Sunday, 2 September 2018

बॉलीवुड न्यूज़ ०२ सितम्बर

कलंक में माधुरी दीक्षित का मुजरा
माधुरी दीक्षित, अभिषेक वर्मन की पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक के लिए एक मुजरा गीत शूट करने जा रही हैं।  इस गाने को रेमो डिसूज़ा और सरोज खान कोरिओग्राफ करेंगे। हालाँकि, रेमो ने इस फिल्म के बाकी सभी गीतों को अकेले कोरिओग्राफ किया है। बॉलीवुड के फिल्म इतिहास में शायद बहुत कम ऐसा हुआ होगा, जब दो कोरिओग्राफर एक साथ मिलकर एक गाने को कोरिओग्राफ करेंगे । चूँकि सरोज खान, रेमो डिसूज़ा की सीनियर हैं, इस लिए, रेमो के लिए सरोज खान के साथ डांस की कोरियोग्राफी करने में हिचकिचाहट नहीं हुई। माधुरी दीक्षित और कोरिओग्राफर सरोज खान ने फिल्म तेज़ाब से एक दो तीन, फिल्म बेटा से धक् धक् और फिल्म खलनायक से चोली की पीछे क्या है जैसे कई हिट गाने दिए हैं । कोरिओग्राफर सरोज खान इस बात की पुष्टि करते हुए बताती हैं, "जी हाँ हम पिछले चार दिनों से मुजरा गीत पर काम कर रहे हैं। तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख कर मैं और रेमो डिसूज़ा इस गाने को एक साथ कोरियोग्राफ कर रहे है। हम चाहते है की यह गाना भी हमारे पिछले गानो की तरह यादगार हो। लोग भारतीय प्रभाव वाले गीत-नृत्य भूल रहे हैं। हमारे लिए, यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि हम उसे पुनर्जीवित करे।फॉक्स स्टार स्टूडियो, धर्म प्रोडक्शन, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित  इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त ,आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी नज़र आएंगे।

भारत का माल्टा शिड्यूल पूरा हुआ
अली अब्बास ज़फर, एक ऐसे सक्रिय फिल्म निर्देशक हैं, जो अपनी फिल्म से जुडी हर खबर या सामग्री से अपने प्रशंसक दर्शकों से शेयर करते रहते हैं।  सलमान खान के साथ भारत का बनाया जाना,  देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का आना और बाहर निकल जाना तथा कैटरीना कैफ का भारत की कास्ट में शामिल होना, आदि खबरों को सबसे पहले अली ने ही दर्शकों को बताया।  पिछले दिनों, अली अब्बास ज़फर, अपनी पूरी यूनिट के साथ माल्टा में, भारत की शुटिंग कर रहे थे। शुक्रवार को, भारत का माल्टा शिड्यूल ख़त्म हो गया था।  अली अब्बास ज़फर ने सलमान खान और कैटरीना कैफ का एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए, माल्टा शिड्यूल ख़त्म होने के बारे में बताया।  इस चित्र में जारी-गोटा लगी हरी साड़ी में, खुले बालों के साथ कैटरीना कैफ हसीन लग रही हैं। सलमान खान, उनकी आँखों में आँखे डाले अपना सब कुछ भूल चुके हैं।  अली अब्बास ज़फर और सलमान खान की कैटरीना कैफ के साथ तीन  फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है। अली अब्बास ज़फर की डेब्यू फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन में इमरान खान और अली ज़फर  की नायिका कैटरीना कैफ थी।  फिर वह अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में टाइगर ज़िंदा है में सलमान खान की नायिका बन कर आई। सलमान खान और अली अब्बास ज़फर टाइगर ज़िंदा है और सुल्तान साथ कर चुके हैं।

बनेगा सत्यमेव जयते का सीक्वल
सत्यमेव जयतेअपनी रिलीज़ के १०वे दिन ७७ करोड़ से ज़्यादा की कमाई करसुपर हिट फिल्म का खिताब पा चुकी हैं। इस फिल्म ने१५ अगस्त को रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है। ज़ाहिर है कि मिलाप ज़वेरी निर्देशित और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सत्यमेव जयते भी सीक्वल फिल्म के लायक मानी जाने जाए । जी हाँइस फिल्म के सीक्वल को बनाये जाने की खबरें हैं। सत्यमेव जयते मेंजॉन अब्राहम के किरदार को मार दिया गया था। लेकिनसीक्वल फिल्म में उसे जीवित चाहे न दिखाया जाएलेकिन जॉन अब्राहम को ज़रूर ले लिया गया है। संभव है कि फिल्म में जॉन अब्राहम का किरदार बदला हुआ होगा। सूत्र बताते हैं कि यह कुछ वैसा ही होगाजैसा १९९९ की फिल्म वास्तव में रघु के किरदार के साथ हुआ थाजिसे फिल्म के  सीक्वल हथियार (२००२) में  रघु के हमशक्ल बेटे के तौर दिखाया गया था और संजय दत्त वापस आ गये थे। अभी सत्यमेव जयते का सीक्वल स्क्रिप्ट की स्टेज तक नहीं पहुंचा है। सिर्फ जॉन अब्राहम को सीक्वल के बारे में बताया गया है। वह इसके लिए तैयार हैं। फिल्म के एक निर्माता भूषण कुमार ने इसकी पुष्टि की है कि सत्यमेव जयते का सीक्वल बनाये जाने की योजना बनाई जा रही है।

लाइफ इन अ मेट्रो के सीक्वल में सितारों की भीड़
फिल्मकार अनुराग बासु, इस समय, अपनी २००७ की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो के सीक्वल को लिख रहे हैं। वह इसकी स्क्रिप्ट की फाइन ट्यूनिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही, स्क्रिप्ट के अनुरूप एक्टर्स को शामिल करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। २००७ की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो में सितारों की भरमार थी। धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, के के मेनन, शाइनी आहूजा, इरफ़ान खान, कोंकणा सेन शर्मा, कंगना रनौत और शरमन जोशी जैसे सितारों की भीड़ थी। सीक्वल फिल्म भी लगता है, उसी राह पर जा रही है। ताज़ा खबर यह है कि लाइफ इन अ मेट्रो की दूसरी मेट्रो में अभिषेक बच्चन और इलीना डिक्रूज़ को चढ़ा लिया गया है। सूत्र बताते हैं कि इस मेट्रो में करीना कपूर खान, सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और राजकुमार राव को पहले ही बैठा दिया गया है। अनुराग बासु का इरादा, की एंड का की जोड़ी की सफलता को दोहराने का था। लेकिन, अब खबर यह है कि अर्जुन कपूर अपनी हाथ की फिल्मों पानीपत और इंडियाज मोस्ट वांटेड में व्यस्त होने के कारण मेट्रो के सीक्वल को नहीं हो सकते हैं। इसलिए, उनकी जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा को शामिल किया जा सकता है। इस फिल्म को लेकर इन दोनों की बातचीत भी हो चुकी है। 

बोस्को की डांस फिल्म में सान्या मल्होत्रा
दंगल की पहलवान बबिता फोगटपटाखा गर्ल बनने के बाद डांसर बनने जा रही हैं। जी हाँदंगल में फोगट बहनों की भूमिका करने वाली चार अभिनेत्रियों में सुहानी भटनागर को छोड़ कर फातिमा सना शैख़सान्या मल्होत्रा और ज़ायरा वसीम को हिंदी फिल्मों में काम मिलने लगा है। लेकिन, इन सबसे कहीं आगे हैं सान्या मल्होत्रा, जिनके पास एक के बाद एक फ़िल्में आती जा रही हैं। उनकी विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म पटाखा २८ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में वह टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान की छोटी बहन की भूमिका कर रही हैं। अमित शर्मा के निर्देशन में फिल्म बधाई हो में आयुष्मान खुराना के साथ रोमांस कर रही हैं। यह फिल्म १८ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। द लंचबॉक्स के निर्देशक रितेश बत्रा की दूसरी फिल्म फोटोग्राफ में सान्या मल्होत्रानवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ीजिम सरभ और विजय राज के साथ अभिनय कर रही हैं। उनकों बोस्को- सीज़र जोड़ी के बोस्को मार्टिस के निर्देशन में बनाई जा रही एक डांस फिल्म में ले लिया गया है। अभी इस फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है। यह फिल्म डांस की विभिन्न शैलियों पर आधारित होगी। सान्या मल्होत्रा पारंगत डांसर हैं। डांस उनका बड़ा शौक है।  बोस्को की फिल्म में वह अपनी इस प्रतिभा को दिखा सकेंगी। बोस्को-सीज़र की जोड़ी ने ७५ हिंदी फिल्मों के लगभग २०० गीतों की कोरियोग्राफी की है।

अब रेडियो पर शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी को जैक ऑफ़ आल ट्रेड कहना उपयुक्त होगा। अब्बास-मुस्तान की फिल्म बाज़ीगर से, शाहरुख़ खान और काजोल के साथबतौर फिल्म अभिनेत्री नज़र आने वाली शिल्पा शेट्टी नेकरियर ढलने से पहले हीकलम थाम ली और भारतीय खाद्य सामग्री पर किताब लिख मारी। वह डाइटिंग पर भी अपने विचार देती रहती थी। फिर उन्हें टेलीविज़न सीरियलों में रियलिटी शो जज करते देखा गया। अब वह माइक पर आ रही है। जी नहींशिल्पा शेट्टी चुनाव लड़ने या लड़ाने नहीं जा रही। वह रेडियो पर आ रही है। वह रेडियो पर महाभारत की द्रौपदी का वर्णन करेंगी। इस रेडियो शो मेंसंजय दत्तशत्रुघ्न सिन्हाविवेक ओबेरॉय और शक्ति कपूर को पहले ही लिया जा चुका है। अब इनके साथशिल्पा शेट्टी भी महाभारत के चरित्रों को बयान करेंगी। शिल्पा शेट्टी को महाभारत के सभी चरित्रखास तौर पर द्रौपदी पसंदीदा है। बीआर चोपड़ा की महाभारत ही ऐसा सीरियल थाजिसे घर में देखने की इज़ाज़त थी। शिल्पा शेट्टी कहती हैं, "मैं आध्यात्मिक हूँ।  द्रौपदी सबसे अच्छी तरह से उकेरा गयासम्मानित चरित्र है। मुझे ख़ुशी है कि मैं  एक नए माध्यम (रेडियो) को परखने की शुरुआत द्रौपदी जैसे चरित्र को अपनी आवाज़ दे रही हूँ।" तो इंतज़ार कीजियेरेडियो पर शिल्पा शेट्टी की द्रौपदी को सुनने का। 

चीन पर अमिताभ बच्चन की आँखें २
क्याअमिताभ बच्चन की निगाहें चीन पर लगी हैं ? ऐसा कहे जाने की वजह है। २००२ में रिलीज़ अक्षय कुमारअमिताभ बच्चनपरेश रावलअर्जुन रामपाल और सुष्मिता सेन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म आँखे की सीक्वल फिल्म आँखे २ पर काम शुरू हो चुका है। इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को चुन लिया गया है। फिल्म आँखें २ का निर्देशन अनीस बज़्मी करेंगे। खबर है कि अमिताभ बच्चन को ऑंखें २ की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी। खबर यह भी है कि इस फिल्म में जैकी  चैन को भी लिया जा सकता है। इस फिल्म की शूटिंग चीन में होगी।  आँखे २ की कहानीचीन में कैसिनो चलाने वाले पर केंद्रित होगी। इस फिल्म की शूटिंग २०१९ में शुरू होगी तथा फिल्म को २०२० के शुरू में रिलीज़ किया जा सकता है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के सह नायकों का चुनाव भी किया जाना है।  खबर है कि  सुशांत सिंह राजपूत और विक्की कौशल के नामों पर विचार चल रहा है। लेकिनइरोस एंटरटेनमेंट ने किसी दूसरे नाम का ऐलान नहीं किया है। यहाँ बताते चलें कि हिंदी फिल्म निर्माताओं की निगाहें चीन के बाजार पर भी लगी हुई हैं। चीनी बॉक्स ऑफिस परदंगलटॉयलेट एक प्रेम कथासीक्रेट सुपरस्टार और हिंदी मीडियम की सफलता सेहिंदी फिल्म निर्माताओं का उत्साह बढ़ा है।

काजोल का हेलीकाप्टर उतरेगा १२ अक्टूबर को
काजोल के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर नहीं है। निर्देशक प्रदीप सरकार की फिल्म हेलीकाप्टर ईला ७ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही थी। इस फिल्म में रील लाइफ बेटे रिद्धि सेन की माँ की भूमिका काजोल ही कर रही है । लेकिन अब इसे एक महीने के लिए टाल दिया गया है। खबर है कि प्रदीप सरकार को डेंगू हो गया है। कुछ दिनों पहले, उन्हें एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। प्रदीप सरकार को१६ अगस्त को अमिताभ बच्चन का एक कैमिया फिल्माना था।  उस समयप्रदीप सरकार हॉस्पिटल में भर्ती थे।  इसके बावजूदवह हॉस्पिटल से छुट्टी लेकर सेट तक पहुंचे।  जिस समय सीन फिल्माया जा रहा थाप्रदीप सरकार के शरीर में ड्रिप की सुइयां लगी हुई थी।  सीन पूरा करने के बादप्रदीप सरकार फिर हॉस्पिटल चले गए। लेकिनफिल्म पोस्ट प्रोडक्शन बाकी था। इसे देख कर फिल्म के एक निर्माता अजय देवगन ने फिल्म की रिलीज़ प्रदीप सरकार के बिलकुल ठीक हो जाने तक टाल दी है। अजय देवगन चाहते हैं कि प्रदीप सरकार फिल्म को अपने विज़न के अनुरूप ही पूरी करें। हालाँकिप्रदीप को हॉस्पिटल से २३ अगस्त को छुट्टी मिल गई है। लेकिनडॉक्टर ने उन्हें दो हफ्ते तक पूरी तरह से आराम करने के लिए कहा है। इसका मतलब यह हुआ कि अब ईला का हेलीकाप्टर एक महीना ५ दिन बाद सिनेमाघरों में उतरेगा।  
  
क्या सनी देओल बनेंगे राजकुमार संतोषी के योद्धा ?
अब यह तय हो गया  है कि सनी देओल और राजकुमार संतोषी अपने सारे मतभेद भुला कर एक बार फिर साथ आने जा रहे हैं । राजकुमार संतोषी की एक पीरियड ड्रामा फिल्म में सनी देओल सिख योद्धा फ़तेह सिंह की भूमिका करेंगे। सनी देओल और राजकुमार संतोषी का यह साथ २२ साल बाद बनने जा रहा है। इस जोड़ी ने, १९९० के दशक में, घायल (१९९०), दामिनी (१९९३) और घातक (१९९६) जैसी एक्शन फिल्मों का निर्माण किया था। १६ साल पहले, इन दोनों के ईगो का टकराव हुआ २००२ में शहीद भगत सिंह पर फिल्मों के कारण। सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म २३ मार्च १९३१ - शहीद और राजकुमार संतोषी की अजय देवगन की फिल्म द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह ७ जून २००२ को टकराई। दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी। इसके बाद, संतोषी और देओल का दोस्ताना बिलकुल ख़त्म हो गया। २०१३ में, राजकुमार संतोषी ने फ़तेह सिंह पर फिल्म बनाने का ऐलान संजय दत्त के साथ किया था। लेकिन, बात नहीं बन पाई। अब, राजकुमार संतोषी ने स्क्रिप्ट को चुस्त दुरुस्त कर लिया है और सनी देओल को भी फिल्म में शामिल कर लिया है। अगर, योद्धा फ़तेह सिंह पर फिल्म शुरू हो जाती है तो राजकुमार संतोषी और सनी देओल घातक के २२ साल बाद कैमरे के आमने-सामने होंगे।




मेंटल हैं क्या के सेट पर घायल  हुईं अमायरा- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: