अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) से माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की फिर वापसी सफल
होती नज़र आ रही हैं।
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इस समय निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की अभिषेक वर्मन (Abhishek Verman) निर्देशित फिल्म
कलंक (Kalank) में संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ जोड़ीदार हैं । कलंक में सितारों की भीड़ है। वरुण
धवन (Varun Dhawan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), सोनाक्षी
सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) जैसे युवा सितारों को, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जैसी वरिष्ठ अभिनेत्री के
साथ अभिनय का मौक़ा मिल रहा है। मगर, माधुरी
दीक्षित आज के युवाओं की ऊर्जा से प्रभावित है।
जब, कलंक के सेट्स पर उनसे पत्रकारों ने
जानना चाहा कि वह युवा पीढ़ी के अभिनेताओं में, किस अभिनेता के साथ फिल्म करना चाहेंगी, तो
माधुरी दीक्षित का जवाब था रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ।
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म ये जवानी है दीवानी (Ye Jawani hai Deewani) में एक डांस
नंबर घाघरा किया था। वह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ऊर्जा और मेहनत से प्रभावित हैं। लेकिन, माधुरी की
इच्छा रणबीर के साथ एक पूरी लम्बाई की फिल्म करने की है।
माधुरी दीक्षित ने रणबीर
कपूर को बचपन से देखा है। माधुरी दीक्षित ने, रणबीर के पिता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ फिल्म
साहिबां, याराना और
प्रेम ग्रन्थ में काम किया था। उस समय
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ११-१२ साल के हुआ करते थे।
ज़ाहिर है कि एक बच्चे के युवा होने के बाद, परदे पर साथ देखना नास्टैल्जिया में जाना
जैसा तो होगा ही ।
पल पल दिल के पास करण देओल- क्लिक करें
No comments:
Post a Comment