Saturday 9 June 2018

श्रद्धा कपूर की स्त्री बनाम श्रद्धा कपूर की बत्ती !

अभी तक की रिलीज़ की तारीखों से पता चलता है कि ३१ अगस्त को तीन फ़िल्में, श्रीनारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू, अमर कौशिक की फिल्म स्त्री और लीना यादव की फिल्म राजमा चावल रिलीज़ हो रही हैं। 

इन तीनों ही फिल्म को ख़ासियत यह है कि इन फिल्मों में स्त्री किरदारों की भूमिका पुरुष किरदारों से  महत्वपूर्ण है।

दूसरी ख़ास बात यह है कि इनमे से दो फिल्मों की नायिका श्रद्धा कपूर हैं। 

बत्ती गुल मीटर चालू में श्रद्धा कपूर दूसरी बार शाहिद कपूर की नायिका बन रही है।  इस जोड़ी की पहली फिल्म हैदर थी। 

स्त्री से श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव पहली बार जोड़ी बना रहे हैं। 

बत्ती गुल मीटर चालू, बिजली की समस्या पर एक सोशल ड्रामा फिल्म है। 

स्त्री का फॉर्मेट हॉरर है।  इसमें कॉमेडी मिक्स है। 

क्या यह दोनों फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ होंगी ?

संभव है कि ऐसा हो !

बत्ती गुल मीटर चालू के केंद्र में शाहिद कपूर है।  लेकिन, स्त्री पूरी तरह से नायिका प्रधान फिल्म है। 

बत्ती गुल मीटर चालू और स्त्री का फॉर्मेट अलग है, सन्देश अलग है।

इन फिल्मों के अपने दर्शक भी है।

इन दोनों ही फिल्मों को न तो बहुत स्क्रीन मिलने  जा रहे हैं, न ही इन्हे ज़्यादा स्क्रीन की ज़रुरत होगी।

इसलिए, एक ही दिन श्रद्धा कपूर की दो फ़िल्में कोई घाटे का सौदा बनने नहीं जा रही।  

आमिर खान रिलीज़ करेंगे कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम २ का ट्रेलर  - पढ़ने के लिए क्लिक करने 

No comments:

Post a Comment