पिछले दिनों, सोनी पिक्चर्स ने ऐलान किया कि वह स्वीडिश लेखक डेविड लागरक्रांतज़ के उपन्यास द गर्ल इन द स्पाइडर्स वेब पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। डेविड का यह अपराध उपन्यास स्टीग लार्सन द्वारा २००५ में लिखी गई मिलेनियम ट्राइलॉजी के पहले उपन्यास द गर्ल विथ ड्रैगन टैटू की श्रृंखला की चौथी किताब है। स्टीग के उपन्यास पर पहली बार एक स्वीडिश फिल्म २००९ में बनाई गई थी। २०११ में निर्देशक डेविड फिंचर ने इस किताब पर अंग्रेजी फिल्म का निर्माण डेनियल क्रेग और रूनी मारा के साथ किया था। यह फिल्म एक जॉर्नलिस्ट मिकैल ब्लोम्क्विस्ट (डेनियल क्रेग) की कहानी थी, जो एक धनी घराने की ४० साल पहले गुम हुई लड़की की तलाश में है कि उसके साथ आखिर हुआ क्या! इसके लिए वह एक कंप्यूटर हैकर लिसाबेथ सलेंडर (रूनी मारा) की मदद लेता है। मिलेनियम ट्राइलॉजी की कहानी में हैकर लड़की लिसाबेथ सलेंडर का किरदार अहम् है। इसलिए सोनी पिक्चर्स को इस किरदार के लिए ए-लिस्टर एक्ट्रेस की तलाश है। खबर है कि फ़ेदे अल्वारेज़ के निर्देशन में इस फिल्म की सलेंडर बनने के लिए स्कारलेट जोहांसन और नताली पोर्टमैन के बीच दौड़ है। यहाँ बताते चलें कि २०११ की फिल्म के सलेंडर के किरदार के लिए स्कारलेट जोहांसन प्रयास कर रही थी। बाद में रूनी मारा को सलेंडर के किरदार के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिला। जॉर्नलिस्ट ब्लोम्क्विस्ट को स्कूप की तलाश है। वह सलेंडर की मदद ले रहा है। सलेंडर का अपना अलग एजेंडा है। लेकिन, दोनों ही नहीं जानते कि दोनों जिस सीक्रेट की तलाश में हैं, उसके कारण वह जासूसों, सायबर क्रिमिनल्स और दुनियां की सरकारों के मकड़जाल में फंसने जा रहे हैं। द गर्ल इन द स्पाइडर्स वेब की पटकथा स्टीवन नाइट और जे बासु लिख रहे हैं। यह फिल्म ५ अक्टूबर २०१८ को वार्नर ब्रदर्स की फिल्म एक्वामैन के साथ रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 25 March 2017
कौन होगी ड्रैगन टैटू वाली एक्ट्रेस ?
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment