Wednesday 31 October 2018

एक किसान सबसे बड़ा जुआरी है- अमिताभ बच्चन


किसान हमारी जीवन रेखा हैं। उनके और उनकी कड़ी मेहनत के कारण ही, हम अपने घर में पर्याप्त भोजन भर सकते हैं। लेकिन क्या होता है जब वे किसान ही गरीबी का शिकार हो जाते हैं और इतने पीड़ित होते हैं कि वे आत्महत्या करने के बारे में सोचते हैं? यह कोई रहस्य नहीं है कि बड़ी संख्या में किसान वित्तीय मुद्दों के कारण लगभग हर दिन आत्महत्या करते हैं।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के कौन बनेगा करोड़पति 10 के आने वाले एपिसोड में ऐसे ही एक
किसान, अनंत कुमार खंके दिखे, जो हॉट सीट तक पहुंचे और जीवित रहने के अपने संघर्ष के बारे में बात की।

इसने बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को परेशान कर दिया और उन्होंने लोगों से सामने आने और किसानों की किसी भी तरह से मदद करने का आग्रह किया।

प्रतियोगी अनंत कुमार खंके ने अपनी वार्षिक आय पर कुछ प्रकाश डाला जो लगभग रु. 60,000 है, केवल तभी अगर उन्हें बरसात का एक अच्छा मौसम मिले। जब पानी की कमी होती है, तो वह खेती के लिए प्रति गैलन 100 रुपये का भुगतान करते हैं। इसके अलावा, अनंत कुमार ने कई बातें साझा की और उनकी कहानी सुनकर, शो के मेजबान अमिताभ बच्चन चकित रह गए।

श्री बच्चन स्वयं किसानों के लिए अपने तरीके से बहुत कुछ करते हैं और उन्होंने घटना के बारे में बताया जिसकी वजह से उन्होंने किसानों के कल्याण में योगदान दिया।

श्री बच्चन ने कहा, “जब मैं एक दशक पहले विशाखापत्तनम में शूटिंग कर रहा था, तब मैंने समाचार पत्र में पढ़ा, कि किसान 10,000 से 20,000 रुपये की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। मुझे यह पढ़कर बहुत बुरा लगा। जब मैं वापस आया, मैंने यहां एक गैर सरकारी संगठन से संपर्क किया और उनसे पूछा कि क्या मैं किसानों के जीवन को बचाने में मदद कर सकता हूं और इस तरह मुझे 30-40 लोगों की सूची मिली जिनके ऋण का मैं भुगतान कर सकता था।


कुछ साल पहले, बारिश की कमी के कारण विदर्भ में परेशानी थी और मैंने हाल ही में महाराष्ट्र में लगभग 100 किसानों के ऋणों को चुकाया है, मैंने द्वारा लगभग 360 किसानों के ऋण बैंकों को चुकाए गए हैं।

मेरा अगला कदम उत्तर प्रदेश में लगभग 850 किसानों के ऋण को चुकाने में मदद करना है। इसका जिक्र करते हुए, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि 10-12 लोग, जो इसे अपनी क्षमता और योग्यता में पाते हैं, आगे बढ़ें और किसानों के जीवन को बचाने में मदद करें, हम कई लोगों के लिए एक उदाहरण स्थापित करेंगे और बदले में कई किसानों का जीवन बचाया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, "मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे हमारे अन्ना-दाता (किसानों) और उनके द्वारा सामना की जा रही कठिनाइयों की दुर्दशा को समझें। मैं अपने बारे में घमंड नहीं करना चाहता हूं, लेकिन मैं चाहता हूं कि हर कोई हमारे किसानों की मदद करे जो मूलभूत आवश्यकताओं की कमी का सामना करते हैं। यदि आप में से कोई भी व्यक्तिगत रूप से या सामूहिक रूप से उनके ऋण का भुगतान कर सकता है, तो मैं हाथ जोड़कर आपसे मदद करने के लिए अनुरोध करता हूं। यह हमारे देश के किसानों को सबसे बड़ा योगदान देगा।


मरजावां से बन रही है एक विलेन और सत्यमेव जयते की तिकड़ी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मरजावां से बन रही है एक विलेन और सत्यमेव जयते की तिकड़ी


सत्यमेव जयते की बड़ी सफलता के बाद भूषण कुमार, निखिल अडवाणी और मिलाप झावेरी की तिकड़ी फिर एक साथ है। इनकी अगली फिल्म का टाइटल मरजावां होगा।

लेकिन, इस फिल्म में सत्यमेव जयते के जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी नहीं होंगे।


यह एक्शन से भरपूर, ढेरो ड्रामा और सवेंदनशीलता से भरी प्रेम कहानी है। इस फिल्म की पृष्ठभूमि में मुंबई है।

इस फिल्म में रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ तारा सुतरिया को लिया गया है।

रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी उत्तेजनापूर्ण है। इस जोड़ी की पिछली फिल्म एक विलेन (२०१३) बड़ी हिट साबित हुई थी। संयोगवश, एक विलेन के संवाद मिलाप झावेरी ने ही लिखे थे।

फिल्म का नया चेहरा तारा सुतरिया की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ है।  मरजावां में तारा की भूमिका सिद्धार्थ की प्रेमिका की है। 

निखिल अडवाणी आगे बताते हैं, "मेरी कंपनी एम्मे एंटरटेनमेंट, मिलाप झावेरी के साथ पिछले दो सालों से इस फिल्म को विकसित कर रहे हैं । मुझे उम्मीद है कि मरजावां के साथ दर्शकों की हमसे उम्मीदें बढ़ेंगी ही। तो तैयार रहिये मिलाप झावेरी की शैली में प्यार और लालसा के साथ एक्शन, डायलागबाज़ी के लिए।"   



मिलाप झावेरी कहते हैं, "मेरी फिल्म सत्यमेव जयते तो बॉक्स ऑफिस से जैसा रिस्पांस मिला है, उसके लिए मैं आभारी हूँ। मैं टी-सीरीज और एम्मे एंटरटेनमेंट के साथ फिर से जुड़ कर बेहद उत्साहित हूँ।  यह मेरा पारिवारिक निर्माण है।"

मरजावां इस साल दिसंबर में फ्लोर पर जाएगी।  इसकी रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर २०१९ तय की गई है।  


थाईलैंड में साँपों, नावों, चमगादड़ों और पालकियों के  साथ साथ  ठग्स - क्लिक करें 

थाईलैंड में साँपों, नावों, चमगादड़ों और पालकियों के साथ साथ ठग्स



Thugs in Thailand were in for an adventure! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thugs in Thailand were in for an adventure!


Yash Raj Film’s mega action adventure Thugs of Hindostan boasts of breath-taking visuals and scale and was shot in several exotic global locations like Malta and Thailand. In Thailand, the team shot in the rain forests and the picturesque Bora Island but little did they know that it would turn out to be an adventure. 

Amitabh Bachchan reveals, “I couldn't understand Viktor’s philosophy of wanting to go to Thailand to shoot this sequence but he said we found a wonderful location and I want to explore that. I must admit that when I went there and saw the location it was absolutely awe inspiring. Its a massive cave, its like almost 20 to 30 stories high and its difficult to imagine how nature was able to create this. While we were shooting on two or three locations we had visitors without a pass on our location. Huge snakes would suddenly appear out of the rocks. Many a times there were little pranks that everyone was playing by throwing rubber snakes.” 

Viktor chose a cave on the island to be Khuda Baksh’s (played by Amitabh Bachchan) hide out. But reaching the set was cumbersome for Amitabh Bachchan who had to walk more than half an hour to reach the cave. So, just for him, the team built a palki! 

“I had a lot of problems for the final walk. It had a climb, as it was mountainous. I have breathing problems. I tried a couple of times but it was not happening. They generously made a Palki for me,I was lifted and taken to the location looking very regal,” Amitabh Bachchan adds. 

Aamir Khan, who plays Firangi Malla in the film, says he was wowed by the location in Thailand. He says, “When I walked in there for the first time, I was  taken aback with the beauty of Poda Nui Island.It also felt like a real hideout. It had a massive cave with a huge ceiling and a river flowing through it. It’s a fantastic location.” 


With visually grand, immersive experiences and jaw dropping action sequences, Thugs of Hindostan, co-starring Katrina Kaif and Fatima Sana Shaikh, is set to light up Diwali across India.The film is set to release on November 8, a national holiday, in Hindi, Tamil and Telugu.   


अनीस बज्मी की चार फ़िल्में - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

अनीस बज्मी की चार फ़िल्में


अनीस बज़्मी की पिछली फिल्म मुबारकां २८ जुलाई २०१७ को रिलीज़ हुई थी। अनीस बज़्मी ने अपने २३ साल लम्बे फिल्म करियर में केवल १२ फ़िल्में ही निर्देशित की हैं।  इस लिहाज़ से, उनकी किसी फिल्म का २०१८ में रिलीज़ न होना, स्वाभाविक था।

देर आये, लेकिन क्या खूब आये 
लेकिन, ख़ास बात यह रही कि इस दौरान अनीस बज़्मी किस फिल्म में काम कर रहे हैं, उसकी भी कोई खबर नहीं थी।  लेकिन, अब देर आयद, दुरुस्त आयद। देर से आये अनीस बज़्मी की तीन फिल्मों की आयद होगी।

पागलपंथी 
पहली फिल्म पागलपंथी होगी।  इस फिल्म में, वेलकम बैक (२०१५) के अनिल कपूर और जॉन अब्राहम होंगे।  इस फिल्म के निर्माता कुमार मंगत के पैनोरमा स्टूडियोज के साथ जॉन अब्राहम होंगे।

नो एंट्री में एंट्री 
दूसरी फिल्म नो एंट्री में एंट्री होगी। जैसा कि काफी समय से सुनते आ रहे हैं, यह फिल्म अनीस बज़्मी की २००५ में रिलीज़ फिल्म नो एंट्री की सीक्वल फिल्म होगी।  लेकिन, इस सीक्वल फिल्म में मूल फिल्म के एक्टरों में सिर्फ अनिल कपूर ही होंगे । फिल्म में उनके साथ एंट्री अर्जुन कपूर करेंगे।


बोनी कपूर की फिल्म में चाचा भतीजा ! 
यह चाचा भतीजा जोड़ी मुबारकां में भी बनी थी। इस फिल्म से एक बड़े सितारे को अभी जोड़ा जाना बाकी है। अलबत्ता, नो एंट्री में एंट्री के प्रोडूसर नो एंट्री के बोनी कपूर ही होंगे।  यानि फिल्म में निर्माता के भाई और बेटे को देखा जा सकेगा।

तीसरी भी सीक्वल फिल्म 
एक तीसरी फिल्म भी सीक्वल फिल्म है।  यह फिल्म, २००२ में रिलीज़ अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल और सुष्मिता सेन की फिल्म आँखे की सीक्वल फिल्म है।  लेकिन, अभी इस फिल्म की कोई भी तैयारी नहीं है। स्क्रिप्ट को तैयार होने के बाद ही, सितारों पर काम किया जा सकेगा।

और चौथी फिल्म भी
अनीस बज़्मी, अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ तीसरी फिल्म भी बनाने जा रहे हैं। अनीस और जॉन ने पहली बार फिल्म वेलकम बैक में साथ काम किया था। जॉन अब्राहम, अनीस के साथ अब दूसरी बार  फिल्म पागलपंथी में काम कर रहे हैं।  अब उन्होंने, अनीस बज़्मी की छह महीने की मेहनत से तैयार की गये स्क्रिप्ट को भी मंज़ूरी दे दी है।  इस पर फिल्म का टाइटल साढ़े साती होगा।  इस फिल्म में इलीना डिक्रूज़ को नायिका के तौर पर लिया गया है। इलीना की, अनीस के साथ यह दूसरी फिल्म है।  

आज फिर जीने के तमन्ना है ! - देखने के लिए क्लिक करें 

आज फिर जीने के तमन्ना है !

माहिरा खान 

एमी जैक्सन 

अमायरा दस्तूर 

एषा गुप्ता 

जेनिफर विंगेट 

लिसा हैडन 

मौनी रॉय 

नोरा फ़तेहि 

श्रद्धा कपूर 

श्रुति हासन 

सोनाक्षी सिन्हा 

यामी गौतम 

नई पीढ़ी से अगला सुपरस्टार अभिनेता कौन ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नई पीढ़ी से अगला सुपरस्टार अभिनेता कौन ?


इस दशक की समाप्ति में, सिर्फ १४ महीने बचे है। चौदह महीने बाद २०२० का नया दशक शुरू हो जाएगा । बॉलीवुड को इस दशक में बड़ी अपेक्षाए और आशाएं हैं । क्या २०२० के दशक में भारतीय फ़िल्में किसी बाहुबली या संजू जैसा प्रदर्शन कर पाएंगी ? इस सफलता के लिए वह किन सितारों पर भरोसा कर सकता है ? इसमे कोई शक नहीं कि ऐसा भरोसा किसी युवा एक्टर पर ही किया जा सकता है । कौन हो सकता है यह एक्टर ? क्या बॉलीवुड को फिर मिलेगी सुपर स्टार तिकड़ी ?

फिफ्टी प्लस भरोसेमंद नहीं !
बॉलीवुड २०२०, फिफ्टी प्लस के आमिर खान, शाहरुख़ खान और अजय देवगन पर भरोसा नहीं कर सकता । क्योंकि, उस समय तक यह सभी सितारे साठ का आंकड़ा छूने लगे होंगे । उन पर मेनस्ट्रीम की रोमांस फ़िल्में नहीं फबेगी । एक्शन भी इनकी उम्र पर सूट नहीं करेगा।  वह चरित्र भूमिकाये ही कर सकते हैं । इसलिए, बॉलीवुड २०२० की निगाहें नए एक्टर्स यानि वरुण धवन, अर्जुन कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और रणवीर सिंह पर होंगी । इनके अलावा टाइगर श्रॉफ और रणबीर कपूर भी २०२० के बॉलीवुड के लिए ख़ास होंगे । आइये एक नज़र डालें इन एक्टर्स के अब तक के करियर पर । 

वरुण धवन की जुड़वाँ सफलताएं
वरुण धवन की अब तक रिलीज़ सभी फिल्मों ने ५० करोड़ या इससे ज्यादा का कारोबार किया है। सिर्फ बदलापुर ही ४९.६२ करोड़ का कारोबार ही कर सकी थी। उनकी पिछली दो फिल्मों जुड़वाँ २ और बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने १०० करोड़ क्लब में पहुँचने में कामयाबी हासिल की है। अप्रैल में अक्टूबर उनके करियर के लिए बढ़िया रही । अलग तरह की फिल्म सुई धागा को भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का प्यार मिला । बावजूद इसके कि यह फिल्म वरुण धवन की जुड़वा या दुल्हनिया सीरीज की फिल्मों जैसी नहीं थी । वरुण धवन के पास करण जौहर की फिल्म कलंक और पिता के साथ नंबर वन सीरीज की फ़िल्में हैं । वरुण धवन की १० फ़िल्में ८६६.२९ करोड़ का कारोबार कर चुकी हैं ।

पद्मावत के बाद रणवीर सिंह की सिम्बा
रणवीर सिंह की इस साल रिलीज़ ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पद्मावत को ३०० करोड़ की सफलता मिली थी । आज के युवा सितारों में सिर्फ रणवीर सिंह ही ऐसे एक्टर हैंजिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ से ऊपर का कारोबार किया है। उनको लेकर कई बड़ी और महँगी फ़िल्में बनाई जा रही है। इन फिल्मों में जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय और रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा उल्लेखनीय हैं। रणवीर सिंह, भारत के १९८३ का क्रिकेट विश्व कप जीतने की घटना पर कबीर खान की फिल्म ’८३ में कपिल देव की भूमिका कर रहे हैं । रणवीर सिंह की १० फिल्मों ने कुल ९३०.५९ करोड़ का कारोबार किया है । हर फिल्म औसतन सैकडे से कुछ पीछे ।

एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ ने२०१४ में सब्बीर खान निर्देशित एक्शन फिल्म हीरोपंथी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म हिट हुई थी। दूसरी फिल्म बागी को भी बढ़िया सफलता मिली। इस साल रिलीज़ बागी २ ने १०० करोड़ क्लब में धमाके के साथ प्रवेश किया था । टाइगर श्रॉफ नई पीढ़ी के स्टार संस में सबसे चमकदार एक्शन स्टार माने जाने लगे। उन्हें बड़े फिल्मकारों का समर्थन मिल रहा है। वह करण जोहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ और आदित्य चोपड़ा की अनाम फिल्म में हृथिक रोशन के साथ नायक बनाए गए हैं। वह जितना एक्शन में ज़बरदस्त हैंउतना ही नृत्य के लिहाज़ से भी ए-ग्रेड लगते हैं। अगर वह सिर्फ एक्शन के  फेर में नहीं पड़े तो टॉप पर जा सकते हैं। टाइगर श्रॉफ की ५ फिल्मों ने ३६५.१४ करोड़ का कारोबार किया है ।

रणबीर कपूर टॉप स्टार
रणबीर कपूर की पिछली कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार नहीं कर सकी थी। ऐ दिल है मुश्किल की सफलता के बादजग्गा जासूस में रणबीर कपूर की असफलता विचारणीय थी। इसके बावजूदरणबीर कपूर नई पीढ़ी के सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली और बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीय अभिनेता है। उनकी इस साल रिलीज़ संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर ४३० करोड़ का ग्रॉस किया है । इससे, उनके स्टारडम में ज़बरदस्त उछल आया है । वह करण जोहर ने उन्हें अपनी सबसे महंगी फंतासी फिल्म ट्राइलॉजी ब्रह्मास्त्र का नायक बनाया है। रणबीर कपूर को यशराज फिल्म्स ने खालिस एक्शन फिल्म शमशेर के लिए भी साइन किया गया है। लव रंजन की कॉमेडी फिल्म में उनकी अजय देवगन के साथ जोड़ी बनाई जा रही है । रणबीर कपूर इस लिए भी टॉप पर है कि उनकी १२ फिल्मों ने १२०५.६२ करोड़ का कारोबार किया है । यानि हर फिल्म ने १०० करोड़ क्लब हासिल किया है ।

दूसरे स्टार एक्टर भी !
युवा पीढ़ी के कुछ दूसरे सितारे हैंजिन पर निगाहें रखनी होंगी। सुशांत सिंह राजपूत सबसे ज्यादा विश्वसनीय लगते हैं। वह अब तक काई पो चेशुद्ध देसी रोमांसपीके और एम एस धोनी : अ अनटोल्ड स्टोरी जैसी सफल फ़िल्में दे चुके है। उन्हें लेकर एक्शन फिल्म ड्राइव बनाई जा रही है तो रोमांटिक केदारनाथ भी बन रही है। वह डाकू फिल्म सोन चिड़िया के नायक है और द फाल्ट इन आवर स्टार्स की रीमेक किज्ज़ी और मेनी भी कर रहे हैं । सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी २०२० के नायकों में जगह दी जा सकती है । उनकी एक विलेन और हंसी तो फसी जैसी ९ फिल्मों ४६९ करोड़ का कारोबार किया है । यानि हर फिल्म ने ५० करोड़ से ज्यादा का औसत कारोबार किया है । इसी प्रकार से अर्जुन कपूर की भी ९ फ़िल्में ४९२.१८ करोड़ का कारोबार कर चुकी है । यानि प्रति फिल्म ५५ करोड़ के आसपास ।  उनके पास ऐतिहासिक फिल्म पानीपत, स्पाई थ्रिलर इंडियाज मोस्ट वांटेड और संदीप और पिंकी फरार जैसी महत्वपूर्ण फ़िल्में हैं । इन युवा अभिनेताओं के बीच राजकुमार राव को तो बस मौके की तलाश थी । उनकी हालिया रिलीज़ हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री १०० करोड़ क्लब में प्रवेश कर चुकी है  ।

२०१९ बीतने तक काफी कुछ साफ हो गया होगा कि कौन होगा या होंगे २०२० के दशक के सुपर स्टार । लेकिन, अब तक के परफॉरमेंस के लिहाज़ से रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और वरुण धवन की तिकड़ी २०२० पर छाई रहेगी । अपनी एक्शन फिल्मों से टाइगर श्रॉफ भी अपनी ज़बरदस्त मौजूदगी दर्ज करायेंगे । संभव है कि उस समय कोई दूसरा सुपरस्टार भी मिल जाए बॉलीवुड को । फिंगर क्रॉस्ड !