निर्देशक एडगर राइट की नई फिल्म बेबी ड्राइवर एक क्राइम एक्शन म्यूजिकल फिल्म है। एडगर के निर्देशन में यह विषय काफी अलग सा है। एडगर राइट ने कॉरनेट्टो ट्राइलॉजी की फिल्मों शॉन ऑफ़ द डेड, हॉट फ़ज़्ज़ और द वर्ल्डस एन्ड तथा सकॉट पिलग्रिम वर्सेज द वर्ल्ड जैसी फिल्मों का निर्माण किया था, जिनमे कॉमेडी की हैवी डोज़ थी । कॉरनेट्टो ट्राइलॉजी की आखिरी फिल्म द वर्ल्डस एन्ड २०१३ में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद एडगर को मार्वेल कॉमिक्स के सबसे छोटे सुपरह्यूमन अंट-मैन पर फिल्म के निर्देशन की कमान सौंपी गई थी। लेकिन, इस फिल्म से निकल जाने के बाद एडगर की फिल्मों के प्रशंसक दर्शकों का इंतज़ार काफी लंबा हो चला था। लेकिन अब दर्शकों का यह इंतज़ार सुखद आश्चर्य से भरा साबित होगा। उनकी फिल्म बेबी ड्राइवर एक ऐसे ड्राइवर की कहानी है, जो एक अपराधी गिरोह के सरगना के दबाव पर डकैती में हिस्सा लेने को मज़बूर है। अब होता यह है कि यह डकैती ही असफल हो जाती है। इस से बेबी ड्राइवर और उसकी प्रेमिका की ज़िन्दगी खतरे में पड़ जाती है। इस फिल्म में सिमोन पेग और निक फ्रॉस्ट की एडगर राइट की प्रिय जोड़ी नहीं होगी। लेकिन एडगर को जैमी फॉक्स और जॉन हैम जैसे अभिनेताओं के अलावा बेबी की भूमिका में अभिनेता एंसेल ऐलगॉर्ट और अपराधी सरगना के किरदार में केविन स्पेसी हैं। यह फिल्म ११ अगस्त को रिलीज़ होगी। देखिये फिल्म का ट्रेलर -
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 18 March 2017
एडगर राइट का क्राइम, एक्शन म्यूजिकल 'बेबी ड्राइवर'
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment