Showing posts with label कुछ चटपटी. Show all posts
Showing posts with label कुछ चटपटी. Show all posts

Monday 3 January 2022

बॉलीवुड के २०२२ के जेन जेड

 

अब बॉलीवुड में जेन नेक्स्ट या जेन एक्स का ज़माना चला गया। अब यह जेड पर आ पहुंचा है। तमाम सितारों के पूरी तरह से तैयार बच्चे बॉलीवुड की भारी स्क्रीन पर धमाका करने को तैयार हैं। यह बच्चे क्या गुल खिलाते हैं, इसकी जानकारी तो २०२२ में समय समय पर होती रहेगी। लेकिन, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने के बाद, ऐसा लगने लगा है कि बॉलीवुड की जेन जेड दर्शकों पर अपना नशा चढाने के बजाय, खुद के सर पर नशीली दवाओं का का नशा चढाने वाले न हो।


मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती के २०२१ में ही परदे पर आने की खबर थी।  लेकिन अब वह २०२२ में ही राजकुमार संतोषी की फिल्म बैड बॉयज में, निर्माता साजिद कुरैशी की बेटी आमीन के साथ दिखाई देंगे। 


अनिल कपूर के फ्लॉप भाई संजय कपूर की मॉडल पत्नी महीप संधू से संतान शानाया कपूर का फिल्म डेब्यू २०२२ में होगा। फिलहाल वह कोरोना से ग्रस्त हो कर एकांतवास कर रही है।


बच्चन परिवार की बेटी से नंदा परिवार के बेटे अगस्त्य नंदा का फिल्म डेब्यू जोया अख्तर की फिल्म से, बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर के साथ होने जा रहा है।


शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान की फिल्मों में दिलचस्पी सुनाई पड़ रही है।  पर पता चला है कि आर्यन परदे के पीछे अपना नाम कमाना चाहते है।


२०२२ में ही सैफ अली खान के अमृता सिंह से हमशक्ल बेटे इब्राहीम का हिंदी फिल्म डेब्यू हो सकता है।


अक्षय कुमार का बेटा आरव और अजय देवगन की बेटी न्यासा के दिलों में भी परदे पर दिखाई देने के अरमान अंगड़ाई ले रहे हैं।


अनन्या पाण्डेय का कजिन अहान को यशराज फिल्म्स के द्वारा साइन कर लिए जाने की खबर है। गोविंदा के बेटे यशवर्द्धन भी फिल्मों में नाम कमाना चाहते है।

Sunday 12 December 2021

कुछ बॉलीवुड की १२ दिसम्बर २०२१

ज़ुम्बा इंस्ट्रक्टर की वाणी ! - वाणी कपूर ने अभी तक पांच फ़िल्में शुद्ध देसी रोमांस, बेफिक्रे, वॉर और बेल बॉटम की हैं। पर उन्होंने हर फिल्म में अलग तरह की भूमिकाये की है। इन भूमिकाओं के लिए अपनी फिटनेस को लेकर उनसे जो बन पडा किया है। अब अपनी छठी फिल्म, आयुष्मान खुराना के साथ कॉमेडी चंडीगढ़ करे आशिकी में जुम्बा इंस्ट्रक्टर की भूमिका कर रही है। उन्होंने इस भूमिका के उपयुक्त अपने को किस प्रकार से ढाला है, उसकी एक झलक फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी के पिछले दिनों जारी किये गए गीत तुम्बे ते जुम्बा में मिलती है। इस गीत में वह जिम में लड़कियों को जुम्बा सिखाती नज़र आ रही है। फिल्म में वाणी के नायक आयुष्मान खुराना है। वाणी कपूर और आयुष्मान खुराना की यह एक साथ पहली फिल्म है। इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर है। वह भी पहली बार इस जोड़ी के साथ फिल्म कर रहे हैं।



पहली एक्शन फ्रैंचाइज़ी योद्धा ! - फिल्म निर्माता तिकड़ी हीरू जोहर, अपूर्व मेहता और शशांक खैतान की अगली फिल्म का नाम योद्धा होगा। इन तीन निर्माताओं के योद्धा के निर्माण में दो निर्देशक सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा का दिमाग काम करेगा। इस सीरियल फिल्म के इकलौते योद्धा सिद्धार्थ मल्होत्रा होंगे। पिछले साल ओटीटी पर प्रदर्शित फिल्म शेरशाह की मुख्य भूमिका से दर्शकों को प्रभावित करने वाले सिद्धार्थ का बॉलीवुड में डंका बज रहा है। यही कारण है कि उन्हें करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की इस पहली एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म का नायक बनने का मौका मिल सका है। फिल्म के जारी दो पोस्टरों से ऐसा लगता है कि सिद्धार्थ की भूमिका कमांडो योद्धा की होगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ को दो नायिकाओं को जीतने के लिए भी युद्ध करना पड़ेगा! यह नायिकाए कौन होंगी, इसका पता शीघ्र चलेगा। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इस फिल्म के लिए दिशा पाटनी और राशि खन्ना का चुनाव हो सकता है। योद्धा  ११ नवम्बर २०२२ को प्रदर्शित होगी।



नेटफ्लिक्स पर रेड नोटिस की सबसे बड़ी ओपनिंग - रेड नोटिस नेटफ्लिक्स की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है। यह फिल्म ५ नवम्बर को दुनिया के चुनिन्दा सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। १२ नवम्बर से इस फिल्म का नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाना शुरू हुआ। भारतीय दर्शकों के लिए यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब कर प्रदर्शित की गई है। रेड नोटिस को खालिस मसला फिल्म कहा जाना उपयुक्त होगा। फिल्म में ड्वेन जॉनसन, रयान रोनाल्ड्स और गाल गैडोट के चरित्रों जॉन हार्टले, नोलन बूथ और द बिशप के इर्दगिर्द बुनी गई है। यह तीनों ही चरित्र दिलचस्प और मजाकिया हैं। हालाँकि कहानी में कुछ नयापन नहीं। पर रोचक प्रसंग हलके फुल्के एक्शन और हास्य संवादों के कारण दर्शक बंधा रहता है।भारतीय दर्शकों के लिए फिल्म का बड़ा आकर्षण भारतीय रक्त वाली अभिनेत्री ऋतू आर्य हैं, जो फिल्म  में इन चोरों का पीछा कर रही पुलिस अधिकारी उर्वशी दास की भूमिका में बढ़िया काम कर ले जाती है। 


 

बधाई दो, अटैक नहीं करेंगे जॉन अब्राहम ! - पत्रलेखा के साथ शादी की खुशखबरी के बीच अभिनेता राजकुमार राव के लिए दूसरी खबर की बधाई। उनकी भूमि पेडणेकर के साथ कॉमेडी फिल्म बधाई दो अगले साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित होने जा रही थी। इस फिल्म में राजकुमार राव एक महिला थाने के सिपाही की भूमिका कर रहे हैं। जबकि भूमि पेडणेकर पीटी टीचर की भूमिका में हैं। गणतंत्र दिवस वीकेंड यानि २६ जनवरी २०२२ को जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म अटैक भी रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका कर रहे हैं। अटैक को काफी ज्यादा चर्चा मिल रही है। ऐसे में एक्शन फिल्म अटैक के सामने कॉमेडी बधाई दो को ख़ास नुकसान  नहीं होना था। क्योंकिदोनों का जॉनर भिन्न है। दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर सकती है। लेकिन, बधाई दो के निर्माताओं ने अटैक का अटैक सहने के बजाय फिल्म बधाई दो की रिलीज़ टाल देना ही उचित समझा. अब बधाई दो एक हफ्ते बाद, यानि ४ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित होगी.



विक्की कौशल  की फ़िल्में - मसान, जुबान और रमण राघव २.० जैसे छोटी फिल्मों से शुरुआत करने वाले अभिनेता विक्की कौशल आज के सबसे चर्चित और व्यस्त अभिनेता बन गए हैं। उनकी कैटरीना कैफ से शादी की खबर पूरे देश में चर्चा में है। फिल्म फ्रंट पर भी विक्की कौशल काफी व्यस्त हैं। पिछले हफ्ते निर्माता करण जोहर ने विक्की को अपनी शशांक खेतान निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म गोविंदा नाम मेरा में किअरा अडवाणी और भूमि पेडणेकर के साथ साइन किया था। अब खबर है कि करण जोहर ने विक्की को एक अन्य रोमांस फिल्म ,में भी तृप्ति डिमरी के साथ शामिल कर लिया है। लैला मजनू की लैला और बुलबुल की बुलबुल तृप्ति डिमरी की इस अनाम फिल्म का निर्देशन लव पर स्क्वायर फीट के निर्देशक आनंद तिवारी करेंगे। अगले साल, विक्की कौशल की तीन फ़िल्में प्रदर्शित होनी है। पहली फिल्म मानुषी छिल्लर के साथ यशराज फिल्म्स की अनाम फिल्म होगी। इस फिल्म के अलावा गोविंदा नाम मेरा तथा सारा अली खान के साथ दिनेश विजन की अनाम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी होगी। 

Thursday 2 December 2021

तीन अभिनेताओं के लिए ९ अभिनेत्रियाँ


 

शीर्षक पढ़ कर चौंकने की जरूरत नहीं. यह खबर सच्ची है कि बॉलीवुड के तीन अभिनेताओं के लिए नौ अभिनेत्रियों की खोज की जा रही है. यह तीन अभिनेता हैं सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान. इन तीन अभिनेताओं को नौ अभिनेत्रियाँ मिलेंगी नो एंट्री के सीक्वल में.२००५ में प्रदर्शित अनीस बज्मी की फिल्म के सीक्वल में काफी कुछ बदल सा गया है. इस फिल्म से मूल फिल्म के निर्माता बोनी कपूर का जुड़ाव हिस्सा बाँट की हद तक ही रहेगा. फिल्म की कहानी का स्वरुप अनीस बज्मी के हाथ में ही होगा. वास्तविकता तो यह है कि अनीस बज्मी नो एंट्री को पूरा लिख भी चुके है. इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की तीन भूमिकाएं होंगी. इस प्रकार से इन तीन अभिनेताओं के नौ चरित्रों के लिए नौ अभिनेत्रियों की जरूरत होगी. यह कौन अभिनेत्रियाँ होंगी, इसके लिए अनीस बज्मी की एंट्री जरूरी है. 

Tuesday 16 November 2021

बधाई दो, अटैक नहीं करेंगे जॉन अब्राहम !



पत्रलेखा के साथ शादी की खुशखबरी के बीच अभिनेता राजकुमार राव के लिए दूसरी खबर की बधाई. उनकी भूमि पेडणेकर के साथ कॉमेडी फिल्म बधाई दो अगले साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित होने जा रही थी. इस फिल्म में राजकुमार राव एक महिला थाने के सिपाही की भूमिका कर रहे हैं. जबकि भूमि पेडणेकर पीटी टीचर की भूमिका में हैं.


गणतंत्र दिवस वीकेंड यानि २६ जनवरी २०२२ को जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म अटैक भी रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका कर रहे हैं. अटैक को काफी ज्यादा चर्चा मिल रही है.


ऐसे में एक्शन फिल्म अटैक के सामने कॉमेडी बधाई दो का को ख़ास नुकसान  नहीं होना था. क्योंकि, बधाई दो कॉमेडी फिल्म है. दोनों का जोनर भिन्न है. दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर सकती है.


लेकिन, बधाई दो के निर्माताओं ने अटैक का अटैक सहने के बजाय फिल्म बधाई दो की रिलीज़ टाल देना ही उचित समझा. अब बधाई दो एक हफ्ते बाद, यानि ४ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित होगी.

कैटरीना कैफ से चर्चित फिल्मों में व्यस्त #VickyKaushal



मसान, जुबान और रमण राघव २.० जैसे छोटी फिल्मों से शुरुआत करने वाले अभिनेता विक्की कौशल आज के सबसे चर्चित और व्यस्त अभिनेता बन गए हैं.


उनकी कैटरीना कैफ से शादी की खबर पूरे देश में चर्चा में है. अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस शादी में सलमान  खान और रणबीर कपूर हिस्सा लेंगे या नहीं.


इस शादी के व्हूज हु का पता तो दिसम्बर में चलेगा, लेकिन फिल्म फ्रंट पर विक्की कौशल काफी व्यस्त हो गए लगते हैं.


पिछले हफ्ते निर्माता करण जोहर ने विक्की को अपनी शशांक खेतान निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म गोविंदा नाम मेरा में किअरा अडवाणी और भूमि पेडणेकर के साथ साइन किया था.


अब खबर है कि करण जोहर ने विक्की को एक अन्य रोमांस फिल्म, में भी तृप्ति डिमरी के साथ शामिल कर लिया है. लैला मजनू की लैला और बुलबुल की बुलबुल तृप्ति डिमरी की इस अनाम फिल्म का निर्देशन लव पर स्क्वायर फीट के निर्देशक आनंद तिवारी करेंगे.


अगले साल, विक्की कौशल की तीन फ़िल्में प्रदर्शित होनी है. पहली फिल्म मानुषी छिल्लर के साथ यशराज फिल्म्स की अनाम फिल्म होगी. इस फिल्म के अलावा गोविंदा नाम मेरा तथा सारा अली खान के साथ दिनेश विजन की अनाम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी होगी.

क्या #Yash की #KGF2 टकराएगी #AamirKhan की #Laalsinghchaddha



कभी २०२० में प्रदर्शित होने जा रही आमिर खान (#AamirKhan) की फिल्म लाल सिंह चड्डा (#Laalsinghchaddha ) के अब २०२२ के मध्य में प्रदर्शित होने के अनुमान हैं.


कहा जा सकता है कि कोरोना महामारी का भयंकर शिकार बॉलीवुड की बड़े बजट की फिल्म लाल सिंह चड्डा ही हो सकती है.


इस साल के शुरू में निर्देशक अद्वैत चन्दन के करीना कपूर और आमिर खान के साथ फिल्म पूरी कर लिए जाने के बाद, लाल सिंह चड्डा के क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित होने की खबरे आ रही थी.


चूंकि यह फिल्म पीरियड है. इसलिए फिल्म में वीएफएक्स की काफी गुंजाईश है. यही कारण था कि फिल्म को फिर से २०२२ के वैलेंटाइन्स डे पर प्रदर्शित करने का ऐलान किया गया था. 


पर ऐसा लगता है कि लाल सिंह चड्डा की गोटियाँ अभी लाल होने नहीं जा रही. इस फिल्म को अगले साल के मध्य में प्रदर्शित किये जाने की योजना पर काम किया जा रहा है.


अनुमान है कि लाल सिंह चड्डा को १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित किया जाए या फिर ईद २०२२ के वीकेंड पर.


ऐसी हालत में आमिर खान के इस लाल को बॉक्स ऑफिस पर कठोर विरोध का सामना करना पड़ेगा. १४ अप्रैल २०२२ को कन्नड़ सुपरस्टार यश (#Yash ) की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ (#KGF2) रिलीज़ हो रही है. यह फिल्म २०१८ में रिलीज़ उस डब फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ की सीक्वल फिल्म है, जिसने शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी थी.


इसलिए आमिर खान के चड्डा को यश के केजीएफ़ चैप्टर २ से ख़तरा हो सकता है. सूत्र बताते हैं कि आमिर खान की टीम दुसरे विकल्प पर भी विचार कर रही है. यानि फिल्म को ईद वीकेंड पर प्रदर्शित किया जाए.


उस दशा में आमिर खान को साजिद नाडियाडवाला और अजय देवगन से बात करनी होगी. साजिद नाडियाडवाला की टाइगर श्रॉफ अभिनीत हीरोपंथी २ और अजय देवगन अभिनीत और निर्देशित फिल्म मेडे भी ईद वीकेंड पर आँखें गड़ाई बैठी हैं.


अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आमिर खान इस स्थिति का कैसे सामना करते हैं!

Wednesday 20 October 2021

एकल फिल्म के रूप मे रिलीज़ होंगी #Maanaadu और #Annaatthe



बॉलीवुड की खासियत है कि यहाँ टकराव पैदा किये जाते हैं. विशेष रूप से बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार दूसरी फिल्मों को नुकसान पहुंचाने के लिए अपनी फ़िल्में सामने ला देते हैं. हालिया उदाहरण सलमान खान हैं, जिन्होने अपने विस्तृत भूमिका वाली फिल्म अंतिम को जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २ के विरुद्ध ला खडा किया.


पर दक्षिण का फिल्म उद्योग इससे अलग पहचान बना रहा है. पहले राजामौली ने फिल्म आर आर आर का प्रभास की फिल्म राधे श्याम से टकराव टाला. अब रजनीकांत और सिलाम्बरासन ने भी अपनी फिल्मों के टकराव को टाल दिया है। 


दीवाली वीकेंड पर दो बड़ी तमिल फ़िल्में रजनीकांत की एक्शन ड्रामा फिल्म अन्नथे और शिलाम्बरम की राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म मानाडु प्रदर्शित हो रही थी। दिवाली के बावजूद यह एक बड़ा टकराव था। इससे दोनों ही फिल्मों के राजस्व को नुकसान होना ही थी.


यहाँ समझदारी दिखाई मानाडु के निर्माताओं ने। उन्होंने रजनीकांत  वरिष्ठता का सम्मान करते हुए, उनकी फिल्म को एकल फिल्म के रूप में प्रदर्शित होने का रास्ता साफ़ कर दिया है। शिलाम्बरासन की फिल्म मानाडु अब २५ नवंबर को प्रदर्शित होगी।  

 

Monday 4 October 2021

World Animal Day Feature - Actors who have done their bit for the animal welfare



A few years ago across India and the globe before the boom of the internet and social media animal welfare and protection was a tedious job for many animal lovers but after the explosion of social media platforms and various organizations initiative many individuals, celebrities, influencers came forward to do their bit to protect the animals against the brutality from we humans. Many powerful celebrities despite their busy and hectic schedule have come forward being compassionate to help these animals and look out for their welfare in the best possible way. On the day of World Animal Day let's look at the list with some of the good samaritans amongst many from the Bollywood industry who never let the flag down and has been vocal for animal welfare and brutality against animals.

 

 

Ayushmann Khurrana - The young versatile actor Ayushmann Khurrana despite being one of the most sought after actors in current times ensures his love and affection for the animals remains intact and is always on the forefront to look after animal welfare either by adopting pets or by being associated with Peta and various other movements for animal welfare and protection.

 

 

Wamiqa Gabbi - The young actress after her mesmerizing performance in Grahan has been an active animal activist since she was very young. Wamiqa has been vocal about the brutality against animals especially dogs and cows on her social media platforms. She regularly keeps a tab over animals that are rescued through her initiative with various NGOs that adopt such animals. Apart from being an activist, she is also a proud dog mommy for 5 handsome dogs.

 

 

Sidharth Malhotra - The handsome hunk Sidharth Malhotra is a huge animal lover and is evident through his social media posts. Sidharth had been associated with various animal welfare associations and Peta. Sidharth has pledged to be more considerate & responsible towards our constantly endangered wildlife as well stray animals around us. He is also a proud owner of a pet dog Oscar which he refers it as his companion. Sidharth has been vocal about his association with various NGOs that look after the welfare of animals and is always up for all kinds of initiatives and brutality against animals.

 

 

Richa Chadha - Actress Richa Chadha is other than voicing for climate changes and being vocal for her political views she also actively participate in animal welfare and brutality against the animals and keeps charity work for them regularly. Richa who is known for doing exceptional roles is one of the front runners voicing concerns for animals. She regularly comes in support of Peta to go vegan and brutality against animals. Richa is associated with an animal welfare organization based in Pune that looks after the welfare of various rescued and abandoned animals. She is cat mother to two beautiful Persian cats named Kamli and Jugni.

 

 

Alia Bhatt - The young talented youth icon Alia Bhatt other than being known as one of the finest actors in Bollywood is also known as an animal activist who follows her heart that beats for animal welfare and brutality against them. Through her social media posts, she regularly keeps a tab on rescued animals and being vocal about the atrocities met to these animals in the name of poultry farming, milk, and dairy products, meat, etc. She is a proud cat mommy for two beautiful cats  Edward and Juniper that keep her calm her calm and happy.

 

 

Jacqueline Fernandez - The beautiful Jacqueline Fernandes is known for her works towards animal welfare. She actively participates in various animals welfare drives. Of all the initiatives the recent one is helping stray cats and dogs get sterilized. It's very disheartening to see most of the stray animals don't get proper food and shelter that affect their health. Jacqueline helps such animals with a group of experts in order to provide them food, shelter, and medical assistance. She herself is the proud owner of 4 Persian cats.

 

 

Samantha Ruth Prabhu - The super talented Family Man 2 actress Samantha is an ardent animal lover. Her love for animals is evident through her social media posts that she keeps on updating regularly. Samantha has been vocal about the atrocities been done to many animals in the form of food, commodities, and dairy products. She is also associated with Peta to voice her concern. Samantha is also part of various organizations that looks after stray animal welfare. Samantha owns two cute pet dogs that are the major reasons to keep her busy at home other shuffling between Tollywood and Bollywood.

 

 

Anushka Sharma and Virat Kohli - The sensational husband and wife Anushka Sharma and Virat Kohli are super animal lovers and have been advocating rights for animal welfare and protection. Recently the couple announced under the Virat Kohli's foundation they set up two new animal shelters in Mumbai that will look after the medical needs of stray animals. Anushka has been passionate since a very young age about animal welfare and animal rights.

Tuesday 14 September 2021

Pratik Gandhi के रावण को 'भवाई' में बदलने की लीला !



पेन स्टूडियोज के जयंतीलाल गाडा ने अपनी नई फिल्म को रावण लीला टाइटल दे कर पहले धार्मिक उन्माद पैदा करने की कोशिश की. जब कुछ खास फायदा होता नहीं दिखा तो सेंसर में कोई परेशानी न हो, इसलिए फिल्म का टाइटल ही बदल दिया.


धार्मिक संकेत देते टाइटल वाली फिल्म रावण लीला हालाँकि अब भवाई हो गई है. लेकिन इस फिल्म की सामग्री में रावण के माध्यम से समाज के दो चेहरों को दिखाने का प्रयास किया गया है. यह फिल्म रावण की महानता का भी बखान करती है. पर यह कुल मिला कर एक प्रेम कहानी की रावण लीला है.


रावण लीला उर्फ़ भवाई के निर्देशक हार्दिक गज्जर ने अपने निर्देशक का प्रारंभ दो धार्मिक श्रंखलाओं देवों के देव महादेव और सिया के राम से किया था. यह दोनों शो काफी सफल हुए थे. देवों के देव महादेव में रावण का शिव भक्त रूप उंबर कर आता था. शायद इसी का प्रभाव फिल्म में भी है.


भवाई के प्रमुख पात्र प्रतिक गाँधी, ऐन्द्रिता रे, फ्लोर सैनी, अभिमन्यु सिंह, आदि ने किये हैं. प्रतिक गाँधी ने सोनी लाइव के शो स्कैम १९९२ में हर्षद मेहता की रील लाइफ से काफी प्रसिद्द्धि पाई थी. परन्तु, डिजिटल माध्यम की प्रसिद्धि सेलुलोइड पर काम नहीं करती.


प्रतिक गाँधी को स्कैम १९९२ से पहचाना जा रहा है. लेकिन, भवाई उनकी पहली हिंदी फिल्म है. ऐसे में सोचा जाना स्वाभाविक है कि १ अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रही इस ड्रामा फिल्म से भी प्रतिक हिंदी दर्शकों को बड़े परदे पर प्रभावित कर पायेंगे!

Monday 12 July 2021

कभी महादेव की सती थी मौनी रॉय (Mouni Roy) !


यह मौनी रॉय है. कभी देवों के देव महादेव (२०११-२०१४) की सती की भूमिका से वह दर्शकों के दिलोदिमाग पर छा गई.


हालाँकि, इससे पहले वह टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी में कृष्णा तुलसी की भूमिका कर चुकी थी. पर इस शो के सितारों की भीड़ में वह खो सी गई. महादेव ने उन्हें पहचान दी.


पर उन्हें यह सफलता हजम नहीं हो सकी. उन्होंने फिल्मों के लिए हादेव को अलविदा कह दिया. रन और तुम बिन २ जैसी फिल्मों में आइटम करने के बाद, मौनी रॉय को अक्षय कुमार के साथ हॉकी पर फिल्म गोल्ड में अभिनय करने का मौक़ा मिला.


केजीएफ़ चैप्टर १ में गली गली गीत पर आइटम गर्ल बनी नज़र आ रही थी. उनकी बतौर नायिका दो फ़िल्में रोमियो अकबर वाल्टर और मेड इन चाइना भी रिलीज़ हुई. पर दोनों ही बड़ी फ्लॉप हुई. जी५ की सीरीज लन्दन कॉंफिडेंशियल को दर्शक नहीं मिले.


अब उन्हें दो साल से ब्रह्मास्त्र के रिलीज़ होने की प्रतीक्षा है. क्या यह फिल्म उनके करियर में कोई कमाल कर सकेगी? फिलहाल वह दुबई में स्विमिंग पूल में तैरते या शेखों के जानवरों को चारा देते नज़र आ जाती है.


Friday 11 June 2021

स्टार अपील फिल्मों को उबारेगी या डुबो देगी ?



अभी कुछ ऎसी फ़िल्में आने को है, जो वास्तविक घटनाओं पर वास्तविक किरदारों वाली फिल्मे हैं। यह खेल फ़िल्में हैं और युद्ध फ़िल्में भी। इन ज़्यादातर फिल्मों के कलाकार बॉलीवुड के बड़े और स्थापित अभिनेता अभिनेत्रियाँ हैं ।


इनमे रणवीर सिंह की कपिल देव की भूमिका वाली फिल्म भारत के पहले एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट जीतने की कथानक पर ८३ है। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका कर रहे हैं।


फुटबॉल पर अमिताभ बच्चन की फिल्म झुण्ड और अजय देवगन की फिल्म मैदान ख़ास उल्लेखनीय हैं। इन दोनों ही फिल्मों के बॉलीवुड के सुपरस्टार वास्तविक व्यक्तियों को परदे पर जी रहे हैं।


युद्ध फ़िल्में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह, अदिवी शेष की फिल्म मेजर और अजय देवगन की भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया के नाम उल्लेखनीय हैं।


मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर प्रभास (राम) और सैफ अली खान (रावण) की फिल्म आदिपुरुष धार्मिक कथानक है तो कंगना रानौत की राजनीतिक फिल्म थालैवी में तमिलनाडु की  मुख्यमंत्री बनने वाली फिल्म अभिनेत्री जयललिता की जीवन पर फिल्म हैं ।


क्या यह फ़िल्में सितारों के बावजूद कहानी और पटकथा के बूते पर सफलता हासिल कर पाएंगी ? इन फिल्मों की स्टार अपील फिल्मों को उबारेगी या डुबो देगी ? 

Sunday 6 June 2021

केआरके का दावा फ्लॉप होगी '८३, सूर्यवंशी और बेल बॉटम



राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की अपनी यूट्यूब समीक्षा में फिल्म से ज्यादा सलमान खान की जवानी की भद्द उड़ा कर, सलमान खान की नाराज़गी की राडार में आये कमाल आर खान ने एक बार फिर मुंह खोला है. वह, अभी तक सलमान खान और उनके अब्बा हुजूर से वादा कर रहे कि वह आगे से किसी के मना करने पर फिल्म की समीक्षा नहीं करेंगे,



अब कमाल आर खान उर्फ़ केआरके ने भविष्यवाणी की है कि अक्षय कुमार की दो फ़िल्में सूर्यवंशी और बेल बॉटम तथा रणवीर सिंह की कबीर खान निर्देशित स्पोर्ट्स फिल्म '८३ बुरी तरह से फ्लॉप होगी.



उनका दावा  है कि यह बड़ी फ़िल्में ओटीटी पर स्ट्रीम पिछली दो फिल्मों (लक्ष्मी और राधे योर मोस्ट वांटेड भाई) की तरह औंधे मुंह गिरेंगी. उनकी भविष्यवाणी के अनुसार तमाम बड़ी फिल्मों की हालत कुछ ऎसी हो जायेगी कि ओटीटी प्लेटफार्म उन्हें मुंह मांगी कीमत के बजाय किसी भी कीमत पर खरीदना नहीं चाहेंगे.



ख़ास बात यह है कि लक्ष्मी और राधे की असफलता के लिए खान ने खुद को और अपने फालोवर्स को धन्यवाद किया है कि उन्होंने इन फिल्मों को ध्वस्त कर दिया.


Monday 12 April 2021

तमिल फिल्म उद्योग के नए सुपरस्टार


तमिल फिल्म उद्योग, रजनीकांत और कमल हासन को पीछे छोड़ रहा है. नए सुपर सितारों का जन्म इसका प्रमाण है. इन दो नए सितारों की उड़ान २०१९ में शुरू हो गई थी.



२०१९ में, २५ अक्टूबर २०१९ को, लोकेश कनकराज निर्देशित तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म कैथी या कैदी प्रदर्शित हुई. इस फिल्म के नायक कार्ती थे.



इसी के खिलाफ बॉक्स ऑफिस पर ताल ठोंक कर खडी थी निर्देशक एटली की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म बिगिल या व्हिसल. इस फिल्म के नायक विजय थे. तमिल फिल्म उद्योग और दर्शक बॉक्स ऑफिस पर इन दिग्गज अभिनेताओं के टकराव को दिलचस्पी से देख रहा था. नतीजे के तौर पर परिणाम शानदार आये.


३६ करोड़ के बजट से बनी कार्ति की कैदी ने ११६.८० करोड़ का कारोबार किया था. जबकि विजय की १८० करोड़ में बनी व्हिसल ने ३०० करोड़ का कारोबार किया.


इस साल फिर इन दोनों अभिनेताओं की फ़िल्में प्रदर्शित हुई. कोरोना का बावजूद अपनी बड़े बजट की फ़िल्में रिलीज़ करना महत्वपूर्ण निर्णय था. इसका फायदा बॉक्स ऑफिस को मिलता नज़र आया.



पहले रिलीज़ हुई, कैदी के निर्देशक कनकराज निर्देशित विजय की फिल्म मास्टर. कोरोना काल में, बहादुरी दिखाते हुए १३ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित हुई विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म मास्टर ने प्रतिबंधो और कोरोना के भय के बावजूद २६३ से ३०० करोड़ के बीच कारोबार कर लिया है. इस फिल्म का बजट १३५ करोड़ था.



अभी २ अप्रैल को कार्ती की बी कन्नन निर्देशित एक्शन फिल्म सुल्तान रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को ज़बरदस्त शुरुआत मिली है. इस फिल्म वाले सिनेमाघरों में हाउसफुल के बोर्ड चढ़े हुए हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म कार्ति के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म तो है ही, तमिल सिनेमा के लिए भी बड़ी खुशखबर है. विजय और कार्ति ४०प्लस के अभिनेता है. यह दोनों अगले १० सालों तक तमिल फिल्म इंडस्ट्री को सहारा देते रहेंगे. 

Friday 9 April 2021

Pawan Kalyan के वकील साहब के साथ गंगूबाई !


तेलुगु फिल्म अभिनेता पवन कल्याण की तेलुगु फिल्म वकील साहब आज से सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है.


इस फिल्म का बॉलीवुड कनेक्शन ख़ास है. यह फिल्म अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित फिल्म पिंक (२०१६) की रीमेक फिल्म है. वकील साहब में, पवन कल्याण अमिताभ बच्चन वाली वकील की भूमिका कर रहे हैं. हालाँकि, पिंक में कुछ ख़ास एक्शन नहीं थे. लेकिन, वकील साहब में पवन कल्याण की इमेज के अनुरूप एक्शन है. उनका चरित्र लार्जर देन लाइफ बड़ा आक्रामक बनाया गया है.


वकील साहब का दूसरा बॉलीवुड कनेक्शन गंगुबाई है. वकील साहब के साथ अलिया भट्ट की प्रमुख भूमिका वाली तथा संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी का तेलुगु ट्रेलर भी दिखाया जा रहा है. अलिया भट्ट ने खुद फिल्म के तेलुगु ट्रेलर के वकील साहब के साथ रिलीज़ किये जाने और फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी के ३० जुलाई २०२१ को प्रदर्शित किये जाने की पुष्टि की है.


Friday 26 March 2021

रेंचो के बाद फरहान : माधवन (Madhavan) को भी कोरोना !


पहले ३ इडियट्स के रेंचो यानि आमिर खान के कोरोनाग्रस्त होने की खबर आई. अब ३ इडियट्स के दूसरे इडियट यानि फरहान कुरैशी माधवन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ गई है. इसे खुद माधवन ने अपने सोशल मीडिया पर बताया.


अलबत्ता, उन्होंने इस गंभीर बीमारी को बिना किसी तनाव के मजाकिया शैली में बताया. उन्होंने लिखा- फरहान को रेंचो के पीछे जाना है और वायरस हमेशा उनके पीछे है ही. पर इस बार उसने पकड़ ही लिया. लेकिन अब ठीक है. कोविद ज़ल्द ठीक हो जाएगा. हालाँकि, यह ऐसी जगह है, जहाँ हम राजू को नहीं चाहते. सभी को प्यार के लिए धन्यवाद. मैं ज़ल्द ठीक हो रहा हूँ."


जैसा कि सभी जानते हैं कि राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ३ इडियट्स में रेंचो की भूमिका आमिर खान ने, माधवन ने फरहान कुरैशी, बोमन इरानी ने वायरस और शर्मन जोशी ने तीसरे इडियट राजू की भूमिका की थी.

Thursday 25 March 2021

अब बॉक्स ऑफिस से बंटी और बबली फरार !


यशराज फिल्म्स ने, पिछले शुक्रवार १९ मार्च को अपनी लम्बे समय से रुकी तथा अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा निर्देशित फिल्म संदीप और पिंकी फरार रिलीज़ की थी. दर्शकों ने फिल्म को न पिंकी के लिए देखा, न संदीप के लिए. फिल्म को वीकेंड में १ करोड़ का ग्रॉस करने के लाले लग गए. नतीजतन संदीप और पिंकी को एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस से फरार हो जाना पडा.


संदीप और पिंकी फरार के बॉक्स ऑफिस से यू फरार हो जाने से यशराज फिल्म्स और अदित्य चोपड़ा सदमे में हैं. पर अब तो उनकी बबली और उसके बंटी  को भी बॉक्स ऑफिस से सिरे से फरार होना पड़ रहा है.


देश में कोरोना का दूसरा हमला शुरू हो चूका है. महाराष्ट्र, ख़ास तौर पर मुंबई इसकी चपेट में आ गया है. लॉकडाउन का ऐलान किसी भी समय हो सकता है.


बंटी और बबली २ को २३ अप्रैल को रिलीज़ किया जाना था. फिल्म में पुरानी बबली रानी मुख़र्जी के साथ पुराने बंटी की भूमिका सैफ अली खान कर रहे हैं. उनके साथ नए बंटी और बबली सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ हैं.


परन्तु, बंटी और बबली को पसंद करने वाले दर्शकों को न पुराने और न नए बंटी और बबली में आकर्षण नज़र आया. फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ की घोषणा के बाद भी उत्साह ठंडा ही रहा.


इसे देखते हुए ऐसा नहीं लगता था कि लॉकडाउन न होने के बावजूद यशराज फिल्म्स की इस फिल्म को दर्शक मिल सकेंगे. इसलिए, अब यशराज फिल्म्स ने यह निर्णय लिया है कि बढ़ाते कोरोना मामलों को देखते हुए बंटी और बबली २ को २३ अप्रैल को नहीं प्रदर्शित किया जाएगा.

Wednesday 17 March 2021

बॉक्स ऑफिस के लिए दिलचस्प गठजोड़ !


इस साल ईद पर दो एक्शन फिल्मों ! दो एक्शन अभिनेताओं. दो बड़ी फिल्मों का मुकाबला होने जा रहा है. यह दिलचस्प मुकाबला उस समय ज्यदा दिलचस्प हो जाता है, जब इन दो फिल्मों के साथ दो बड़े बड़े वितरक आ जुड़ते हैं.


ईद वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के आने के बाद, इसके सोलो रिलीज़ होने की संभावनाये ज्यादा थी. यह सम्भावनाये सत्यमेव जयते २ के कारण धुल में मिल गई, लेकिन सत्यमेव जयते २ को बढ़िया स्क्रीन मिले सकेंगे, इसमे शक की गुंजाईश थी. क्योंकि, राधे को ५०००+ प्रिंट में प्रदर्शित किये जाने का लक्ष्य रखा गया था. इससे, सत्यमेव जयते २ को सम्मानजनक स्क्रीन मिलने पर भी शक बन गया था.


ऐसे में एए फिल्मस ने सत्यमेव जयते २ की बागडोर सम्हाली. अनिल थडानी की इस वितरण संस्था ने सत्यमेव जयते २ के लिए थिएटर जुटाने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने सत्यमेव जयते २ के लिए पर्दों का जुगाड़  केजीएफ़ चैप्टर २ के ज़रिये किया है.


रवीना टंडन के पति थडानी के हाथ में ही केजीएफ़ चैप्टर २ को हिंदी बेल्ट में रिलीज़ करने का दायित्व है. उन्होंने सत्यमेव जयते २ को केजीएफ़ चैप्टर २ के साथ जोड़ दिया है. अब केजीएफ़ चैप्टर २ लेने वाले प्रदर्शकों को सत्यमेव जयते २ के लिए भी परदे उपलब्ध करने होंगे.

उल्लेखनीय है कि सत्यमेव जयते २ में रवीना टंडन ने इंदिरा गाँधी का रील लाइफ किरदार किया है.ईद पर डबल धमाका !