारण ज़बरदस्त बनता नज़र आता है । पा रंजित ने, रजनीकांत के साथ कबाली (२०१६) जैसी गैंगस्टर फिल्म बनाई थी । इस फिल्म को ज़बरदस्त सफलता मिली थी । निर्माता धनुष की काला (तमिल में काला करिकालन) २७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है । ऊपर फिल्म काला का हिंदी ट्रेलर देखिये।   


सूर्यवंशी में सलमान खान की नायिका थी शीबा  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सूर्यवंशी में सलमान खान की नायिका थी शीबा

सूर्यवंशी में सलमान खान के साथ 
हरी सिंह की फिल्म विंड्स से शीबा की वापसी हो रही है।  इस फिल्म में शीबा के साथ किरण कुमार  मुख्य भूमिका में हैं।  अभिनेत्री शीबा को कुछ समय पहले सस्पेंस थ्रिलर टीवी सीरियल हासिल में सारिका रायचंद की भूमिका में देखा गया था।  शीबा कोई १५  साल बाद कैमरा फेस कर रही थी।  शीबा ने आखिरी फिल्म दम (२००३) की थी।  यह वही शीबा हैं, जो कभी सलमान खान और  अक्षय कुमार की फिल्मों में नायिका बनी थी। शीबा के करियर की शुरुआत सुनील दत्त की दहेज़ प्रथा की बुराइयों पर आधारित फिल्म यह आग कब बुझेगी से हुई थी।  इस फिल्म के बाद, शीबा को सलमान खान के साथ सूर्यवंशी और अक्षय कुमार के साथ मिस्टर बांड में अभिनय करने का मौक़ा मिला था।  अब यह बात दीगर है कि यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई। सूर्यवंशी के बाद सलमान खान और मिस्टर बांड के बाद अक्षय कुमार का करियर ख़त्म नहीं हुआ।  आज यह दोनों सुपर स्टार में गिने जाते हैं।  लेकिन, शीबा का करियर ख़त्म होता चला गया।  ख़ास बात यह थी कि शीबा की बाद में रिलीज़ कोई भी फिल्म उनके करियर को बचा नहीं सकी।  हालाँकि, इस दौरान शीबा ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ सुरक्षा और रावण राज जैसी हिट फिल्मे भी की थी।  मिस्टर बांड में अक्षय कुमार हिंदुस्तानी  जेम्स बांड बने थे।  उन्ही तर्ज़ पर शीबा ने मिस ४२० फिल्म में लेडी बांड बनने की कोशिश की।  इस  फिल्म का निर्देशन शीबा के पति आकाशदीप ने किया था।  फिल्म  के नायक बाबा सहगल थे।  लेकिन, फिल्म असफल हुई।  शीबा का एक म्यूजिक एल्बम आग लग गयी (१९९५) भी रिलीज़ हुआ है।   उन्होंने मिस ४२० के अपने गीत  खुद गाये थे।

रिश्ता लिखेंगे हम नया में होली - क्लिक करें 

रिश्ता लिखेंगे हम नया में होली

'पृथ्वी वल्लभ' के निर्दयी अफगान किरण कुमार

लोटिया पठान के किरदार में किरण कुमार - फिल्म तेज़ाब 
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की महाकृति सप्ताहांत की ऐतिहासिक सीरीज, 'पृथ्वी वल्लभ' दो योद्धाओं की कहानी बताने के उत्तम कथानक से सभी का दिल जीत रहा है। प्रतिभाशाली कलाकारों की इस टुकड़ी में जुड़ने वाला नया नाम है अनुभवी कलाकार किरण कुमार का। भारतीय सिनेमा और टेलीविजन में एक प्रमुख नाम, किरण कुमार ने इस शो के लिए शूटिंग करना शुरू भी कर दिया है। टेलीविजन पर यह उनका पहला ऐतिहासिक शो है और वे एक निर्दयी अफगानी सुबुकतिगिन का किरदार निभाते नजर आएंगे जिसे समाज से कोई मतलब नहीं है। जीवन में उसकी सबसे बड़ी आकांक्षा भारत और उसकी संपदा पर कब्जा करना है। यह किरदार निभाने को लेकर उत्साहित, किरण कुमार कहते हैं, “मैं 'पृथ्वी वल्लभ इतिहास भी, रहस्य भी' जैसे भव्य शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। यह पहली बार है कि मैं एक ऐतिहासिक शो में एक भूमिका निभा रहा हूं और मुझे अपना किरदार बहुत पसंद है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा नया अवतार पसंद आएगा।” किरण कुमार  के अफगान किरदार को देखते समय दर्शकों को तेज़ाब के लोटिया पठान की याद आ सकती है, जो हिंसा के मामले में बेहद क्रूर था। अनिल कपूर और माधुरी  दीक्षित के बीच वह निर्दयी विलेन थे। तेज़ाब ने किरण कुमार को हिंदी फिल्मों के विलेन बतौर स्थापित कर दिया था।  
आने वाले एपिसोड्स में, दर्शक देखेंगे कि पृथ्वी बेहोश मृणाल को मालवा महल ले आएगा और उसका इलाज शुरू करेगा। लेकिन राजामाता यह जोर देती हैं कि मृणाल को जेल भेज देना चाहिए। जबकि उसे जेल ले जाते हुए, कोई मृणाल को भगाने की कोशिश करता है। कौन मृणाल का अपहरण करने की कोशिश कर रहा है? क्या मृणाल मालवा से भागने की कोशिश करेगी?

मार्च की बड़ी हिट फिल्म साबित हो सकती है रेड !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मार्च की बड़ी हिट फिल्म साबित हो सकती है रेड !

फिलहाल तो अजय देवगन की फिल्म रेड को मार्च महीने की फिल्म  कहा जा  सकता है।  कल अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म परी के अलावा पुलकित सम्राट, जिमी शेरगिल और कृति खरबंदा की फिल्म वीरे की वेडिंग रिलीज़ हो रही है।   ९ मार्च को उर्वशी रौतेला और ईहाना ढिल्लों की इरोटिका फिल्म हेट स्टोरी ४ और तापसी पन्नू की फिल्म दिल जंगली, १६ मार्च को अजय देवगन और इलीना डिक्रूज़ की फिल्म रेड के बाद २३ मार्च को निर्देशक सुधीर मिश्रा की राहुल भट, अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्डा की फिल्म दास देव, रानी मुख़र्जी की फिल्म हिचकी तथा २३ मार्च को टाइगर श्रॉफ  और दिशा पाटनी की फिल्म बागी २ रिलीज़ हो रही है।  इन सभी की स्टार कास्ट पर नज़र डाले तो यह सभी मिल कर भी अजय देवगन और इलीना डिक्रूज़ का मुक़ाबला नहीं कर सकते हैं।  अजय देवगन का होना ही किसी फिल्म को बड़ी फिल्म बना  देता है।  बॉक्स ऑफिस धमाकेदार कारोबार की उम्मीद करने लगता है।  राजकुमार गुप्ता की फिल्म रेड एक्शन, ड्रामा और थ्रिल से भरपूर फिल्म है।  राजकुमार गुप्ता ने आमिर और नो वन किल्ड जेसिका से अपनी फिल्म निर्माण शैली से दर्शकों को प्रभावित किया है।  वह एक सामान्य से विषय को भी काफी प्रभावशाली ढंग से ख़त्म करते हैं।  अजय देवगन ने पिछले साल गोलमाल अगेन से अपनी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ को साबित किया है। रेड की कहानी लखनऊ की एक इनकम टैक्स रेड पर आधारित है।  साफ तौर पर इसमें थ्रिलर की ज़बरदस्त गुंजाईश है।  अजय देवगन  फिल्म में आय कर अधिकारी बने हैं।  वह इस प्रकार के चरित्र करने के माहिर हैं।  इसलिए, यह फिल्म मूवी ऑफ़ द मंथ यानि मार्च की फिल्म बन जाती है।  बाकी तो बॉक्स ऑफिस साबित करेगा, जहां अजय देवगन को परी और बागी २ से मुक़ाबला करना है।

क्या फिल्मों में आने की तैयारी कर रही है मानुषी छिल्लर ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या फिल्मों में आने की तैयारी कर रही है मानुषी छिल्लर ?

ग्रेजीआ के कवर पर मानुषी छिल्लर ! वह २०१७ की मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड का खिताब विजेता है। मुंबई की पत्रिका के कवर पर मानुषी का ग्लैमरस फोटो यह बताने के लिए काफी है कि मनुष्य के कदम बॉलीवुड की ओर बढ़ चुके हैं।  कभी हिंदुस्तान की मिस यूनिवर्स और मिस  वर्ल्ड ने अपनी सुती हुई, कटावदार देह से बॉलीवुड ग्लैमर की नई परिभाषा लिखी थी।  मानुषी  इसकी अगली कड़ी हैं।  वह सोनीपत हरियाणा की है।  मिस इंडिया में शामिल होने के समय वह डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी।  उनकी आँखों का रंग  भूरा है।  बाल भूरे हैं।  उनकी लम्बाई १.७५ मीटर यानि ५.७४ फुट लम्बी हैं।  वह ६६ किलोग्राम वजनी हैं।  उनके शरीर का कटाव ३४-२४-३४ यानि नियर परफेक्ट है।  ऎसी फिगर हिंदी फिल्मों का दर्शक  ज़रूर देखना चाहेगा।  उनको नृत्य करना, खूब घूमना, पेंटिंग करना। कविता लिखना और गीत गाना पसंद है।  वह प्रशिक्षित क्लासिकल गायिका हैं।  वह आमिर खान, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा को  पसंद करती हैं। उनकी पसंदीदा मॉडल १९६६  की मिस वर्ल्ड रीता फरिआ है।  प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी उनके पसंदीदा राजनीतिज्ञ हैं।  वह नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा का हिस्सा रही हैं।  इतनी योग्यता एक अभिनेत्री के लिए काफी होनी चाहिए।  देखें कभी कार्डियक सर्जन बनने का ख्वाब देखने वाली मनुष्य छिल्लर  ख्वाबों में भी  प्रशंसकों के दिल का ईलाज कर पाती है।

रिलीज़ होने से पहले ही मुनाफे में 'परी' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 1 March 2018

रिलीज़ होने से पहले ही मुनाफे में 'परी'

ट्रेड पंडितों की माने तो अनुष्का शर्मा की फिल्म परी ने रिलीज़ होने से पहले ही मुनाफ़ा कमा लिया है। अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश शर्मा के बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स के अंतर्गत बनी फ़िल्में कथ्यात्मक होती हैं।  इसलिए, इस बैनर की प्रतिष्ठा दिलचस्प और मनोरंजक कहानियों पर फ़िल्में बनाने वाले बैनर की बन  चुकी है।  अब क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ उनकी फिल्म परी भी इसी कड़ी में फिल्म है।  यही कारण है कि  यह फिल्म अपनी रिलीज़ की तारिख २ मार्च से पहले ही मुनाफे की स्थिति में आ गई है। परी, आम दर्शकों को पसंद आने वाले जॉनर वाली हॉरर फिल्म है। फिल्म की नायिका अनुष्का शर्मा बॉलीवुड के ए ग्रेड अभिनेत्री हैं। इसी लिए इस फिल्म के निर्माण में महज १० करोड़ खर्च हुए हैं।  प्रिंट और विज्ञापन में ८ करोड़ खर्च होंगे।  इस प्रकार से फिल्म पर १८ करोड़ की कुल लागत आई है। इस फिल्म के निर्माताओं को फिल्म के संगीत, सॅटॅलाइट और डिजिटल राइट्स और अन्य दूसरे अधिकारों को बेच कर १० करोड़ जुटा लिए है।  यानि अब फिल्म को ब्रेकइवन पर पहुँचने के लिए केवल ८ करोड़ और कमाने हैं।  इसके बाद जो भी कलेक्शन होगा, वह फिल्म  निर्माताओं के मुनाफे में शुमार होगा। इस फिल्म के फर्स्ट डे  कलेक्शन को लेकर जो अनुमान है, वह उत्साहजनक है। इस फिल्म को हॉलीवुड की ब्रूस विलिस अभिनीत एक्शन फिल्म डेथ विश के अलावा दो हिंदी फिल्मों वीरे की वेडिंग और हे राम हमने गांधी को मार दिया से मुकाबला करना है। इसके बावजूद परी के पहले दिन ५ से ६ करोड़ के बीच का कारोबार करने का अनुमान किया जा रहा है।  यह आंकड़े इसलिए भी सही हैं कि अनुष्का शर्मा की बतौर निर्माता पहली फिल्म एनएच १० ने पहले दिन ३.३५ करोड़ और फिल्लौरी ने ४.०२ करोड़ का कारोबार किया था।  इसे देखते हुए होली में रिलीज़ हो रही फिल्म परी का छह करोड़ तक कारोबार कर ले जाना बड़ी बात नहीं होगी।  

फौजी अल्लू अर्जुन का स्टाइलिश लुक ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें