एक्स-मेन सीरीज में वॉल्वरिन के रोल में ह्यू जैकमैन की आखिरी (!) फिल्म लोगन रिलीज़ हो चुकी है। यह फिल्म दुनिया में धूम मचा रही है। हालाँकि, यह लोगन पारंपरिक सुपरहीरो जैसा नहीं। यह कमोबेश वेस्टर्न है। अब फिल्म के डायरेक्टर जेम्स मैनगोल्ड अपनी फिल्म को पारंपरिक जामा पहनाना चाहते हैं। इस फिल्म को पुरानी क्लासिक फिल्मों के तौर पर ढालने के लिए जेम्स इस ब्लैक एंड वाइट यानि श्वेत-श्याम छायांकन में उतारना चाहते हैं। मैनगोल्ड ने ट्वीट कर इस बारे में बताया। हालाँकि, नई फिल्मों को श्वेत-श्याम फोटो में उतारने का विचार मैनगोल्ड का नया विचार नहीं। मैड मैक्स : फ्यूरी रोड और द मिस्ट जैसी फ़िल्में श्वेत-श्याम फ्रेम में ढाली जा चुकी हैं। लोगन के साथ ख़ास यह है कि फिल्म की कहानी के लिहाज़ से ब्लैक एंड वाइट एरा शूट भी करेगा। अन जबकि ह्यू जैकमैन और पैट्रिक स्टीवर्ट अपने वॉल्वरिन और प्रोफेसर एक्स किरदारों को अलविदा कहने का ऐलान कर चुके हैं, इन दोनों के लिए यह जेम्स मैनगोल्ड का यह बड़ी पुष्पांजलि होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 11 March 2017
ब्लैक एंड वाइट फ्रेम में एक्स-मेन
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment