केबल मार्वल कॉमिक्स का एक कम जाना-पहचाना करैक्टर है। इस करैक्टर का सम्बन्ध एक्स फ़ोर्स और एक्स-मेन से है। इस का असल नाम नाथन समर्स है। यह एक्स-मैन साईक्लोप्स और मेडलीन प्रायर का बेटा है। इसे बचपन में ही भविष्य में ट्रांसपोर्ट किया गया था, जहां वह योद्धा की तरह विकसित होता है और अब इसे वर्तमान में लाया गया है। इस करैक्टर को डेडपूल (८ फरवरी २०१६) के आखिरी लम्हों में दिखाया गया था। डेडपूल के निर्माण में ५८ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। इस फिल्म ने ज़बरदस्त बिज़नस करते हुए ७८३ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था। तभी से डेडपूल के सीक्वल बनाए जाने की चर्चा थी। अब जबकि ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स द्वारा फिल्म की कास्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है, केबल के करैक्टर के लिए अभिनेता की खोज शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स टीवी सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स के एक्टर डेविड हारबर का नाथन समर के किरदार के लिए स्क्रीन टेस्ट लिया गया है। कहा यह जा रहा है कि केबल के करैक्टर के लिए एक्टर का चुनाव फिल्म के निर्माता और निर्देशक के बीच झगड़े का कारण बना था। इसमें टिम मिलर को फिल्म से निकल जाना पड़ा था। मिलर के जाने के बाद फिल्म के निर्माता ५१ साल के काइल शंडलर को केबल बनाना चाहते थे। काइल इस किरदार के लिए उम्रदराज़ साबित हुए । डेडपूल रयान रेनॉल्ड्स को काइल नापसंद थे। इस मामले में ४२ साल के डेविड हारबर केबल के लायक लगते हैं। केबल बनने की चाहत अवतार के स्टीफेन लैंग की भी थी। लेकिन, ६४ साल के लैंग का कभी स्क्रीन टेस्ट तक नहीं हुआ। अब यह बात दीगर है कि डॉल्फ लुंडग्रेन, लिएम नीसन, पियर्स ब्रॉसनन के नाम को भी केबल के लिए उछाला गया। बहरहाल अब यह सूचना है कि डेविड हारबर फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग मध्य जून से मध्य सितम्बर के बीच कनाडा में होगी। चार्लीज थेरॉन के साथ फिल्म एटॉमिक ब्लॉन्डे के डायरेक्टर डेविड लैच स्क्रिप्ट राइटर ड्रियू गोडार्ड की स्क्रिप्ट पर फिल्म का निर्देशन करेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 8 March 2017
'केबल'मैन डेविड हारबर
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment