Wednesday, 2 September 2015

& टीवी पर ५ सितम्बर से दो नए शो

इस शनिवार ५ सितम्बर से & टीवी पर दो नए शो डील या नो डील और एजेंट राघव क्राइम ब्रांच  प्रसारित होने जा रहे हैं।  'डील या नो डील' एक गेम शो है।  इसे  परिवार के सदस्यों के साथ ही खेल जायेगा।  इस शो में २६ फैमिली मेंबर हैं।  इतने ही ब्रीफ केस भी।  भारी रकम लगी हुई है जीतने के लिए। इस शो के शुरूआती एपिसोड में ही २६ ब्रीफ़केस दिखाए जायेंगे।  इन  ब्रीफकेसों में नंबर पड़े होंगे।  हर ब्रीफ़केस में अलग अलग रकम भरी होगी।  हर बैग को परिवार के सदस्य या उनके निकट मित्र पकड़े होंगे।  चूंकि, किसी  को भी  नहीं मालूम है कि किस ब्रीफ़केस में कितनी रकम भरी है, यह दिमाग को थका दी  वाला काम है कि ज़्यादा से ज़्यादा रकम जीतने के लिए किस बैग को चुना जाये।   बैग की रकम की जानकारी गेम छोड़ कर जाने की शर्त पर ही बताई जा सकती है। यह  शो रोनित रॉय पेश कर रहे हैं।
'डील या नो डील' के तुरंत बाद अपराध रहस्य थ्रिलर शो 'एजेंट राघव- क्राइम ब्रांच' प्रसारित होगा।  राघव सिन्हा क्राइम ब्रांच का अफसर है।  वह हत्या और अपराध के  कठिन से कठिन मामलों को सुलझा सकता है।  अन्य पुलिस अधिकारीयों से अलग  राघव में अपराध की जगह को देखा कर अपनी कल्पना में परिस्थितियों का जोड़ घटाना कर अपराध की परिस्थितियों और  अपराधी को पकड़ने में मददगार सूत्र  ढूंढ लेता है।  राघव एक मनोविज्ञानी और हिप्नोथेरोपिस्ट परिवार में पैदा  हुआ था। उसने छोटी उम्र में ही अपने पिता से सूत्र खोज निकालने की तकनीक सीख ली थी।  राघव का दुखद पहलू भी है।  उसके पिता की हत्या कर दी गई थी।  वह उस दुःख से उबर नहीं पाया है।  इसीलिए वह किसी भी हालत में अपराधी को ढूंढ निकाल लाना चाहता है।  उसकी इन्ही  खासियतों के कारण क्राइम ब्रांच में तैनात किया गया है।  एजेंट राघव का किरदार शरद केलकर कर रहे हैं।


यह फॅमिली के साथ देखने वाली मनोरंजक फिल्म है- कपिल शर्मा

कॉमेडी की दुनिया में बुलंदियों पर पहुंच चुके कपिल शर्मा अब बड़े पर्दे पर भी नजर आने वाले हैं। कॉमेडी के बलबूते देश-विदेश में घर-घर पहचान बनाने में सफल रहे कपिल को निर्देशक अब्बास-मस्तान ने अपनी आगामी फिल्म "किस किसको प्यार करूं" से रूपहले पर्दे पर बेहतरीन मौका दिया है। कपिल शर्मा को उनका पहला ब्रेक ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से मिला। इसके साथ ही वह फेम शो ‘काॅमेडी नाइट्स विद् कपिल’ से काफी प्रसिद्ध हुए। इस शो से पहले कपिल शर्मा 9 रियलिटी टीवी शो जीत चुके थे। इस मल्टीटेलेंटेड एक्टर नें अपने प्रतिभाशाली हुनर से काॅमेडी सर्कस के सभी छः सीजन जीते। आईकाॅनिक काॅमेडियन बनने के बाद अब कपिल शर्मा अपनी पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ से लोगों को आश्चर्यचकित करने को तैयार है। 
हमें अपने छोटे परदे से लेकर बड़े पर्दे की अब तक की जर्नी के बारे में कुछ बताइए?
मैं हमेशा से एक स्टैंड अप काॅमेडियन व गायक बनना चाहता था। मैं एक अभिनेता बनूंगा ये मैंने कभी नहीं सोचा था। इसके साथ ही मुझे एक शो मिला जिसका नाम स्टार या राॅकस्टार था इस शो के जरिए मैंने अपने गायक बनने का सपना पूरा किया। इसके बाद मैंने गायक बनने के लिए कभी अपना लक नहीं आजमाया तो मैने स्टैंड अप काॅमेडी करना शुरू कर दिया। अगर मैं सीधे ही एक्टर बन गया होता तो मुझे विशवास नहीं होता। मैं पिछले 11-12 सालों से काम कर रहा हूं इसलिए अब मैं कैमरे के अनुकूल हो गया हूं और इसी वजह से फिल्म में काम करना मेरे लिए काफी मददगार साबित हुआ।
इस फिल्म में मैं एक ऐसे व्यक्ति का रोल निभा रहा हूं जो एक अच्छा इंसान है। उसकी डिक्शनरी में ना शब्द है ही नहीं और तो और वह हमेशा ही दूसरों की मदद के लिए तैयार रहता है। इसी सहायक व्यवहार की वजह से उसकी शादी तीन औरतों के साथ हो जाती हैं, यहा तक की उसकी एक गर्लफ्रैंड भी होती हैं। फिल्म की कहानी इन्हीं स्थितियों व उनसे निपटनें की कहानी पर आधारित हैं।
इस फिल्म की खासियत यह है कि लोग जैसा मुझे देखना चाहते हैं, वैसा ही लुक मुझे दिया गया है। इसके अलावा पहले लोगों को आशंका थी कि अब्बास-मस्तान की फिल्म है तो मर्डर-मिस्ट्री टाइप ही होगी, लेकिन फिल्म का प्रोमो आते ही हमारे चाहने वालों के जहन से वह शंका भी क्लीयर हो गई। इस फिल्म को भी ऑडियंस का भरपूर प्यार मिलेगा, क्योंकि यह हमारे शो की तरह ही फैमिली के साथ देखने वाली मनोरंजक फिल्म है।
चार हीरोइनों के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
इसकी खूबसूरती यही है कि बंदा न चाहते हुए भी चार हीरोइनों को साथ लेकर चलता है। हकीकत तो यह है कि बंदा चाहता नहीं है कि उसकी तीन बीवी और एक गर्लफ्रेंड हो, लेकिन वह जानबूझकर कुछ नहीं करता, बस उसके साथ एक्सिडेंटली ऐसा होता जाता है। अब जब हो ही रहा है तो वह किसी का दिल भी नहीं तोडऩा चाहता है। अपने प्यार को संभालने के साथ ही तीनों बीवियों को वह कैसे हैंडल करता है जैसा अनुभव मेरे लिए खास रहा। साथ ही इस फिल्म की यही खासियत और खूबी भी है।
यह मेरी पहली फिल्म हैं और इस फिल्म में मेरी 4 हीरोइनें हैं व अब्बास-मस्तान द्वारा इसे निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में मैंने काम करने का भरपूर आनंद लिया है। असल में ‘काॅमेडी नाइट्स विद् कपिल’ शो को शूट करना काफी तनावपूर्ण रहता है कभी-कभी तो हमें 16-18 घंटे दिन-रात शूट करना पड़ता है इस कारण अगर मुझे कमर दर्द व पीठ दर्द की दिक्कत भी होती है तो पेनकिलर की मदद से शूट जारी रखना पड़ता हैं। यहा तक कि शो के आखिरी पल में भी स्क्रिप्ट में भी बदलाव करने पड़ते हैं पर फिल्मों की शूटिंग की बात करे तो यह पूरी तरह से अलग है फिल्मों में, एक शाॅट देने के बाद अपने वैनिटी वैन में आराम कर दूसरे शाॅट के तैयार होने का इंतजार कर सकते है। इसके साथ ही स्क्रिप्ट, डायलाॅग्स पहले से मिल जाते हैं जिसे शाॅट शुरू होने से पहले बस एक बार पढ़ने की जरूरत होती है। ‘काॅमेडी नाइट्स विद् कपिल’ शो में मेरे अधिक जिम्मेदारी है के कारण मुझ पर काफी दबाव रहता है। वही फिल्म में हर कोई अपने रोल को अच्छे से जानता है जिससे दबाव सिर्फ एक पर नहीं रहता सब में बराबर में बट जाता हैं। फिल्म की शूटिंग की वजह से मेरी जिंदगी में काफी सुधार आया। 
एक कॉमेडियन के लिए रोमांस करना कितना मुश्किल रहा?
 नहीं-नहीं... ऐसा तो कुछ नहीं है। राजस्थान में एक पेपर ने छाप दिया था कि मुझे शूटिंग के दौरान पसीना आया, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था। वहां पर गर्मी इतनी थी कि मुझे पसीना आ रहा था। वैसे भी यह तो अच्छी चीज है। हमें टीवी शोज में ऐसा करने का मौका नहीं मिल पाता है, जबकि इस फिल्म में रोमांस करने का भरपूर मौका मिला।
इस फिल्म को साइन करने का कारण क्या रहा?
हकीकत तो यह है कि पहले मुझे तीन फिल्में करनी थीं, लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा संभव नहीं हो सका। वैसे भी टीवी पर प्रसारित हो रहे मेरे शो की वजह से मेरा किचन तो सेफ है। इसलिए अब मैं भी फिल्म भी ऐसी करना चाहता हूं, जो लोगों को पसंद आए। जैसे- ये तीन बीवियों और एक गर्लफ्रेंड वाला कॉन्सेप्ट नया है, कुछ इस तरह का ही। पहले तो मैं काम करता था, लेकिन अब मुझे कॉमेडी शो एक जिम्मेदारी लगने लगी है, क्योंकि इस शो से मुझे लोगों का भरपूर प्यार मिला है। इसी सिलसिले में जब मैं अब्बास-मस्तान से मिला तो उन्होंने कहा कि यह फिल्म मेरे पास काफी समय से पड़ी थी, क्योंकि मुझे इसके लिए एक कॉमेडी पर्सन चाहिए था, जिसकी टाइमिंग सटीक हो। फिर उन्होंने कहा कि मैं आपके शो का फैन हूं और यह फिल्म मुझे तुम्हारे साथ ही करनी है। यह बात सुनते ही मैंने सोचा कि इतने बड़े डायरेक्टर को मुझ पर भरोसा है तो भला मैं उन्हें न कैसे कर सकता हूं। बस, इस तरह से मैंने फिल्म का साइन कर लिया।
अब फिल्म के बारे में कुछ बताइए?
इस फिल्म में मेरा नाम शिव राम किशन। मां ने मेरा नाम रखा है कि बेटा मुंबई में जाकर कुछ अच्छा करेगा और धार्मिक प्रवृत्ति का रहेगा। उसने मुंबई आकर इतनी तरक्की कर ली है कि वह एक बड़ी कंपनी का सीईओ बन गया है। बस, इसी नाम का फायदा उठाते हुए मैं तीन बीवियों और अपनी गर्लफ्रेंड को हैंडल कर पाता हूं।
क्या आपने कभी सोचा था कि आप इस मुकाम पर पहुंच पाएंगे, किसके जैसा बनना चाहते थे आप?
किसी के जैसा तो बनना भी ठीक नहीं होगा। दरअसल, आज लोग एक चीज को बार-बार एक जैसे अंदाज और फ्लेवर में देख जरा भी पसंद नहीं करते। दुनिया में कुछ नया करने के लिए आपको लोगों से हटकर कुछ अलग करने की जरूरत होती है। इसके लिए इंडस्ट्री से मैंने काफी कुछ सीखा भी है। जब भी मैं बच्चन साहब को देखता हूं कि वे पर्दे पर कॉमेडी और रोमांस के साथ ही एक्शन भी करते हैं तो लगता है कि एक इंसान चाहे तो भला क्या नहीं कर सकता... खैर, अब्बास-मस्तान से भी बहुत कुछ सीखने को मिला। वे जितना दिखने में भोले लगते हैं, हकीकत में वैसे हैं नहीं। एक शॉट में जब मुझे हीरोइन के साथ दिखाना था तो वे ही बोलने लगे कि ऐसे नहीं, थोड़ा और खींचो, फिर बाहों में समेटकर गले से लगाओ.. बड़े ही छिपे रुस्तम हैं वे।
आपने फिल्म में गाने गाए हैं?
इस फिल्म में मैंने दो गाने गाये है। जिसमें से एक गाना क्लब पर आधारित हैं और डा. जीसस द्वारा इसका संगीत दिया गया है। ये गाना खासतौर पर मेरे युवा फैंस के लिए हैं। इस गाने का लिरिक्स काफी फैंस है मुझे विश्वास हैं कि लोगों को यह गाना जरूर ही पसंद आएगा। मेरा दूसरा गाना अंतरा पर आधारित हैं। मुझे विश्वास है कि क्लब गीत को दर्शकों द्वारा सराहा जाएगा। इसके साथ ही इस साल के क्रिसमस व दिवाली का यह क्लब साँग बन जाएगा।
थ्रिलर मूवी की पहचान बना चुके निर्देशक अब्बास-मस्ततान कॉमेडी में कितना सहज रहे?
मैं बचपन से ही उनके द्वारा किये गए काम का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। यह मेरी पहली फिल्म है इसलिए मुझे नहीं पता था कि फिल्म कैसे बनती है लेकिन अब्बास-मस्तान जैसे अच्छे फिल्ममेकर्स के साथ काम करने का अनुभव बहुत बढि़या रहा। वह उन बेहतरीन निर्देशकों में से है जिनके साथ हर कोई अपनी पहली फिल्म बनाना चाहता है।
यह भी थ्रिलर ही है, जिसकी तीन-तीन बीवियां हों, जरा सोचिए उसका क्या हाल होगा। बहरहाल, वे बेहतरीन डायरेक्टर्स हैं। उन्हें अपनी कहानी के साथ न्याय करना बखूबी आता है। इसलिए कोई फर्क नहीं पड़ता कि मर्डर-मिस्ट्री या थ्रिलर फिल्मों के अलावा वे कॉमेडी और रोमांटिक फिल्में नहीं बना सकते। उनके निर्देशन का लोग पहले की तरह इस बार भी तारीफ ही करेंगे.
आपके पसंदीदा काॅमेडियन कौन है जिससे आपको प्रेरणा मिली?
महमूद सर से लेकर जाॅनी लीवर और अमानुलाह खान इन सभी के कामों से मुझे काॅमेडियन बनने की प्रेरणा मिली है हालांकि मैंने काॅमेडी की तुलना में अधिक गंभीर काम भी किया है और वो हैं अमृतसर और दिल्ली में थिएटर।
इंडस्ट्री में आ रहे नए लोगों के बारे में आपकी क्या राय है और उन्हें नसीहत देना चाहेंगे।
इंडस्ट्री में सभी मेरे दोस्त हैं। आजकल कम्पटीशन के जमाने में सभी लोग मेहनती और जुझारू हैं तो सभी लोग अच्छा ही कर रहे हैं। मैं देखकर दंग रह जाता हूं कि लोग डांस सीख रहे हैं और घुड़ सवारी की टे्रनिंग ले रहे हैं, मेरे तो बस की बात ही नहीं है। रही बात नसीहत की तो भला मैं कौन होता हूं...
सफलता के लिए आपका मंत्र क्या है?
मैं अपने रोल को निभाने के लिए बहुत मेहनत करता हूं और मैं यह उम्मीद करता हूं कि एक एक्टर के तौर पर लोग मुझे पसंद करेंगे। फिलहाल तबीयत खराब रहने के चलते चैनल और हमारी टीम ने ‘कपिल नाईट विद कपिल’ को ब्रेक देने का प्लान बनाया है बजरंगी भाई हमारा आखिरी शो । 

Tuesday, 1 September 2015

पूरी दुनिया के आईमैक्स थिएटरों में स्टार वार्स ७

जेडाई की ज़बरदस्त वापसी होने जा रही है।  स्टार वार्स सीरीज की छठी फिल्म 'स्टार वार्स एपिसोड ६: रिटर्न ऑफ़ जेडाई' २५ मई १९८३ को रिलीज़ हुई थी।  ४२ मिलियन डॉलर में बनी फिल्म ने ५७२ मिलियन डॉलर से अधिक कमाए थे।  इतनी बड़ी सफलता के बावजूद स्टार वार्स सीरीज की आगे की किसी फिल्म के निर्माण में ३२ साल लग जाना बहुत बड़ी बात है।  लेकिन, अब ३२ साल बाद निर्माता कंपनी वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स पूरी कसर निकाल लेना चाहती है।  इस फिल्म को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ करने वाली वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स ने फिल्म की सफलता सुनिश्चित कराने के लिए अनोखा तरीका आजमाया है।  स्टार वार्स: द फ़ोर्स अवकेंस १८ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  फिल्म को विश्व के दर्शकों के बीच दर्शनीय बनाने और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा से ज़्यादा कलेक्शन दिलवाने के लिए उत्तरी अमेरिका के अलावा विश्व के सभी आईमैक्स थिएटरों को फिल्म के प्रदर्शन के लिए लगातार चार हफ़्तों के लिए बुक करा लिया गया है।  इस फिल्म के तमाम सीन और घटनाक्रम विशाल आकार के आईमैक्स पर्दों के अनुकूल हैं।  कलेक्शन के लिहाज़ आईमैक्स के परदे प्रोडूसर के लिए फायदेमंद रहे हैं।  अभी जून में जुरैसिक वर्ल्ड ने आईमैक्स थिएटरों में ४४.२ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था।  इसमे से २१ मिलियन घरेलु बाजार की ३६३ स्क्रीन्स से मिले थे तथा शेष २३.२ मिलियन डॉलर ४४३ विदेशी स्क्रीन्स से मिले थे।  जुरैसिक वर्ल्ड से पहले आयरन मैन ३ ने २८.८ मिलियन डॉलर का कलेक्शन आईमैक्स स्क्रीन्स से किये थे।  डिज्नी की फिल्म स्टार वार्स, जुरैसिक वर्ल्ड के कलेक्शन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकती है।  डिज्नी का इरादा फिल्म को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ४०० स्क्रीन की सीमा तक रिलीज़ करने का है।  विदेशों में तो चार सौ से ज़्यादा आईमैक्स स्क्रीन्स पर कब्ज़ा करने का इरादा है।  वैसे यह आंकड़े अभी अंतिम नहीं हैं, क्योंकि अभी कुछ नए आईमैक्स थिएटर खुलने भी हैं।  स्टार वार्स : द फ़ोर्स अवकेंस के निर्देशक जे जे अब्राम्स हैं।  उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग आईमैक्स कैमरों से की है, ताकि  बड़ी स्क्रीन का पूरा पूरा फायदा उठाया जा सके।



नहीं रहे हॉरर फिल्मों के ट्रेंड सेटर वेस क्रेवन

उन्होंने पहली 'नाईटमेयर ऑन एल्म स्ट्रीट' फिल्म को लिखा ही नहीं था, बल्कि डायरेक्ट भी किया था।  उन्होंने पहली चार 'स्क्रीम' मूवीज को  निर्देशित किया।  उन्होंने हॉरर शैली की फिल्मों से हट कर ड्रामा फिल्म 'म्यूजिक ऑफ़ द हार्ट' का निर्देशन किया।  इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए मेरील स्ट्रीप को ऑस्कर नॉमिनेशन मिला।  हॉरर फिल्मों की लोकप्रिय युवा सीरीज बनाने वाले और मेरील स्ट्रीप को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट कराने वाले निर्देशक थे वेस क्रेवन।  रविवार की  रात ब्रेन कैंसर से उनकी मृत्यु हो गई।  वह ७६ साल के थे।  वेस को सराहना और पहचान मिली 'नाईटमेयर ऑन एल्म स्ट्रीट' के फ्रेडी क्रुएगर किरदार के कारण। इस फिल्म की कहानी ऑहियो के स्प्रिंगवुड में मिडवेस्टर्न कसबे की पृष्ठभूमि की थी।  इस कसबे के हाई स्कूल के छात्र पहले अपने सपने में फ्रेडी क्रुएगर द्वारा पीछा करके मार डाले जाते हैं।  फिर वह हकीकत में ठीक उसी प्रकार मारे जाते हैं।  टीनएज छात्रों की इस भयावनी कहानी को पूरे विश्व में बड़ी सफलता मिली।  १९८४ में रिलीज़ इस फिल्म के निर्माण में  १.८ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  लेकिन, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर २५.५ मिलियन डॉलर का ज़बरदस्त कलेक्शन किया था। इसी प्रकार से स्क्रीम भी टीनएज हॉरर फिल्म साबित हुई।  वेस टीनएज हॉरर के फिल्मकार के बतौर मशहूर हो गए।  वेस्ली अर्ल क्रेवन का जन्म २ अगस्त १९३९ को अमेरिका में ऑहियो में क्लेवेरलैंड में हुआ था।  क्रेवन की पहली फिल्म 'द लास्ट हाउस ऑन द लेफ्ट' १९७२ में रिलीज़ हुई थी।  वेस इस फिल्म के लेखक और एडिटर भी थे।  इस फिल्म की नायिका खुद के साथ और उसकी मित्र के साथ जंगल में किये गए बलात्कार का बदला लेती।  यह खून खराबे से भारी हॉरर फिल्म थी।  फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता मिली। उनकी अगली फिल्म 'द हिल्स हैव आईज' (१९७७) को भी बड़ी सफलता मिली।  वेस को श्रेय जाता है कि उन्होंने टीनएज हॉरर को रीइंवेंट किया।  एल्म स्ट्रीट सीरीज की तीसरी फिल्म के बाद वेस ने इस फ्रैंचाइज़ी को समाप्त कर दिया।  इसके एक दशक बाद, जब वेस ने फिर टीनएज हॉरर फिल्म 'न्यू नाईटमेयर' से वापसी की तो इसे १९९५ का स्पिरिट अवार्ड्स मिला। १९९६ में रिलीज़ फिल्म स्क्रीम से वेस नई ऊंचाइयों तक पहुंचे।  फिल्म घरेलु बॉक्स ऑफिस पर १०० मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया।  कुछ यही सफलता स्क्रीम २ ने भी हासिल की।  वेस में हॉरर फिल्मों के अलावा अन्य श्रेणी की फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया और वैसी ही सफलता हासिल की।  म्यूजिक ऑफ़ द हार्ट ऎसी ही फिल्म थी, जिसके लिए मेरील स्ट्रीप को ऑस्कर नॉमिनेशन मिला।  हालाँकि, इस फिल्म के लिए मेरील स्ट्रीप को ऑस्कर नॉमिनेशन मिला, लेकिन फिल्म के लिए दर्शक जुटाना एक दुरूह काम था। वेस क्रेवन ने हॉरर फिल्मों में साइकोलॉजिकल प्रभाव डालते हुए साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'रेड ऑय' का निर्माण किया।  अगले साल उन्होंने 'द हिल्स हैव आईज' और 'द लास्ट हाउस ऑन द लेफ्ट की रीमेक फिल्में बनाई।  क्रेवन की दूसरी हॉरर और थ्रिलर फिल्मों में स्वाम्प थिंग, डेडली फ्रेंड और द पीपल अंडर द स्टेर्स जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया।  हाल ही में क्रेवन द गर्ल ऑन द फोटोग्राफ्स बनाने जा रहे थे।  वेस क्रेवन्स प्रतिभा के पारखी थे।  'अ नाईटमेयर ऑन एल्म स्ट्रीट' में उन्होंने जोहनी डेप को पहला मौका दिया।  डेडली ब्लेसिंग से उन्होंने शेरोन स्टोन को स्टार बना दिया।  द ट्वाईलाईट जोन सीरीज के १९८० के संस्करण में उन्होंने ब्रूस विलिस को पहली बार प्रमुख भूमिका करने का मौका दिया।  उन्होंने २००४ में फिल्म निर्मात्री ल्या लाबुनका से विवाह कर लिया।  यह वेस का तीसरा विवाह था। वेस ने दो पुस्तकें फाउंटेन सोसाइटी और कमिंग ऑफ़ रेज भी लिखी।  आज प्रकृति और पक्षी प्रेमी थे।  वह अपने अंतिम समय तक विनयार्ड मैगज़ीन के लिए मासिक कॉलम 'वेस क्रेवन्स द बर्ड्स' लिख रहे थे।     




अब पाकिस्तान में 'बाहुबली'

पाकिस्तान के अलावा पूरे विश्व में, १० जुलाई को रिलीज़ हो कर निर्देशक एस एस राजामौली की ऐतिहासिक फंतासी फिल्म 'बाहुबली' अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ६०० करोड़ का बिज़नेस कर चुकी है ।  अपने पारम्परिक विदेशी बाजार अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, आदि देशों में 'बाहुबली' का बिज़नेस काफी शानदार रहा।  इसकी उत्कृष्ट तकनीक की देश विदेश में प्रशंसा और सराहना हुई है। ज़ाहिर है कि पाकिस्तान के दर्शक भी अपने पडोसी देश की फिल्म के हिंदी संस्करण को देखना चाहते होंगे ।  पिछले वीकेंड यह फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज़ हो गई और जैसी की उम्मीद की जा रही थी, फिल्म का वीकेंड बिज़नेस उत्साहजनक रहा है।  पडोसी देश पाकिस्तान भारतीय फिल्मों के लिए, ख़ास तौर पर साउथ की फिल्मों के लिहाज़ से अतिरिक्त बाजार ही तैयार करता है।  क्योंकि, सामान्य तौर पर, पाकिस्तान में सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान जैसे खान अभिनेताओं की फिल्मे ही रिलीज़ हुआ करती हैं।  इस लिहाज़ से 'बाहुबली' ऎसी पहली तेलुगु फिल्म बन जाती है, जिसे हिंदी में डब कर पाकिस्तान में रिलीज़ किया गया है।  अब केवल देखने की बात यही है कि हिन्दुस्तानी दर्शकों की तरह 'बाहुबली' पाकिस्तान के दर्शकों को किस हद तक प्रभावित और आकर्षित कर पाता है और अपने ओवरसीज कलेक्शन में इज़ाफ़ा कर पाता है ।

Monday, 31 August 2015

सच में दिमाग का दही हो जायेगा २५ सितम्बर को !

तेलुगु ऐतिहासिक फिल्म 'रुद्रमादेवी' के निर्माता निर्देशक गुणशेखर भी एस एस राजामौली की राह पर हैं। वह दक्षिण के राजवंश चालुक्य पर केंद्रित ऐतिहासिक फिल्म 'रुद्रमादेवी' को तमिल और मलयालम के अलावा हिंदी में भी डब कर एक ही तारिख यानि २४ सितम्बर को रिलीज़ करेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि २५ सितम्बर को कई कोणीय मुकाबला  होने जा रहा है।  क्योंकि, इस दिन स्टैंडअप आर्टिस्ट कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किस को प्यार करू' और कुनाल खेमू की फिल्म 'भाग जोनी' के अलावा मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स', अस्सी के दशक के संवाद लेखक और कॉमेडियन विलन कादर खान की फिल्म 'हो गया दिमाग का दही', ड्रामा थ्रिलर फिल्म 'ओके में धोके' और सुभाष सहगल की फिल्म 'यारा सिली सिली' और 'टाइमआउट' रिलीज़ होगी। भाग जॉनी में फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट एक जिन का का किरदार कर रहे हैं। कैलेंडर गर्ल्स मॉडल्स के  ग्लैमर भरे जीवन के अँधेरे पर रोशनी डालने वाली फिल्म है।  नई स्टार कास्ट होने के बावजूद दर्शकों को कैलेंडर गर्ल्स का बेसब्री से इंतज़ार है। हो गया दिमाग का दही से कादर खान की वापसी पर सबकी निगाहें  लगी हुई हैं। इसका मतलब यह हुआ कि २५ सितम्बर को बड़ा टफ कम्पटीशन होने जा रहा है।  वैसे मुख्य मुकाबला डब 'रुद्रमादेवी', 'किस किस को प्यार करू', 'भाग जोनी', 'कैलेंडर गर्ल्स' और 'हो गया दिमाग का दही' के बीच ही होगा।

एरोस के साथ एक्सेल और धर्मा

एरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड (एरोस इंटरनेशनल), एक्सेल एंटरटेनमेंट और धर्मा प्रोडक्शंस अब मिलकर काम करेंगे।  एरोस एक्सेल की फिल्म रॉक ऑन २ को वर्ल्डवाइड रिलीज़ करेगा।  २००८ की म्यूजिकल  फिल्म रॉक ऑन की सीक्वल फिल्म 'रॉक ऑन २' को डेब्यू डायरेक्टर सुजाता सौदागर ने डायरेक्ट किया है।
सुजाता की लिखी इस फिल्म में फिल्म में फरहान अख्तर,  अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और प्राची देसाई २००८ की फिल्म से हैं।  इसमे श्रद्धा कपूर की  नई एंट्री है।  धर्मा प्रोडक्शन की आगामी फिल्म 'बार बार देखो' की वर्ल्ड वाइड रिलीज़ के अधिकार भी एरोस के पास हैं।  इस फिल्म में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा का रोमांटिक पेअर है।  नवोदित नर्देशक नित्या मेहरा की यह पहली फिल्म हैं। बॉलीवुड की तीन दिग्गज कंपनियों के गठजोड़ पर एरोस की सीइओ ज्योति देशपांडे कहती हैं, "हम इस पार्टनरशिप के ज़रिये विश्व पटल पर अपनी फिल्मों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने,  मार्केटिंग और वितरण के लिए मिले जुले प्रयास कर सकेंगे।"

सेट ब्यूटीफुल फ्री

Displaying PTPL7901.JPGDisplaying PTPL7906.JPGDisplaying PTPL7934.JPGDisplaying PTP_5335.JPGDisplaying PTP_5354.JPGDisplaying PTP_5459.JPGDisplaying PTP_5478.JPG

Sunday, 30 August 2015

पाकिस्तान पर छाया 'फैंटम' !

कबीर खान की फिल्म 'फैंटम' पाकिस्तान में बेशक न रिलीज़ हो पाई हो।  लेकिन, फिल्म ने पाकिस्तान में तूफ़ान ज़रूर खडा कर दिया है।  पाकिस्तानी फिल्म उद्योग के दो एक्टर्स की भिडंत ने इसे ग्लैमरस रंग दे दिया है।  हुआ यह कि पाकिस्तान की एक्टर मावरा हक्कानी ने 'फैंटम' को लेकर कुछ ट्वीट किये।  मावरा का प्रो फैंटम ट्वीट सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पब्लिक को नागवार गुजरा।  उनका पहला ट्वीट था, "फैंटम आतंकवाद के विरुद्ध है।  एक आतंकी किसी देश को बिलोंग नहीं करता ।  टेररिस्ट, टेररिस्ट है ।"  उनका अगला ट्वीट कुछ इस प्रकार था, "अगर यह आतंक के विरोध में है....तो मैं आतंक के विरोध में हूँ।  फर्क नहीं पड़ता कि यह किस देश से है।  मैं मानवता और प्रेम समर्थक हूँ और फैंटम यही है।" मावारा ने आगे लिखा, "यह (फैंटम) एक घटना है, जिसमे मानवता को कष्ट हुआ.…यह किसी पाकिस्तानी या हिन्दुस्तानी का दुःख नहीं है।"  मावारा ने अपनी ट्वीट कुछ इस तरह से ख़त्म की, "मैं फैंटम देखना चाहूंगी और तब तय करूंगी कि यह अच्छी फिल्म है या बुरी फिल्म।  और ऐसा ही सभी को करना चाहिए।" उन्होंने लिखा #से नो टू हेट। मावारा की इस ट्वीट पर पाकिस्तान के लोगों में गुस्सा फ़ैल गया।  मावारा विरोधी ट्वीट की भरमार हो गई। उन्हें लात मार कर हिंदुस्तान भेज देने की बात लिखी गई। उन पर घूस लेकर फिल्म के पक्ष में लिखने की बात तक कही गई। मावरा के विरोध में एक बड़े पाकिस्तानी एक्टर शान (शाहिद) भी शामिल हो गए।   उन्होंने ट्वीट किया, "क्या हमें पाकिस्तान विरोधी फिल्म का समर्थन करने वाली मावारा जैसी एक्ट्रेस को बैन नहीं कर देना चाहिए?" पब्लिक के गुस्से पर सहमी मावरा ने इसके बाद अपनी सभी ट्वीट डिलीट कर दी। 

Saturday, 29 August 2015

अब साउथ में छिटकेगी 'पूनम' की सेक्स अपील

ट्विटर पर भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर अपने कपडे उतार फेंकने का वादा करने वाली पूनम पाण्डेय को पहली हिंदी फिल्म 'नशा' में ज़बरदस्त एक्सपोजर करने का कोई फायदा नहीं मिला। लेकिन, ऐसा लगता है कि दक्षिण में वह अपनी 'पूनमी सेक्स अपील' का डंका बजाने वाली हैं।  उनकी पहली तेलुगु फिल्म 'मालिनी एंड कंपनी' २८ अगस्त को रिलीज़ हो गई।  इस फिल्म को वीरू के ने निर्देशित किया है तथा फिल्म में पूनम पाण्डेय के साथ सम्राट, मिलियन रति, काव्या सिंह और साम्भा ने मुख्य भूमिका अदा की है।  फिल्म की पृष्ठभूमि में मुंबई है, श्रीलंका के उग्रवादी गुट हैं और खूब एक्शन और स्किन शो है।  यानि, पूरी मसाला फिल्म है मालिनी एंड कंपनी ।  इस फिल्म में पूनम पाण्डेय मुंबई में मसाज पार्लर चलाने वाली मालिनी बनी हैं।  एक तमिल ग्रुप मुंबई के तमिलों पर हमला करने की योजना बना कर आता है।  मसाज पार्लर चलाती पूनम पाण्डेय को देख कर यह लोग हैरान रह जाते हैं।  कौन है यह पूनम पाण्डेय ? फिल्म में पूनम पाण्डेय ने उदार अंग प्रदर्शन किया।  दर्शक अपनी उंगलियाँ चबा लेंगे, जब वह मिस पाण्डेय को आटोमेटिक गन चलाते देखेंगे।  मोटरसाइकिल दौडाती और आसमान में उछल कर किक मारती पूनम पाण्डेय चकित कर देती है।  यही कारण है कि मालिनी एंड कंपनी के रिलीज़ होते ही उनके पास साउथ की फिल्मों की लाइन लग गई है।  लेकिन, पूनम पाण्डेय अब स्क्रिप्ट पढ़ समझ कर ही फिल्म साइन करना चाहती हैं।  जहाँ तक पूनम पाण्डेय की फिल्म 'मालिनी एंड कंपनी' के हिट-फ्लॉप होने का सवाल है, बी और सी सेंटरों पर यह कंपनी तो चल निकली समझिये।  देखिये फिल्म का ट्रेलर- 

'भाग जॉनी' में उर्वशी रौतेला का 'डैडी मम्मी' अवतार !

सनी देओल के साथ फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' जैसी फिल्म करने के बावजूद उर्वशी रौतेला को आइटम गर्ल का अवतार लेना पड़ रहा है।  वह कुणाल खेमू, ज़ोआ मोरानी और मंदाना करीमी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'भाग जॉनी' में सिर्फ के आइटम नंबर में नज़र आएंगी।  इस आइटम नंबर का उर्वशी के लिए महत्त्व इतना ही है कि यह आइटम चार्टबस्टर तमिल गीत का हिंदी शब्दान्तरण है। देवी श्री प्रसाद के इस गीत की लोकप्रियता को देख कर ही निर्माता भूषण कुमार ने इस गीत को अपनी फिल्म में शामिल करने का निर्णय किया। इस हिंदी गीत को भी देवी श्री प्रसाद ने एम एम मानसी के साथ गाया है।  इस गीत को गिफ्टी ने कोरिओग्राफ किया है।  इसी क्लब डांस गीत पर उर्वशी रौतेला थिरकती नज़र आती हैं। बैले और बेली डांस की जानकार उर्वशी भूषण कुमार के लिए 'लव डोज़' गीत भी  कर चुकी हैं। अपने इस आइटम की खासियत बताते हुए उर्वशी कहती हैं, "यह हार्डकोर डांस नंबर है।  इसमे बहुत ज़्यादा एनर्जी भी चाहिए।  यह बड़ा स्टाइलिश गीत है।" शिवं नायर निर्देशित भाग जॉनी २५ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। 

ज़ेक एफरों की प्रेरणा है माइकल जैक्सन

किशोरों के दिलों को जीतने का हुनर रखने वाले ज़ैक एफ्रॉन अपनी आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म 'वी आर योर फ्रेंड्स' के माध्यम से एक बार फिर किशोरियों के मन में उतरने जा रहे हैं । ज़ैक इस फ़िल्म में एक महत्वकांक्षी डीजे की दिलचस्प और प्रेणादायक भूमिका कर रहे है ।  वह हॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहता है । हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में ज़ैक ने अपने संगीत प्रेम के पीछे की उस प्रेरणा के बारे में बताया जो 'हाई स्कूल म्यूजिकल' में भी दिखी थी और 'वी आर योर फ्रेंड्स' में भी नज़र आएगी । दरअसल  उनके प्रेरणास्रोत कोई और नहीं बल्कि महान कलाकार माइकल जैक्सन हैं । जैक मायकल जैक्सन के साथ बिताये हुए सुखद पलों को गुनगुनाते हुए कहते हैं, "मैं माइकल को देख कर जोर जोर से चिल्लाने लगा था।  मैं बार बार उनका शुक्रिया अदा कर रहा था । मैंने  जैक्सन से कहा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूँ और संगीत जगत में सिर्फ और सिर्फ उनकी ही वजह से हूँ।" ज़ैक एफ्रॉन की म्यूजिकल फ़िल्म 'वी आर योर फ्रेंड्स' 11सितम्बर को पूरे भारत में पीवीआर पिक्चर्स द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है ।


Friday, 28 August 2015

श्रुति सेठ 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ'

गॉसिप सर्किल में श्रुति सेठ के स्माल स्क्रीन पर वापसी की खबर है।  जिन्हे याद नहीं उन्हें बता दें कि यह वही श्रुति सेठ हैं, जो पिछले दिनों प्रधान मंत्री के बेटी के साथ सेल्फ़ी कार्यक्रम की आलोचना करने के कारण सोशल साइट्स पर लोगों के गुस्से का शिकार हुई थी।  ऐसा लगता है, जैसे श्रुति सेठ को प्रधान मंत्री का विरोध करना फल गया है।  वह कलर्स पर कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' से वापसी कर रही हैं।  श्रुति की यह वापसी १८ महीने बाद हो रही है।  फिल्मों में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद श्रुति के पास टीवी ही एक सहारा बचा था, जिससे वह अपने चहरे पर मेकअप पोत सकती थी।  हिंदी फिल्मों में उन्हें मामूली भूमिकाये मिली।  टीवी पर कॉमेडी सर्कस की होस्ट के रूप में नज़र आई थी।  लेकिन, इस शो में भी ज़्यादातर प्रतिभागी उनकी खुली टांगों को ही हिट कर रहे थे।  इस शो के ख़त्म होने के बाद श्रुति के पास कोई काम नहीं था।  उन्होंने फिल्म निर्देशक दानिश असलम के साथ शादी कर ली।  एक बेटी हुई।  अब वह फिर वापसी कर रही है।  क्या 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' उनके करियर को बचा सकेगा।

मेगन फॉक्स का तलाक़

ट्रान्फॉर्मर्स सीरीज की फिल्मों में सेक्सी मैकैला बन्स  का  किरदार करने वाली हॉलीवुड की अभिनेत्री मेगन फॉक्स के तलाक़ लेने की खबर गॉसिप सर्किल में गर्म है। उन्होंने अपने पांच साल से  हस्बैंड और उसके  दो बच्चों के पिता एक्टर ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन से तलाक़  की अर्ज़ी दाखिल कर दी है। ब्रायन और फॉक्स के बीच रोमांस २००४ में फिल्म 'होप एंड फेथ' की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था।  उस समय मेगन केवल १८ साल की थी और ब्रायन ३० साल के।  नवंबर २००६ में उनके इंगेजमेंट की खबर आई।  फरवरी २००९ में यह इंगेजमेंट तोड़ दी गई।  इसके बाद २०१० में दोनों फिर इंगेज हो गए। इस ऐलान के कुछ दिनों बाद,  'द ब्लिंग रिंग' नाम के एक ग्रुप ने ब्रायन के घर पर हमला कर दिया, क्योंकि, मेगन लिव-इन रिलेशनशिप में थी।  इस के ठीक बाद दोनों ने शादी कर ली।  अब जबकि दो बच्चों के बाद ब्रायन और मेगन तलाक़ ले रहे हैं, तो दोनों अपने बच्चों की जॉइंट कस्टडी लेना चाहते हैं।  गॉसिप सर्किल में यह खबर है कि तलाक़ के बाद भी दोनों एक ही घर में साथ रहेंगे।  इतना ही नहीं तलाक़ के कुछ घंटों बाद ही ब्रायन की उंगली में इंगेजमेंट रिंग भी देखी गई।

रोमांस में करिश्मा कपूर

दो बच्चों की माँ और पिछले साल संजय कपूर से तलाक़शुदा करिश्मा कपूर एक बार फिर रोमांस की मुद्रा में हैं। गॉसिप सर्किल में ज़ोरदार खबर है कि करिश्मा कपूर के बड़े बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल से डेटिंग कर रही हैं। संदीप तोषनीवाल डिज्नी इंडिया के एमडी सिद्धार्थ रॉय कपूर के घनिष्ठ मित्र है।  पिछले दिनों, सिद्धार्थ की वाइफ और फिल्म एक्ट्रेस विद्या बालन ने एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी में संदीप तोषनीवाल को भी बुलाया गया था।  संदीप का आना गॉसिप सर्किल में इग्नोर हो जाता, अगर  वह करिश्मा कपूर के साथ न आये होते हैं।  दिलचस्प बात यह थी कि करिश्मा के साथ उनके दोनों बच्चे नहीं थे।  करिश्मा कपूर और  संदीप काफी गरजोशी के साथ एक दूसरे से सटे हुए थे।  इन दोनों की इस रोमांस मुद्रा को देख कर गॉसिपमोगर का इस रोमांस को असलियत का जामा पहनाया जाना स्वाभाविक था।  पता चला है कि करिश्मा कपूर इस रोमांस एमीन काफी सीरियस भी है।  हो सकता है कि करिश्मा कपूर जल्द ही करिश्मा कपूर तोषनीवाल कहलाने लगे।

'शेपशिफ्टर' श्रीदेवी

गॉसिप सर्किल में फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी को 'शेपशिफ्टर' की संज्ञा दी जा रही है।  शेपशिफ्टर यह व्यक्ति होता है, जो अपनी इच्छा के अनुरूप अपनी फिज़िकल फॉर्म बदल सकता है।  हिंदी फिल्मों में अपने टॉप के दिनों में श्रीदेवी ने इसे नगीना, चांदनी, मिस्टर इंडिया, लम्हे, आदि फिल्मों में बार बार साबित किया था।  शादी के लम्बे अरसे बाद वह फिल्म इंग्लिश विंग्लिश' में बिलकुल नए रूप और अंदाज़ में नज़र आई ।  आजकल श्रीदेवी को 'शेपशिफ्टर' एक तमिल फिल्म के लिए कहा जा  रहा है।  तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में भी १७ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'पुलि' में साउथ के अभिनेता विजय, श्रुति हासन, सुदीप और हंसिका मोटवानी मुख्य भूमिका में है।  इस फिल्म में श्रीदेवी एक दुष्ट रानी का किरदार कर रही हैं।  पुलि से श्रीदेवी पूरे तीन दशक बाद तमिल फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं।  इस फिल्म में श्रीदेवी ने मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन द्वारा खुद को राजसी लुक दिया है।  वह फिल्म में सिल्वर-गोल्ड के मेकअप और भारी चमकदार पोशाकों में नज़र आएंगी।चूंकि, श्रीदेवी फिल्म में जादू जानने वाली रानी के किरदार में हैं, इसलिए वह फिल्म में कई शेप में नज़र आएंगी।  इसीलिए इतने साल बाद उन्हें इस अंदाज़ में देख कर फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें 'शेपशिफ्टर' का खिताब दे दिया गया है।

कटरीना कैफ गई करीना कपूर के घर !

पिछले दिनों कटरीना कैफ करीना कपूर के बांद्रा स्थित घर पर जा पहुंची।  इसके साथ ही गॉसिप सर्किल में हलचल मच गई। करीना कपूर के घर क्यों गई कटरीना कैफ ? यह सवाल इसलिए कुलांच भर रहा था कि करीना कपूर अभिनेता रणबीर कपूर की बहन हैं।  रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की प्रेम कहानी इंगेजमेंट की अफवाहों से हो कर शादी की दहलीज़ तक जा पहुंची है।  कटरीना कैफ का करीना कपूर के घर पहुँचना गॉसिपमोगर के बीच खलबली का सबब बन गया।  क्या कटरीना कैफ और रणबीर कपूर की शादी निकट है ? क्या ऐसी ही किसी तयारी के सिलसिले में या पारिवारिक मेल जोल बढ़ाने के लिए कटरीना कैफ करीना के घर गई ? यह तो तय है कि कटरीना कैफ और रणबीर कपूर शादी करेंगे।  लेकिन, अभी यह तय नहीं है कि कब करेंगे।  इन दोनों के देश विदेश में घूमने फिरने के किस्से ग्लॉसी मैगज़ीन्स  में छपते रहते हैं।  रणबीर कपूर का काफी लम्बे समय से किसी अभिनेत्री के साथ रोमांस सुर्ख नहीं हुआ है।  तमाशा के बावजूद वह दीपिका पादुकोण से भी परहेज बारात रहे हैं। कटरीना कैफ भी 'वन मैन वुमन' बन गई लगती हैं।  लेकिन, कटरीना कैफ का करीना कपूर के घर जाना किसी रिश्तेदारी की वजह से नहीं हुआ था।  कटरीना कैफ और करीना कपूर के पति सैफ अली खान की फिल्म 'फैंटम' २८ अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली थी।  सैफ और कटरीना शहर शहर, चैनल चैनल घूम कर फिल्म की पब्लिसिटी कर रहे थे।  दोनों का काफी समय साथ गुजरता है।  इसी सिलसिले में वह सैफ के घर गई हुई थी।  यह कटरीना कैफ का अपने प्रेमी रणबीर कपूर की बहन के घर जाना नहीं था। लेकिन, करीना कपूर ने अपने हस्बैंड की कोस्टार और अपने भाई की लव इंटरेस्ट कटरीना कैफ की होम कमिंग को आनन फानन में एक छोटी पार्टी से सेलिब्रेट कर लिया ।

फोटोग्राफर के साथ पंगे में मेल गिब्सन !

'ब्रेवहार्ट' के लिए ऑस्कर पुरस्कार पाने वाले अभिनेता, निर्माता और निर्देशक मेल गिब्सन एक फोटोग्राफर से पंगे में फंस गए हैं।  एक फोटोग्राफर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज़ कराई है कि जब वह मेल गिब्सन की उनकी नई प्रेमिका के साथ फोटोज क्लिक कर रही थी, उस समय गिब्सन ने उनसे हाथापाई करने की कोशिश की, झगड़ा किया और गालियां दी।  फोटोग्राफर ने रिपोर्ट में कहा कि मेल गिब्सन गालियां देते हुए मुझ पर थूक सा रहा था। उसने मुझे चुड़ैल कहा। " यह फोटोग्राफर सिडनी डेली टेलीग्राफ की फोटोग्राफर क्रिस्टी मिलर थी ।  यहाँ बताते चलें कि मेल गिब्सन एक ऑस्ट्रेलियाई एक्टर हैं।  मेल गिब्सन के फिल्म करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया की फिल्मों से ही हुई थी। १९७९ में रिलीज़ ऑस्ट्रेलियाई फिल्म 'मैड मैक्स' ने ही मेल गिब्सन को हॉलीवुड फिल्मों का हीरो बना दिया।  वह पूरी दुनिया में मशहूर हो गए।  बहरहाल, जिस ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के कारण मेल गिब्सन ने विश्व  में शोहरत की इतनी ऊंचाइयां छुई,  उसी मीडिया की एक छायाकार पर मेल गिब्सन के मुक्का तानने की नौबत क्यों आई ? दरअसल, ५९ साल के मेल गिब्सन २४ साल की रॉसलिंड रॉस के साथ डेटिंग कर रहे थे।  कम उम्र लड़की से रोमांस की गॉसिप उन्हें नागवार लग रही होगी।  मेल गिब्सन इस समय अपनी जन्म स्थली सिडनी में अपने डायरेक्शन में बनायी जा  रही फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।


'फ्यूरियस ७' से फ़ास्ट हो गए विन डीजल

इस साल अप्रैल में फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की सातवी फिल्म 'फ्यूरियस ७' की सफलता के बाद विन डीजल के अरमान सातवें आसमान पर हैं।  उनके लिए सब कुछ आसान सा हो गया है।  वह आये दिन स्टूडियो एक्सेक्युटिव्स के साथ फिल्म प्रोजेक्ट डिस्कस्स कर रहे हैं। फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की आठंवी फिल्म का ऐलान हो चुका है।  फिल्म के लिए विन डीजल के नाम का सबसे पहले खुलासा  हुआ।  उनकी इस साल की दूसरी फिल्म 'द लास्ट विच हंटर' २३ अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है।  इस फिल्म में वह अमरता के श्राप से ग्रस्त चुड़ैलों के शिकारी कॉल्डर का किरदार कर रहे हैं।  वह एक्सएक्सएक्स (XXX) सीरीज की तीसरी फिल्म में जेंडर केज का किरदार करने की तैयारी में भी लगे हुए है। हालाँकि, ट्रिपल एक्स सीरीज की दूसरी फिल्म 'एक्सएक्सएक्स: स्टेट ऑफ़ द यूनियन' में उनकी कोई भूमिका नहीं  थी।  सीरीज की इस दूसरी फिल्म में आइस क्यूब ट्रिपल एक्स का किरदार कर रहे थे।  वैसे आइस क्यूब जेंडर केज नहीं बल्कि एक दूसरे एजेंट डेरियस स्टोन का किरदार कर रहे थे ।  विन डीजल लम्बे समय से हनीबल बार्का (बेक्टर नहीं) किरदार पर फिल्म बनाना चाह रहे थे। ऐसा लगता है कि जल्द ही इस फिल्म के बारे में भी कोई ऐलान होगा।  ज़ाहिर है कि फ्यूरियस सेवन ने विन डीजल के करियर  को काफी फ़ास्ट बना दिया है।


बांड गर्ल बनी एक्स-मेन की प्रेमिका

फ्रेंच एक्ट्रेस ली सीडॉक जेम्स बांड सीरीज की २४ वी फिल्म 'स्पेक्ट्र' में एक मनोविज्ञनी की भूमिका कर रही हैं, जो जेम्स बांड की मदद करती है। 'स्पेक्ट्र' इसी साल ६ नवंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म में ली के किरदार डॉक्टर मैडलीन स्वान के किरदार से प्रभावित हो कर फॉक्स स्टूडियो ने ली को एक्स-मेन सीरीज की स्पिन-ऑफ फिल्म गैम्बिट में गैम्बिट म्युटेंट की प्रेमिका बेलाडोना बॉर्डरॉक्स का किरदार ऑफर किया है।  कॉमिक बुक के कथानक में बॉर्डरॉक्स केवल गैम्बिट की प्रेमिका नहीं, बल्कि वह भाड़े के हत्यारों के गिल्ड की एक सदस्य भी है।  उसके पास अपनी शक्तियां भी हैं।  एक्स-मेन सीरीज की फिल्म गैम्बिट में बेलाडोना के किरदार को कॉमिक बुक के किरदार जितनी प्रभावशाली बनाया गया है या नहीं, यह तो बात की बात है।  लेकिन, इतना तय है कि ली सीडॉक्स को बढ़िया रोल मिला है।  इस फिल्म में अभिनेता चाननिंग टाटम काजुन नाम के म्युटेंट का किरदार कर रहे हैं।  काजुन अपनी काइनेटिक एनर्जी से किसी ऑब्जेक्ट को बदल सकता है।  रूपर्ट व्याट की इस फिल्म में एक दो महत्वपूर्ण कैमिया भी हो सकते हैं।  शायद ह्यू जैकमैन के लोगन/वॉल्वरिन का भी।