फिल्मों के निर्माण की शुरुआत से ही इंग्लिश करैक्टर रॉबिनहुड पर फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया था। १९०८ में मूक फिल्म रॉबिनहुड एंड हिज मेरी मेन ऎसी पहली फिल्म थी। इसके बाद कई मूक और सवाक फ़िल्में, टीवी सीरीज, एनीमेशन और लाइव फ़िल्में बनाई गई। रॉबिनहुड के करैक्टर को केविन कॉस्ट्नर ने १९९१ में रिलीज़ केविन रेनॉल्ड्स निर्देशित फिल्म रॉबिनहुड: प्रिंस ऑफ़ थीव्स, कैरी एल्वेस ने १९९३ में रॉबिनहुड: मेन इन टाइटस और रसेल क्रोव ने फिल्म २०१० में रिडले स्कोट की फिल्म रॉबिनहुड में धनुर्धारी वीर रॉबिनहुड की भूमिका की थी। अब पीकी ब्लाइंडर्स और ब्लैक मिरर के निर्देशक ओटो बथर्स्ट की फिल्म रॉबिन हुड : ओरिजिन्स में रॉबिन हुड का किरदार किंग्समैन: द सीक्रेट सर्विस में सीक्रेट एजेंट गैरी 'एग्सि' अनविन का किरदार करने वाले वेल्श एक्टर टरों इजरतों करेंगे। फिल्म में उनके ख़ास दोस्त लिटिल जॉन का किरदार जैमी फॉक्स करेंगे। फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे और फिफ्टी शेड्स डार्कर के एक्टर जैमी डॉर्नन फिल्म में रॉबिन हुड के सौतेले भाई विल स्कारलेट का किरदार करेंगे। जोबी हैरॉल्ड की पटकथा पर फिल्म रॉबिन हुड : ओरिजिन्स का निर्माण अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो कर रहे हैं। यह फ़िल्म एक साल बाद २३ मार्च २०१८ को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 1 March 2017
बड़े परदे पर रॉबिनहुड की वापसी
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment