सलमान खान अपने आप में अकेले हैं। वह बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में से हैं। नए टैलेंट को प्रमोट करना या गाइडेंस देने का उनका शौक है। सोनाक्षी सिन्हा हों या टाइगर श्रॉफ, सलमान खान से सभी सलाह पाते हैं और सफलता पाने के बावजूद लेते भी रहते हैं। कटरीना कैफ के साथ दोस्ती के दौरान सलमान खान ने कटरीना से वादा किया था कि कटरीना की छोटी बहन इसाबेल को एक्ट्रेस बनाएंगे। इंडो-कैनेडियन सहयोग से बनी फिल्म डॉक्टर कैबी इज़बेले की पहली फिल्म है। कनाडा में नौकरी के लिए गए एक भारतीय डॉक्टर के कैब ड्राइवर बनने की इस कहानी में विनय विरमानी की केंद्रीय भूमिका है।
सलमान खान ने इस फिल्म को पूरा ही नहीं करवाया, बल्कि उसके प्रमोशन में भी पूरे जी जान से जुड़े हुए हैं। पिछले दिनों वह डॉक्टर कैबी के प्रमोशन के लिए कनाडा गए थे। टोरंटो के सिल्वरसिटी मल्टीप्लेक्स में सलमान खान डॉक्टर कैबी की विनय विरमानी, कुणाल नय्यर और इज़बेले कैफ की स्टार कास्ट के साथ मंच पर मौजूद थे। उन्हें देख कर मौजूद दर्शक सीटियां और तालियां बजाने लगे। सलमान खान ने इज़बेले का परिचय दर्शकों से कराते हुए कहा, "वह छोटी बच्ची, जिसे मैं जानता हूँ, अब बड़ी हो गयी है और आपके सामने है।" उन्होंने अभिनेता विनय विरमानी को भी उत्साहित किया, "मैं तुम्हे बॉलीवुड ले जाने आया हूँ". फिर सलमान खान ने विनय से गीत गाने और डांस करने के लिए कहा। परन्तु मौजूद लोग विनय के डांस से संतुष्ट नहीं थे। वह चाहते थे कि सलमान खान अपनी नई फिल्म किक के गीत गाये। लोगों में जोश देख कर सलमान खान ने किक के एक नहीं तीन तीन गीत एक के बाद एक सुनाये।
सलमान खान ने इस फिल्म को पूरा ही नहीं करवाया, बल्कि उसके प्रमोशन में भी पूरे जी जान से जुड़े हुए हैं। पिछले दिनों वह डॉक्टर कैबी के प्रमोशन के लिए कनाडा गए थे। टोरंटो के सिल्वरसिटी मल्टीप्लेक्स में सलमान खान डॉक्टर कैबी की विनय विरमानी, कुणाल नय्यर और इज़बेले कैफ की स्टार कास्ट के साथ मंच पर मौजूद थे। उन्हें देख कर मौजूद दर्शक सीटियां और तालियां बजाने लगे। सलमान खान ने इज़बेले का परिचय दर्शकों से कराते हुए कहा, "वह छोटी बच्ची, जिसे मैं जानता हूँ, अब बड़ी हो गयी है और आपके सामने है।" उन्होंने अभिनेता विनय विरमानी को भी उत्साहित किया, "मैं तुम्हे बॉलीवुड ले जाने आया हूँ". फिर सलमान खान ने विनय से गीत गाने और डांस करने के लिए कहा। परन्तु मौजूद लोग विनय के डांस से संतुष्ट नहीं थे। वह चाहते थे कि सलमान खान अपनी नई फिल्म किक के गीत गाये। लोगों में जोश देख कर सलमान खान ने किक के एक नहीं तीन तीन गीत एक के बाद एक सुनाये।