Monday 28 May 2018

बहनों की फिल्म से टकराने को तैयार हर्षवर्द्धन का भावेश जोशी !

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर, अनिल कपूर की बेटी और अपनी बहन सोनम कपूर और रिया कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग से टकराने को तैयार हैं।

हर्षवर्द्धन कपूर के करियर की दूसरी की फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो १ जून को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।  इसी दिन, सोनम कपूर की आल फीमेल बडी फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज़ हो रिलीज़ रही है।

हर्षवर्द्धन की भावेश जोशी सुपर हीरो के नायक को सुपर हीरो कहा जा रहा है।

वह कैसा सुपरहीरो है ?

क्या वह मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों के सुपर पावर रखने वाले हीरो की तरह है ?

हर्षवर्द्धन कपूर के सुपर हीरो को समझना है तो मार्वल के सुपर हीरोज को दिमाग से निकालना पड़ेगा।

वह एक आम नागरिक है।  मगर सजग। यानि अपने अधिकार के लिए सजग और दूसरों के अधिकारों को  छीनने वालों के प्रति हिंसक। यह एक सजग नागरिक विजिलांत है।

इस किरदार को ज़्यादा अच्छी तरह से समझने के लिए महमूद की फिल्म शबनम, अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह और कमल हासन की फिल्म इंडियन को याद करना होगा।

भावेश जोशी  सुपरहीरो, कमल हासन के  इंडियन के ज़्यादा नज़दीक है।

वास्तविकता तो यह है कि दक्षिण के फिल्मकारों ने सजग भारतीय के किरदारों को ख़ास महत्त्व दिया है। बॉलीवुड शायद अब ऎसी कोशिश कर रहा है।

इस सजग भारतीय का भविष्य भावेश जोशी सुपरहीरो के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर निर्भर है।


क्या हिट होगी भावेश जोशी सुपरहीरो ?


वरुण धवन रणभूमि में 'सारा' नहीं है फाइनल ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

वरुण धवन रणभूमि में 'सारा' नहीं है फाइनल !

बॉलीवुड ने एक नए जॉनर, वारियर फिल्म को अपना लिया है।

बॉलीवुड को लगता है कि हिंदी फिल्मों ने वारियर विषय को बहुत नहीं आजमाया है। हिंदी फिल्मों में, हालिया रिलीज़ पद्मावत और उसके पहले की जोधा अकबर फिल्म को वारियर फिल्म का उदाहरण माना जाता है।

लेकिन, हिंदी फिल्मों के शुरूआती युग में, ख़ास तौर पर श्वेत-श्याम फिल्मों के युग में ढेरों वारियर फ़िल्में बनी हैं। राणा प्रताप से लेकर अमर सिंह राठौर तक वारियर फिल्मों का खूब निर्माण हुआ है। 
अलबत्ता, वर्तमान में दक्षिण से आई बाहुबली सीरीज की फिल्मों ने बॉलीवुड को याद दिलाने की कोशिश की है कि सफल वारियर फ़िल्में बनाई जा सकती हैं।

इसी का नतीजा है फिल्म रणभूमि। शशांक खेतान की फिल्म रणभूमि वारियर फिल्म है। इस फिल्म के वारियर वरुण धवन हैं। फिल्म का निर्माण करण जोहर कर रहे हैं।

शशांक खेतान का मानना है कि बॉलीवुड की वारियर फिल्मों को  विचारों और सन्देश के स्तर पर काफी ऊंचा होना होगा। क्योंकि, बॉलीवुड अभी इस स्थिति में नहीं है कि हॉलीवुड की तरह विशेष दृश्य प्रभावों के लिए डॉलर खर्च कर सके। लेकिन, कथ्य और भाव के स्तर पर हॉलीवुड से टक्कर ली जा सकती है। बाहुबली सीरीज की दोनों फिल्मों में इसका बढ़िया समावेश हुआ था।

रणभूमि में वरुण धवन की जोड़ीदार के लिए आलिया भट्ट को निश्चित मान लिया गया था।   क्योंकि, रणभूमि के डायरेक्टर शशांक खेतान ने इस जोड़ी के साथ दुल्हनिया सीरीज की दो हिट फ़िल्में बनाई हैं।

लेकिन, शायद यही तथ्य इस जोड़ी के लिए खतरनाक गया।

क्योंकि, रणभूमि एक वारियर फिल्म है, जबकि दुल्हनिया सीरीज की दोनों फ़िल्में रोमकॉम फ़िल्में थी। फिल्म क्षेत्र में ताज़ा खबर यह है कि रणभूमि में वारियर यानि योद्धा की जोड़ीदार सारा अली खान होंगी।

सारा अली खान, इस समय एक रोमांस फिल्म केदारनाथ और एक एक्शन फिल्म सिम्बा में अभिनय कर रही हैं। अगर वह रणभूमि में उतार दी गई तो वह बिना कोई फिल्म रिलीज़ हुए तीन अलग अलग जॉनर की फिल्मों की नायिका बन जाएंगी।

फिलहाल, सारा अली खान के नाम के फाइनल होने की कोई खबर नहीं है।

शशांक खेतान कहते हैं, "अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। पहले स्क्रिप्ट पूरी होने दीजिये।"

क्या अजय देवगन और रणबीर कपूर की नायिका बनेगी श्रद्धा कपूर ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 27 May 2018

क्या अजय देवगन और रणबीर कपूर की नायिका बनेगी श्रद्धा कपूर ?

बत्ती गुल मीटर चालू की  टीम के साथ 
राजनीति (२०१०) के आठ साल बाद. अजय देवगन और रणबीर कपूर फिर एक साथ आ रहे हैं। 

महाभारत की आधुनिक भारतीय राजनीति फिल्म राजनीति से बिलकुल भिन्न है लव रंजन की फिल्म।  यह एक कॉमेडी रोमांस फिल्म है। 

अभी तक, मंझोले कलाकारों के साथ प्यार का पंचनामा और आकाशवाणी तथा इसी साल रिलीज़ सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी हिट फिल्म बनाने वाले लव रंजन पहली बार इतनी बड़ी  स्टार कास्ट के साथ बना रहे हैं। 

खबर है कि लव रंजन अपनी फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर को ले सकते हैं। 

मुंबई के अख़बारों में यह नतीजा इस वजह से निकला कि श्रद्धा कपूर लव रंजन से मिलने  उनके ऑफिस गई थी।  उस समय अजय देवगन भी वही मौजूद थी। 

श्रद्धा कपूर की पिछली फिल्म हसीना पारकर थी। 

वह इस समय, बाहुबली अभिनेता प्रभाष के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनाई जा रहे फिल्म साहो के अलावा शाहिद कपूर के साथ बत्ती गुल मीटर चालू भी कर रही हैं। 


अगर, उन्होंने लव रंजन की फिल्म साइन कर ली तो वह पहली बार इन दो बड़े सितारों के साथ फिल्म करेंगी ।

पूरब और पश्चिम यानि सारा अली खान और एमी जैक्सन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पूरब और पश्चिम यानि सारा अली खान और एमी जैक्सन

सारा अली खान और एमी जैक्सन दो ध्रुवों जैसी हैं।

सारा अली खान हमेशा सलवार सूट में नज़र आती हैं।  उन्हें जिम के समय ही शॉर्ट्स पर देखा जा सकता है।  अन्यथा, ज़्यादातर वह सलवार कमीज में होती है।  उन्हें शादियों जैसे मौके पर भी मुस्लिम लिबास में देखा जाता है। अभी सोनम कपूर की शादी के दौरान वह साड़ी ब्लाउज में भारतीय नारी का रूप लग रही थी।

एमी जैक्सन इंग्लिश महिला हैं।  उन्होंने प्रतीक बब्बर के साथ सुपर फ्लॉप फिल्म एक दीवाना था से बॉलीवुड में एंट्री की।  फिल्म फ्लॉप हुई।

लेकिन, दक्षिण की फिल्मों में एमी की गाडी चल निकली।  उन्होंने तांडवम, येवडू, आई, ठनगन मंगन आदि जैसी बड़ी तअब मिल और तेलुगु फ़िल्में की।  अब वह रजनीकांत की नायिका बन कर २.० फिल्म में आ रही हैं।

वह अक्षय कुमार के साथ सिंह इज ब्लिंग और फ्रीकी अली जैसी हिंदी फ़िल्में भी की।

वहीँ, सारा अली खान का करियर अभी शुरू होना है। वह, अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से हिंदी फिल्म डेब्यू कर रही हैं।

उनकी दूसरी फिल्म सिम्बा भी इसी साल दिसंबर में रिलीज़ हो जाएगी।

स्कूल कॉलेज में बुलीइंग की कहानी है नोबलमैन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

स्कूल कॉलेज में बुलीइंग की कहानी है नोबलमैन

संगीत कंपनी सारेगामा की फिल्म निर्माण इकाई योड़ली की कुणाल कपूर अभिनीत फिल्म नोबलमैन स्कूल में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों की रैगिंग करते समय डराने-धौंसियाने की है।

इस फिल्म में मुख्य भूमिका कुणाल कपूर ने की है। इस फिल्म का दिग्दर्शन वंदना कटारिया ने किया है। फिल्म में कुणाल कपूर के अलावा कई नए चेहरे हैं।

फिल्म की कहानी 15 साल के एक किशोर शाय की आंखों से चलती है। एक तरफ वह अपनी किशोरावस्था की समस्याओं से जूझ रहा है, दूसरी तरह स्कूल में उसे बदमाशों छात्रों का एक गैंग उसे सता रहा है।

फिल्म का बैकग्राउन्ड सिर्फ लड़कों की बोर्डिंग स्कूल है जिसमें शाय को उसके पसंदीदा विषय ड्रामैट्रिक्स में आगे बढ़ने के लिए मुरली (कुणाल कपूर) प्रोत्साहित करता है। 

कहानी की शुरुआत शेक्सपियर के एक नाटक द मर्चंन्ट ऑफ वेनिस में अभिनय करने से शुरू होती है, जो आगे चलकर वरिष्ठता यानी हायरअर्की और अहम की लड़ाई बन जाती है, जिसके चलते जिंदगी और मासूमियत दोनों का नुकसान होता है।

सारेगामा के बैनर योड़ली फिल्म्स कि यह तीसरी फिल्म है।

इससे पहले योड़ली फिल्म्स पिछले साल, विवेचकों द्वारा सराहना पाने वाली देवाशीष मखीजा निर्देशित फिल्म अज्जी, और इस साल की शुरुआत में ओनीर निर्देशित परिपक्व रोमांटिक ड्रामा कुछ भीगे अल्फाज रिलीज कर चुका है।



रील लाइफ के छोटे शहर की मॉडर्न भूमि पेडनेकर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रियल लाइफ में मॉडर्न रील लाइफ के छोटे शहर की भूमि पेड्नेकर

भूमि पेडनेकर की रील और रियल लाइफ दो ध्रुव लगते हैं।

वह रियल लाइफ में जीतनी मॉडर्न नज़र आती हैं, उतनी रील लाइफ में बिलकुल नहीं।

आजकल वह, न्यू जर्सी में एशियाई अमेरिकन हेरिटेज फेस्टिवल में हिस्सा लेने गई हैं। उन्होंने यहाँ रुकने के दौरान खूब मौज़ मस्ती की।

प्रियंका चोपड़ा की तरह भूमि को भी न्यू यॉर्क सिटी बेहद पसंद हैं। उन्होंने यहाँ किसी इमारत के टॉप से अपने चित्र सोशल साइट्स पर पोस्ट किये।

ऊपर दिए गए चित्र को देखते ही उनके प्रशंसकों के कमैंट्स की भरमार हो गई।

इस चित्र में वह सफ़ेद टैंक टॉप और काली जीन्स पहने हैं।  पैरों में सफ़ेद जूते हैं। गले में काला बैंड पहना है और कलाई में घडी बंधी है। उनकी आँखों का पायलट चश्मा उन्हें बिलकुल नया लुक दे रहा है। 
लेकिन, अगर उनकी रील लाइफ देखी जाए तो वह इसके विपरीत हैं।

भूमि पेडनेकर अभी छह गज की धोती से सलवार सूट तक ही पहुँच पाई है। 

२०१५ में रिलीज़  फिल्म दम लगा के हईशा में वह गाँव के एक लडके की मोटी बीवी बनी थी। पूरी फिल्म में धोती।

टॉयलेट एक प्रेम कथा अक्षय कुमार के साथ थी, इसके बावजूद धोती भी साथ थी, क्योंकि फिल्म एक गाँव की कथा जो थी। 

तीन साल में तीन फ़िल्में।  पहली फिल्म दम लगा के हईशा में वह हरिद्वार की लड़की थी।  टॉयलेट एक प्रेमकथा में वह मथुरा पहुंची।

तीसरी फिल्म शुभ मंगल सावधान में वह गुडगाँव पहुंची तो साड़ी से सलवार सूट तक।  यानि, छोटे शहर की लड़की की भूमिका ही फबी भूमि पेडनेकर को ।

भूमि पेडनेकर चाहे न्यू यॉर्क घूम आये या न्यू जर्सी, रील लाइफ में रहेंगी  वह छोटे शहर की ही।

अभिषेक चौबे की फिल्म सोन चिरैया को ही लीजिये। यह फिल्म डाकुओं पर फिल्म है। चम्बल की पृष्ठभूमि पर।

इस फिल्म में भूमि ने साड़ी तो लपेटी ही है, सर पर मटका ले कर भी चली हैं, गाय का गोबर भी पाथा है। कंधे पर भारी बन्दूक तो जैसे भारी ज़िम्मेदारी जैसी है। इस फिल्म सुशांत सिंह राजपूत और मनोज बाजपेई भी हैं। 


रोनी स्क्रूवाला की फिल्म लस्ट स्टोरीज की भूमि पेडनेकर में आधुनिकता देखने की ज़रुरत नहीं कि इस फिल्म में वह कामुकता वाला खेल खेल रही तो आधुनिक भी होंगी !

दरअसल, इस चार निर्देशकों वाली औरतों की लव और लस्ट पर चार कहानियों में से एक कहानी में वह बाई की भूमिका कर रही हैं, जो घर के मालिक को औरत के साथ सेक्स करते देखती हैं तो कामुक हो बैठती हैं ।  



बचपन की चार सहेलियों की कहानी वीरे दी वेडिंग - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बचपन की चार सहेलियों की कहानी वीरे दी वेडिंग

स्वरा  भास्कर, करीना कपूर खान, शिखा तलसानिया और  सोनम कपूर आहूजा 
फीमेल बडी कॉमेडी फिल्म वीरे दी वेडिंग  जून को रिलीज हो रही है।

इसलिए, चारों स्टार कास्ट करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया अपनी फिल्म के प्रचार के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद थी । इस मौके पर होटल ली मेरिडियन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मीडिया मौजूद था । पत्रकारों से बातचीत करते समय  चारों अदाकाराओं ने अपने अनुभव साझा किए और साथ ही फिल्म के बारे में जानकारी दी ।

इस फिल्म में करीना कपूर खान ने कालिंदी, सोनम ने अवनी, शिखा तलसानिया ने मीरा और स्वरा भास्कर ने साक्षी की भूमिका की है । यह फिल्म दिल्ली की पृष्ठभूमि पर है, जहां ये चारों सहेलियां पली बढ़ी है। 

फिल्म और इसकी खुली भाषा के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा, "इस फिल्म के लिए काम करना बिल्कुल अद्भुत था। मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि पहली बार मैं इस तरह की एक अलग भाषा के साथ फिल्म का हिस्सा हूं। मैं इंतजार कर रही हूं मेरे प्रशंसकों की प्रतिक्रिया के लिए और मुझे यकीन है कि वे निश्चित रूप से इसे प्यार करेंगे। मैं इसके लिए भी उत्साहित हूं, मैंने अब तक पुरुष कलाकारों के साथ काम किया है, मैं पहली बार चार महिलाओं के साथ काम कर रही हूं, मैं यह देखने के लिए तैयार हूं कि इस फिल्म को लेकर लोगो की क्या प्रतिक्रिया होगी, क्योंकि भाषा वास्तव में अलग है, फिल्म की पूरी अवधारणा इसकी तरह है।"

सोनम ने कहा, "हम दिल्ली और मुंबई की लड़कियां हैं, हम स्थानीय रूप से इस तरह बात करते हैं, मैंने भाषा के बारे में नहीं सोचा, मुझे बस स्क्रिप्ट पसंद आयी और मैंने कहा, हाँ, मैंने सोचा कि यह इस फिल्म एक मजेदार अनुभव रहेगा और वास्तव में ऐसा ही हुआ, हमने साथ में अच्छा समय व्यतीत किया ।" फिल्म में मुख्य चार महिला किरदारों के बारे में बात करते हुए सोनम ने कहा, "मुझे लगता है कि यह फिल्म एक साधारण जीवन से बहुत ज्यादा जुडी है। हां लंबे समय बाद, चार मुख्यधारा की अभिनेत्रियां एक साथ काम कर रही हैं, ये अपने में एक बड़ी बात है। फिल्म का विषय बहुत आसान है, यहां तक ​​कि एक लड़का भी यह रोल अदा कर सकता है इसे सशक्तिकरण के रूप में चित्रित कर सकता है। यह एक मनोरंजक फिल्म है, हर कोई खुद को पात्रों के साथ पहचान सकता है, । "

दूसरी तरफ, स्वरा और शिखा भी फिल्म के बारे में आश्वस्त थे। फिल्म में अपने पोल डांस के बारे में स्वरा से पूछने पर, उन्होंने एक मजेदार तरीके से कहा, "मैंने पोल डांस करने की कोशिश की, और मैंने संघर्ष किया, मुझे लगता है कि आजकल शानदार पोल डांस जैकलीन अपनी फिल्मों में कर रही है। पोल डांस के लिए ज़रूरी है अच्छा फिटनेस स्तर, और मुझे लगता है कि मैं इसके लिए उपयुक्त नहीं हूं। हाँ, लेकिन मैंने इस फिल्म में कई नई चीजें की हैं और वो एक एक शानदार समय था।"

बोल्डनेस के बारे में बात करते हुए शिखा ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह बोल्ड है, इस फिल्म में भाषा सभी लड़कियों के लिए सामान्य है, हम आम तौर पर हमारे दोस्तों के साथ इस तरह बात करते हैं। हम इसमें कुछ जताने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, हम सिर्फ एक कहानी को चित्रित करने की कोशिश कर रहे हैं जो चार दोस्तों और उनके जीवन से बहुत अधिक प्रासंगिक है। "


खैर, वीरे दी वेडिंग महिला दोस्तों पर कॉमेडी फिल्म है, जिसे शशांक घोष द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म रिया कपूर, एकता कपूर और निखिल द्विवेदी द्वारा सह-निर्मित है।

बालाजी मोशन पिक्चर्स, अनिल कपूर फिल्म्स एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क के बैनर के तहत बनी, इस फिल्म में सुमित व्यास, विश्व किनी, मनोज पहवा, नीना गुप्ता, विवेक मुशरान, एडवर्ड सोनेनब्लिक, कई और कलाकारों की प्रमुख भूमिकाएं भी हैं।



एनआरआई बना टोरबाज़  का पुलिस अधिकारी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एनआरआई बना टोरबाज़ का पुलिस अधिकारी

संजय दत्त के  साथ जय पटेल 
आजकल, संजय दत्त फिल्म टोरबाज़ की शूटिंग बिश्केक में कर रहे हैं। 

अफगानिस्तान की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म में कई विदेशी किरदारों के लिए कई विदेशी एक्टर साइन किये गए हैं। 

इनमे एक अमरीका में अप्रवासी भारतीय जय पटेल भी शामिल हैं।

जय, फिल्म में अफगान पुलिस के कर्नल मेहरबान खान की भूमिका कर रहे हैं। ख़ास बात है कि उन्हें फिल्म में महत्वपूर्ण दृश्यों में देखा जाएगा।

दरअसल, फिल्म के निर्माता राहुल मित्रा और जय पटेल अच्छे दोस्त हैं।  

जब, टोरबाज़ के दूसरे शिड्यूल से पहले, राहुल मित्रा स्टार कास्ट का चुनाव कर रहे थे, एक मीटिंग में जय पटेल अनायास पहुँच गए। उन्हें देख कर मौजूद लोगों को जय पटेल कर्नल मेहरबान खान की भूमिका के उपयुक्त लगे। 

यहां बताते चले कि है जय पटेल खुद एक अच्छे घुड़सवार और शूटर हैं। ऐसे में वह पुलिस अधिकारी की भूमिका के लिए सबसे ज़्यादा स्वाभाविक अभिनेता साबित होते थे । 

यूनिट के नजदीक सूत्र बताते हैं कि अभिनेता संजय दत्त भी जय के अभिनय कौशल से प्रभावित हैं। दोनों सेट पर काफी समय साथ बातचीत करते हुए बिताते हैं।   

पुरस्कार विजेता निर्देशक गिरीश मलिक द्वारा निर्देशित राजू चड्डा द्वारा प्रस्तुत और फिल्म निर्माता राहुल मित्रा द्वारा निर्मित फिल्म टोरबाज़ में संजय दत्त के अलावा नर्गिस फाखरी और राहुल देव भी मुख्य भूमिका कर रहे हैं। 



स्पेन और कोरिया जा पहुंचा है बॉलीवुड - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

स्पेन और कोरिया जा पहुंचा है बॉलीवुड

निर्माणाधीन दो फ़िल्में बहुत ख़ास हैं। यह दोनों ही फ़िल्में स्पेनिश और कोरियाई फिल्मों का हिंदी रीमेक हैं। इन दोनों फिल्मों में बड़े सितारे हैं और यह फ़िल्में बड़े बजट से बनाई जा रही फ़िल्में हैं। पहली फिल्म सुजॉय घोष के निर्देशन में फिल्म बदला है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू दूसरी बार साथ काम करने जा रहे हैं। यह फिल्म स्पेनिश फिल्म कंत्राटिएम्पो (अंग्रेजी में द इनविजिबल गेस्ट) की हिंदी रीमेक है। फिल्म की कहानी एक सफल व्यवसाई की है। एक दिन जब उसकी आँख खुलती है तो वह खुद को एक होटल के कमरे में पाता है। उसके बगल में उसकी रखैल की लाश पड़ी है। दूसरी फिल्म का निर्माण दक्षिण के निर्देशक जीतू जोसफ कर रहे हैं।  यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है। जीतू जोसफ को थ्रिलर फ़िल्में बनाने में महारत हासिल हैं। उनकी निर्देशित फिल्म पर अजय देवगन की फिल्म दृश्यम का निर्माण हुआ था। जीतू जोसफ की हिंदी डेब्यू फिल्म एक स्पेनिश फिल्म एल क्यूरेपो (द बॉडी) पर आधारित है।  इस थ्रिलर फिल्म में एक डिटेक्टिव उस लाश के गायब होने का रहस्य पता करना चाहता है, जो एक मुर्दा घर से गायब हो गई है। इस फिल्म में ऋषि कपूर और इमरान हाश्मी केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं।

क्यों बनाई जाती हैं स्पेनिश और कोरियाई फिल्मों पर हिंदी रीमेक फ़िल्में ! जवाब तो फिल्म निर्माता ही दे सकते हैं।  लेकिन, हिंदी फिल्म दर्शकों ने इन रीमेक फिल्मों को बड़ी दिलचस्पी से देखा है। यह रीमेक फ़िल्में उन्हें अपनी अपनी सीटों से चिपके रहने को मज़बूर करती हैं। ऎसी फिल्मों की कहानियों में वह अनूठापन मिलता है, जो अमूमन मूल हिंदी फिल्मों में देखने-सुनने को नहीं मिलता। ऐसी फिल्म में अगर सशक्त अभिनेता हो, कल्पनाशील सक्षम निर्देशक हो तो दर्शकों को एक बढ़िया थ्रिलर फिल्म देखने से कौन रोक सकता है ! यही, कारण है कि बड़े बजट की, बड़े सितारों वाली रीमेक फ़िल्में खूब बनी।  हिंदी फिल्मों के कुछ निर्देशक तो रीमेक फिल्मों के निर्देशक ही कहलाने लगे।   

संजय गुप्ता की फ़िल्में, कभी अमेरिका कभी कोरिया 
संजय गुप्ता ने अपने फिल्म निर्देशक करियर की शुरुआत ही रीमेक फिल्म से की।  उनकी फिल्म आतिश फील द फायर हांगकांग की जॉन वू निर्देशित फिल्म अ बेटर टुमारो से प्रेरित थी । उनकी अन्य फिल्मों में, जंग (डेस्पेरेट मेजर्स), खौफ (द ज्यूरर), कांटे (रिजर्वायर डॉग्स, हांगकांग फिल्म सिटी ऑन फायर), प्लान (सुसाइड किंग्स), मुसाफिर (यू टर्न) जैसी अमेरिकी फिल्मों से प्रेरित थी।  इसके बाद बदलाव के लिए संजय गुप्ता ने कोरियाई फिल्मों की ओर रुख किया। उनकी फिल्म ज़िंदा कोरियाई फिल्म ओल्डबॉय (२००३) का रीमेक थी।  वुडस्टॉक विला जापानी थ्रिलर फिल्म गेम पर आधारित थी।  संजय गुप्ता की पिछली दो फ़िल्में कोरियाई फिल्मों पर आधारित थी। ऐश्वर्या राय बच्चन और इरफ़ान खान की फिल्म जज़्बा, कोरिया की २००७ में रिलीज़ फिल्म ७ डेज और हृथिक रोशन की फिल्म काबिल २०१४ में रिलीज़ कोरियाई फिल्म ब्रोकन का रीमेक थी। 

कोरियाई फिल्मों के रीमेक के उस्ताद मोहित सूरी 
मोहित सूरी को कोरियाई फिल्मों के रीमेक का उस्ताद कहना उपयुक्त होगा। उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म ज़हर कार्ल फ्रैंकलिन निर्देशित डेन्ज़ेल वाशिंगटन अभिनीत अमरीकन थ्रिलर फ़िल्म आउट ऑफ़ टाइम का हिंदी रीमेक थी। मोहित सूरी की दूसरी फिल्म कलयुग भी, अमरीकन फिल्म ८ एमएम (१९९९) की कॉपी तो नहीं, लेकिन प्रेरित ज़रूर थी। इस फिल्म के बाद, उनकी चौथी निर्देशित फिल्म आवारापन (२००७), किम जी-वून निर्देशित कोरियाई फिल्म अ बिटरस्वीट लाइफ (२००५) का रीमेक थी। राज़ द मिस्ट्री कन्टीन्यूज किसी विदेशी फिल्म का डायरेक्ट रीमेक तो नहीं थी।  मगर  कुछ दृश्य रिंग २ और कुछ गॉथिका से उड़ाए गए थे। रोहित सूरी ने मर्डर २ का भी निर्देशन किया था।  इस फिल्म की कहानी महेश भट्ट ने लिखी थी।  लेकिन, महेश भट्ट ने भी यह कहानी कोरियाई फिल्म द चेजर (२००८) से उड़ाई थी। २०१४ की फिल्म एक विलेन को तुषार हीरानंदानी ने कोरियाई फिल्म आई सॉ द डेविल से उड़ाया था।

हालिया रीमेक  
रिभु दासगुप्ता निर्देशित फिल्म टीई३एन कोरियाई फिल्म मोंटाज (२०१३) की अधिकारिक रीमेक फिल्म थी। कोरियाई फिल्म में एक अपराध का पता लगाने के लिए निकले तीन करैक्टरों को हिंदी रीमेक में अमिताभ बच्चन, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन ने किया था। ऐश्वर्या राय बच्चन की वापसी फिल्म जज़्बा कोरियाई फिल्म सेवन डेज की कॉपी थी। इमरान हाश्मी और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की फिल्म मर्डर २ कोरियाई फिल्म द चेंजर पर आधारित थी। रणवीर शोरे और मल्लिका शेरावत की फिल्म अग्ली और पगली कोरिया की फिल्म माय सैसी गर्ल का रीमेक थी। जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रॉकी हैंडसम, दक्षिण कोरिया की फिल्म द मैन फ्रॉम नोवेयर की रीमेक फिल्म थी। कोरियाई फिल्म एक पूर्व हिटमैन की कहानी थी, जो एक आठ साल की लड़की का अपहरण करने वाले ड्रग माफिया को ख़त्म करने का इरादा करता है। रॉकी हैंडसम का निर्देशन निशिकांत कामथ ने किया था। फरहान अख्तर की म्यूजिकल फिल्म रॉकऑन ली जून-इक की एक बैंड के मुखिया की कहानी पर ड्रामा फिल्म द हैप्पी लाइफ पर आधारित थी। सूरज बडजात्या और सलमान खान की जोड़ी भी कोरियाई फिल्मों के जादू से बच नहीं पाई हैं। इस जोड़ी की २०१५ में रिलीज़ फिल्म प्रेम रतन धन पायो कोरियाई फिल्म मस्कुएरड (२०१२) का रीमेक थी। हालाँकि उस समय इस फिल्म को द प्रिजनर ऑफ़ जेंडा का हिंदी रीमेक बताया जा रहा था। 

असफलता के बावजूद रीमेक ? 
कोरियाई फिल्मों का हिंदी रीमेक क्यों किया जाता है।  इसका जवाब आगे मिल सकता है। हालाँकि, कोरियाई फिल्म द मैन फ्रॉम नोवेयर के हिंदी रीमेक रॉकी हैण्डसम को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली थी। इसके बावजूद इस फिल्म के निर्माता सुनील खेतरपाल कोरियाई फिल्मों के रीमेक से परहेज करने नहीं जा रहे। वह एक और कोरियाई फिल्म के टाइटल को खरीदने की ज़द्दोज़हद में है।  वह कहते हैं, “कोरियाई फ़िल्में एक्शन और इमोशन के अनुपात के लिहाज़ से हिंदी दर्शकों को आकर्षित करने वाली हैं।

 जब इजराइल बना इंडिया और फलस्तीन बना पाकिस्तान 
पाकिस्तानी एक्टर अली ज़फर की फिल्म अमन की आशा स्पेनिश फिल्म सेरेस कुएरिडोस (ओनली ह्यूमन) का हिंदी रीमेक थी। स्पेनिश फिल्म एक इजराइली लड़की और फलस्तीनी लडके की रोमांस कहानी थी। अमन की आशा का टाइटल बदल कर टोटल सियापा कर दिया गया था। इस फिल्म ई निवास ने किया था। फिल्म के लेखक नीरज पांडेय थे। ओनली ह्यूमन को हिंदी में टोटल सियापा बनाते समय किरदारों के देशों में स्वाभाविक परिवर्तन किये गए थे। फिल्म में यह किरदार पाकिस्तानी लड़का और भारतीय लड़की बना दिए गए थे। 

आने को हैं कुछ दूसरे रीमेक 
यूजिनो डेर्बेज़ की फिल्म इंस्ट्रक्शन्स नॉट इनक्लूडेड का हिंदी रीमेक बनाने के अधिकार अजुरे एंटरटेनमेंट ने खरीद लिए है। यह फिल्म प्लेबॉय मैगज़ीन के एक मॉडल की है,  जिस के घर एक बच्ची को छोड़ दिया गया है। उसे इस बच्ची की माँ की खोज और बच्ची को पालने के लिए अपनी लाइफ स्टाइल बदलनी है। सलमान खान की फिल्म भारत, २०१४ में रिलीज़ कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर पर आधारित है। फर्क इतना है कि कोरियाई फिल्म कोरियाई युद्ध पर आधारित है, जबकि भारत की कहानी की पृष्ठभूमि में १९४७ का देश विभाजन है। बाकी की कहानी हू-ब-हू है। वैसे बताते चलें कि ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान एक डच फिल्म एवरीबॉडी इज फेमस का हिंदी रीमेक है।  

बॉलीवुड न्यूज़ २७ मई - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ २७ मई

रील लाइफ में स्मोकिंग करनी पड़ी स्वरा भास्कर को ! 
स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों के किरदार डूब कर करती है। लेकिन कभी कभी रील किरदार को असल बनाना बहुत कठिन लगने लगता है। वह तब, जब आप को कोई अनचाही बात करनी पड़ती है । स्वरा भास्कर अपने असल जीवन में स्मोकिंग नहीं करती है। लेकिन, फिल्म वीरे दी वेडिंग में अपने किरदार को रियल बनाने के लिए उन्होंने स्मोकिंग करनी पड़ी । हालाँकि, फ़िल्म अनार कली ऑफ आरा में भी स्वरा ने अपने किरदार के रहन-सहन के लिहाज से बीड़ी का सुट्टा का सुट्टा मारा था। वीरे दी वेडिंग में उनका चरित्र चेन स्मोकर है। दिलचस्प बात यह है कि वह फ़िल्म में सिगार पीती भी नज़र आएँगी । अपने फ़िल्मी किरदार के सिगरेट पीने को लेकर स्वरा कहती है " स्मोकिंग का सेहत पर बुरा असर होता है। यह मैंने फ़िल्म में स्मोकिंग करते हुए बेहतर तरीके से जाना है। दरअसल, स्मोकिंग मुझे पहले से ही पसंद नही है। पर किरदार की जरूरत को देखते हुए करनी पड़ी । मैंने सिगार स्मोक किया। उसका स्वाद मुझे अब तक का बेहद घिनौना लगा। मैं इसे रिपीट  नही करना चाहूंगी ।“

अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा की बेटी ज़ायरा वसीम
हॉलीवुड पलट प्रियंका चोपड़ा को दूसरी हिंदी फिल्म भी मिल गई है। सलमान खान के साथ भारत के बाद प्रियंका चोपड़ा की दूसरी फिल्म अभिषेक बच्चन के साथ होगी। वह, शोनाली बोस की अगली फिल्म में अभिषेक बच्चन की पत्नी की भूमिका में नज़र आएँगी। १९८४ के सिख विरोधी दंगों पर फिल्म अमु से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली शोनाली बोस की यह फिल्म आइशा चौधरी की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है। इम्यूनोडेफिशियेंसी डिसऑर्डर की शिकार आइशा को १३ साल की उम्र में  फेफड़े की गंभीर बीमारी हो गई थी। अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा की ब्लफमास्टर जोड़ी, फिल्म में इसी बीमार बच्ची के माता-पिता बनेंगे।  शोनाली की फिल्म में आइशा की भूमिका ज़ायरा वसीम करेंगी। गंभीर बीमारी के बावजूद दूसरों को प्रेरणा देने वाली आइशा की भूमिका ज़ायरा को काफी पसंद आई है।  इस समय, शोनाली बोस फिल्म के प्रीप्रोडक्शन में व्यस्त हैं।  वह अपनी फिल्म की शूटिंग साल के मध्य में शुरू कर देंगी।

रॉ बनेंगे जॉन अब्राहम
कुछ समय पहले, यह खबर दी गई थी कि रॉबी ग्रेवाल की फिल्म रॉ से सुशांत सिंह राजपूत बाहर हो गए हैं। सुशांत सिंह राजपूत के बाहर निकल जाने के बाद, इस फिल्म के बारे में काफी समय तक ख़ामोशी छा गई थी।  ऐसा लगा था कि फिल्म बंद कर दी गई है।  लेकिन, बाद मे, फिल्म में जॉन अब्राहम को लिए जाने की ख़बरें आने लगी।  रॉ में, जॉन अब्राहम एक रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग ऑफ़ इंडिया) एजेंट भूमिका कर रहे हैं।  इन एजेंटों को, विभिन्न देशों में जासूसी करते समय भिन्न वेश धरने पड़ते हैं। रॉ में भी जॉन अब्राहम भेष बदलते दिखाई देंगे। इसी रॉ एजेंट के किरदार हैं रोमियो, अकबर और वॉल्टर तथा इन्ही तीन किरदारों के पहले अंग्रेजी अक्षर से रॉ (RAW) टाइटल रखा गया है। पूरी फिल्म जॉन अब्राहम के किरदार के चारों ओर ही घूमती नज़र आएगी।  अपनी भूमिका को लेकर अब्राहम कहते हैं, "रॉ मेरी सबसे कठिन फिल्म है।  इस फिल्म की कहानी इतनी ठोस है कि यह मेरे लिए कठिन बन जाती है।  मैं इसके लिए नर्वस हूँ।  मैंने इस प्रोजेक्ट से खुद को चैलेंज किया है।  मुझे ख़ुशी है कि मैं इसे कर रहा हूँ।" स्पाई थ्रिलर फिल्म रॉ की शूटिंग अगले दो महीनों में गुजरात, कश्मीर, दिल्ली और नेपाल में होगी।  इस फिल्म में जैकी श्रॉफ की भूमिका भी काफी अहम् है । 

कृष ४ की नायिका कौन : प्रियंका चोपड़ा या कैटरीना कैफ ?
२००३ में कोई मिल गया से शुरू कृष सीरीज को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी है। इस सीरीज  की चौथी फिल्म कृष ४ की स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है। इस साल के शुरू में निर्माता निर्देशक राकेश रोशन ने कृष ४ के २०२० में रिलीज़ किये जाने का ऐलान किया था। कृष ४ के कृष हृथिक रोशन ही होंगे । कृष ४ में उनकी नायिका का नाम तय होना है।  राकेश रोशन के दिमाग में दो नाम चल रहे हैं। इनमे से एक प्रियंका चोपड़ा ने कृष सीरीज की बाद की दो फिल्मों कृष और कृष ३ में नायिका प्रिया की भूमिका अदा की थी। क्या वह कृष ४ की नायिका भी होंगी ?  कैटरीना कैफ ने हृथिक रोशन के साथ तीन फ़िल्में की हैं।  वह अग्निपथ मे, हृथिक रोशन के सामने चिकनी चमेली आइटम कर रही थी। हृथिक रोशन की फिल्म ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा और बैंग बैंग की नायिका कैटरीना कैफ ही थी। क्या वह हृथिक रोशन की फिल्म कृष ४ की नायिका हो सकती है ? वैसे अगर स्त्रोतों पर विश्वास किया जाए तो कृष ४ में एक हीरोइन और एक एंटी-हीरोइन की गुंजाइश है। ठीक कृष ३ की कंगना रनौत की फीमेल सुपरहीरो काया की तरह। ऐसे में, जबकि हृथिक रोशन और कंगना रनौत के संबंधों के सारे दरवाज़े बंद हो चुके हैं, कैटरीना कैफ को दूसरी फीमेल सुपरहीरो की भूमिका मिल सकती है!

सलमान खान और रणबीर कपूर की होगी भिडंत ?
क्या सलमान खान का दबंग, रणबीर कपूर के ब्रह्मास्त्र को झेल पायेगा ? ऐसे कुछ सवाल आने वाले समय के लिए पूछे जा सकते हैं। फिलहाल, सलमान खान, इस समय काफी व्यस्त हैं। उनकी फिल्म रेस ३ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है।  इसका प्रमोशन बड़ी तेज़ी से किया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में, सलमान खान इस फिल्म के प्रमोशन में ज़्यादा व्यस्त हो जायेंगे। जब रेस ३ रिलीज़ होगी, सलमान खान अपनी निर्माणाधीन फिल्मों को पूरा करने में जुट जायेंगे। उन्हें भारत की शूटिंग शुरू करनी है। उनकी फिल्म दबंग ३ इसी साल रिलीज़ होनी थी।  लेकिन, अदालती लफड़े में फंसने के बाद, सलमान खान की फिल्मों का शिड्यूल काफी गड़बड़ा गया है। रेस ३ की बाकी शूटिंग देश में ही करनी पड़ी। सलमान खान, पहले भारत की शूटिंग में जुटेंगे। इसलिए, दबंग ३ की रिलीज़ अगले साल तक के लिए टाल दी गई है।  अब यह फिल्म गणतंत्र दिवस २०१९ पर रिलीज़ होगी।  इसी तारीख़ को, रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की पहली कड़ी रिलीज़ होनी है। अगर, ऐसा हुआ तो अभी तक कैटरीना कैफ के कारण आमने सामने आने वाले सलमान खान और हृथिक रोशन अपनी फिल्मों से आमने सामने होंगे।  यह एक धमाकेदार लेकिन, दोनों फिल्मों के लिए नुकसानदेह मुक़ाबला होगा ।

सितम्बर में रिलीज़ होगी काजोल की इला
२०१५ में, शाहरुख़ खान के साथ फ्लॉप फिल्म दिलवाले करने के बाद नदारद चल रही काजोल अब फिर नज़र आने जा रही हैं। उनकी पारिवारिक ड्रामा फिल्म इला १४ सितम्बर २०१८ को रिलीज़ होगी। प्रदीप सरकार के निर्देशन में इला काजोल की उम्र के अनुरूप फिल्म है। इस फिल्म में, काजोल एक ऎसी माँ की भूमिका कर रही हैं, जो अकेले दम पर अपने बेटे को पालती और पढ़ाती है। वह कभी गायिका बनना चाहती थी। लेकिन, शादी और फिर बेटे की खातिर उसे अपने इस स्वप्न को पीछे धकेल देना पडा था । जब बेटा बड़ा हो कर पढ़ लिख जाता है तब वह अपना स्वप्न पूरा करना चाहती है। इसमे उसकी मदद उसका बेटा और बहू करते हैं। इसमे वह सफल भी होती है।  काजोल कहती हैं, "मुझे कोई ४ महीना पहले यह स्क्रिप्ट दी गई थी। इस स्क्रिप्ट की गुजराती समझने में मुझे कुछ समय लगा।  इसकी टोन समझने के बाद मैं इस अत्यधिक इमोशनल फिल्म की मुरीद हो गई।" प्रदीप सरकार निर्देशित इस फिल्म को मितेश शाह ने लिखा है। इस फिल्म को अजय देवगन और जयंतीलाल गाडा निर्मित कर रहे हैं। काजोल को पूरी उम्मीद है कि इस इमोशन से भरपूर पारिवारिक फिल्म को दर्शक जरूर पसंद करेंगे !

बाटला हाउस से बाहर सैफ अली खान  !
गर्मागर्म खबर है कि सैफ अली खान को बाटला हाउस से बाहर कर दिया गया है। अब परमाणु अभिनेता जॉन अब्राहम, उस कुख्यात हाउस में जाने को तैयार हैं। इसी बाटला पर हुए एक एनकाउंटर में एक आतंकवादी के मारे जाने पर कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गाँधी फूट फूट रो पड़ी थी। जी हाँ, जॉन अब्राहम इसी बाटला हाउस पर फिल्म बाटला हाउस में एक पुलिस अधिकारी डीसीपी संजीव कुमार यादव  की भूमिका करने जा रहे हैं। निर्देशक निखिल अडवाणी की यह फिल्म एक्शन थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर फिल्म होगी। एमी एंटरटेनमेंट और मोशन पिक्चर एलएलपी तथा बेक माय केक फिल्म्स की निर्मिति इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर में शुरू होगी। यह इत्तफ़ाक़ ही है कि कुख्यात बाटला हाउस कांड सितम्बर में ही १९ तारीख़ को हुआ था। निखिल आडवाणी अपनी फिल्म की शूटिंग इसी बाटला हाउस में करना चाहते हैं।  बाटला हाउस  को रितेश शाह ने लिखा है। फिल्म की स्क्रिप्ट को रितेश पिछले तीन सालों से लिख रहे थे। रितेश ने निखिल के लिए डी डे फिल्म भी लिखी थी। यहाँ बताते चलें कि इस फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका के लिए पहले सैफ अली खान को लिया गया था।

बॉक्स ऑफिस पर होगी सत्यमेव जयते या गोल्ड !
बॉलीवुड के दो माचो अभिनेता भिड़ने को तैयार लगते हैं।  बात बॉलीवुड के माचो अभिनेता जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की हो रही है।  यह दोनों अभिनेता अपनी मरदाना सेक्स अपील के कारण महिला दर्शकों के बीच ख़ास लोकप्रिय है । अक्षय कुमार की एक फिल्म गोल्ड, भारत की हॉकी टीम के आज़ादी के बाद का पहला ओलिंपिक मैडल जीतने की कहानी की पृष्ठभूमि पर फिल्म है।  यह फिल्म १५ अगस्त को रिलीज़ के लिए तैयार है।  काफी समय तक ऐसा लग रहा था कि गोल्ड के सामने कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी रिलीज़ होगी।  लेकिन, वास्तव में गोल्ड का सामना मणिकर्णिका नहीं, जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते करेगी।  सत्यमेव जयते की शुरुआत मनोज बाजपेई के साथ इस साल मार्च में हुई थी।  पिछले दिनों, निर्माता निखिल अडवाणी ने सत्यमेव जयते के पूरी हो जाने और १५ अगस्त को रिलीज़ करने का ऐलान किया था।  इसके साथ ही, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फ़िल्में आमने  सामने आ गई थी। यहाँ बताते चलें कि जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से अपनी फिल्म परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण का टकराव टालने के लिए, अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ बार बार बदली थी।  लेकिन, इस बार ऐसा नहीं लगता कि जॉन अब्राहम टकराव टालने के मूड में हैं।  

गोधा की कुश्ती चैंपियन ईवा बनी वामिका गब्बी !

हिंदी और पंजाबी फिल्मों के एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने, तमिल और तेलुगु फिल्मों के बाद, मलयालम फिल्मों में अपनी ख़ास जगह बना ली है।  उन्हें, मलयालम फिल्मों की ख़ास अभिनेत्री बनने का मौक़ा मिला स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म गोधा से।  कुश्ती पर केंद्रित गोधापंजाब से केरल तक बिखरी हुई है।  इस फिल्म में वामिका ने एक कुश्ती चैंपियन अदिति सिंह की भूमिका की थी।  फिल्म में केरल के क्रिकेट के शौक़ीन, लेकिन कुश्ती से दूर युवक आंजनेय की भूमिका टॉविनो थॉमस ने की थी।  यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।  इस फिल्म की सफलता के बादवामिका  को पृथ्वीराज सुकुमारन की साइंस फिक्शन हॉरर थ्रिलर फिल्म ९ (नाइन) में पृथ्वीराज की नायिका बनने का मौका मिल गया है।  इस फिल्म का निर्देशन जेनुसे मोहम्मद कर रहे हैं।  पृथ्वीराज इस फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चऱस के साथ कर रहे हैं।  इस फिल्म में वामिका का किरदार ईवा काफी सशक्त और फिल्म के केंद्र में है।  वामिका नेइम्तियाज़ अली की फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर की कजिन की भूमिका की थी।  इस फिल्म के बाद वह लव आजकल, बिट्टू बॉस और सिक्सटीन में भी नज़र आई।  लेकिन, इन हिंदी फिल्मों से वामिका का हिंदी फिल्म करियर नहीं बन सका।  जहाँ तक मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के करियर का सवाल है, उनका हिंदी फिल्म डेब्यू रानी मुख़र्जी के साथ फिल्म अइय्या से हुआ था।  उन्होंने औरग़ज़ेब और नाम शबाना में विलेन भूमिकाये की थी।


पिता पुत्र के संबंधों को उभरने वाला संजू का पोस्टर ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें