आगामी २१ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही एनीमेशन फिल्म स्मर्फ्स: द लॉस्ट विलेज का गीत 'आई एम लेडी' गर्ल पॉवर बयान करता है। अपने गाये गीतों को परदे पर खुद पेश करने के लिए मशहूर मेघन ट्रेनर ने इस गीत को गाया है। स्मर्फ्स : द लॉस्ट विलेज रहस्यमय ढंग से प्राप्त नक़्शे के आधार पर अपना खोया गाँव ढूंढने निकली किशोरी स्मरफैट की कहानी है। इस फिल्म में जादू भी है और साहस भरा थ्रिल भी। स्मरफैट की इसी साहस गाथा को मेघन ने गर्ल पॉवर एंथम गीत के बतौर गया है। मेघन कहती हैं, "मैं इस फिल्म के लिए आई एम लेडी' गीत गया कर उत्साहित हूँ। यह गीत बड़ा प्यार है और मुझे इस पर गर्व भी है।" बताते चलें कि ग्रैमी अवार्ड्स विजेता गायिका मेघन ट्रेनर ने इस फिल्म में स्मर्फ़मेलोडी किरदार को आवाज़ भी दी है। इस फिल्म में स्मरफैट के अलावा कई दूसरे किरदार भी हैं। स्मरफैट को डेमी लोवाटो ने आवाज़ दी है। जूलिया रॉबर्ट ने स्मर्फविलो, डैनी पुड़ी ने ब्रेनी, जैक मक्ब्रेयर ने क्लमसी, जो मँगनिएलो ने हेफ्टी और रैन विल्सन ने जादूगर गारगामेल को आवाज़ दी है। फिल्म के निर्देशक श्रेक २ के डायरेक्टर केली अस्बरी हैं। फिल्म को स्टेसी हरमन और पामेला रिबन ने लिखा है। यह फिल्म ७ अप्रैल को पूरी दुनिया में रिलीज़ हो जाएगी। लेकिन भारत में इसका प्रदर्शन दो हफ्ते बाद ही होगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 1 March 2017
मेघन ट्रेनर ने गाया- मैं एक औरत हूँ
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment