कुछ अमेरिकी वेब साइट्स की खबर है कि वॉर्नर ब्रॉदर्स के बॉस अपनी हिट मैट्रिक्स फ्रैंचाइज़ी को रीलोड यानि रिलॉन्च करना चाहते हैं। हालाँकि, अभी यह सब सोच विचार के ही दायरे में है। लेकिन, ३१ मार्च १९९९ को रिलीज़ पहली फ्रैंचाइज़ी फिल्म द मैट्रिक्स को रिवाइव करने पर स्टूडियो गंभीर ज़रूर नज़र आता है। इस मैट्रिक्स ट्राइलॉजी की पहली फिल्म से ही यह हिट फ्रैंचाइज़ी में शुमार हो गई थी। द मैट्रिक्स (१९९९) के निर्माण में ६३ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे तथा इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ४६३.५ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था। द वाचोवस्कीस ब्रदर्स द्वारा निर्देशित इस फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म मैट्रिक्स रीलोडेड का बजट १५० मिलियन डॉलर था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड ७४२ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया। तीसरी फिल्म द मैट्रिक्स रेवोल्यूशनस के निर्माण में भी १५० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। फिल्म ने ४२७ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया। हालाँकि, यह ग्रॉस उम्मीद से कम था। इसके बावजूद मैट्रिक्स 1.६२ बिलियन डॉलर का ग्रॉस करने वाली एक बड़ी हिट फ्रैंचाइज़ी में शुमार की गई। ताज़ा खबर यह है कि द मैट्रिक्स को रिवाइव करने के जैक पेन से बातचीत जारी है। क्रीड फ्रैंचाइज़ी और ब्लैक पैंथर के माइकल बी जॉर्डन इस फ्रैंचाइज़ी में शामिल किये जा सकते हैं। ट्राइलॉजी के दो प्रमुख एक्टर कीआनु रीव्स और लॉरेंस फिशबॉर्न को पिछली बार जॉन विक २ में पसंद किया गया था। यह दोनों रिवाइवल फिल्म में शामिल हो सकते हैं। रीव्स ने इंटरेस्ट दिखाया भी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 22 March 2017
क्या रीलोड होगी मैट्रिक्स फ्रैंचाइज़ी ?
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment