Sunday 11 November 2018

बॉलीवुड न्यूज़ ११ नवंबर


मरजावां में एक विलेन और सत्यमेव जयते की तिकड़ी
सत्यमेव जयते की बड़ी सफलता के बाद भूषण कुमार, निखिल अडवाणी और मिलाप झावेरी की तिकड़ी फिर एक साथ है। इनकी अगली फिल्म का टाइटल मरजावां होगा। लेकिन, इस फिल्म में सत्यमेव जयते के जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी नहीं होंगे। यह एक्शन से भरपूर, ढेरो ड्रामा और सवेंदनशीलता से भरी प्रेम कहानी है। इस फिल्म की पृष्ठभूमि में मुंबई है। इस फिल्म में रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ तारा सुतरिया को लिया गया है। रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी उत्तेजनापूर्ण है।  इस जोड़ी की पिछली फिल्म एक विलेन (२०१३) बड़ी हिट साबित हुई थी। मरजावां में तारा की भूमिका सिद्धार्थ की प्रेमिका की है।  निखिल अडवाणी कहते हैं, "मेरी कंपनी एम्मे एंटरटेनमेंट, मिलाप झावेरी के साथ पिछले दो सालों से इस फिल्म को विकसित कर रहे हैं । मुझे उम्मीद है कि मरजावां के साथ दर्शकों की हमसे उम्मीदें बढ़ेंगी ही।“ इस पर मिलाप झावेरी कहते हैं, "सत्यमेव जयते को बॉक्स ऑफिस से जैसा रिस्पांस मिला है, उसके लिए मैं आभारी हूँ। मैं टी-सीरीज और एम्मे एंटरटेनमेंट के साथ फिर से जुड़ कर बेहद उत्साहित हूँ।" मरजावां इस साल दिसंबर में फ्लोर पर जाएगी।  इसकी रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर २०१९ तय की गई है।
 
सलमान खान कराएँगे भांजी का डेब्यू  !
सलमान खान ने, अब अपनी भांजी अलिज़ेह को लांच करने के लिए कमर कस ली है। अलिज़ेह, सलमान खान की बहन अलवीरा की एक्टर-डायरेक्टर और प्रोडूसर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं।  माँ बेशक फिल्मों में काम करने की इच्छुक न रही हो, लेकिन बेटी अलिज़ेह हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थी।  क्योंकि, उसके मामू लोग बड़े फिल्म एक्टर थे।  पिता भी एक्टर थे और अब फिल्म निर्माता भी हैं।  ऐसे में किसी भी बच्चे को एक्टिंग का कीड़ा काट सकता है।  अलिज़ेह को यही एक्टिंग का कीड़ा काट चुका है।  जिस किसी को एक्टिंग का कीड़ा काटता है, उसकी दवा के लिए सलमान खान हैं न ! अपने बहनोई आयुष शर्मा को लांच करने के बाद, अब सलमान खान ने भांजी को लांच करने का मन बना लिया है।  सूत्र बताते हैं कि अलिज़ेह का डेब्यू ज़बरदस्त होगा। वह सलमान खान की हिट फ्रैंचाइज़ी दबंग ३ से लांच होंगी। अलिज़ेह अपने फिल्म डेब्यू के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। वह  लगातार अभिनय और नृत्य की क्लास ले रही हैं।  अलिज़ेह को सरोज खान और उनकी टीम प्रशिक्षित कर रही हैं। डांस ट्रेनिंग के बाद वह रोज एक्टिंग की क्लास लेती हैं।  दबंग ३ में, दबंग सीरीज की नायिका सोनाक्षी सिन्हा भी हैं।  देखने की बात होगी कि सोनाक्षी सिन्हा की मौजूदगी में अलिज़ेह की भूमिका किस शेप में होती है।  इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा करेंगे।

सलमान खान और शाहरुख़ खान फिर एक साथ !
सलमान खान और शाहरुख़ खान के, फिर एक साथ फिल्म करने की खबर है।  उनकी यह जोड़ी, संजय लीला भंसाली की फिल्म में बन सकती है। सलमान खान और शाहरुख़ खान ने, पहली बार एक साथ राकेश रोशन की फिल्म करण-अर्जुन (१९९५) की थी।  इसके बाद यह दोनों कुछ कुछ होता है और हम तुम्हारे हैं सनम में नज़र आये थे। मुंबई के अख़बारों की खबरों पर भरोसा करें तो यह दो दोस्तों की गहरी दोस्ती के दुश्मनी में बदलने और फिर गलतफहमी दूर होने के बाद फिर दोस्त बन जाने की कहानी होगी।  कहानी से लगता है कि यह फिल्म सुभाष घई की फिल्म सौदागर की लाइन पर होगी। लेकिन, फिल्म की स्टाइल संजय लीला भंसाली वाली होगी।  संजय, इन दोनों एक्टरों की खूबियों और खामियों को जानते पहचानते हैं। उन्होंने, सलमान खान के साथ फिल्म ख़ामोशी: द म्यूजिकल से अपने करियर की शुरुआत की थी। भंसाली ने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म देवदास की थी। फिल्म का निर्देशन और लेखन खुद संजय लीला भंसाली करेंगे। वह अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इसलिए, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य से पहले शुरू नहीं हो सकेगी।  

उत्तराखंड में शुरू हुई सड़क २ की शूटिंग
विशेष फिल्म्स की फिल्म सड़क २ की शूटिंग, आज से उत्तराखंड में शुरू हो गई।  सड़क २, महेश भट्ट निर्देशित फिल्म सड़क (१९९१) की सीक्वल फिल्म है।  सड़क में, महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने संजय दत्त के साथ मुख्य भूमिका की थी।  इस फिल्म में संजय दत्त ने एक टैक्सी ड्राइवर रवि और एक वेश्या पूजा के रोमांस की कहानी थी।  फिल्म का संगीत सुपर हिट साबित हुआ था।  सड़क २ में, यह दोनों अपनी अपनी रवि और पूजा की भूमिकाये कर रहे हैं।  इस फिल्म में, युवा रोमांस पूजा भट्ट की छोटी बहन २५ साल की आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर के साथ बिखेरेंगी। इस फिल्म की खासियत केवल यह नहीं होगी कि फिल्म में २७ साल बाद संजय दत्त और पूजा भट्ट की जोड़ी बन रही है।  इस फिल्म से, सनम तेरी कसम (२०००) के बाद पूजा भट्ट और कारतूस (१९९९) के बाद महेश भट्ट की बतौर निर्देशक वापसी हो रही है।  निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के औली, नीति, माणा, जुगीनारायण, मानसरोवर, आदि इलाकों के साथ साथ देहरादून और मसूरी होगी । पूजा भट्ट ने, फिल्म सड़क २ की शूटिंग की शुरुआत की खबर अपने सोशल अकाउंट में लोकेशन के चित्र पोस्ट कर दी। इन चित्रों में पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट के साथ हैं। यह फिल्म २५ मार्च २०२० को रिलीज़ होगी।

तेलुगु अर्जुन रेड्डी हिंदी में कबीर सिंह
तेलुगु की कल्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म के टाइटल का ऐलान कर दिया गया है। इस रीमेक फिल्म के टाइटल को लेकर कई अनुमान लगाए जा रहे थे।  कुछ का कहना था कि हिंदी रीमेक का टाइटल भी अर्जुन रेड्डी ही होगा।  लेकिन, यह टाइटल दक्षिण भारतीय किरदार का एहसास कराने वाला था।  हिंदी बेल्ट में सफलता पानी है तो यूनिवर्सल अपील वाला टाइटल और एक्टर ज़रूरी है। तभी तो प्रेमिका खो देने के बाद शराबी हो चुके सर्जन अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक के लिए अर्जुन रेड्डी के अभिनेता के तौर पर प्रतिभाशाली एक्टर विजय देवराकोण्डा को नहीं लिया गया, बल्कि हिंदी बेल्ट के जाने पहचाने नाम शाहिद कपूर का हिंदी फिल्म का शराबी डॉक्टर चुन लिया गया। इसलिए, ज़रूरी था कि हिंदी बेल्ट को अपील करने वाला टाइटल भी हो। काफी विचार के बाद, अब अर्जुन रेड्डी को हिंदी में कबीर सिंह बना दिया गया है। टी-सीरीज और सिने १ स्टूडियोज की फिल्म कबीर सिंह के निर्देशक के तौर पर अर्जुन रेड्डी के निर्देशक संदीप वंगा को ही लिया गया है। कबीर सिंह टाइटल को लेकर संदीप कहते हैं, "कबीर सिंह में भी अर्जुन रेड्डी वाला पंच है और पागलपन है।" फिल्म में, शाहिद कपूर की नायिका किआरा अडवाणी को बनाया गया है।

