Friday 11 October 2019

Priyanka Chopra का माँ अवतार !


आज रिलीज़ हो रही फिल्म द स्काई इज पिंक से, लगभग चार साल बाद प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड मे वापसी हो रही है। प्रकाश झा निर्देशित कॉप ड्रामा फिल्म जय गंगाजल मे रफ़टफ पुलिस अधिकारी आभा माथुर की भूमिका के बाद, प्रियंका चोपड़ा द स्काई इज पिंक में माँ बन कर आ रही है। वह भी एक नहीं दो दो बच्चों की। हालाँकि, प्रियंका चोपड़ा, खुद को श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जिताने वाली फिल्म मैरी कोम में भी माँ बन चुकी हैं।

रोमांटिक और माँ का २५ साल का सफर 
पल्मोनरी फाइब्रोसिस की बीमारी से ग्रस्त आयेशा माथुर (ज़यारा वसीम) की इस कहानी का २५ साल का विस्तार अदिति चौधरी और निरेन चौधरी के रोमांस से लेकर आयशा के बीमारी से संघर्ष तक, फैला हुआ है। प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर ने आयशा के माता- पिता की भूमिका की है। इस फिल्म में प्रियंका और फरहान के बीच लम्बे रोमांस दृश्य है। लेकिन, सब पर भारी है, उनका बेटी की बीमारी के लिए संघर्ष।

निर्देशक और एक्टर फरहान 
बॉलीवुड में फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा का दोहरा रिश्ता है। फरहान अख्तर ने, प्रियंका चोपड़ा को दो डॉन फिल्मों डॉन द चेज बैगिन्स और डॉन द किंग इज बेक में निर्देशित किया था। इन फिल्मों के नायक शाहरुख़ खान थे। फरहान अख्तर, अपनी बहन की फिल्म दिल धड़कन दो में प्रियंका के प्रेमी की भूमिका में थे। इस दूसरी फिल्म में इन दोनों का पति-पत्नी का रिश्ता है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री फिल्म के ट्रेलर में नज़र भी आती है।

ज़ायरा वसीम की आखिरी फिल्म 
सैंतीस साल की प्रियंका चोपड़ा की १८ साल की ऑन स्क्रीन बेटी ज़ायरा वसीम अब बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं। इस लिहाज़ से, ज़ायरा के करियर की तीसरी फिल्म, उनकी आखिरी फिल्म बनने जा रही है। दंगल में पहलवान गीता फोगाट और सीक्रेट सुपरस्टार में गायिका इन्सिया मलिक की भूमिका से प्रशंसा बटोर चुकी जयरा के लिए आयशा की भूमिका काफी कठिन और महत्वपूर्ण है।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता शोनाली 
पत्रकार प्रणव रॉय की बेटी शोनाली बोस, अपनी पहली ही फिल्म अमु से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं। द स्काई इज पिंक उनके लिए परीक्षा होगी कि वह मुख्य धारा की फिल्मों के दर्शकों को अपनी फिल्म से कितना लुभा पाती हैं ! 

आतंकी उस्मान बने Gulshan Grover


एक तरफ, जहाँ ट्विंकल खन्ना जैसे बॉलीवुड के कुछ बेकार सितारे आरे के जंगल में पेड़ की कटान का मुद्दा उठाये हुए हैं, वही दूसरी ओर उनके पति अक्षय कुमार, इन सब विवादों से दूर सुदूर हैदराबाद में रामोजी फिल्मसिटी में बॉलीवुड के दो बड़े सितारों के साथ आतंकवाद के खिलाफ साझा जंग छेड़ने की तैयारी में हैं।

रामोजी फिल्मसिटी में क्लाइमेक्स
जी हाँ, आजकल रामोजी फिल्मसिटी में, निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा एक्शन फिल्म सूर्यवंशी के क्लाइमेक्स की शूटिंग हो रही है।  यह क्लाइमेक्स आतंकवादी उस्मान के ठिकाने पर बॉम्बे एटीएस के तीन अधिकारियो की सामूहिक मुहिम है।  एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी के साथ इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम और संग्राम भालेराव सिम्बा आतंकवादियों के ठिकाने पर घुस गए हैं।  ज़ाहिर  है कि एक्शन से भरपूर ड्रामा खेला जा रहा है।

उस्मान के खिलाफ कॉप तिकड़ी
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की इस तीसरी कॉप फिल्म सूर्यवंशी में एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी की भूमिका अक्षय कुमार कर रहे हैं।  फिल्म की कहानी के अनुसार, वीर सूर्यवंशी की मदद करने के लिए सिंघम और सिम्बा भी साथ आ जाते हैं।  यह इन दोनों का एक्सटेंडेड कैमिया जैसा है।  इसलिए, रामोजी फिल्मसिटी के शूट में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी शामिल है।  जिस आतंकवादी उस्मान के खिलाफ यह तीनों खड़े हैं, उसकी भूमिका गुलशन ग्रोवर कर रहे हैं।

६४ के सक्रिय गुलशन ग्रोवर
गुलशन ग्रोवर ६४ साल के हो गए हैं।  इसके बावजूद वह फिल्मों में सक्रिय हैं।  वह अक्षय कुमार के साथ खिलाडी ४२०, हेरा फेरी, इंटरनेशनल खिलाडी, अंगारे, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी,  खिलाडियों का खिलाडी, मोहरा और अमानत जैसी १६ फ़िल्में कर चुके हैं।  उनकी एक नेपाली फिल्म द मैन फ्रॉम काठमांडू मार्च में रिलीज़ हुई है।  वह गुलशन कुमार बायोपिक फिल्म मुग़ल में दाऊद इब्राहिम की भूमिका  में नज़र आएंगे।  सड़क २ और मुंबई सागा में भी उनकी भूमिकाये ख़ास होंगी। 

Boney Kapoor की ‘बॉम्बे गर्ल’ Jahnvi Kapoor


धड़क से हिंदी फिल्म दर्शकों का दिल धड़का देने वाली जाह्नवी कपूर को लेकर, अब पापा बोनी कपूर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल बॉम्बे गर्ल होगा। युवा दर्शकों को निशाने पर लेकर बनाई जा रही इस फिल्म की कहानी, एक विद्रोही प्रकृति की टीनएज लड़की की है।  अब देखने की बात यह होगी कि बॉम्बे गर्ल टीनएज रोमांस फिल्म है या टीनएज कॉमेडी फिल्म! इस फिल्म का निर्देशन संजय त्रिपाठी करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू भी हो जाएगी। अभी प्रदर्शन की तारीख़ तय नहीं की गई  है।

धड़क के बाद !
दरअसल, बोनी कपूर अपनी बेटी के साथ फिल्म बनाने की योजना तभी से बना रहे थे, जब जाह्नवी की पहली फिल्म धड़क रिलीज़ होने जा रही थी। बोनी कपूर ने उस समय अपनी फिल्म का ऐलान इसलिए नहीं किया, क्योंकि वह धड़क की रिलीज़ के बाद बेटी के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया देखना चाहते थे। अगर वह उस समय फिल्म का ऐलान करते तो उन पर बेटी को प्रमोट करने का इलज़ाम भी लगता।

दोहरी और केंद्रीय भूमिका की जाह्नवी
अब धड़क रिलीज़ हो कर, सफल भी हो चुकी है।  जाह्नवी के पास फिल्मों की कमी नहीं।  वह कारगिल युद्ध के दौरान वीरता दिखाने वाली भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना पर फिल्म कारगिल गर्ल में केंद्रीय भूमिका कर रही हैं। दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म रूही अफ़ज़ा में वह रूही अरोरा और अफसाना खान की दोहरी भूमिका कर रही हैं। नेटफ्लिक्स के लिए हॉरर एन्थोलोजी फिल्म घोस्ट स्टोरीज मे, वह ज़ोया अख्तर निर्देशित कहानी की नायिका बन रही हैं।

नायिका प्रधान फ़िल्में
जाह्नवी कपूर के करियर की ख़ास बात यह है कि वह जितनी भी फ़िल्में कर रही हैं, उनकी कहानियां नायिका प्रधान है।  बेशक, उनकी फिल्मों में बड़े अभिनेताओं के नाम नहीं जुड़े हैं, लेकिन फ़िल्में उनका कद बढ़ाने वाली हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि पापा बोनी कपूर बॉम्बे गर्ल में अपनी बेटी के लिए सितारों की भरमार करते हैं या कहानी को जाह्नवी कपूर पर केंद्रित रखते हैं!

नवोदय टाइम्स ११ अक्टूबर २०१९





Bala vs Ujda Chaman : Box Office पर दो गंजों का टकराव


बॉलीवुड में भाई-चारा जारी है। इसी भाईचारे का परिणाम कि निर्माता भूषण कुमार और दिनेश विजन ने अपनी अपनी फिल्मों की स्वैपिंग कर ली है। अब, भूषण कुमार की एक्शन फिल्म मरजावां १५ नवम्बर को तथा दिनेश विजन की कॉमेडी फिल्म बाला ७ नवम्बर को रिलीज़ होगी। इससे पहले, जॉन अब्राहम ने, अपने मित्र निखिल अडवाणी की दोस्ती की खातिर, अपनी कॉमेडी फिल्म पागलपंथी की रिलीज़ ८ नवम्बर से शिफ्ट कर २२ नवम्बर कर दी थी। उस समय, जॉन अब्राहम की कॉमेडी फिल्म पागलपंथी का टकराव बाला से हो रहा था।

तारीखों का बदलाव
दरअसल, बाला और मरजावां के प्रदर्शन की तारीखों में बदलाव होता रहता है। मरजावां, पहले २ अक्टूबर को प्रदर्शित होनी थी। जब, यशराज फिल्म्स ने, अपनी हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन फिल्म वॉर की रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर की तो मरजावां के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २२ नवम्बर कर दी। बाद में इसे ७ नवम्बर कर दिया गया। वहीँ, बाला भी, पागलपंथी और मरजावांकी तारीखों के बदलाव के कारण जॉन अब्राहम की फिल्म से टकरा रही थी।

भूत की जगह बाला !
बाला और पागलपंथी के इस टकराव को भांप कर, बाला के निर्माता दिनेश विजन से बात कर, करण जौहर ने बाला की तारीख़ २२ नवम्बर से शिफ्ट कर १५ नवम्बर कर दी। दिलचस्प बात यह है कि करण जौहर का यह ऐलान उस समय हुआ, जब उनकी विक्की कौशल अभिनीत हॉरर फिल्म भूत पार्ट १ : द हॉन्टेड शिप को १५ नवम्बर के बजाय २१ फरवरी २०२१ कर दी गई थी।

टकरायेंगे दो गंजे
बाला की तारीख़ के इस बदलाव के साथ ही, बॉक्स ऑफिस पर दो गंजों का टकराव सुनिश्चित हो गया है। बाला और उजड़ा चमन के कथानक एकदम समान हैं। बाला की कहानी आयुष्मान खुराना के चरित्र बाला की है, जिसके बाल असमय झड़ते जा रहे हैं। इसी तारीख़ को, सोनू के टीटू की स्वीटी के टीटू यानि सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन भी रिलीज़ हो रही है। उजड़ा चमन की कहानी युवक चमन कोहली की है, जिसके बाल असमय झड रहे हैं। यह फिल्म २०१७ में रिलीज़ एक कन्नड़ फिल्म ऊंडु मोत्तेया काथे की रीमेक है।

दोनों गंजों के साथ सौरभ शुक्ल

अब, बॉक्स ऑफिस पर दो गंजे किरदारों के टकराव के साथ साथ दो एक्टरों आयुष्मान खुराना और सनी सिंह का टकराव भी होगा। आयुष्मान खुराना ने, लगातार बधाई हो, अंधाधुन, आर्टिकल १५ और ड्रीम गर्ल जैसी हिट फ़िल्में दे कर खुद को भरोसेमंद साबित कर दिया है। जबकि सनी सिंह, कार्तिक आर्यन के जोड़ीदार बन कर ही सफल होते रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म झूठा कहीं का फ्लॉप हुई थी। इस लिहाज़ से, सनी सिंह के गंजेपन पर गंजे आयुष्मान खन्ना भारी लगते हैं।  यहाँ ख़ास बात यह कि इन दोनों ही फिल्मों में सौरभ शुक्ल की भूमिकाये ख़ास हैं। 

Thursday 10 October 2019

Life Mein Time Nahi Hai Kisi Ko का trailer

Jacqueline Fernandez और Sushant Singh Rajput की फिल्म Drive से गीत Karma