एक तरफ, जहाँ ट्विंकल खन्ना जैसे बॉलीवुड के कुछ
बेकार सितारे आरे के जंगल में पेड़ की कटान का मुद्दा उठाये हुए हैं,
वही दूसरी ओर उनके पति अक्षय कुमार, इन सब विवादों से दूर सुदूर हैदराबाद
में रामोजी फिल्मसिटी में बॉलीवुड के दो बड़े सितारों के साथ आतंकवाद के खिलाफ साझा
जंग छेड़ने की तैयारी में हैं।
रामोजी फिल्मसिटी में क्लाइमेक्स
जी हाँ, आजकल रामोजी फिल्मसिटी में,
निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा एक्शन फिल्म सूर्यवंशी के क्लाइमेक्स
की शूटिंग हो रही है। यह क्लाइमेक्स
आतंकवादी उस्मान के ठिकाने पर बॉम्बे एटीएस के तीन अधिकारियो की सामूहिक मुहिम
है। एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी के साथ
इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम और संग्राम भालेराव सिम्बा आतंकवादियों के ठिकाने पर घुस
गए हैं। ज़ाहिर है कि एक्शन से भरपूर ड्रामा खेला जा रहा है।
उस्मान के खिलाफ कॉप तिकड़ी
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की इस तीसरी कॉप फिल्म सूर्यवंशी में एटीएस
चीफ वीर सूर्यवंशी की भूमिका अक्षय कुमार कर रहे हैं। फिल्म की कहानी के अनुसार,
वीर सूर्यवंशी की मदद करने के लिए सिंघम और सिम्बा भी साथ आ जाते
हैं। यह इन दोनों का एक्सटेंडेड कैमिया
जैसा है। इसलिए,
रामोजी फिल्मसिटी के शूट में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह
भी शामिल है। जिस आतंकवादी उस्मान के
खिलाफ यह तीनों खड़े हैं, उसकी भूमिका गुलशन ग्रोवर कर रहे हैं।
६४ के सक्रिय गुलशन ग्रोवर
गुलशन ग्रोवर ६४ साल के हो गए हैं।
इसके बावजूद वह फिल्मों में सक्रिय हैं।
वह अक्षय कुमार के साथ खिलाडी ४२०, हेरा फेरी,
इंटरनेशनल खिलाडी, अंगारे, मिस्टर एंड
मिसेज खिलाड़ी, खिलाडियों
का खिलाडी, मोहरा और अमानत जैसी १६ फ़िल्में कर चुके
हैं। उनकी एक नेपाली फिल्म द मैन फ्रॉम
काठमांडू मार्च में रिलीज़ हुई है। वह
गुलशन कुमार बायोपिक फिल्म मुग़ल में दाऊद इब्राहिम की भूमिका में नज़र आएंगे। सड़क २ और मुंबई सागा में भी उनकी भूमिकाये ख़ास
होंगी।
No comments:
Post a Comment