Wednesday 2 May 2018

वीरे दी वेडिंग का तारीफें गीत

फिल्म ‘तिशनगी’ का ट्रेलर और गीत रिलीज़

जेआर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले समीर खान निर्देशित और जयंत घोष द्वारा निर्मित फिल्म तिशनगीका ट्रेलर और एक गीत पिछले दिनों मुंबई में ग्लैमर की चकाचैंध से भरपूर भव्य कार्यक्रम में लाॅन्च किया गया।

फिल्म तिश्नगी प्यार में धोखा मिलने के बाद जीवन में क्या होता है और ऐसी स्थिति आने के बाद किसी इंसान के जीवन में क्या परिवर्तन होता है और वह कैसे खुद को संभालता है, को प्रभावशाली  ढंग से दिखाने का प्रयास करती है।

फिल्म के ट्रेलर और म्यूजिक लाॅन्च के इस कार्यक्रम में आर्यन वैद, समीर खान, ताबिश सुलेमानी, अनुष्का श्रीवास्तव, कावेरी प्रियम, सपना राठौर, मांजर बल्यावी, कैस तनवीर, कालिम खान, गूफी, जयंत घोष जैसे फिल्म और संगीत उद्योग के प्रसिद्ध नाम मौजूद थे।

इस दौरान फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक समीर खान और निर्माता जयंत घोष ने कहा कि फिल्म की कहानी और इसका मधुर संगीत इसकी यूएसपी है।

फिल्म के एलबम में पार्टी साॅन्ग से लेकर रोमांटिक ट्रैक तक है, यानी इसके संगीत में हर आयुवर्ग के श्रोताओं के लिए कुछ-न-कुछ जरूर है। अब हमें दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे एक्टर आर्यन वैद ने कहा, "इस फिल्म की कहानी शानदार है। इसकी स्टार कास्ट बेहतरीन है और सभी कलाकारों ने शानदार काम भी किया है। यही वजह है कि फिल्म अद्भुत बनी है।

जब निर्देशक ने मुझे मेरी भूमिका बताई, तो मैं उससे बहुत प्रभावित हुआ। फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग मुंबई और कुछ हिस्से की शूटिंग भोपाल में की गई है।

मुझे इस फिल्म का हिस्सा होने पर बहुत गर्व है।

बता दें कि जेआर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म की स्टार कास्ट में आर्यन वैद और राजपाल यादव के अलावा कायनात अरोड़ा, अनुष्का श्रीवास्तव, कैस तनवीर, कावेरी प्रियम, सपना राठौर आदि जैसे नाम शामिल हैं।


संजय दत्त ने फिर शुरू की ‘टोरबाज’ की शूटिंग - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

संजय दत्त ने फिर शुरू की ‘टोरबाज’ की शूटिंग

आजकल, फिल्मकार राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित संजय दत्त के जीवन पर आधारित तथा रणबीर कपूर की मुख्य भूमिका से सजी बायोपिक फिल्म संजूका पोस्टर और टीजर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

उधर, अभिनेता एक्टर संजय दत्त किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में अपनी अगली फिल्म टोरबाजके एक महीने लंबे शूटिंग शेड्यूल में व्यस्त हैं।

संजय दत्त ने हाल ही में अपने स्टाइलिश लिबास में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।

इस तस्वीर में संजय दत्त ने शूटिंग के दौरान अपनी पोशाक से मैच करती एक कूल स्कार्फ पहन रखी है।

पुरस्कार विजेता निर्देशक गिरीश मलिक द्वारा निर्देशित, राहुल मित्रा द्वारा निर्मित एवं राजू चड्ढा द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में संजय दत्त सेना के अधिकारी की भूमिका भूमिका निभा रहे हैं।

टोरबाजमें संजय दत्त के अलावा अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नरगिस फाखरी, राहुल देव और राहुल मित्रा भी नजर आएंगे।

उल्लेखनीय है कि टोरबाजकी कहानी अफगानिस्तान में आत्मघाती हमलावर बच्चों के इर्दगिर्द घूमती है।

यह फिल्म अपने बेहतरीन कंटेंट और विश्व स्तरीय सिनेमाई अनुभवों के कारण पहले से ही लोगों में उत्सुकता पैदा कर रही है।

खास बात यह भी है कि राहुल मित्रा और गिरीश मलिक किर्गिस्तान जैसे सुरम्य देश में फिल्म की शूटिंग करने वाले पहले भारतीय फिल्म निर्माता-निर्देशक भी हैं।


पप्पू खन्ना को मिला दादासाहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड - क्लिक करें 

पप्पू खन्ना को मिला दादासाहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड

कलर्स के डांस दीवाने, जजकी कुर्सी पर माधुरी दीक्षित !

कभी अपनी फिल्मों के दर्शकों के दिलों की धड़कने बढ़ा देने के कारण धक धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित नेने कलर्स के अनोखे नृत्‍य रियलिटी शो, डांस दीवाने में जज के रूप में वापसी करने जा रही है।
इस शो के दूसरे जज - हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया के डायरेक्‍टर शशांक खेतान और कोरियोग्राफर तुषार कालिया हैं।  तुषार ने झलक दिखला जा पर डांस की अपनी समकालीन शैली और भागीदारी के लिए नाम बनाया था । 
भारतीय टेलीविजन पर मौजूदा डांस कार्यक्रमों की आपा-धापी के बीच अपनी जगह बनाते हुए यह अनुकरणीय फार्मेट उन डांसरों को मौका देता है जो डांस के बारे में स्‍टेज पर अपनी प्रतिभा दिखाने को लेकर बेताब हैं।
यह शो बच्चों, युवाओं और वयस्कों के तीन आयु वर्ग में बंटा हुआ है।
सभी प्रतिभागियों को अपनी श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करनी होगी ।
तीन फाइनलिस्‍ट, यानि प्रत्येक श्रेणी से एक एक प्रतिभागी, भारत के सबसे होनहार डांस दीवाने के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। 
शो के बारे में बोलते हुए माधुरी दीक्षित नेने ने कहा, "कलर्स और मैंने हमेशा एक बहुत ही कामयाब रिश्ता बनाए रखा है और मैं उनके अद्वितीय नए रियलिटी शो - डांस दीवाने का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित महसूस कर रही हूं।
इस शो की यूएसपी यह है कि यह भारत की 3 पीढ़ियों को परफार्म करने का एक कॉमन प्‍लेटफार्म उपलब्‍ध कराकर अलग-अलग आयु-वर्ग के बीच डांस के जुनून को सेलिब्रेट करता है। 
जबकि प्रतिभा हमेशा चमकती-दमकती रहेगी, फिर भी हम बच्चों से लेकर वयस्कों तक के अपने प्रतिस्‍पर्धियों में डांस के प्रति दीवानगी देखने की उम्‍मीद कर रहे हैं और हमारे शो की यही वह बात है, जो इसे और से अलग करती है।
मेरे लिए नृत्य एक जुनून है और मैं कौन हूं उसका एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसलिए, मैं शो शुरू होने की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रही हूं ताकि हम भारत के सच्चे डांस दीवाने की खोज कर सकें।" 
डायरेक्‍टर शशांक खेतान ने कहा, "डांस दीवाने के साथ, मैं एक ऐसे रियलिटी शो में अपनी शुरुआत कर रहा हूं जो भीड़-भाड़ के बीच में से अपना रास्‍ता बनाने और विभिन्‍न आयु वर्गों को एक ही मंच पर लाने का विश्‍वास दिलाता है।
हम उन प्रतिभाशाली डांस की तलाश में हैं, जिनके लिए उम्र एक बाधा नहीं है और जो नृत्य के प्रति अपनी दीवानगी से भारत को झुमाना चाहते हैं। माधुरी जी के साथ ज्‍यूरी पैनल साझा करना एक सम्मान की बात है, वे हमेशा मेरी पर्सनल फेवरिट में से एक रही हैं और मैं शो की जल्द ही शूटिंग शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।" 
इस प्रतिष्ठित जजों के पैनल में शामिल होने को लेकर अत्‍यन्‍त प्रफुल्लित, कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने कहा, "एक प्रतिस्‍पर्धी होने से लेकर विभिन्न बॉलीवुड फिल्मों में नृत्‍य-निर्देशन करने और अब जजों की तिकडी में शामिल होने तक मेरे लिए लंबी किंतु फलदायी यात्रा रही है।
मैं अभिभूत हूं कि मुझे यह जीवन में एक बार मिलने वाला मौका मिला। माधुरी मैम और शशांक खेतान के बगल में उनके साथी जज के रूप में बैठना निश्चित रूप में काफी शानदार अनुभव होगा। हालांकि, मुझे यकीन है कि यह अनुभव अविस्मरणीय होगा।"

भारत के डांस दीवाने के लिए देशव्यापी ऑडिशन पहले से ही चल रहे हैं। यह शो शीघ्र ही कलर्स पर लांच होने के लिए नियत है।


पानी फाउंडेशन के लिए सई तम्हाणकर का श्रमदान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पानी फाउंडेशन के लिए सई तम्हाणकर का श्रमदान

ब्लैक एंड वाइट, गजिनी, सिटी ऑफ़ गोल्ड, वेकअप इंडिया और हंटर जैसी हिंदी फिल्मों में छोटीमोटी भूमिकाये कर चुकी, मराठी फिल्म अभिनेत्री साईं तम्हाणकर पिछले तीन सालों से आमिर खान के पानी फाउंडेशन के साथ जुड़ी हुई हैं।

यह फाउंडेशन महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करने के लिए अभियान चलाता है। हर साल की तरह सई ने इस साल भी पानी फाउंडेशन के श्रमदान में हिस्सा लिया ।

उन्होंने महाराष्ट्र के गाँव सकलवाड़ी को सूखा मुक्त करने के लिए श्रमदान किया।  

महाराष्ट्र को सुखामुक्त करने के लिए सकलवाडी में श्रमदान करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर सई ताम्हनकर कहती हैं, “मुझे इस बात की खुशी हैं, की, महाराष्ट्र को सुखा मुक्त करने के लिए हो रहें श्रमदान में हिस्सा लेनेवाले लोगों की तादात दिन-ब-दिन बढ रहीं हैं। मैने इस साल तो ७ साल के छोटे बच्चे से लेकर ७० साल के दादा-दादी तक को उत्साह से काम करते हुए देखा हैं।

मुझे पूरा यक़ीन है कि लोगों का यहीं योगदान पानी फाउंडेशन का राज्य को सूखा मुक्त करने का प्रयास सफल करेंगा।

सई आगे कहती हैं, “जलती-तपती धूप में जब करछा हाथ में लेकर आप काम करते हो, तब आपका पसीना मिट्टी में मिलने से जो मिट्टी की, जो अद्भूत खूशबू आती हैं, उसका मुकाबला कोई महंगा परफ्युम भी नहीं कर सकता।

इसलिए, एक्टिंग नही बल्कि पानी फाउंडेशन आज मेरी पहली प्राथमिकता बन गया हैं।

सई तम्हाणकर की पिछली मराठी फिल्म राक्षस २०१६ में रिलीज़ हुई थी।


मालदीव्स में परिवार संग गर्मी की छुट्टियां मनाती शिल्पा शेट्टी  - क्लिक करें 

आज ही के दिन बना था मार्वल के सुपरहीरोज़ का सिनेमेटिक यूनिवर्स !

दस साल पहले, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म आयरन मैन रिलीज़ हुई थी। टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन के सुपर हीरोइज़्म वाली आयरन मैन को बड़ी सफलता मिली थी। १४० मिलियन डॉलर के बजट से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ५८५.२ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था।  फिल्म से अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर सुपरहीरो  आयरन-मैन के तौर पर स्थापित हो गए। आज जबकि मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की २२ सुपरहीरो वाली फिल्म अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर पूरी दुनिया में धूम मचा रही है, इस यूनिवर्स के तमाम सुपर हीरो के बारे में जानकारी करना दिलचस्प होगा।  
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स ने पांच फेज का ऐलान करते हुए, हर फेज में सुपरहीरो फिल्मों का खुलासा किया। फेज १ से लेकर ५ तक की फिल्मों पर एक नज़र 
आयरन मैन- इस सुपर हीरो किरदार आयरन मैन पर पहली फिल्म २ मई २००८ को रिलीज़ हुई थी।
द इनक्रेडिबल हल्क - इस फिल्म का सुपर हीरो दैत्याकार हल्क था। यह फिल्म १३ जून २०१८ को रिलीज़ हुई थी।  
आयरन मैन २- सुपर हीरो आयरन मैन पर दूसरी फिल्म आयरन मैन २, ७ मई २०१० को रिलीज़ हुई।  
थॉर - इस सुपर हीरो फिल्म का सुपरहीरो मार्वेल कॉमिक्स का थॉर था।  फिल्म ६ मई २०११ को रिलीज़ हुई थी।  
कैप्टेन अमेरिका द फर्स्ट एवेंजर - मार्वल कॉमिक्स के चौथे सुपर हीरो केप्टेन अमेरिका पर इस फिल्म का प्रदर्शन २२ जुलाई २०११ को हुआ था।  
मार्वेल्स द एवेंजर्स - इस फिल्म में मार्वल कॉमिक्स के कई सुपर हीरो किरदार शामिल थे।  इनमे आयरन मैन. कैप्टेन अमेरिका, हल्क और थॉर पर केंद्रित फ़िल्में पहले फेज में बनाई जा चुकी थी।  ब्लैक विडो को आयरन मैन २ में पहली बार देखा गया। लोकी को पहली बार थॉर में देखा गया।  यह फिल्म ४ मई २०१२ को रिलीज़ हुई थी।  
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों की पहली फेज द अवेंजर्स के साथ २०१२ में ख़त्म हो गई। मार्वेल की फिल्मों की दूसरी फेज की शुरुआत एक बार फिर आयरन मैन से ही हुई।  
आयरन मैन ३- टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन की दूसरी सुपर हीरो फिल्म ३ मई २०१३ को रिलीज़ हुई थी।
थॉर : द डार्क वर्ल्ड - सुपर हीरो थॉर की दूसरी फिल्म ८ नवंबर २०१३ को रिलीज़ हुई थी।  
कैप्टेन अमेरिका : द विंटर सोल्जर- कैप्टेन अमेरिका युद्ध भूमि से एक बार फिर जीवित हो उठा था।  यह दूसरी फिल्म ४ अप्रैल २०१४ को रिलीज़ हुई थी।  
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी - मार्वेल कॉमिक्स के कुछ दूसरे सुपर हीरो ब्रह्माण्ड की रक्षा कर रहे थे।  गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी में पीटर क्विल/स्टार-लार्ड, गमोरा, ड्रक्स द डिस्ट्रॉयर, ग्रूट, राकेट, रोनन, आदि सुपर पावर रखने वाले किरदार शामिल थे। यह फिल्म १ अगस्त २०१४ को रिलीज़ हुई।  
अवेंजर्स; एज ऑफ़ उल्ट्रॉन - पहली अवेंजर्स फ़िल्म के सुपर हीरो किरदारों के साथ दूसरे किरदारों को शामिल कर बनी दूसरी अवेंजर्स १ मई २०१५ को रिलीज़ हुई।  
अंट-मैन - स्कॉट लैंड को चींटी बन सकने की शक्ति मिल जाती है।  इस सूक्ष्म शरीर वाले सुपर हीरो पर फिल्म १७ जुलाई २०१५ को रिलीज़ हुई।  
अंट-मैन के साथ सिनेमेटिक यूनिवर्स की दूसरी फेज ख़त्म हो गई। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की तीसरी फेज की फिल्मों की शुरुआत कैप्टेन अमेरिका की फिल्म से हुई।  
कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर- कैप्टेन मैन के सुपर हीरो कारनामों वाली यह फिल्म ६ मई २०१६ को रिलीज़ हुई थी।   
डॉक्टर स्ट्रेंज- मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के डॉक्टर सुपर हीरो पर यह फिल्म ४ नवंबर २०१६ को रिलीज़ हुई।  
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २- ब्रह्माण्ड की रक्षा कर रहे सुपर हीरोज पर यह फिल्म ५ मई २०१७ को रिलीज़ हुई थी।  
स्पाइडर-मैन : होमकमिंग - मुख्य सुपर हीरो किरदार स्पाइडर- मैन की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म ७ जुलाई २०१७ को रिलीज़ हुई थी।  
थॉर : रग्नारोक- सुपर हीरो थॉर के कारनामों वाली यह दूसरी फिल्म ३ नवंबर २०१७ को रिलीज़ हुई।  
ब्लैक पैंथर- मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की काले सुपर हीरो वाली यह फिल्म इसी साल १६ फरवरी को रिलीज़ हुई थी।  
अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर - इस २२ सुपरहीरो अवेंजर्स वाली यह फिल्म २७ अप्रैल को रिलीज़ हुई है।  
अंट-मैन एंड द वास्प -  सूक्ष्म सुपर हीरो अंट-मैन पर दूसरी फिल्म ६ जुलाई २०१८ को रिलीज़ होगी।  
कैप्टेन मार्वल - मार्वेल कॉमिक्स के करैक्टर कैरोल डांवरस पर यह पहली फिल्म ८ मार्च २०१९ को रिलीज़ होगी।  
अवेंजर्स की अनाम फिल्म- यह फिल्म ३ मई २०१९ को रिलीज़ होगी।  
स्पाइडर-मैन होमकमिंग सीक्वल - यह फिल्म ५ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होगी।  
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम - यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी।  

३०० करोड़ की फिल्म साहो का ९० करोड़ का क्लाइमेक्स - पढ़ने के लिए क्लिक करें