इरोस इंटरनेशनल की जंगल फिल्म हाथी मेरे साथी का दूसरा शिड्यूल पूरा कर
लिया गया है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जून में हॉलीवुड - पढ़ने के लिए क्लिक करें
तीन भारतीय भाषाओँ हिंदी,
तमिल और तेलुगु में बनाई जा रही
इस फिल्म का निर्देशन कई फिल्म पुरस्कार जीतने वाले निर्देशक प्रभु सालोमन ने किया
है।
फिल्म में राणा डग्गुबाती की प्रमुख भूमिका है।
उनके अलावा फिल्म में पुलकित
सम्राट, विष्णु विशाल, ज़ोया
हुसैन और कल्कि कोएच्लिन भी अहम् भूमिकाओं
में हैं।
हिंदी में हाथी मेरे साथ टाइटल वाली फिल्म को तमिल में कादन और तेलुगु में
अरण्य टाइटल के साथ रिलीज़ किया जायेगा।
प्रभु सालोमन की इस त्रिभाषी फिल्म की शूटिंग हिंदी,
तमिल और तेलुगु में साथ साथ की जा रही है। इसका अर्थ है कि इस फिल्म की डबिंग नहीं की
जाएगी।
१९७१ की, राजेश खन्ना, तनूजा और
हाथी के त्रिकोण वाली फिल्म हाथी मेरे साथी से
प्रेरित इस फिल्म को एम ए थिरुमुगम की फिल्म को श्रद्धांजलि बताया जा रहा
है।
ख़ास बात यह है कि राणा डग्गुबाती, ज़ोया हुसैन
और कल्कि कोएच्लिन तीनों भाषाओँ में नज़र आएंगी।
पुलकित सम्राट का किरदार तमिल में विष्णु विशाल और तेलुगु में रघु बाबू
द्वारा किया जायेगा।
फिल्म का संगीत शांतनु मोइत्रा तैयार कर रहे हैं।
ऑस्कर विजेता रसूल पूकुट्टी इस साउंड डिज़ाइनर हैं।
फिल्म के नायक राणा डग्गुबाती ने अपने
किरदार के लिए काफी मेहनत की है।
उन्होंने थाईलैंड में हाथियों को समझने के लिए ५० दिनों की ट्रेनिंग ली
थी। इस चरित्र के लिए राणा ने अपना वजन
१५ किलोग्राम तक घटाया।
बड़े पैमाने पर बनाई जा रही यह फिल्म अपने दृश्यों के कारण अनोखी
होगी। फिल्म की शूटिंग थाईलैंड और केरल
में की गई है।
फिल्म के बारे में बताते हुए इरोस इंटरनेशनल के सुनील लूला कहते हैं,
"यह सही मायनों में, मानव और पशुओं के रिश्तों को दर्शाने वाली
पशु फिल्म है। हम इस फिल्म को मनोरंजक
तरीके से प्रकृति के नज़दीक बना रहे हैं। हमें उम्मीद है कि फिल्म तीन भाषाओँ के
दर्शकों तक पहुंचेगी।
इस फिल्म पर प्रभु सालोमन कहते हैं, "यह फिल्म
मुझे मेरे पसंदीदा विषय हाथी पर वापस ले आई है।
अपने साथी कलाकारों के साथ जंगलों में फिल्म की शूटिंग करना बहुत लुभावना अनुभव था। हम इस फिल्म को अपने दर्शकों के साथ शेयर करने
के उत्सुक है।"
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जून में हॉलीवुड - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment