Tuesday 30 October 2018

ज़ल्द शादी करेंगे अर्जुन और मलाइका


बॉलीवुड फिल्म हस्तियों की जानकारी रखने वालों के लिए दिलचस्प खबर है।

सलमान खान की पूर्व भाभी और अरबाज़ खान की तलाक़शुदा मलाइका अरोड़ा खान जल्द ही दूसरा विवाह कर सकती हैं।

आजकल, उनके और एक्टर अर्जुन कपूर के रोमांस के किस्से बांद्रा-कुर्ला की सडकों पर गूँज रहे हैं।  इन दोनों को एक साथ घूमते, टहलते और होटलबाज़ी करते देखा जा रहा है। पिछले दिनों यह दोनों जोड़े इटली में भी मौज़ मारने गए थे।

कहा तो यहाँ तक जाता है कि अरबाज़ और मलाइका के संबंधों में पड़ी दरार का कारण अर्जुन कपूर ही हैं।

एक अंग्रेजी पाक्षिक की माने तो अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा खान के सम्बन्ध अगले स्तर पर यानि शादी तक जा सकते है। खबर के अनुसार, दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं।  हालाँकि, इन दोनों की उम्र में १२ साल का अंतर है।  लेकिन, विचारों में नज़दीकियां काफी हैं।

वैसे अभी इसका ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि इस साल दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की शादी के बाद अर्जुन कपूर और मलाइका के घर भी शहनाई गूंजने लगे।

मलाइका अरोड़ा, इस समय दो  रियलिटी शो कर रही हैं। जबकि अर्जुन कपूर इस समय तीन फिल्मों संदीप और पिंकी फरार, इंडियाज मोस्ट वांटेड और पानीपत में काम कर रहे हैं। 


इसी साल रिलीज होगी केदारनाथ !-  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इसी साल रिलीज होगी केदारनाथ !


लगभग सभी को चौंकाते हुए निर्माता-निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपनी लगातार विवादों में फँसी रही फिल्म केदारनाथ की रिलीज की तारीख़ का ऐलान २९ अक्टूबर की रात कर दिया । अब यह तय हो गया है कि केदारनाथ के  भूकम्प की पृष्ठभूमि में पनपे दो धर्मों के बीच के रोमांस पर फिल्म केदारनाथ ७ दिसम्बर को प्रदर्शित होगी । इस फिल्म से, अभिषेक कपूर के प्रिय एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान कां फिल्म डेब्यू हो रहा है ।

पोस्टर जारी 
इस फिल्म का ऐलान करता पोस्टर जारी करते हुएअभिषेक कपूर और बाद में पूरी स्टार कास्ट ने ट्वीट किया, "कोई त्रासदी, प्रकृति का कोई कोपईश्वर का कोई नियम, प्यार की शक्ति को पराजित कर सकता है।  आधिकारिक रूप से प्रस्तुत करते हैं केदारनाथ का पोस्टर, टीज़र कल (३० अक्टूबर) दोपहर १२ बजे।"


विवादों में रही केदारनाथ 
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के साथ मीर सरवर और तरुण गहलौत की मुख्य भूमिका वाली फिल्म केदारनाथ का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है।  इस फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला, अभिषेक कपूर, प्रज्ञा यादव कपूर, अभिषेक नायर और निरंजन पँवानी ने किया है।  पहले इस फिल्म के निर्माण में अभिषेक कपूर के साथ क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट भी जुडी हुई थी। लेकिन, विवादों के चलते, क्रिअर्ज को बाहर होना पड़ा।  इसी काऱण से केदारनाथ की जून २०१८ की रिलीज़ दिसंबर तक के लिए टाल दी गई।  इस फिल्म का वितरण ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

बढ़िया फैसला/चुनौती नहीं 
केदारनाथ को अगले साल के बजाय, इसी साल रिलीज़ करने का फिल्म के निर्माताओं का फैसला बहुत बढ़िया कहा जा सकता है।  सर्दियों की छुट्टियों के मूड में दर्शक फ़िल्में देखना चाहते हैं।  ७ दिसंबर को रिलीज़ होने पर केदारनाथ को पूरे दो  हफ़्तों के वीकेंड मिल जायेगे।  क्योंकि, शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  केदारनाथ से पहले २९ नवंबर को, रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म २.० रिलीज़ हो जाएगी।  ७ दिसंबर को, केदारनाथ के लिए हॉलीवुड से भी कोई चुनौती नहीं है। 


फिर से सारा का केदारनाथ से डेब्यू 
सबसे दिलचस्प बात यह है कि केदारनाथ, सारा अली खान की पहली हिंदी फिल्म थी।  विवादों के चलते, जब केदारनाथ की शूटिंग को रुकना पड़ा तो ऐसा लगा था कि केदारनाथ इस साल रिलीज़ नहीं हो पाएगी। इसी बीच, सारा अली खान को, करण जौहर ने, जो  पहले से सारा अली खान का डेब्यू कराने के लिए बेकरार थे, रणवीर सिंह की एक्शन फिल्म सिम्बा में सारा को लेने का ऐलान कर दिया।  जब यह खबर उड़ी कि केदारनाथ २०१९ में रिलीज़ हो सकती है, तब ऐसा तय सा लग रहा था कि सिम्बा से सारा का डेब्यू होगा। लेकिन, अब कल रात से केदारनाथ ही सारा की डेब्यू फिल्म बन गई है।

माधवन की ऑन स्क्रीन रॉकेटरी - पढ़ने के लिए क्लिक करें

Monday 29 October 2018

माधवन की ऑन स्क्रीन रॉकेटरी


एक्टर आर माधवन की अगली फिल्म का टाइटल रॉकेटरी: द नाम्बि इफ़ेक्ट है। यह फिल्म इंग्लिश, हिंदी और तमिल भाषाओँ में है।

यह फिल्म इसरो के विवादित विज्ञानी नारायणन नाम्बी पर है। इस फिल्म का ट्रेलर ३१ अक्टूबर को रिलीज़ होगा।

दुनिया में बहुत सी कहानियां हैं, जिनमे से कुछ हमारे कानों तक पहुंचती है, कुछ हम नहीं सुन पाते। मगर, कुछ ऎसी कहानियां होती है, जिन्हे हमें आपको सुनना ही चाहिए।  अगर आप नहीं सुनते तो इससे साबित होगा कि आपको अपने देश में कोई रूचि नहीं है।

अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए माधवन कहते हैं, "नाम्बी नारायणन की कहानी अगर आपने सुनी है।  उनकी उपलब्धियों के बारे में जानिये। आप उनके बारे में बात करने को मज़बूर हो जायेंगे।"

नाम्बी नारायणन इसरो के क्रायोजेनिक इंजन का निर्माण कर रही शाखा में थे। उन्हें गलत तरीके से जासूसी के अपराध में फंसा दिया गया और उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई।

हालाँकि, १९९६ में सीबीआई जांच में उन्हें निर्दोष पाया गया। सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें १९९८ में निर्दोष ठहराया।

लेकिन, केरल सरकार ने उनको सेवा में वापस नहीं लिया। इसी साल, तत्कालीन चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया दीपक मिश्रा की बेंच ने केरल सरकार ५० लाख रुपये नाम्बी को चार हफ़्तों में देने के आदेश देते हुए, केरल पुलिस की नम्बी की गिरफ्तारी में भूमिका की जांच के लिए सेवा निवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच बैठा दी है।

इसी विज्ञानी पर है आर माधवन की फिल्म रॉकेटरी: द नाम्बी इफ़ेक्ट।

इस फिल्म में नाम्बी की भूमिका खुद आर माधवन कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन का है।  

पोरस का सीक्वल चन्द्रगुप्त मौर्य - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पोरस का सीक्वल चन्द्रगुप्त मौर्य



चन्द्रगुप्त मौर्या एक बार फिर छोटे परदे पर शासन करने आ रहा है।

२०११ में सागर आर्ट्स ने, इस ऐतिहासिक चरित्र पर सीरियल चन्द्रगुप्त मौर्य का निर्माण किया था।  इस शो का प्रसारण तब के इमेजिन टीवी से हुआ था।

इस शो में चन्द्रगुप्त मौर्य की भूमिका आशीष शर्मा ने की थी। मनीष वधवा चाणक्य बने थे। इस शो के १०५ एपिसोड प्रसारित हुए थे।

इसके बाद, चन्द्रगुप्त मौर्या का चरित्र एकता कपूर के शो चंद्र नंदिनी में भी नज़र आया। इस शो का प्रसारण स्टार प्लस से हुआ था।

इस शो में चन्द्रगुप्त मौर्या की भूमिका रजत टोकस ने की थी। चाणक्य की भूमिका में मनोज कोल्हटकर थे।

अब, स्वस्तिक प्रोडक्शन चन्द्रगुप्त मौर्य पर सीरीज लेकर आ रहा है।

इस सीरीज का प्रसारण, पोरस के ख़त्म होने के बाद होगा।

सिद्धार्थ कुमार तिवारी का यह शो पोरस के सीक्वल के तौर पर प्रसारित होगा।

इस शो में चन्द्रगुप्त मौर्य की भूमिका, पोरस में सेल्यूकस की भूमिका करने वाले एक्टर विकास वर्मा करेंगे। चाणक्य की भूमिका में तरुण खन्ना होंगे।

इस शो का प्रसारण १४ नवंबर से रात ८ बजे से शुरू होगा। 

ऊपर देखिये शो का ट्रेलर।  

Eros Now’s short film ‘A Monsoon Date’ at MAMI - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Eros Now’s short film ‘A Monsoon Date’ at MAMI


‘A Monsoon Date’ presented by Eros Now, a premium over-the-top (OTT) by Eros International PLC premiered at JIO MAMI 20th Mumbai Film Festival with Star under the category ‘Anthology Of Shorts’.

The bittersweet short film captured the heart of the audiences and received very encouraging response.

Written by Gazal Dhaliwal, 'A Monsoon Date' is directed by Tanuja Chandra starring Konkona Sen Sharma and chronicles the story of a young woman who is about to reveal a heartbreaking truth about her past to the man she's dating.


The short film was followed by a interesting panel discussion on LGBTQ community hosted by Ritam Bhatnagar, Head of Indian Film Project with panelists Tanuja Chandra, Konkona Sen Sharma, Gazal Dhaliwal and Ridhima Lulla, Chief Content Officer, Eros Group.


शकीला बायोपिक में शकीला ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शकीला बायोपिक में शकीला !


बॉलीवुड हो या टॉलीवुड, बायोपिक फ़िल्में धूम मचा रही हैं।

रील लाइफ पर कई फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। लेकिन, अभी कई फ़िल्में या तो रिलीज के लिए तैयार हैं या फिल्मांकन की प्रक्रिया में हैं।

यह नया ट्रेंड काफी मनोरंजक है, जिसमें फिल्म निर्माता सिनेमाई अनुभव के माध्यम से एक दिलचस्प कहानी को दर्शकों के सामने पेश करते हैं।

इंद्रजीत लंकेश ऐसे ही फिल्म निर्देशक हैं जो इस परंपरा में शामिल होने जा रहे हैं।

शकीला खान 

वह इस समय दक्षिण के फिल्म उद्योग की सबसे बड़ी एडल्ट फिल्म स्टार शकीला खान पर एक बायोपिक बना रहे हैं।

शकीला ने २० साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने ज़्यादातर मलयालम फिल्मों में  अभिनय किया।  लेकिन, इस सॉफ्ट पोर्न फिल्म स्टार ने १९९० के दशक में पूरे दक्षिण फिल्म उद्योग पर एकछत्र शासन किया था।

हालाँकि, शकीला आज भी एक अभिनेत्री के रूप में अपना काम जारी रखे हुए हैं। उनकी लोकप्रियता एक समय इतनी ज़्यादा थी कि वह फिल्म निर्माता जो दिवालिया हो गए थे, उन्हें लेकर फिल्म बनाने के बाद मालामाल हो गए। उनके पास पैसों के अंबार लग गये।

रिलीज के हफ्तों के बाद भी उनकी फ़िल्में सिनेमा हॉल में भीड़ खींचने की पर्याप्त ताकत रखती थी। यहां तक कि दक्षिण के बड़े  सुपरस्टार भी नहीं चाहते थे कि उनकी फिल्मों को शकीला की फिल्मों की प्रतिस्पर्धा में रिलीज होना पड़े ।


इंद्रजीत लंकेश निर्देशित इस फिल्म में शकीला की भूमिका हिंदी फिल्मों की भोली पंजाबन ऋचा चड्डा को कास्ट किया है। उनके मुताबिक शकीला के रोल के लिए रिचा सबसे उपयुक्त विकल्प हैं। 

शूटिंग शुरू करने से पहलेऋचा ने बैंगलोर जाकर असली शकीला के साथ कुछ वक्त भी बिताया था।

दोनों अभिनेत्रियों के बीच स्थापित हुई दोस्ती को देखते हुए तथा एक्ट्रेस शकीला की अपार लोकप्रियता को सम्मान देने के लिए इंद्रजीत ने फिल्म में एक कैमियो रोल में असली शकीला को लिया है।

शकीला और रिचा के सभी प्रशंसकों के लिए रील और रियल दोनों शकीला को एक ही फ्रेम में देखना एक अद्भुत होगा।


पोशाकों से पहचाने जायेंगे ठगों के करैक्टर ! - देखने के लिए क्लिक करें 

पोशाकों से पहचाने जायेंगे ठगों के करैक्टर !

Sunday 28 October 2018

तमिल सुपरस्टार विजय की सरकार सेंसर, दिवाली वीकेंड पर रिलीज़


तमिल सुपरस्टार विजय की पॉलिटिकल थ्रिलर एक्शन ड्रामा फिल्म सरकार को सेंसर बोर्ड ने यू/ए प्रमाण पत्र दे कर पारित कर दिया है।

लेकिन, इसके साथ ही यह फिल्म कहानी चोरी के आरोप में भी घिर गई है।  हालाँकि, फिल्म की रिलीज़ को सिर्फ आठ दिन ही बचे हैं।

लेखक और सह निदेशक वरुण राजेंद्रन ने फिल्म सरकार के राइटर डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस पर उनकी कहानी की चोरी करने का आरोप लगाया था।  यह मामला मद्रास हाईकोर्ट में भी लंबित है।

वरुण की शिकायत पर, साउथ इंडियन फिल्म राइटरस एसोसिएशन ने जांच के बाद यह पाया कि विजय की मुरुगादॉस निर्देशित फिल्म सरकार की कहानी, वरुण राजेंद्रन की कहानी संगोल की स्क्रिप्ट के समान है। इस कहानी को, वरुण राजेंद्रन ने २००७ में एसोसिएशन के साथ रजिस्टर कराया है।

अब इस मामले की सुनवाई ३० अक्टूबर को मद्रास हाई कोर्ट में होगी। मुरुगादॉस पर, इससे पहले दो बार फिल्म कठ्ठी और गजिनी की कहानी चुराने का आरोप लगा था।

सरकार की कहानी, विजय के किरदार सुन्दर के इर्दगिर्द घूमती है, जो अमेरिका में एक बड़ा कॉर्पोरेट हैं। वह आम चुनाव में वोट डालने के लिए भारत आता है। इलेक्शन बूथ पर पहुँचने पर उसे पता चलता है कि उसका वोट तो किसी दूसरे द्वारा डाला जा चुका है।


इससे सूंदर बहुत नाराज़ हो जाता है। वह इस प्रकार की चुनाव धांधलियों पर लोगों का नेतृत्व करने का फैसला करता है।

तमिलनाडु के मछुआरों के हितों की बात करते समय उसका सामना राज्य के दो कुख्यात मंत्रियों से होता है। तब वह खुद राजनीति में कूद पड़ता है ताकि राजनीति की इस गंदगी का सफाया किया जा सके।

सरकार में, विजय के साथ कीर्ति सुरेश, वरलक्ष्मी सरथकुमार, योगी बाबू, राधा रवि, आदि ने की हैं। 

सन पिक्चर्स की फिल्म सरकार को ए आर मुरुगादॉस के साथ जयमोहन और थिरुकुमार ने लिखा है।

इस फिल्म के ट्रेलर को मात्रा ५ घंटों १ करोड़ लोगों  द्वारा देखा जा चुका था।

अगर सरकार किसी कानूनी पचड़े में नहीं फंसी तो ए आर  मुरुगादॉस और विजय की जोड़ी की तीसरी सुपरडुपर हिट फिल्म होगी। इससे पहले इस जोड़ी की दो फ़िल्में थुप्पक्की और कठ्ठी बड़ी हिट साबित हुई थी।    

३ नवंबर को २.० का द फिफ्थ फाॅर्स ट्रेलर  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

३ नवंबर को २.० का द फिफ्थ फाॅर्स ट्रेलर

 

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की तमिल डेब्यू फिल्म २.० का ट्रेलर ३ नवंबर को रिलीज़ होगा।

इसका ऐलान फिल्म २.० के ऑफिसियल पेज के अलावा फिल्म से जुड़े तमाम सितारों ने अपने सोशल मीडिया पेज पर किया।

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर किसका ऐलान करते हुए लिखा, "द फिफ्थ फाॅर्स इज कमिंग! गियर अप, #२पॉइंट०ट्रैलर लॉन्चिंग ऑन ३ नवंबर!"

हॉलीवुड की टक्कर में बनाई गई इस फिल्म में उत्कृष्टतम वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है।  इससे फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स के दृश्य बेहद रोमांचक बने हैं।

इस फिल्म में ४०० करोड़ खर्च होने का दावा निर्माताओं ने किया है।

२.० का निर्देशन शंकर ने किया है।

शंकर ने ही, इस फिल्म की मूल फिल्म रोबोट का निर्देशन २०१० में किया था।

उस समय फिल्म में रजनीकांत के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और डैनी डैंग्ज़ोंपा ने अभिनय किया था। 
सीक्वल फिल्म २.० में रजनीकांत के साथ एमी जैक्सन और विलेन के रूप में अक्षय कुमार हैं। इनके अलावा आदिल हुसैन और सुधांशु पांडेय की सह भूमिका है।

फिल्म का संगीत अल्लाह रखा रहमान यानि ए आर रहमान दे रहे हैं।

२.० का पूरी दुनिया में २९ नवंबर को किया जाएगा।



फिर घटा लिया है सोनाक्षी सिन्हा ने वजन ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिर घटा लिया है सोनाक्षी सिन्हा ने वजन !

सोनाक्षी सिन्हा पहले 

सोनाक्षी सिन्हा ने, अपना वजन फिर घटा लिया है। उन्होंने इसका इज़हार अपनी पहले और बाद की दो फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट कर किया।

इन दोनों चित्रों की तुलना करने पर साफ हो जाता है कि सोनाक्षी सिन्हा ने काफी वजन कम किया है। इसके लिए उन्हें एक्सरसाइज तो करती ही हैं, लेकिन बढ़िया डाइट प्लान से नियमितता बनी रहती है।

