टीवी स्टार अरिष्फा ख़ान, गंगूबाई
उर्फ़ सलोनी, हर्षिता ओझा, ऐशानि यादव ने एक्ट्रेस एकता जैन, निकिता रावल, आस्था रावल और सिंगर संचिति सकट के साथ गोरेगाँव वेस्ट के गार्डन में स्ट्रीट
किड्स के साथ चिल्ड्रेन्स डे मनाया।
इस
इवेंट का आयोजन सर्व सामान्य एन जी ओ के आदित्य कुमार ने किया। उन्होंने इस आयोजन में टीवी सितारों के बच्चों को भी आमंत्रित किया।
निकिता रावल और आस्था रावल ने अपने एन जी ओ आस्था फाउंडेशन की तरफ से सभी बच्चों
को स्केच पेन फोल्डर दिया, वहीँ सलोनी ने अपना पहला गाया गीत अरमान बच्चों के साथ
रिलीज़ किया। सभी को चॉकलेट भी बांटी गई ।
सलोनी ने गंगू बाई के डायलॉग सुनाये। वहीँ संचिति सकत और दानिश अल्फ़ाज़ ने अपने मशहूर गीत गाये। अरिष्फा ख़ान और निकिता रावल ने डांस किया। सभी बच्चों ने मेहमानो के साथ खूब मस्ती की ।
कॉस्मिक एनजीओ पिछले चार साल से इन बच्चों को सुबह और शाम का
नाश्ता कराते हैं। यह स्ट्रीट स्कूल प्रयास
चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता हैं। इस स्कूल की क्लास में सुबह और शाम २५० बच्चे पढ़ने आते
हैं। यह क्लास गोरेगाँव के गार्डन में चलाई जाती है।
ऑल्ट बालाजी की सीरीज एनएसए की केंद्रीय भूमिका में पराग त्यागी - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment