जहाँ रजनीकांत फिल्म काला में तमिल भाषियों की श्रेष्ठता साबित करने में
लगे हुए थे, वहीँ कमल हासन अपनी अगली फिल्म में आतंकवाद
के मुद्दे को हवा दे रहे हैं।
हालाँकि, कमल हासन ने
जिन दिनों अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान
किया था, उन दिनों उन्होंने तमिलनाडु सरकार पर
भ्रष्टाचार के इलज़ाम लगाए थे।
लेकिन, निर्माता, लेखक और
निर्देशक कमल हासन की नई फिल्म विश्वरूप २ आतंकवाद और एक रॉ एजेंट की कहानी है ।
विश्वरूप २, विश्वरूप से आगे की कहानी है । २०१३ में
रिलीज़ विश्वरूप, एक रॉ एजेंट मेजर विसम अहमद कश्मीरी उर्फ़
विश्वनाथ की थी, जो न्यू यॉर्क में भारत के खिलाफ साज़िश रच
रहे आतंकवादियों को ख़त्म करना चाहता है ।
दो भाषाओँ, हिंदी और तमिल में बनाई गई इस फिल्म को काफी
कठिनाइयों के बाद परदे का मुंह देखना नसीब हो सका था ।
कुछ मुस्लिम संगठनों ने इस फिल्म को मुसलमानों के खिलाफ बताया था । कुछ
प्रदेशों में फिल्म को अस्थाई रोक का सामना करना पडा था ।
इससे खिन्न हो कर कमल हासन ने देश छोड़ देने की धमकी भी दी थी ।
विश्वरूपम/विश्वरूप के निर्माण में ९५ करोड़ खर्च हुए थे । इस फिल्म ने बॉक्स
ऑफिस पर २२० करोड़ का कारोबार किया था ।
विश्वरूपम २/विश्वरूप २ की कहानी विश्वरूपम से आगे की है । लेकिन,
जहाँ विश्वरूपम की पृष्ठभूमि में न्यूयॉर्क था,
विश्वरूपम २ की पूरी कहानी में भारत है ।
विश्वरूपम/विश्वरूप के सभी कलाकार अपनी अपनी भूमिकाओं में विश्वरूपम
२/विश्वरूप २ में भी हैं ।
फिल्म में वहीदा रहमान और अनंत महादेवन की नई एंट्री है ।
विश्वरूपम/विश्वरूप की तुलना में विश्वरूपम २/विश्वरूप २ में एक्शन ज्यादा
खतरनाक हैं ।
एक दृश्य में तमाम कलाकार पानी के अन्दर खतरनाक एक्शन करते नज़र
आयेंगे ।
आटोमेटिक गन बैटल के युद्ध भी चर्चा में हैं ।
विश्वरूपम २/विश्वरूप २ को हिंदी और तमिल के अलावा तेलुगु में भी डब किया
जा रहा है ।
इस फिल्म के हिंदी संस्करण को रोहित शेट्टी और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा
प्रस्तुत किया जा रहा है ।
विश्वरूप २ का ट्रेलर, ११ जून
(सोमवार) को बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान द्वारा शाम ५ बजे रिलीज़ किया जाएगा ।
मराठी बाल कलाकार सलमान सोसाइटी में - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment