अगर आप एक्शन जैक्सन देख रहे हैं तो यह फिल्म आपको पसंद आएगी, बशर्ते कि आप मीन मेख निकालने वाले न हो। इस शैली की फिल्मों में कुछ ढूंढना आसान होता है। ढेरों कमियां होती हैं. लेकिन, मनोरंजन भरपूर है। फिल्म में अजय देवगन की दोहरी भूमिकाएं ( विषि और जय यानि एक्शन जैक्सन) हैं, उनका एक अच्छा दोस्त मूसा (कुणाल रॉय कपूर) है, दो दो अजय देवगन पर मर मिटने वाली तीन हीरोइनें ख़ुशी (सोनाक्षी सिन्हा), अनुषा (यामी गौतम) और अर्ध नग्न- खूंरेज वैम्प मरीना (मनस्वी ममगाई) हैं, पत्थर की एक आँख वाला गंजा विलन ज़ेवियर (आनंदराज) भी है। एस रवि वर्मन का खूब ज़बरदस्त एक्शन है। हिमेश रेशमियां ने नाच कूद वाली धुनें तैयार की हैं, जिन पर सभी कलाकार प्रभुदेवा, विष्णुदेव, वीजे शेखर और यू जोगशेखर के स्टेप्स पर खूब थिरके हैं। कहने का मतलब यह कि निर्देशक प्रभुदेवा की कल्पनाशीलता और चुस्त पटकथा ने फिल्म को अजब गज़ब माहौल में ढाल दिया है। लगता है जैसे हॉलीवुड की किसी फिल्म को देख रहे हों । एक्शन जैक्सन को देखना अनोखा- अनूठा अनुभव साबित होता है। प्रभुदेवा की खासियत है कि उनकी कहानी चाहे कितनी भी साधारण क्यों न हो, उनका कुशल संयोजन और घटनाओं की तेज़ रफ़्तार दर्शकों को कहानी के बारे में सोचने नहीं देती। प्रभुदेवा ने हर कलाकार को बढ़िया मौका दिया है, उन्हें बड़े सितारों के सामने भी उभर कर आने दिया है। तभी तो सोनाक्षी सिन्हा और यामी गौतम के सामने मनस्वी ममगाई दबने नहीं पातीं। इंस्पेक्टर शिर्के की भूमिका में पुरू राजकुमार दमदार लगे हैं। फिल्म की कथा पटकथा ए सी मुघिल के साथ शिराज और प्रभुदेवा ने लिखी है। शिराज के संवाद कहानी और चरित्रों के अनुरूप हैं। विजय कुमार अरोरा का कैमरा एक्शन को ज़बरदस्त थ्रिल से भर देता है। एडिटर बंटी नागी ने फिल्म की रफ़्तार चुस्त रखी है। फिल्म की ज़्यादा शूटिंग मुंबई में और विदेश में बैंकाक में हुई है। गोवर्धन पी तनवानी और सुनील लुल्ला की फिल्म एक्शन जैक्सन दिसंबर की पहली सुपर हिट फिल्म साबित होने जा रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 6 December 2014
फुल 2 फुल टॉस एंटरटेनिंग मसाला फिल्म है 'एक्शन जैक्सन'
Labels:
फिल्म समीक्षा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 5 December 2014
फिल्म तेवर का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 4 December 2014
जेम्स बांड की २४ वीं फिल्म 'स्पेक्ट्ऱ'
आज लंदन में आयोजित एक भव्य समारोह में जेम्स बांड सीरीज की २४ वीं फिल्म के टाइटल का ऐलान बांड फिल्मों के निर्माता माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोक्कली द्वारा कर दिया गया । इस समारोह का सीधा प्रसारण सोशल साइट्स के ज़रिये पूरी दुनिया में किया गया। डेनियल क्रैग के जेम्स बांड वाली इस फिल्म का टाइटल 'स्पेक्ट्ऱ ' रखा गया है । फिल्म की कहानी के अनुसार बांड को अपने अतीत से एक ख़ुफ़िया मैसेज के जरिये एक दुष्ट
संगठन के इरादों के बारे में पता चलता है। बांड को इसका पर्दाफ़ाश करना है
। उधर एम को राजनीतिक विरोधियों से जूझते हुए अपने ख़ुफ़िया संगठन को बचाने की
चुनौती है। बांड स्पेक्ट्ऱ के पीछे के रहस्यों का एक एक कर पर्दाफाश करता
है। इस फिल्म का निर्देशन सैम मेंडिस ही करेंगे। डेनियल क्रैग चौथी बार 'माय
नाम इज़ बांड' कहते नज़र आएंगे।
क्रिस्टोफर वाल्ट्ज फिल्म के मुख्य विलेन होंगे । इस मौके पर डेनियल क्रैग और सैम मेंडिस के अलावा फिल्म के अन्य कलाकार
राल्फ फिएंन्स, नाओमी हैरिस, बेन व्हिशाव और राय किन्नेअर भी मौजूद थे।
किसी बांड फिल्म में पहली बार काम कर रहे कलाकारों क्रिस्टोफर वाल्ट्ज, लेया
सेडॉक्स, डेव बॉटिस्टा, मोनिका बेल्लुच्चि और एंड्रू स्कॉट का परिचय भी
कराया गया। बांड की फिल्मों में तेज़ रफ़्तार गाड़ियां भी ख़ास होती हैं।
फिल्म के निर्देशक सैम मेंडिस ने बांड की नयी एस्टन मार्टिन डीबी १० के
बारे में भी बताया, जो स्पेक्ट्ऱ के जेम्स बांड के लिए ख़ास तौर पर बनायी
गयी है । स्पेक्ट्ऱ की तमाम शूटिंग लंदन, मेक्सिको सिटी, रोम और मोरक्को में टंगेर और एर्फोड में होगी। ऑस्ट्रिया की सोल्डेन की बर्फीली पहाड़ियों के अलावा अन्य लोकेशनों पर भी फिल्म शूट होगी। इस फिल्म को जॉन लोगन और नील पुरविस और रोबर्ट वेड ने लिखा है। छायांकन
होयते वान होयतमा करेंगे। ली स्मिथ फिल्म का संपादन करेंगे। बांड सीरीज की
२३वी फिल्म स्काई फॉल को वर्ल्डवाइड ज़बरदस्त सफलता मिली थी। यह ७०
टेरिटरीज में नंबर एक की फिल्म रही थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर
१.१ बिलियन डॉलर से अधिक का कलेक्शन किया था। यूनाइटेड किंगडम में एक सौर
मिलियन पौंड से अधिक कमा कर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सर्वकालिक कीर्तिमान बनाया । बांड फिल्म स्पेक्ट्ऱ की शूटिंग सोमवार ८ दिसंबर से शुरू हो जाएगी । फिल्म ६ नवंबर २०१५ को रिलीज़ होगी।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 3 December 2014
सोनाली बेंद्रे से मिलने दुबई से मुंबई पहुंचा उनका फैन
इन दिनों सोनाली बेंद्रे फिल्म सिटी में अपने सीरियल अजीब दांस्ता है की शूटिंग कर
रही है । जैसे ही दुबई में उनके एक प्रशंसक को यह बात पता चली कि उनके सीरियल की शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी
में चल रही है तो वह फैन दुबई से मुंबई चला आया । सोनाली से मिलने अक्सर
बच्चे और महिला फैंस आते रहते है । सोनाली को जब बताया गया कि काफी देर से उनका एक
फैन, जो ५५ साल का है और दुबई से आकर बहुत समय से उनकी एक झलक पाने का इंतज़ार कर रहा है तो सोनाली दंग रह गयी। सोनाली अपना सीन पूरा
करने के बाद इस ५५ साल के उत्साही फैन से मिली और उसका सपना पूरा
किया ।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बदलापुर का टीज़र ट्रेलर लांच
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
डा विन्ची कोड के सीक्वल में स्पाइडर मैन की नायिका
किशोरावस्था में ही टीवी फिल्म 'द ट्रेझर सीकर्स' में अभिनय करने वाले इंग्लिश अभिनेत्री फ़ेलिसिटी जोंस उस समय ज़बरदस्त चर्चा में आई, जब उन्हें फिल्म 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन२ में मुख्य विलेन ओस्कोर्प की असिस्टेंट फेलिसिया हार्डी की भूमिका के लिए चुना गया। ३२ साल की यह अभिनेत्री एक बार फिर चर्चा में है। चर्चा है कि वह मशहूर 'डा विन्ची कोड' सीरीज की तीसरी फिल्म 'इन्फर्नो' में सिएना ब्रुक्स के किरदार में नज़र आएंगी । सिएना एक डॉक्टर है और वह टॉम हैंक्स के करैक्टर हेनरी लैंगडॉन की स्मृति लोप से उबारने में मदद करती है । इन्फर्नो में एक सिरफिरा किरदार दुनिया में प्लेग फैलाने का कुचक्र रचता है । 'इन्फर्नो' डान ब्राउन उपन्यास पर आधारित फिल्म है । 'इन्फर्नो' की स्क्रिप्ट डेविड कोएप्प ने लिखी है । इस फिल्म का निर्देशन पहली दो फिल्मों 'डा विन्ची कोड' और 'एंजेल्स एंड डीमॉन्स ' के निर्देशक रॉन होवार्ड ही करेंगे । फ़ेलिसिटी जोंस को फिल्म 'द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग' में जेन वाइल्ड हाकिंग की भूमिका के लिए सराहा जा रहा है ।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सुसाइड स्क्वाड में एंटी-हीरो
डीसी कॉमिक्स के सुपरहीरो या
एंटी हीरो पर एक और फिल्म सुसाइड स्क्वैड का निर्माण वार्नर ब्रदर्स
द्वारा किया जा रहा है । इस फिल्म की कहानी में गुप्त सरकार द्वारा सभी
दुष्टों और एंटी हीरो को इकठ्ठा कर यह प्रस्ताव किया जाता है कि अगर वे
लोग एक
ख़ास मिशन में जायेंगे तो उन्हें आज़ाद कर दिया जायेगा । परन्तु, इस मिशन
में खतरा
यह है कि इस मिशन में जाने वाला कोई भी शख्स ज़िंदा लौटेगा भी या नहीं । इसीलिए, इस दल को सुसाइड स्क्वैड नाम दिया गया है । वार्नर ब्रदर्स
स्टूडियो, सुसाइड स्क्वैड के एंटी हीरो के लिए रयान गॉस्लिंग, टॉम हार्डी,
मार्गोट रॉब्बी और विल स्मिथ को लेना चाहता था । मार्गोट रॉब्बी ने तो
इस फिल्म के लिए घोस्ट इन द शैल को छोड़ दिया था । फिल्म 'बैटमैन वर्सेस
सुपरमैन: डॉन ऑफ़ जस्टिस' में लेक्स लूथर का किरदार कर रहे अभिनेता जेसे
आइसनबर्ग को 'सुसाइड स्क्वैड ' में भी लैक्स लूथर का किरदार करने के लिए
साइन किया जाना था । लेकिन, उनके 'आर्म्स एंड डी डूडस, नाउ यू सी मी २ और
ज़ोम्बीलैंड २ जैसे प्रोजेक्ट्स के कारण उनके लिए सुसाइड स्क्वैड मेंबर
बनाना संभव नहीं हो सका । जार्ड लेटो को द जोकर के लिए चुना गया है ।
हालाँकि, रयान गॉस्लिंग की निगाहें इस जोकर पर थी । अभिनेता विल स्मिथ
विलेन डेडशॉट का किरदार करेंगे । टॉम हार्डी सुसाइड स्क्वैड के
संस्थापक सदस्य रिक फ्लैग का किरदार करेंगे। इस प्रकार से सुसाइड स्क्वैड
में नए जोकर, डेडशॉट, रिक फ्लैग, बूमरैंग, हर्ले क्विन और एन्चैन्ट्रेस
के किरदार क्रमशः जार्ड लेटो, विल स्मिथ,टॉम हार्डी, मार्गोट रोब्बी, जै
कॉर्टने और सारा डेलेविग्ने जैसे कलाकार करेंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट
जस्टिन मार्क्स ने लिखी है । फिल्म के निर्देशक डेविड अयर हैं ।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सोर्स कोड का सीक्वल
२०११ में एक अमेरिकन- फ्रेंच साइंस फिक्शन फिल्म 'सोर्स कोड' रिलीज़ हुई थी । निर्देशक डंकन जोंस की ३२ मिलियन डॉलर में बनी इस विज्ञान फंतासी फिल्म ने पूरे विश्व में बॉक्स ऑफिस पर १४७ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था । अब चार साल बाद इस फिल्म का सीक्वेल बनाये जाने की तैयारी है । लेकिन, यह तय है कि सोर्स कोड के डायरेक्टर डंकन जोंस सीक्वल फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे । क्योंकि, डंकन इस समय फिल्म 'वॉरक्राफ़्ट' के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त है । 'वॉरक्राफ़्ट' वीडियो गेम्स पर आधारित एपिक फंतासी फिल्म है, जिसका बजट काफी बड़ा है । इसलिए, सोर्स कोड के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सिनेमैटोग्राफर और डायरेक्टर अन्ना जे फोएर्स्टर को सौंपी गयी है । सीक्वल फिल्म की कहानी का कोई ख़ास खुलासा नहीं किया गया है । लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म में जेक गील्लेनहाल का करैक्टर ट्रेन को आतंकियों द्वारा बम के हमले से बचाने के दौरान आखिरी के आठ मिनटों में खुद को किसी दूसरे के साये में पाता है । इस फिल्म को सोर्स कोड के लेखक बेन रिप्ले ही लिखेंगे । अभी फिल्म की कास्टिंग का चुनाव नहीं हुआ है । इसलिए यह अनुमान ही लगाया जा सकता है कि गील्लेनहाल के साथियों वेरा फार्मिगा, जेफरी राइट और मिशेल मोनाघन में कौन सीक्वल फिल्म में अपनी जगह बना पाता है । जहाँ तक निर्देशक फोएर्स्टर की बात है, वह फिल्म द इंडिपेंडेंस में रोलां एमरिच की सहायक रह चुकी हैं । उन्होंने मशहूर टीवी सीरीज आउटलैंडर, क्रिमिनल माइंडस, अनफॉर्गेटबल, आदि का निर्देशन किया है । एनोनिमस और वाइट हाउस डाउन जैसी फिल्मों का छायांकन अन्ना ने ही किया था ।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
आपकी अदालत में खान तिकड़ी का गज़ब अंदाज़
दिल्ली का प्रगति मैदान राजनीति और फिल्म के सितारों से जगमग था। मौका था रजत शर्मा के शो 'आपकी अदालत' के इक्कीस वर्ष सेलिब्रेट करने का। इस सेलिब्रेशन में राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ मौजूद थे ही, बॉलीवुड के सितारे भी अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराने में पीछे नहीं रहे। इस सेलिब्रेशन में खान तिकड़ी- शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान बड़े चुहुल अंदाज़ में नज़र आये। उनके अलावा मुंबई से दिल्ली की उड़ान अनिल कपूर,हेमा मालिनी, अनुपम खेर, सोनाक्षी सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, रानी मुख़र्जी, आदि ने भी भरी। क्रिकेटर गौतम गंभीर के अलावा समाजसेवी अन्ना हज़ारे, बाबा रामदेव, वकील राम जेठमलानी और मौलाना मदनी भी अपनी हाज़िरी बजाने आये। शाम को ख़ास बनाया उदित नारायण, सोनू निगम और दलेर मेहंदी की गायिकी ने। इस शो का आयोजन इंडिया टीवी ने किया था।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' का पोस्टर !
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 2 December 2014
गुरूवार को पता लगेगा २४वी बांड फिल्म का टाइटल
गुरूवार की सुबह पूरी दुनिया के जेम्स बांड के प्रशंसकों के लिए महत्वपूर्ण होगी। इस दिन सोनी पिक्चर्स द्वारा २४ वीं जेम्स बांड मूवी नाम आम किया जायेगा। यह सभी जानते हैं कि अभिनेता डेनियल क्रैग ही २४वे जेम्स बांड होंगे। यह उनकी चौथी बांड मूवी होगी। पर उनके अपोजिट खलनायक कौन होगा, इसका पता भी गुरूवार को ही चलेगा। स्काईफॉल में उनके साथी राल्फ फिएंन्स(एम), बेन व्हिशव (क्यू) और नाओमी हैरिबांडस (मनीपेन्नी ) अपनी भूमिकाओं में होंगे। सैम मेंडिस एक बार फिर डायरेक्टर की हैट पहने नज़र आएंगे। लेकिन, सबसे ज़्यादा उत्सुकता होगी बांड के दुश्मन का नाम जानने की। क्या क्रिस्टोफर वाल्ट्ज बांड फिल्मों के सुपर विलेन एर्न्स्ट स्टवरो ब्लोफेल्ड की वापसी करेंगे? सवाल कई हैं, जवाब गुरूवार को मिलेगा। तब तक इंतज़ार कीजिये नवंबर २०१५ में रिलीज़ होने वाली २४वी बांड फिल्म से सम्बंधित अन्य जानकारियों का।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नहीं रहे 'अनुपमा' के 'देवर' देवेन वर्मा
सत्तर- अस्सी के दशक में अपनी बढ़िया कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीतने वाले देवेन वर्मा नहीं रहे। आज तड़के ह्रदय गति रुक जाने से पुणे के एक हॉस्पिटल में उनका देहांत हो गए। उन्होंने अभी २३ अक्टूबर को अपनी ७७ वां जन्मदिन मनाया था। राजनीति और समाजशास्त्र से स्नातक और पुणे में स्टेज शो से फिल्मों में आने वाले देवेन वर्मा की पहली फिल्म बीआर फिल्म्स की यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म धर्मपुत्र १९६१ में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म फ्लॉप हुई। फिर, दो साल बाद बीआर चोपड़ा के निर्देशन में फिल्म गुमराह रिलीज़ हुई। इस फिल्म में उनकी हास्य भूमिका थी। फिल्म हिट हुई। देवेन वर्मा हास्य भूमिकाओं के लिए सुरक्षित कर लिए गए। उन्हें तीन फिल्मों चोरी मेरा काम, अंगूर और चोर के घर चोर के लिए श्रेष्ठ कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवार्ड मिला। हालाँकि, देवर फिल्म में उनका सुरेश का नेगेटिव किरदार काफी चर्चित हुआ था। उन्होंने अंगूर फिल्म में संजीव कुमार जैसे बेजोड़ अभिनेता के साथ दोहरी भूमिका की थी। उनकी आखिरी अभिनीत फिल्म मेरे यार की शादी है थी, पर आखिरी रिलीज़ फिल्म कलकत्ता मेल थी, जो २००३ में रिलीज़ हुई थी। देवेन वर्मा के करियर को सही उड़ान १९७५ में रिलीज़ शशि कपूर की फिल्म चोरी मेरा काम से मिली। उन्होंने अपने ४२ साल लम्बे फिल्म करियर में ख़ामोशी, तमन्ना, मेरे अपने, बुड्ढा मिल गया, मालिक, अन्नदाता, धुंद , कोरा कागज़, इम्तिहान, ३६ घंटे, एक महल हो सपनो का, कभी कभी, एक से बढ़ कर एक, ज़िन्दगी, अर्जुन पंडित, भोला भाला, नौकरी, अनपढ़, दिल्लगी, कुदरत, लेडीज टेलर, थोड़ी सी बेवफाई, बीवी ओ बीवी, प्यासा सावन, वक़्त की दीवार, दौलत, अंगूर, नास्तिक, आज का एमएलए रामावतार, साहेब, जाग उठा इंसान, युद्ध, अलग अलग, झूठी, प्रेम प्रतिज्ञा, सड़क छाप, दिल, झूठी शान, चमत्कार, दीवाना, एक ही रास्ता, किंग अंकल, प्रोफेसर की पड़ोसन, यह दिल्लगी, अंदाज़ अपना अपना,राम जाने, साजन की बाहों में, उड़ान, दिल तो पागल है, इश्क़, सलाखें, क्या कहना, मेरे यार की शादी है और कलकत्ता मेल जैसी कोई १४४ फिल्मों में छोटी बड़ी भूमिकाएं की थीं । उनके नाम एक साथ १६ फिल्मों की शूटिंग करने का दिलचस्प कीर्तिमान दर्ज़ है। फिल्म आदमी सड़क का में उन पर फिल्माया गया शादी गीत मेरे यार की शादी है आज भी यादगार शादी गीतों में शुमार है । दिलचस्प तथ्य यह है कि इस गीत वाले शीर्षक पर बनी फिल्म 'मेरे यार की शादी है' में भी देवेन वर्मा ने अभिनय किया था । उन्होंने छह फिल्मों दाना-पानी, चटपटी, बेशरम, बड़ा कबूतर, नादान और यकीन का निर्माण किया था । इनमे से चार फिल्मों दाना-पानी, बेशर्म, बड़ा कबूतर और नादान के निर्देशक देवेन वर्मा ही थे । नादान की पटकथा तथा यकीन के पटकथा और संवाद देवेन वर्मा ने ही लिखे थे। उन्होंने नादान में आशा पारेख और नवीन निश्चल, बड़ा कबूतर में अशोक कुमार, बेशरम में अमिताभ बच्चन और दाना पानी में मिथुन चक्रवर्ती को निर्देशित किया था । वह मशहूर अभिनेता अशोक कुमार के दामाद थे।
देवेन वर्मा जब फिल्मों में आये तब महमूद, किशोर कुमार, राजेंद्र नाथ, आदि का एकछत्र राज्य था। इन सशक्त अभिनय क्षमता वाले कॉमेडियन के बीच अपनी जगह बनाना आसान नहीं था। इसके बावजूद देवेन वर्मा ने अपनी अलग जगह, अपनी अलग इमेज विकसित कर बनाई, जो इन हास्य अभिनेताओं से बिलकुल अलग थी । उन्होंने एक आम आदमी के बीच, आम परिस्थितियों के अंतर्गत अपना किरदार बिना लाउड अभिनय किये अंजाम दिया। बासु चटर्जी, बासु भट्टाचार्य, ऋषिकेश मुख़र्जी, आदि निर्देशकों ने उन्हें यह स्पेस दिया। यही कारण था कि वह चार दशक से अधिक समय तक बॉलीवुड में टिके रह सके। ऎसी अनूठी अभिनय प्रतिभा वाले कॉमेडियन को श्रद्धांजलि।
देवेन वर्मा जब फिल्मों में आये तब महमूद, किशोर कुमार, राजेंद्र नाथ, आदि का एकछत्र राज्य था। इन सशक्त अभिनय क्षमता वाले कॉमेडियन के बीच अपनी जगह बनाना आसान नहीं था। इसके बावजूद देवेन वर्मा ने अपनी अलग जगह, अपनी अलग इमेज विकसित कर बनाई, जो इन हास्य अभिनेताओं से बिलकुल अलग थी । उन्होंने एक आम आदमी के बीच, आम परिस्थितियों के अंतर्गत अपना किरदार बिना लाउड अभिनय किये अंजाम दिया। बासु चटर्जी, बासु भट्टाचार्य, ऋषिकेश मुख़र्जी, आदि निर्देशकों ने उन्हें यह स्पेस दिया। यही कारण था कि वह चार दशक से अधिक समय तक बॉलीवुड में टिके रह सके। ऎसी अनूठी अभिनय प्रतिभा वाले कॉमेडियन को श्रद्धांजलि।
Labels:
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अक्षय कुमार की 'बेबी' में पाकिस्तानी एक्टर
इस साल पाकिस्तान से एक्टरों के आयात की लिस्ट में एक और नाम रशीद नाज़ का जुड़ गया है। वह टी-सीरीज की नीरज पाण्डेय निर्देशित और अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'बेबी' में एक विश्व्यापी आतंकवादी संगठन के मुखिया मौलाना अब्दुल रहमान का किरदार करेंगे। रशीद नाज़ पाकिस्तानी टीवी और फिल्म के मशहूर अभिनेता हैं। ६७ साल के रशीद ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत पश्तो फिल्म ज़मा जंग यानि मेरी जंग से की थी। उनकी पहली उर्दू फिल्म सईद नूर की डकैत थी। शोएब मंसूर की चर्चित फिल्म ' खुदा के लिए' में भी रशीद ने अभिनय किया था। बेबी में रशीद का करैक्टर एक खतरनाक और क्रूर संगठन के मुखिया अब्दुल रहमान का है। उसकी तकरीरें भी उतनी ही खतरनाक और उकसाऊ होती हैं । इस शख्स ने बन्दूक भारत को नुक्सान पहुंचाने के लिए ही उठाई है। उसकी तलाश एफबीआई, इंटरपोल और भारतीय एजेंसियों को है। इससे ज़ाहिर है कि अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'बेबी' में रशीद नाज़ की भूमिका महत्वपूर्ण है। अब २३ जनवरी को पता लगेगा कि बॉलीवुड फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार पा कर रशीद को कितना फायदा होता है।
Labels:
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 1 December 2014
करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल'
करण जौहर अब फिर निर्देशन के मैदान में उतरने जा रहे हैं। बतौर निर्देशक उनकी फिल्म का नाम है ऐ दिल है मुश्किल। करण जौहर अब तक पांच पूरी फिल्मों और एक फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज ' की एक कहानी का निर्देशन कर चुके हैं। इस लिहाज़ से 'ऐ दिल है मुश्किल' उनकी छठी फिल्म होगी। फिल्म के शीर्षक से ज़ाहिर है कि यह फिल्म रोमांस फिल्म होगी । परन्तु, करण की इस फिल्म के नायक शाहरुख़ खान नहीं होंगे। करण जौहर ने ऐ दिल है मुश्किल का नायक रणबीर कपूर को बनाया है । यानि, करण पहली बार रणबीर कपूर को डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में रणबीर कपूर की दो नायिकाएं अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। अभी तक, शाहरुख़ खान, काजल, प्रीटी जिंटा, रानी मुख़र्जी जैसे कलाकारों को लेकर फिल्म बनाने वाले करण जौहर का रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन की तिकड़ी के साथ फिल्म बनाने का पहला अनुभव होगा।
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 30 November 2014
सनी लियॉन और राम कपूर के बीच कुछ कुछ लोचा है !
