पृथ्वी पर खतरा बन रही प्राकृतिक आपदा को देखते हुए विश्व के तमाम नेता मिल कर यह तय करते हैं कि एक दूसरे से जुड़े सॅटॅलाइट का नेटवर्क बनाया जाये, ताकि किसी भी आपदा से देशों की रक्षा की जा सके। लेकिन, होता उल्टा है। अंतरिक्ष में बनाया गई सुरक्षा प्रणाली पृथ्वी पर हमलावर बन कर बरसने लगती है। अब जिम्मेदार लोगों को समय से तेज़ दौड़ लगनी है ताकि सब कुछ ख़त्म होने से पहले दुनिया को बचाया जा सके। यह फिल्म जिओस्टॉर्म की कहानी है। इंडिपेंडेंस डे के लेखक और निर्माता डीन डेवलिन इस फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में ओलम्पस हैज फालेन और ३०० के अभिनेता जेरार्ड बटलर (एक वैज्ञानिक जैक), क्लाउड एटलस के जिम स्टर्जस (जैक के भाई मैक्स), लिमिटलेस की एब्बी कॉर्निश (सीक्रेट सर्विस एजेंट सारा), रश की अलेक्जेन्ड्रा मारिया लारा (आईएसएस की अंतरिक्ष यात्री उते फासबाइंडर), द मैन विथ द आयरन फिस्ट्स, वॉरक्राफ्ट: द बेगिनिंग के डेनियल वु (डच बॉय प्रोग्राम के सुपरवाइजर चेंग)के अलावा द गॉड फादर पार्ट ३ के एंडी गरसिया (प्रेसीडेंट पाल्म) और द ऑवरस, अपोलो १३ के एड हैर्रिस (सेक्रेटरी डेक्क्म) महत्वपूर्ण किरदार कर रहे हैं। इस फिल्म को डीन डेवलिन के साथ पॉल गुयोत ने लिखा है। यह फिल्म २० अक्टूबर को २ड़ी प्रभाव के अलावा ३ड़ी और आईमैक्स में रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 15 March 2017
धरती पर फिर बरसी प्राकृतिक आपदा
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment