Tuesday 2 October 2018

क्या शाहरुख़ खान करेंगे रानी मुख़र्जी को ‘सेल्यूट’ ?

हीरो-हीरोइन के बदलते-निकलते बॉलीवुड के एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा अब उड़ने के लिए तैयार हैं ।

बात, भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बायोपिक फिल्म सेल्यूट की हो रही है। इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर के बैनर रॉय कपूर फिल्म्स के साथ शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कर रही है ।

सिद्धार्थ रॉय कपूर ने सबसे पहले इस फिल्म में राकेश शर्मा की भूमिका के लिए आमिर खान को लिया था।  फिल्म में राकेश शर्मा की पत्नी की भूमिका में प्रियंका चोपड़ा को लिया गया था ।

अब हुआ यह कि आमिर खान किन्ही कारणों से बाहर हो गये । उन्होंने सिद्धार्थ को शाहरुख़ खान का नाम सुझाया। उनकी जगह शाहरुख़ खान आ गए ।

शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा के बीच की अदावत के कारण प्रियंका को सेल्यूट से बाहर होना ही था ।

प्रियंका चोपड़ा की जगह कौन अभिनेत्री लेगी ? इस पर काफी मंथन चला ।

अब खबर है कि शाहरुख़ खान, अपनी कुछ कुछ होता है, चलते चलते, कभी अलविदा न कहना, वीर जारा, आदि फिल्मों की नायिका रानी मुख़र्जी को सेल्यूट देंगे ।

यानि महेश मथाई के निर्देशन में बनाई जा रही सेल्यूट की नायिका रानी मुख़र्जी होंगी ।

रानी मुख़र्जी को इसी साल हिचकी फिल्म में देखा गया था । वह शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो स्पेशल अपीयरेंस में होंगी ।

अगर, सेल्यूट में शाहरुख़ खान और रानी मुख़र्जी की जोडी बनती हैं तो यह कभी अलविदा न कहना के १२ साल बाद इस जोड़ी का मिलन जैसा होगा । 


सूरज की सॅटॅलाइट शंकर, दक्षिण की मेघा आकाश - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सूरज की सॅटॅलाइट शंकर, दक्षिण की मेघा आकाश

पहली फिल्म हीरो में गैंगस्टर और दूसरी फिल्म टाइम टू डांस (निर्माणाधीन) में एक डांसर की भूमिका करने वाले सूरज पंचोली अब एक सैनिक की भूमिका करने जा रहे हैं।

उनकी सैनिक भूमिका वाली फिल्म का नाम सॅटॅलाइट शंकर हैं।

सूरज पंचोली की पहली फिल्म हीरो से, सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का फिल्म डेब्यू हुआ था।  सूरज की दूसरी फिल्म टाइम टू डांस से, अभिनेत्री कैटरीना कैफ की बहन  इसाबेले कैफ का डेब्यू हो रहा है।

अब उनकी इस तीसरी फिल्म सॅटॅलाइट शंकर से भी एक अभिनेत्री का फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।  यह अभिनेत्री हैं तमिल और तेलुगु फिल्म की मेघा शंकर।

मेघा शंकर अभी सिर्फ २२ साल की हैं। वह एक एक तमिल और तेलुगु फिल्म कर चुकी हैं। उनकी तमिल सुपरस्टार धनुष के साथ गौतम मेनन के निर्देशन में एक तमिल फिल्म दिवाली वीकंड पर रिलीज़ हो रही है।

चार तमिल फ़िल्में अगले साल रिलीज़ होंगी।  वह रजनीकांत की फिल्म पेट्टा में अहम् भूमिका कर रही हैं।

अब तक रोमांटिक फ़िल्में कर चुकी मेघा को सॅटॅलाइट शंकर में अपनी भूमिका भावनाओं से भरपूर फिल्म लगी।

सॅटॅलाइट शंकर के निर्देशक इरफ़ान कमल हैं।  वह फिल्म में मेघा के चयन को लेकर कहते हैं, "मेघा बिलकुल वैसी ही जैसी हम किरदार के लिए चाहते थे। हमने जैसे ही पहली बार मेघा को देखा, हमें जान गए कि हम ऎसी ही अभिनेत्री चाहते हैं।"

फिर हॉरर कॉमेडी की ओर अक्षय कुमार ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिर हॉरर कॉमेडी की ओर अक्षय कुमार ?

क्या एक्शन अभिनेता अक्षय कुमार हॉरर कॉमेडी में वापसी करने जा रहे हैं ?

खबर है कि अक्षय कुमार, तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म कंचना : मुनि २ के हिंदी रीमेक में अभिनय करेंगे। लेखक निर्देशक राघव लॉरेंस ने, २००७ में मुनि फ्रैंचाइज़ी फिल्म की शुरुआत की थी।

मुनि (२००७) की सफलता के बाद कंचना: मुनि २ (२०११) का निर्माण किया गया।  इस फिल्म को कंचना टाइटल से भी जाना जाता है। २०१५ में इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म मुनि २ : कंचना २: गंगा रिलीज़ हुई।

अक्षय कुमार, २०११ की फिल्म कंचना के रीमेक में काम करने जा रहे हैं।

कंचना : मुनि २, एक बेकार युवा राघव की कहानी है, जो दिन भर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलता है। लेकिन शाम होते ही उसे भूत का डर घेरने लगता है।  वह रात में भी अपनी माँ के पास ही सोता है और बिना उसके साथ के बाथरूम तक नहीं जाता। एक दिन वह अपने दोस्तों के साथ एक ऐसे वीरान मैदान में क्रिकेट खेलना जाता है, जो भुतहा है।

बड़ी दिलचस्प कहानी है कंचना की। मगर, दर्शकों की दिलचस्पी इस बात में होगी कि अक्षय कुमार राघव की भूमिका करेंगे या भूत कंचना की।

यहाँ बताते चलें कि हॉरर कॉमेडी फिल्मों से हिंदी दर्शकों की पहली मुलाक़ात अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया से ही हुई थी। प्रियदर्शन निर्देशित फिल्म भूल भुलैया  मोहनलाल और शोभना एक मलयालम फिल्म की रीमेक फिल्म थी।

पिछले साल, रोहित शेट्टी निर्देशित हॉरर कॉमेडी गोलमाल अगेन को बड़ी सफलता मिली थी।  इस साल भी हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री ने सफलता हासिल की है।

अक्षय कुमार ने एक्शन कॉमेडी फिल्मों से अच्छी सफलता प्राप्त की है। इसलिए, एक आजमाई हुई फिल्म विधा में फिल्म करना, सफलता का निश्चित फार्मूला बन सकता है।

लेकिन, इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को अपनी वर्तमान फिल्मों के साथ समय को निकालना  होगा।

क्या अक्षय कुमार कंचना का रीमेक कर पाएंगे ?

सुनील शेट्टी के बेटे अहान का रीमेक फिल्म से डेब्यू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सुनील शेट्टी के बेटे अहान का रीमेक फिल्म से डेब्यू


नब्बे के दशक की, अक्षय कुमार की एक्शन फिल्मों के एक्शन जोड़ीदार सुनील शेट्टी का बेटा अहान शेट्टी भी फिल्मों में प्रवेश करने वाला है।

अहान को लेकर फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करेंगे।  साजिद नाडियाडवाला ने ही, जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर को पहला मौक़ा दिया था।

अहान की फिल्म एक रीमेक फिल्म होगी।  यह रीमेक तेलुगु ड्रामा फिल्म आरएक्स १०० का होगी।

आरएक्स १०० के कम बजट की फिल्म थी, जिसने सिर्फ डेढ़ करोड़ के बजट के एवज में बॉक्स ऑफिस पर ३१ करोड़ का बड़ा कारोबार किया था। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अजय भूपति ने ही किया था।

साजिद नाडियाडवाला इसी फिल्म के रीमेक से अहान को लांच करना चाहते हैं तो इसलिए कि आजकल का युवा ड्रामा फिल्म से खुद को कनेक्ट कर पाता है।

फिल्म आरएक्स १०० की कहानी कार्तिकेय की है, जो अपनी प्रेमिका इंदु के साथ अपने प्रेम संबंधों को परिवार के लोगों को बताने के साथ ही मुसीबत में फंस जाता है।

यहाँ याद दिला दें कि साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की दूसरी फिल्म वक़्त हमारा है के हीरो अहान के पिता सुनील शेट्टी ही थे।

इस फिल्म को लेकर खबर है कि मिलन लुथरिया को फिल्म की कमान सौंपी जा सकती है।



हॉलीवुड थ्रिलर फिल्म की नायिका जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ?

सलमान खान के साथ फिल्म रेस ३ की बड़ी  असफलता के बाद, निर्देशक साजिद खान ने उन्हें अपनी फिल्म हाउसफुल ४ के लिए साइन नहीं किया था।

अलबत्ता वह जैकी से एक आइटम डांस ज़रूर कराना चाहते थे, जिसके लिए जैक्विलिन ने साफ़ इंकार कर दिया।

उनकी, रेमो डिसूज़ा निर्देशित डांस फिल्म डांसिंग डैड और तमिल फिल्म मिसमैच इंडिया का ऐलान ज़रूर हुआ है।  मगर, किसी बड़ी बॉलीवुड फिल्म का कोई अता पता नहीं है।

आजकल वह, मुंबई में भी नहीं है। उनका डेरा लॉस एंजेल्स में जमा हुआ है।

खबरी बताते हैं कि वह हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर बातचीत करने के लिए वहा जमी हुई हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है। पर जैकी फीमेल लीड में हैं। उनका ऑडिशन हो चुका है।  शिड्यूल के अनुसार, किसी भी समय उनके हॉलीवुड प्रोजेक्ट का बाकायदा ऐलान हो जाएगा।

जहाँ तक बॉलीवुड फिल्मों का सवाल है, जैक्विलिन के पास कुछ स्क्रिप्ट हैं।  लेकिन, वह पहले इस अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट को देखना चाहती हैं। तभी वह किसी दूसरी हिंदी फिल्म को साइन करेंगी।

वैसे उनकी एक हिंदी फिल्म, कन्नड़ ड्रामा फिल्म किरिक पार्टी की हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू ही होने वाली है।

यहाँ बताते चलें कि जैक्विलिन  फर्नॅंडेज़ की एक हॉलीवुड फिल्म डेफनीशन ऑफ़ फियर (२०१६) रिलीज़ हो चुकी है।  यह जेम्स सिम्पसन निर्देशित एक हॉरर फिल्म थी। लेकिन, यह फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं हो सकी है।


Digangana Suryavanshi's Beach Clean Up Drive - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Digangana Suryavanshi's Beach Clean Up Drive


Diganagana Suryavanshi may have been give then title of a  "Princess" by her fans but the actress doesn't shy away from digging into dirt when needed at all.  Digangana who has a double debut coming up with Fryday and Jalebi was seen In Dadar today for a clean up initiative at the beach. 

Diganana shares, "This isn’t the first time I’ve been driven towards the clean india campaign, I have been involved as a kid also!  I think if people genuinely start considering cleanliness as personal hygiene and stop littering around, we would t need these volunteers! The volunteers though are doing a great job and they are all so young and to take up a projected like this with so much responsibility is indeed inspiring.  We’ve enough polluted the world, and I would like to request people from my generation especially that this is our turn now to save and not lead towards much destruction! This caused death to aqua life, let’s please not be criminals."


The actress inspires many as the young age of 20 she has set many records - an author at the age of 14, the youngest contestant to enter the Bigg Boss house, two films releasing on the same day and with all this she manages to do her bit for the environment with an initiative like this one.  What's commendable is that in the sweltering heat Digangnana spent hours with the volunteer team working on cleaning up the beach.  Now this is really inspiring! 


Singer Karencitta’s Musical Ode To Mahatma Gandhi - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Singer Karencitta’s Musical Ode To Mahatma Gandhi


Sarod Masters Amaan Ali Bangash and Ayaan Ali Bangash, sons of Padma Vibhushan Ustad Amjad Ali Khan, have teamed up with international vocal sensation Karencitta for their latest collaboration, ‘1Love’, to be released on October 2, i.e. on the occasion of Gandhi Jayanti. 

 “The one man, who we owe a lot to unquestionably, is Mahatma Gandhi. A man far ahead of his time, a man with a vision, and a man spiritually uplifted. From the Satyagraha Movement to the Non-Violence Movement, we discovered who we are from his voice and vision. Whenever I am asked, within India or abroad, what Gandhi means to me, I am filled with joy and pride,’’ expresses Amaan Ali Bangash.

“Gandhi's enlightened patriotism and nationalism are what India and the world greatly need today. To recall and wholeheartedly adopt, they are to rid themselves of the evils of communal massacres and terrorism of various brands which plague them in various parts at present. We all need to make our respective contributions in this as Gandhi had insisted each of us must be the change we wish to see in this world”, imparts Ayaan Ali Bangash, “therefore, let us all work together to recreate, and be soulfully motivated by his enthralling symphony of truth, love, non-violence and peace.”


“World peace has always been my main advocacy. Hence this collaboration.” adds Karencitta.

Amaan and Ayaan represent the seventh generation of the Senia Bangash School. Their father, Sarod Maestro Ustad Amjad Ali Khan shoulders the sixth generation of inheritance in this legendary lineage. Karencitta first rose to popularity with her hit song ‘Cebuana’ which reached over one million views in twenty four hours and became the number one most viral music on Spotify. Based in Los Angeles, Karencitta first joined a talent search when she was only four years old. She stayed in the entertainment business since then. A collaboration of the two, therefore, is something to really look forward to. Touché!


‘1Love’ releases on October 2 across the globe on digital platforms including YouTube.


जारी हुआ मणिकर्णिका का टीज़र - देखने के लिए क्लिक करें