'कुछ कुछ लोचा है' ! इस शीर्षक से करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की याद आ सकती है। लेकिन, यह फिल्म करण जौहर की हिट फिल्म की स्पूफ फिल्म नहीं है । कुछ समय पहले राम कपूर की सनी लियॉन के साथ एक फिल्म 'पटेल रैप' का ऐलान हुआ था । इस के साथ ही, इसकी सनी लियॉन और राम कपूर की अनूठी स्टार कास्ट के कारण यह फिल्म चर्चा में आ गयी थी । पूर्व पोर्न स्टार सनी लियॉन की इमेज और अब तक की फिल्मों के विपरीत फिल्म 'पटेल रैप' कोई सेक्स कॉमेडी फिल्म नहीं थी । बल्कि, पटेल रैप परिवार के साथ देखे जाने योग्य हास्य फिल्म है । चूंकि, 'पटेल रैप' सनी लियॉन की इमेज के अनुरूप सेक्सी फिल्म नहीं थी, इसलिए इसका ज़िक्र सनी की फिल्मों 'मस्तीज़ादे' और 'टीना और लोलो' के मुकाबले पीछे चला गया । अब फिल्म 'पटेल रैप' का टाइटल बदल दिया गया है । अब पटेल रैप को 'कुछ कुछ लोचा है' के नाम से जाना जायेगा । देवांग ढोलकिया निर्देशित 'कुछ कुछ लोचा है' में राम कपूर एक अमीर और प्रतिष्ठित गुजराती व्यवसाई का किरदार कर रहे हैं, जो कुआलालम्पुर में रह रहा है । हाँ, इस फिल्म भी सनी लियॉन एक ग्लैमरस फिल्म अभिनेत्री का किरदार कर रही है । चूंकि, फिल्म में सनी लियॉन हैं, तो यह फिल्म सेक्सी हो ही गयी है। लेकिन, यह मसालेदार कॉमेडी फिल्म है। कहा जा रहा है कि राम कपूर और सनी लियॉन को दर्शकों ने पहले कभी ऐसे अवतार में नहीं देखा होगा। दर्शक फिल्म के संवाद और प्रसंग देख देख कर हँसते हँसते फट पड़ेंगे। फिल्म को साइन करने का कारण बताते हुए राम कपूर कहते हैं, "जब
देवांग ने मुझे फिल्म सुनाई तो मैं हँसते हँसते अपनी सीट से गिरा पड़ रहा
था । मुझे विश्वास था कि दर्शक खुद को फिल्म से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।
देवांग में गज़ब का सेंस ऑफ़ ह्यूमर है। सनी के सेंस ऑफ़ ह्यूमर ने सोने पर
सुहाग का काम किया है। उनके साथ फिल्म कमाल का अनुभव थी। मैं इस फिल्म को
एब्सॉल्यूट ब्लास्ट कहूँगा।" 'कुछ कुछ लोचा है' की तमाम शूटिंग मलेशिया में हुई है । उनकी फिल्म के टाइटल का लोचा क्या है ? बताते हैं देवांग ढोलकिया, "मेरी फिल्म का इससे उपयुक्त टाइटल और कोई नहीं हो सकता था। यह टाइटल फिल्म का सार है। फिल्म का फ्लेवर टाइटल में मिलता है । आप विश्वास कीजिये हमारी फिल्म दर्शकों में उल्लास पैदा करने वाली फिल्म है।" सनी लियॉन ने अब तक जिस्म २, रागिनी एमएमएस २ और जैकपोट जैसी फिल्मों की सेक्सी नायिका के रूप में ही पहचाना जाता था । कुछ कुछ लोचा है को सनी लियॉन की खालिस कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है। इससे खुश सनी कहती हैं, "देवांग के साथ फिल्म कर मैं गर्वित हूँ। राम कपूर तो सुपर फनी हैं। देवांग मेरे केवल दोस्त ही नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य जैसे हैं। मुझे फिल्म में काम करते हुए बड़ा मज़ा आया। ख़ास तौर पर राम कपूर ने फिल्म को बढ़िया बनाने के लिए अपनी राय भी दी।" देवांग ढोलकिया की उल्लेखनीय फिल्मों में '3 डेज 4 नाइट्स', 'मरेगा साला' और 'एक दिन 24 घंटे' के नाम शामिल है । वह सनी लियॉन की एक अन्य फिल्म 'टीना और लोलो' का निर्देशन भी कर रहे हैं।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 29 November 2014
बहुत ही बेहतरीन किरदार है मेरा- किशोरी शहाणे
मराठी और हिंदी फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री किशोरी शहाणे के नाम और चेहरे से आप सब परिचित है। किशोरी ने अब तक ६५ मराठी फिल्मों , अनेकों हिंदी फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय किया है। इस समय किशोरी फिर से चर्चा में हैं क्योंकि एक तो स्टार प्लस पर उनका धारावाहिक "एवरेस्ट" प्रसारित हो रहा है जिसमें वो माँ के किरदार में हैं। इसके अलावा जल्दी ही उनकी फिल्म "बदलापुर बॉयज" रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में भी वो नायक की माँ बनी हैं. कर्म मूवीज़ द्वारा निर्मित फ़िल्म “बदलापुर बॉयज ” कबड्डी के खेल पर बनी है. पिछले दिनों किशोरी से बात
हुई उनकी इसी फिल्म के बारे में ---
फिल्म "बदलापुर बॉयज" बारें में बताइये
?
यह फिल्म कबड्डी के खेल
पर आधारित है. हमारे देश का बहुत ही पुराना खेल है यह,
लेकिन अब हम सब लोग जाग रहे हैं. अब बड़े- बड़े टूर्नामेंट भी हो
रहे हैं और फ़िल्में भी बन रही हैं. कर्म मूवीज़ के बैनर में बनी
है फ़िल्म “बदलापुर बॉयज ” निर्देशक हैं शैलेश वर्मा। मेरे साथ इस फिल्म
में अभिनेता निशान, सरन्या
मोहन, पूजा गुप्ता, अन्नू कपूर, बोलोराम दास, नितिन जाधव, शशांक उदयपुरकर, मज़हर
खान, अंकित शर्मा और विनीत आदि कलाकार
हैं।
आपकी क्या भूमिका है ?
आपकी क्या भूमिका है ?
मैं फिल्म के नायक निशान की माँ बनी हूँ।बहुत ही सशक्त भूमिका है मेरी,
पति की मृत्यु के बाद किस तरह अकेले बच्चे को पालती है और उसे सही राह दिखाती
है. इस तरह की भूमिका बहुत दिनों के बाद मैंने किसी हिंदी फिल्म में
अभिनीत की है.
क्या आपको लगता है दर्शक इस फिल्म को पसंद करेगें ?
हाँ मुझे लगता तो है क्योंकि अभी पिछले दिनों जितनी भी स्पोर्ट्स
पर आधारित फ़िल्में आयी हैं दर्शकों ने उन्हें पसंद किया है
चाहे वो "भाग मिल्खा भाग" हो या मैरी कॉम हो. और फिर इस खेल
को तो हम सबने एक बार जरूर ही खेला होगा। तो यह फिल्म भी
दर्शक पसंद करेगें।
आपका धारावाहिक 'एवरेस्ट' भी दर्शक पसंद कर
रहे हैं ?
हाँ अच्छा लगता है जब दर्शक आपके काम को पसंद करते हैं. अच्छा
धारावाहिक बनाया है आशुतोष गावरीकर ने.
आपने मिसेज़ ग्लैडरेग्स प्रतियोगिता हिस्सा लिया था
?
हाँ २००३ में मैंने इसमें हिस्सा लिया और रनर अप भी रही. मैंने
अपने कालेज के दिनों में मिस मीठी बाई ब्यूटी पैजेंट का क्राउन जीता था.
आप फ़िल्में करती हैं थियेटर और टी वी भी
करती हैं कैसे कर पाती हैं इतना सब ?
आप डांसर भी हैं ? जहाँ चाह होती है वहां राह मिल ही जाती है।
तो हो जाता है सब मैनेज।
Labels:
साक्षात्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)