ट्रेड पंडितों की माने तो अनुष्का शर्मा की फिल्म परी ने रिलीज़ होने से पहले ही मुनाफ़ा कमा लिया है। अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश शर्मा के बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स के अंतर्गत बनी फ़िल्में कथ्यात्मक होती हैं। इसलिए, इस बैनर की प्रतिष्ठा दिलचस्प और मनोरंजक कहानियों पर फ़िल्में बनाने वाले बैनर की बन चुकी है। अब क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ उनकी फिल्म परी भी इसी कड़ी में फिल्म है। यही कारण है कि यह फिल्म अपनी रिलीज़ की तारिख २ मार्च से पहले ही मुनाफे की स्थिति में आ गई है। परी, आम दर्शकों को पसंद आने वाले जॉनर वाली हॉरर फिल्म है। फिल्म की नायिका अनुष्का शर्मा बॉलीवुड के ए ग्रेड अभिनेत्री हैं। इसी लिए इस फिल्म के निर्माण में महज १० करोड़ खर्च हुए हैं। प्रिंट और विज्ञापन में ८ करोड़ खर्च होंगे। इस प्रकार से फिल्म पर १८ करोड़ की कुल लागत आई है। इस फिल्म के निर्माताओं को फिल्म के संगीत, सॅटॅलाइट और डिजिटल राइट्स और अन्य दूसरे अधिकारों को बेच कर १० करोड़ जुटा लिए है। यानि अब फिल्म को ब्रेकइवन पर पहुँचने के लिए केवल ८ करोड़ और कमाने हैं। इसके बाद जो भी कलेक्शन होगा, वह फिल्म निर्माताओं के मुनाफे में शुमार होगा। इस फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन को लेकर जो अनुमान है, वह उत्साहजनक है। इस फिल्म को हॉलीवुड की ब्रूस विलिस अभिनीत एक्शन फिल्म डेथ विश के अलावा दो हिंदी फिल्मों वीरे की वेडिंग और हे राम हमने गांधी को मार दिया से मुकाबला करना है। इसके बावजूद परी के पहले दिन ५ से ६ करोड़ के बीच का कारोबार करने का अनुमान किया जा रहा है। यह आंकड़े इसलिए भी सही हैं कि अनुष्का शर्मा की बतौर निर्माता पहली फिल्म एनएच १० ने पहले दिन ३.३५ करोड़ और फिल्लौरी ने ४.०२ करोड़ का कारोबार किया था। इसे देखते हुए होली में रिलीज़ हो रही फिल्म परी का छह करोड़ तक कारोबार कर ले जाना बड़ी बात नहीं होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday 1 March 2018
रिलीज़ होने से पहले ही मुनाफे में 'परी'
Labels:
इस शुक्रवार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment