जुलाई में रिलीज़ होने जा रही निर्देशक ए एल विजय की तमिल भाषा में एक्शन एडवेंचर फिल्म वनमगन को टार्ज़न फिल्म कहा जा सकता है। इस फिल्म के नायक जयम रवि हैं। फिल्म का जंगल में रहने वाला नायक शहर में आकर बुरी तरह फंस जाता है। इस फिल्म की कहानी सुनते हुए १९६५ में रिलीज़ केदार कपूर की फिल्म टार्ज़न कम्स टू डेल्ही की याद आ सकती है। दारा सिंह और मुमताज़ की इस फिल्म में टार्ज़न एक कीमती हार की वापसी के लिए दिल्ली आता है। बहरहाल, वनमगन की बात की जाए। वनमगन यानि जंगल का बेटा। इस फिल्म की नायिका दिलीप कुमार और सायरा बानो की भांजी शाहीन बानू की बेटी सायशा सहगल हैं। सायशा को हिंदी दर्शकों ने पिछले साल दिवाली में रिलीज़ अजय देवगन निर्देशित और अभिनीत फिल्म शिवाय में देखा था। फिलहाल, सायशा के पास कोई दूसरी हिंदी फिल्म नहीं है। वनमगन की तमाम शूटिंग अंडमान जंगलों में हुई है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 2 March 2017
दक्षिण के टार्ज़न के साथ सायशा सहगल
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment