Wednesday 23 May 2018

हाल्फा मचा के गइल : भोजपुरी उद्योग के परिदृश्य को बदलने वाली फिल्म

हल्फा मचा के गइल एक आगामी भोजपुरी फिल्म है जिसे प्रमाशू सिंह ने निर्देशित किया  है और पवन कुमार, हरीश नायर और रमेश नायर द्वारा निर्मित किया गया है। यह  ड्रामा, रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म है। प्रचार के लिए नई दिल्ली में फिल्म की टीम देखी गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित थे, राघव नायर, कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना और निर्माता रमेश कुमार। पीवीआर प्लाजा सीपी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए, उन्होंने फिल्म के साथ-साथ उनके अनुभवों के बारे में बताया।

अभिनेता राघव नय्यर ने कहा, "इस फिल्म के साथ मेरा अच्छा अनुभव था। प्रत्येक कलाकार सेट पर सहायक था। हमारी पूरी टीम ने वास्तव में कड़ी मेहनत की, यह फिल्म अन्य फिल्मों से अलग है, और मुझे उम्मीद है कि जनता हमारे काम के लिए सराहना करें। " बॉलीवुड उद्योग के लिए अपने काम के बारे में पूछते हुए, उन्होंने कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बॉलीवुड या भोजपुरी उद्योग, मैं हर काम का सम्मान करता हूं और मैं जो करता हूं उसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की कोशिश करता हूं"

जाने-माने कोरियोग्राफर, पप्पू खन्ना ने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता कि यह फिल्म राघव की शुरुआत है, उसने चीजों को पेशेवर तरीके से संभाला, जिसने मुझे चौंका दिया।" कोरियोग्राफर के रूप में उनके काम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, " इस फ़िल्म में बहु-कलाकारों के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था, और मैं वास्तव में सभी कलाकारों के साथ इतनी गहनता से समन्वय करने के लिए रमेश कुमार जी की सराहना करता हूं। अब भोजपुरी उद्योग भी बड़ा रहा है, आपको बड़े निर्माताओं द्वारा बड़ी फिल्में मिलेंगी। फिल्म `सीमा` आ रही है जो मेरे द्वारा कोरियोग्राफ भी की गयी है। मुझे यकीन है कि लोग भोजपुरी उद्योग के अधिक महान काम को देखने जा रहे हैं। "


खैर, हाल्फा मचा के गईल में राघव नय्यर, शिप्रा गौर और सितारों के साथ  संभावना सेठ, पायल रोहतगी, प्रेम चोपड़ा, रणजीत, रजा मुराद, सारा खान, ब्रुना अब्दुल्ला, सुनील पाल, एहसान कुरेशी, अवधेश मिश्रा और कई अन्य सितारे हैं। आरएन प्रोडक्शन के बैनर तहत बानी फिल्म 25 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है।

सलमान खान की रेस में धर्मेंद्र - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान की रेस में धर्मेंद्र

टाइटल से भ्रमित होने की ज़रुरत नहीं!

ऎसी कोई खबर नहीं है कि रेस ३ की स्टारकास्ट में आखिरी समय में धर्मेंद्र को भी शामिल कर लिया गया है। 

अलबत्ता, यह खबर है कि रेस ३ के साथ धर्मेंद्र ज़रूर नज़र आएंगे ।

धर्मेंद्र कुछ समय पहले, पत्रकारों से बात करते हुए सलमान खान ने कहा था कि हम धर्मेंद्र जी की फिल्म देखते हुए बड़े हुए हैं।  सलमान खान ने ऐसा कह कर इस एक्टर के प्रति अपना सम्मान दिखाया था।

लेकिन, सलमान खान केवल धर्मेंद्र की फिल्म देख कर बड़े नहीं हुए हैं, बल्कि वह जूनियर देओल्स के बहुत अच्छे दोस्त और शुभेच्छु भी हैं।

उन्होंने, बॉबी देओल को न केवल रेस ३ में लिया, बल्कि उन्हें अपनी फिज़िक में भारी बदलाव लाने का सुझाव भी दिया।

खबर है कि सलमान खान और बॉबी देओल फिल्म के एक सीन में शर्टलेस  नज़र आएंगे।

यह धर्मेंद्र के प्रति सम्मान का ही नतीजा था कि  सलमान खान ने, अपनी व्यस्तता के बावजूद धर्मेंद्र की घरेलु फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से, जिसमे धर्मेंद्र तथा दोनों जूनियर अभिनय कर रहे हैं, के एक मेडले में थिरकना मंज़ूर किया।

अब वह, एक कदम और आगे चल पड़े हैं।

रेस ३ ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही है।

रेस ३ को देखने वाले दर्शकों को इस फिल्म के साथ संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू और धर्मेंद्र की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से के ट्रेलर देखने को मिलेंगे।

ईद के दौरान रिलीज़ होने जा रही रेस ३ को बढ़िया ओपनिंग मिलने की उम्मीद की जा रही है।

इसलिये, जब संजू और यमला पगला दीवाना  फिर से के ट्रेलर रेस ३ के साथ रिलीज़ होंगे तो इन्हे भी बड़ी संख्या में दर्शक मिल जायेंगे।  यह किसी भरी भरकम प्रचार से कम नहीं है।

रेस ३, १५ जून को रिलीज़ हो रही है।

संजू, दो हफ्ते बाद २९ जून को रिलीज़ होगी।


यमला पगला दीवाना फिर से के १५ जुलाई को रिलीज़ होने की खबर है।  

केबीसी सीजन १० के लिए रजिस्ट्रेशन ६ जून से  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

केबीसी सीजन १० के लिए रजिस्ट्रेशन ६ जून से

कौन बनेगा करोड़पति ने लाखों भारतीयों को अपने ज्ञान की ताकत का इस्तेमाल करते हुए अपनी किस्मत बदलने का मौका दिया है। शो ने भारतीय टेलीविजन पर फैमिली गेम शो के जॉनर को ही नए सिरे से परिभाषित किया है। एक बार फिर इस शो का १०वा संस्करण शुरू होने जा रहा है। इस संस्करण में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ६ जून को रात ८.३० बजे से शुरू हो जाएगी। मेगास्टार अमिताभ बच्चन स्वयं सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ऑन एयर आएंगे और सवाल पूछेंगे। वे ६ से २० जून तक हर रोज रात ८.३० बजे एक सवाल पूछेंगे, जिसके जवाब देकर कोई भी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

शो में भाग लेने की इच्छा रखने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन का यह पहला दौर होगा। रजिस्ट्रेशन का तरीका इस तरह होगा कि एसएमएस, आईवीआरएस और सोनीलिव एप के जरिये पूछे गए सवाल का सही जवाब देना होगा। 

कौन बनेगा करोड़पतिके बारे में बात करते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ईवीपी और बिजनेस हेड, दानिश खान ने बताया कि भारत का सबसे लोकप्रिय गेम शो अपने बेहतरीन होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ फिर लौट रहा है। शो के दसवें संस्करण को शुरू करने को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। पिछले साल रजिस्ट्रेशन विंडो ७ दिन के लिए खुली थी और १९.८ मिलियन रजिस्ट्रेशन हुए थे। हम आश्वस्त है कि इस बार 14 दिन की अवधि में रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों में यह शो नए कीर्तिमान गढ़ेगा और सफलता की नई इबारत लिखेगा।


सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के कौन बनेगा करोड़पतिके बारे में ज्यादा जानकारी आपको इसी जगह पर मिलती रहेगी...


तीसरी बार परदे पर आएगा मुन्ना भाई भी  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

तीसरी बार परदे पर आएगा मुन्ना भाई भी

जिस दौरान संजय दत्त और अरशद वारसी की फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई पूरे देश में गांधीगिरी का परचम लहरा रही थी, उसी समय मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म के बनाये जाने की खबरें आने लगी थी।

ऐसा सोचा जाना स्वाभाविक भी था।

इस सीरीज की दोनों फिल्मों ने बड़ी सफलता हासिल की थी।

५.५० करोड़ के बजट से बनी मुन्नाभाई सीरीज की पहली फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस का लाइफटाइम ग्रॉस १५० करोड़ हुआ था।  दूसरी मुन्नाभाई फिल्म के निर्माण ४२ करोड़ खर्च हुए थे।  फिल्म ने १२६ करोड़ का ग्रॉस किया था।

उस समय इस सीरीज की तीसरी फिल्म को मुन्नाभाई चले अमेरिका टाइटल के साथ बनाये जाने की खबर गर्म हुई थी।  लेकिन, बाद में यह सिर्फ अफवाह ही साबित हुई।

इसके बाद हुआ ऐसा कि मुन्नाभाई सीरीज की फिल्मों के निर्देशक आमिर खान के साथ व्यस्त हो गए।  उन्होंने आमिर खान के साथ पहले ३ इडियट्स और फिर पीके बना डाली।

यह सभी फ़िल्में बड़ी हिट फ़िल्में साबित हुई।

दिलचस्प बात यह थी कि राजकुमार हिरानी जिस संजय दत्त की मुन्नभाई सीरीज को छोड़ कर आमिर खान के साथ फ़िल्में बनाने लगे थे, उन्ही हिरानी ने संजय दत्त के करैक्टर पर ही फिल्म लिख डाली।

फ़िल्म संजू में संजय दत्त की रियल लाइफ किरदार के लिए राजकुमार हिरानी ने रणबीर कपूर को रील लाइफ संजय दत्त बना डाला।

कहने का मतलब यह कि तब भी संजय दत्त को लेकर मुन्नाभाई ३ बनाने की कोई कोशिश नहीं की गई है। लेकिन, अब जबकि संजू २९ जून को रिलीज़ होने जा रहे है, राजकुमार हिरानी मुन्नाभाई ३ के काम में जुट गए हैं।

सूत्र बताते हैं कि दो बार स्क्रिप्ट तैयार कर लेने के बावजूद राजकुमार हिरानी को स्क्रिप्ट फिल्म बनाने लायक नहीं लगी।

परन्तु, अब कुछ ऐसा मसाला मिल गया है, जिसे स्क्रिप्ट में विक्सित कर मुन्नाभाई ३ बनाई जा सकती है।  


मुन्नाभाई ३ की स्क्रिप्ट कब तक फाइनल हो जाएगी ! अभी कुछ साफ़ नहीं है।  लेकिन, इतना तय है कि संजू की रिलीज़ के कुछ माह बाद ही मुन्नभाई ३ पर काम शुरू हो पायेगा।  



अंकुश भट्ट की कॉमेडी फिल्म ३ देव  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अंकुश भट्ट की कॉमेडी फिल्म ३ देव

अंकुश भट्ट की बतौर निर्देशक पहली फिल्म भिंडी बाजार एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। मुंबई के  भिंडी बाजार की संकरी गलियों में पनपते अपराध की कहानी कहती इस फिल्म को समीक्षकों ने सराहा था। लेकिन, यह फिल्म अपेक्षित दर्शक बटोर पाने में नाकामयाब हुई थी।

इसलिए, अंकुश भट्ट को ऐसा लगा कि उन्हें कोई धाँसू चीज़ बनानी चाहिए।

लेकिन, एक धाँसू फिल्म बनाने के लिए अर्थहीन सिनेमा बनाने की ज़रुरत नहीं है।

अंकुश भट्ट की इसी सोच का नतीजा है उनकी नई फिल्म ३ देव। यह अंकुश भट्ट के डायरेक्टर की तीसरी फिल्म है। यह एक कॉमेडी फिल्म है।

कॉमेडी फिल्म ३ देवमें एक से बढ़कर एक दिलचस्प कलाकार लिए गए है।

इनमे प्रोसेनजीत चटर्जी (साठ के दशक के हसीन हीरो विश्वजीत के बेटे) और राइमा सेन (मुनमुन सेन की बेटी और सुचित्रा सेन की नातिन) के अलावा टिस्का चोप्रा, के के मेनन, कुणाल रॉय कपूर के साथ टीवी एक्टर रवी दुबे और करण सिंह ग्रोवर भी अभिनय कर रहे हैं ।

अंकुश भट्ट अपनी फ़िल्म के एक्टरों के नाम बताते बताते कहते हैं, "ओह, यह एक बड़ी लिस्ट है। इनको मैनेज करना आसान काम नहीं था।

लेकिन मुझे लगता है कि मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि सभी कलाकारों ने स्क्रिप्ट के हिसाब से बहुत ही अच्छा काम किया है।

मुझे लिखी हुई स्क्रिप्ट में किसी तरह का बदलाव करने की जरूरत भी नहीं पड़ी।"

इस फिल्म में कई सारे साइड एक्टर है। लेकिन अंकुश का दावा है कि फिल्म देखते वक्त ऐसा महसूस नहीं होगा कि उनको बेमतलब के लिए लिया गया है। हर कलाकार फिल्म का एक अहम हिस्सा है और यह एक संतोषजनक अनुभव होगा ।

फिल्म के तीन देव करण सिंह ग्रोवर (अलोन और हेट स्टोरी ३), रवि दुबे (यू आर माय जान) और कुणाल रॉय कपूर (डेल्ही बेली) हैं। इन्हे क्रमशः विष्णु, ब्रह्मा और शिव नाम दिया गया है।

फिल्म के निर्माता ने विवाद पैदा करने के लिए इन तीनों के चित्र हिन्दू देवों की त्रिमूर्ति ब्रह्मा विष्णु महेश के रूप में जारी कर दी थी।  जिसकी काफी कड़ी आलोचना हुई।  लेकिन, फिल्म को प्रचार नहीं मिल सका।  

आईपीएल के फाइनल में सितारों की रेस - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आईपीएल के फाइनल में सितारों की रेस

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में, २७ मई २०१८ को सितारे ज़मीन पर उतर आये होंगे।

एक ओर, जहाँ आईपीएल के फाइनल मैच में देश- विदेश के खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों को जिताने के लिए मैदान पर पसीना बहा रहे होंगे, वहीँ मैच की समाप्ति के बाद रोशनी से जगमगाते शानदार स्टेज पर बॉलीवुड सितारों का मेला उतर आया होगा।

आईपीएल के फाइनल को शानदार बनाने के लिए आयोजकों ने कोई कसर नहीं छोड़ रखी है।

वहीँ,   बॉलीवुड भी इसका फ़ायदा उठाने के लिए तैयार है।

सलमान खान, अपनी ईद पर रिलीज़ होने जा रही एक्शन थ्रिलर फिल्म रेस ३ का प्रमोशन करने के लिए आईपीएल का स्टेज उपयोग करेंगे।

इस कार्यक्रम में सलमान खान के साथ रेस ३ नायिका जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के अलावा टाइगर ज़िंदा है की नायिका कैटरीना कैफ भी थिरक रही होंगी।

इस बहती गंगा में, इस साल की १०० करोडिया फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के सोनू कार्तिक आर्यन भी हाथ धो लेंगे।  वह भी एक डांस कार्यक्रम देंगे।

सूत्र बताते हैं कि कैटरीना कैफ जहाँ टाइगर ज़िंदा है के गीतों पर अपनी कमर चलाएंगी, वहीँ कार्तिक आर्यन सोनू के टीटू की स्वीटी के गीतों पर स्टेज तोड़ कार्यक्रम पेश करेंगे।


कंगना रनौत के साथ मेन्टल है क्या अमायरा दस्तूर ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कंगना रनौत के साथ मेन्टल है क्या अमायरा दस्तूर !

आधुनिक रोमियो-जूलिएट रोमांस फिल्म इसाक (२०१३) से फ्लॉप हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली अमायरा दस्तूर ने एक के बाद एक लगातार मिस्टर एक्स और कालकंडी जैसी फ्लॉप फ़िल्में दे रखी है।

अमायरा ने अब तक   तमिल फिल्म अनेगन और  चीनी एक्शन एडवेंचर  कॉमेडी फिल्म कुंग फु योगा मे भी अभिनय क्या है ।

फिल्मों की इस लिस्ट से साफ़ है कि अमायरा का फिल्म करियर कुछ ख़ास नहीं बन पाया है ।

हालाँकि, वह अपने फ़िल्मी किरदार के  लिए काफी मेहनत करती हैं।

कुंग फु योगा के लिए अमायरा ने मैंडरिन भाषा सीखी तो अनेगन के लिए तमिल सीखी है।

परन्तु, मैंडरिन सीख कर वह चीनी फिल्मों की नायिका नहीं बन पाई और न ही तमिल सीख कर तमिल इंडस्ट्री में नाम कमा पाई।

पिछले दिनों, खबर थी कि अमायरा को तेलुगु फिल्म प्रस्थानम के हिंदी रीमेक में संजय दत्त के साथ साइन कर लिया गया है।

अब उनके, कंगना रनौत और राजकुमार राव के साथ फिल्म मेन्टल है क्या में  अपनी जगह बना लेने की खबर है।

निर्माता एकता कपूर और शैलेश सिंह की इस फिल्म का निर्देशन दक्षिण के निर्देशक प्रकाश कोवेलामुडी कर रहे हैं।

इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में अमायरा का किरदार राजकुमार राव का रोमांस है।

अमायरा की लीना यादव की फिल्म राजमा चावल में भी रोमांटिक भूमिका है।  लेकिन, फिल्म में ऋषि कपूर के बेटे की प्रेमिका विद्रोही प्रकृति की है। 


इससे साफ़ है कि इस समय अमायरा दस्तूर के पास तीन महत्वपूर्ण फ़िल्में हैं।  क्या इन फिल्मों से वह हिंदी फिल्मों में अपना मुकाम बना पाएंगी




तोरबाज़ संजय  दत्त की ख़ास लिसा मलिक - पढ़ने के लिए क्लिक करें