साइकिल पर जैक्विलिन क्यों ?
श्री लंकाई सुंदरी जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ अब साइकिल चलाएंगी। परन्तु यह रियल लाइफ नहीं होगा। रेस ३ की
असफलता के बावजूद, जैक्विलिन का ऐसा समय नहीं आया है कि उन्हें
साइकिल चलानी पड़े। जैक्विलिन का यह साइकिल चलाना ऑन स्क्रीन होगा।
डेबोरा हेरॉल्ड बनेंगी !
वह एक स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म करने जा रही है।
यह बायोपिक फिल्म निकोबार आइलैंड में कार निकोबार की साइकिलिस्ट डेबोरा हेरोल्ड के
जीवन पर है। २३ साल की डेबोरा,
यूनियन साइकिलिस्ट इंटरनेशनल में ५०० मीटर टाइम ट्रायल की रैंकिंग में आने
वाली पहली भारतीय साइकिल चालिका हैं। इस समय उनकी चौथी रैंकिंग हैं। डेबोरा
हेरॉल्ड २०२० में टोक्यो में होने वाली ओलंपिक्स प्रतियोगिता की तैयारी कर रही
हैं। डेबोरा हेरॉल्ड ने २०१४ के ट्रैक
एशिया कप में ५०० मीटर टाइम ट्रायल में और
टीम स्प्रिंट के गोल्ड जीते थे। अक्टूबर २०१५ में उन्होंने,
ताइवान कप ट्रैक इंटरनेशनल क्लासिक में पांच पदक जीते थे।
किरिक पार्टी के रीमेक में
जहाँ तक जैक्विलिन
फर्नॅंडेज़ की दूसरी फिल्मों का सवाल है, वह इस समय कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी के हिंदी
रीमेक में एक इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म में
जैक्विलिन के नायक कार्तिक आर्यन होंगे।
ट्रेन में बैठी लड़की बनेंगी !
इसके अलावा, यह भी खबर
है कि इस श्रीलंकाई सुंदरी ने ऋभु दासगुप्ता की पाउला हॉकिंस के २०१५ में प्रकाशित
उपन्यास द गर्ल ऑन द ट्रेन के आधिकारिक फिल्म रूपांतरण में काम करने पर भी सहमति
दी है।
Photographer Aakash Talwar at ALBUS ATRUM - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment