Friday, 2 March 2018

मार्च की बड़ी हिट फिल्म साबित हो सकती है रेड !

फिलहाल तो अजय देवगन की फिल्म रेड को मार्च महीने की फिल्म  कहा जा  सकता है।  कल अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म परी के अलावा पुलकित सम्राट, जिमी शेरगिल और कृति खरबंदा की फिल्म वीरे की वेडिंग रिलीज़ हो रही है।   ९ मार्च को उर्वशी रौतेला और ईहाना ढिल्लों की इरोटिका फिल्म हेट स्टोरी ४ और तापसी पन्नू की फिल्म दिल जंगली, १६ मार्च को अजय देवगन और इलीना डिक्रूज़ की फिल्म रेड के बाद २३ मार्च को निर्देशक सुधीर मिश्रा की राहुल भट, अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्डा की फिल्म दास देव, रानी मुख़र्जी की फिल्म हिचकी तथा २३ मार्च को टाइगर श्रॉफ  और दिशा पाटनी की फिल्म बागी २ रिलीज़ हो रही है।  इन सभी की स्टार कास्ट पर नज़र डाले तो यह सभी मिल कर भी अजय देवगन और इलीना डिक्रूज़ का मुक़ाबला नहीं कर सकते हैं।  अजय देवगन का होना ही किसी फिल्म को बड़ी फिल्म बना  देता है।  बॉक्स ऑफिस धमाकेदार कारोबार की उम्मीद करने लगता है।  राजकुमार गुप्ता की फिल्म रेड एक्शन, ड्रामा और थ्रिल से भरपूर फिल्म है।  राजकुमार गुप्ता ने आमिर और नो वन किल्ड जेसिका से अपनी फिल्म निर्माण शैली से दर्शकों को प्रभावित किया है।  वह एक सामान्य से विषय को भी काफी प्रभावशाली ढंग से ख़त्म करते हैं।  अजय देवगन ने पिछले साल गोलमाल अगेन से अपनी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ को साबित किया है। रेड की कहानी लखनऊ की एक इनकम टैक्स रेड पर आधारित है।  साफ तौर पर इसमें थ्रिलर की ज़बरदस्त गुंजाईश है।  अजय देवगन  फिल्म में आय कर अधिकारी बने हैं।  वह इस प्रकार के चरित्र करने के माहिर हैं।  इसलिए, यह फिल्म मूवी ऑफ़ द मंथ यानि मार्च की फिल्म बन जाती है।  बाकी तो बॉक्स ऑफिस साबित करेगा, जहां अजय देवगन को परी और बागी २ से मुक़ाबला करना है।

क्या फिल्मों में आने की तैयारी कर रही है मानुषी छिल्लर ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: