Sunday 29 July 2018

क्या जलेबी से मीठी साबित होगी रिआ चक्रवर्ती?


रिआ चक्रवर्ती पांच हिंदी फ़िल्में कर चुकी हैं।

फिल्म मेरे डैड की मारुती (२०१३) से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली रिआ ने अब तक सोनाली केबलहाफ  गर्लफ्रेंड, दोबारा : सी योर ईविल और बैंक चोर जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

इसके बाद भी, हिंदी फिल्मों में उनकी कोई पहचान नहीं बन सकी है।

अब उनकी, विशेष फिल्म्स के बैनर तले निर्देशक पुष्पदीप भरद्वाज की फिल्म जलेबी रिलीज़ होने जा रही है। यह है म्यूजिकल रोमांस फिल्म है। इस फिल्म में, उनके अपोजिट दो डेब्यू एक्टर वरुण मित्रा और दिगांगना सूर्यवंशी हैं।

क्या इस रोमांस फिल्म से रिआ को पहचान मिल पाएगी। 

नीचे देखिये उनका 'लड़की नहीं अभी औरत भी नहीं' थीम पर फोटो फीचर।






केदारनाथ में भैरो मंदिर में सारा अली खान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

केदारनाथ में भैरो मंदिर में सारा अली खान

सारा अली खान शायद कह रही हैं 'कहाँ फंसा दिया' !
पिछले साल सितम्बर में सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ का पहला शिड्यूल शुरू हुआ था।

ऊपर का चित्र पहला शिड्यूल शुरू होने से पहलेभैरवनाथ मंदिर  में पूजा का था।

सारा अली खान ने कल इस चित्र को लगाते हुए कमेंट किया- कहते हैं भैरोनाथ मंदिर के दर्शन के बगैर केदारनाथ के दर्शन अधूरे हैं।  पहले दिन के शूट से पहले का दिन...लम्बी चढ़ाई की शुरुआत जैसा।

इस चित्र में, जहाँ फिल्म में उनके कोस्टार और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भैरवनाथ की मूर्ती के सामने घुटने टेक कर हाथ जोड़े हुए हैं, वही सारा अली खान की निगाहें न जाने कहाँ देखती कुछ सोचती हुई लग रही हैं।  जैसे कह रही हों, "कहाँ फंसा दिया।"

इस फिल्म का आखिरी शिड्यूल अप्रैल में केदारनाथ में शुरू हो चुका है।

सारा अली खान की इस फिल्म के सामने लगातार बाधाएं आती रही हैं।  दो निर्माताओं के बीच का विवाद कानूनी नोटिसों और अदालती चक्कर तक पहुंचा।  लेकिन, अब सब ठीक हो चुका है।

सारा अली खान ने दूसरी फिल्म भी साइन कर ली है।  यह फिल्म निर्माता करण जौहर और निर्देशक रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म सिम्बा है ।  इस फिल्म के नायक रणवीर सिंह हैं।

यहाँ, बताते चलें कि सारा अली खान को करण जौहर ही लांच करना चाहते थे।  लेकिन, अमृता सिंह के इंकार के बाद सारा अली खान ने अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ साइन कर ली।

केदारनाथ की रिलीज़ की तारीख़ ३० नवंबर बताई जा रही है।  इसी तारीख़ को, रजनीकांत और अक्षय कुमार की साइंस फिक्शन फिल्म २.० भी रिलीज़ हो रही है।

फिल्म २.० हिंदुस्तान की सबसे महँगी फिल्मों में शुमार की जा रही है।  अगर, २.० की रिलीज़ के कारण केदारनाथ की रिलीज़ टली तो ऎसी दशा में केदारनाथ २०१९ में ही रिलीज़ हो पाएगी।

ऐसे में, रणवीर सिंह के साथ एक्शन फिल्म सिम्बा सारा अली खान की डेब्यू फिल्म बन जाएगी। 


अब नेटफ्लिक्स पर मोगली - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब नेटफ्लिक्स पर मोगली

वार्नर ब्रदर्स ने, लाइव-एनिमेटेड फिल्म मोगली के वैश्विक अधिकार नेटफ्लिक्स को बेच दिए हैं। इसके फलस्वरूप अब यह फिल्म १९ अक्टूबर को प्रदर्शित नहीं हो सकेगी।

हालाँकि, पिछले साल और इस साल की शुरुआत में इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी हो चुका था।

अप्रैल में, वार्नर ब्रदर्स ने सिनेमाकॉन में मोगली के टुकड़े दिखाए थे।

दिलचस्प तथ्य यह है कि वार्नर ब्रदर्स की इस फिल्म को डिज्नी की फिल्म जंगल बुक के कुछ समय बाद ही रिलीज़ करना था।  लेकिन, बाद में वार्नर ब्रदर्स ने फिल्म की रिलीज़ में और विलम्ब कर दिया। इस कारण से जंगल बुक ने वर्ल्डवाइड ९६६ मिलियन डॉलर का कारोबार कर डाला।

रिपोर्टों से यह तो पता नहीं चलता कि नेटफ्लिक्स ने मोगली को वार्नर ब्रदर्स से कितने में खरीदा। लेकिन, नेटफ्लिक्स द्वारा, फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरने के बाद, यह अब तक का सबसे बड़ा अधिकार प्राप्त किया गया है।

अब नेटफ्लिक्स इस फिल्म की स्ट्रीमिंग और रिलीज़ खुद करेगा।

एंडी सर्किस ने मोशन-कैप्चर वर्क के क्षेत्र मे लार्ड ऑफ़ द रिंग्स और प्लेनेट ऑफ़ द एप्स फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों से एक पहचान बना ली है।

सर्किस, फिल्म मोगली को न केवल निर्देशित कर रहे हैं, बल्कि भालू बालू को भी आवाज़ देंगे।

फिल्म मोगली में, बेनेडिक्ट कम्बरबैच, क्रिस्चियन बेल, केट ब्लैंचेट और नाओमी हैरिस विभिन्न एनिमेटेड किरदारों को अपनी आवाज़ देंगे।

इस जंगल फिल्म में मोगली की सजीव भूमिका में रोहन चाँद होंगे। इनके अलावा मैथ्यू रिस और फ्रीडा पिंटो सजीव किरदारों में होंगे।

इस फिल्म को अगले साल २०१९ में किस प्रकार से स्ट्रीम और रिलीज़ किया जाए, इस पर निर्णय नेटफ्लिक्स द्वारा लिया जाएगा। 



बॉलीवुड न्यूज़ २९ जुलाई - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ २९ जुलाई

अब मुन्नाभाई के सर्किट बनेंगे रणबीर कपूर
अभिनेता अरशद वारसी को दूसरा ज़ोर का झटका पूरे ज़ोर से लगा है।  उनके हाथ से मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म भी निकल गई है।  इसके पहले वह, अक्षय कुमार को, अपनी २०१३ की हिट फिल्म जॉली एलएलबी की सीक्वल फिल्म जॉली एलएलबी २ को खो चुके थे।  उस समय, अरशद वारसी ने अपना गुस्सा भी व्यक्त किया था।  लेकिन, मुन्नाभाई ३ का उनके हाथ से निकल जाना सचमुच बड़ा झटका है। वह मुन्नाभाई सीरीज की दो फिल्मों मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई में मुन्नाभाई (संजय दत्त) के टपोरी दोस्त सर्किट की भूमिका कर चुके थे। कई सालों से उम्मीद थी कि मुन्नाभाई ३ बनेगी। मगर, अब जबकि इस फिल्म के निर्माण की तैयारियां की जा रही हैं तो पता चला है कि संजू में मुन्नाभाई  एक्टर संजय दत्त का रील लाइफ किरदार करने वाले रणबीर कपूर मुन्नाभाई ३ के सर्किट होंगे।  इस बारे में, फिल्मफेयर डॉट कॉम ने यह जानकारी  देते हुए बताया है कि राजकुमारी हिरानी रणबीर कपूर की प्रतिभा पर मुग्ध हो गए हैं।  वह जब भी मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी बनाएंगे तो उसके मुन्नाभाई संजय दत्त के साथ सर्किट रणबीर कपूर ही होंगे।  यानि रियल और रील लाइफ संजू एक साथ आएंगे। यहाँ सवाल यही है कि क्या रणबीर कपूर, संजू के बाद, संजय दत्त के साथ सह भूमिका में आना चाहेंगे !

अजय और सैफ का तलवारबाज़ी मुकाबला !
आज तक, हाथों में बन्दूक थामने वाले दोस्तों ने तलवार पकड़ते ही दुश्मनी ठान ली है।  बन्दूकबाज़ दोस्तों की यह तलवारबाज़ दुश्मनी रूपहले परदे पर नज़र आएगी। इन दोनों की यह दुश्मनी.  अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी के अंतर्गत बनने वाली ऐतिहासिक फिल्म तानाजी : द अनसंग वारियर में दिखाई देगी । इस फिल्म में अजय देवगन तानाजी की शीर्षक भूमिका कर रहे हैं। खबर है कि छत्रपति शिवजी महाराज के विश्वसनीय मित्र और उनकी सेना के मुखिया तानाजी मलुशरे और औरंगज़ेब की सेना के राजपूत सेनापति उदयभान राठौर के बीच १६७० में लड़े गए सिंहगढ़ युद्ध पर, इस फिल्म में सैफ अली खान को उदयभान राठोड की भूमिका सौंपी गई है।  चूंकि, सिंहगढ़ के किले को मुग़ल सेना से छुड़ाने के लिए यह युद्ध लड़ा गया था, इसलिए फिल्म में स्वभाविक रूप से अजय देवगन और सैफ अली खान तलवार थामे आमने सामने डटे होंगे। अजय देवगन और सैफ अली खान का पहला साथ १९९९ में प्रदर्शित फिल्म कच्चे धागे से बना था।  इस फिल्म के बाद यह दोनों एलओसी कारगिल (२००३) और ओमकारा (२००६) में भी नज़र आये।  इत्तफ़ाक़ की बात है कि इन तीनों फिल्मों में बंदूके गरज रही थी। पहली बार यह दोनों अभिनेता तलवार बजाते नज़र आएंगे।

सर्कस से होगी भारत की शुरुआत
अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत का एक महीने का शिड्यूल अगस्त में ख़त्म होगा। मुंबई में शुरू इस शूटिंग शिड्यूल में सलमान खान और दिशा पाटनी हिस्सा ले रहे हैं। अगस्त में इस शूट में प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हो जाएँगी।  इस दौरान एक होली गीत भी फिल्माया जायेगा, जो फिल्म का अहम् हिस्सा होगा। लेकिन, फिल्म भारत की शुरुआत सर्कस के दृश्यों से होगी।  यह दृश्य काफी कुछ राजकपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर की शैली में होंगे।  लेकिन, भारत में सलमान खान सर्कस के जोकर नहीं, बल्कि मोटरसाइकिल स्टंट करने वाले होंगे।  यानि वह सर्कस के मौत का कुंआ में मोटरसाइकिल चलाते नज़र आएंगे।  सलमान खान की इमेज के अनुकूल यह मोटरसाइकिल स्टंट का दृश्य होगा। सर्कस के इन्ही दृश्यों में नज़र आएंगी अभिनेत्री दिशा पाटनी। वह फिल्म में ट्रॅपेज आर्टिस्ट बनी हैं। फिल्म में, प्रियंका चोपड़ा सलमान खान की पत्नी की भूमिका में नज़र आयेंगी । सलमान खान और  प्रियंका चोपड़ा १० साल बाद किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। 

अब भाग्यश्री का बेटा फिल्मों में
त्यागी, क़ैद में है बुलबुल और पायल में मैंने प्यार किया की भाग्यश्री अपने पति हिमालय के साथ नायिका थी ! यह तीनों फ़िल्में १९९२ में रिलीज़ हुई और बड़ी फ्लॉप फ़िल्में साबित हुई थी। इन तीन हिमालय जैसी बड़ी असफलता पाने वाली फिल्मों के नायक नायिका हिमालय और भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु हिंदी फिल्मों में अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं। वह  टीवी सीरियल मेरी आशिक़ी तुम से ही की एक्ट्रेस राधिका मदान के नायक बन कर आ रहे हैं।  राधिका मदान की पहली फिल्म विशाल भारद्वाज की पटाखा २८ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रहे फिल्म में सान्या मल्होत्रा के साथ हैं। कैसा इत्तफ़ाक़ है कि अभिमन्यु दासानी की माँ भाग्यश्री भी एक टीवी एक्ट्रेस थी। उन्हें सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया भी टीवी सीरियल कच्ची धुप और होनी अनहोनी के कारण मिली थी। वासु बाला निर्देशित फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता के लिए अभिमन्यु ने मार्शल आर्ट्स सीखी है।  अभिमन्यु बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।  उन्हें मार्शल आर्ट्स के अलावा तैराकी, जिमनास्टिक, हैंड ट्रेनिंग, आदि भी ली है।  क्या हिंदी फिल्मकार, अभिमन्यु की इन तमाम प्रतिभाओं का फायदा उठा पाएंगे ? फिलहाल तो मर्द को दर्द नहीं होता का इंतज़ार करना होगा। यह फिल्म दर्शकों को कितना दर्द या ख़ुशी दे पाती है!

पति की पत्नी और वह की भूमिका में मौनी रॉय
जब, १५ अगस्त २०१८ को, मौनी रॉय की बतौर नायिका पहली फिल्म गोल्ड रिलीज़ होगी, इसके ४४ दिनों बाद, वह ३३ की हो जाएंगी। इतनी ज़्यादा उम्र में बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाली वह इक्का दुक्का अभिनेत्रियों में शुमार होंगी। यही कारण है कि वह अपनी फिल्मों में पत्नी या वह की भूमिका कर रही हैं।  गोल्ड में वह, बंगाली दादा अक्षय कुमार की पत्नी मोनोबिना दास की भूमिका कर रही हैं।  ब्रह्मास्त्र में उनकी भूमिका वह वाली मतलब निगेटिव बताई जा रही है।  पिछले दिनों, निर्माता दिनेश विजन द्वारा घोषित मिखिल मुसाले निर्देशित विचित्र कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना में भी वह ३३ साल के राजकुमार राव की पत्नी की भूमिका कर रही हैं । अपने टीवी सीरियलों में नायक का रोमांस बनने वाली मौनी, फिल्मों में ऐसी भूमिका नहीं कर सकती।  इसलिए, फिलहाल अपनी फिल्मों में पत्नी की भूमिका करने को मज़बूर मौनी रॉय को मौके की तलाश होगी। उन्हें तलाश होगी, ऎसी फिल्म की, जिसमे उनके ग्लैमर से ज़्यादा अभिनय की गुंजाईश हो।  तभी वह ३२-३६ साल की  दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा की मौजूदगी में अपना मुकाम बना पाएंगी। ट्वेंटी प्लस की आलिया भट्ट से मुक़ाबला करना बेकार होगा।

पुलकित सम्राट का नया हेयर स्टाइल !
पुलकित सम्राट फुकरे, सनम रे और फुकरे रिटर्न्स जैसी फिल्मों के मशहूर एक्टर है । वे अब  अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए कोरियोग्राफर बनेंगे और साथ ही कैनेडियन रैपर तंदीप नागि के साथ भी जुड़ेंगे ! पुलकित सम्राट एक नए वीडियो में बिलकुल नए शॉर्ट हेयर लुक में नज़र आएँगे! इस वीडियो के लिए पुलकित इंटरनेशनल टीम ऑफ़ डांसर्स के साथ भी जुड़ेंगे! पुलकित का कहना है, "मैंने अपने बालों को कटवा दिया है, और उसके कुछ हिस्सों को रंग भी दिया है!" पुलकित अपने इस गाने के वीडियो शूट के लिए टोरांटो जाने वाले है! वह टोरांटो जाने से पहले अपनी लहजे और उच्चारण को सही करने में जुटे है ! दिलचस्प बात यह है कि पुलकित पहली बार किसी  नंबर के स्टेप्स सेट करने के साथ साथ उसे रॅप भी करेंगे!  पुलकित कहते है, "क्यों की यह एक पॉप सॉन्ग  है,  इसलिए हम इसमें हिप हॉप की स्टेप्स सहित फुटवर्क भी शामिल करेंगे! मैं हर दिन चार घंटे प्रशिक्षण ले रहा हूं। मुझे डांस करना अच्छा लगता है, और इसे मैंने कसरत के रूप में अपनाया है! नियमित रूप से जिम करने के अलावा, मैं शारीरिक रूप से खुद को प्रशिक्षित करने के लिए नृत्य का उपयोग कर रहा हूं!”

किरिक पार्टी के हिंदी रीमेक में कार्तिक आर्यन
सोनू के टीटू की स्वीटी की  सफलता के बाद, कार्तिक आर्यन का कद कुछ बड़ा हो गया है।  इसीलिए, अजय कपूर, कार्तिक आर्यन को सोलो हीरो बना कर, कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म किरिक पार्टी का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। इस नई पीढ़ी के रोमांस वाली इस फिल्म के नायक के तौर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा को लिया गया था। लेकिन, लगातार चार फिल्मों बार बार देखो, अ जेंटलमैन, इत्तफ़ाक़ और ऐय्यारी की असफलता के बाद, उन्हें इस रोमांटिक फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। फिल्म किरिक पार्टी की कहानी एक इंजीनियरिंग कॉलेज के शरारती छात्रों और उनके गैंग लीडर की है।  ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित किरिक पार्टी को बड़ी सफलता मिली थी। यह कन्नड़ फिल्म सिनेमाघरों में १५० दिनों तक चलती रही थी। इस युवा दर्शकों पर केंद्रित फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन गुजराती फिल्मों के, २८ साल के निर्देशक अभिषेक जैन करेंगे।  अभिषेक जैन की बतौर फिल्म निर्माता गुजराती फिल्म रॉंग साइड राजू (२०१६) को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। अभी, फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है। 

कभी कैंसर से जीते कभी हारे बॉलीवुड के सितारे - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कभी कैंसर से जीते कभी हारे बॉलीवुड के सितारे

आजकल, फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, अपने हाई ग्रेड कैंसर का ईलाज कराने के लिए न्यू यॉर्क के एक हॉस्पिटल में भर्ती है।  उनके प्रशंसक ही नहीं, उनको छोटे परदे पर देख कर ही जानने वाले दर्शक तक हैरान है।  यह क्या हो गया हर दम मुस्कुराती-हंसती नज़र आने वाली सोनाली को! तमाम आशंकाओं के बावजूद उनके जल्द ठीक होने की दुआएं की जा रही हैं।  हर दिन, उनका हाल जानने के लिए टेलीविज़न पर न्यूज़ चैनल बदले जाते हैं। 

इसके साथ ही दिमाग में कुछ सवाल उठते हैं।  भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सफल, हमेशा से पैसों से खेलने वाले और हर प्रकार सुविधाओं में जीने  वाले फिल्म सितारों को यह क्या हो जाता है? यह लोग कैसे शिकार हो जाते हैं इन घातक बीमारियों के ? क्यों नहीं समय रहते ईलाज कर पाते यह लोग ? अभी, मार्च में, अभिनेता इरफ़ान खान ने अपने ट्विटर पेज से यह सूचना दी कि वह एक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त हैं।  उन्हें न्यूरोएन्डोक्राइन कैंसर है।  उन्होंने लिखा, "कुछ महीने पहले अचानक मुझे पता चला था कि मैं न्यूरोएन्डोक्राइन कैंसर से ग्रस्त हूं। मैंने पहली बार यह शब्द सुना था। मैंने पाया कि मेरी यह बीमारी एक दुर्लभ शारीरिक अवस्था का नाम है और इस वजह से इसके उपचार की अनिश्चितता ज्यादा है।" आजकल, इरफ़ान खान, लंदन के हॉस्पिटल में अपना ईलाज करवा रहे हैं। 

इरफ़ान खान पहले नहीं 
इरफ़ान खान पहले फिल्म एक्टर नहीं हैं, जिन्हे कैंसर जैसी बीमारी हुई। कैंसर की अलग अलग पहचान है।  हिंदी फिल्म और टीवी के दर्शक इन बीमारियों से अपने प्रिय एक्टर के बज़रिये जानते-सुनते रहते हैं। इन एक्टर्स की बीमारी के बारे में इनके प्रशंसकों को सोशल मीडिया या समाचार माध्यमों से पता चलता है। एक दिन यह एक्टर यकायक गायब हो जाते हैं।  चले जाते हैं देसी या विदेशी हॉस्पिटल में अपना ईलाज कराने। जब यह एक्टर हॉस्पिटल में रह कर अपना इलाज़ करा रहे होते हैं तो इनके प्रशंसक दर्शक उनके ठीक होने की दुआए करते हैं। अब यह बात दीगर है कि कभी यह दुआ दवा बन जाती है, कभी यह दुआ नाकाफी ठहरती हैं। 

कैंसर के चक्रव्यूह में टॉम आल्टर 
अब अपने फिल्म और टीवी अभिनेता टॉम अल्‍टर को ही लीजिये। वह स्टार प्लस के शो रिश्तों का चक्रव्यूह में गुरूजी की भूमिका कर रहे थे।  वह बीमार हैं, इसी से पता चलता था कि वह अपना लगभग पूरा शरीर ढके हुए कैमरा फेस करते नज़र आते थे। एक दिन पता चला कि उन्हें स्किन कैंसर है।  बेहद तकलीफ में थे वह।  इसके बावजूद सीरियल में अपनी भूमिका करते नज़र आते थे। एक दिन पता चला कि वह अस्‍पताल में भर्ती हैं। बताया गया कि उनका कैंसर चौथी स्‍टेज पर चल रहा है। यानि असाध्य है। उनका ईलाज चलता रहा।  वह जिंदगी की जंग लड़ते रहे। एक दिन खबर आयी कि टॉम आल्टर यह जंग हार गए थे।  २९ सितम्बर २०१७ को उनका निधन हो गया। 

कैंसर से जीती यह हस्तियाँ 
बेशक टॉम आल्टर अपना युद्ध हार कर अपने कैंसर के चक्रव्यूह में फंस गए। लेकिन, बहुत सी ऎसी बॉलीवुड हस्तियां रही, जिन्होंने न केवल कैंसर से जंग लड़ी, बल्कि वह जीती भी।  ऎसी कुछ फ़िल्मी हस्तियों में मुमताज़, मनीषा कोइराला, अनुराग बासु और लीजा रे के नाम शामिल है।  आइये जानते हैं, इन्हे कब और क्या बीमारी हुई।

स्तन कैंसर की शिकार मुमताज 
मुमताज़ को स्तन कैंसर की बात, भारत में कुछ लोगों को ही मालूम थी।  क्योंकि, कभी की क्यूट बिल्ली एक्ट्रेस मुमताज़, १९७७ में, फिल्म आइना के बाद, फिल्म इंडस्ट्री छोड़ कर चली गई थी। उन्होंने तीन साल पहले ही, एक बिज़नेसमैन मयूर माधवानी से विवाह किया था।  लगभग १३ साल बाद, वह फिर वापस लौटी फिल्म आंधियां (१९९०) से । इस फिल्म में मुमताज़ ने प्रोसेनजीत चटर्जी की माँ की भूमिका की थी। लेकिन, यह फिल्म बुरी तरह से असफल हुई । मुमताज़ वापस अफ्रीका लौट गई । इसी दौरान, २००२ में मुमताज़ को स्तन कैंसर होने का पता चला। उस दौरान खबरें आती रहती थी कि मुमताज के ३५ रेडिएशन और ६ कीमोथेरपी ट्रीटमेंट किये गए थे। यह मुमताज़ की जीने की इच्छा थी कि वह कैंसर से पूरी शिद्दत के साथ लड़ी।  अंत में उन्हें ही विजय प्राप्त हुई। 

मनीषा कोइराला को ओवेरियन कैंसर 
मुमताज़ की तरह, बॉलीवुड की इलू इलू गर्ल मनीषा कोइराला को भी कैंसर था। उन्हें गर्भाशय का कैंसर हो गया था।  मुमताज़ ने हिंदी के अलावा दक्षिण की फ़िल्में भी की थी।  लेकिन, २००९  के बाद उन्होंने काम करना कम कर दिया था। मनीषा कोइराला ने, नेपाल के एक व्यापारी सम्राट दहल के साथ २०१० में विवाह किया था। लेकिन, यह शादी सफल नहीं हो सकी।  २०१२ में दोनों का तलाक़ हो गया। इसी दौरान, उन्हें अपनी बीमारी का पता चला।  पारिवारिक टूट और कलह के बावजूद मनीषा कोइराला टूटी नहीं। उनका छः महीने तक अमेरिका में ईलाज चला। सर्जरी हुई।  वह बिलकुल ठीक हो गई।  उस समय मनीषा कोइराला ने, अपने ट्विटर अकाउंट पर अपना सर्जरी के बाद का फोटो डालते हुए लिखा था, "जब डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मैं बिलकुल ठीक हो चुकी हूँ तो मैं फूट फूट कर रो पड़ी।" सचमुच ज़िन्दगी की जंग जीत चुकी एक औरत के लिए यह ख़ुशी के आंसू बहाने की बात तो थी ही।

रक्त कैंसर से जीते अनुराग बसु 
कौन अंदाजा लगा सकता है कि बर्फी जैसी जीवंत फिल्मे देने वाले अनुराग बासु भी कभी कैंसर से  लडे थे। अनुराग बासु को रक्त कैंसर हैं, उन्हें इसका पता २००४ में चला, जब वह फिल्म तुमसा नहीं देखा की शूटिंग कर रहे थे।  मानना पड़ेगा कि बड़े जीवट वाले हैं अनुराग बासु।  वह एक तरफ रक्त कैंसर की बीमारी से जूझते रहे, वही साथ ही साथ फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखते रहे। उन्होंने इस दौरान लाइफ इन अ मेट्रो और गैंगस्टर जैसी फ़िल्में लिख डाली। उस समय डॉक्टरों ने उन्हें कह दिया था कि वह सिर्फ दो  महीने के मेहमान हैं।  लेकिन, अनुराग बासु अपने इस खतरनाक दुश्मन से खूब लडे और जीत कर वापस आये। क्योंकि, उपचार के दौरान ही उनके डॉक्टर्स ने कह दिया था कि उनके जीने की उम्मीद सिर्फ ५० प्रतिशत ही है। 

लीजा रे को था प्लाज्मा सेल का कैंसर 
नुसरत फ़तेह अली खान के आफरीन आफरीन गीत के वीडियो की खूबसूरत चेहरा लीजा रे से हिंदी फिल्म दर्शकों से परिचय विक्रम भट्ट की फिल्म क़सूर (२००१) से हुआ था। २००९ में लीजा रे को मल्टीपल मायलोमा होने का पता चला। यह एक प्रकार का प्लाज्मा सेल का कैंसर होता है।  लेकिन, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।  वह इस कैंसर से जूझी।  उनका २०१० में स्टेम सेल ट्रांसप्लांट हुआ।  वह बिलकुल ठीक हो गई। इस बीमारी से निजात पाने के बाद लीजा रे ने लोगों को इस बीमारी से सावधान करने का बीड़ा उठा रखा है। 

लेकिन, फिर कैंसर से ही हारे आदेश श्रीवास्तव 
संगीतकार आदेश श्रीवास्तव को भी लीजा रे की तरह मल्टीपल मायलोमा कैंसर था। उन्हें इसका पता २०१० में चला। उनकी १० महीनों तक कीमोथेरेपी हुई।  वह बिलकुल ठीक हो गए।  लेकिन, २०१५ में, उनके शरीर में इस कैंसर की तीसरी बार वापसी हुई।  इस बार आदेश श्रीवास्तव बच नहीं सके।

इन्होने भी जीती जंग 
इन हस्तियों के अलावा, दक्षिण से एक्टर नम्रता सिंह गुजराल, जिश्नू राघवन, इनोसेंट, गौतमी, ममता मोहनदास, आदि भी कैंसर से लड़ कर जीत हासिल कर चुके हैं। इन तमाम फिल्म कलाकारों की जीने की इच्छा इन्हे मौत के मुंह से बाहर खींच लाती है।  लेकिन, अपने करियर को बनाने, बचाने और चमकाने की जद्दोजहद में यह एक्टर खुद का ख्याल नहीं रख पाते।  एक दिन अचानक इन्हे मालूम पड़ता है कि यह खतरनाक बीमारी से ग्रस्त हैं। वक़्त रहते खुद का ख्याल  क्यों नहीं रखती, यह बॉलीवुड की हस्तियां! 

स्टार वार्स एपिसोड ९ की स्टार कास्ट का खुलासा हुआ

कैरी फिशर
लुकास फिल्म ने स्टार वार्स एपिसोड ९ की स्टार कास्ट का ऐलान कर दिया है।

इस स्टार कास्ट में कैरी फिशर का नाम भी शामिल है। जिनका देहांत २७ दिसंबर २०१६ को हो गया था।

स्टार वार्स कथानक में स्काईवॉकर कथा की आखिरी फिल्म स्टार वार्स एपिसोड ९ की शूटिंग लंदन के पाइनवुड स्टूडियो में १ अगस्त से शुरू हो जाएगी।

इस फिल्म के निर्देशन के लिए जेजे अब्राम्स ने फिर कमान सम्हाली है।

फिल्म की पटकथा अब्राम्स के साथ क्रिस टेरिओ ने लिखी है।

फिल्म की स्टार कास्ट में डेज़ी रिडले, एडम ड्राइवर, जॉन बोएगा, ऑस्कर इसाक, ल्युपिटा न्योंगोम, डॉम्हनॉल ग्लीसन, केली मारी त्रान, जूनस सुआतमो और बिली लॉर्ड के नाम शामिल है।

इनके अलावा एपिसोड ९ में वरिष्ठ अभिनेताओं मार्क हैमिल, अन्थोनी डेनियल्स और बिली डी विल्लियम्स के  साथ नाओमी एकी और रिचर्ड ई ग्रांट भी शामिल होंगे। 

एपिसोड ९ में लिआ ऑर्गना की भूमिका में स्वर्गीय कैरी फिशर नज़र आएंगी।  इसके लिए उनके स्टार वार्स द फाॅर्स आवकेंस के अनदेखे दृश्य उपयोग किये जायेंगे।  अब्राम्स कहते हैं, "स्काईवॉकर की कथा उनके बिना अधूरी है।"

इस फिल्म से, स्टार वार्स कथा के १९७७ की अ न्यू होप से कंपोजर जॉन विलियम्स की वापिस होगी।  

स्टार वार्स एपिसोड ९ के निर्माता कैथलीन कैनेडी, जेजे अब्राम्स और मिशेल रिजवान हैं।  एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर केलम ग्रीन और जैसन मैकगार्लिन हैं। एपिसोड ९ अगले साल दिसंबर में रिलीज़ होगी।  

ताजदार-ए- हरम - फिल्म सत्यमेव जयते का गीत  - पढ़ने के लिए क्लिक करें