Monday 25 February 2019

म्यूजिक विडियो मेरी कहानी - गायक प्रज्ञान आमेटा

म्यूजिक विडियो जहानु तू चला- जसलीन रॉयल

राजीव राय की वापसी सलमान खान के साथ ?

फिल्म निर्माता निर्देशक राजीव राय की वापसी होने की खबर है। मशहूर त्रिमूर्ति फिल्मस के गुलशन राय के बेटे राजीव राय को युद्ध, त्रिदेव, विश्वात्मा, मोहरा और गुप्त द हिडन ट्रुथ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक के तौर पर याद किया जाता है।



अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की माचो जोड़ी   
उनकी फिल्म मोहरा से अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की जोड़ी सुपरहिट हो गई थी।  जो बाद में कई फिल्मों में नज़र आई। उनकी, अर्जुन रामपाल के साथ पिछली दो फ़िल्में प्यार इश्क और मोहब्बत तथा असंभव फ्लॉप हुई थी।

राजीव राय के नाम पर देखी जाती थी फ़िल्में
वह ऐसे फिल्म निर्देशकों में शुमार थे, दर्शक जिनके नाम पर फ़िल्में देखने जाया करते थे। उनकी फिल्मो की बड़ी सफलता का नतीजा था कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिली, उन पर हमला हुआ। इस पर वह २००४ से बॉलीवुड से दूर हो गए और देश से बाहर रहने लगे। इसके बावजूद सोशल मीडिया से उनके प्रशंसक, उनसे वापसी करने को कहा करते थे।



क्या सलमान खान के साथ बनेगी फिल्म ?
ऐसे राजीव राय की अब वापसी होने जा रही हैं। खबर थी कि वह सलमान खान के साथ फिल्म से वापसी कर सकते हैं। क्योंकि, उन्हें सलमान खान से मिलते और बातचीत करते हुए कई बार देखा गया था। लेकिन, राजीव राय इसका खंडन करते हैं कि सलमान खान इस फिल्म में नहीं होंगे। यह मिलना सिर्फ है दोस्ती के कारण था।

जटिल हत्या-रहस्य फिल्म
अलबत्ता, वह यह ज़रूर बताते हैं कि उनकी नई फिल्म की स्क्रिप्ट एक बार फिर हत्या रहस्य फिल्म है। यह काफी जटिल घटनाओं वाली फिल्म है, जिसे देखता हुआ दर्शक सीट से उठ नहीं पायेगा। रहस्य बांधना ही राजीव राय की कला थी। इस फिल्म का ऐलान मार्च में हो सकता है।



बजट होगा कम !
कभी अपनी फिल्मों को शानदार और भारी भरकम तरीके से बनाने वाले राजीव राय की नई फिल्म नियंत्रित बजट से बनाई जायेगी। फिल्म की तमाम शूटिंग भारत में दिल्ली में होगी।




तुर्रम खान की ड्रीम गर्ल नुसरत भरुचा


फिल्म जय संतोषी माँ (२००६) से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत भरुचा चर्चा में आई  फिल्म लव सेक्स और धोखा से। इस फिल्म के बाद रिलीज़ दो फिल्मों प्यार का पंचनामा और आकाश-वाणी ने नुसरत को रोमांस फिल्मों की नायिका बना दिया।


कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस और तकरार
प्यार का पंचनामा और आकाश-वाणी में नुसरत भरुचा के जोड़ीदार कार्तिक आर्यन से।  हालाँकि, यह दोनों फ़िल्में आम बॉलीवुड रोमांस फ़िल्में नहीं थी।  लेकिन, रोमांस के भिन्न पहलू दिखाने की कोशिश की गई थी। फिल्म में, कार्तिक आर्यन और नुसरत भरुचा ऐसे जोड़े बने थे, जिनमे प्यार के साथ तकरार भी था और समझदारी भी। यह दोनों फ़िल्में हिट हुई थी।


प्यार का पंचनामा २
पहली प्यार का पंचनामा के ४ साल बाद, २०१५ में इसकी सीक्वल फिल्म प्यार का पंचनामा २ रिलीज़ हुई।  इस बीच नुसरत भरुचा डर @द मॉल और मेरठिया गैंगस्टर जैसी फ्लॉप फिल्मों में अभिनय कर चुकी थी।  उस समय ऐसा लग रहा था कि नुसरत का बॉलीवुड फिल्म करियर लगभग ख़त्म समझो। लेकिन, तभी प्यार का पंचनामा २ हिट हो गई। 


१०० करोड़ की टीटू की स्वीटी
इसमें कोई शक नहीं कि अब नुसरत भरुचा १०० करोड़ की एक्ट्रेस बन चुकी है।  पिछले साल की बॉक्स ऑफिस पर १००  करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में, सोनू के मित्र टीटू की स्वीटी नुसरत भरुचा ही थी।  फिल्म में प्यार का पंचनामा सीरीज वाले कार्तिक आर्यन और सनी निज्जर इस फिल्म के सोनू और टीटू थे।  यह फिल्म भी प्यार और दोस्ती की गहराई को मापने वाली थी।


नुसरत ही तुर्रम खान 
सोनू के टीटू की स्वीटी के १०० करोडिया बनते हीनुसरत भरुचा की निकल पड़ी।  वह दो फिल्मों में दो हिट एक्टरों के साथ काम कर रही हैं।  उन्हें हंसल मेहता ने, राजकुमार राव के साथ सोशल  कॉमेडी फिल्म तुर्रम खान में ले लिया है।  यह फिल्म उत्तर प्रदेश के छोटे शहर की सामजिक व्यवस्था पर तंज कसने वाली फिल्म है।  इस फिल्म में वह आठ साल बाद एक बार फिर राजकुमार राव के साथ अभिनय कर रही है। इन दोनों की पहली फिल्म लव सेक्स और धोखा थी।


आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल
राज शांडिल्य की फिल्म ड्रीम गर्ल में, नुसरत भरुचा पहली बार आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म कर रही है।  मगर इस फिल्म की ड्रीम गर्ल नुसरत नहीं, बल्कि खुद आयुष्मान खुराना है।  कैसे ? फिल्म देख के जानिये।  मगर यहाँ इतना बता दें कि इस फिल्म से, नुसरत की एकता कपूर के घर में वापसी हो रही है।  नुसरत की फिल्म लव सेक्स और धोखा की निर्माता एकता कपूर ही थी।  

पितामकन का हिंदी रीमेक बनायेंगे सतीश कौशिक- क्लिक करें 

पितामकन का हिंदी रीमेक बनायेंगे सतीश कौशिक



मिस्टर इंडिया के कैलेंडर सतीश कौशिक बतौर निर्माता तमिल फिल्म पितामकन का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं।  सतीश कौशिक ने, निर्देशक बाला की, इस तमिल हिट फिल्म के निर्माण के अधिकार खरीद रखे हैं।

इस फिल्म के लिए विक्रम को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।  यह फिल्म कब्रिस्तान के एक रखवाले की कहानी है। वह बचपन से कब्रिस्तान में पला है। मनुष्यों से उसका सम्बन्ध बहुत कम रहा है। इस कारण से, उसका व्यवहार जानवरों की तरह है। वह भेड़िये की तरह गुर्राता है, गोरिल्ला की तरह भागता है और वह देखने में गंदे आरंगुटान की तरह लगता है। उसकी खासियत है स्वामी भक्ति। उसकी मुश्किलें तब शुरू होती हैं, जब वह बाहर की दुनिया के संपर्क में आता है।


इस इंसानी जानवर चितन की भूमिका को विक्रम ने किया था। उन्होंने बिना कोई शब्द बोले ज़बरदस्त भावाभियक्ति की थी। इसीलिए, वह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में श्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में पुरस्कृत हुए।

फिल्म की दूसरी भूमिकाओं में  सूर्या, संगीता और लता मेहदिन की मुख्य भूमिका थी।

इस अनोखी कथावस्तु वाली फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने के लिए अधिकार सतीश कौशिक केन २०११ में ही खरीद लिए थे। उन्होंने इन भूमिकाओं के लिए हृथिक रोशन और सैफ अली खान से सपर्क किया था। लेकिन,शायद बात नहीं बन सकी


यहाँ ख़ास बात यह है कि बतौर निर्देशक सतीश कौशिक की फिल्म तेरे नाम, हम आपके हैं दिल में रहते हैं, हमारा दिल आपके पास है और मुझे कुछ कहना है दक्षिण की हिट फिल्मों की हिंदी रीमेक फ़िल्में थी । सलमान खान को नायक बना कर बनाई गई फिल्म तेरे नाम तो पितामकन के निर्देशक बाला की ही फिल्म थी ।

एक ख़ास बात और कि इस बार, पितामकन के हिंदी रीमेक का निर्देशन सतीश कौशिक नहीं करेंगे । वह अभिनय में काफी व्यस्त हैं । इसलिए उन्हें किसी अच्छे निर्देशक की तलाश है ।

यहाँ बताते चलें कि पितामकन को, २००४ में तेलुगु में शिवपुत्रुदू टाइटल के साथ डब कर रिलीज़ किया गया था।  २००७ में इसका कन्नड़ रीमेक अनथारु रिलीज़ हुआ था।   

हॉलीवुड फिल्म द लायन किंग का पोस्टर - क्लिक करें 

हॉलीवुड फिल्म द लायन किंग का पोस्टर

९१वे ऑस्कर पुरस्कारों का हुआ ऐलान, कौन कौन जीता ऑस्कर !

Sunday 24 February 2019

मार्च में बॉक्स ऑफिस पर टकराव ही टकराव

मार्च में, बॉक्स ऑफिस पर हर हफ्ते फिल्मों के टकराव का नज़ारा होगा।  आईपीएल का सीजन २३ मार्च से शुरू होने जा रहा है। इसके बाद, फिल्मों के दर्शक बड़े परदे के बजाय, घर में बैठ कर छोटे परदे पर सीरीज देखना पसंद कर सकते हैं।  इसलिए, मार्च में फिल्मों की भरमार है।  हर हफ्ते दो या ज़्यादा फ़िल्में रिलीज़ हो रही है।  आइये जायजा लेते हैं मार्च के पांच हफ़्तों में रिलीज़ हो रही फिल्मों का।

१ मार्च को सोन चिड़िया, लुका छुपी और सेटर्स
अगर, एक हफ्ता पहले रिलीज़ मल्टीस्टारर फिल्म टोटल धमाल का बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा तो १ मार्च को बॉक्स ऑफिस पर त्रिकोणीय मुक़ाबला होगा। इस दिन सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी, भूमि पेडनेकर, आदि की अभिषेक चौबे निर्देशित चम्बल की पृष्ठभूमि पर डाकू फिल्म सोन चिड़िया रिलीज़ होगी। इसके मुक़ाबले में, निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की रोमांस फिल्म लुका छुपी तथा निर्देशक अश्विनी चौधरी की आफताब शिवदासानी, श्रेयस तलपड़े, शोनाली सहगल और इशिता दत्ता अभिनीत ड्रामा फिल्म सेटर्स रिलीज़ हो रही है।


८ मार्च को बदला, फोटोग्राफ और अन्य तीन फ़िल्में
इस हफ्ते दर्शक असमंजस में होंगे कि किस फिल्म को देखें, किसे नहीं।  क्योंकि ८ मार्च को अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत और सुजॉय घोष निर्देशित सस्पेंस थ्रिलर एक्शन फिल्म बदला, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा अभिनीत और रितेश बत्रा निर्देशित ड्रामा फिल्म फोटोग्राफ, डॉक्टर अलीना खान निर्देशित और डॉक्टर अलीना खान, अलोक नाथ और सुष्मिता मुख़र्जी अभिनीत तीन तलाक़ पर ड्रामा फिल्म कोड ब्लू तलाक़ तथा निर्देशक अभिनव ठाकुर की प्रताप सौरभ सिंह, प्रीतिका चौहान और प्रदीप शर्मा अभिनीत कॉमेडी ड्रामा फिल्म यह सुहाग रात इम्पॉसिबल रिलीज़ होगी। इसे पंचकोणीय बनाएगी हॉलीवुड की महिला सुपरहीरो फिल्म कैप्टैन मार्वल। 


१५ मार्च को मिलन टॉकीज और दो फ़िल्में
मार्च के तीसरे हफ्ते में माहौल में थोड़ी कम गहमा- गहमी होगी। क्योंकि, १५ मार्च को लेखक- निर्देशक तिग्मांशु धुलिया की अली फज़ल, श्रद्धा श्रीनाथ और सिकंदर खेर अभिनीत ड्रामा फिल्म मिलन टॉकीज, राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित और अंजलि पाटिल और अतुल कुलकर्णी अभिनीत ड्रामा फिल्म मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर तथा मुग्धा गोडसे, कृष्ण अभिषेक और बृजेन्द्र काला अभिनीत कॉमेडी ड्रामा फिल्म शर्मा जी की लग गई रिलीज़ हो रही है।


२१ मार्च को केसरी और मर्द को दर्द नहीं होता
क्या अक्षय कुमार के कारण भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी को दर्द होगा? यह हम नहीं खुद अभिमन्यु कहते मिलेंगे, जब उनकी राधिका मदान के साथ वासन बाला निर्देशित ड्रामा फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी से सीधा टक्कर में आयेगी ।


२९ मार्च नोटबुक और मेटल है क्या
मार्च के ५वे हफ्ते में रिलीज़ हो रही दो फिल्मों में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने का दम है। २९ मार्च को नितिन कक्कड़ की रोमांस फिल्म नोट बुक से गुजरे जमाने की अभिनेत्री नूतन की पोती और एक्टर मोहनीश बहल की बेटी प्रनुतन बहल का डेब्यू ज़हीर इक़बाल के साथ हो रहा है। इसके मुक़ाबले में प्रकाश कोवेलामुडी की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म मेन्टल है क्या दर्शकों को कंगना रनौत और राजकुमार राव और अमायरा दस्तूर की अनोखी तिकड़ी के कारण आकर्षित करेगी। इस फिल्म से कंगना रनौत की अभिनय क्षमता एक बार फिर कसौटी पर होगी।

कवर वर्शन जाने दे- फिल्म करीब करीब सिंगल, गायिका आकांक्षा शर्मा - क्लिक करें 

कवर वर्शन जाने दे- फिल्म करीब करीब सिंगल, गायिका आकांक्षा शर्मा

टॉप नौच - गायक ए जे सिंह

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ डांस फिल्म में नोरा फतेही


अपने पिछले साल के दो हिट नम्बरों दिलबर दिलबर और कमरिया से, बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन चुकी डांसर एक्ट्रेस नोरा फतेही, फिल्म स्ट्रीट डांसर ३ में, फिल्म की नायिका श्रद्धा कपूर के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकती है। खास तौर पर, इस डांसिंग फिल्म के डांस सीक्वेंस में।


सूत्रों की माने तो बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फिल्म में, पाकिस्तान की डांस टीम की सदस्य बनी है। स्ट्रीट डांसर ३ में नोरा फतेही की भूमिका के बारे में कुछ  ख़ास जानकारी नहीं है।  बस इतना ही पता चला है कि उनका किरदार वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के किरदारों को चुनौती देने वाला है।


नोरा फतेही भी सिर्फ इतना बताती हैं, "पहली बारइस फिल्म में मेरी भूमिका ५ मिनट से ज़्यादा की है। इस भूमिका में मैं डांस भी करूंगी और अभिनय से भी चुनौती दूंगी।"

अभिनय के लिहाज़ से तो श्रद्धा कपूर को, नोरा फतेही चुनौती नहीं साबित हो सकती, क्योंकि, भाषा की समस्या आड़े आती है। लेकिन, जहाँ तक डांस की बात हैं, श्रद्धा  कपूर पर नोरा फतेही भारी पड़ने जा रही हैं।


श्रद्धा कपूर ने इससे पहले कोई खालिस डांस फिल्म नहीं की है।  एबीसीडी २ में, वह एक डांसर की भूमिका में थी। लेकिन, फिल्म में श्रद्धा कपूर के पल्ले जटिल डांस दृश्य नहीं आये थे। एक समय तो उन्हें मूवमेंट करते समय चोटिल होते दिखाया गया था। उस समय, कठिन डांस स्टेप्स लॉरेन गॉटलिएब कर रही थी।


अब स्ट्रीट डांसर ३ में, श्रद्धा कपूर को खुद की नृत्य क्षमता पर निर्भर रहना होगा।  उन्हें अपने डांस स्टेप्स पर कड़ी मेहनत करनी होगी।  क्योंकि, अब श्रद्धा कपूर का पाला नोरा फतेही जैसी सशक्त नृत्यांगना से पड़ा है।  

ग्वीनेथ पाल्ट्रो की मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स को अलविदा



हॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ग्वीनेथ पाल्ट्रो ने, मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फंतासी दुनिया को अलविदा बोल दी है।  पीपर पॉट्स की भूमिका में वह आखिरी बार अवेंजर्स एन्डगेम में नज़र आएंगी।

मार्वेल कॉमिक्स का यह चरित्र आयरन मैन का रोमांस है। ग्वीनेथ पाल्ट्रो ने इस भूमिका को पहली बार आयरन मैन सीरीज की पहली फिल्म आयरन मैन (२००८)  में किया था। पीपर, टोनी स्टार्क को प्यार करती ही है, उसकी मुसीबत में मदद भी करती है।

ग्वीनेथ पाल्ट्रो ने इस भूमिका को आयरन मैन, आयरन मैन २ और आयरन मैन ३ के अलावा द अवेंजर्स, स्पाइडर मैन: होमकमिंग, अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर और अब अवेंजर्स एन्डगेम में  निभाया है। अब, दस साल बाद , ग्वीनेथ पाल्ट्रो मार्वल के चमत्कारी संसार से दूर हो जाना चाहती हैं।


ग्वीनेथ कहती हैं, "मैं इस भूमिका के लिए थोड़ी उम्रदराज़ हो चुकी हूँ।" इसका मतलब यह हुआ कि दर्शक मार्वल की भविष्य की कभी  किसी फिल्म में पीपर को नहीं देख सकेंगे ?

ग्वीनेथ आभारी है कि लोग उनके इस किरदार को याद रखते हैं।  वह कहती हैं, "अगर यह (एमसीयू और रॉबर्ट डाउनी जूनियर)  कभी कहेंगे कि क्या तुम एक दिन के लिए वापस आ सकती हो ? मैं हमेशा उनके पास होऊँगी।"

इसका मतलब यह हुआ कि ग्वीनेथ पाल्ट्रो मेहमान भूमिका में पीपर पॉट्स की भूमिका करती नज़र आ सकती हैं।  एक खबर यह भी है कि ग्वीनेथ ने फिल्म स्पाइडर-मैन फार फ्रॉम होम में पीपर पॉट्स की संक्षिप्त भूमिका की है।

अवेंजर्स एन्डगेम २६ अप्रैल २०१९ को रिलीज़ होने जा रही है।


द कपिल शर्मा शो में १९८३ में विश्व क्रिकेट कप जीतने वाली टीम के सदस्य - क्लिक करें 

द कपिल शर्मा शो में १९८३ में विश्व क्रिकेट कप जीतने वाली टीम के सदस्य