अपारशक्ति खुराना राजमा चावल में बनेंगे हरियाणवी !
फिल्म दंगल से अपारशक्ति खुराना का नाम हर घर में जाना पहचाना नाम बन चूका है । फिल्म दंगल में उन्होंने एक हरियाणवी लड़के की भूमिका बहुत ही बेहतरीन की थी । इसके लिए उन्हे खूब वाहवाही भी मिली । अब वे एक बार फिर से फिल्म राजमा चावल में हरियाणवी किरदार में नजर आएंगे । बतौर एक मेथड एक्टर अपारशक्ति इस बात में विश्वास करते है कि एक्टर को किरदार में पूरा तल्लीन होना चाहिए। वे अपने किरदार में कोई भी कसर नहीं रखते ।  इसीलिए उन्होंने फिल्म  दंगल के समय उन्होंने हरयाणवी सीखी और बोलने का सही लहजा भी सीखा । अब दंगल के लिए यह सब सीखा हुआ, राजमा चावल के लिए उनके बहुत काम आया । इस कारण से वह  अपना किरदार ओर आसानी से निभा पाए। यहाँ बताते चलें कि बेशक राजमा चावल में अपारशक्ति भले ही हरयाणवी बने हो, पर यह किरदार फिल्म दंगल के किरदार से बिलकुल अलग है। अपारशक्ति खुराना अपने किरदार को लेकर कहते है, " बतौर अभिनेता में यह मानता हूँ कि  हर किरदर अलग तरह से निभाना चाहिए । दूसरी भाषा सीखना और दूसरा कल्चर अपनाना बहुत दिलचस्प है। मैं वास्तव में ऐसे किरदार निभाने  का आनंद लेता हूं जो दर्शकों से जुड़े भी  होते हैं।"

कार्तिक आर्यन ने विक्की को कही या करण जौहर को न !
करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में आजकल जोड़ियों में बॉलीवुड सेलिब्रिटी आ रहे हैं।  इस शो में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट की जोड़ी करण जौहर के काउच में आउच कर चुकी है।  कई सेलिब्रिटी, मसलन अक्षय कुमार, वरुण धवन, रणवीर सिंह, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर अभी आने हैं।  इन्ही सेलिब्रिटी में शामिल होने के लिए करण  जौहर ने, विक्की कौशल के साथ कार्तिक आर्यन को आमंत्रित किया था।  लेकिन, कार्तिक आर्यन ने उन्हें मना कर दिया। यह इंकार, करण जौहर जैसे निर्माता को नाराज़ करने के लिए काफी था। उन्होंने यह इंकार करण जौहर को किया था या कार्तिक विक्की के साथ काउच आउच नहीं करना चाहते थे। कॉफी विथ करण के लिए इंकार के बाद यह कहा जाने लगा था कि सोनू के टीटू की स्वीटी की फ्लूक सफलता ने कार्तिक आर्यन का दिमाग आसमान पर पहुंचा दिया है।  वह खुद को बड़ा स्टार समझने लगे हैं। हालाँकि, विक्की कौशल भी कोई कम नहीं। उन्होंने तो इस साल राज़ी और संजू जैसी दो बड़ी हिट फ़िल्में की हैं। कार्तिक आर्यन कहीं से भी, विक्की से बीस साबित नहीं होते थे। यहाँ पर, यह याद रखना होगा कि कार्तिक आर्यन ने दूसरी बार करण जौहर के प्रस्ताव को ठुकराया था।इससे पहले कार्तिक आर्यन ने, करण जौहर के फिल्म गुड न्यूज़ में शामिल होने के आमंत्रण को भी ठुकरा दिया था।  इस फिल्म में उन्हें अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी के समान्तर किआरा अडवाणी के साथ जोड़ी बनानी थी। लेकिन, कार्तिक ने करण के इस प्रस्ताव को न कह दी। ऐसा कौन एक्टर होगा, जो करण जौहर के बैनर की फिल्म न करना चाहे। परन्तु, कार्तिक आर्यन बेपरवाह नज़र आते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि जब उनके मेंटर लव रंजन, अजय देवगन और रणबीर कपूर के साथ फ़िल्में बना रहे हैं तो कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में बने रहने के लिए क्या कारनामा करते हैं।

सिंह इज किंग के सीक्वल में अक्षय कुमार !
काफी अरसे से यह खबर थी कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की २००८ में रिलीज़ एक्शन कॉमेडी फिल्म सिंह इज किंग के सीक्वल में अक्षय कुमार नहीं होंगे। अफवाहों का बाजार गर्म था कि फिल्म में सिंह की भूमिका के लये रणवीर सिंह या अर्जुन कपूर को हैप्पी सिंह बना कर, इनमे से किसी एक को सिंह में किंग साबित करना चाहते थे। लेकिन, अब खबर है कि सिंह इज किंग की सीक्वल फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और लेखक निर्देशक अनीस बज़्मी ओरिजिनल सिंह यानि अक्षय कुमार को ही चाहते हैं। यकायक यह ह्रदय परिवर्तन क्यों ?  विपुल अमृतलाल शाह ने नमस्ते लंदन की सीक्वल फिल्म नमस्ते इंग्लैंड बिना अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी के बनाई। फिल्म में, रोमांटिक जोड़ा अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा थे। विपुल को उम्मीद थी कि इस जोड़ी की पहली फिल्म इशकज़ादे वाला जादू फिर से पैदा होगा। मगर हुआ ठीक उल्टा। नमस्ते इंग्लैंड पहले दिन  दर्शकों द्वारा नकार दी गई। इसके साथ ही तय हो गया कि अक्षय कुमार बिना अमृत लाल शाह के भी सिंह है। लेकिन, विपुल अमृतलाल शाह बिना अक्षय कुमार के किसी सिंह को किंग नहीं बना सकते।

सेलिना जेटली की ७ साल बाद वापसी
दर्शकों को याद होगी सेलिना जेटली की ! २००१ की मिस यूनिवर्स सेलिना जेटली की बॉलीवुड में एंट्री सनी देओल और सुनील शेट्टी के साथ, क्रिकेटर अजय जडेजा की डेब्यू फिल्म खेल हुई थी। इसके कोई डेढ़ महीने बाद ही, सेलिना जेटली की दूसरी हिंदी फिल्म जानशीन रिलीज़ हुई। निर्माता और निर्देशक फ़िरोज़ खान की अपने बेटे फरदीन खान को एक्टर के तौर पर जमाने के लिए बनाई गई दूसरी फिल्म जानशीन में सेलिना जेटली का समुद्र के बीच २पीस बिकिनी में वायलिन बजाना फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही काफी चर्चित हो गया था। अब यह बात दीगर है कि सेलिना जेटली की यह दोनों ही फ़िल्में डुबकी मार गई। कॉमेडी फिल्म विल यू मैरी मी (२०१२) के बाद, सेलिना जेटली रूपहले परदे से नदारद हो गई। अब शादी के बाद चार बच्चों की माँ बन चुकी सेलिना जेटली बॉलीवुड में वापसी कर रही है। उनकी, माँ और बेटी के संबंधों पर राम कमल मुख़र्जी की फिल्म अ ट्रिब्यूट टू ऋतुपर्णो घोष: सीजनस ग्रीटिंग से वापसी हो रही है। लेकिन, इस फिल्म में चार बच्चों की माँ सेलिना जेटली एक माँ नहीं बल्कि लिलेट दुबे की बेटी की भूमिका कर रही हैं। यह फिल्म लेस्बियन गे और ट्रांसजेंडर समुदाय की समस्याओं पर फिल्म है।  

बॉलीवुड एक्ट्रेस तैयार करेंगी नेटफ्लिक्स के नौ प्रोजेक्ट- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: