पहले टॉयलेट की समस्या, फिर बिजली
गुल होने की समस्या पर फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा और बत्ती गुल मीटर चालू बनाने
वाले डायरेक्टर श्रीनाथ सिह इस बार समस्या नहीं उठा रहे।
बल्कि देश में सफ़ेद
क्रांति या दुग्ध क्रांति लाने वाले वर्गीस कुरियन पर फिल्म का निर्माण करने जा
रहे हैं।
कुरियन को देश के सबसे विश्वसनीय
ब्रांड अमूल की स्थापना करने वाला माना जाता है। श्रीनारायण इन्ही कुरियन पर फिल्म
का निर्माण करने जा रहा है।
इस समय फिल्म
की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। इस फिल्म को लिखने में काफी समय लग रहा है,
क्योंकि यह एक पीरियड फिल्म बन जाती है।
फिल्म की शुरुआत १९४७ से हो सकती है, जब वर्गस कुरियन अमेरिका में मेटलर्जी की पढ़ाई कर रहे थे । फिल्म की स्क्रिप्ट,
कुरियन की पुस्तक आई टू हैड अ ड्रीम को आधार भी बनाएगी।
खबर यह भी है कि श्रीनारायण सिंह ने फिल्म में कुरियन की भूमिका
के लिए अक्षय कुमार से संपर्क किया है।
सन्देश
देने वाली फिल्मों के हीरो के लिहाज़ से अक्षय कुमार आजकल भारत कुमार बन चुके
हैं। इस प्रकार की फिल्मे अक्षय कुमार की
मौजूदगी में घाटे का सौदा नहीं रह जाती । स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ अक्षय
कुमार की फिल्म गोल्ड की सफलता भी इसका प्रमाण है।
लेकिन, वर्गीस पर
फिल्म को अभी अक्षय कुमार की मंज़ूरी नहीं मिली है। तो इंतज़ार कीजिये बॉलीवुड के
रील लाइफ वर्गीस कुरियन का।
लैला मजनू की अकाल मौत : एकता कपूर ने किया केआरके को ब्लॉक - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment