Saturday, 4 March 2017

कार्स ३ड़ी ट्रेलर हुआ रिलीज़

वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स और पिक्सर एनीमेशन स्टूडियोज की फिल्म कार्स ३ का ३ड़ी ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है।  यह ट्रेलर इस एनीमेशन टॉय फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने वाला है।  इस फिल्म का नायक लीजेंड लाइटनिंग मैक्वीन है, जो नए ज़माने की तेज़ रफ़्तार कारों के सामने स्पोर्ट्स रेस से बाहर कर दिया गया है।  लाइटनिंग का सबसे पसंदीदा खेल फ़ास्ट रेस ही है।  खेल में शामिल होने की चाहत में लाइटनिंग एक युवा रेस तकनीशियन क्रूज़ रामिरेज के  साथ रेस जीतने की योजना बनाता है। पिस्टन कप रेसिंग ऐसा बड़ा इवेंट है।   कार्स सीरीज की पहली फिल्म कार्स २००६ में रिलीज़ हुई थी।  रंग-बिरंगी रेस कारों का रोमांच रंग लाया था।  १२० डॉलर के बजट में बनी डायरेक्टर जॉन लसेटर की इस फिल्म ने ४६२ मिलियन डॉलर से अधिक का ग्रॉस किया। इस फिल्म का  सीक्वल कार्स २ पांच साल बाद रिलीज़ हुआ।   फिल्म के निर्माण में २०० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  फिल्म ने ५६२ मिलियन का ग्रॉस किया।  इन दोनों फिल्मों के डायरेक्टर जॉन लसेटर ही थे।  कार्स ३ के निर्देशक ब्रायन फी हैं ।  इस फिल्म के एनीमेशन कैरेक्टरों में लीजेंड लाइटनिंग मैक्वीन को ओवेन विल्सन, ट्रेनी तकनीशियन क्रूज़ रामिरेज को क्रिस्टेला अलोंजो, जैक्सन स्टॉर्म को आर्मी हैमर और मेटर को लैरी केबल ने आवाज़ दी है।  यह फिल्म १६ जून को रिलीज़ होगी।

No comments: