Sunday 16 October 2022

बॉलीवुड अक्षय कुमार और अजय देवगन करेंगे बॉक्स ऑफिस पर धमाका !

इस साल, बॉलीवुड का दिवाली साप्ताहांत मंगलवार २५ अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है. बॉलीवुड की दृष्टि से यह लंबा सप्ताहांत है, जिसमे छुट्टी के मूड में दर्शक कुछ अच्छी फ़िल्में देखना चाहेगा. सामान्य रूप से, हिंदी फिल्मों के बड़े सितारे ऐसे विस्तृत साप्ताहांत में अपनी फिल्में  प्रदर्शित करना उपयुक्त समझते है. इस साल, दीवाली साप्ताहांत का लाभ उठाने के लिए बॉलीवुड के दो बड़े सितारों की दो बड़ी फ़िल्में प्रदर्शित होने जा रही है. दीवाली साप्ताहांत में, अजय देवगन की हास्य से भरपूर फिल्म थैंक गॉड प्रदर्शित हो रही है. इसके सामने अक्षय कुमार की थ्रिलर फिल्म राम सेतु प्रदर्शित की जा रही है. वास्तविकता यह है कि अक्षय कुमार की रामसेतु के सामने अजय देवगन ने अपनी फिल्म थैंक गॉड ला दी है. यह दोनों आपस में अच्छे मित्र भी है. इसलिए इन मित्रों की फिल्मों के मध्य मैत्री टकराव क्या रंग लाता है, इसे देखने की इच्छा सभी सिनेमा प्रेमियों को है.



१९९१ में अक्षय और अजय -अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्म यात्रा लगभग एक साथ प्रारंभ हुई थी. अजय देवगन की पहली फिल्म फूल और कांटे १९९१ में प्रदर्शित हुई थी. मधु के साथ अजय देवगन की यह एक्शन फिल्म बड़ी हिट फिल्म के रूप में उभरी थी. इसी साल, अक्षय कुमार की पहली फिल्म सौगंध भी प्रदर्शित हुई थी. संयोग की बात यह कि अक्षय कुमार की सौंगंध भी एक्शन फिल्म थी तथा इससे दक्षिण से एक अभिनेत्री शांतिप्रिया का हिंदी फिल्म दर्शकों से प्रथम परिचय हुआ था. सौगंध को विशेष सफलता नहीं मिली थी. पर अक्षय कुमार दर्शकों की दृष्टि में चढ़ गए थे.



अजय-अक्षय जोड़ी - स्वाभाविक है कि एक ही साल में, हिंदी फिल्म उद्योग में अपने पैर रखने वाले अभिनेताओं के मध्य मैत्री भाव होता. ऐसा हुआ भी. इन दोनों ने इस मैत्री को बॉलीवुड की फिल्मों में भी दिखाया. सुहाग (१९९४) ऎसी पहली फिल्म थी, जिसमे अक्षय कुमार और अजय देवगन की मरदाना जोड़ी बनी थी. इस फिल्म को सफलता मिली. सुहाग के सामने प्रदर्शित सलमान खान और आमिर खान की हास्य फिल्म अंदाज अपना अपना कही बहुत पीछे रह गई थी. सुहाग के बाद, यह दोनों अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ कोप फिल्म खाकी में दिखाई दिए. इस फिल्म में अजय देवगन ने खल भूमिका की थी. यह फिल्म भी सफल हुई. ऐसा पहली बार हुआ था कि अमिताभ बच्चन की एक ही दिन दो फिल्में प्रदर्शित हुई हो. इस टकराव के कारण अमिताभ बच्चन फिल्म एतबार में जॉन अब्राहम के साथ अमिताभ बच्चन को पछाड़ने में सफल हुए थे. इसके बाद फिल्म इंसान में अजय देवगन और अक्षय कुमार का साथ हुआ. पर इंसान को बॉक्स ऑफिस पर असफलता का मुंह देखना पडा. इसके बाद, अजय देवगन और अक्षय कुमार सिम्बा और सूर्यवंशी में मेहमान भूमिका करते दिखाई दिए. यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी. इससे साफ़ है कि अजय देवगन और अक्षय कुमार की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया.



दीवाने अजय पर भारी अक्षय की धड़कन -अजय देवगन और अक्षय कुमार को बॉलीवुड में सफलता मिलना स्वभाविक था. दोनों ने धडाधड फ़िल्में की. इन फिल्मों के प्रदर्शित होने से कभी न कभी बॉक्स ऑफिस पर टकराव होना ही था. ऐसा हुआ भी. इन दोनों का पहला टकराव स्वतंत्रता दिवस साप्ताहांत में ११ अगस्त २००० को हुआ. आमने सामने थी अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर की रोमांस ड्रामा फिल्म दीवाने और अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की पारिवारिक रोमांस फिल्म धड़कन. पारिवारिक रोमांस और मधुर संगीत वाली धड़कन भारी पड़ी रोमांटिक दीवाने पर. धड़कन को पूरे देश में सफलता मिली. धड़कन की सफलता, अक्षय कुमार की अजय देवगन के विरुद्ध इकलौती सफलता थी.



अजय देवगन २-१ - इन दोनों का इसके बाद दो बार का मुकाबला अजय देवगन के पक्ष में गया. २००९ की दिवाली पर टकराव त्रिकोणात्मक था. इस दिन, अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म आल द बेस्ट फन बैगिन्स और अक्षय कुमार की भारत की पहली अंडरवाटर फिल्म ब्लू के साथ त्रिकोण बना रही थी सलमान खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना. इस त्रिकोणात्मक टकराव में अजय देवगन अव्वल रहे थे. अक्षय कुमार सलमान खान को पछाड़ पाने में सफल रहे थे. कहा जा सकता है कि २००९ की दीवाली में दर्शकों ने रोमांच और रोमांस के बजाय हास्य को पसंद किया. अगले साल यानि २०१० में, इन दोनों की फिल्मों का सीधा टकराव था. अजय देवगन की गोलमाल फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म गोलमाल ३ और अक्षय कुमार की रेट्रो फिल्म एक्शन रीप्ले आमने सामने थी. इस टकराव में अक्षय कुमार को बुरी मात मिली.



पराजित सितारे - इन मित्रों का चौथा मुकाबला बड़ा दिलचस्प रहा. २०१० में ही, क्रिसमस साप्ताहांत में अक्षय कुमार की फराह खान के साथ इकलौती फिल्म तीस मार खान के सामने अजय देवगन की टून फिल्म टूनपुर का सुपर हीरो प्रदर्शित हुई थी. आशा की जाती थी कि एक महीने के अन्दर इस दूसरे टकराव में अक्षय कुमार अवश्य विजयी रहेंगे. पर जो हुआ, वह सबकी सोच से परे था. टूनपुर का सुपर हीरो को तो फ्लॉप होना ही था, तीस मार खान भी बॉक्स ऑफिस पर मार खा गई.



सफल होंगे बॉलीवुड के सुपरस्टार ? - दीवाली पर ऐसे बहुत से टकराव, बॉलीवुड के सुपर सितारों के मध्य फिल्मों के माध्यम से बहत से मुकाबले हुए. कोई हरा कोई जीता या सभी जीते. इन सब टकरावों का लम्बा इतिहास है. पर देखने की बात होगी कि इस साल दो दोस्तों का पांचवा टकराव दीवाली में क्या रूप लेता है. सूर्यवंशी के बाद अक्षय कुमार की अतरंगी रे, बच्चन पाण्डेय, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही है. अजय देवगन को भी ऎसी फिल्म की आवश्यकता है, जो उनकी सितारा शक्ति से सफल हो. राम सेतु और थैंक गॉड इन दोनों अभिनेताओं की सितारा शक्ति की परीक्षा लेंगी. फिलहाल तो ट्रेलर से हुए इस शक्तिपरीक्षण मे अक्षय कुमार आगे लगते है. पर इन दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में कोई रूचि दिखाई नहीं दे रही. क्या होगा ? कौन जीतेगा अजय देवगन या अक्षय कुमार? क्या इन दोनों की फ़िल्में तीस मार खान और टूनपुर का सुपर हीरो की गति को प्राप्त होंगी. प्रतीक्षा कीजिये २५ अक्टूबर २०२२ की.

कुछ बॉलीवुड की ०९ अक्टूबर २०२२

दिवाली २०२३ में इंडियन २ - अपनी फिल्मों को सुर्ख़ियों में लाने का हुनर कोई कमल हासन से सीखे. पोंनियिन सेल्वन १ के तमिल संस्करण की सफलता में आमंत्रित कमल हासन ने चोल हिन्दू नहीं थे की घोषणा कर कमल हासन ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खीच लिया है. मौका देख कर चौका जड़ने वाले कमल हासन ने, इस मौके को भी जाने नहीं दिया. उन्होंने अपनी २०१९ से निर्माण के विभिन्न चरणों में रुकने और फिर शुरू होने वाली फिल्म इंडियन २ के प्रदर्शन की खबर हवा में फेंक दी. पता चला है कि इंडियन २ को अगले साल दशहरा या दिवाली पर प्रदर्शित किया जा सकता है. १९९६ की फिल्म इंडियन में कमल हासन की दोहरी भूमिका को सहारा मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर दे रही थी. परन्तु, सीक्वल फिल्म से यह दोनों अभिनेत्रिय गायब है. इंडियन २ में नायिका की भूमिका काजल अगरवाल कर रही है. पता चला है कि फिल्म की शूटिंग मार्च २०२३ तक पूरी हो सकती है. इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का बड़ा काम किया जाएगा. फिल्म के निर्देशक शंकर है.



भाई के निर्देशन में सोनाक्षी सिन्हा ! - जुलाई में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने भाई के निर्देशन में एक फिल्म करने की घोषणा की थी. अब सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में वह स्वयं है. निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ़ डार्कनेस के पोस्टर मे सोनाक्षी का चेहरा रहस्य से भरा हुआ, उत्सुकता पैदा करने वाला है. यह फिल्म शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और सोनाक्षी सिन्हा के छोटे भाई कुश सिन्हा का डेब्यू होने जा रहा है. फिल्म में अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर की भूमिका काफी विशिष्ट है. जुलाई के बाद, तीन महीने बाद फर्स्ट लुक पोस्टर तक पहुची सोनाक्षी और कुश जोडी की इस फिल्म की लन्दन में शूटिंग भी कीर्तिमान बनाते हुए, सिर्फ ३५ दिनों  में ही पूरी हो चुकी है. फिल्म २०२३ में प्रदर्शित की जायेगी.  



केजीएफ़ के बाद कान्तारा - कन्नड फ़िल्मों ने एक बार फिर दम दिखा दिया है. केजीएफ के दो चैप्टरो ने हिंदी दर्शकों को अपना प्रशंसक बना ही लिया था. अब इस कड़ी में ऋषभ शेट्टी अभिनीत एक्शन थ्रिलर फिल्म कान्तारा का नाम भी जुड़ने जा रहा है. कन्नड कान्तारा ने कर्नाटक में ही नहीं मुंबई में भी हाउसफुल कारोबार किया था. फिल्म ने मात्र नौ दिनों में १०० करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. कन्नड भाषा से इतर दर्शकों ने कान्तारा को हिन्दी मे भी प्रदर्शित करने माँग की गई थी. इसे देखते हुए फिल्म की निर्माता कंपनी होम्बले फिल्म्स अब कान्तारा को हिन्दी में ही नहीं तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी डब कर प्रदर्शित करने निर्णय लिया था. जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, फिल्म का हिन्दी, तमिल. तेलुगु और मलयालम संस्करण प्रदर्शित हो चुके होंगे. कान्तारा के हिन्दी संस्करण के १४ को प्रदर्शित होने से इस दिन प्रदर्शित हो रही हिन्दी फ़िल्मोंवशेष रूप से आयुष्मान खुराना की डॉक्टर जी और परिणिति चोपड़ा की एक्शन फिल्म कोड नेम तिरंगा के सामने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का संकट मंडरा सकता है.




हिंदी में हनुमान - तेलुगु फिल्म उद्योग से हिन्दू धार्मिक चरित्र से प्रेरित एक अन्य फिल्म हनु'मान प्रदर्शित होने जा रही है.  यह तेलुगु भाषा की पहली सुपरहीरो फिल्म बताई जा रही है. हालांकि, नंदिनीमुरी तारक रामाराव की फिल्म सुपरमैन भी तेलुगु की सुपरहीरो फिल्म थी. हनु'मान का कथानक अंजनाद्रि दुनिया का हैजिसके एक युवा के पास हनुमानजी वाली शक्तियां है.  वह इन शक्तियों का उपयोग कैसे करता है, निर्देशक प्रशांत वर्मा के यूनिवर्स का कथानक इन्हीं घटनाओं के चारों ओर घूमता है.  इस फिल्म की शीर्षक भूमिका तेजा सज्जा ने की है. फिल्म हनु'मान तेलुगु, तमिलकन्नड और मलयालम भाषाओं के अतिरिक्त हिन्दी मे भी प्रदर्शित की जाएगी.




करण जोहर ने कहा ट्विटर को अलविदा ! - फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जोहर ने ट्विटर को गुडबाय बोल दिया है. उन्होंने इस आशय का एक नोट ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा- अधिक सकारात्मक ऊर्जा को जगह देने के यह कदम उठाना आवश्यक है. गुड बाय करण जोहर. विशेष बात यह है कि उन्होंने सभी सोशल मीडिया को गुडबाय नहीं कहा है, बस ट्विटर से इतर पॉजिटिव एनर्जी पाने के लिए उन्होंने ट्विटर को गुडबाय कहा है. क्योंकि, वह इन्स्टाग्राम पर बने हुए है. शायद ब्रह्मास्त्र के प्रदर्शन के दौर में छिड़े विवाद ने करण जोहर को नकारात्मक ऊर्जा  ने लपक लिया है.



हार्पिक बॉय करण वाही - टेलीविज़न शो चन्ना मेरेया की सफलता का आनंद ले रहे करण वाही  अब प्रतिष्ठित सफाई ब्रांड हार्पिक के चेहरे बनाए गए हैं। हार्पिक एक प्रतिष्ठित ब्रांड है। इसकी रिकॉल वैल्यू बहुत बढ़िया है। इसके अलावा, उत्पाद की पहुंच बहुत अधिक है. करण को लगा इसे वितरित हुए, उन्हें भी हार्पिक वाली प्रतिष्ठा, पहुँच और रिकॉल वैल्यू मिल जायेगी. चन्ना मेरेया के अलावा, इस साल करण को नकुल मेहता के साथ ज़ी ५ की लोकप्रिय सीरीज़ नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड सीजन २ और टेरिबली टाइनीज़ टेल्स के शो बटरफ्लाइज़ में देखा गया ।




स्पेस पर टॉम क्रूज - मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की फिल्मों के अभिनेता टॉम क्रूज अब एक अन्य इम्पॉसिबल मिशन यानि असंभव अभियान पर जाने वाले है. वह एक स्पेस फिल्म कर रहे है. यह फिल्म अभी विक्सित की जा रही है. पर इस फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट टॉम क्रूज को ध्यान में ही रख कर लिखी जा रही है. हालाँकि, इस फिल्म की शूटिंग धरती पर स्पेस बना कर की जायेगी. पर यूनिवर्सल की इस फिल्म का साठ वर्षीय अभिनेता एक राकेट लेकर स्पेस पर पैदल चलता भी दिखाई देगा. इसके लिए उन्हें सचमुच के स्पेस पर भेजा जायेगा. यदि टॉम ऐसा कर पाते है तो वह ऐसा करने वाले पहले नागरिक होंगे. इस स्पेस फिल्म के निर्देशक डफ लीमेन होंगे. इस फिल्म का बजट २०० मिलियन डॉलर के आसपास होगा. बताते हैं कि फिल्म में काम करने के लिए टॉम क्रूज को ३० मिलियन डॉलर से लेकरे ६० मिलियन डॉलर तक मिल सकते है.

Saturday 15 October 2022

Feel the Love, Passion and Pain with Teri Ho Gayi from Tara Vs Bilal



The trailer of Tara Vs Bilal created a lot of excitement amongst the audiences for a hatke love story of two opposite worlds, Tara and Bilal. As fans await the release of this film, makers drop Teri Ho Gayi, a mesmerising song that will touch your heart and fill it with love.




This soulful song is sung by Master Saleem and Faridkot and the lyrics are penned by Manan Bhardwaj. Feel the Love and emotion this year with Teri Ho Gayi. The song depicts the beautiful relationship between Tara and Bilal and their realisation of love for each other amidst the chaos of life.




Gulshan Kumar & T-Series present  A T-Series Films, JA Entertainment and TVB films production  Tara  Vs Bilal Produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar, and John Abraham; Directed by Samar Iqbal is set to release on 28th October 2022

दिवाली २०२३ में दहाड़ेगा सलमान खान का टाइगर


निर्माता आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के अंतर्गत, २०१२ में प्रारंभ टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टाइगर ३ के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा कर दी. यशराज फिल्म्स ने, सार्वजनिक माध्यमों से एक पोस्टर जारी करते हुए इसकी घोषणा की.



टाइगर फ्रैंचाइज़ी का प्रारंभ टाइगर के प्रदर्शन के साथ हुआ था. इसके साथ ही दो नए चरित्रों टाइगर और जोया का परदे पर आगमन हुआ. पहली टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था. दूसरी टाइगर फिल्म टाइगर जिंदा है २०१७ में प्रदर्शित की गई थी. इस बार टाइगर और जोया की प्रेम कहानी शादी में बदल गई थी. इनका एक बेटा थी. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफ़र ने किया था.



अब लगभग छः साल बाद, तीसरी फिल्म टाइगर ३ के दिवाली २०२३ में प्रदर्शित किये जाने की घोषणा हुई है. टाइगर ३ के निर्देशक मनीष शर्मा है. अर्थात यशराज फिल्म्स ने प्रत्येक टाइगर फिल्म के साथ नए निर्देशक को बागडोर थमाई.



सलमान खान की फिल्मों को सदैव ही त्योहारों की छुट्टियों का सहारा होता है. पहली टाइगर ईद साप्ताहांत में प्रदर्शित की गई थी. टाइगर जिंदा है क्रिसमस साप्ताहांत में प्रदर्शित हुई थी. अब यशराज फिल्म्स ने टाइगर ३ की मूल ईद २०२३ की तिथि को बदल कर दिवाली २०२३ कर दिया है. अभी ठीक ठीक तिथि की घोषणा नहीं की गई है.



इसके साथ ही अनुमान लगाने की होड़ मच गई है. कुछ ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि यशराज फिल्म्स ने ऐसा अपनी दो फिल्मों को त्योहारी साप्ताहांत देने के लिए किया है. क्योंकि, यह बैनर शाहरुख़ खान के साथ फिल्म पठान को ईद २०२३ में प्रदर्शित करना चाहता है.



दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने अपने परम मित्र शाहरुख़ खान के लिए टाइगर ३ को शिफ्ट किया है. दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ३० दिसम्बर २०२२ के स्थान पर ईद २०२३ में प्रदर्शित की जायेगी. वास्तविकता का पता तो सलमान खान के अतिरिक्त किस को नहीं होगा.  

Sunday 9 October 2022

रिलीज़ होंगी अभिनेत्रियों की वापसी वाली बॉलीवुड फ़िल्में

कभी वह समय था, जब अमिताभ बच्चन की फिल्में प्रदर्शित होती थी, तो कोई दूसरी फिल्म मुकाबले में तो होती ही नहीं थी, आने वाले तीन सप्ताहों में भी कोई नई फिल्म प्रदर्शित होने की हिम्मत नहीं जुटा पाती थी. आज यह हाल है कि ७ अक्टूबर को, जब अमिताभ बच्चन की पारिवारिक हास्य फिल्म गुडबाय प्रदर्शित हुई है तो ९ नौ नई फिल्मों के घेरे में है. यहाँ तक कि आगामी तीन सप्ताह क्या अगला ही हफ्ता उनकी फिल्म के लिए चुनौती देता लग रहा है. इस शुक्रवार यानि १४ अक्टूबर को १० फिल्में प्रदर्शित हो सकती है. इन फिल्मों में आयुष्मान खुराना के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी भी ताल ठोंक रही है. कई दिलचस्प संयोग और घटनाये भी जुड़ रही है १४ अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रही फिल्मों के कारण. सलमान खान की फिल्मो की दो नायिकाएं भी वापसी कर रही है.




डबल एक्सएल सोनाक्षी - आयुष्मान खुराना की कॉमेडी फिल्म डॉक्टर जी से अनुराग कश्यप की बहन अनुभूति कश्यप पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन कर रही है. इस फिल्म में राकुल प्रीत सिंह और आयुष्मान खुराना की जोड़ी बन रही है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना आर्थोपेडिक डॉक्टर बनना चाहते है, पर बन जाते हैं महिला रोग के डॉक्टर. निर्देशक सतराम रमणी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म डबल एक्सएल में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी दोहरे बदन की महिलाओं के  रियल लाइफ चरित्र कर रही है. निर्देशक समर इकबाल की ड्रामा तारा वर्सेज बिलाल में सोनिया राठी और हर्षवर्द्धन राणे शीर्षक भूमिकाएं कर रहे है. एडी सिंह की मोदी जी की बेटी में अवनी मोदी, पितोबश त्रिपाठी विक्रम कोछार, तरुण खन्ना कविता घई के चरित्र मोदी जी की बेटी के चारों तरफ घूमते रहते है. पवन नागपाल की ड्रामा बाल नरेन यज्ञ भसीन, बिदिता  बाग, रजनीश दुग्गल और गोविन्द नामदेव, आदि प्रमुख भूमिकाओं में है. यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के समर्थन में है. 




सलमान खान की स्नेहा - इस सप्ताह प्रदर्शित हो रही फिल्मों में कुछ रुचिकर तथ्य है. निर्देशक अभय निहलानी की सोशल ड्रामा लव यू लोकतंत्र से बॉलीवुड की कभी चर्चित रही दो अभिनेत्रियों की वापसी हो रही है. यह अभिनेत्रियाँ ईशा कोप्पिकर और स्नेहा उल्लाल है. स्नेहा उल्लाल का सलमान खान की नायिका के रूप में फिल्म लकी नो टाइम फॉर लव से बॉलीवुड फिल्म दर्शकों से परिचय हुआ था. उन्हें ऐश्वर्या राय की हमशक्ल होने के कारण प्रसिद्धि मिली थी. अब यह बात दूसरी है कि वह फिल्मों में सफल नहीं हो सकी. फिल्म बेजुबान इश्क के बाद वह दर्शकों की दृष्टि में नहीं आई. अब उनकी ६ साल बाद वापसी हो रही है. इस फिल्म से, ११ साल बाद वापसी हो रही है कभी खल्लास गर्ल के नाम से मशहूर इशा कोपिकर की. ईशा की १९९७ में प्रदर्शित फिल्म एक था दिल एक थी धड़कन बुरी तरह से असफल हुई थी. उन्हें पहचान मिली रामगोपाल वर्मा की गैंगस्टर फिल्म कंपनी के खल्लास गीत से खल्लास गर्ल के रूप में. इस छवि के सहारे उन्होंने कुछ बड़ी छोटी फिल्में की. पर २०११ में प्रदर्शित फिल्म गहराई के बाद, वह दक्षिण की फिल्मों की हो कर रह गई. लव यू लोकतंत्र में उनके साथी सितारे  रवि किशन, मनोज जोशी, स्नेह उल्लाल, आदि है.




सलमान खान की लव रेवती - स्नेहा उल्लाल के अतिरिक्त एक दूसरी अभिनेत्री भी १४ अप्रैल को परदे पर दिखाई दे सकती है. अनिरबन बोस की सोशल ड्रामा फिल्म ऐ ज़िन्दगी की कहानी लीवर सिरोसिस के मरीज और अस्पताल की काउंसलर के संबंधों पर है. फिल्म में काउंसलर की भूमिका दक्षिण की सफल अभिनेत्री रेवती कर रही है. रेवती का हिंदी फिल्म करियर सलमान खान के साथ रोमांस फिल्म लव से हुआ था. रेवती ने रात, मुस्कराहट, और एक प्रेम कहानी, धुप, आदि फिल्में की पर उनका हिंदी फिल्मों में उनकी धाक नहीं जम सकी.  फिल्म गुड मोर्निंग सनशाइन (२०१५) बाद, रेवती की अब वापसी हो रही है. उन्हें फिल्म मेजर में माँ की भूमिका में देखा गया था.



अनुपमा की काव्या मदालसा - टीवी पर सक्रिय एक अन्य अभिनेत्री की भी फिल्मों में वापसी हो रही है. यह अभिनेत्री है मदालसा शर्मा. महाभारत में कृष्ण की माँ देवकी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री शीला डेविड उर्फ़ शीला शर्मा की बेटी हैं मदालसा शर्मा. वह अनिल दत्त की ड्रामा फिल्म करतूत में  साहिल कोहली, पियूष रानाडे, धीरज राज, हिमानी शिवपुरी, आदि के साथ वापसी कर रही है. मदालसा शर्मा को टीवी दर्शक अनुपमा की काव्या के नाम से जानते है. उनका उनका हिंदी फिल्म डेब्यू राजीव खंडेलवाल के साथ स्पाई फिल्म सम्राट एंड कंपनी (२०१४) से हुआ था. पैसा हो पैसा, दिल साला सनकी और मौसम इकरार के दो पल प्यार के के बाद २०१८ में उनका हिंदी फिल्म करियर ख़त्म हो गया. इसके बाद, उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती के साथ विवाह कर लिया.




दिलचस्प रबर बैंड - फिल्म कहानी रबर बैंड की की कहानी दिलचस्प लगाती है. काव्या और आकाश नव दंपत्ति है उन्होंने कई सपने देख रखे है. लेकिन, एक दिन उनका यह सपना बिखर जाता है., जब उन्हें ,मालूम होता है कि काव्या गर्भवती है. उनके सम्बन्ध बिखराव की ओर आ जाते है. तब आकाश कंडोम बनाने की वाली कॉम्पनी वी केयर कंडोम पर मुक़दमा करता है. यह मुकदमा अपनी शादी बचाने के लिए तो है ही, लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए भी है ताकि लोग कंडोम का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें. सारिका संजोत की इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में प्रतिक गाँधी, अविका गोर, मनीष रायसिंघानी, गौरव गेरा, आदि प्रमुख भूमिकाओं में है.




एजेंट परिणीति - प्रदर्शित होने जा रही दस फिल्मों में, जिस एक फिल्म पर दर्शक सिनेमाघर जा सकते है, वह है परिणीति चोपड़ा की एजेंट फिल्म कोड नेम तिरंगा. निर्देशक रिभु दासगुप्ता की यह फिल्म विदेश में बैठे आतंकवादियों पर प्रहार की है. इस मिशन की मुखिया परिणीति चोपड़ा है. यानि वह एजेंट बनी है. यह परिणीति चोपड़ा की पहली एक्शन फिल्म है. फिल्म में कई दुसरे नामी अभिनेता भी है, पर फिल्म के केंद्र में परिणीति चोपड़ा ही है. परिणीति चोपड़ा ने रिभु की पिछली फिल्म गर्ल ऑन द ट्रेन में मुख्य भूमिका की थी. 

कुछ बॉलीवुड की ०९ अक्टूबर २०२२

आदिपुरुष को शरद केलकर की आवाज़ ! - वास्तविक अखिल भारतीय फिल्म अभिनेता प्रभास को आवाज़ की आवश्यकता पड़ गई है. प्रभास ने अपनी दो अखिल भारतीय फिल्मों साहो और राधे श्याम की डबिंग स्वयं की थी. यह दोनों ही फ़िल्में १०० करोड़ से अधिक का कारोबार कर पाने में सफल हुई थी. लेकिन, इन फिल्मों में प्रभास की हिंदी संवाद अदायगी बहुत खराब हुई थी. उनका संवाद बोलने का तरीका झल्लाने वाला था. इससे सबक लेते हुए आगामी वर्ष २०२३ में १२ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर रामायण पर आधारित धार्मिक फिल्म आदिपुरुष के निर्माताओं ने सबक लिया है. उन्होंने तय किया है कि राम के चरित्र की मर्यादा को देखते हुए प्रभास के संवादों की डबिंग कराई जाए. अब, जब दर्शक आदिपुरुष देख रहे होंगे तो प्रभास के राम के हिलाते होंठों से आवाज प्रभास की नहीं, बल्कि अभिनेता शरद केलकर की होगी. उन्होंने आदिपुरुष में प्रभास के लिए संवाद बोले है. यहाँ बताते चलें कि प्रभास को अखिल भारतीय स्थान दिलवाने वाली बाहुबली द बेगिनिंग और बाहुबली द कांक्लुजन में प्रभास के संवाद संवाद शरद केलकर ने ही बोले थे. इससे प्रभास के बाहुबली की गरिमा बढी थी और वह प्रभावशाली बन गया था. इसे जानने के बाद दर्शक आशा कर सकते हैं कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम का चरित्र, प्रभास के चोले में दर्शकों को दिव्यता का आभास देगा!




असफलता के बाद भी अक्षय की फ़िल्में - अभिनेता अक्षय कुमार की इसी साल अक्षय कुमार की चार फिल्में बच्चन पाण्डेय, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और कठपुतली बुरी तरह से असफल घोषित हो चुकी है. पर इसके बाद भी, उनकी नई फिल्मों के आने और घोषित होने का क्रम चल रहा है. ऐसी ही एक फिल्म बड़े मिया छोटे मिया भी है. रक्षा बंधन की असफलता के बाद, यह कहा जाने लगा था कि अली अब्बास जफ़र ने बड़े मिया छोटे मिया को कुछ समय के लिए रोक दिया है. पर अली ने इसका तत्काल खंडन करते हुए फिल्म की शूटिंग आगामी वर्ष जनवरी में प्रारंभ होने और मई में पूरी शूटिंग कर लिए जाने की घोषणा की. इस फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रियन ऐल्प्स, यूनाइटेड किंगडम और सऊदी अरब की जायेगी. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी है. यह दोनों अभिनेता अपने धुआंधार एक्शन के कारण पहचाने जाते है. अब्बास ने फिल्म के एक्शन कोरियोग्राफी के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रू को १०० दिनों के लिए बुक कर रखा है. बताया जा रहा है कि बड़े मिया छोटे मिया के बड़े मिया अक्षय कुमार और छोटे मिया टाइगर श्रॉफ है. इन दोनों का टकराव नहीं, भाई-भाई का सबंध है.




उर्मिला मातोंडकर नहीं उर्मिला ‘तिवारी’! - नेतागिरी करने के लिए कांग्रेस में जाने और चुनाव हार जाने के बाद, मस्त गर्ल उर्मिला मातोंडकर ने फिल्मों में वापसी करने की कोशिश की. पर किसी भी फिल्म निर्माता ने ४८ साल की उर्मिला की सेक्स अपील दिखाने मे रूचि नहीं. निराश उर्मिला अब डिजिटल माध्यम की शरण में है. उर्मिला की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म एक हसीना थी को सफलता मिली थी. इसलिए वेब माध्यम के लिए उन्होंने रहस्य रोमांस से भरपूर सीरीज तिवारी में शीर्षक भूमिका करने का निर्णय लिया है. इस फिल्म मे वह समाज विरोधी तत्वों द्वारा सताई जा रही महिलाओं की मदद करने वाली महिला ‘तिवारी’ की भूमिका कर रही है. यदि, इस श्रंखला में उर्मिला की भूमिका को समझना है तो इसके पोस्टर पर दृष्टि डालनी होगी. पोस्टर में उर्मिला के हाथ में पट्टी बंधी हुई है और उनका चेहरा खून और धुल से सना हुआ है. वह बहुत खतरनाक दिखाई देती है. इस शो की कमान सौरव वर्मा के हाथ में है. सौरभ वर्मा की पहली फिल्म मिक्की वायरस थी.




कोहनूर चोर वीरा मल्लू - दक्षिण से, विशेष रूप से, तेलुगु फिल्म उद्योग से कुछ अच्छे प्रोजेक्ट सामने आते जा रहे है. यह सभी प्रोजेक्ट अखिल भारतीय प्रदर्शन वाले है. हरी हर वीरा मल्लू भी एक ऐसा ही प्रोजेक्ट है. तेलुगु फिल्म अभिनेता पवन कल्याण की यह फिल्म प्राचीन भारत के एक चोर की है. फिल्म का कथाक्रम औरंगजेब के शासन काल का है. फिल्म के कथानक के अनुसार वीर मल्लू को मुगलों के खजाने से कोहिनूर को चुराने का दायित्व सौंपा जाता है. वीर मल्लू की भूमिका पवन कल्याण कर रहे है. इस ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की कॉस्टयू ड्रामा एक्शन एडवेंचर फिल्म को १५० करोड़ के बजट से बनाया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के निर्देशक कृष जगारालामुदी है. इस फिल्म में अर्जुन रामपाल को औरंगजेब की भूमिका के लिए लिया गया है. यह उनकी पहली तेलुगु फिल्म है. फिल्म में औरंगजेब की बहन नर्गिस फाखरी बनी है. पहले इस भूमिका के लिए जक्वेलिन फर्नांडेज़ को लिया गया था. पर तारीखों की समस्या के कारण उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी. फिल्म में मल्लू की नायिका पंचमी निधि अगरवाल बनी है. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के मध्य में प्रारंभ हो जायेगी. यह फिल्म तेलूग, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलायम भाषाओँ में ३० मार्च २०२३ को प्रदर्शित की जायेगी.




सुपरहीरो दुनिया दो बड़े दुश्मनों का पुनर्मिलन - हॉलीवुड अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स ने पिछले दिनों मार्वल के प्रशंसकों पर इस घोषणा के साथ बम गिराया कि डेडपूल ३ सितंबर ६, २०२४ को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इससे भी बड़ा बम यह था कि वूल्वरिन से सन्यास लेने वाले अभिनेता ह्यू जैकमैन इस फिल्म में फिर से एडामेंटियम-क्लॉड म्यूटेंट की भूमिका निभाने के लिए बाहर आ रहे हैं। इसका रहस्य का रेनॉल्ड्स ने सोशल मीडिया पर जैकमैन के साथ एक वीडियो साझा करते हुए खुलासा किया। बताते चलें कि रेनॉल्ड्स पहली बार २००९ में प्रदर्शित ह्यू की एक्स मेन फिल्म एक्स-मेन ओरिजिनल्स: वूल्वरिन में डेडपूल के रूप में दिखाई दिए थे । जैकमैन ने एक्स-मेन फ्रैंचाइज़ी में कई बार वॉल्वरिन चरित्र निभाने के बाद २०१७ में प्रदर्शित फिल्म लोगन के साथ वूल्वरिन की भूमिका को विदा कर दिया था। डेडपूल ३ के निर्देशक शान लेवी ने २०११ की रियल स्टील में जैकमैन को निर्देशित किया था. लेवी ने हाल के वर्षों में रेनॉल्ड्स को फ्री गाइ और द एडम प्रोजेक्ट में भी निर्देशित किया है. इन दोनों की केमिस्ट्री कुछ इस तरह जम गई थी कि दोनों डेडपूल ३ में तीसरी साथ हैं । फ्री गाय में जैकमैन का आवाज कैमियो था । 




शिकागो में खोजी ड्रामा थ्रिलर लॉस्ट -अनिरुद्ध रॉय चौधरी की फिल्म लॉस्ट एक भावनात्मक सामाजिक थ्रिलर है. यह फिल्म एक प्रतिभाशाली युवा महिला क्राइम रिपोर्टर की कहानी है. जो एक युवा थिएटर कार्यकर्ता के अचानक गायब होने के पीछे की सच्चाई की खोज में जुटी हुई है।  फिल्म में उत्साही क्राइम रिपोर्टर की भूमिका यामी गौतम धर कर रही हैं। फिल्म में पंकज कपूर, राहुल खन्ना और नील भूपलम, पिया वाजपेयी और तुषार पांडे सहित युवा प्रतिभाओं का समूह प्रमुख भूमिकाओं में होगा। श्यामल सेनगुप्ता और अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा लिखी गई कहानी का पटकथा रूपांतरण श्यामल सेनगुप्ता द्वारा ने किया है. फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियोज, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा, सैम फर्नांडीस और इंद्राणी मुखर्जी ने किया है।

Sunday 2 October 2022

राष्ट्रीय सह्रारा ०२ अक्टूबर २०२२



 

कुछ बॉलीवुड की ०२ अक्टूबर २०२२

फिर डिप्रेशन में दीपिका पादुकोण - बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. कथित रूप से बेचैनी महसूस होने के कारण उन्हें हॉस्पिटल लाया गया. उल्लेखनीय है कि वह इस समय अमिताभ बच्चन, प्रभास और दिशा पटानी के साथ निर्देशक नाग चैतन्य की बहुभाषी अनाम फिल्म में काम कर रही है. दीपिका के अस्पताल में भर्ती होते ही बॉलीवुड के गलियारों में अफवाह का बाजार गर्म हो चला है. कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण एक बार फिर भारी अवसाद का शिकार हो गई है. हालाँकि, इस पर आश्चर्य भी व्यक्त किया जा रहा है कि वह काफी पहले यह साफ़ कह चुकी है कि अब वह डिप्रेशन से उबर चुकी है. उन्होंने हर समय देखभाल के लिए पूरे समय के लिए चिकित्सक की व्यवस्था भी कर रखी है. इसके बावजूद दीपिका पादुकोण का डिप्रेशन में जाना चौंकाने वाला समाचार है. इसे देखते हुए यह अफवाह फ़ैल रही है कि दीपिका पादुकोण और २०१८ से उनके पति रणवीर सिंह के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. कहा जा रहा है कि उनके रिश्ते काफी खराब हो चुके है. इसमें कितनी सच्चाई है यह तो दीपिका पादुकोण या रणवीर सिंह ही बता सकते है. लेकिन, दीपिका के डिप्रेशन में जाने का प्रभाव उनके प्रोजेक्ट पर पड़ सकता है.



चिरंजीवी के लिए बिग बी बन सकेंगे सलमान खान ? - हालाँकि, २० सितम्बर को हृथिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा और ऐश्वर्य राय बच्चन की ऐतिहासिक फिल्म पोंनियिन सेल्वन १ के प्रदर्शन के बाद, ७ अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का जमावड़ा होगा. इस दिन प्रदर्शित होने वाली फिल्मों चक्की, नज़र अंदाज़, हिंदुत्व, गुडबाय और आ भी जा ओ पिया में कौन सफल होगी भी या नहीं. कहा नहीं जा सकता. लेकिन, इन फिल्मों के प्रदर्शन से दो दिन पहले गॉडफादर के तहलका मचा देने की उम्मीद लगाई जा रही है. तेलुगु मेगा स्टार चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म गॉडफादर को हिंदी में भी रिलीज़ किया जा रहा है. चिरंजीवी में अपनी जवानी में बॉलीवुड में अपना भाग्य आजमाने की कोशिश की थी. परन्तु असफलता हाथ लगी. चिरंजीवी की पहली हिंदी फिल्म प्रतिबन्ध १९९० में प्रदर्शित हुई थी. इसके बाद चिरंजीवी की फिल्म आज का गुंडा राज और द जेंटलमैन प्रदर्शित हुई. इन फिल्मों को फ्लॉप नहीं कहा जायेगा. पर चिरंजीवी फ्लॉप साबित हुए. यह वह कालखंड था, जब सलमान खान, मैंने प्यार किया से बॉलीवुड मे छा चुके थे. खान युग आ रहा था. ऐसे समय में किसी दक्षिण के अभिनेता का हिंदी में सफल होना कठिन था. पर आज ३२ साल बाद, सलमान खान इसे आसान बनने आ रहे है. वह मलयालम फिल्म लुसिफ़र के तेलुगु रीमेक में चिरंजीवी को सफल बनाने के लिए कमर कस चुके है. इस फिल्म में वह चिरंजीवी के चरित्र के ख़ास व्यक्ति की भूमिका कर रहे है. अस्सी के दशक में, अमिताभ बच्चन ने, तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को हिंदी में स्थापित करने के लिए अंधा कानून (१९८३) में वन्य अधिकारी विजय की विस्तारित भूमिका की थी. क्या सलमान खान भी गॉडफादर से ऐसा ही कोई प्रयास करने की कोशिश कर रहे है?




अयोध्या में सरयू के किनारे आदिपुरुष - आज जब पाठक इस समाचार को पढ़ रहे होंगे, उत्तर प्रदेश में अयोध्या सरयू नदी के किनारे भव्य समारोह आयोजित होने जा रहा होगा. इस समारोह में अखिल भारतीय लोकप्रियता वाले तेलुगु फिल्म अभिनेता प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और निर्देशक ओम राउत के साथ उपस्थित होंगे. २ अक्टूबर को, निर्देशक ओम राउत की मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर फिल्म आदिपुरुष का फर्स्ट लुक और पोस्टर जारी होगा. नवरात्रि के पावन अवसर पर राम के जीवन पर फिल्म का प्रदर्शन की ओर बढ़ना शुभ लगता है. इस फिल्म मे बाहुबली प्रभास राम की भूमिका कर रहे है. फिल्म में सीता की भूमिका में कृति सेनन है और उनके छोटे भाई लक्षमण सनी सिंह बने है. फिल्म में रावण की भूमिका अभिनेता सैफ अली खान कर रहे है. यह देखना दिलचस्प होगा कि अयोध्या उत्सव में आदिपुरुष का रावण उपस्थित रहेगा यह नहीं. यह भी समाचार है कि आदिपुरुष के निर्माताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से १ अक्टूबर को मिलने का समय माँगा है. उस दिन, प्रभास, कृति सेनन और ओम राउत मुख्य मंत्री को फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और टीज़र भेंट करना चाहते है. हो सकता है कि फिल्म का टीज़र पोस्टर मुख्य मंत्री ही रिलीज़ करें. आदिपुरुष अगले साल १२ जनवरी २०२३ को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओँ में आईमैक्स और त्रिआयामी प्रभाव के साथ प्रदर्शित होगी.




इतिहास बनने की ओर अजय देवगन ! - अजय देवगन एक नया इतिहास रच सकते है. यह इतिहास होगा एक महीने से भी कम के समय में दो दो हिट फिल्में देने का. वह यह इतिहास इसी साल अक्टूबर और नवम्बर के महीनों में लिख जाएगा. अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म थैंक गॉड २५ अक्टूबर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म में वह यमराज के चित्रगुप्त की दिलचस्प भूमिका कर रहे है. इस फिल्म की रिलीज़ के लगभग २३ दिन बाद, उनकी दूसरी फिल्म थ्रिलर दृश्यम २ प्रदर्शित होगी. यह फिल्म १८ नवम्बर को प्रदर्शित होनी है. मलयालम फिल्म दृश्यम के. २०१५ में प्रदर्शित हिंदी रिमेक दृश्यम की सीक्वल फिल्म दृश्यम २ में अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर की भूमिका में अपनी पत्नी और बच्चों को पुलिस के फेंके जाल में फंसने से बचायेंगे. सीक्वल फिल्म में श्रिया शरण और तब्बू अपनी भूमिकाओं में होंगे. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं. अभिषेक पाठक, निर्माता कुमार मंगत पाठक के बेटे है.




जब मदर मैरी बनी बॉलीवुड की परी ! - पिछले दिनों, मुंबई के रेडबल्ब स्टूडियोज में, परिणीति चोपड़ा की एजेंट भूमिका वाली फिल्म कोड नेम तिरंगा का ट्रेलर प्रदर्शित किया गया. इस अवसर पर फिल्म की प्रमुख स्टार कास्ट हार्डी संधू, शरद केलकर, शिशिर शर्मा, राजित कपूर और दिब्येंदु भट्टाचार्य के साथ फिल्म के निर्देशक रिभु दासगुप्ता भी उपस्थित थे. इस फिल्म पर बातचीत के द्वारा यह मालूम हुआ कि पूरी फिल्म २०२१ मे भारत में लॉकडाउन के समय टर्की में हुई है. इस फिल्म की शूटिंग के समय फिल्म की नायिका दुर्गा यानि परिणीति चोपड़ा ने जिस प्रकार से पूरी कास्ट और क्रू की देखभाल की, उससे उन्हें मदर मैरी का नाम दिया गया. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा रॉ की एजेंट दुर्गा सिंह की भूमिका कर रही है. हार्डी संधू उनके प्रेमी बने है. शायद वह ही फिल्म के असल आतंकी है. आतंकी के वेश में शरद केलकर के अंडरकवर एजेंट की सम्भावनाये भी लगती है. यह फिल्म १४ अक्टूबर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.




पूरे देश में लास्ट फिल्म शो - फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आर आर आर के ऊपर गुजराती फिल्म लास्ट फिल्म शो यानि छेल्लो शो को भेजे जाने से एस एस राजामौली के प्रशंसक चाहे जितना निराश हों, अगर इस चयन ने इस गुजराती फिल्म के निर्माताओं को उत्साह से भर दिया है. निर्देशक पॅन नलिन की ग्रामीण गुजरात में बचपन से प्रेरित लास्ट फिल्म शो (छेल्लो शो) एक नौ साल के लड़के समय (भाविन रबारी) की है, जो सेल्युलाइड फिल्म प्रोजेक्शन के जादू और विज्ञान से चकाचौंध हो गया है और अपने दोस्तों के साथ अपना खुद का ३५ मिमी का प्रोजेक्टर बनाना शुरू कर देता है। सामाजिक दबावों और आर्थिक अनिश्चितता दोनों के बावजूद, वह ईमानदारी के साथ फिल्म शो के लिए जुनून के साथ लगा रहता है। पिछले दिनों इस फिल्म का ट्रेलर प्रदर्शित किया गया. अब इस फिल्म को १४ अक्टूबर को पूरे देश में प्रदर्शित करने की तैयारी है.

अभी रॉ है बॉलीवुड की महिला रॉ एजेंट !

कोड नेम तिरंगा की प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत करते हुए, अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने साफ़ किया कि वह फिल्म में स्पाई यानि जासूस नहीं बनी है, बल्कि वह रॉ एजेंट हैं. दरअसल, बॉलीवुड के अधिकतर पत्रकारों को स्पाई और एजेंट में फर्क नहीं मालूम. वह एजेंट फिल्म को भी स्पाई फिल्म मान लेते है. वास्तविकता तो यह है कि स्वयं बॉलीवुड को भी नहीं मालूम, तभी तो वह स्पाई और एजेंट फिल्म के जोनर को गडमड होने देते हैं. पर इसमें कोई शक नहीं कि बॉलीवुड ने कोड नेम तिरंगा से पहले भी एजेंट फ़िल्में बनाई है, कई अभिनेता अंडरकवर एजेंट की भूमिका कर चुके है. स्वयं परिणीति चोपड़ा भी रुपहले परदे की पहली रॉ एजेंट नहीं. उनसे पहले भी कई फिल्म अभिनेत्रियाँ रॉ एजेंट बन कर परदे पर एक्शन करने की कोशिश कर चुकी है.



भारत की पहली एजेंट नाडिया - भारत में, पहली बार रॉ यानि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की स्थापना २१ सितम्बर १९६८ को हुई थी. इसलिए यह तो नहीं कहा जा सकता है कि होमी वाडिया निर्देशित और फीयरलेस नाडिया द्वारा अभिनीत फिल्म खिलाड़ी (१९६८) पहली महिला रॉ एजेंट फिल्म थी. पर इस फिल्म में होमी वाडिया के बैनर के अंतर्गत बनी एक्शन फिल्मों में अंतिम एक्शन फिल्म खिलाड़ी में एक एजेंट की भूमिका की थी, जो चीन  में अपने मिशन में जाती है. उस समय नाडिया की उम्र ५८ साल की थी और इस फिल्म के बाद, नाडिया ने अभिनय को अलविदा कह दी थी. इस प्रकार से नाडिया ही हिंदी फिल्मों की पहली एजेंट साबित होती है.



प्रीटी से कंगना तक - नाडिया के बाद से, तमाम बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने एजेंट की भूमिका की है. नाडिया द्वारा प्रारंभ किया गया एजेंट भूमिकाओं का सिलसिला धीमे धीमे ही सही, चल निकला है. कई बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ रॉ एजेंट या दूसरी एजेंसी के एजेंट की भूमिका कर चुकी है. फिल्म द हीरो लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई में प्रीटी जिंटा एक रॉ एजेंट के लिए पाकिस्तान के आतंकियों के बीच एजेंट का काम करती है. फिल्म एक था टाइगर में कैटरीना कैफ और फिल्म एजेंट विनोद में करीना कपूर खान ने आईएसआई की भूमिका की थी तो कहानी की दुर्गा विद्या बालन भी एक एजेंट की भूमिका कर रही थी. फिल्म डी डे में हुमा कुरैशी रॉ की एजेंट बनी थी. वह दुबई के एक मिशन में दूसरे लोगों के साथ दाऊद इब्राहीम को पकड़ कर लाती है. फिल्म फ़ोर्स २ में पुलिस अधिकारी जॉन अब्राहम के साथ सोनाक्षी सिन्हा एक रॉ एजेंट बन कर खतरनाक मिशन पर जाती है. फिल्म नाम शबाना में तपसी पन्नू एक मुस्लिम लड़की की भूमिका कर रही थी, जिसे एक एजेंट के रूप में भेजा जाता है. अलिया भट्ट, फिल्म राजी में जो चरित्र कर रही थी, वह रॉ के लिए पाकिस्तान मे गुप्त सूचनाएं प्राप्त करने के लिए एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी से शादी भी कर लेती है. २०२१ में सीधे ओटीटी पर रिलीज़ फिल्म बेल बॉटम में रॉ एजेंट अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर ने महिला रॉ एजेंट की भूमिका की थी. इसी साल प्रदर्शित साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों  में शामिल फिल्म धकाद में अभिनेत्री कंगान रानौत ने एक रॉ एजेंट अग्नि की भूमिका की थी.



एक्शन करने की चाह - हिंदी फिल्मो में नायिका को ग्लैमर के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह अपने नायक का दिल बहलाने के प्रयास में दर्शकों का मनोरंजन भी कर जाती है. उनसे किसी एक्शन की आशा या अपेक्षा नहीं की जाती. लेकिन, इसके बावजूद बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ कभी डाकू कभी बलात्कार की शिकार महिला के रूप में बन्दूक उठा लेती है. ऎसी बन्दूक वाली अभिनेत्रियों की फ़िल्में सफल भी होती है. पर इसके बावजूद बॉलीवुड इन्हें रॉ एजेंट बना कर बंदूकें थमा नहीं देता. वास्तव में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियाँ एक्शन फ़िल्में स्वाद बदलने के लिए करती है. उन्हें ऎसी भूमिकाओं में विशेष लगाव नहीं होता. चूंकि, अपने नायक से रोमांस करते करते ऊब गई है, इसलिए एक्शन करना चाहती है. बात करते करते कोड नेम तिरंगा की रॉ एजेंट दुर्गा परिणीति चोपड़ा कहती है, “मैं रोमांस करते करते ऊब गई थी, इसलिए एक्शन फिल्म करना चाहती थी. रिभु (निर्देशक रिभु दासगुप्ता) ने मुझसे एजेंट बनने के लिए कहा, मैंने स्वीकार कर लिया. यानि बॉलीवुड की अधिकतर नाजुक बदन हसीनाओं की नाजुक कलियाँ बन्दूक का भर सहन करने की क्षमता नहीं है.



आसान नहीं रॉ से रॉ बनना - हॉलीवुड की एंजेलिना जोली बनना बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों के लिए आसान नहीं. एन्जिलिना जोली ने मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ और वांटेड फिल्मों में अपनी भूमिकाओं को सजीव करने के लिए केवल अपने एक्शन कोरियोग्राफर की बात ही नहीं मानी, बल्कि अपने शारीरिक गठन को भी भूमिका के अनुरूप ढाला है. फिल्म कोड नेम तिरंगा के लिए परिणीति चोपड़ा और धाकड़ के लिए कंगना रानौत ने अपने कोरियोग्राफर का अनुसरण तो किया, पर अपने शारीरिक गठन पर भी ध्यान देना न तो उनके बस की बात थी, न ही उनमे अपनी भूमिकाओं के लिए इतना समर्पण था. केवल नाडिया ही अपने एक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हुआ करती थी, इसलिए खिलाड़ी की एजेंट के रूप में भी रॉ नहीं थी. यानि बॉलीवुड की रॉ एजेंट अभी रा यानि कच्ची है. अब देखिये फिल्म कोड नेम तिरंगा में परिणीति चोपड़ा दर्शको को कितना प्रभावित कर पाती है!