सोनाक्षी सिन्हा के डाइट प्लान में अलसुबह शहद और नींबू के रस के साथ एक गिलास गर्म पानी, मोटे अनाज और १ व्होल वीट टोस्ट के साथ लो-फैट दूध, १ मिक्स्ड सब्जियों की कढ़ी के साथ २ चपाती और सलाद का लंच, १ कप ग्रीन टिया या फलों के बाउल शाम के स्नैक्स में तथा डिनर में आधा कप दाल, मिक्स्ड वेजिटेबल कढ़ी, चिकन की पसली का एक टुकड़ा या ग्रिल्ड फिश शामिल हैं। 

सोनाक्षी सिन्हा बाद में 

इसके अलावा, सोनाक्षी सिन्हा ने नियम बना रखा है कि प्रत्येक २-३ घंटों में कुछ न कुछ खाओ।  वह खूब पानी लेती है और शाम ६ बजे के बाद कार्बोहायड्रेट वाली डाइट नहीं लेती।

जिस भोजन से वजन बढ़ता है, उसे वह बहुत कम लेती हैं। 

सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मों में आने से पहले ९० किलो वजन की महिला थी।

उन्होंने, सलमान खान के साथ फिल्म दबंग के लिए अपना वजन ३० किलो तक घटाया था।

सोनाक्षी सिन्हा दिन में दो बार जिम जाती हैं।  वह यास्मीन कराचीवाला की देखरेख में कार्डिओ, वेट ट्रेनिंग, फंक्शनल ट्रेनिंग, हॉट योग, स्पिनिंग की मिली-जुली कसरत के अलावा तथा तैराकी या टेबल टेनिस खेलती हैं।  

 बॉलीवुड न्यूज़ २८ अक्टूबर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ २८ अक्टूबर


श्रीदेवी के स्क्रीन अवतार में राकुल प्रीत सिंह 

एनटीआर बायोपिक का पहला हिस्सा एनटीआर कथानायकूड़ु ९ जनवरी २०१९ को रिलीज़ हो रही है। अब इस फिल्म के तमाम किरदारों का परिचय कराया जाना शुरू हो चुका है। यह तो सभी जानते हैं कि एनटीआर के पुत्र नन्दीमुरि बालकृष्ण अपने पिता यानि एनटीआर की भूमिका कर रहे हैं।  बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने एनटीआर की पहली पत्नी बसवतारकम की भूमिका की हैं। आमणि, उनकी दूसरी पत्नी लक्ष्मी पारवती की भूमिका कर रही हैं। हरिकृष्ण के बेटे नन्दीमुरि कल्याणराम अपने रियल लाइफ पिता यानि हरिकृष्ण की भूमिका कर रहे हैं। एनटीआर जूनियर अपने चाचा बालकृष्ण की भूमिका कर रहे हैं। बाहुबली एक्टर राणा डग्गुबाती ने वर्तमान मुख्य मंत्री और एनटीआर के दामाद चंद्रबाबू नायडू की भूमिका की है। इसी फिल्म में तेलुगु फिल्म अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने श्रीदेवी की भूमिका की है। तेलुगु फिल्मों के जानकार अच्छी तरह से जानते हैं कि श्रीदेवी ने एनटीआर के साथ कई फिल्मों में अभिनय किया था। श्रीदेवी ने रामाराव के साथ कोई १४ फ़िल्में साथ की थी। ऐसा प्रतीत होता है कि बायोपिक के पहले हिस्से में एनटीआर के फ़िल्मी जीवन का चित्रण हुआ है। रकुल प्रीत सिंह ने दो हिंदी फिल्मों, दिव्या खोसला कुमार की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म यारियां और नीरज पांडेय की स्पाई फिल्म ऐयारी में नायिका की भूमिका की है। उनकी हिंदी फिल्म दे दे प्यार दे अगले साल रिलीज़ होगी।
  
फिल्म टनल की सुरंग बनायेंगे अब्बास-मस्तान
मशीन (२०१७) की बड़ी असफलता के बावजूद निर्माता-निर्देशक अब्बास मस्तान की जोड़ी ने फिर कमर कस ली है। हॉलीवुड फिल्मों के कथानकों पर स्क्रिप्ट जमा कर हिट फ़िल्में बनाने वाले अब्बास मस्तान ने, इस बार कोरियाई फिल्म टनल का हिंदी रीमेक बनाने का फैसला किया है। यह फिल्म एक्टर हांग जुंग-वू की सर्वाइवल ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक व्यक्ति पर केंद्रित है, जो अपनी बेटी के जन्मदिन का केक लेकर घर जा रहा है। उसे घर जाने के लिए एक सुरंग का सहारा लेना पड़ता है। यकायक, सुरंग ध्वस्त हो जाती है । वह व्यक्ति सुरंग के मलवे के बीच फंस जाता है। वह व्यक्ति जब होश में आता है तो पाता है कि वह कार में फंसा हुआ है और सुरंग का टनों मालवा कार पर पड़ा हुआ है। अब उसे, मलवे के नीचे दबी कार से जीवित निकलना भी है और समय पर केक भी घर पहुंचाना है। अब्बास मस्तान, इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू करना चाहते हैं। लेकिन, इसके पहले फिल्म की कास्ट फाइनल करनी है। अब्बास मस्तान जोड़ी का इरादा फिल्म के लिए स्थापित एक्टर्स लेने का है। सूत्र बताते हैं कि जैसे ही फिल्म की स्टारकास्ट फाइनल होगी, फिल्म के बनाये जाने, स्टारकास्ट का विवरण तथा रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान कर दिया जाएगा।

महिला मंडल के लिए विद्या बालन और निम्रत कौर
महिला स्वच्छता पर पैडमन बनाने वाली अक्षय कुमार और आर बाल्की की जोडी, अब एक और संदेशात्मक फिल्म बनाने जा रही है। मुख्य महिला किरदारों वाली इस फिल्म का टाइटल महिला मंडल रखा गया है। यह फिल्म, टाइटल के अनुरूप महिलाओं की समस्याओं पर फिल्म होगी। लेकिन, फिल्म में अक्षय कुमार की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी। इस फिल्म की कहानी विद्या बालन और निम्रत कौर को सुनाई गई है। इन दोनों को कथासार काफी पसंद आया है। इसलिए पूरी उम्मीद है कि यह दोनों महिला मंडल की  मंडली में शामिल नज़र आएंगी। यहाँ बताते चलें कि अक्षय कुमार और विद्या बालन ने भूल भुलैया जैसी हिट फिल्म साथ की है।निम्रत कौर भी, अक्षय कुमार की २०१६ में रिलीज़ हिट फिल्म एयरलिफ्ट की नायिका थी। इन दोनों अभिनेत्रियों के अलावा कुछ दूसरी अभिनेत्रियों को भी फिल्म से जोड़ा जाएगा। इन सभी की भूमिका के इर्दगिर्द महिला मंडल घूमेगी। कुछ समय पहले, यह खबर थी कि अक्षय कुमार और आर बाल्की एक महिला विज्ञानी जो भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन में काम कर चुकी थी, के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। जिसका नाम मंगलयान रखा गया था। बताया जा रहा है कि मंगलयान को ही महिला मंडल नाम से बनाया जा रहा है।

सुपर ३० में विकास बहल की वापसी !
खबर है कि विकास बहल की सुपर ३० प्रोजेक्ट में वापसी हो गई है।  अब वह इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के काम में जुट सकेंगे। इस फिल्म की एक दिन की शूटिंग बची हुई है।  यह शूट पोलैंड में होना है।  इस शूट के पूरा होने के बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम शेष रह जाएगा।  विकास बहल पर कुछ समय पहले #मीटू अभियान के अंतर्गत यौन उत्पीड़न का आरोप, फैंटम फिल्म्स के एक पूर्व कर्मचारी द्वारा लगाया गया था।  इस आरोप से पहले ही, अनुराग कश्यप ने अपनी कंपनी, जिसमे विकास बहल, मधु मंतेना और विक्रमदित्य मोटवाने भी साझीदार थे, को विघटित कर दिया था। लेकिन, दो तीन दिन पहले, आरोप लगाने वाली महिलाकर्मी ने साफ़ किया कि वह कोई आरोप दर्ज नहीं करवा रही।  उसने ऐसा सिर्फ अपनी बात रखने के लिए किया था।  इसके बाद विकास बहल पर कोई दोष मढ़ा नहीं जा सकता था।  इस तरह से, विकास बहल एक बार फिर सुपर ३० के निर्देशक की कुर्सी पर काबिज़ हो जाते हैं।  सुपर ३० की शूटिंग ठीकठाक ढंग से पूरी हो गई और कोई अड़ंगा नहीं लगा तो सुपर ३० अगले साल २५ जनवरी को कंगना  रनौत की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के खिलाफ कड़ी नज़र आएगी। 

अनु मालिक हो गए इंडियन आइडल से बाहर
#मीटू के बुखार ने अब अनु मलिक को जकड लिया है।  उन पर, सोना मोहापात्रा के बाद, श्वेता पंडित ने भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।  श्वेता पंडित ने १८ साल पहले का अपना एक किस्सा लिखा कि अनु मालिक ने अपने स्टूडियो में रिहर्सल के वक़्त कहा कि मैं तुमसे यह गीत गवाऊंगा, लेकिन पहले तुम मुझे चुम्बन दो।  श्वेता ने कहा कि उस समय अनु मलिक के चेहरे पर के धूर्त मुस्कराहट थी। श्वेता पंडित संगीत की दुनिया के लिए गैर पहचानी नहीं।  वह पंडित जसराज की भांजी है।  अनु मालिक उन्हें नहीं जानते हों, यह माना नहीं जा सकता।  श्वेता को इसी का दुःख था कि इसके बावजूद अनु मालिक ने उनके साथ इस प्रकार की हिमाकत की।  अनु मालिक, मीटू के इस दूसरे आरोप में फंसे हैं।  श्वेता पंडित से पहले सोना मोहापात्रा ने अनु मालिक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।  यही सोना इससे पहले सूफी गायक कैलाश खेर पर शारीरिक छेड़छाड़ का आरोप लगा चुकी थी । इन आरोपों के साथ ही अनु मालिक पर इंडियन आइडल सीजन १० से बाहर होने की अफवाहें उड़ने लगी थी। लेकिन अब खबर है कि अनु मालिक को इंडियन आइडल १० से हटाने का फैसला सोनी टेलीविज़न और इंडियन आइडल के निर्माताओं ने कर लिया है।  इस घटनाक्रम पर गायिका श्वेता पंडित ने ख़ुशी ज़ाहिर की है।

सिद्धार्थ ने क्यों किया इम्तियाज़ अली को इनकार ?
इम्तियाज़ अली के भी क्या दुर्दिन आ गए हैं।  कभी जिस डायरेक्टर के साथ फिल्म करने को तमाम खान (शाहरुख़ और सैफ अली) बेकरार रहते थे।  उस इम्तियाज़ अली की फिल्म को सिद्धार्थ मल्होत्रा तक ने इंकार कर दिया।  कुछ समय पहले यह खबर थी कि शाहिद कपूर और इम्तियाज़ अली ११ साल बाद साथ फिल्म करेंगे । मगर, बाद में शहीद कपूर ने इम्तियाज़ की फिल्म को न कर दी।  इसके बाद, सिद्धार्थ सामने आये।  सिद्धार्थ को भी स्क्रिप्ट पसंद थी।  लेकिन, उन्होंने भी फिल्म को इंकार कर दिया।  सूत्र बताते हैं कि इम्तियाज़  चाहते थे कि सिद्धार्थ उन्हें फरवरी में तारीखें दे दे। लेकिन, सिद्धार्थ यह तारीखें विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म को तारीखें दे चुके थे।  इसलिए, उन्होंने फिल्म को इंकार कर दिया। मगर अंदर खाने   खबर की खबर यह है कि इम्तियाज़ अली की फिल्म में सिद्धार्थ की भूमिका एक सैनिक की थी। सिद्धार्थ पहले ही फिल्म ऐयारी में एक सैनिक की भूमिका कर चुके थे।  इतना ही नहीं विक्रम बत्रा बायोपिक  भी कारगिल युद्ध में शहीद कैप्टेन विक्रम बत्रा की वीरता पर फिल्म है। इसलिए, सिद्धार्थ नहीं चाहते थे कि वह जल्दी जल्दी तीन फिल्मों में सैनिक वर्दी पहने नज़र आएं।  इम्तियाज़ के ऑफिस से निकल कर, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निर्माता निखिल अडवाणी की मिलाप झावेरी निर्देशित फिल्म साइन कर ली । 

फैंटास्टिक बीस्ट्स का हिंदी पोस्टर
फैंटास्टिक बीस्ट्स: द क्राइम्स ऑफ़ ग्रिंडेलवाल्ड, डेविड याट्स निर्देशित फंतासी फिल्म है। जेके रोलिंग के जादुई संसार की एक और रचना फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम २०१६ में रिलीज़ हुई थी। फैंटास्टिक बीस्ट्स सीरीज की पहली फिल्म के निर्माण में १८० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ८१४ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था। पहली फिल्म का निर्देशन भी डेविड याट्स ने किया था। फिल्म द क्राइम्स ऑफ़ ग्रिंडेलवाल्ड में भी एडी रेडमायन, कैथरीन वॉटरस्टोन, डान फॉगलर, एलिसन सुडोल, एज्रा मिलर, जोए क्रावित्ज़, केलम टर्नर, क्लॉडिआ किम, विलियम नाड्यलम, केविन गुथरी,जॉनी डेप और जूड लॉ अपनी भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का प्लाट न्यूत स्कामैंडर और अल्बस डंबलडोर को दुष्ट जादूगर गेलर्ट ग्रिंडेलवाल्ड को काबू करने की कोशिशों के साथ साथ नयी आपत्तियों का भी सामना करना पड़ रहा है। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर पेरिस में ८ नवंबर को होगा।  फिल्म १६ नवम्बर को भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में रियल डी ३डी और आईमैक्स ३डी में रिलीज़ होगी। फैंटास्टिक बीस्ट्स : द क्राइम्स ऑफ़ ग्रिंडेलवाल्ड को भारत में अंगेज़ी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी डब कर रिलीज़ किया जा रहा है। इस फिल्म के हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में पोस्टर भी पिछले दिनों रिलीज़ किये गए।

पाकिस्तानी कैटरीना करेगी हिंदुस्तानी वरुण से प्रेम  
कैटरीना कैफ, शायद अपने बॉलीवुड फिल्म करियर में तीसरी बारकिसी फिल्म में, एक पाकिस्तानी किरदार कर रही हैं। उन्होंने, फिल्म एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है में एक पाकिस्तानी एजेंट ज़ोया की भूमिका की थी। इन दोनों ही फिल्मों में, कैटरीना कैफ का पाकिस्तानी किरदार हिंदुस्तानी से प्रेम करने लगता है। अब तीसरी बार भी कैटरीना कैफ का पाकिस्तानी किरदार एक हिंदुस्तानी से प्रेम करने लगेगा। रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्म एबीसीडी ३ में कैटरीना कैफ एक पाकिस्तानी डांसर की भूमिका कर रही है। लंदन में आयोजित एक इंटरनेशनल नृत्य प्रतिस्पर्द्धा में वह एक हिंदुस्तानी डांसर से मिलती है और प्रतिस्पर्द्धा के दौरान ही दोनों में प्रेम हो जाता है। स्वभाविक है कि एबीसीडी ३ में हिंदुस्तानी डांसर की भूमिका वरुण धवन कर रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि कैटरीना कैफ और वरुण धवन के चरित्रों को किस ढंग से तैयार किया गया है। इनका एक्सीक्यूशन भी ख़ास होगा। रेमो की इस फिल्म को  मॉडर्न डांस फॉर्म पर भारत की पहली बड़ी फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म में, रेमो के प्रिय कोरियोग्राफर से एक्टर बने प्रभुदेवा, धर्मेश येलाण्डे, राघव जुयाल और  पुनीत पाठक भी डांसर चरित्र कर रहे होंगे। सूत्र बताते हैं कि एबीसीडी ३ की शूटिंग अगले साल जनवरी से तीन महीने लम्बे शिड्यूल के साथ शुरू होगी। रेमो डिसूज़ा अपनी फिल्म को ८ नवंबर २०१९ को रिलीज़ करना चाहते हैं। 

नाना की जगह जैकी दादा !
हाउसफुल ४ की चाय की प्याली में तूफ़ान ही तूफ़ान है। तनुश्री दत्ता के फिल्म हाउसफुल ४ के एक्टर नाना पाटेकर पर आरोपों के बाद, एक महिला पत्रकार ने फिल्म के निर्देशक साजिद खान पर अश्लीलता का आरोप लगाया था । इस पर अक्षय कुमार ने फिल्म के निर्माताओं से अपील की कि हाउसफुल ४ की शूटिंग फिलहाल के लिए रोक दी जाए। इसका परिणाम पहले साजिद खान के और फिर नाना पाटेकर के बाहर होने के तौर पर सामने आया। साजिद खान के बदल के तौर पर, साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल ३ के निर्देशक फरहाद सामजी को ले आये। अब खोज होने लगी नाना पाटेकर के बदल की। यह खोज संजय दत्त और अनिल कपूर से होते हुए जैकी श्रॉफ पर आ रुकी है। अब हाउसफुल ४ में नाना (पाटेकर) की जगह दादा (जैकी श्रॉफ) लेंगे। इन दोनों अभिनेताओं ने एक साथ अंगार, अग्नि साक्षी, परिंदा, युगपुरुष, कोहराम और गैंग जैसी आधा दर्जन फ़िल्में साथ की थी । दोनों में बढ़िया दोस्ताना है । लेकिन, हाउसफुल ४ से स्टारों के निकलने का सिलसिला यहीं रुकता नहीं लगता। फिल्म की तीन अभिनेत्रियों में से एक कृति सैनन ने ट्वीट कर साजिद खान का समर्थन कर दिया है। ट्विटर पर कृति की ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हो गया है। क्या यह सिलसिला कृति के बाहर होने पर ख़त्म होगा ?

जशोधरा चैटर्जी का सिंगल आतिशा रिलीज़ 

न्यू जर्सी की, एक भारतीय कलाकार जशोधरा चैटर्जी ने अपना दूसरा सिंगल आतिश भारत में ही  रिलीज़ किया है । जशोधरा ने गुरु सुरेंद्र कथुल्ला से भारतीय शास्त्रीय संगीत की बारीकियां सीखी   है । उन्होंने, कुछ ख़ास बारीकियाँ कविता कृष्णमूर्ति  से सीखी। जशोधरा चैटर्जी कविता कृष्णमूर्ति को अपना मार्गदर्शक भी मानती हैं । जशोधरा का सिंगल आतिश एक सेमी-हस्की वोकल कल्चर को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। इस गीत को पान सिंह तोमर और साहब बीवी और गैंगस्टर के प्रसिद्ध संगीतकार अभिषेक रे ने कंपोज किया है । इसके खूबसूरत बोलों को संगीतकार अभिषेक रे के लिए लिखा है सईद गुलरेज़ ने। यह वीडियो न्यूयॉर्क में शूट किया गया है। ज़ी म्यूजिक कंपनी ने इसके ऑडियो को जारी किया है।


A Band Of Boys releases ‘Dil Sarphira’ with Asha Bhosle -  पढ़ने के लिए क्लिक करें