Sunday, 28 February 2021

राष्ट्रीय सहारा २८ फरवरी २०२१

 



सिनेमाघरों पर फिल्मों की बारिश !


हालाँकि, शुरुआत दक्षिण की तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्म उद्योग की तरफ से हुई थी, लेकिन, इसके बाद बड़ी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शित किये जाने की तिथियों की घोषणा लगातार होते जा रही है। यशराज फिल्म्स ने अपनी पांच फिल्मों के कैलेंडर की घोषणा की. एक ही दिन में छः फिल्मों के प्रदर्शित किये जाने की घोषणा हुई । जब कई फ़िल्में साल के बचे दस महीनों में रिलीज़ होनी हों, तो टकराव स्वाभाविक है। इसके बावजूद, लगता नहीं कि अभी नई फिल्मों के प्रदर्शन की घोषणा पर विराम लगेगा ।

टकराव बचाते हुए तीन फ़िल्में - कोरोना के बाद, अपनी अपनी फिल्मों के अखिल भारतीय प्रदर्शन की हड़बड़ी के बावजूद दक्षिण के निर्माता आपसी टकराव बचाते हुए फिल्मों के प्रदर्शन की तिथियाँ तय कर रहे हैं । पिछले दिनों, जब दक्षिण ने तीन फिल्मों के प्रदर्शन की तारीख़ का ऐलान किया तब दो फिल्मों के बीच दो हफ़्तों का अंतराल भी देखने को मिला। इसके अनुसार १६ जुलाई को कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ के दो सप्ताह बाद, ३० जुलाई को तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की पूजा हेगड़े के साथ रोमांस फिल्म राधे श्याम प्रदर्शित की जायेगी।  राधे श्याम के दो सप्ताह बाद १३ अगस्त को एक दूसरे तेलुगु सितारे अल्लू अर्जुन की थ्रिलर फिल्म पुष्पा प्रदर्शित की जायेगी।

जॉन अब्राहम का पुष्पा पर अटैक ! - जहाँ, दक्षिण का फिल्म उद्योग टकराव बचा रहा था, वही बॉलीवुड से ऐसा कोई प्रयास नहीं हो रहा था । स्वतंत्रता दिवस साप्ताहांत मे, यानि १३ अगस्त २०२१ को जॉन अब्राहम की रॉ एजेंट की भूमिका वाली फिल्म अटैक प्रदर्शित की जायेगी। इस प्रकार से अटैक अल्लू अर्जुन की एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा अटैक करती लगती है।

पांच बड़े टकराव- तारीखों के झमेल में फिल्मों के टकराव की बात करें तो बॉलीवुड से हॉलीवुड भी टकरा रहा है। अक्षय कुमार की रॉ एजेंट वाली फिल्म बेल बॉटम २८ मई को प्रदर्शित हो रही है । इस फिल्म का विन डीजल की फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी की नवी फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ से सीधा टकराव होगा। बॉलीवुड फिल्मों का बड़ा टकराव जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २ और सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के बीच १२ मई को देखने को मिलेगा । इसके बाद, २ जुलाई को सिद्धार्थ मल्होत्रा की युद्ध फिल्म शेरशाह, एक दूसरी युद्ध फिल्म मेजर से टकराती नज़र आयेगी । दशहरा साप्ताहांत में दो बड़े टकराव होंगे । एसएस राजामौली की आर आर आर की सीधी टक्कर अजय देवगन की बायोपिक फिल्म मैदान से होगी । वही दीवाली साप्ताहांत में अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज और शाहिद कपूर की क्रिकेट पर फिल्म जर्सी का टकराव  देखने को मिल सकता है ।

यश से एक सप्ताह पहले आयुष्मान - दक्षिण की बड़ी फिल्मों से टकराव बचाने की कोशिश करते भी नज़र आते हैं बॉलीवुड के निर्माता । आयुष्मान खुराना की २०२१ की पहली फिल्म चंडीगढ़ करे आशिक़ी ९ जुलाई को प्रदर्शित। अभिषेक कपूर निर्देशक हैं। यह यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर २ से ठीक १ हफ़्ता पहले प्रदर्शित होगी ।

यशराज फिल्म्स की फ़िल्में - दक्षिण की फिल्मों के कैलेंडर देख कर, यशराज फिल्म्स ने भी अपनी फिल्मों के रिलीज़ कैलेंडर जारी कर दिए. लम्बे समय से रुकी फिल्म संदीप और पिंकी फरार १९ मार्च को, २३ अप्रैल को बंटी और बबली २, २५ जून को शमशेरा, ५ नवम्बर को पृथ्वीराज रिलीज़ होंगी। अभी यशराज फिल्म्स ने शाहरुख़ खान की एक्शन फिल्म पठान के प्रदर्शित किये जाने की घोषणा नहीं की है । 

अक्षय कुमार की फ़िल्में - २०२१ में प्रदर्शित होने वाली अक्षय कुमार की पहली फिल्म सूर्यवंशी होगी, जो २ अप्रैल को प्रदर्शित की जायेगी । करीब दो महीने बाद,अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म बेल बॉटम २८ मई को प्रदर्शित की जा रही है । अक्षय कुमार की रॉ एजेंट भूमिका वाली फिल्म बेल बॉटम २८ मई और सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका वाली पृथ्वीराज दिवाली वीकेंड पर प्रदर्शित होंगी । आनन्द एल राय की अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान अभिनीत फिल्म अतरंगी रे ६ अगस्त २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी । अक्षय कुमार की पांच फ़िल्में २०२१ में प्रदर्शित होंगी तथा सबसे ज्यादा टकराव झेलती नज़र आयेंगी । उन की धनुष और सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे, प्रभास की फिल्म राधे श्याम और अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के बीच सैंडविच बनी नज़र आयेगी।

कुछ अन्य रिलीज़- कोरोना काल के बाद सिनेमाघरों में दिखाई जाने वाली पहली बड़ी फिल्म जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही होगी । इसके बाद, १९ मार्च को संदीप और पिंकी फरार, २ अप्रैल को सूर्यवंशी, २३ अप्रैल को बंटी और बबली २, ईद वीकेंड पर राधे योर मोस्ट वांटेड भाई और सत्यमेव जयते २, २८ मई को बेल बॉटम, ४ जून को ’८३, झुंड १८ जून, शमशेरा २५ जून को प्रदर्शित होगी । जुलाई में शेरशाह (९ जुलाई), केजीएफ़ चैप्टर २ (१६ जुलाई) और राधे श्याम (३० जुलाई) रिलीज़ होंगी । अगस्त में अतरंगी रे, पुष्पा, जयेशभाई जोरदार, सितम्बर में लाइगर, अक्टूबर में धाकड़, मैदान प्रदर्शित की जायेंगी । दीवाली पर पृथ्वीराज और जर्सी तथा क्रिसमस वीकेंड पर लाल सिंह चड्डा प्रदर्शित होंगी । संभव है कि इस लेख के प्रकाशित होने तक कुछ अन्य फिल्मों का ऐलान भी हो जाए ।


कुछ बॉलीवुड की २८ फरवरी २०२१



सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फ़िल्में - फिलहाल, सिद्धार्थ आनंद, यशराज फिल्म्स के लिए शाहरुख़ खान के साथ एक्शन फिल्म पठान निर्देशित कर रहे हैं । इसके साथ ही वह निर्माता भी बनने जा रहे हैं । निर्माता के रूप में भी, बैंग बैंग और वॉर जैसी एक्शन फ़िल्में निर्देशित कर चुके सिद्धार्थ का रुझान एक्शन फिल्मों के निर्माण की ओर ही है । इसके लिए उन्हें हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और प्रभास का साथ चाहिए । हृथिक रोशन के साथ फाइटर बनाने की बात को अंतिम रूप दिया जा चुका है । अब सिद्धार्थ आनंद प्रभास से बात कर रहे हैं । प्रभास के साथ उनकी फिल्म अखिल भारतीय स्तर पर यानी देश की प्रमुख भाषाओं में बनाई जायेगी । इसके अलावा, वह टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म रेम्बो का निर्माण भी करने जा रहे है । टाइगर ने सिद्धार्थ के निर्देशन वॉर में एक्शन किये थे ।

राजामौली का आरआरआर कीर्तिमान !- बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों के बाद, इसके निर्देशक एसएस राजामौली की पूरी दुनिया में पहचान बन चुकी है । उनकी फ़िल्में बड़े बजट की तो पहले भी होती थी । लेकिन, अब इन्हें मुंहमांगी कीमत भी मिलने लगी । राजामौली की फिल्म आरआरआर का निर्माण ४०० से ४५० करोड़ की लागत से किया गया है । बताते हैं कि इस फिल्म के चलचित्र गृहों में प्रदर्शित करने के अधिकार ही कम से कम  ५२० करोड़ में बिक चुके हैं । इस फिल्म को आंध्र प्रदेश में १६५ करोड़, निजाम में ७५ करोड़. कर्णाटक में, ४५ करोड़, केरल में १५ करोड़ तथा तमिलनाडु में ५० करोड़ में बेचे जाने की खबर है। हिंदी क्षेत्र में १०० करोड़ और ओवरसीज में ७० करोड़ में अधिकार खरीदे जा सकते हैं । राजामौली ने फिल्म के हिंदी अधिकार कमीशन के आधार पर देने का मन बनाया है । सिनेमाघरों के अतिरिक्त माध्यमों से प्रदर्शित किये जाने के अधिकार भी मोटा मुनाफा देने जा रहे हैं ।

सीता की वापसी ! - खबर है कि रामानंद सागर की रामायण की सीता दीपिका चिखलिया की परदे पर वापसी होने जा रही है । १९७० में दूरदर्शन पर प्रदर्शित धार्मिक शो रामायण की सीता के रूप में नाम कमाने वाली दीपिका चिखलिया को अपनी सीता की छवि से फिल्मों का नुकसान उठाना पडा था । अलबत्ता, वह इसी इमेज के चलते १९९१ में बड़ोदा से सांसद बन पाने में भी कामयाब हुई । हालाँकि, उनकी रामायण के बाद, घर का चिराग और रुपये दस करोड़ जैसी फ़िल्में प्रदर्शित हुई, पर उनका फिल्म करियर नहीं बना सकी । परन्तु, अब खबर है कि दीपिका चिखलिया निर्माता-निर्देशक करण राजदान की फिल्म से बड़े परदे पर वापसी करने जा रही है। इस फिल्म को दो धर्मों के बीच के घटनाक्रम पर फिल्म बताया जा रहा है ।

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म! - बॉबी अभिनेता ऋषि कपूर की मृत्यु ३० अप्रैल २०२० को हो गई थी । उनकी मृत्यु से पहले उनकी हत्या रहस्य रोमांच फिल्म द बॉडी प्रदर्शित हुई थी । ऋषि की मृत्यु के बाद, उनकी दो फ़िल्में राम बलराम सिंह और किटी बॉय नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी । इन्ही फिल्मों को ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म बताया गया था । लेकिन अब पता चला है कि ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म अभी रिलीज़ होनी है । इस फिल्म को पूरा करने का बीड़ा परेश रावल ने उठाया है । वह फिल्म शर्मा जी नमकीन के ऋषि कपूर के बचे हुए हिस्से, परेश रावल पूरा करेंगे ।  इसके बाद, शर्मा जी नमकीन को ४ सितम्बर २०२१ को प्रदर्शित किया जाएगा । ४ सितम्बर ऋषि कपूर की जन्मतिथि है । निर्देशक हितेश भाटिया की इस फिल्म में जूही चावला और परेश रावल की भी भूमिकाये हैं ।   


Saturday, 27 February 2021

कीपर्स ऑफ़ द कालचक्र’ पर अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट की फिल्म

 


उच्च गुणवत्ता वाली कॉन्टेंट पर अपने अविश्वसनीय ध्यान केंद्रित करने के लिए एक मजबूत आधार पर, एयरलिफ्ट, टॉयलेट - एक प्रेम कथा, शकुंतला देवी और ओरिजिनल सीरीज जैसे ब्रीथ और ब्रीथ - इनटू द शैडो, जैसी फिल्मों के निर्माता अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट ने आज घोषणा की कि इन्होने प्रसिद्ध भारतीय लेखक अश्विन सांघी की प्रतिष्ठित पुस्तक, 'कीपर्स ऑफ द कालचक्र' के अधिकार को प्राप्त कर लिया है।

 

लेखक को उनके उपन्यासों के लिए जाना जाता है जो इतिहास, मिथक, विज्ञान, दर्शन और रोमांच का एक अनूठा संगम हैं। 'कीपर्स ऑफ द कालचक्र' उन लोगों की डरावनी कहानी है जो 'कालचक्र' या 'द व्हील ऑफ टाइम' की रक्षा करते हैं। आध्यात्मिकता के साथ क्वांटम सिद्धांत को ओवरलैप करने वाली इस पुस्तक में, अश्विन सांघी ने एक ऐसी दुनिया बनाई है जो एक दूसरे के साथ युद्ध कर रहे है, जिसमें विश्वासों का एक द्वंद्वात्मक संघर्ष है जो इतनी धीमी गति से और नियोजित मानव क्रूरता के कार्यों का परिणाम है कि वे मानव कल्पना को दोष देते हैं। अपनी वास्तविक दुश्मन से पूरी तरह से अनजान, वैज्ञानिक विजय सुंदरम ने मानवता को आसन्न कयामत से बचाने के लिए समय के खिलाफ दौड़ लगाई। रामायण से बौद्ध धर्म के जन्म तक दौड़ लगाती; वहाबवाद की उत्पत्ति से लेकर आइंस्टीन के गुरुत्वाकर्षण तरंग-डिटेक्टरों एलआईजीओ तक; तांत्रिक चिकित्सकों से लेकर ओवल ऑफिस तक; और लोबान में डूबा हुआ मिनर्वा संस्कार से  नालंदा के काले धुएँ के रंग वाले खंडहरों तक, 'कीपर्स ऑफ़ द कालचक्र' एक ऐसी यात्रा है जो अपने पाठकों को उनकी सीटों के किनारे पर छोड़ देती है और इसकी सम्मोहक पठन के साथ अंत तक निगाह झुकी रहती है।

 

सांघी के अन्य सबसे अधिक बिकने वाले उपन्यासों में द रोज़ाबल लाइन, चाणक्यस चांट, द कृष्णा की, द सियालकोट सागा और द वॉल्ट ऑफ विष्णु शामिल हैं। उन्होंने जेम्स पैटरसन के साथ मिलकर न्यूयॉर्क टाइम्स के दो बेस्टसेलर भी लिखे हैं। एक आदमी जो अब अपनी किताबों के साथ एक नियमित घरेलू नाम है, जो दुनिया भर के लोगों द्वारा स्वामित्व और प्रशंसा रखते है, अश्विन सांघी की किताब, 'कीपर्स ऑफ द कालचक्र ’, उनके कई उत्साही प्रशंसकों के लिए एक विशेष स्थान रखता है।

 

विक्रम मल्होत्रा की अगुवाई वाली अबुदंतिया एंटरटेनमेंट ने पुस्तक के अधिकारों को एक बड़ी, बहु-सीज़न श्रृंखला में रूपांतरित करने का अधिकार हासिल कर लिया है। लेखक पुस्तक को एक श्रृंखला के रूप में जीवंत करने के लिए लेखन टीम के साथ मिलकर काम करेंगे।

 

अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के संस्थापक और सीईओ विक्रम मल्होत्रा कहते हैं, “मैं इस अवसर को प्रस्तुत करने के लिए रोमांचित हूं कि अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट की एक श्रृंखला में इस तरह के शानदार काम को कथा के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। 'कीपर्स ऑफ द कालचक्र' एक आकर्षक किताब है और मेरे निजी पसंदीदा में से एक है। हम अश्विन के लेखन और उनकी अनूठी कहानियों के साथ उनके द्वारा निर्मित दुनिया के गहरे प्रशंसक हैं। हम लगातार विघटनकारी और विकासवादी कहानियों और कहानीकारों की तलाश में रहते हैं और अश्विन के साथ इस सहयोग से हमारे कॉन्टेंट की फिलॉसफी का बेहतर उदाहरण नहीं हो सकता है।

 

लेखक अश्विन सांघी कहते हैं, “मैं अबुंडंतिया एंटरटेनमेंट और विक्रम के साथ सहयोग करने के लिए बहुत उत्साहित हूं, विशेष रूप से, अपने उपन्यास को एक श्रृंखला अनुकूलन के साथ अगले स्तर पर ले जाने के लिए। मैंने वास्तव में उन सभी रोमांचक कामों का आनंद लिया है जो अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट ने अपनी युवा यात्रा में उठाए हैं और अद्भुत फिल्मों और शोज द्वारा प्रदर्शित किए गए हैं और निर्माण किया गया है। 'कीपर्स ऑफ द कालचक्र' एक अत्याधुनिक थ्रिलर है जो क्वांटम सिद्धांत और आध्यात्मिकता के बीच अतिव्याप्ति की पड़ताल करता है और मैं वास्तव में उत्साहित हूं कि यह कहानी अबुंदंतिया के माध्यम से लाखों स्क्रीन पर जल्द ही जीवंत होगी।

 

शिखा शर्मा, हेड, क्रिएटिव एंड डेवलपमेंट, अबुदंतिया एंटरटेनमेंट ने कहा, "अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट में टीम के लिए यह एक अद्भुत समय है क्योंकि हम जीवन में अधिक से अधिक अनूठी कहानियों को लाते हैं और उन्हें स्क्रीन पर दर्शकों तक ले जाते हैं। हमारे हालिया काम जैसे शकुंतला देवी और ब्रीथ: इन टू द शादौस दुनिया भर के प्रशंसकों के साथ दृढ़ता से गूंज चुके हैं और हमारे पास 2021 तक एक रोमांचक लाइन अप है और अनु मेनन, तनुजा चंद्रा, अमित मसुरकर, मयंक शर्मा, विशाल फुरिया और सुरेश त्रिवेणी जैसे रचनाकारों के साथ अश्विन की अद्भुत किताब का अनुकूलन निश्चित रूप से सोने पे सुहागा होगा।

Jubin Nautiyal's 'Kiston' from 'Roohi' will leave you in awe


One of the most celebrated music duos in India, Sachin-Jigar bring to listeners a love song that has their signature sweetness and is sung in the soulful voice of Jubin Nautiyal. Released by Sony Music India, 'Kiston' is the latest love song by the hitmaker duo from the horror-comedy Roohi.

Loved for his emotive renditions, Jubin offers power, softness, and a soothing quality to the new Sachin-Jigar track. Kiston is a romantic song that drives home the point of being in love. Sung by Jubin Nautiyal, Sachin Sanghvi and Jigar Saraiya, penned by Amitabh Bhattacharya and composed by Sachin-Jigar, Kiston shows the promise of becoming yet another classic love song to the credit of its composers.

Sanujeet Bhujabal, Senior Director - Marketing, Sony Music India says, "People who enjoy music by Sachin-Jigar are always waiting for a love song from them. I think with Kiston the wait is well worth it. The work by the music duo, Jubin's voice and the heartwarming lyrics by Amitabh Bhattacharya have come together to make the song an experience of love."

Sachin-Jigar jointly says, "Amitabh Bhattacharya's lyrics and Jubin's soothing voice are the two major highlights of Kiston. Composing a love song for a film is a very different experience and we're glad that the love song will reach the listeners through a theatrical release. We are super excited to know the response to this song."

Jubin says, “Singing for Sachin-Jigar was such a smooth and enriching experience. There was so much energy and positivity while recording the song. I can only hope that it has translated into a track that will be loved by all the listeners out there. I had been waiting for this song to be out and I'm super thrilled about its release.”

Released by Sony Music India, the audio and video of Kiston is now available on all streaming platforms.

Thursday, 25 February 2021

पुलिस अफसर के रूप में पहली बार प्राची देसाई (Prachi Desai)


प्राची देसाई की शानदार वापसी होने जा रही । वह मनोज वाजपेयी और अर्जुन माथुर के साथ फिल्म 'साइलेंस कैन यू हियर इट' में अपने डिजिटल डेब्यू के साथ स्क्रीन पर वापसी करने जा रही है । इस फिल्म में वह पहली बार पुलिस अफसर संजना की भूमिका में नज़र आएँगी, वह  मजबूत इरादों वाली और जोखिम लेने वाली है। दर्शकों के दिमाग को झकझोर देने वाले इस क्राइम ड्रामा फिल्म में प्राची देसाई एक महिला के रहस्यमय ढंग से लापता होने की जांच कर रही है । अहम् मोड़ तब आता है, जब उस महिला की लाश लापता होने के एक दिन बाद, ट्रेकर्स के एक समूह द्वारा पायी जाती है।

अपने रोल के बारे में प्राची बताती हैं, "इंस्पेक्टर संजना एक ऐसा किरदार है जो आसानी से पीछे नहीं हटती है। वह मजबूत इरादों वाली है, निष्ठापूर्वक अपना काम करती है। वह युवा है, वह बहुत ही पेशेवर है, जो मनोज बाजपेयी के किरदार एसीपी अविनाश वर्मा से प्रभावित है, क्यूंकि वे केस के प्रति निडरता और निष्ठा से काम करते है और एक दिन उनके जैसा बनने की ख्वाहिश रखती है। दर्शकों ने मुझे पहले कभी इस तरह की भूमिका करते नहीं देखा है । मैं फिल्म में इसकी प्रतिक्रियाओं को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।"

Tuesday, 23 February 2021

चेहरे के पोस्टरों से नदारद Rhea Chakraborty का चेहरा !


चेहरे (फेस) के निर्माता आनंद पंडित और निर्देशक रूमी जाफरी
, अब ओटीटी के बजाय सिनेमाघरों में दर्शक फेस करने की तैयारी में हैं. रहस्य रोमांच से भरपूर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी प्रमुख भूमिका में है. यह फिल्म १७ जुलाई २०२० को प्रदर्शित होनी थी. लेकिन, कोरोना महामारी के बाद हुए लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज़ टालनी पड़ी. बाद में खबर आई थी कि चेहरे को सिनेमाघरों के बजाय अमेज़न प्राइम विडियो से स्ट्रीम होगी. परन्तु, अब इस फिल्म को ३० अप्रैल २०२१ को सिनेमाघरों पर रिलीज़ करने का फैसला किया गया है. इसलिए, आनंद पंडित फिल्म के प्रचार की तैयारी कर रहे है. लेकिन, असमंजस की स्थिति बनी हुई है. फिल्म में क्रिस्टल डिसूजा और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की भूमिकाये भी है. क्रिस्टल तो फिल्म का प्रचार कर सकती है. लेकिन, हिचक है रिया को सामने उतारने में. सुशांत सिंह राजपूत द्वारा आत्महत्या के बाद, जिस प्रकार से रिया को बदनामी मिली है, निर्माता उससे अपनी फिल्म को बचाना चाहते हैं. इसीलिए फिल्म के पोस्टरों से भी रिया नदारद है.


Monday, 22 February 2021

एक्स-रेयड बाय विद्युत जामवाल


विद्युत जामवाल ने अपने चैट शो एक्स -रेड बाय विद्युत के जरिए एक्शन फिल्म के शौकीन लोगों के लिए कुछ खास लेकर आ रहे हैं। शो के नवीनतम एपिसोड में, फिटनेस स्टार दर्शकों को चीनी-अमेरिकी एक्शन लेजेंड, डैनियल वू की अब तक की यात्रा को सांझा किया।

 

जामवाल की तरह, वू ने भी अपने देश में एक्शन शैली को बड़ा बनाया है। हाल ही में, अभिनेता ने ए एम सी मार्शल आर्ट्स ड्रामा सीरीज़ इन द बैडलैंड्स में अभिनय किया, जिसने मार्शल आर्ट्स पर आधारित एक वैज्ञानिक साहित्य के पश्चात सर्वनाशकारी दुनिया को प्रदर्शित कर खूब सुर्खियां बटोरी। एक्स-रेयड बाय विद्युत के नए एपिसोड में, डैनियल ने मार्शल आर्ट, मॉडलिंग और अभिनय की दुनिया में अपने आगमन के बारे में खुलकर बातें की।

 

अपनी सफलता के मंत्र को सांझा करते हुए डैनियल कहते हैं कि," मैं एक बात कहना चाहता हूं कि खासकर  आजकल के लोग सेलिब्रिटी के विचारधाराओं,उनकी प्रसिद्धि और सुपरस्टार प्रवित्ती की ओर आकर्षित होते हैं। ऐसा सोचने के बजाय - यदि आप एक अच्छे अभिनेता या बेहतर अभिनेता बनना चाहते हैं तो आप उस सफलता को हासिल कर लेंगे  और अपने लिए एक अलग पहचान बना लेंगे।"

 

विद्युत कहते हैं, “मैं तब से डैनियल का अनुसरण कर रहा हूं जब मैं एक मॉडल था। वह असाधारण रूप से प्रेरणादायक हैं।उनका मार्शल आर्ट्स के प्रति लगाव, उनकी एक्शन फिल्में और उनके आत्म अनुशासन को बेहद पसंद करता हूं। जिंदगी के प्रति उनके प्रेम और नजरिए को भी मैं बेहद पसंद करता हूं। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है। यह एपिसोड भारत में उनके फैंस के लिए एक उपहार के समान है।"

'वो लड़की है कहां?' में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi)

 


फिल्म 'वो लड़की है कहाँ ?' एक इनवेस्टिगेटिव कॉमेडी फिल्म है जो  मिडिल इंडिया में  सेट है। इस फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू एक चुलबुली पुलिस अधिकारी के किरदार में नज़र आएँगी। अभिनेता प्रतिक गांधी इस फिल्म में अहम्  किरदार में नज़र आएंगे। वे एक ऐसे बिगड़ैल लडके  के रोल  में नज़र आएंगे जो तापसी के साथ एक मस्तीभरे  सफर पर निकलते हैं  और जहाँ दोनों को  पता चलता है की जीवन के प्रति उनका नजरिया एक दूसरे से बहुत ही अलग हैं। फिल्म को अरशद सैयद द्वारा लिखा और निर्देशित किया जाएगा, जो इस  फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यूट करेंगे।

 

जब  दो मुख्य किरदार  सफर को एक साथ पूरा करने के लिए मजबूर हो जाते हैं तब उनका विभिन्न व्यक्तित्व एक मजेदार मोड़पर टकराता है । इस मोड़पर छिड़ती है शब्दों की जंग जिसका दर्शक भरपूर आनंद उठाएंगे यह तय है।

 

 निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर कहते हैं, “जब अरशद ने हमें अपनी आकर्षक और आनंदमय पटकथा सुनाई, तो हमें तभी ही एहसास हो गया था कि हमें इस फिल्म का निर्माण करना है। हम विशेष रूप से तापसी के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं, जो स्क्रीन पर इतनी ऊर्जा और उल्लास लाती है, और प्रतीक, जिन्होंने स्कैम में अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन से हम सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। हम इस बात से भी बहुत खुश हैं कि अरशद, जो पहले से ही एक शानदार लेखक के रूप में जाने जाते हैं, अब वे इस फिल्म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करेंगे।

 

लेखक और निर्देशक अरशद सैयद  कहते हैं कि, “रॉय कपूर फिल्म्स के साथ मिलकर इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यूट करने के लिए वात्सव में बेहद उत्साहित हूं। मैं सिद्धार्थ रॉय कपूर का शुक्रगुजार हूं की उन्होंने फिल्म के प्रति मेरे नज़रिये  पर विश्वास दिखाया। साथ ही मैं इस शानदार कास्ट तापसी और प्रतीक का भी आभारी हूं कि उन्होंने ने इस फिल्म में जान डाल दी।"

 

आरकेएफ और प्रतीक गांधी के साथ काम करने के लिए उत्साहित तापसी पन्नू का कहती है कि," अरशद द्वारा मेरे लिए लिखा गया अद्भुत और अद्वितीय किरदार मुझे बेहद पसंद आया।  निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ साथ मैं प्रतीक के साथ काम करने के लिए भी बेहद उत्साहित हूं क्योंकि मुझे स्कैम में उनकी परफॉर्मेंस बेहद पसंद आई थी।"

 

प्रतीक गांधी कहते हैं, '' मैं इस फिल्म का हिस्सा बनने और तापसी, अरशद और सिड की टीम के साथ काम करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं स्कैम के बाद कुछ अलग करना चाहता था और यह किरदार मेरी सारी उम्मीदों पर खरा उतरा है । मुझे यकीन है कि यह एक मजेदार यात्रा होगी और मुझे इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।"

 

'वो लड़की है कहां?' इसी साल के अंत में  रिलीज़ के लिए तय है। अभी फिलहाल फिल्म के अन्य स्टारकास्ट को फाइनल करने की प्रक्रिया जारी है।

Smule Mirchi Cover Star announces Chirag Chopra as the winner of Season 3


Smule Mirchi Cover Star, one of India’s leading digital talent hunts, has announced Chirag Chopra from Lucknow as the winner of Season 3. After a nail-biting finale, judges - Meet Bros, Kanika Kapoor, Neeti Mohan and Harshdeep Kaur gave Bollywood and the Indian audiences a new coveted artist.

Despite the global pandemic, Smule Mirchi Cover Star witnessed an overwhelming response, clocking in over 50,000 entries across metros and niche markets in India. This process was made extremely convenient and user-friendly with the help of Smule, the social singing app, which had a specially curated playlist and easy navigation for singers to send in their entries from anywhere at any time with just one click. The Top 10 contestants then gathered audiences to jam with them on the Smule app to create a musical experience. Each participant generated points on parameters like Sur, Taal, Harkat and Andaaz. Based on the engagement on the app, Top 5 contestants were selected along with one wild card entry to compete with each other at the grand finale.

In a never-seen-before musical showdown, the finalists - Rutuja Pande from Chennai, Sahana DN from Bengaluru, Neha Sachan from Hyderbadad, Chirag Chopra from Lucknow, Hrishikesh Subramonian from Trivandrum and the first ever wild card entry winner Saurabh Sachin Narsikar from Aurangabad went head-on with each other to battle their way to become the Smule Mirchi cover star winner.

Chirag Chopra not only won the coveted title but also won a number of exciting prizes – a prize money of INR 3 lakhs along with an opportunity to be featured in an all new cinematic music video with a well-reputed music label, which will kick start his promising career. Furthermore, he will be personally mentored by Meet Bros to perform live at this year’s Mirchi Music Awards, India’s leading music awards.

Chirag Chopra, winner of Smule Mirchi Cover Star said, “I am very grateful and happy for having won Smule Mirchi Cover Star’s Season 3. It was an exciting journey and a fulfilling experience to compete at a national level with such talented peers from across the country. I believe initiatives like Smule Mirchi Cover Star are crucial game changers in the music industry since they unearth unheard voices and gives them an opportunity to build a career.”

One of the renowned judges, Neeti Mohan, says, “I am so happy to have been a part of Smule Mirchi Cover Star. We saw some unique talent from across the country participate this season. It was a close call for the Cover Star crown and an exception journey to be a part of.” 

 

 

 

“This was yet another very successful season of Smule Mirchi Cover Star. We are baffled by the sheer talent that we see very year and it was amazing how Mirchi and Smule pulled this off amidst the pandemic. We congratulate Chirag and look forward to mentoring and seeing him on the stage of Mirchi Music Awards,” said third-time judges – Meet Bros.

Harshdeep Kaur says, “I was overwhelmed to witness such beautiful and diverse voices. I believe platforms like Smule Mirchi Cover Star are extremely crucial to bring our country’s hidden talent to the fore. We simply congratulate all the contestants and the winner and I’m sure they have a very successful music career ahead.”

Talking about the winner, Kanika Kapoor says, “Chirag is a phenomenal singer and extremely worthy of the Smule Mirchi Cover Star title. It was a pleasure to be on the jury panel and play a small role in propelling the careers of these amazing artists.”

Nandan Srinath, Executive President, Mirchi said, “Mirchi is the leading city-centric music and entertainment company, and with its marquee initiative - Smule Mirchi Cover Star – it aims to provide a platform to the budding artists across India to showcase their talent. We are honoured to announce Chirag as the winner of Season 3 and congratulate him/her as well as all the competing contestants for putting their best foot forward.” 

Sunday, 21 February 2021

Scam 1992: The Harshad Mehta Story wins Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2021


Scam
1992: The Harshad Mehta Story, produced by the prolific content studio Applause Entertainment has been winning hearts thanks to its riveting storyline and gripping performances. The series boasts a stellar cast including Pratik Gandhi, Shreya Dhanwathary, Hemant Kher, Chirag Vohra, Anjali Barot, Brinda Trivedi, Jay Upadhyay, Sharib Hashmi, Satish Kaushik, Anant Mahadevan, Rajat Kapoor, Nikhil Dwivedi, K K Raina and Lalit Parimoo and is directed by National Award winning director Hansal Mehta. After receiving accolades from critics and consumers alike, the show has added yet another feather to its hat as it has been awarded the Best Web Series 2020 at the prestigious Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2021. The show is based on the book “The Scam: Who Won, Who Lost, Who Got Away” authored by well-known journalists Sucheta Dalal and Debashish Basu.

Set in early 90's Bombay, Scam 1992: The Harshad Mehta Story captures the meteoric rise and fall of Harshad Mehta- the flamboyant big bull of the stock market. When feisty financial journalist Sucheta Dalal exposed him as the man behind India’s biggest financial scam of the time, it shook the nation. 

Sameer Nair, CEO of Applause Entertainment commented, “It is humbling when a respected platform like Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards has identified a show from the house of Applause and bestowed this honor upon it. Scam 1992- The Harshad Mehta Story involves a combination of efforts from the teams Applause Entertainment, StudioNXT, SonyLIV and the entire cast and crew. Our focus has been on telling stories that matter, creating content that defines genres and unshackle promising talent. We are extremely grateful to our audience and the industry for appreciating our efforts. Recognition like this motivates us even more to continue creating content that is path-breaking and memorable.”   

India’s only independent award, established with the aim to celebrate the legacy of Father of Indian Cinema Dadasaheb Phalke, Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards aim to recognize the enlightening, entertaining and progressive new age cinema and new-age content. It furthers the art and craft of storytelling by inspiring and championing the work of writers, filmmakers, and all the artists who use written and visual language to tell a story. 

About Applause Entertainment 

Applause Entertainment Pvt Ltd is a Content & IP Creation Studio with a focus on films, digital series, television, animation, music and live events. The company focuses and invests in content creation and then partners with varied distribution platforms in an equitable manner to get its creative output to consumers globally. Applause Entertainment is a venture of the Aditya Birla Group - a US $43 billion Indian multinational conglomerate with an extraordinary workforce of over 120,000 employees and operations spanning 36 countries.

राष्ट्रीय सहारा २१ फरवरी २०२१

 




शाहरुख़ खान के पठान सलमान खान


इस खबर के बाहर आते ही शाहरुख़ खान और सलमान खान के प्रशंसकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई कि शाहरुख खान की फिल्म पठान में
, सलमान खान विशेष महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही फिल्म पठान एक एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के अंडरकवर एजेंट होने की खबर है। यह लम्बे समय बाद शाहरुख़ खान की एक्शन फिल्म बताई जा रही है। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन की भूमिका में है। फिल्म में शाहरुख़ खान की जोड़ीदार दीपिका पादुकोण हैं, लेकिन तहलका मचाया शाहरुख़ खान और सलमान खान की जोड़ी बनने की खबर ने। क्या शाहरुख़ खान और सलमान खान की जोड़ी पठान को बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्म बना पायेगी?

बॉलीवुड की खान जोड़ी - यहाँ बताते चलें कि पठान में सलमान खान की भूमिका पूरी लम्बाई की नहीं है। वह थोड़े समय के लिए ही परदे पर होंगे। इसी प्रकार से थोड़े समय के लिए ही, शाहरुख़ खान भी सलमान खान की फिल्म में नज़र आते रहे हैं। हालाँकि, इन दोनों ने पूरी लम्बाई की भूमिका वाली करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है, हर दिल जो प्यार करेगा और हम तुम्हारे हैं सनम में की थी। हालाँकि, कुछ कुछ होता है में सलमान खान का थोड़ा लम्बा स्पेशल अपीयरेंस था। यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई। इस लिहाज़ से, सलमान खान की पठान में विशेष भूमिका फिल्म का हिट होना साबित करती है।

दुश्मन जोड़ी ?- हालाँकि, सलमान खान और शाहरुख़ खान बॉलीवुड के बड़े सितारे हैं। इनकी फ़िल्में १००-२०० करोड़ का कारोबार आराम से कर ले जाती है। लेकिन, किसी फिल्म में इन दोनों का होना, उस फिल्म को बड़ी हिट बनाने की गारंटी नहीं बन जाता। क्या सचमुच यह दोनों किसी फिल्म की सफलता की गारंटी बन सकती है। अगर ऐसा होता तो जीतेंद्र और सुमालता की फिल्म दुश्मन दुनिया का को बड़ी हिट फिल्म बन जाना चाहिए था। पर यह जोड़ी दुश्मन दुनिया का की दुश्मन ही साबित हुई। क्योंकि, दर्शक इस जोड़ी को परदे पर देखना चाहते थे, लेकिन, यह दोनों अलग अलग सिर्फ थोड़े समय के लिए ही नज़र आये। इससे दर्शक निराश हुए। फिल्म फ्लॉप हो गई।

सलमान खान का कैमिया - सलमान खान और शाहरुख़ खान, दोनों ही अपनी सोलो फिल्मों में व्यस्त रहे हैं। इन दोनों को एक साथ लेकर फ़िल्में बनाने की तमाम कोशिशें बेकार साबित हुई है। इसके बावजूद, इन दोनों ने एक दूसरे की फिल्मों में विशेष दृश्य या कैमिया किये। सलमान खान ने शाहरुख़ खान की फिल्म ओम शान्ति ओम और जीरो में ख़ास भूमिका की थी। ओम शान्ति ओम में सलमान खान एक गीत दीवानगी दीवानगी में बॉलीवुड के दूसरे तमाम सितारों के साथ थिरक रहे थे। लेकिन, आनंद एल राज निर्देशित तथा शाहरुख़ खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जीरो में सलमान खान की छोटी भूमिका फिल्म को जीरो साबित होने से नहीं बचा सकी।

चली नहीं ट्यूबलाइट - ठीक शाहरुख़ खान की फिल्मों की तरह ही, सलमान खान की फिल्म को भी शाहरुख़ खान का कैमिया या विशेष भूमिका रास नहीं आई। शाहरुख़ खान ने सलमान खान की एक फिल्म ट्यूबलाइट (२०१७) में कैमिया किया था। आज की ही तरह उस समय भी यह चर्चा थी कि १५ साल बाद, शाहरुख़ खान और सलमान खान एक साथ आ रहे हैं। परन्तु, ट्यूबलाइट को शाहरुख़ खान का विशेष आगमन दर्शकों को आकर्षित नहीं कर सका। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई।

जीरो के बाद पठान - ऐसा कहना उपयुक्त नहीं कि सलमान खान की विशेष भूमिका पठान को हिट बना देगी। क्योंकि, शाहरुख़ खान खुद अपने आप में बॉलीवुड के बादशाह है। बेशक उनकी पिछली दो जीरो और जब हैरी मेट सेजल बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से लुढ़की थी।  इसके बावजूद शाहरुख़ खान का आकर्षण बना हुआ है। पठान उनकी दो साल बाद रिलीज़ हो रही फिल्म है। पठान का निर्देशन वॉर जैसी बड़ी हिट के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद ने बैंग बैंग जैसी हिट फिल्म का निर्माण भी किया है। इसलिए फिल्म को सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख़ खान की जोड़ी से ही उम्मीद करनी चाहिए, सलमान खान के कैमिया से नहीं।

 

कुछ बॉलीवुड की २१ फरवरी २०२१



जान्हवी की रूही अफजाना बनी रूह- पिछले साल की शुरुआत में, जब स्त्री के निर्देशक हार्दिक मेहता की दूसरी फिल्म का ऐलान किया गया तब उसका टाइटल रूह अफज़ा रखा गया था. एक पेय बनाने वाली कंपनी ने इस पर आपत्ति व्यक्त की. निर्माताओं को फिल्म का टाइटल बदल कर रूही अफ़ज़ा किया गया. इतने मामूली फेरबदल के कारण आपत्ति दूर नहीं हो सकी. इसके बाद, निर्माताओं ने रेसला किया कि अब इस फिल्म को रूही अफ्जाना के साथ १७ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित किया जाएगा. बाद में इस तिथि को ५ जून २०२० कर दिया गया. पर कोरोना के कारण फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी. अब जबकि फिल्म ११ मार्च २०२१ को प्रदर्शित होने जा रही है, राजकुमार राव, जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा की इस फिल्म का शीर्षक रूही कर दिया गया है. इस फिल्म में जान्हवी कपूर एक रूह की भूमिका कर रही है.

चार फ़िल्मों के नायक सिद्धांत चतुर्वेदी- वेब सीरीज लाइफ सही है और इनसाइड एज के सिद्धांत चतुर्वेदी का हिंदी फिल्म डेब्यू रणवीर सिंह और अलिया भट्ट के साथ रैपर पर फिल्म गली बॉय से हुआ था. वह अपनी रैपर एमसी शेर की भूमिका से छा गए. उनके अभिनय के प्रभाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पास इस समय चार बड़ी फ़िल्में हैं. वह सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी की फिल्म बंटी और बबली २ में शरवरी वाघ के साथ नई पीढ़ी के बंटी बने हैं. निर्देशक रवि उदयावर की फिल्म युध्रा में वह मालविका मोहनन के नायक हैं. वही फिल्म फ़ोन भूत में कैटरीना कैफ और शकुन बत्रा की अनाम फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ हैं.

टाइगर ३ के विलेन इमरान हाश्मी ! -कभी सीरियल किसर के टाइटल से मशहूर अभिनेता इमरान हाश्मी अब हीरोगिरी से विलेनपंथी पर उतर आयें हैं. उन्हें यशराज फिल्म्स की हिट टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टाइगर ३ में शामिल कर लिया गया है. कबीर खान और अली अब्बास ज़फर के बाद मनीष शर्मा को सौंपी गई टाइगर फ्रैंचाइज़ी कमान वाली इस फिल्म में इमरान हाश्मी सलमान खान के खिलाफ खल नायक की भूमिका में होंगे. उनकी भूमिका किस प्रकार के खलनायक वाली होगी, इसके जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन निश्चय की टाइगर का खलनायक अंतरर्राष्ट्रीय ज़रूर होगा. इस फिल्म में कैटरीना कैफ लगातार तीसरी बार सलमान खान की नायिका और पाकिस्तानी एजेंट की भूमिका कर रही होंगी. फिल्म की शूटिंग मार्च २०२१ से शुरू हो जायेगी.

ताहिर राज भसीन और तपसी पन्नू की लूप लपेटा - निर्माता सोनी पिक्चर्स फिल्म्स की फिल्म लूप लपेटा में, रानी मुख़र्जी की फिल्म मर्दानी के विलेन ताहिर राज भसीन रोमांटिक भूमिका कर रहे हैं. उनकी रोमांटिक जोडीदार तापसी पन्नू हैं. आकाश भाटिया निर्देशित फिल्म लूट लपेटा जर्मन फिल्म रन लोला रन का अधिकारिक हिंदी रूपांतरण है. रन लोला रन १९९८ में प्रदर्शित प्रयोगात्मक थ्रिलर फिल्म बताई जाती है. रन लोला रन की नायिका लोला को अपने पुरुष मित्र को बचाने के लिए १ लाख जर्मन मुद्राएँ जुटानी है. फिल्म लूप लपेटा में लोला की भूमिका तपसी पन्नू कर रही है. नंदिता दास और राहुल बोस की फिल्म एक दिन २४ घंटे (२००३) भी इसी फिल्म पर आधारित थी.